Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा जसवंत नगर सपा*प्रसपा नगर कार्यालय का उद्घाटन 26 जनबरी को

*प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री राहुल गुप्ता एवं  प्रमुख महासचिव श्री राजीव यादव द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 26 जनवरी दिन बुधबार शाम 4 बजे  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नगर कार्यालय का उद्धघाटन जसवंतनगर विधानसभा के सपा+प्रसपा के प्रत्याशी श्री शिवपाल सिंह यादव जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा*

*स्थान- पुरानी सेंट्रल बैंक,कृष्णा बाजार जसवंतनगर*

*कृपया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कायार्लय उद्धघाटन में सम्लित होने की कृपा करें*

टूण्डला डीटीएम टूंडला को ज्ञापन सौंपकर यूनियन का धरना समाप्त*

*डीटीएम टूंडला को ज्ञापन सौंपकर यूनियन का धरना समाप्त*

*40 सूत्रीय मांगों को लेकर एनसीआरएमयू कर रही थी धरना*

टूंडला। पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली एवं अन्य 40 सूत्रीय मांगों को लेकर चला आ रहा नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन का साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन आज समाप्त हुआ। यूनियन पदाधिकारियों ने मण्डल यातायात प्रबन्धक टूंडला जे संजय कुमार को एक ज्ञापन पत्र सौंपा।

*एआईआरएफ के आव्हान पर किया था विरोध प्रदर्शन*

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आव्हान पर एनसीआरएमयू की तीनों शाखाओं ने सरकार विरोधी नीतियों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर साप्ताहिक विरोध जताया था। जिसमें 40 सूत्रीय मांगों को पूरी किए जाने की मांग की थी। जिन्होंने सोमवार को विरोध समाप्ति के बाद डीटीएम पहुँचकर डीटीएम को ज्ञापन सौंपा।

*ये पदाधिकारी रहे मौजूद*

कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष बलराम, शाखा मंत्री अमित पाल सिंह, जयकिशन अजवानी, सरदार सिंह, मनोज मीणा, रोशनलाल मीणा, कैलाश चन्द्र , सतेन्द्र यादव, दीपक शर्मा, रमेश चिम्पा, सुनील कुमार सिंह, मीना देवी, वशी अहमद, मोहित कुमार, कृष्ण कुमार मीणा, संजीव कुमार यादव, अरविंद मीणा, सतेंद्र यादव, हैदर अली, धर्मेन्द्र, सुमित साहनी आदि मौजूद रहे।

डीटीएम टूंडला जे संजय कुमार को ज्ञापन सौंपते एनसीआरएमयू के पदाधिकारीगण

रिपोर्टर:-हरीश गौड़ टूण्डला फिरोजाबाद

अलीगढ़*- प्रत्याशियों का नामांकन खारिज होने पर जिलाधिकारी आवास पर जमकर हंगामा,प्रत्याशी बैठे धरने पर,डीएम की निष्पक्षता पर सवाल

*अलीगढ़*:- प्रत्याशियों का नामांकन खारिज होने पर जिलाधिकारी आवास पर जमकर हंगामा,प्रत्याशी बैठे धरने पर,डीएम की निष्पक्षता पर सवाल

अलीगढ़ में बरौली विधानसभा से कई प्रत्याशियों का नामांकन खारिज होने पर जमकर हंगामा हुआ. प्रत्याशियों ने डीएम आवास के बाहर हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए. वही राष्ट्रीय क्रांति पार्टी की प्रत्याशी डीएम की गाड़ी के सामने लेट कर विरोध जताया. जिसे बाद में पुलिस वालों ने हटाकर किनारे किया. बताया जा रहा है कि बरौली विधानसभा से करीब आधा दर्जन लोगों का नामांकन खारिज कर दिया गया और इसके विरोध में प्रत्याशी अब धरने पर बैठ गए हैं. प्रत्याशियों ने आरोप लगाए हैं कि प्रशासन ने दबाव में आकर प्रत्याशियों का नामांकन खारिज किया जबकि इसमें बहुत छोटी छोटी त्रुटियां थी. धरना दे रहे लोगों ने जिलाधिकारी की निष्पक्षता पर सवालियां निशान उठायें.


सोमवार को नामांकन में छोटी-छोटी गलतियों को दूर करने के लिए प्रत्याशियों को सुबह 11:00 बजे बुलाया था. सभी लोग तय समय से पहले पहुंच गए. लेकिन न तो कोई अधिकारी था और ना ही कोई बाबू मौजूद था . लेकिन 12 बजे के बाद जब प्रत्याशियों को बुलाया गया. तो उनका नामांकन कैंसिल कर दिया और जबरन हस्ताक्षर कराए गए.
जनसत्ता दल पार्टी के बरौली विधान सभा प्रत्याशी हेमवंत सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासन दबाव में ऐसा कर रहा है. चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से देखना चाहिए. हेमवंत सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जो बरौली प्रत्याशी है वह हार रहे हैं. इस कारण प्रशासन दबाव में यह कार्रवाई कर रहा है।

वहीं हेमवंत सिंह चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक उत्सव है. प्रत्याशियों के साथ अन्याय हो रहा है .यदि इलेक्शन में प्रत्याशी का नामांकन बेवजह खारिज करेंगे. तो इस से अच्छा है कि इलेक्शन न कराएं और भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध जितवा दें. इस मामले में जब जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से प्रत्याशियों ने बात की तो उन्होंने कहा कि जो नामांकन खारिज किए गए हैं वह ठीक किए गए हैं. हेमवंत सिंह चौहान ने कहा कि जिलाधिकारी केवल भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी की ही जिला निर्वाचन अधिकारी बन कर रह गई हैं. राष्ट्रीय क्रांति पार्टी की बरौली प्रत्याशी शशि राजपूत ने कहा कि हमारा खाता एक्टिव पहले करा दिया था. आज भी 11 बजे से पहले चुनाव कार्यालय पहुंच गए थे. ताकि पर्चे में कोई कमी हो. तो उसे पूरा कर सकें. शशी राजपूत ने कहा कि मेरा नामांकन कैंसिल करके मेरे साथ अन्याय किया गया है. शशि ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिलेगा तो भूख हड़ताल पर बैठेंगे ।

 

लखनऊ सपा ने जारी की 159 प्रत्‍याशियो की सूची, रामपुर से ऑजम खां व स्‍वार सीट से अब्‍दुल्‍ला खां लड़ेंगे चुनाव

  1. लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। सपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में 159 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। सपा की इस लिस्ट में अखिलेश याव का नाम सबसे ऊपर है। अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा पहले ही हो गई थी। सपा की नई लिस्ट में स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं हैं। रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां को उम्मीदवार बनाया है। स्वार विधानसभा सीट से आजम के बेटे अब्दुल्ला को सपा ने टिकट दिया है। चरथावल सीट से पंकज मलिक, ऊंचाहार से मनोज पांडेय, नकुड़ से धर्मपाल सैनी और कैराना से नाहिद हसन को मैदान में उतारा है।

इटावा सर्राफा व्यवसायी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे शिवपाल*

*सर्राफा व्यवसायी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे शिवपाल*

जसवंतनगर निवासी सर्राफा व्यवसायी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे शिवपाल, स्वर्गीय के चित्र पर फूल चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर में स्वर्गीय सर्राफा व्यवसायी व मुलायम सिंह के साथी रहे यतीन्द्र पुरवार सर्राफ के घर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। बताते चले मुलायम सिंह यादव के संग साथी यतीन्द्र सर्राफ का निधन हो गया था। शिवपाल सिंह ने भावविह्वल हो स्वर्गीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय जीवन भर समाजवादी पार्टी के समर्थक होने के साथ नेता जी मुलायम सिंह के संगी रहे। वह समाजसेवी होने के साथ 2 लोगों की निस्वार्थ सेवा करते थे। उन्होंने हिन्दू विद्यालय जैसी नगर की शैक्षिक संस्था के प्रबंधक के रूप में स्कूल को ऊंचाई पर पहुंचाया।  उन्होंने उनके पुत्र श्रवण गुप्ता, अश्वनी गुप्ता व पौत्र सुमंत गुप्ता, शोभित गुप्ता से स्वर्गीय की यादें साझा कीं। इस अवसर उनके संग वरिष्ठ नेता महावीर सिंह यादव, प्रो ब्रजेश यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

इटावा व्यापारी भाईयों की संपूर्ण सुरक्षा सम्मान का दायित्व भाजपा का-सरिता भदौरिया*

*व्यापारी भाईयों की संपूर्ण सुरक्षा सम्मान का दायित्व भाजपा का-सरिता भदौरिया*

*भारतीय जनता पार्टी ने लगाई चौपाल*

*इटावा* पोरवाल समाज ने सदर विधायक सरिता भदौरिया का फूल मालाओं से व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान किया।
*इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा* कि भारतीय जनता पार्टी को वैश्य वर्ग ने सदैव ही सम्मान दिया है भाजपा जनप्रतिनिधि होने के नाते आपको इतना आश्वस्त करना चाहती हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी व्यापारी भाई का शोषण नहीं होने दिया जाएगा,उनकी संपूर्ण सुरक्षा व सम्मान का दायित्व भारतीय जनता पार्टी का है इसके प्रति वे आश्वस्त रहें।
*इस अवसर पर पोरवाल समाज के* अध्यक्ष सर्वेश कुमार पोरवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम शरण गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता,विवेक रंजन गुप्ता,महामंत्री संजीव पोरवाल, हरि पोरवाल,अनुराग गुप्ता,रामस्वरूप पोरवाल, गौरव पोरवाल,राजीव पोरवाल,हरिशंकर पोरवाल,अजय पोरवाल,भाजपा नगर मंत्री चंदन पोरवाल,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष तरुन रंजन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

इटावा सपा ने भर्थना से राघवेंद्र गौतम कोबनाय प्रत्यासी,शिवपाल सिंह लड़ेंगे जसवंत नगर से

इटावा: समाजवादी पार्टी ने जसवंतनगर से शिवपाल यादव और भरथना विधानसभा सीट से राघवेंद्र गौतम को उम्मीदवार घोषित किया, सदर विधानसभा सीट पर सपा की ओर से उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई

इटावा राजकीय महिला शरणालय में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस*

*राजकीय महिला शरणालय में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस*

*इस वित्तीय वर्ष में खोले गए 4500 सुकन्या समृद्धि  खाते*

*इटावा* देश में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस जीसी मनाया जाता है।बालिका दिवस मनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य लड़कियों को हरसंभव मदद पहुंचाना और अलग-अलग तरीके के अवसर प्रदान करना है।इस वर्ष भारत में 14वां राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। सामाजिक रुप से बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उनके आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। *यह कहना है जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह का।*
सूरज सिंह ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सराय ऐसर स्थित राजकीय महिला शरणालय में गर्म कपड़े और म्यूजिकल उपकरण व खाद्य सामग्री,खेल सामग्री *जसवीर सिंह यादव पूर्णकालिक सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा वितरित की गई।* उन्होंने बताया कि बालिकाओं की स्थिति में सुधार के लिए हम सबको सोच बदलने की जरूरत है आज हर क्षेत्र में देश की बेटियां सफलता प्राप्त कर रही हैं और देश को गौरवान्वित कर रही हैं इसलिए इस दिवस का और महत्व बढ़ गया है।उन्होंने कहा आज का दिन बेटियों के प्रति समर्पित है,हम सब सामाजिक,आर्थिक,मानसिक रूप से जनपद की बेटियों को सशक्त बनाएं।
*बेटियों को उज्जवल भविष्य देने के लिए सुकन्या समृद्धि के 4500 बालिकाओं के खाते खोले गए*

*डाक अधीक्षक आरके यादव ने बताया* कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि के 15 खाते खोले गए।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत न्यूनतम खाता राशि ढाई सौ रुपए की राशि से खाता खोला जा सकता है।इस खाते को खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी डाक घर पर जाकर संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
*जनसंपर्क निरीक्षक आशुतोष त्रिवेदी ने बताया* कि सभी ब्लाकों में कैंप लगाकर बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि खाते के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है और डाक विभाग द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है,इस योजना के तहत बालिकाओं के अधिक से अधिक खाते खोले जाएं और उनको आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए।उन्होंने बताया राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सोमवार को 15 बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए।उन्होंने बताया कि अप्रैल 2021 से अब तक जनपद में 4500 बालिकाओं के खाते खोले जा चुके हैं।सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र और माता या पिता का आधार कार्ड लाना आवश्यक है।
*इस योजना की मुख्य विशेषताएं निम्न है-*
₹250 की न्यूनतम राशि के साथ खाता खोला जा सकता है।
खाता 10 वर्ष तक की आयु की बालिका माता-पिता/ अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है।
एक बालिका के लिए केवल एक खाता स्वीकार्य और एक परिवार में केवल दो खाते ही स्वीकार्य है।
1 वर्ष में न्यूनतम ढाई ₹250और अधिकतम ₹150000 जमा किया जाता है।
बालिका की आयु 18 वर्ष होने पर 50% तक राशि खाते से निकाल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि खाते को भारत में कहीं भी ट्रांसफर कराया जा सकता है,बैंक से पोस्ट ऑफिस पोस्ट ऑफिस से बैंक में भी ट्रांसफर किया जा सकता है

इटावा स्वतंत्रता सेनानी भवन पर ध्वजारोहण 9 बजे होगा*

*स्वतंत्रता सेनानी भवन पर ध्वजारोहण 9 बजे होगा*

*इटावा‌‌। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन पक्का तालाब चौराहा पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण सेनानी पत्नियों के द्वारा किया जाएगा।*

*राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू ने सभी सेनानी परिजनों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सेनानी भवन पर उपस्थित होने की अपील की है

औरैया,मशालें’ तैयार, मैराथन में दौड़ेंगे जागरूक मतदाता

*औरैया,मशालें’ तैयार, मैराथन में दौड़ेंगे जागरूक मतदाता*

*मतदाता जागरूकता अभियान की मैराथन आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन*

*औरैया।* जिला निर्वाचन कमेटी औरैया द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस को उत्सव पूर्ण ढंग से मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन होगा जिसके लिए विशेष मशाल तैयार की गई है।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जागरूकता हेतु ‘मशाल मैराथन’ आयोजित कराई जा रही है। इसके लिए दो समूह तैयार किए गए हैं। पहला समूह अजीतमल ब्लॉक से शुरू होकर औरैया होते हुए ककोर मुख्यालय पहुंचेगा, जबकि दूसरा समूह बिधूना से मैराथन का प्रारंभ कर रामगढ़ दिबियापुर होते हुए ककोर पहुंचेगा। इस विषय में प्रभारी अधिकारी स्वीप एसडीएम रमेश सिंह ने बताया कि मशाल मैराथन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए विशेष मशालों का निर्माण कराया गया है। सभी धावक राष्ट्रीय मतदाता दिवस की कैप पहन का दौड़ लगाएंगे।धावकों की सुरक्षा के लिए एंबुलेंस और पुलिस वाहन साथ में रहेगा। धावकों के लिए जगह जगह चाय जलपान का इंतजाम भी किया गया है। प्रधानाचार्य कमलेश पांडे ने कहा कि जनपद के युवा इस दौड़ में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं। नोडल स्वीप राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम व वी के इंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर डायरेक्टर विक्रांत ने बताया कि समापन अवसर पर समारोह स्थल पर कार्यक्रम भी होंगे। सोमवार को विशेष आदेश पर बनवाई गई मशालें मंडी समिति स्थित कार्यालय में स्वीप प्रभारी ने दौड़ प्रभारियों के सुपुर्द की। इस मौके पर जिला क्रीड़ा सचिव होशियार सिंह, मंडी सचिव अरुण गुप्ता, सज्जन दीक्षित आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद