Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया *तहसील कार्यालय में तैनात होमगार्ड को सेवानिवृत्त होने पर तहसीलदार ने की विदाई*

*तहसील कार्यालय में तैनात होमगार्ड को सेवानिवृत्त होने पर तहसीलदार ने की विदाई*

जसवंतनगर/इटावा। तहसील कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान अवधेश कुमार के सेवानिवृत्त होने पर तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने माला पहनाकर शॉल ओढ़ाते हुए रामायण पुस्तक भेंट की।
तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड साथी गिरीश कुमार के अलावा अन्य साथियों ने गिफ्ट प्रदान किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बाद में उन्हें सरकारी गाड़ी द्वारा घर तक पहुँचाया गया।

औरैया,गांधी जी की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

औरैया,गांधी जी की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

*युवा देश के भविष्य होते हैं उनकी प्रगति के बगैर विकास असंभव समन्वयक*

*औरैया।* नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में गांधी जी की पुण्यतिथि पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन संवेदना ग्रुप के हाल में हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनवर वारसी जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र ने कहा युवा देश का भविष्य होते है। उनकी प्रगति के अभाव में विकास असंभव युवाओं के उत्थान के लिए नेहरू युवा केंद्र लगातार तत्पर है। संवेदना ग्रुप के हॉल मैं ब्लॉक स्तरीय चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में शामिल किया गया।


प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय सुनाया गया। निर्णायक दल ज्ञान सक्सेना , गुरु प्रताप सिंह ने अपना निर्णय सुनाते हुए गायन प्रतियोगिता के प्रथम विजेता अक्षम सक्सेना , द्वितीय आद्या मिश्रा , तृतीय भूमि यादव रहे। जबकि नृत्य प्रतियोगिता की प्रथम स्थान पाने वाली कुमारी अंजली , द्वितीय स्थान अंतरा सोनी व तृतीय स्थान आस्था यादव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की समापन अवसर पर संवेदना ग्रुप के प्रभारी सक्षम सेंगर ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि योगाचार्य अजय राजपूत , राजू गुप्ता , अखिलेश गुप्ता , सरदार हरविंदर सिंह , लेखाकार श्रावण बाथम के अलावा नेहरू युवा केंद्र के प्रतिभागी आयुष , अनुज , शिवपूजन , अंजना शिवम , जागृति , देवेंद्र व गौरव इत्यादि नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अध्यापक प्रवीण पाल ने कविता डांस कर खूब तालियां बटोरी। दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मुक्त कंठ से इटावा से पधारे जयेश मिश्रा ने किया।ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो पर कांग्रेस प्रत्याशी सरिता ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो पर कांग्रेस प्रत्याशी सरिता ने दी प्रतिक्रिया

*औरैया।* कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सरिता तो हो गई ने शनिवार को वायरल हुए ऑडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसके तहत उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाये गये हैं वह निराधार व बेबुनियाद हैं। उन्होंने अपनी आवश्यकता के लिए रुपए लिए थे जिसे गलत तरीके से दर्शाया गया। ऐसा करके उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
सुरक्षित विधानसभा सीट 204 औरैया कि कांग्रेस प्रत्याशी सरिता दोहरे ने रविवार को कांग्रेस पार्टी चुनाव कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शनिवार को जो ऑडियो वायरल हुआ है वह बहुत ही भ्रामक है उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बिधूना विधानसभा से टिकट दिलाने के नाम पर जो उन पर धन उगाही का आरोप लगा है वह मिथ्या है। अपनी निजी आवश्यकता के लिए उन्होंने रुपए मांगे थे। इस मामले को गलत तरीके से दर्शाया गया है जो बहुत ही अशोभनीय एवं निंदनीय है। ऑडियो वायरल कब की उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। वह पूरी निष्ठा के साथ विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं , तथा उन्हें कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से सहयोग मिल रहा है। इस दौरान प्रमुख रुप से नेशनल कोऑर्डिनेटर हसन अहमद, एडवोकेट शैलेंद्र , विनय दोहरे व पंकज आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट… मोहम्मद साजिद औरैया

इटावा शराब की दुकानों पर छापा, पुलिस और आवकारी ने की चैकिंग*

*शराब की दुकानों पर छापा, पुलिस और आवकारी ने की चैकिंग*

जसवंतनगर/इटावा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से देसी व अंग्रेजी शराब के ठेकों पर छापेमारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया।


दोपहर के समय तहसीलदार अशोक कुमार सिंह के साथ पहुंचे सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह व आबकारी इंस्पेक्टर विमलेश कुमार यादव ने मलाजनी स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर छापा मारा तो वहां मौजूद शराबी भाग खड़े हुए। यही हालत हाईवे चौराहे पर देसी व अंग्रेजी शराब और बियर के ठेके पर हुई जब चेकिंग अभियान के तहत पहुंची इस टीम को देख शराब के खरीददार खिसक लिए। टीम ने नगर में ठंडी गली स्थित देसी शराब ठेका व नदी पुल कचौरा रोड स्थित देसी अंग्रेजी व बीयर ठेकों पर चेकिंग की। कुल मिलाकर दर्जनभर शराब ठेकों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम के मुताबिक किसी भी शराब ठेके पर कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।

औरैया,बंदरों ने टेलर को दौड़ाया छत से गिरकर टूटा पैर*

औरैया,बंदरों ने टेलर को दौड़ाया छत से गिरकर टूटा पैर*

*औरैया।* शहर के मोहल्ला दयालपुर निवासी एक टेलर मास्टर रविवार को अपराह्न अपनी दुकान पर किसी काम से छत पर गया हुआ था , उसी समय उसे बंदरों ने दौड़ा लिया। जिससे वह छत से कूद पड़ा। इसी के कारण टेलर के एक पैर फैक्चर हो गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गये।
मोहल्ला दयालपुर औरैया निवासी टेलर मास्टर समीर 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद शमशाद जोकि शहर के फूलमती मंदिर के पीछे खिड़की साहब राय में किए हुए हैं। रविवार की शाम करीब सवा 4 बजे वह अपनी दुकान पर था। उसी समय वह किसी काम से दुकान की छत पर गया हुआ था। तभी उसे बंदरों ने दौड़ा लिया। जिससे वह छत से नीचे कूद पड़ा। इसी के चलते उसका दाहिना पैर टूट गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर पास- पड़ोस के लोग दौड़ पड़े , और उसे निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर उपरोक्त युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे।ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने बालो किया याद

*औरैया,स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने बालो किया याद*

*औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय ककोर में सभी अधिकारी गण के साथ स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को 74वी पुण्यतिथि के अवसर पर 2 मिनट का मौन धारण कर स्मरण किया गया महोदय के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल द्वारा कोतवाली औरैया, क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेंद्र नाथ द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय सदर में तथा जनपद के समस्त थाने के सभी अधिकारी गण के साथ स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को पुण्यतिथि के अवसर पर 2 मिनट का मौन धारण कर स्मरण किया गया

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,अगामी विधानसभा चुनाव को शांति व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत निर्देश-श्री अभिषेक वर्मा*

*औरैया,अगामी विधानसभा चुनाव को शांति व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत निर्देश-श्री अभिषेक वर्मा*

 

*औरैया।* आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के शांति व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद को समस्त थाना प्रभारी,थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के चौकीदारों के साथ गोष्टी की गयी। गोष्ठी के दौरान उन्हें बताया कि चौकीदार पुलिस का अभियान अंग है सात चौकीदारों को बताया गया कि आप अपने अपने गांवो में भ्रमणसील रहते हुए सूचना संकलन को और अत्यधिक मजबूत करिए एवं उन्हें यह भी बता बताया गया कि यदि कोई आदर्श आचार संहिता का अनुपालन नहीं करता है अथवा चुनाव संबंधित प्रलोभन देता है तो तत्काल पुलिस थानों को सूचित करें जिससे उनके विरुद्ध कड़ी व वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा- 200 विधानसभा सदर सीट से प्रदेश सचिव एवं पूर्व शहर अध्यक्ष मुहम्मद राशिद को कांग्रेस पार्टी ने दिया टिकट

*इटावा- 200 विधानसभा सदर सीट से प्रदेश सचिव एवं पूर्व शहर अध्यक्ष मुहम्मद राशिद को कांग्रेस पार्टी ने दिया टिकट

कानपुर पटेल के समकक्ष जिन्ना को रखना बीमार मानसिकता का परिचायक- महेश त्रिवेदी

पटेल के समकक्ष जिन्ना को रखना बीमार मानसिकता का परिचायक- महेश त्रिवेदी

कानपुर।भारत माता के दो टुकडे कर अलग पाकिस्तान बनाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को इस देश की जनता कभी हजार वर्षों तक न भूलेगी और न माफ करेगी।भारतीयों के लिए जिन्ना खलनायक था और रहेगा।उक्त बाते भाजपा किदवई नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री महेश त्रिवेदी ने गोबिन्द नगर मे जनसंपर्क के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि इस समय विपक्षी दलों मे मुस्लिम तुष्टिकरण की होड सी मची है।हर विपक्षी दल इस दौड मे औरों से आगे दिखना चाहता है।जबकि मुस्लिम वर्ग मे विपक्षी दलो की इन हरकतों को लेकर बेहद हताशा, निराशा व आक्रोश है।सरदार पटेल ने सैकडों रियासतों का भारत मे विलय करा देश को एकता के सूत्र मे बांधे रखने का अद्भुत, अद्वितीय व साहसिक कार्य किया।इसिलिए उन्हें लौहपुरुष की उपाधि इस देश की जनता ने दी।ऐसे महान पुरुष की तुलना देश के बटवारे के खलनायक से करना न केवल सरदार पटेल का अपितु देश का अपमान है। जनता ऐसे लोगों को समय आने पर ऐसा सबक सिखाएगी कि फिर कभी वोट के लालच मे ऐसे घटिया मानसिकता के लोग हमारे महापुरुषों का अपमान नही कर सकेंगे।


भाजपा प्रत्याशी महेश त्रिवेदी ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत सुबह करीब 9 बजे से ब्लाक 10 से की।त्रिवेदी जिस जिस मुहल्ले पहुंचे वहां पहले से ही पलक पावडे बिछाकर इंतजार कर रही जनता ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।जय महेश- तय महेश के गगनभेदी नारों के बीच लोगों ने भाजपा को जिताने का वादा किया।महिलाओं ने कहा कि इस सरकार मे हमे जितनी सुखसुविधांए मिली है उतनी कभी नही मिली।
श्री त्रिवेदी ने आगे कहा कि भाजपा की नीतियों, कार्यक्रमों एवं सबका साथ सबका विकास के फलस्वरूप आज पार्टी नौजवानों, मुस्लिम महिलाओं, गरीबों, व वंचितो सहित सभी वर्गों की पहली पंसद बन गई है।भाजपा के कमल वाला बटन दबाकर न केवल हम भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी को मजबूत कर रहे होते है बल्कि देश के दुश्मनों के लिए यह किसी भाले से कम नही है जो इनके गलत इरादों को धूलधूसरित करेगी क्योंकि जितनी भाजपा मजबूत होगी उतना ही मोदी योगी जी को वोट रूपी जनता का बल मिलेगा।
प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी,सुनील नारंग, प्रकाश वीर आर्य, नवीन पंडित,देवेन्द्र सब्बरवाल, राजेश श्रीवास्तव, अनुराग अग्निहोत्री, रवि शंकर सिंह, आयुष दीक्षित, रणविजय,मनोज पाल,राजीव अवस्थी आदि रहे।

इटावा 2मिनट मौन धारण कर दी गयी शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि*

*2 मिनट मौन धारण कर दी गयी शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि*

जसवंतनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 74 वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए स्वाधीनता संग्राम के बलिदानियों को एसडीएम व तहसीलदार समेत अधीनस्थों ने श्रद्धांजलि दी।


तहसील सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान एसडीएम नम्रता सिंह ने कहा कि 30 जनवरी सन 1948 को सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता गांधी की हत्या कर दी गई थी। इस दिन देश और दुनिया में लोग बापू को श्रद्धांजलि देकर प्रार्थनाओं में उन्हें याद करते हैं। भारत समेत दुनिया के 15 देश अपने स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए शहीद दिवस मनाते हैं।
इस मौके पर मौजूद कर्मियों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु व उनके बलिदान को याद करते हुए उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर इन शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार सिंह समेत तहसील स्टाफ व क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।

*क्यों मनाते हैं शहीद दिवस*

30 जनवरी को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी. और 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी. इसलिए इन अमर शहीदों की याद में 23 मार्च को भी `शहीद दिवस` मनाया जाता है… 30 जनवरी को गांधी जी की हत्या हुई थी इसलिए इस दिन को भी शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।