Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,तीसरे चक्र के मतदान के लिए 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

औरैया,तीसरे चक्र के मतदान के लिए 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

*कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रशासन की रही पैनी नजर*

*औरैया, दिबियापुर एवं बिधूना समेत 5 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन सेट*

*औरैया।* विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीसरे चक्र की मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया का गत 25 जनवरी को शुभारंभ हो गया। 27 जनवरी को दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन किया था, जबकि 28 जनवरी को विधानसभा औरैया , दिबियापुर एवं बिधूना समेत 4 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन सेट दाखिल किए थे। इसके साथ ही शनिवार 29 जनवरी को तीनों विधानसभाओं से अलग-अलग दलों के 5 प्रत्याशियों ने अपने- अपने नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान जगह-जगह पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। इसके साथ ही मुख्यालय पर विधानसभा औरैया , दिबियापुर एवं बिधूना के अलग-अलग काउंटर खोले गए। जिला प्रशासन पल-पल की खबर लेता रहा। वही सूचना विभाग भी अपनी भूमिका में दिखा। औरैया दिबियापुर मार्ग पर जगह-जगह बैरियर लगाकर जांच पड़ताल होती रही। अब तक कुल मिलाकर कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह समेत 11 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
औरैया जनपद की विधानसभा सीट औरैया 204 , दिबियापुर 203 एवं बिधूना 202 में तीसरे चक्र के तहत आगामी 20 फरवरी को मतदान होना है। इसी की दृष्टिगत नियमानुसार गत 25 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसमें तीनों विधानसभाओं की प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हुए नामांकन कर रहे हैं। शनिवार को औरैया विधानसभा 204 सुरक्षित से सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे ने अपने समर्थकों जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव , जिला महासचिव ओमप्रकाश ओझा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया , जिला मीडिया प्रभारी अमित यादव व सपा के सक्रिय नेता अनुज यादव के अलावा अन्य सपा पदाधिकारियों के साथ ककोर मुख्यालय पर अपना नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह से औरैया सुरक्षित विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सरिता दोहरे ने प्रांतीय सचिव अंशु तिवारी , पूर्व महासचिव डॉक्टर हरविलास कठेरिया, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्निहोत्री एवं महासचिव शैलेंद्र प्रजापति एडवोकेट के साथ नामांकन दाखिल किया है। जबकि दिबियापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज पाल ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इसी तरह से बिधूना विधानसभा 202 से जन अधिकार पार्टी से संजीव कुमार ने नामांकन दाखिल किया। वही किसान मजदूर बेरोजगार संघ के प्रत्याशी अमरदीप ने विधानसभा बिधूना से अपने समर्थकों समेत मुख्यालय पहुंचकर नामांकन प्रस्तुत किया है। इसी तरह से विधानसभा दिबियापुर 203 से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज पाल ने अपने समर्थकों समेत नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस प्रकार से अब तक तीनों विधानसभाओं से कुल मिलाकर 11 नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं।
नामांकन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। जिसके चलते औरैया के दिबियापुर बाईपास के अलावा मुख्यालय को जाने वाले मार्ग तथा गेट पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़े पैमाने पर पुलिस बल मौजूद रहा। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी पैनी नजर बनाए रहे। इसके साथ ही सूचना अधिकारी भी चुनाव कंट्रोल रूम कार्यालय स्थित अपने कार्यालय में उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन नियमानुसार नामांकन खरीदने वालों को कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करवाने के लिए निर्देशित करता रहा।

*रिपोर्ट… मोहम्मद साजिद औरैया*

इटावा तेज रफ्तार अनियंत्रित ओटो पलटा,एक ही परिवार के पाँच लोग घायल

*तेज रफ्तार अनियंत्रित ओटो पलटा,एक ही परिवार के पाँच लोग घायल*

जसवंतनगर। छिमारा रोड पर अनियंत्रित ऑटो पलट जाने से एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए जिनमें एक बच्ची की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ऑटो चालक लहरा कर चला रहा थाऑटो।
दोपहर 12:30 बजे करीब उतरई गांव निवासी लाल बहादुर अपनी 40 वर्षीया पत्नी मनोज कुमारी व 5 वर्षीय पुत्री अनुष्का समेत कुल 5 लोग ऑटो संख्या यूपी 75 बीटी 3895 में सवार होकर जसवंतनगर से वापस अपने गांव लौट रहे थे। छिमारा रोड पर महलई मोड़ से पहले एक कोल्ड स्टोरेज के निकट अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर रोड पर उल्टी तरफ की ओर पलट गया जिससे लाल बहादुर के पैर में चोट आई उनकी पत्नी का एक हाथ टूट गया तथा 5 वर्षीय बच्ची का जबड़ा टूट गया। उनके एक पुत्र व पुत्री को भी हल्की फुल्की चोटें आईं हैं। घटना के दौरान ही चालक मौका पाकर ऑटो छोड़ कर फरार हो गया। आसपास के मौजूद दुकानदारों राहगीरों ने किसी तरह क्षतिग्रस्त हुए ऑटो से घायलों को निकाला और एंबुलेंस बुलवाई जिससे सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना पर घटनास्थल पहुंचे उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह ने ऑटो को थाना कोतवाली में लाकर खड़ा करवा दिया है ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।

जसवंतनगर। शराब पीकर रंगदारी मांगने के मामले में एक नामजद के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर

*फड़ दुकान दारों से माँगी रंगदारी, पुलिस को दी तहरीर*

जसवंतनगर। शराब पीकर रंगदारी मांगने के मामले में एक नामजद के खिलाफ जूते चप्पल गांठने वाले मोची ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित नेत्रपाल पुत्र सीताराम निवासी हनुमान मंदिर के निकट लुधुपुरा ने पुलिस को बताया कि वह नदी पुल के पास जूते चप्पल गांठने का काम फुटपाथ पर करता है तो कांशी राम आवास में रहने वाला युवक है। वह रोजाना आकर शराब के लिए रुपए की रंगदारी मांगता है और न देने पर गाली गलौज व मारपीट करता है।और सामान फेंक देता है, दोपहर बाद उसने फिर से आकर पर रुपए मांगे और ना देने पर कहा कि वह फुटपाथ पर काम नहीं करने देगा। पीड़ित ने बताया कि इसी तरह व अन्य मोचियों से भी रुपए वसूल करता है। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर नामजद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है।

जसवंतनगर: पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी तीन बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की

*तीन लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही*
जसवंतनगर: पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी तीन बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की है।
पुलिस ने ग्राम नगला खुशाली निवासी गैंग लीडर बृजेश कुमार व गैंग सदस्य मुकेश कुमार पुत्रगढ़ मेहरवान सिंह सहित कमल सिंह पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम खुशाली थाना जसवंतनगर पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है। पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज है। इनका क्षेत्र में भय व आतंक व्याप्त कर रखा था। क्षेत्र में दहशत फैला रखी है इनके खिलाफ हर कोई व्यक्ति अभियोग दर्ज कराने व गवाही देने का साहस नही करता था।

जसवंतनगर: चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बलरई पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया

अवैध शराब के साथ पकड़ा

जसवंतनगर: चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बलरई पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बलरई थाना प्रभारी विवेक कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान बलरई भोगनीपुर नहर पुल के पास से छेदा लाल पुत्र राम लखन निवासी फकीर की मड़ैया को शराब से भरे क्वार्टर यानी अवैध देसी शराब के साथ पकड़ लिया है।

इटावा यूपी विधानसभा चुनावल 2022 को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है इसी के तहत *भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज इटावा पहुंचे।*

*भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. जे पी नड्डा जी का जनपद इटावा प्रवास कार्यक्रम*

यूपी विधानसभा चुनावल 2022 को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है इसी के तहत *भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज इटावा पहुंचे।*

पुलिस लाइन स्थित *हैलीपेड पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य ने अंगवस्त्र पहनाकर एवं पुष्प भेंटकर स्वागत किया।*

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज *इटावा की सदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लिए प्रचार कर जनसमर्थन मांगा* ।

अपने प्रवास के दौरान *”प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम”* के अंतर्गत *’इटावा क्लब’ में सर्व समाज के प्रभावी व्यक्तियों से संवाद किया* ।

अपने सम्बोधन में जे पी नड्डा ने विपक्षी पार्टी सपा और उसके प्रमुख पर कई हमले किए। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने दावा किया, *’सपा के घोषणापत्र में भू-माफिया, बालू माफिया, अपहरण माफिया और उद्योग माफिया हैं,* उनकी सरकार में *महिलाएं असुरक्षित* थीं, कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब थी । आज *माफिया या तो आत्म सर्मपण कर रहे हैं या जेल जा रहे हैं, या उत्तर प्रदेश छोड़ रहे* हैं । सपा के उम्मीदवार या तो जेल में हैं या जमानत पर हैं ।

जे पी नड्डा ने विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा और भाजपा की केंद्र व राज्‍य सरकार की उपलब्धियां गिनाई । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ” *समाजवादी पार्टी काम के आधार पर वोट मांगने कभी नहीं आई, वह तो हर बार चुनाव में नए वादे करते और आगे बढ़ जाते* परंतु भारतीय जनता पार्टी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही आगे बढ़ी है ।

बीजेपी अध्‍यक्ष ने पूछा कि क्या समाजवादी पार्टी 2017 में काम के आधार पर वोट मांगने आई । उन्होंने कहा कि *’हर बार सपा चुनाव के वक्त नए-नए वादे करके आती है और बाद में आगे बढ़ जाती है* परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखाया है कि अब पार्टी रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही आगे बढ़ेगी और भाजपा ने जो कहा है वह करके भी दिखाया है ।

जेपी नड्डा ने मतदाताओं से आवाह्न करते हुए कहा, आप चुनाव में वोट देने जा रहे हैं तो आपके पास चुनने का आधार क्या है, तो एक बार तौल कर देखिए कि किसने क्या कहा था और वह पूरा हुआ या नहीं हुआ ।’ नड्डा ने दावा किया कि *भाजपा ने जो कहा उसे पूरा किया ।* उन्होंने किसानों की चर्चा करते हुए कहा,अभी पिछले दिनों किसानों के कई नेता बन गए और उन्होंने अपने को नेता कहलवाया इससे किसानों की हालत खराब होती रही । उन्होंने कहा, जो काम किसानों के लिए नरेंद्र मोदी ने किया वह अभी तक किसी ने नहीं किया है । 2014 से पहले 22 हजार करोड़ रुपए का कृषि बजट होता था लेकिन अब यह बजट एक लाख 23 हजार करोड़ रुपये का होता है । यह बजट बताता है कि किसानों के लिए समर्पण किसका है । किसानों की लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने का काम भी प्रधानमंत्री ने किया है ।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दस वर्ष में 51 हजार करोड़ रुपए कर्ज माफ किया परंतु भाजपा सरकार में अब तक 10 करोड़ 50 लाख किसानों के खाते में एक लाख 80 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री किसान निधि के जरिये भेजा है । उन्होंने किसानों के कल्‍याण के लिए चलाई गई योजनाओं का आंकड़ा वार ब्यौरा दिया ।

बसपा प्रमुख मायावती पर आरोप लगाते हुए नड्डा ने कहा *मायावती की सरकार में उत्तर प्रदेश में 22 चीनी मिलें बिकीं तथा 19 बंद* हो गईं, वहीं *अखिलेश यादव की सरकार में 11 चीनी मिलें बंद हो गई* । उन्होंने कहा कि *योगी आदित्यनाथ के शासन में तीन चीनी मिलें बढ़ गई हैं तथा एक लाख 40 हजार करोड़ रुपए गन्ने का भुगतान किसानों को किया गया जिसमें अखिलेश यादव की सरकार के दौरान बाकी 11 हजार करोड़ रुपए का भुगतान भी शामिल है ।*

होटल अमर आशियाना में विधानसभा प्रभारियों संयोजकों, प्रवासियों व जिला पदाधिकारियों से चुनावी रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर केंद्र व प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करे । हमने जो किया है अगर हम उसे जनता तक पहुंचाने में कामयाब हो गए तो उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को जनपद की सदर विधानसभा के ट्रांसपोर्ट नगर तकिया पर क्षेत्र में *डोर-टू-डोर संपर्क कर, ‘पूरी हुई हर आस, घर-घर हुआ विकास’ का पंपलेट बांटकर बीजेपी के लिए जनसमर्थन मांगा ।*
आज *उन्होंने शहर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की ताकि प्रदेश का सर्वांगीण विकास आगे भी निरंतर जारी रहे* ।

कार्यक्रम का *कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया ।

प्रवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, संगठनात्मक जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, सदर विधायक व विधानसभा प्रत्याशी सरिता भदौरिया, भर्थना प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर दोहरे, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे सहित समस्त जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी विधानसभा संयोजक, समस्त मण्डल अध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं सर्वसमाज के प्रभावी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

औरैया,ग्रह कलह के चलते युवक ने लगाई फाँसी, हुई मौत*

*औरैया,ग्रह कलह के चलते युवक ने लगाई फाँसी, हुई मौत*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के बाबरपुर रोड स्थित किराए के मकान में रह रहे एक 30 वर्षीय युवक ने शुक्रवार कीबीती रात किसी समय मकान के कमरे में लगे पंखे में गमछे से लटक कर फाँसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी सुबह जब उसकी पत्नी को घटना का पता चला तो घर मे कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना के अंतर्गत कैंजरी चौकी क्षेत्र के सुठऊ का पुर्वा निवासी बीनू दिवाकर तीस वर्ष पुत्र सुखदेव फफूंद थाना क्षेत्र के मुहल्ला मोतीपुर अछल्दा चौराहे के पास स्थित गाँव मुडैना रामदत्त निवासी राम नरेश के फफूंद स्थित मकान में बीते लगभग पांच माह से अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ किराए पर रह रहा था जानकारी के अनुसार शनिवार की बीती रात पति पत्नी में ग्रह कलह के चलते कुछ विवाद हो गया, जिससे मृतक की पत्नी गुड़िया व सात वर्षीय पुत्री साक्षी तथा चार वर्षीय पुत्र लव मकान के एक कमरे में सो गए, गुड़िया का पति बीनू मकान के दूसरे कमरे में सो गया रात किसी समय बीनू ने कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर पंखे में गमछे से लटककर फाँसी लगाली जिससे उसकी मृत्यु हो गयी सुबह जब पत्नी को पता चला तो घर मे कोहराम मच गया जिसकी सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक टेम्पू चलकर अपना व परिवार का गुज़र बसर करता था मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गया सूचना पर मृतक के परिजन भी आ गए थे जिनका रो रोकर बुरा हाल है जबकि पति की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी गुड़िया पर अपने छोटे छोटे बच्चों की परवरिश का भी संकट नज़र आने लगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा शराब बरामदगी हेतु अधिक अधिक टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए टीमें गठित,

इटावा 29 जनवरी 2022- षराब बरामदगी हेतु अधिक अधिक टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने, विधान सभा सामान्य निर्वाचन डियूटी मे लगे मतदान कार्मिकों, पुलिस फोर्स काष्षत प्रतिषत वैक्सीनेषन कराये जाने, विधान सभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिषत बढाये जाने हेतु मतदाताओं जागरूक किये जाने ,आयुष विभाग द्वारा दी जाने वाली किट उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिये।
उक्त निर्देष जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर डा0 राजषेखर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों,षान्ति व्यवस्था, तथा कोविड प्लान के क्रियान्वयन के संबंध मे आयोजित समीक्षा के उपरान्त उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियेां को दिये। उन्हांेने कहा कि अवैध रूप से जनपद में आने वाली जहरीली षराब को पकड़ने के लिए विषेष फोकस किया जाये इसके लिए जो टीमें लगाई गयी है उन्हें सक्रिय रखा जाये। जनपद में आने वाले वाहनों की सघन की चैकिंग की जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में लगाये गये सभी कार्मिकों को षत प्रतिषत वैक्सीनेषन कराया जाये , आयुष विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही आयुष किट को मतदान कार्मिकों को उपलब्ध कराये जाये। उन्हांेने कहा कि सोषल मीडिया पर वायरल होेने वाली खबरों का निर्धारित समय से निस्तारण किया जाये। गांव, मजरों मे पुरानी घटनाओं के कारण रंजिष हो सकती है इसलिए सभी को सतर्क रहना हेै।
इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाष सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जय प्रकाष उप जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र पाण्डेय, अति0 उप जिलाधिकारी गुलाब सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम निवास, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायन सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अजय प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेे।
——————
इटावा 29 जनवरी 2022-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने भारत निर्वाचन आयेाग के आदेषों के अनुक्रम में सर्वसाधारण की जानकारी हेतु सूचित किया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुषल सम्पन्न कराये जाने हेतु जांच के दौरान यदि अभ्यर्थी,उसके एजेण्ट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में 50 हजार रूपये से अधिक की नकदी पायी जाती है या वाहन पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग ,षराब,हथियार अथवा 10 हजार रू0 मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जायी जा रही है ,जिनका इन्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिये जाने के लिए किये जाने की सभ्भावना हो या वाहन से कोई अन्य गैर कानूनी वस्तुएं पायी जाती है तो वे जब्त किये जाने की षर्त के अधीन होगी।
—————–
इटावा 28 जनवरी 2022- विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण हेतु नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कार्य समाप्ति तक कुल 11 नामांकन पत्रों की बिक्री की गयी जिसमें विधान सभा भरथना -201 हेतु बैनी राम ने राष्ट्रीय सोषित समाज पार्टी प्रत्याषी के तौर पर दो सेट, अजय सिंह ने सम्यक पार्टी प्रत्याषी के तौर पर एक सेट, विधान सभा इटावा सदर-200 के लिए हरेन्द्र कुमार ने स्वतंत्र जनराज पार्टी प्रत्याषी के तौर पर एक सेट, कमलेष वर्मा ने कंाग्रेस प्रत्याषी के तौर पर एक सेट,प्रभाकर ने निर्दलीय प्रत्याषी के तौर पर एक सेट, नरेष कुमार ने राष्ट्रीय सोषित पार्टी प्रत्याषी के तौर पर एक सेट, अषोक कुमार ने आजाद समाज पार्टी के प्रत्याषी के तौर पर एक सेट एवं विधान सभा 199-जसवन्तनगर के लिए बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याषी के तौर पर दो सेट, ममता ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याषी के तौर पर एक सेट, अरूण कुमार ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याषी के तौर पर एक सेट क्रय किया।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण हेतु नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन कार्य समाप्ति तक कुल 08 नामांकन पत्र जमा किये गये जिसमें विधान सभा भरथना -201 हेतु राकेष चन्द्र उर्फ अटल जी ने जनअधिकार पार्टी से एक सेट, राघवेन्द्र कुमार सिंह ने समाजवादी पार्टी से चार सेट, विधान सभा इटावा सदर-200 के लिए कमलेष कुमार पाण्डेय ने लोकदल से एक सेट,षिव प्रताप ने आप पार्टी से एक सेट,सत्य प्रकाष ने जन अधिकार पार्टी से एक सेट, विक्रम सिंह ने निर्दलीय एक सेट, बाबी ने जन सत्ता दल (लोकतांत्रिक) एक सेट, ओंम प्रकाष ने निर्दलीय एक सेट, एवं विधान सभा 199-जसवन्तनगर के लिए कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया ।
—————
मद्यपान एक सामाजिक समस्या शराब की दावत-मौत की दावत
इटावा 29 जनवरी 2022- महात्मा गांधी जी ने कहा था कि नषीली चीजें और शराब दोनों शैतान की दो भुजायें हैं जिनसे वह अपने चंगुल में फंसे असहाय लोगों पर आक्रमण करके उन्हें जड तथा मदोन्मत बना देता है यह सच है कि किसी भी व्यक्ति को नषे की गिरफ्त में आने के लिए उसका नषे की ओर मानसिक खिंचाव एवं मजबूराना व्यवहार प्रारम्भिक रूप से जिम्मेदार नशा करने की बीमारी केवल नशा करने तक सीमित नहीं है बल्कि इसका असर जीवन के हर स्तर पर होता है जैसे शारीरिक मानसिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक इत्यादि भारत जैसे देश में नशा कुछ लोग अपनी शान शौकत थकान दूर करने के लिए चिंता दूर करने के लिए और कुछ लोग दोस्ती की आड़ में करते हैं आज मध्य पान गंभीर समस्याओं में से एक है यह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लोगों को आज समय ही काल का ग्रास बना है और परिवार को तबाह कर रहा है मद्यपान परिवारों के विघटन का एक प्रमुख कारण है इससे सामाजिक ढांचे को भी खतरा पैदा हो गया है मद्यपान से धन का अपव्यय और स्वास्थ्य की हानि तो स्पष्ट था होती ही है साथ ही सामाजिक विघटन भी इसी का परिणाम है विभिन्न बुराइयां जैसे घरेलू हिंसा तलाक एवं बेरोजगारी जैसी समस्याएं भी पैदा होती हैं नशे से अभिशक्त इस समाज को इस अभिशापित सामाजिक बुराई से मुक्ति दिलाने के लिए सारा विष्व संकल्पित है यह एक वैष्विक समस्या है अतः अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके स्थाई समाधान के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर जनता से कार्य हो रहा है विष्व स्वास्थ्य संगठन ने तो दुनिया में तेजी से बढ़ रही नशा वृद्धि पर अपनी व्यक्त करते हुए संपूर्ण विष्व से इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की है क्योंकि इससे हमारी वर्तमान के साथ साथ आने वाली पीढ़ी भी प्रभावित होने वाली है।
उक्त अपील जिला मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी उपदेष कुमार ने की है।

इटावा बागी बिगाड़ेंगे प्रत्याशियों का खेल,कइयों ने पार्टी छोड़ी कइयों के कटे टिकिट

  1. इटावा में विधानसभा चुनाव में पार्टियों से टिकट न मिलने पर कोई बागी हुआ तो किसी का गुस्सा फूट पड़ा। जिले की 3 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होना है। जिसके लिए लगभग सभी राजनीति दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं टिकट बटने के बाद बगावत के सुर भी तेज होने लगे हैं।

मनीष यादव ने छोड़ी भाजपा

सबसे पहले बगावत समाजवादी पार्टी से शुरू हुई। प्रो. राम गोपाल यादव के करीबी कुलदीप गुप्ता को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बसपा का दामन थामते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं भाजपा से 2017 में जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले मनीष यादव ने भाजपा पर पिछड़े वर्ग की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

जनपद में बागियों को बढ़ रही फेहरिस्त

सदर सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व प्रत्याशी संटू गुप्ता ने टिकट न मिलने से नाराज होकर सपा छोड़ बसपा के टिकट से चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि इससे सपा को नुकसान हो सकता है। वहीं भरथना सुरक्षित सीट से मौजूदा भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया को भाजपा ने टिकट न देकर डॉ. सिद्धार्थ को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा। हालांकि विधायक सावित्री कठेरिया ने बगावत नहीं की है, लेकिन अंदर ही अंदर उनके कार्यकर्ता और समर्थकों में आक्रोश जरूर दिखाई दे रहा है।

कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध

वहीं कांग्रेस ने भरथना सीट से नए चेहरे के तौर पर स्नेहलता दोहरे पर दांव लगाया है। स्नेहलता दोहरे को टिकट मिलने के बाद से ही उनका विरोध हो रहा है। पार्टी के नेता उनका विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को कई दावेदारों ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदेश नेताओं का पुतला फूंक कर बगावती तेवर दिखा दिए।

इटावा आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में खुशहाली के सपने को जमीन पर सच करने आई है : डॉ०शिवप्रताप सिंह राजपूत*

 

 

– *आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में खुशहाली के सपने को जमीन पर सच करने आई है : डॉ०शिवप्रताप सिंह राजपूत*

आम आदमी पार्टी के इटावा सदर 200 विधानसभा प्रत्याशी डॉ० शिवप्रताप सिंह राजपूत ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि राममंदिर अब बन रहा है अब ये मुद्दा नहीं रहा सभी को बुनियादी चीजों की आवश्यकता है शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए आम आदमी पार्टी इन्हीं नीतियों पर काम करेगी। सभी दल आम आदमी पार्टी की इंट्री से भयभीत हैं तभी तो 300 यूनिट बिजली का वादा कर रहे हैं इनकी सरकारी पहले भी रहे तब बिजली मुफ्त क्यों नहीं दी।
– *महिलाओं को पूरे प्रदेश में फ्री बस यात्रा दी जाएगी*

– *300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने बिल माफ, 24 घंटे बिजली की सुविधा देगी आम आदमी पार्टी*

– *प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अम्बेडकर जी द्वारा बनाया गया भारत का संविधान पढ़ाया जाएगा*

– *सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करेंगे, 10 लाख युवाओं को हर साल नौकरी देंगे*

– *सरकार बनने पर वकीलों को चैम्बर और वकीलों को 10 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस*

– *सरकार बनी तो पत्रकार बंधुओं को 10 लाख का बीमा देगी आम आदमी पार्टी*

– *किसानों के सारे कर्जे माफ करेगी, उनकी फसलों का दाम 24 घंटों में उनके खातों में देगी*

– *गन्ना मूल्य हर साल बढ़ेगा, किसानों को मिल पर गन्ना उतारते ही उनके खातों में पहुंचेगा पैसा*

– *शहादत को सलाम करते हुए ड्यूटी पर जवानों की मृत्यु होने पर 1 करोड़ का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देगी*

– *कोरोना ड्यूटी में शहीदों को एक करोड़ मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी*

– *यूपी के गांव में ग्राम क्लीनिक और शहरों में मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाएगा*

– *बुंदेलखंड और पूर्वांचल की समस्याओं का अध्ययन करके उनके विकास के लिये आम आदमी पार्टी विशेष नीति बनाएगी*

– *यूपी के युवाओं को प्रदेश की सरकारी नौकरीयों में 80 प्रतिशत आरक्षण*

– *1 माह के अंतर 97000 शिक्षक भर्ती को पूरा करने की आप की गारंटी*

– *बीएड टेट 2011 के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को तत्काल अनुपालन करते हुए योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति देगी*

– *प्रांतीय रक्षक दल के 45000 जवानों की समस्या का तत्काल निपटारा किया जाना और सबसे प्रमुख बीएड एवं बीटीसी की वर्तमान फीस को आधा करना भी है*

– *प्राइवेट टीचरों के लिए प्राइवेट  विद्यालय में पढ़ाने के प्राइवेट विद्यालय को मिनिमम 25000 का मानदेय दिलवाना*

– *सरकारी सेवाओं में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना*

– *एमएसपी को कानूनी गारंटी प्रदान करना और इसे एमएसपी गारंटी कानून का नाम दिया जाना*

– *गन्ने का मूल्य हर साल बढ़ाना*

– *बाढ़ सूखे आदि में नुकसान होने पर 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देना*

– *किसानों के सभी कर्जों को माफ किया जाना*

– *फ़रिश्ते योजना में ऐक्सिडेंट विक्टिम पॉलिसी लागू करना इलाज दिलावाने ले जाने वालों को भी 2000 भत्ता*

– *सभी वेंडर को पहचान पत्र और 10 लाख तक का बीमा देंगे*

– *आंदोलनरत शिक्षा मित्रों की माँगों को मानकार उन्हें सरकारी नौकरी में नियमित किया जाएगा*

*केजरीवाल की गारंटी को शत प्रतिशत पूरा करेगी आप सरकार, जनता दे एक मौका*
नामांकन के समय जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद,जिला महासचिव रिचा कुशवाह,जिला कोषाध्यक्ष बृजेंद्रजैन, मनोज यादव साथ रहे।