Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,सड़क के किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

औरैया,सड़क के किनारे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव

औरैया बुधवार को लोगों ने जालौर रोड कस्बा खानपुर के सामने स्थित मजार के समीप सड़क के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रथम दृष्टया युवक की मौत दुर्घटना के कारण होने की संभावना व्यक्त कर रही है।
बुधवार 26 जनवरी की सुबह लगभग आठ बजे सदर कोतवाली पुलिस ने जालौन रोड पर सड़क किनारे पड़े कचरे के ढेर से एक 24 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया। कचरे के ढेर पर शव पड़े होने की जानकारी होते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, देवकली चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त न हो पाने के चलते कब्जे में लेकर शव को मोरचरी में रखवा दिया गया है। शव की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। इस संबंध में सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि युवक के शव को देखने से दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मार्ग दुर्घटना में घायल होने की संभावना लग रही है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,दिबियापुर विधान सभा सीट से सपा के प्रत्यासी प्रदीप यादव ने किया नामांकन

औरैया,दिबियापुर विधान सभा सीट से सपा के प्रत्यासी प्रदीप यादव ने किया नामांकन

सपा के दिबियापुर विधान सभा अध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत बने प्रदीप यादव के प्रस्तावक

बारेलाल पाल प्रत्यासी प्रदीप यादव के बने समर्थक

गुरुवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर किया नामांकन

 

औरैया गुरुवार को दिबियापुर विधान सभा सीट 203 से जमीनी और सरल स्वभाव के लोकप्रिय सपा नेता प्रदीप यादव ने औरैया के ककोर मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया,कोविड नियमों का पालन करते हुए उन्होंने अपना पर्चा भरा।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के 203 दिबियापुर विधान सभा सीट से अधिकृत प्रत्यासी प्रदीप यादव ने सपा के जिलाध्यक्ष राजवीर यादव के नेतृत्व में अपने प्रस्तावक सपा के दिबियापुर विधान सभा अध्यक्ष वीरेन्द्र राजपूत व अपने समर्थक बारेलाल पाल के साथ जाकर ककोर मुख्यालय में अपना नामांकन किया।कोविड नियमो का पालन करते हुए पूर्व सांसद,विधायक,प्रत्यासी प्रदीप यादव ने अपने साथ भीड़ ले जाने से मना कर दिया,उन्होंने बड़ी सादगी से अपना पर्चा भरा।नामांकन के बाद वे सीधे ककोर स्थित सपा कार्यालय गए जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ से चुनाव में कोविड नियमो का पालन करते हुए लग जाने को कहा।पूर्व सांसद,दिबियापुर विधान सभा सीट से पूर्व विधायक जमानी एवम सरल स्वभाव के लोकप्रिय नेता प्रदीप यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ अध्यक्ष जिम्मेदारी से अपने बूथ का एक एक वोट डलवाएं, कार्यकर्ता कोविड नियमो का पालन जरूर करे।कार्यालय पर विशेष रूप से महेश कठेरिया एससी/एसटी के जिलाध्यक्ष, भाग्यनगर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेन्द्र दोहरे, श्याम बाबू यादव, शैलेन्द्र अम्बेडकर, उदयवीर यादव, सुशील वर्मा,अवनीश, पल्लवी पाल, ललिता राठौर, सुमन दिवाकर, सत्यदेव यादव, कमलेश गुप्ता एडवोकेट उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता

इटावा जयगुरूदेव की जन्मभूमि पर कलश स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ*

*जयगुरूदेव की जन्मभूमि पर कलश स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ*

*🌹इटावा।प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की पावन जन्मभूमि खितौरा धाम जिला इटावा (उ.प्र.) में सफेद संगमरमर से निर्मित जयगुरुदेव भव्य जन्मभूमि कोठी मन्दिर खितौरा में गुरुवार को कलश स्थापना समारोह सम्पन्न हुआ। जयगुरुदेव जन्मभूमि कोठी मन्दिर ट्रस्ट खितौरा के प्रमुख पूज्य पंकज जी महाराज ने पूजनोपरान्त दोपहर 12 बजे मन्दिर में कलश स्थापित किया।पूजन संस्था के पुरोहित पं. मृत्युन्जय झा ने कराया।यह जानकारी ट्रस्ट के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि पूज्य पंकजजी महाराज इस समय अपने खितौरा धाम के प्रवास पर रहकर विभिन्न सेवा कार्यों की निरन्तर देख-रेख कर रहे हैं।जयगुरुदेव जन्मभूमि मन्दिर पर गणतन्त्र दिवस भी ध्वजारोहण कर उल्लास के साथ मनाया गया।*

*🌹कलश स्थापना समारोह के अवसर पर पूज्य पंकज जी महाराज ने कहा कि परम सन्त बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने मानव मात्र इन्सानों की भलाई, कल्याण,भौतिक उन्नति और आत्मिक उत्थान के लिये आजीवन मेहनत किया।उन्होंने करोड़ों करोड़ लोगों को भगवत भजन में लगाया।बाबा जयगुरुदेव की शिक्षा नितान्त व्यवहारिक और अनुकरणीय है।वह सबको यही बताते थे कि अपना खेती,दुकान व दफ्तर का काम मेहनत ईमानदारी सच्चाई के साथ करो।बाल बच्चों की सेवा खिदमत प्यार मुहब्बत के साथ करने के बाद कुछ भगवान का भजन,खुदा की इबादत कर लो।इस शरीर को उन्होंने असली हरि मन्दिर बताया और कहा कि इसी मानव मन्दिर में खुदा की आवाज कलमा और आवाजें उतर रही हैं।आकाशवाणी गुंजारवान हैं।जीवात्मा के कुदरती कानों में वह अखण्ड कीर्तन सुन सकते हैं।इसका भेद कोई महापुरुष ही बता सकता है।*

*🌹पूज्य पंकज जी महाराज ने आह्वान किया कि आज के दिन हम सभी प्रेमियों को यह संकल्प लेना चाहिये कि गुरु महाराज हमारे अन्दर ऐसी शक्ति दीजिये,क्षमता पैदा कीजिये कि हम आपकी संगत रूपी बगिया को हरा भरा करने के लिये निरन्तर सिचाई करते रहें।तन, मन,धन की सेवा के द्वारा जन जागरण करके अच्छे समाज के निर्माण कार्य में भागीदार बनें।*

*🌹इस अवसर पर संस्था के महामन्त्री बाबूराम यादव,प्रबन्धक संतराम चौधरी,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल सिंह,राष्ट्रीय उपदेशक राजेश जी,इं.पार्वती मील,पूर्व प्रधान सुनील कुमार, डा.राजेन्द्र प्रसाद,देवनाथ पाल, रमेश सिंह,राम छवीले व विष्णु सोनी मौजूद रहे।

इटावा*सेवाश्रम प्रमुख ने तिरंगा फहराकर अमर शहीदों को याद किया*

*सेवाश्रम प्रमुख ने तिरंगा फहराकर अमर शहीदों को याद किया*

*इकदिल, इटावा* सेवाश्रम नगर अध्यक्ष आकाश मिश्रा के द्वारा गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन खाटू श्याम जी मन्दिर निर्माण स्थल इँधौआ रोड इकदिल पर किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवाश्रम प्रमुख चौ.अमित त्रिपाठी एड.के द्वारा झंडारोहण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक लक्ष्मी नारायण कठेरिया ने तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राना ने किया।
*कार्यक्रम में* सेवाश्रम पदाधिकारियों ने आजादी के अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उनके बलिदान को याद कर उन्हें शत शत नमन किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष कैप्टन भैरों सिंह भदौरिया,जिला मंत्री आनन्द चन्द्र राठौर,जिला सँगठन मंत्री नवीन मिश्रा, जिला मंत्री महिला मोर्चा डिम्पल दुबे, जिलाप्रभारी सोशल मीडिया प्राची सक्सेना,जिला सचिव वकील सिंह पाल,विपिन मिश्रा,रामदास बाथम, राजनारायण दुबे,सुरेश गोयल,सूर्य तिवारी,श्रीकृष्ण शंखवार,देवनारायण तिवारी,शेखर राजपूत,भुवन भदौरिया, संजीव दुबे,सुनील बाथम,कजरी राजपूत,राजेश पाठक,ब्रजकिशोर दोहरे,राज पाठक,विपिन शुक्ला आदि मौजूद रहे।सेवाश्रम कार्यकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद,भारत माता की जय,वन्दे मातरम,हमारे शहीद अमर रहे जैसे गगनभेदी नारे लगाए। कार्यक्रम के समापन पर मिष्ठान वितरण किया गया

औरैया,मालगाड़ी से टकराई गाय आधा घंटा तक खड़ी रही आउटर पर खड़ी दो मालगाड़ियां

 

 

औरैया,मालगाड़ी से टकराई गाय आधा घंटा तक खड़ी रही

आउटर पर खड़ी दो मालगाड़ियां

कंचौसी/औरैया दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन से निकलते समय इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी से एक गाय टकरा गईं। इंजन के बम्फर हाईट में शव के टुकड़े फंसने की वजह से लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी गई। आनन-फानन रेलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।करीब 30 मिनट तक मालगाड़ी रुकने के बाद गंतव्य को रवाना हो सकी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गुरुवार करीब एक बजे मालगाड़ी कंचौसी रेलवे स्टेशन से पास पहुंची थी। डाउन लाइन से निकल रही ट्रेन पश्चिमी केबिन के पास थी, इसी दौरान एक गाय ट्रैक पर आ गई। जिसके इंजन से टकराने से लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। गार्ड को हादसे की जानकारी देते हुए कंट्रोल रूम को घटना बताई गई।वहीं कंचौसी स्टेशन से मौके पर कर्मचारियों ने इंजन के बम्फर हाईट में फंसे शव के टुकड़े बाहर निकाले गए। इसके बाद स्थिति सामान्य देख लोको पायलट ने ट्रेन चलाई।पीछे आ रही दो मालगाड़ी आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। इस संबंध स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि अचानक ट्रैक पर एक गाय आने से हादसा हुआ। सूझबूझ व सतर्कता दिखाते हुए लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। दोनों गाय के शव को ट्रैक से हटाते हुए रेल रूट बहाल किया गया। हालांकि, इस घटना में कोई यात्री ट्रेन के संचालन पर फर्क नहीं पड़ा। एक बजकर पैतीस मिनट बाद कानपुर के लिए ट्रेन रवाना हो गई।
ए, के,सिंह संवाददाता

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इटावा तृतीय चरण के नामांकन प्रक्रिया हेतु दूसरे दिन 45 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई*

*तृतीय चरण के नामांकन प्रक्रिया हेतु दूसरे दिन 45 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई*

*इटावा- विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण हेतु नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन कार्य समाप्ति तक कुल 45 नामांकन पत्रों की बिक्री की गयी।*

*बृहस्पतिवार को विधान सभा जसवन्तनगर-199 में सुरजीत सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,मधु ने जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी के तौर पर दो सेट, कौशलेन्द्र ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,आषुतोष ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,विधान सभा भरथना-201 हेतु कमला देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर दो सेट,अनिल दोहरे ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,राघवेन्द्र कुमार सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चार सेट,मनोज कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,सिद्धार्थ शंकर ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर दो सेट, हंसमुखी शंखवार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दो सेट, हरि किशन कठेरिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दो सेट,स्नेह लता दोहरे ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चार सेट,कौशल कान्त ने प्रजातांत्रिक जनसेवक पार्टी प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,रानी देवी ने राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,अमित अम्बेडकर ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,राकेश चन्द्र उर्फ अटल जी ने जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी के तौर पर दो सेट एवं विधान सभा इटावा सदर- 200 के लिए मनोज उपाध्याय ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,कुसुम लता उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,मनोज कुमार गुप्ता ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,भूप सिंह ने बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी के तौर पर एक सेट, बादशाह राजपूत ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,प्रमिला देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,सत्य प्रकाश ने जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,सतीश चन्द्र राजपूत ने प्रजातांत्रिक जनसेवा पार्टी प्रत्याशी के तौर पर एक सेट, सर्वेश कुमार शाक्य ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,प्रतिभा शाक्य ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,विकास बाबू ने राइट टू रिकाल पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,शिव प्रताप सिंह ने आप पार्टी प्रत्याशी के तौर पर एक सेट, ओ.पी.राजपूत ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,आशीष राजपूत ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर एक सेट,कमलेश कुमार ने लोकदल प्रत्याशी के तौर पर एक सेट नामांकन पत्र क्रय किया गया।*

*इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी की विधान सभा 200-इटावा सदर के प्रत्याशी सरिता भदौरिया ने एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया।*

इटावा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू ने सपा से दिया इस्तीफा, बसपा का थामा दामन

*समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता संटू ने सपा से दिया इस्तीफा, बसपा का थामा दामन*

*इटावा:-* कुलदीप गुप्ता संटू ने प्रेसवार्ता कर कहा कि सपा में सक्रिय कार्यकर्ताओ में से किसी को टिकिट न देकर एक निष्क्रिय व्यक्ति को विधानसभा का टिकिट दे दिया जिसकी बजह से पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। सपा के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव के बेहद करीबी माने जाते है कुलदीप गुप्ता संटू।

कुलदीप गुप्ता ने कहा कि यदि सपा गठबंधन के किसी व्यक्ति को चाहे रघुराज सिंह शाक्य हो या हरि किशोर तिवारी या कोई अन्य सक्रिय कार्यकर्ता को टिकिट दिया जाता तो वो साथ खड़े होते लेकिन पार्टी ने एक निष्क्रिय कार्यकर्ता को टिकिट दे दिया जिसकी बजह से वो पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। कुलदीप गुप्ता संटू ने सपा से इस्तीफा देकर बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके साथ ही बसपा हाई कमान ने इटावा सदर विधानसभा सीट से कुलदीप गुप्ता संटू को प्रत्याशि घोषित कर दिया।

औरैया सत्येन्द्र सिंह यादव एसओजी प्रभारी औरैया को मिला डीजीपी का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

सत्येन्द्र सिंह यादव एसओजी प्रभारी औरैया को मिला डीजीपी का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

डीजीपी मुकुल गोयल द्वारा दिया गया सम्मान चिन्ह, एसएसपी औरैया व डीएम ने प्रदान किया

औरैया में ट्रक व 80 लाख की सुपारी की लूट में ट्रक व 80 लाख की नगदी बरामद कर चुके है सतेंद्र यादव

औरैया। 26 जनवरी को एसओजी प्रभारी सत्येंद्र सिंह यादव को जिला अधिकारी औरैया सुनील वर्मा व एसएसपी औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा सत्येंद्र सिंह यादव को डीजीपी का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया ।

सत्येंद्र सिंह यादव पिछले 4 सालों से लगातार इटावा औरैया में एसओजी प्रभारी का पदभार संभाल रहे हैं इटावा में लगातार 3 साल तक एसओजी प्रभारी रहे। उसके बाद उनका स्थानांतरण औरैया जनपद में कर दिया गया सत्येन्द्र सिंह यादव इटावा जनपद में कई थानों के थाना अध्यक्ष भी रह चुके हैं अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शराब माफिया पर नकेल कसी थी और जिले में सबसे ज्यादा शराब बरामदगी का रिकॉर्ड सत्येंद्र सिंह यादव के नाम दर्ज है। सत्येन्द्र सिंह यादव ने कई ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करके अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा। 100 से अधिक बदमाशों को जेल भेजा और कई एनकाउंटर किए ।

अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव गृह द्वारा सत्येंद्र सिंह यादव व उनकी टीम को लगातार पुरस्कार देकर के सम्मानित किया जा चुका है औरैया में भी सत्येंद्र यादव ने एसएसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में लगातार अच्छे कार्य किए हैं। सत्येन्द्र सिंह यादव के द्वारा लगातार अच्छे कार्यों को देखते हुए डीजीपी मुकुल गोयल ने उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया है सम्मान पत्र को 26 जनवरी के अवसर पर जिला अधिकारी औरैया व एसएसपी औरैया ने सत्येंद्र सिंह यादव को प्रदान किया।

सत्येन्द्र सिंह यादव उस समय पूरे देश मे चर्चा में आये थे जब उन्होंने एसओजी प्रभारी इटावा के पद पर रहने के दौरान टेलीकॉम कंपनी के टॉवरों से नेटवर्किंग के कीमती कार्ड लूटकर अमेरिका में बेचने वाले गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनके पास से करीब दो करोड़ रुपये के लैन और आरएसपी कार्ड, तीन लग्जरी कारें और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। गैंग का संचालन उत्तराखंड में तैनात जियो कंपनी का एजीएम रमेश शर्मा कर रहा था। इस कार्रवाई के बाद सत्येन्द्र ने देश भर में सुर्खियां बटोरी थी और कम्पनी के अधिकारियों के साथ साथ उन्हें शासन ने भी सम्मानित किया था।

डीजीपी सराहनीय सेवा चिन्ह प्रदान किये जाने पर सत्येन्द्र यादव अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी टीम व विभाग के मुखिया एसएसपी अभिषेक वर्मा को मानते है और कहते है कि एसएसपी के कुशल निर्देशन में लगातार अपराधियो को जेल भेजा जा रहा है।

भरथना देव मूर्तियो की पूजा अर्चना व शोभा यात्रा के साथ  प्राण-प्रतिष्ठा की गई।

भरथना

देव मूर्तियो की पूजा अर्चना व शोभा यात्रा के साथ  प्राण-प्रतिष्ठा की गई।

नगर के शुक्लागंज स्थित दक्खिनी माता मंदिर में माता दुर्गा देवी आदि देव मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आचार्य बटुक महाराज द्वारा देव प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई,इस दौरान भक्तों द्वारा मां दुर्गा आदि देवो के गगनभेदी उदघोष लगाकर आस्था जताई।बाद में मौजूद महिला व पुरुष भक्तगणों की मौजूदगी में भक्तिभाव से शोभायात्रा निकाली गई।

इस दौरान समाजसेवी प्रताप यादव पप्पू,उपकार गुप्ता,रामप्रकाश पाल,गौरव पाल,लालू पोरवाल,छोटे पाल,दीवान पाल,भुल्ले गुप्ता,अवनीश पाल आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

इटावा स्थापना दिवस पर “सुशीला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर” द्वारा भण्डारा आयोजित किया गया

स्थापना दिवस पर “सुशीला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर” द्वारा भण्डारा आयोजित किया गय🌹*

*इटावा-सुशीला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर इटावा द्वारा हॉस्पिटल के स्थापना दिवस के अवसर पर ड्रीम लैंड स्टेशन रोड इटावा पर भण्डारा आयोजित किया गया।*

*जनपद के वरिष्ठ बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.डी.के.सिंह ने बताया कि आज के ही दिन दिनांक 27 जनवरी 2017 में हॉस्पिटल की स्थापना हुई थी।*

*उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को इस सर्दी के मौसम में गरीबों व हॉस्पिटल में आये लोगों को भोजन कराया जा रहा है।