Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा* बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट द्वारा बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे, पूर्व जिला सचिव रविन्द्र कुमार’ बिल्लू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नीरज जाटव, को फिर किया निष्काषित,

*इटावा*

बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट द्वारा बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शीलू दोहरे, पूर्व जिला सचिव रविन्द्र कुमार’ बिल्लू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नीरज जाटव, को किया निष्काषित,

पार्टी विरोधी गतिविधियों, घोर अनुसाशनहींता, पार्टी के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में निष्काषित किया गया,

पूर्व में भी इन पर कार्यवाही की जा चुकी है, जिसके बाद पुनः पार्टी में शामिल करवाया गया था, इनकी कार्यशैली में बदलाव न देखते हुए फिर से की गई कार्यवाही,

वहीं बसपा प्रमुख के निर्देश पर व मण्डल सेक्टर प्रभारियों की देख रेख में जिला, विधानसभा, नगर कमेटी का किया गया विस्तार,

बीएसपी जिलाध्यक्ष बलवीर जाटव ने दी जानकरी।

इटावा जिला अस्पताल में नवीन हार्मोन एनालाइजर मशीन द्वारा होंगी निशुल्क जांच

*जिला अस्पताल में नवीन हार्मोन एनालाइजर मशीन द्वारा होंगी निशुल्क जांच*

*अब जिला अस्पताल में थायराइड हेपेटाइटिस व विटामिन-‘डी’ ‘बी12’ आदि महंगे टेस्ट निशुल्क होना हुआ संभव-मुख्य चिकित्सा अधीक्षक*

*इटावा* डॉ.भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में हार्मोन एनालाइजर मशीन के आने से इलाज कराने वाले मरीजों को हार्मोन टेस्ट के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।यह सारे टेस्ट इस हार्मोन एनालाइजर मशीन से जिला अस्पताल के ही अंदर हो जाया करेंगे। *यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एमएम आर्या ने दी*।उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में थायराइड हेपेटाइटिस व विटामिन ‘डी’ विटामिन ‘बी12 आदि महंगी जांचें अब निशुल्क हो पाना संभव हुआ।उन्होंने बताया कि विभिन्न हार्मोन टेस्ट की महंगी जांचें जो बाहर बहुत महंगी होती थी वह अब जिला अस्पताल में निशुल्क होंगी जिससे गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों को बहुत आर्थिक राहत पहुंचेगी।डॉ.आर्या ने बताया कि इस मशीन के द्वारा हेपेटाइटिस,थायराइड और विटामिन डी, बी12 जैसी महंगी अन्य जांचे गोल्डन स्टैंडर्ड तरीके से इस मशीन से की जा सकेगी।
*उन्होंने बताया* कि जिला अस्पताल में पूरे जनपद से लोग इलाज करवाने आते हैं पहले डॉक्टर द्वारा इन जांचों के लिए उन्हें बाहर पैथोलॉजी पर जाना पड़ता था जिससे 4000 या ₹5000 तक जांच का खर्चा आता था।गरीब व्यक्ति कभी-कभी पूरी जांचे नहीं करवा पाता था जिससे उसका इलाज बाधित होता था।उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि एक सप्ताह पहले अस्पताल में हार्मोंस एनालाइजर मशीन आने से कई जांचें निःशुल्क शुरू हो गई हैं।इससे जनपदवासियों को जीरो बजट स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा व निशुल्क जांच के माध्यम से बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सकता है।
*हॉस्पिटल मैनेजर डॉ.निखिलेश ने बताया* कि पिछले सप्ताह से अस्पताल में निशुल्क जांच शुरू हो गई है जिसमें T3,T4,TSH- 26, HCV- 406,HbSAg ELISA-580 की जांच की जा चुकी है।उन्होंने बताया यही जांच अगर बाहर मरीज करवाते तो हजारों रुपए खर्च हो जाते।जिला अस्पताल में यह सुविधा निशुल्क दी जाएगी इसके साथ अन्य हार्मोन टेस्ट भी निशुल्क होंगे जिसमें कुछ प्रमुख टेस्ट यह है-
*जिला अस्पताल में होने वाली निशुल्क जांचें -T3,T4,HIV-ELISA,HCV- ELISA,TSH,VITAMIN-D3, VITAMIN B-12, HbSAg ELISA,*
*डॉ.निखिलेश ने बताया* यह सभी टेस्ट थायराइड हेपेटाइटिस अन्य बीमारियों के इलाज में सहायक सिद्ध होते हैं।उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से एक बार में कई टेस्ट एक साथ किए जा सकते हैं और गोल्डन स्टैंडर्ड तरीके से जांच के परिणाम आते हैं।

इटावा:-* प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष सुनील यादव समेत कई पदाधिकारियों ने अपने पद से दिया इस्तीफा

*इटावा:-* प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष सुनील यादव समेत कई पदाधिकारियों ने अपने पद से दिया इस्तीफा

चौगुर्जि स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ दिया स्तीफा

जिला अध्यक्ष ने कहा नाव में तमाम है छेद किस-किस छेद को भागने का काम करेगी प्रसपा आज सुनील यादव ने इस्तीफा देकर सभी कार्यकर्ताओं को आजाद मुक्त किया और कहां कि मैं उनका आजीवन ऋणी रहूंगा जिन्होंने मेरा साथ तन मन धन से दिया है।

जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि वो पूरी तरह प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ है और एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम करते हुए सपा प्रसपा गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे।

सुनील यादव के साथ जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक भदौरिया, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा योगेश यादव राजू, जिलासचिव वीरेंद्र शंखवार, जिला उपाध्यक्ष अंशुल यादव, समेत पार्टी के कई पदाधिकारियों ने पद से इस्तीफा दिया।

इटावा/ब्लॉक चकरनगर में समाजवादियों ने झोंकी ताकत।

चकरनगर इटावा/ब्लॉक चकरनगर में समाजवादियों ने झोंकी ताकत।
कार्तिकेय यादव सहित करीब एक दर्जन नेताओ ने चकरनगर क्षेत्र में मांगे घर घर वोट।

ब्लॉक चकरनगर में राजेश चौहान उर्फ बबलू भैया के नेतृत्व में पार्टी ने पूरी दमखम से प्रचार को तेज कर दिया है।
प्रो0 रामगोपाल यादव के पौत्र कार्तिकेय यादव ने सपा प्रत्याशी राघवेंद्र गौतम के लिए घर घर वोट मांगे।श्री यादव ने कहा कि चकरनगर क्षेत्र ने हमेसा समाजवादियों का साथ दिया चाहे जिलापंचायत सदस्य का चुनाव रहा हो या ब्लॉक प्रमुख का चुनाव।उन्होंने कहा विधानसभा के चुनाव में भी हमेसा पार्टी इस ब्लॉक से चुनाव जीतकर गयी है।

वही इस क्षेत्र का विकास भी समाजवादियों ने ही किया पुल हो या सड़क।
वही राजेश चौहान उर्फ बबलू भैया भी अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर चुनाव को देख रहे है।उनका कहना है कि ब्लॉक में एक बार फिर हम बड़े अंतर से जीतेंगे।
वही भाजपा प्रत्याशी के इस ब्लॉक में एकदम समय न देने से भाजपाइयों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है।
पूछने पर बताया कि प्रत्याशी के पास समय कम है सब जगह पहुँचना है तो चकरनगर में रात में एक दो जगह हो गए है शायद अब प्रचार को गति दे प्रत्याशी

इटावा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भर्ती अज्ञात मरीज की उपचार के दौरान मौत।

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भर्ती अज्ञात मरीज की उपचार के दौरान मौत।

सैफई / उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में 19 दिन पूर्व भर्ती कराए गए एक व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर थाना सैफई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। में 13 जनवरी को दोपहर 12.50 बजे औरैया के थाना बिधूना थाने से महज 700 मीटर दूरी पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति को घायल अवस्था में पाया गया था जैसे पीआरडी द्वारा मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में भर्ती कराया गया था। 19 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रशासन से मिले मेमो के आधार पर सैफई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है

दुनिया के नंबर 1 बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की

 

: भारत के गोल्डनबॉय पंकज आडवाणी ने बिलियर्ड्स और स्नूकर में अपनी जीत से भारत को गौरवान्वित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। खेल के प्रति उनकी भूख और जुनून ने उन्हें अपने करियर के सभी शिखर हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। चैंपियन ने अपने 18 साल के खेल करियर को पूरा कर लिया है। 18 साल पहले पंकज आडवाणी ने भारत को गौरवान्वित किया और एक अविस्मरणीय इतिहास रचा। वह सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय चैंपियन बने और 18 साल की उम्र में अपना पहला विश्व खिताब जीता। भारत के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय चैंपियन अपने पहले विश्व खिताब के बाद से अजेय रहे हैं। अपने करियर के इस पड़ाव पर पंकज आडवाणी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करने की घोषणा की है। चैंपियन की आधिकारिक वेबसाइट में समय-सीमा के साथ-साथ उसकी सभी उपलब्धियों का प्रभावी संग्रह होगा। पंकज आडवाणी की वेबसाइट बेहद आसान बहने वाली और जीवंत दिखती है। इसमें चैंपियन की ताजा खबरों के अपडेट भी होंगे जो उनके प्रशंसकों को अपडेट रखेंगे।

पंकज आडवाणी के इतने रंगीन करियर के साथ, पंकज आडवाणी के प्रशंसक और प्रशंसक चैंपियन के बारे में थोड़ा और जानने और उनके अनुभवों से सीखने के लिए उत्सुक हैं। खैर, पंकज आडवाणी की आधिकारिक वेबसाइट निश्चित रूप से सभी प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रशंसकों और चैंपियन के बीच घनिष्ठ संबंध बनाने का प्रयास करने के लिए इस वेबसाइट को लॉन्च किया जाएगा। वेबसाइट एक आदर्श पुल होगी जो हम सभी को गोल्डनबॉय के जीवन में एक चरम शिखर देगी और एक गहरा संबंध भी बनाएगी

36 वर्षीय चैंपियन ने अब तक बड़े पैमाने पर 24 विश्व खिताब हासिल किए हैं। उन्होंने न केवल स्नूकर में बल्कि बिलियर्ड्स में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी 11वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्सचैंपियनशिप जीतकर अपनी टोपी में एक और पंख जोड़ा जो सेज विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित किया गया था। उसे खुद पर विश्वास था और उसने खेल से जुड़े सभी मिथकों को तोड़ दिया। उन्होंने साबित कर दिया कि क्यूस्पोर्ट्स केवल अभिजात वर्ग के लिए खेल नहीं हैं। गोल्डनबॉय इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि किसी भी पृष्ठभूमि के लोग इसे खेल सकते हैं और इसमें उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं यदि उनमें इसका जुनून है। चैंपियन को लगता है कि उसकी सफलता के पीछे उसका बड़ा भाई श्री है और यह सब श्री के बिना संभव नहीं होता।

 

वर्तमान में, पंकज आडवाणीआईबीएसएफ विश्व स्नूकरचैम्पियनशिप के फाइनल के लिए कमर कस रहे हैं, जो ओमाइक्रोन के बढ़ते मामलों के निपटारे के बाद दोहा में होनी है। वह हाल ही में कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद भी ठीक हो गया।

इटावा भरथना प्रेक्षक एस एस मोहन ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया

भरथना

प्रेक्षक एस एस मोहन ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया।

मंगलवार को भरथना विधान सभा के प्रेक्षक एसएस मोहन ने नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गिरधारीपुरा में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया,दौरान उन्होंने आगामी 20 फरवरी की निर्धारित मतदान के दौरान महिला-पुरुष की अलग अलग कतारें लगाए जाने की व्यवस्था व कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किए जाने सहित बिजली-पानी आदि व्यवस्थ्यओ को दुरुस्त बनाए रखने के दिशा- निर्देश दिए। इस मतदान केंद्र पर चार बूथ 25,26,27 व 28 बनाए गए है।

इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सुजीपुर गांव में स्थित मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय जिसमे बूथ नंबर 62 है,का मुआयना किया।

इस दौरान तहसीलदार प्रभात राय,ईओ राम आसरे कमल,प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल व संबंधित बीएलओ आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

भरथना सेवानिवृत रजिस्ट्रार कानूनगो वीरेंद्र सिंह यादव को भावभीनी विदाई दी गई।

भरथना

सेवानिवृत रजिस्ट्रार कानूनगो वीरेंद्र सिंह यादव को भावभीनी विदाई दी गई।

भरथना तहसील सभागार में आयोजित विदाई समारोह में तहसीलदार प्रभात राय ने  सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार कानूगो वीरेंद्र सिंह यादव के सेवाकाल की काल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली आने वाले लोगो के लिए अनुकरणीय है,मेरी कामना है कि वह सदैव स्वस्थ्य रहे और परिवार के साथ खुशनमा जीवन व्यतीत करें। वही सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार कानूनगो वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सेवाकाल के दौरान उच्चाधिकारियो का मार्गदर्शन व सहकर्मियों का सदैव सहयोग मिला है।

इससे पहले सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार कानूनगो श्रीयादव का  नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ,लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष गुरु प्रसाद, जिलामंत्री अर्जुन सिंह चौहान,भरथना तहसील अध्यक्ष अजय कुमार,मंत्री संजय कुमार,सुखराम सिंह,लेखपाल जयप्रकाश सिंह,अनिल यादव व रोहित पाठक आदि ने माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर और उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी।

फ़ोटो

औरैया,केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर लोगों की आई क्रियाएं प्रतिक्रियाएं

औरैया,केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट पर लोगों की आई क्रियाएं प्रतिक्रियाएं*

*वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट के कुछ मुख्य तथ्य परस्पर विरोधाभास*

*औरैया।* बजट के दौरान कौन सी वस्तुएं सस्ती हुई, तथा कौन सी महंगी। इस पर व्यापारियों , राजनेताओं , किसानों , छात्रों ,गृहणियों के अलावा युवाओं ने अपनी क्रिया प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं। किसी ने बजट को लोकलुभावन तो किसी ने पिछड़ा विरोधी व गरीबों का हनन चन्नीवाला बताया है। बजट में जो चीजें महंगी या सस्ती हुई हैं। उनमें से ही कुछ पर ध्यान आकर्षित किया जा सकता है। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट के कुछ तथ्य निम्नांकित हैं।
वित्त मंत्री के अनुसार वैक्सीनेशन अभियान से लाभ हुआ, 25 साल का बुनियादी बजट पेश करने का दावा , 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता , एअर इंडिया का विनिवेश पूरा किया गया, निजी निवेश को बढ़ाना लक्ष्य वित्त मंत्री ने बताया। गरीबी मिटाने की कोशिश की जा रही , ये युवा, किसानों, महिलाओं का बजट बताया गया। बजट में सरकार के इरादे को दर्शाया गया , एलआईसी का आईपीओ जल्द आएगा, विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान बताया गया। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें , एक साल में 25 हजार किमी हाईवे का प्रस्ताव, पीए गति शक्ति मिशन से मजबूती मिलेगी , केमिकल मुक्त खेती को बढ़ावा देंने का लक्ष्य, एमएसपी पर किसानों से खरीद की जाएगी-वित्त मंत्री, आईटी और निजी सेक्टर को बढ़ावा दिया, किसानों से रिकॉर्ड खरीद की जायेगी, साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया। तिलहन उत्पादन बढ़ाने का अभियान, ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर- वित्त मंत्री, 5 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा, सिंचाई-पेयजल सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया गया। 16 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी का वायदा। युवाओं के कौशल का विकास किया जायेगा। गरीबों के लिए 80 लाख नए मकान, स्वास्थ्य, पोषण सेक्टर में सुधार हुआ , हाईवे पर 20 हजार करोड़ खर्च होंगे, महिलाओं के योजनाएं , डाकघरों में कोर बैंकिंग सिस्टम, 1486 संघीय कानूनों को खत्म किया, 100 गतिशील कार्गो ट्रेन, पोस्ट ऑफिस और बैंक जोड़े जाएंगे , ई पासपोर्ट में इम्बेडेड चिप लगाए जाएंगे, हर घर नल से 5.5 करोड़ घरों को पानी , भविष्य को देखते हुए शहरी विकास जरुरी, ग्रीन क्लियरेंस की सिंगल विंडो होगी, चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाएगी, सार्वजनिक परिवहन में ईवी वाहनों को बढ़ाया, पीएम आवास योजना में 80 लाख मकान देंने का लक्ष्य, सीमावर्ती गांव में बुनियादी सुविधा बढ़ाई जायेगी। 750 नए ई लैब्स बनाए जाएंगे, पीए आवास योजना के लिए 48 हजार करोड़ , डिजिटल विवि की स्थापना करेंगे, हर घर नल से जल के लिए 60 हजार करोड़, 1.5 लाख डाकघरों में ऑनलाइन सुविधा होगी, 130 लाख से ज्यादा एमएसएमई को लोन देने का प्राविधान , केन बेतवा योजना के लिए 1400 करोड़ , इसी साल 5 जी को लॉन्च किया जाएगा। देश में 60 लाख नई नौकरियों का एलान नॉर्थ ईस्ट के लिए 1500 करोड़- वित्त मंत्री, किसानों को 2.7 लाख करोड़ देंगे- वित्त मंत्री, रक्षा में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देंगे-वित्त मंत्री, मेंटल हेल्थ प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा-वित्त मंत्री, रक्षा में रिसर्च के लिए 25% बजट , 100 साल पूरे होने पर आधी आबादी शहरों में होगी, चिप पर आधारित पासपोर्ट जारी होंगे, रक्षा खरीद पर 65% मेक इन इंडिया , पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जोर , डाकघरों में एटीएम सुविधा मिलेगी, दलित किसानों की सरकार मदद करेगी , एसईजेड की जगह नया कानून लाएंगे , 102 जिलों में 92 फीसदी अच्छी तरक्की , वन क्लास वन चैनल के जरिए शिक्षा , टेलिकॉम सेक्टर में नौकरी के मौके तलाशेंगे , ग्रीन बॉन्ड के जरिए पैसे जुटाए जाएंगे , जैविक ईधन पर निर्भरता होगी, आरबीआई डिजिटल करेंसी लाएगा, निजी कंपनिया शुरू करेंगी 5जी , कुल व्यय 39.45 लाख करोड़ अनुमानित , वित्तीय घाटा जीडीपी का 6.9 फीसदी , राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.4% अनुमानित , टैक्स सिस्टम में सुधार की प्रक्रिया जारी रहेगी , नए टैक्स रिफॉर्म की योजना , सहकारी समितियों के लिए टैक्स दर घटाया गया। इसके अलावा कुछ लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
ए, के,सिंह संवाददाता औरैया

औरैया,सैनिक प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित चार दर्जन लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

औरैया,सैनिक प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित चार दर्जन लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

*औरैया।* भाजपा के जिला कार्यालय तुर्कीपुर में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने सैनिक प्रकोष्ठ काग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित चार दर्जन लोगों को भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। वहीं पार्टी में आए सभी लोगों का अभिन्दन किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिलाप्रभारी प्रमोद अग्रहरि, जिलामहामंत्री कौशल राजपूत जिलामंत्री अनिल शाक्य,योगेन्द्र कैथवार, राहुल शुक्ला, सुधीर शुक्ला, जगमोहनसिंह जिलामीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा मौजूद रहे । वहीं भाजपा ज्वाइन करने वालो में डा०प्रकाश चन्द्र कश्यप, मनमोहन सिंह सेंगर जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ काग्रेस औरैया, सुधीर कश्यप जिला उपाध्यक्ष आप, राजेश कश्यप, प्रदीप कश्यप , ब्रजेश राजपूत, शिवम कश्यप, सचिन कुमार रोहित कुमार, श्याम बाबू ठाकुर गाँव मुकेश बाबू, शिव कुमार, रवीन्द्र कुमार कुलदीप कुमार, शीलू कुमार ” शिशु पाल सिंह निषाद,जयचन्द्र निषाद रबीन्द्र कुमार निषाद, विनोद कुमार निषाद अरविन्द कुमार निषाद,रबीन्द्र कुमार निषाद, अजय कुमार निषाद
राम औतार विषाद,सतीश चन्द्र , बालेश्वर निषाद, तुलाराम,राम कुमार प्रमोद कुमार,अरविन्द्र कुमार, आशीष कश्यप ,संतोष कश्यप आमपुर कुलदीप कश्यप ,शिव शंकर कश्यप दिबियापुर,विनीत कुमार कश्यप अजम राजपूत, कुलदीप राजपूत,आशुतोष दुबे आदि है।
ए, के,सिंह संवाददाता