Tuesday , October 29 2024

Editor

मोबाइल रिचार्ज: अब रिचार्ज 28 दिन का नहीं पूरे 30 दिन का होगा TRAI का आदेश*

🏵️ *मोबाइल रिचार्ज: अब रिचार्ज 28 दिन का नहीं पूरे 30 दिन का होगा TRAI का आदेश*

♟️TRAI ने हाल ही में टेलिकॉम टैरिफ को लेकर कहा हैकि टेलिकॉम कंपनियों को अब ऐसे रिचार्ज प्लान पेश करने होंगे जिनकी वैधता 30 दिन की हो न कि 28 दिनों की.
♟️साथ ही इस आदेश में कहा गया हैकि 30 दिनों की वैधता वाले प्लान के लिए नोटिफिकेशन जारी करनी होगी और वो भी 60 दिनों के भीतर.
♟️TRAI का कहना हैकि कंपनियों को कम से कम एक ऐसा प्लान जरूर अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहिए जिसमें 28 की जगह 30 दिन की वैधता हो.
♟️फिर चाहते वो कोई स्पेशल टैरिफ वाउचर हो या फिर कॉम्बो वाउचर.
♟️साथ ही ऐसा प्रावधान होना चाहिए जिससे वो इन प्लान्स का अगर यूजर दोबारा रिचार्ज कराना चाहें तो मौजूदा प्लान की ही तारीख से करा पाए

इटावा आजादी के अमृत महोत्सव में देश अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन प्रतिष्ठित कर रहा है

*आजादी के अमृत महोत्सव में देश अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन प्रतिष्ठित कर रहा-दिनेश शर्मा*

*वूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना गया*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 85वें और साल 2022 के पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया*
*इटावा* प्रधानमंत्री जी ने आज के मन की बात कार्यक्रम में अपने उस संकल्प को दोहराया है जिसमें भारत में भ्रष्टाचार को समूल नष्ट करने का जो संकल्प है आगे भारत कैसे भ्रष्टाचार मुक्त हो इसकी भी चिंता की है।
*उक्त उदगार* नगर प्रथम मंडल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित के नेतृत्व में नगर के प्रत्येक वूथ पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुनने व देखने के बाद उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहे।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भारत को विकसित होते हुए परिणामों को भी अवगत कराया है उन्होंने लद्दाख जैसी पहाड़ी जगहों पर स्टेडियम निर्माण जहां हजारों की तादात में लोग बैठ सकेंगे का भी उल्लेख किया है,जीव जंतुओं के प्रति मानव में मानवता हो इसके लिए असम के अंदर गेंडा की हत्या पर प्रतिबंध का जिक्र करते हुए गेंडा बचाने का जिक्र किया है।टाइगर की मौत पर मानवता रखते हुए उनके क्रिया कर्म की बात कहते हुए दाह संस्कार कर मानवता का संदेश दिया है। *पीएम मोदी ने कहा* कि आजादी के अमृत महोत्सव में देश इन प्रयासों के जरिए अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन प्रतिष्ठित कर रहा है।राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने एक टेक्निकल स्कूल की स्थापना के लिए अपना घर ही सौंप दिया था।उन्होंने अलीगढ़ और मथुरा में शिक्षा केंद्रों के निर्माण के लिए खूब आर्थिक मदद की।इस दौरान वह बीएचयू का भी जिक्र करना नहीं भूले। पीएम मोदी ने उत्तराखंड और मणिपुर का भी जिक्र किया,जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।पीएम मोदी ने उत्तराखंड की बसंती देवी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच जिया।इसी तरह मणिपुर की 77 साल की लौरेम्बम बीनो देवी दशकों से मणिपुर की लीबा टेक्सटाइल का संरक्षण कर रही हैं।उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अंगरक्षक विराट घोड़े का भी अपने संबोधन में जिक्र किया।विराट इस बार गणंतत्र दिवस में सेवानिवृत्त हो गया। *पीएम ने कहा* कि भारत के लोगों की यही खूबी है कि हम हर चेतन जीव से प्रेम का संबंध बना लेते हैं।विराट की विराट सेवाओं को देखते हुए,उसकी सेवा-निवृत्ति के बाद उतने ही भव्य तरीके से उसे विदाई दी गई।विराट, 2003 में राष्ट्रपति भवन आया था और हर बार गणतंत्र दिवस पर कमांडेट चार्जर के तौर पर परेड को लीड करता था।जब किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का राष्ट्रपति भवन में स्वागत होता था तब भी वो अपनी ये भूमिका निभाता था।
*अध्यक्ष सुशांत दीक्षित ने बताया* कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी वूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक नगर पदाधिकारियों ने मिलकर प्रत्येक बूथ पर पांच पांच कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनने के लिए प्रेरित किया था इसके परिणाम स्वरूप आज सभी वूथों पर प्रधानमंत्री की मन की बात बड़ी संख्या में सुनी गई। *आर्य कन्या इन्टर कालेज सेक्टर पर सेक्टर संयोजक ओम रतन कश्यप के तत्वाधान में* मड़ैया शिवनाराय पर सेक्टर संयोजक डॉ.डी. के.राहुल के तत्वाधान में लालपुरा सेक्टर संयोजक मोहित दिवाकर इटावा प्रथम मंडल के मंडल मंत्री  प्रशांत दीक्षित,बूथ अध्यक्ष लालपुरा वार्ड सं. 309 अंकित जैन ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण का अनुसरण किया और मोदी जी की मन की बात को ध्यान से सुना।

*बापू को किया याद,भारतीय जनता पार्टी ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित*

*भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने नुमाइश ग्राउंड में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा*

*प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा* कि आज हमारे पूज्य बापू महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि है। 30 जनवरी का ये दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है।उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमने गणतन्त्र दिवस भी मनाया।दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झाँकी देखी,उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है, एक परिवर्तन जो आपने देखा होगा अब गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी,यानि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती से शुरू हुआ और 30 जनवरी तक यानि गाँधी जी की पुण्यतिथि तक चला।इंडिया गेट पर नेताजी की डिजिटल प्रतिमा भी स्थापित की गई है।
*भारतीय जनता पार्टी ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए*
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत,जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी,जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी,जिला मंत्री राजेश चौधरी,डॉ.ज्योति वर्मा,प्रभात दीक्षित,जितेंद्र भदोरिया,ओम रतन कश्यप,नगर अध्यक्ष सुशांत दीक्षित, उपाध्यक्ष अंशु दुबे,महामंत्री विवेक गुप्ता,जितेंद्र राजपूत,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष आशुतोष परमार,सभासद प्रमोद राठौर व नगर मंत्री मुकुल चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

इटावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज अपने गृह जनपद इटावा पहुंचेंगे

इटावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज अपने गृह जनपद इटावा पहुंचेंगे। अखिलेश काफी समय के बाद इटावा पहुंच रहे हैं। चुनाव शुरू होने से पहले जब अखिलेश पूरे प्रदेश में रथ यात्रा निकाल रहे थे, तब इटावा आए थे। इस दौरान लखनऊ में उनकी पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं तो अखिलेश 3 दिन इटावा में अपने पैतृक गांव सैफई में ही रुके थे।

पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश

बता दें कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से मौजूदा सांसद हैं, लेकिन इस बार मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने को मैदान में उतर रहे हैं। अखिलेश का कहना था, करहल से चुनाव लड़ने का फैसला उनकी पार्टी के द्वारा लिया गया है। बताया जा रहा है, करहल सीट यादव बाहुल्य और समाजवादी पार्टी के लिए सुरक्षित सीट के तौर पर मानी जानी है। उम्मीद जताई जा रही है कि 31 जनवरी को अखिलेश मैनपुरी में नामांकन पत्र

कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं

अखिलेश यादव के पैतृक गांव सैफई से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर यह विधानसभा का क्षेत्र शुरू हो जाता है। जिस कारण पार्टी के निर्णय पर अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। आज सैफई पहुंचने पर अखिलेश कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं।

2012 में नहीं लड़ा था विधानसभा चुनाव

2012 में अखिलेश यादव सांसद थे तो उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। उनको विधान परिषद सदस्य चुनकर यूपी की कमान सौंपी गई थी। इस बार अखिलेश यादव अपनी सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने मैनपुरी जनपद की करहल सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

इटावा प्रद्युम्न सिंह बने व्यापार मण्डल के जिला संरक्षक व्यापार मण्डल में सभी व्यापारियों को मिलेगा उचित सम्मान

प्रद्युम्न सिंह बने व्यापार मण्डल के जिला संरक्षक

व्यापार मण्डल में सभी व्यापारियों को मिलेगा उचित सम्मान

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देशन से कमेटी का विस्तार करते हुये व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने जनपद में व्यापार मण्डल को मजबूत करने के लिये प्रमुख सर्राफा कारोबारी प्रधुम्न सिंह उर्फ़ मुन्ना बाबू सर्राफ को जिला संरक्षक मनोनीत किया है। रविवार को उनके कुंज स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कोरोना एवं निर्वाचन प्रोटोकॉल का पालन करते हुये व्यापारी नेताओ ने मनोनयन पत्र सौपते हुये कहा मुन्ना बाबू के संरक्षक मण्डल में शामिल होने से व्यापारियों के बीच संगठन के प्रति विश्वास और बढ़ेगा साथ ही इनके अनुभवों से हमें संगठन को आगे ले जाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान, जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, अभय टण्डन, लखन सोनी, ऋषि पोरवाल, अजीत कुमार, रितिक सिंह चौहान ने फूल माला पहना कर सम्मानित किया। बधाई देने वालो में विधिक सलाहकार मोहसिन अली, राजेश पोरवाल, कुलदीप शर्मा, अनिल दिवाकर, संजय वर्मा, नितिन वर्मा, अभिषेक गुप्ता, आशीष पोरवाल, सिंद्धांत जैन, अनुज अग्निहोत्री, डॉ.प्रतीक गुप्ता, आकाश यादव, मोहसिन फरीदी, अनवार हुसैन, सरदार मनदीप सिंह, आलोक गुप्ता, राहत हुसैन रिजवी, नबी मन्सूरी, बी.के.यादव, सौरभ दुबे, राम सिंह सभासद, अमित कुमार तोमर, ईशान मंसूरी, ब्रजकिशोर, सादिक रहबर, मुस्तकीम राईन, वैद्य प्राणेश वर्मा, मु.अनीस, वी.एस. कुशवाह, विकास जैन दूध वाले, इश्तायक कुरैशी, सरताज अहमद, विपिन कुशवाहा, अमित गुप्ता, गुलशन महरोत्रा, जैनुल आबदीन, सैयद लकी, पंकज शर्मा, गजेन्द सिंह, नमित अग्रवाल, अविनाश चौरसिया, लखन सोनी, मुमताज अन्सारी, उमाकांत दीक्षित, मुकुल बुलानी, अम्बुज त्रिपाठी, मु.तहसीम, डीएस चौहान, अजीत कुमार, प्रमोद कठेरिया, आनंद मित्तल, विक्की गुप्ता, रफत अली खां, राकेश यादव टिल्लू, शिबू तौकीर आदि प्रमुख हैं।

लखनऊ-* तीन आईएएस अफसरों के खिलाफ CBI ने मुक्कदमा किया दर्ज*

लखनऊ-*

*तीन आईएएस अफसरों के खिलाफ CBI ने मुक्कदमा किया दर्ज*

UPPCL में हुए 22 अरब के PF घोटाले की जांच कर रही CBI ने ऊर्जा विभाग मे तैनात रहे 3 IAS के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी।

घोटाले के दौरान IAS संजय अग्रवाल,IAS आलोक कुमार प्रथम, IAS अपर्णा यू इस विभाग में तैनात थीं।

सीएम योगी ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

*इटावा:-* गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में अध्यापकों ने गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पा अर्पित किये

*इटावा:-* आज गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में अध्यापकों ने गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पा अर्पित किये। इस अवसर पर बोलते हुए प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने कहा कि आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार मानने वाले गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए थे। भले ही आज गांधी जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी विचारधारा, उनका सत्य और अहिंसा पर चलने का मार्ग जन-जन को आगे बढ़ा रहा है। उन्हीं के आदर्शों पर चलकर आज देश आगे बढ़ रहा है। आज महात्मा गांधी जी की 74 वीं पुण्यतिथि है। हम सब मिलकर के उन्हें नमन करें और उनके सत्य और अहिंसा के मार्ग पर जीवन पर्यंत चलते रहे

इटावा: चकननगर तहसीलदार मोनालिसा जौहरी ने आबकारी निरीक्षक के साथ शराब की दुकानों पर मारा छापा

*इटावा:-* चकननगर तहसीलदार मोनालिसा जौहरी ने आबकारी निरीक्षक के साथ शराब की दुकानों पर मारा छापा

आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में देशी, विदेशी शराब और बीयर के ठेकों की चेकिंग की गई

ठेकों के स्टॉक रजिस्टर को चेक किया गया और ठेके पर बैठा कर शराब पिलाने वालो को सख्त चेतावनी दी गई

इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत फर्रुखाबाद फाटक पर मिला नवयुवक का अज्ञात शव

*इटावा*

*इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत फर्रुखाबाद फाटक पर मिला नवयुवक का अज्ञात शव,*

*सूचना पर फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी,*

*जानकारी के मुताबिक नवयुवक नशे का आदी बताया जा रहा है क्योंकि उसके पास से कई नशीले पदार्थ हुए जेब से बरामद

लखनऊ -10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक

*लखनऊ -10 फरवरी से 7 मार्च तक एग्जिट पोल पर रोक- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एग्जिट पोल पर रोक-10 फरवरी सुबह 7 बजे से 7 मार्च शाम 6:30 बजे तक प्रतिबंध- निर्देश का उल्लंघन करने पर 2 वर्ष का कारावास और जुर्माने का प्रावधान    चुनाव आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी ने जारी किए निर्देश

इटावा विना ट्रांसफर कराए ट्रैक्टर की हुई विक्री,असली मालिक ने पुलिस से लगाई गुहार*

*विना ट्रांसफर कराए ट्रैक्टर की हुई विक्री,असली मालिक ने पुलिस से लगाई गुहार*

जसवंतनगर। डेढ़ साल पहले ट्रैक्टर बिक्री के उधार 80 हजार रुपए न देने और नामांतरण न कराने के मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।
क्षेत्र के परसौआ गांव निवासी उमाशंकर पुत्र साहब सिंह ने यहां पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने अपना ट्रैक्टर न्यू हॉलेण्ड यूपी 75 एल 8942 जिसका पंजीकृत स्वामी है उसको मैनपुरी जिले के कुर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली गांव निवासी इच्छा राम पुत्र नामालूम को करीब डेढ़ साल पहले एक लाख साठ हजार रूपये में बेचा था जिसमें से 80 हजार रूपए नकद मिले थे विपक्षी ने नामांतरण के समय बाकी ₹80 हजार देने का वायदा किया तो ट्रैक्टर भी दे दिया था जिसे विपक्षी ने किसी अन्य को बिक्री कर दिया है जिसका नामांतरण अभी तक नहीं हुआ है इस कारण वह परेशान है उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।