Tuesday , October 29 2024

Editor

जसवंतनगर। कचौरा बाईपास पर खाईनुमा गड्ढों को लेकर हमारे द्वारा प्रकाशित की गई खबर को स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया और दो दिन बाद ही ये गड्ढे मिट्टी से भर दिए गए।

 

जसवंतनगर। कचौरा बाईपास पर खाईनुमा गड्ढों को लेकर हमारे द्वारा प्रकाशित की गई खबर को स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया और दो दिन बाद ही ये गड्ढे मिट्टी से भर दिए गए।
विदित हो कि मॉडर्न तहसील के सामने कचौरा बाईपास पर रेलवे ओवरब्रिज के दोनों ओर खाई नुमा गड्डे होने के कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार होते थे। कई बार बड़े वाहन भी इन गड्ढों में पलट गए। छोटी मोटी घटनाएं तो लगातार होती रहती थीं। स्थानीय अधिकारियों का भी आना जाना कभी कबार इस बाईपास से होता था इसके बावजूद कई सालों से गड्ढे यूं ही बढ़ते जा रहे थे और घटनाएं भी बढ़ रहीं थी।
दो दिन पूर्व ही हमारे संवाददाता ने जब इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों से बात करते हुए खबर प्रकाशित की तो प्रशासन ने शीघ्र ही संज्ञान लिया। गणतंत्र दिवस के बाद शुक्रवार को कच्ची मिट्टी डालकर गड्ढों को समतल करने का काम दिनभर जारी रहा। सायं 5 बजे तक तक करीब डेढ़ दर्जन गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया था।

इटावा:- समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवम पाल समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रत्नेश भदौरिया और अमित राजपूत को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण तत्काल प्रभाव से किया गया निष्कासित।

इटावा:- समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवम पाल समाजवादी पार्टी के जिला सचिव रत्नेश भदौरिया और अमित राजपूत को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण तत्काल प्रभाव से किया गया निष्कासित।

पार्टी के जिला महासचिव चंदन सिंह बघेल ने की है यह कार्रवाई,

पूर्व चेयरमैन और समाजवादी पार्टी से बगावत कर बसपा के टिकिट पर विधानसभा चुनाव में उतरे कुलदीप गुप्ता के समर्थन में खड़े होने के कारण इन तीनों पदाधिकारियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की गई

औरैया,कांग्रेस प्रत्याशी सुमन व्यास ने पार्टी कार्यकर्ताओं से किया संपर्क*

*औरैया,कांग्रेस प्रत्याशी सुमन व्यास ने पार्टी कार्यकर्ताओं से किया संपर्क*

*बिधूना,औरैया।* कांग्रेस पार्टी की बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 से घोषित प्रत्याशी सुमन व्यास द्वारा शुक्रवार को बिधूना विधानसभा क्षेत्र के पुराने कांग्रेसी नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर चुनाव में पूरी ताकत से जुटने की अपील की गई। कांग्रेस प्रत्याशी सुमन व्यास ने जिलाध्यक्ष शिववीर दुबे से संपर्क करने के बाद बिधूना विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविंद्र कुमार पांडे एडवोकेट समेत कई कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं से उनके आवासों पर जाकर संपर्क कर चुनाव में जी जान से लगने की अपील की गई। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती व्यास ने बताया कि वह बिधूना विधानसभा क्षेत्र के ही गांव बढिन के नगला कायस्थान की मूल निवासी है, उनके पति रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी हैं, और उनके पूर्वज भी सक्रिय राजनीति में शामिल रहे हैं। उन्होंने चुनाव जीतने पर लोगों को क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का भी भरोसा दिया है। श्रीमती व्यास ने कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो महंगाई बेरोजगारी स्वास्थ्य शिक्षा किसानों मजदूरों छात्रों महिलाओं के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है, और इसी का परिणाम है कि जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से निहार रही है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,बिधूना में अधिकांश मेडिकल स्टोरों पर बिक रही प्रतिबंधित दवाएं*

*औरैया,बिधूना में अधिकांश मेडिकल स्टोरों पर बिक रही प्रतिबंधित दवाएं*

*नशीली दवाओं की बिक्री से युवा फंस रहे नशे की गिरफ्त में*

*बिधूना,औरैया।* बिधूना नगर व क्षेत्र में इन दिनों अधिकांश मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशीली दवाएं अवैध रूप से सरेआम बिक रही हैं जिससे जहां जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है, वही क्षेत्रीय युवा नशे की गिरफ्त में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं। इन दिनों औषधि निरीक्षक की उदासीनता के चलते बिधूना नगर में दिबियापुर रोड पर स्थित अधिकांश दुकानों के साथ ही बेला , याकूबपुर , सहार , एरवाकटरा , रामगढ़ , मल्हौसी , नेवलगंज , अछल्दा , कुदरकोट , वैवाह व उमरैन आदि कस्बों में ज्यादातर दुकानों पर प्रतिबंधित दवाइयां बैटनीसाल व टेरामाइसिन के साथ ही नशीली दवाइयां सरेआम बिक्री की जा रही हैं। नियम कानून को ठेका दिखाकर प्रतिबंधित दवाइयां बेचे जाने से जहां जन स्वास्थ्य को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है। वही नशीली दवाओं की बिक्री से क्षेत्रीय युवा नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं जिससे लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं। यही नहीं अधिकांश दुकानों पर असली कंपनियों की हूबहू पैकिंग में नकली दवाइयां बेचे जाने की भी आमतौर पर शिकायतें की जा रही हैं। मेडिकल स्टोरों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाए जाने पर औषधि निरीक्षक द्वारा जब कभी छापेमारी की खानापूर्ति का प्रयास किया जाता है तो छापेमारी के पूर्व ही यह मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल स्टोरों को बंद कर मौके से गायब हो जाते हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों में भारी आक्रोश पनप रहा है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया भदौरा में कथा वाचक सुश्री मुस्कान ठाकुर के मुखारबिंद से भागवत कथा आयोजन किया

भदौरा में कथा वाचक सुश्री मुस्कान ठाकुर के मुखारबिंद से भागवत कथा आयोजन किया

बेला/औरैया -बिधूना तहसील के अंर्तगत ग्राम भदौरा में कथावाचक सुश्री मुस्कान ठाकुर के मुखारबिंद से भागवत कथा का आयोजन में प्रहलाद महाराज की चर्चा हुई । जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार से भक्त के वश में है भगवान यदि भक्त चाहे तो वो अपनी भक्ती से ईश्वर को अपने वश में कर सकता है। कथा में उत्तानपाद के वंश में ध्रुव चरित्र की कथा को सुनाते हुए समझाया कि ध्रुव की सौतेली मां सुरुचि के द्वारा अपमानित होने पर भी उसकी मां सुनीति ने धैर्य नहीं खोया जिससे एक बहुत बड़ा संकट टल गया। परिवार को बचाए रखने के लिए धैर्य संयम की नितांत आवश्यकता रहती है। भक्त ध्रुव द्वारा तपस्या कर श्रीहरि को प्रसन्न करने की कथा को सुनाते हुए बताया कि भक्ति के लिए कोई उम्र बाधा नहीं है। भक्ति को बचपन में ही करने की प्रेरणा देनी चाहिए क्योंकि बचपन कच्चे मिट्टी की तरह होता है उसे जैसा चाहे वैसा पात्र बनाया जा सकता है। कथा के दौरान उन्होंने बताया कि पाप के बाद कोई व्यक्ति नरकगामी हो, इसके लिए श्रीमद् भागवत में श्रेष्ठ उपाय प्रायश्चित बताया है। अजामिल उपाख्यान के माध्यम से इस बात को विस्तार से समझाया गया साथ ही प्रह्लाद चरित्र के बारे में विस्तार से सुनाया और बताया कि भगवान नृसिंह रुप में लोहे के खंभे को फाड़कर प्रगट होना बताता है कि प्रह्लाद को विश्वास था कि मेरे भगवान इस लोहे के खंभे में भी है और उस विश्वास को पूर्ण करने के लिए भगवान उसी में से प्रकट हुए एवं हिरण्यकश्यप का वध कर प्रह्लाद के प्राणों की रक्षा की। सरस् कथा वाचक सुश्री मुस्कान ठाकुर जी ने महाभारत रामायण से जुड़े विभिन्न प्रसंग सुनाए। साथ ही उन्होंने कहा कि परम सत्ता में विश्वास रखते हुए हमेशा सद्कर्म करते रहना चाहिए सत्संग हमें भलाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है।सरस् कथा वाचक के पिता आदरणीय धीरेंद्र प्रताप सिंह गौर साथ में ढोलक मास्टर राजमणि अवस्थी, पैड मास्टर लखन भदौरिया, ऑर्गन मास्टर सुरेश यादव, आयोजक अतुल अवस्थी आदि।
ए, के,सिंह संवाददाता

इटावा बब्लू महिन्द्रा बने व्यापार मंडल के जिला संरक्षक

बब्लू महिन्द्रा बने व्यापार मंडल के जिला संरक्षक

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने जिला व्यापार मण्डल कमेटी के गठन के क्रम में व्यापारी हित मे किये हुये कार्यो को देखते हुये जनपद के प्रमुख व्यवसायी पंकज तिवारी (बब्लू महिन्द्रा) निदेशक राजेन्द्रा ऑटो व्हील्स प्रा.लि.को उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.का जिला संरक्षक मनोनीत किया। कार्यक्रम के दौरान मनोनयन पत्र सौपते हुये कहा संगठन एवं व्यापारी हित मे अपने कार्यो से संग़ठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में व्यापार मण्डल को सहयोग प्रदान करेगे। व्यापार मण्डल के विधिक सलाहकार मोहसिन अली एडवोकेट, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष रजत जैन, पावेन्द्र शर्मा, कामिल कुरैशी, अजीत कुमार, प्रदीप चौहान, गौरव चौहान, रामेन्द्र, सुन्दर चौहान आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बधाई देने वालो में राजेश पोरवाल, कुलदीप शर्मा, अनिल दिवाकर, ऋषि पोरवाल, संजय वर्मा, नितिन वर्मा, अभिषेक गुप्ता, आशीष पोरवाल, सिंद्धांत जैन, अनुज अग्निहोत्री, डॉ.प्रतीक गुप्ता, आकाश यादव, मोहसिन फरीदी, अनवार हुसैन, सरदार मनदीप सिंह, मुन्ना बाबू सर्राफ, आलोक गुप्ता, राहत हुसैन रिजवी, नबी मन्सूरी, बी.के.यादव, सौरभ दुबे, राम सिंह सभासद, अमित कुमार तोमर, ईशान मंसूरी, ब्रजकिशोर, सादिक रहबर, मुस्तकीम राईन, वैद्य प्राणेश वर्मा, मु.अनीस, वी.एस. कुशवाह, विकास जैन दूध वाले, इश्तायक कुरैशी, सरताज अहमद, विपिन कुशवाहा, अमित गुप्ता, गुलशन महरोत्रा, जैनुल आबदीन, सैयद लकी, अभय टंडन, पंकज शर्मा, गजेन्द सिंह, नमित अग्रवाल, अविनाश चौरसिया, लखन सोनी, मुमताज अन्सारी, उमाकांत दीक्षित, मुकुल बुलानी, अम्बुज त्रिपाठी, मु.तहसीम, डीएस चौहान, अजीत कुमार, प्रमोद कठेरिया, आनंद मित्तल, विक्की गुप्ता, रफत अली खां, राकेश यादव टिल्लू, शिबू तौकीर आदि प्रमुख हैं।

इटावा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य के नेतृत्व में महिला मोर्चा टीम द्वारा आयोजित प्लेकार्ड कैम्पेन*

*महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य के नेतृत्व में महिला मोर्चा टीम द्वारा आयोजित प्लेकार्ड कैम्पेन*

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को फतह करने उतरी बीजेपी वोटरों को लुभाने के लिए नित नए-नए प्रयोग कर रही है। कोरोना से लड़ते हुए पार्टी ने जहां डिजिटल मीडिया पर अपनी पैठ बना ली है वहीं अब कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतर कर निर्वाचन आयोग की कोविड गाइडलाइन को फालो करते हुए प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसके तहत पार्टी ने अब *प्लेकार्ड से प्रचार शुरू* कर दिया है।

इसी के तहत आज *भारतीय जनता पार्टी इटावा की महिला मोर्चा इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य के नेतृत्व* में शहर की सदर विधानसभा स्थित प्रमुख *भर्थना चौराहा, शास्त्री चौराहा, बस स्टैंड चौराहा* , तथा भर्थना विधानसभा में *सब्जी मंडी रोड, चंद्रशेखर शहीद पार्क* पर प्लेकार्ड के जरिए रोड किनारे खड़े होकर बीजेपी के लिए जन समर्थन मांगा ।

इस मंजर को आने जाने वाले राहगीर, वाहन चालक न सिर्फ कोतुहल भरी नजरों से देख रहे थे अपितु वाहन चालक अपने वाहन को रोककर प्ले कार्ड द्वारा प्रदर्शित योगी सरकार की उपलब्धियों को पढ़ भी रहे थे।

कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए किये गए *प्रचार के दौरान प्लेकार्ड* पर *बहु-बेटी को सुरक्षा और अधिकार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* , बेहतर *सुरक्षा कानून व्यवस्था में सुधार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* , *बिना भेद भाव भर्ती रोजगार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* , *गरीबों के पक्के मकान का सपना साकार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* , *मुफ्त राशन गरीबों के द्वार-यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* और *चला बुलडोजर रुके अवैध कारोबार यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार* लिखा हुआ था।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिहार प्रदेश से प्रवासी के रूप में महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री मीना झा, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सुलेखा झा, निशा गुप्ता, नूतन राजावत, सुशीला चतुर्वेदी, मुन्नी कुशवाह, प्रतिभा मिश्रा, रेनू बंसल, गीता चतुर्वेदी, सरला जाटव एवं विधानसभा से विनीता गुप्ता, पूनम गुप्ता, ममता गुप्ता, अनुराधा जाटव, अंजू सिंह सहित जिले व मंडल की महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रही ।

इटावा गस्त पर निकली पुलिस ने कुत्तों से राष्ट्रीय पक्षी को वचाया*

*गस्त पर निकली पुलिस ने कुत्तों से राष्ट्रीय पक्षी को वचाया*

जसवंतनगर। देर शाम छुप कर बैठे राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। उसे पशु चिकित्सालय लाकर उपचार कराया जा रहा है।
घटना धरबार गांव में पुलिस चौकी से कुछ दूर खेतों की है जब शीत ऋतु के कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर एक पेड़ के निकट छुप कर बैठा हुआ था कि तभी वहां घूम रहे आवारा कुत्तों ने उस पर अचानक हमला कर दिया जब तक वह उड़ने की कोशिश करता तब तक उसे कुत्तों ने घायल कर दिया था। यह देख पुलिस चौकी पर तैनात एसआई सोमबीर सिंह, कांस्टेबल मनोज, विकास कुमार, मनोज रावत ने किसी तरह राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाई। वन विभाग को दी गई सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी शिव प्रसाद के नेतृत्व में फॉरेस्ट सेक्शन ऑफिसर अजीत पाल सिंह के साथ वन दरोगा ज्ञानेश कुमार, वन कर्मी दिनेश कुमार और डालचंद मौके पर पहुंचे और घायल हुए राष्ट्रीय पक्षी को पशु चिकित्सालय लाए जहां उपचार जारी है।

इटावा:-* सपा प्रसपा गठबंधन से जसवंतनगर विधानसभा सीट के प्रत्याशी प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव साइकिल के चुनाव चिन्ह पर नामांकन करने नामांकन स्थल पहुंचे।

*इटावा:-* सपा प्रसपा गठबंधन से जसवंतनगर विधानसभा सीट के प्रत्याशी प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव साइकिल के चुनाव चिन्ह पर नामांकन करने नामांकन स्थल पहुंचे।

उनके साथ सदर सीट के सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य ने भी अपना नामांकन दाखिल किया।

शिवपाल के साथ में उनके बेटे आदित्य उर्फ अंकुर यादव और भतीजे जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंशुल यादव समेत समर्थक मौजूद।

इटावा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अर्न्तगत मतदान कार्मिको  के प्रथम दिवस को 06 पीठासीन अधिकारी एवं 14 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।

इटावा 27 जनवरी 2022- प्र0 मुख्य विकास अधिकारी दीन दयाल ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अर्न्तगत मतदान कार्मिको  के प्रथम दिवस को 06 पीठासीन अधिकारी एवं 14 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।
उन्होने बताया कि पीठासीन अधिकारी आषुतोष षर्मा, संजीव कुमार धीर रिम्स सैफई ,अरूण कुमार,रवि षंकर खण्ड षिक्षा अधिकारी चकरनगर, कमलेष कुमार प्रकाष इण्टर कालेज भरथना, मनीष कुमार सविता खण्ड षिक्षा अधिकारी महेबा विभाग अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार मतदान अधिकारी प्रथम अधिषासी अभियन्ता नलकूप खण्ड प्रथम कार्यालय के दिनेष चन्द्र,जय नारायन,उदयवीर सिंह,संतोष सिंह,नरेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह कुषवाहा,तेज सिंह,थान सिंह,वीरेन्द्र कुमार सिंह तोमर, प्रदीप सिंह खण्ड षिक्षा अधिकारी ताखा,योगेष कुमार खण्ड षिक्षाधिकारी चकरनगर, अरविन्द कुमार खण्ड षिक्षा अधिकारी जसवन्तनगर, आनन्द प्रकाष, अभिषेक यादव खण्ड षिक्षा अधिकारी महेबा कार्यालय के अनुपस्थित पाये गये।
उन्होने उक्त अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देषित किया है कि वह आगामी प्रषिक्षण दिवसों 28 एवं 29 जनवरी को प्रषिक्षण प्राप्त करना सुनिष्चित करें। अन्यथा प्रषिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
—————-