Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा गैरकानूनी प्रलोभन सामग्री जब्त किए जाने की शर्त के अधीन होगी*

*गैरकानूनी प्रलोभन सामग्री जब्त किए जाने की शर्त के अधीन होगी*

*इटावा- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुक्रम में सर्वसाधारण की जानकारी हेतु सूचित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जांच के दौरान यदि अभ्यार्थी,उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ताओं को ले जाने वाले किसी वाहन में ₹50000 से अधिक की नकदी पाई जाती है या वाहन पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स,शराब,हथियार अथवा ₹10000 के मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुएं ले जाई जा रही हैं जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिए जाने के लिए किए जाने की संभावना हो या वाहन में कोई अन्य गैरकानूनी वस्तुएं पाई जाती हैं तो वे जब्त किए जाने की शर्त के अधीन होगी।*

इटावा जैन मंदिर में हुआ 3 दिवसीय महाअर्चना महा महोत्सव का मंगल आरंभ*

*जैन मंदिर में हुआ 3 दिवसीय महाअर्चना महा महोत्सव का मंगल आरंभ*

*मनाया गया तीर्थंकर श्री शीतलनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव*

जसवंतनगर।नगर में आचार्य गुरुवर श्री आदित्य सागर जी महाराज व क्षु. श्री आनंद सागर जी एवं क्षु. श्री सिद्ध सागर जी (ससंघ) के पावन सानिध्य मैं श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार जसवंतनगर में तीन दिवसीय महा अर्चना महोत्सव का शुभारंभ हुआ

कार्यक्रमों में आज प्रथम दिन प्रातः श्री पार्श्वनाथ विधान प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम ध्वजारोहण महेंद्र कुमार जैन परिवार द्वारा किया गया। इसके बाद क्रियाओं को आगे बढ़ाते हुए विधानाचार्य नीरज भैया आगरा द्वारा विधान प्रारंभ कराया गया सौधर्म व कुबेर इंद्र गणों द्वारा सर्वप्रथम श्री जी का अभिषेक किया गया उसके बाद प्रथम शांतिधारा राजकमल, चिराग जैन एवं द्वितीय शांतिधारा नरेंद्र, अनिल जैन परिवार द्वारा कराई गई तदोपरांत सभी इन्द्रो द्वारा तीर्थंकर भगवान का पूजन एवं गुणगान संगीतमय भक्ति द्वारा किया गया।

इससे पूर्व सौधर्म इंद्र-इंद्राणी मनोज, अर्चना जैन एवं कुबेर इंद्र- इंद्राणी विशाल, शालिनी जैन द्वारा भाव विभोर होकर प्रभु की भक्ति एवं अगवानी की गई। प्रतिष्ठा मंडप पर मंगल कलश ममता जैन, सुनीता जैन परिवार द्वारा किया गया। अतिशय जैन द्वारा दीप प्रज्वलन एवं रवि अमन जैन द्वारा आज गुरुवर का पाद प्रक्षालन किया गया।

आचार्य श्री ने तीर्थंकर श्री शीतलनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक प्रसंग पर पर प्रकाश डालते हुए बताया उनका जन्म ईटखोरी में हुआ था | आज के ही दिन पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में मातारानी सुनंदा ने तीर्थंकर को जन्म दिया था। उनका तप कल्याणक कोल्हुआ पहाड़ पर हुआ था पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में 1000 राजाओं के साथ जिन दीक्षा ग्रहण की। उन्होंने कहा कि हमें शीतलनाथ भगवान के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित जैन, उपेंद्र जैन, आशीष जैन, आराध्य जैन, मोहित जैन, अंकुर जैन, निकेतन जैन, विवेक जैन आदि का सहयोग रहा।

फिरोजाबाद* भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज

*फिरोजाबाद*

भाजपा प्रत्याशी सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज ,

सिरसागंज से भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव व उनके पुत्र विजय प्रताप ,रामदास यादव, राकेश यादव वह विजय यादव के खिलाफ हुआ मुकदमा पंजीकृत ,

साथ ही 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा पंजीकृत ,

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड नियमों की अनदेखी के चलते हुई एफ आई आर दर्ज ,

थाना नसीरपुर में हुई एफ आई आर दर्ज।

इटावा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य के नेतृत्व में महिला मोर्चा टीम द्वारा आयोजित प्लेकार्ड कैम्पेन*

*महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य के नेतृत्व में महिला मोर्चा टीम द्वारा आयोजित प्लेकार्ड कैम्पेन*

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को फतह करने उतरी बीजेपी वोटरों को लुभाने के लिए नित नए-नए प्रयोग कर रही है। कोरोना से लड़ते हुए पार्टी ने जहां डिजिटल मीडिया पर अपनी पैठ बना ली है वहीं अब कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतर कर निर्वाचन आयोग की कोविड गाइडलाइन को फालो करते हुए प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसके तहत पार्टी ने अब *प्लेकार्ड से प्रचार शुरू* कर दिया है।

इसी के तहत आज *भारतीय जनता पार्टी इटावा की महिला मोर्चा इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य के नेतृत्व* में शहर की सदर विधानसभा स्थित प्रमुख *भर्थना चौराहा, शास्त्री चौराहा, बस स्टैंड चौराहा* , तथा भर्थना विधानसभा में *सब्जी मंडी रोड, चंद्रशेखर शहीद पार्क* पर प्लेकार्ड के जरिए रोड किनारे खड़े होकर बीजेपी के लिए जन समर्थन मांगा ।

इस मंजर को आने जाने वाले राहगीर, वाहन चालक न सिर्फ कोतुहल भरी नजरों से देख रहे थे अपितु वाहन चालक अपने वाहन को रोककर प्ले कार्ड द्वारा प्रदर्शित योगी सरकार की उपलब्धियों को पढ़ भी रहे थे।

कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किये गए *प्रचार के दौरान प्लेकार्ड* पर *बहु-बेटी को सुरक्षा और अधिकार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* , बेहतर *सुरक्षा कानून व्यवस्था में सुधार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* , *बिना भेद भाव भर्ती रोजगार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* , *गरीबों के पक्के मकान का सपना साकार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* , *मुफ्त राशन गरीबों के द्वार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* और *चला बुलडोजर रुके अवैध कारोबार यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* लिखा हुआ था।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिहार प्रदेश से प्रवासी के रूप में महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री मीना झा, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सुलेखा झा, निशा गुप्ता, नूतन राजावत, सुशीला चतुर्वेदी, मुन्नी कुशवाह, प्रतिभा मिश्रा, रेनू बंसल, गीता चतुर्वेदी, सरला जाटव एवं विधानसभा से विनीता गुप्ता, पूनम गुप्ता, ममता गुप्ता, अनुराधा जाटव, अंजू सिंह सहित जिले व मंडल की महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रही ।

इटावा:-भाजपा के मंडल अध्यक्ष को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी,देर रात हुई घटना

 

इटावा:-भाजपा के मंडल अध्यक्ष को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी,देर रात हुई घटना

गोली मारकर बदमाश मौके से फरार,

गम्भीर रूप से घायल भाजपा नेता सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती,

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर बदमाशो की तलाश में जुटी,

थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे पक्का बाग पुल के नीचे की घटना।

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में इंकलाब पैदा करने में जुटे लखनऊ के डॉ. अशोक कुमार मौर्या

 

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में इंकलाब पैदा करने में जुटे लखनऊ के डॉ. अशोक कुमार मौर्या

न्यूज़ लखनऊ: अजल भी कांप उठे वो शबाब पैदा कर। तू इंकलाब की आमद का इंतजार ना कर, जो हो सके तो खुद इंकलाब पैदा कर…

और इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में एक ऐसा ही इंकलाब पैदा करने की कुव्वत की है, लखनऊ के डॉ. अशोक कुमार मौर्या ने। डॉ. मौर्या का नाम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है तो। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से जुड़े प्रेक्टिशिनियर्स उनका नाम अदब से लेते है। डॉ. अशोक कहते हैं कि आठंवी कक्षा से ग्रेजुएशन के बीच में चिकित्सा क्षेत्र में जाने का उनका जुनून एलोपैथी, होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति से गुजरता हुआ इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर ले आया। 26 जनवरी 1995 को उन्होने फिलास्फी और फार्मेसी पुस्तक लिखना शुरू किया। जो लगभग 3 साल की अथक परिश्रम के बाद पूर्ण हुई लेकिन दुर्भाग्यवश छप नहीं पाई है । पिछले साल प्रकाशित हुई डॉ. अशोक कुमार मौर्या की इलेक्ट्रो होमियोपैथी की वास्तिवक बिजलियां पुस्तक की लोकप्रियता चरम पर रही हैं। वर्तमान में वे फिलास्फी आफ “कोहोबेशन व डायलूशन” नामक पुस्तक लिखने में व्यस्त हैं। अपने सहयोगी डॉ. योगेंद्र कुशवाहा की मदद से सोशल मीडिया में अपनी इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति को प्रफुल्लित करने के लिए पोस्ट डालते रहते है। जिस पर उन्हें जोरदार रिस्पांस मिल रहा है। डाक्टर अशोक कुमार मौर्या अपने संस्मरणों का जिक्र करते कहते हैं कि वे जब हाई स्कूल में पहुंचे तो उन्हें साइंस में एडमिशन न मिलकर एग्रीकल्चरल साइंस में मिला। उनकी दवा में रुचि तो थी ही । उस समय हाई स्कूल में भी एनिमल हसबेंडरी का थोड़ा बहुत कोर्स चलता था। इसलिए पशुओं की दवाओं के विषय में उनकी दिलचस्पी बनी रही। गर्मियों की छुट्टी में सारा दिन वो किसी डॉक्टर के पास में गुजरते थे। उनसे डिस्केशन करना और दवाओं के रैपर देखना उनकी जानकारी लेना दिनचर्या बनी रहती थी। एलोपैथिक दवाओं से लेकर होम्योपैथिक आदि के विषय में लगातार वृद्धि होती रही। एस. पी. शुक्ला लेक्चरर एनिमल हसबेंडरी, आर.पी शर्मा फिजिक्स आदि का बहुत साथ रहा। उन्होंने आयुर्वेद महाविद्यालय लखनऊ का रुख किया संस्कृत में पकड़ नहीं होने कारण बात नहीं बनी। एनिमल हसबेंडरी की तरफ दिमाग दौड़ाया उस समय इज्जत नगर बरेली में इसके कोर्स चलते थे लेकिन वहां जाना मुश्किल था । इसलिए उन्होंने 1977 में एलोपैथिक प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया जो 1992 तक चलती रही ।
एक दिन डॉ अनवारुल हक ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी “बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्यो पैथिक मेडिसिन ” बारे बताया। वहां उन्हें सुधीर मोहन मिले फिर, पता चला लखनऊ में एक कालेज “अवध इलेक्ट्रो होम्यो पैथिक मेडिकल कॉलेज” के नाम से है । वहां पर एडमिशन ले लिया और पढ़ाई शुरू कर दी । वहां पर अशोक कुमार मौर्या को फिलास्फी और फार्मेसी के दो टीचर वी.डी. जोशी, व के.पी. सिंह मिले । यहां कैलाश श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई कि औषधियां तैयार करें । मुझे (अशोक कुमार मौर्या) जिम्मेदारी दी गई कि पौधो की खोज करें और राजीव मोहन रस्तोगी को जिम्मेदारी दी गई कि बनी हुई औषधियों का प्रचार प्रसार करे । इस पर काम भी शुरू कर दिया गया और बहुत हद तक सफलता भी मिली लेकिन यह बात बहुत दिनों तक स्थिर नहीं रह पाई। तत्पश्चात वह सिटी के दूसरे कालेजो मे इलेक्ट्रो होम्यो पैथी और बायोकैमिक औषधियां पढ़ाते रहे । इधर, औषधि बनाने की योजना प्रगति पर थी आवश्यकता इस बात की थी कि कोहोबेशन कैसे किया जाए ? क्योंकि कॉलेज में जो कोहोबेशन पढ़ाया जाता था वह किसी हालत में कोहोबेशन नही था वह फर्मेंटेशन था । अब कोहोबेशन अप्रेटस तैयार करने की जिम्मेदारी कैलाश श्रीवास्तव ने मौर्या को सौपी कुछ दिनों में ही उन्होंने अप्रेटस तैयार कर दिया लेकिन समस्या यह थी कि 38 डिग्री सेंटीग्रेड पर स्पेजिरिक कैसे निकाली जाए ? यह एक बहुत बड़ी टेढ़ी खीर थी और बात भी समझ में नहीं आ रही थी क्योंकि स्पेजिरिक के जो गुण दिए गए हैं उसके आधार पर 38 डिग्री सेंटीग्रेड पर कोहोबेशन किया जाता है स्पेजिरिक रंगहीन, गंध हीन , स्वाद हीन होती है । केवल स्वस्थ शरीर पर काम करती है । यह विशेष गुण वाली स्पेजिरिक तैयार करनी थी लेकिन रास्ता सुझाई नहीं दे रहा था।
इसी बीच कैलाश श्रीवास्तव को एक साइंटिस्ट से मिले और पूरी बात समझाई उस साइंटिस्ट ने हमारे अपरेटस में एक पार्ट जोड़ दिया जिससे सारी चीजे आसान हो गई है। इस अपरेटस को कैलाश श्रीवास्तव ने अपने मकान पर लगाया था और कई पौधों व जीवो की स्पेजिरिक निकाली गई । उसके रिजल्ट बहुत अच्छे देखे गए परंतु जैसे इलेक्ट्रो होम्योपैथी के साथ आज तक होता आया है वैसे उस समय भी हुआ। कैलाश श्रीवास्तव की 1999 में स्वर्गवासी हो गए। डॉ. अ‌शोक कहते हैं कि 2001 में उन्होंने स्वयं कोहोबेशन का अपना प्लांट लगाया और दवाइयां तैयार करने लगा । 2014 तक डायलूशन, सीरप आयल, ऑइंटमेंट आदि बनते रहे। जिनके परिणाम आश्चर्यजनक थे। 2014 में सेहत खराब हो गई और औषधियां बनाना भी बंद कर दिया । वह कहते हैं कि उनका उद्देश्य है कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी के सही तथ्यों को लोगों तक पहुंचाया जाए और गुमराह हो रहे लोगों को सही रास्ता दिखाया जाए लेकिन यह तभी संभव हो सकता है। जब सब साथ दें । हमारे लिखी हुई चीजों को पढ़ें उस पर प्रश्न करें । बुद्धिमान लोगों को हमारी फेसबुक से जोड़ें ताकि हमारी बताई हुई बातों का विस्तार हो सके और बहुत सारे प्रश्न हमारे पास आएं ताकि हम उसका उत्तर देने का प्रयास करें। डॉ अशोक कहते हैं कि पौधौ की खोज करने में उनके एक सहयोगी डा. एच. सी. मौर्य का नाम हमेशा याद रहता है ।

इकदिल, इटावा* सेवाश्रम महिलामोर्चा इकदिल ने आज लाला लाजपत राय की जयंती को उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित कर मनाया

*इकदिल, इटावा* सेवाश्रम महिलामोर्चा इकदिल ने आज लाला लाजपत राय की जयंती को उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर दीप प्रज्वलित कर मनाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष साधना दुबे ने तथा कार्यक्रम में महिलामोर्चा जिलामंत्री डिम्पल दुबे ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया संचालन ऊषा बाथम नगर महामंत्री इकदिल ने किया।
*जयंती कार्यक्रम* में डिम्पल दुबे ने कहाकि लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता था। लाजपत राय का जन्‍म 28 जनवरी 1865 को हुआ था,उन्होंने लाहौर और हिसार में वकालत की प्रैक्टिस भी की, नगर उपाध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपनी जान देने वाले लाला लाजपत राय ने देश में व्याप्त छूआछूत के खिलाफ भी लंबी जंग लड़ी थी।साइमन कमीशन के विरोध में प्रदर्शन के दौरान शरीर पर चोट लगने के बाद उन्होंने कहा था कि उनके शरीर पर मारी गई लाठियां हिन्दुस्तान में ब्रिटिश राज के लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होंगी, लाठी की गंभीर चोट से 17 नवम्बर 1928 को उनकी मौत हो गई। *कार्यक्रम में सोशल मीडिया जिलाप्रभारी प्राची सक्सेना* नगर उपाध्यक्ष सुनीता कश्यप,पुष्पा देवी नगर मंत्री पूनम,मुस्कान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

इटावा जन अधिकार पार्टी ने मधु कुशवाहा को अपना विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया*

*जन अधिकार पार्टी ने मधु कुशवाहा को अपना विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया*

जसवंतनगर। जन अधिकार पार्टी ने मधु कुशवाहा को अपना विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया है। वे शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगीं।
यहां हाईवे रोड स्थित गोरख ढाबा पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अर्थशास्त्र परास्नातक शिक्षित प्रत्याशी मधु कुशवाहा ने कहा कि वे अपनी पार्टी हाईकमान के निर्देश पर जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी के नारे के साथ काम करेंगीं। चुनावी तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ पर पांच पांच कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर विधानसभा क्षेत्र में घर घर पहुंचकर पार्टी की नीतियों रीतियों की जानकारी दी जा रही है। पार्टी हाईकमान द्वारा जूम एप के माध्यम से दिए जा रहे दिशा निर्देशों के मुताबिक व्हाट्सएप फेसबुक व सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संदेश देते हुए प्रचार प्रसार करेंगीं। उन्होंने यह भी बताया कि वह क्षेत्र में लगातार पहले से ही संपर्क कर रही हैं।
वार्ता के दौरान पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार शाक्य, आगरा मंडल प्रभारी देवेंद्र शाक्य, महिला सभा की जिलाध्यक्ष कुसुमा शाक्य, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष श्रीकांत शाक्य, कौशलेंद्र सिंह कुशवाह, संजय शाक्य, अरुण कुशवाहा, मिथलेश सविता आदि मौजूद रहे।

*कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा भेजे गए नेताओं ने यहां पार्टी जनों से मिलकर प्रत्याशी चयन पर राय ली*

*कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा भेजे गए नेताओं ने यहां पार्टी जनों से मिलकर प्रत्याशी चयन पर राय ली*

जसवंतनगर। कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा भेजे गए नेताओं ने यहां पार्टी जनों से मिलकर प्रत्याशी चयन पर राय ली। उन्होंने कहा कि उनके प्रत्याशी की घोषणा जल्द ही होगी और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।
विदित हो कि जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने हेतु पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित आधा दर्जन लोगों ने दावेदारी कर रखी है और आलाकमान द्वारा अभी तक प्रत्याशी फाइनल नहीं किया गया है। कार्यकर्ता शीघ्र प्रत्याशी घोषणा की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर पार्टी हाईकमान के आदेश पर दोपहर बाद यहां छिमारा रोड स्थित एक मैरिज होम में कांग्रेसियों के बीच पहुंचे इटावा विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक हामिद काजी व जसवंतनगर विधानसभा प्रभारी पूर्व विधायक रविंद्र महाजन ने विधानसभा की टिकट हेतु दावेदारों व पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और नब्ज टटोली।
नेता द्वय ने कहा कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को टिकट मिले उनसे बात कर पार्टी कैसे मजबूत हो इसके अलावा निष्क्रिय पार्टी जनों को सक्रिय कैसे किया जाए इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनकी नेता प्रियंका गांधी ने पिछले तीन चार साल से लगातार मेहनत कर कांग्रेस को जिस तरह खड़ा किया है वह उसे इसी तरह मजबूती से खड़ा देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 32 साल से उनकी पार्टी सरकार में नहीं है इसके बावजूद पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। पार्टी द्वारा जल्द ही विधानसभा के प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पीसीसी लख्मीचंद दीक्षित, जिला महासचिव अरुण यादव, आलोक यादव, राम नरेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष लालमन बाथम, नगर अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह यादव, सैफई ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, तुलसीदास शुक्ला, गंभीर सिंह यादव, ब्रज किशोर शाक्य, अनुज यादव, ऋषि यादव इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

इटावा दोस्त के घर रुके युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत*

*दोस्त के घर रुके युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत*

जसवंतनगर। नगला बाबा में दोस्त के घर रुके युवक की अचानक तबीयत खराब होने पर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है।
थाना कोतवाली मैं तैनात उप निरीक्षक करणवीर सिंह ने बताया कि मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र अंतर्गत महिलाल पुर गांव निवासी 28 वर्षीय मोहन पुत्र सुरेंद्र इटावा में अपने मकान का निर्माण करा रहा था। वह नगला बाबा गांव निवासी अपने दोस्त के यहां रात को रुका था तभी उसकी तबीयत खराब होने पर उसके दोस्त ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।