Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

औरैया,दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

औरैया।सोमवार को दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम ब्लाक ऐरवाकटरा शेखूपुर में आयोजित किया गया। नेहरू युवा केन्द्र औरैया के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन के अवसर पर विभिन्न गांवों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें बालीबाल, ऊंची कूद, लम्बी कूद 400मीटर, 900 मीटर, की दौड़ आयोजित की गई। विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र औरैया के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी जी ने प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गांव में छिपी प्रतिभाओं के माध्यम से खेलो को बढ़ावा देने का कार्य नेहरू युवा केन्द्र द्बारा किया जा रहा है। युवाओं को सम्बोधित करते हुए वारसी ने कहा कि खेल से मन प्रसन्न और शरीर स्वस्थ रहता है। युवाओं को चाहिए कि खेलों पर अधिक से अधिक ध्यान दें , और योगा व स्थानीय खेलों को बढाबा दे। इस अवसर पर आज पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती कार्यक्रम भी युवाओं के बीच रखा गया। पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर उनके चित्र पर जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र औरैया ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की , तथा विभिन्न युवाओं ने फ़ूल भेंट कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर श्रद्धांजलि देकर उनके बलिदान को याद किया। अनवर वारसी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र औरैया ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।यह हम सभी को याद रखना चाहिए, कि उन्होंने देश की खातिर जो कुर्बानी दी है , वह सदा याद दिलाती रहेगी। कार्यक्रम में श्रवण कुमार वाथम एपीए महेन्द्र सिंह स्वयंसेवक ऐरवाकटरा उपस्थित रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता

कानपुर भाजपा यूपी में पहले से अधिक सीटें जीतकर नया इतिहास लिखेगी

भाजपा यूपी में पहले से अधिक सीटें जीतकर नया इतिहास लिखेगी

कानपुर।किदवई नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र त्रिवेदी के कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को फीता काटकर एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया।
किदवई नगर स्थित मिक्की हाउस के सामने पूर्व मे स्थित भाजपा दक्षिण जिले के कार्यालय पर सोमवार को बाल चैतन्य पुरी महाराज अरुण पुरी महाराज ने फीता काटकर भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र त्रिवेदी के कार्यालय का मंत्रोच्चार के बीच विधीवत उद्घाटन किया।इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओ ने मोदी-योगी जिन्दाबाद, जय -जय श्रीराम के जोरदार नारे बुलंद किए। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भाजपा यूपी मे पहले से अधिक सीटें जीतकर नया इतिहास बनाएगी।प्रदेश मे जिस तेज गति से विकास कार्य हुए है वह भी अपने आप मे ऐतिहासिक है।प्रदेश सरकार ने विकास कार्यो एवं नीतियों की इस प्रकार रचना की कि वह समाज के अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक आसानी से पहुच सके।अब गरीब प्रशासन व अफसरों के चक्कर नही लगाता बल्कि अब अफसर स्वयं जरूरतमंदों के दरवाजे पहुचकर उन्हें योजनाओं का भागीदार बना रहे है।उद्घाटन के इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ,भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष बीना आर्या पटेल, संजय कटियार, किदवई नगर विधानसभा प्रभारी उमेश निगम, महापौर प्रमिला पांडे ,पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी ,प्रकाश वीर आर्य, राम बहादुर यादव, शिवराम सिंह, राजेश श्रीवास्तव,अचल गुप्ता, रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।

औरैया,डीएम ने मंडी स्थल के अतिक्रमण को हटवाया

औरैया,डीएम ने मंडी स्थल के अतिक्रमण को हटवाया

औरैया, _औरैया मंडी में बनाए जा रहे मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम को लेकर सोमवार को डीएम सुनील कुमार वर्मा ने अपर जिला अधिकारी रेखा एस चौहान एवं क्षेत्राधिकारी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक एवं मंडी अधिकारियों को जल्द साफ-सफाई कर तैयारी करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आढ़तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को गिरवाया।
_जिलाधिकारी ने अफसरों को स्ट्रांग रूम बनाने के लिए दुकानों का समय से अधिग्रहण करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नई मंडी में विधान सभावार मतगणना के लिए तैयार किए गए ले आउट का अवलोकन करते हुए कहा कि विधान सभा को निर्धारित स्ट्रांग रूम पर विधान सभा का नाम व अन्य जानकारी अंकित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्टांग रूम बनाने के लिए प्रस्तावित दुकानों की मरम्मत व रंगाई- पुताई का समेत अन्य आवश्यक कार्य पूरे करा लिए जाएं। मंडी सचिव को निर्देश दिए कि परिसर में विशेष साफ- सफाई व्यवस्था कराई जाएं। मंडी परिसर में मतगणना, पोलिग पार्टी रवानगी व ईवीएम मशीनों को प्राप्त करने तथा पार्किंग स्थल के बारे में जानकारी करते हुए निर्देशित किया कि सुरक्षा की ²ष्टि से स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल की ओर आने वाले मार्गाे पर पर्याप्त बैरिकेटिग कराई जाएं।। पोलिग पार्टी रवानागी के लिए पार्किंग स्थल पर वाहनों को क्रमवार खड़ा कराया जाएं। जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
ए, के,सिंह संवाददाता

इटावा में विधानसभा चुनाव के लिए 25 जनवरी से नामांकन शुरू होगा,28 जनबरी को शिवपाल सिंह यादव करेंगे के

इटावा में विधानसभा चुनाव के लिए 25 जनवरी से नामांकन शुरू होगा। 4 जनवरी को नाम वापसी होगी। जिला प्रशासन कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के इंतजाम कर रहा है। यूपी विधानसभा 2022 के इटावा जिले में 25 जनवरी को तीसरे चरण की चरण की अधिसूचना जारी होगी, जबकि 20 फरवरी को मतदान होना है।

इसके लिए आज से ही कलेक्ट्रेट में नामांकन परिक्रिया में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर बेरिकेट्स लगाए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें, शिवपाल सिंह यादव 28 जनवरी को नामांकन करेंगे।

कलेक्ट्रेट में लगाए गए बेरिकेट्स
कलेक्ट्रेट में लगाए गए बेरिकेट्स

प्रत्याशियों की हुई घोषणा 25 को नामांकन

इटावा की तीन विधानसभाओं के सभी प्रत्याशी कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर ही नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि की अभी तक जनपद की तीनों सीटों पर राजनीतिक दलों के पूरे तरह से प्रत्याशियों की घोषणा नही हुई हैं। सदर विधानसभा से बीजेपी की मौजूदा विधायक सरिता भदौरिया को बीजेपी ने फिर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सदर से आम आदमी पार्टी ने डॉ शिव प्रताप राजपूत को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

वहीं जसवंत नगर विधानसभा से सपा प्रसपा गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव की घोषणा हो चुकी है। भर्थना सीट से बसपा ने एमएलसी भीम राव अम्बेडकर की पत्नी कमलेश अम्बेडकर को प्रत्याशी बनाया गया। 25 जनवरी से नामांकन शुरू होना है, लेकिन बड़े राजनीतिक दलों में अब तक पूरी तरह से प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई हैं। लेकिन जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है।

औरैया,जैतपुर गांव में दो ट्रांसफार्मर फुंकने से पांच दिन से आधा गांव अंधेरे में रहने को मजबूर*

*औरैया,जैतपुर गांव में दो ट्रांसफार्मर फुंकने से पांच दिन से आधा गांव अंधेरे में रहने को मजबूर*

*विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से लोग अंधेरे में रहने को हो रहे परेशान*

*सरकार का48 घंटे में फूका हुआ ट्रांसफॉर्मर बदलने का फरमान हुआ हवा हवाई*

*फुंका ट्रांसफार्मर तत्काल ना बदला गया तो गांव के लोग देंगे धरना*

*फफूंद,औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत करही के मजरा जैतपुर में केशमपुर फीडर से लाइट सफलाई की जाती है जो आए दिन इंसुलेटर फ्यूज फॉल्ट की समस्या से गांव के बासिंदे अंधेरे में रहने को मजबूर है अब तो ट्रांसफार्मरों के फूंक जाने से मोबाइल, चार्ज, इनवर्टर चार्ज , पानी का मोटर से पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है लाइनमैन,विश्वनाथ अपशब्द भाषा का प्रयोग करता है व विद्युत विभाग के जेई ओमबीर से इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया फिर भी वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है जब की इन ट्रांसफार्मरों के द्वारा 40 लोगों के कनेक्शन है जो समय से अपना बिल जमा करते है जबकि सरकार द्वारा 48 घंटे में फूंका ट्रांसफर बदलने का फरमान जारी हुआ उन्ही के अधीनस्थ सरकार के फरमान को हवा हवाई बता रहे है यदि इस समस्या का तत्काल समाधान नहीं हुआ तो गांव के लोग केशमपुर फीडर पर धरना देने के लिए मजबूर होंगे

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

इटावा भरथना  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती सविता समाज द्वारा बडे ही हर्षोल्लास से मनायी गई।

भरथना

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती सविता समाज द्वारा बडे ही हर्षोल्लास से मनायी गई।कार्यक्रम के दौरान स्वसमाज के हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण मेधावियों को सम्मानित किया गया।

सोमवार को कस्बा के सब्जी मण्डी में नगर पालिका परिषद गेट के सामने स्थापित जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर आयोजित कर्पूरी जयन्ती समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि अजय यादव (गुल्लू), पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह, सपा प्रत्याशी राघवेन्द्र गौतम, सत्यप्रकाश यादव, मीनू दुबे, दलवीर यादव, रमेश कठेरिया आदि ने सविता समाज कमेटी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सविता, महामंत्री अजय सविता, कोषाध्यक्ष हरीओम सविता के साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का स्मरण किया गया। साथ ही जयन्ती समारोह में समाज के हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले मेधावियों को प्रतीक चिन्ह्र, प्रशस्त्रि पत्र व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रनिया गाँधी, अरूण गुप्ता, गुड्डू यादव, रानू यादव, संजीव यादव, राजेश यादव, रामपाल यादव, अशोक गुप्ता के अलावा राजेश सविता, मदनसेन, रामहेत, चन्द्रशेखर, बण्टी, किशन, मनोज, राजेन्द्र बाबू, पंकज, टिल्लू, अनिल, अनूप, नीरज, रिंकू, प्रमोद, रघुनन्दन आदि सविता समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रपाल सविता ने किया।

फ़ोटो

इटावा चुनाव के दौरान व्यापारियों को हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुये चुनाव आयोग को दिया ज्ञापन

व्यापार मण्डल ने चार सूत्रीय ज्ञापन दिया

चुनाव के दौरान व्यापारियों को हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुये चुनाव आयोग को दिया ज्ञापन

इटावा। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चुनाव के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का प्रयास किया जा रही है। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में कोरोना प्रोटोकॉल एवं आचार सहिंता का पालन करते हुये व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मुख्य चुनाव आयोग को सम्बोधित ज्ञापन सोमवार को कलेक्ट्रेट में उप जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को दिया।
जिसमे कहा कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से लगातार लॉकडाउन के चलते व्यापार और व्यापारी बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है। अभी तक वह ठीक से ऊबर भी नहीं पाया कि चुनावों की आड़ में व्यापारी का उत्पीड़न निरन्तर जारी है।
चुनावों के दौरान भी व्यापारी व उद्योगपति अपना व्यवसाय सही प्रकार से कर पा रहे इसलिये जनपद के व्यापारियों की मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार करे। व्यापारी नेताओ ने मांग की व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस चुनाव में ना जमा की जाए क्योंकि व्यापारी सिर्फ अपनी रक्षा सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंसों का इस्तेमाल करता है चुनावी गतिविधियों से व्यापारी के शस्त्र लाइसेंस का कोई मतलब नहीं है।
कैश ट्रांजैक्शन के मामले में सिर्फ राजनीतिक से सम्वधिंत व्यक्तियों के ही धन की जांच की जाए तथा व्यापारी गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले धन को इससे मुक्त रखा जाए।व्यापारियों के निजी वाहनों को चुनाव में इस्तेमाल के लिए ना बुलाया जाए क्योंकि व्यापारी अपने व्यापार व परिवार के इस्तेमाल के लिए गाड़ी रखता है अधिकांश व्यापारियों के पास ड्राइवर नहीं है अधिकांश तौर पर अकेला व्यक्ति काम करने वाला है दुकान या उधोग बंद कर कर चुनाव लड़ाने नहीं जा सकता अधिकांश व्यापारियों के घर में बीमार हुए बुजुर्ग व्यक्ति मौजूद है जिनकी देखभाल में भागदौड़ के लिए गाड़ी का घर में होना आवश्यक है अतः टैक्सी टूर्स एंड ट्रैवल्स में चलने वाले वाहन तथा सरकारी वाहनों को ही चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए अधिकृत किया जाए अन्य प्राइवेट वाहनों को इससे मुक्त रखा जाये। जनपद में चुनाव के समय स्थानीय प्रशासन द्वारा फोर्स के ठहरने व गिनती की व्यवस्था के लिए नई मंडी की दुकानें में दो महीने तक के लिए खाली कराकर की जा रही है जिससे संबंधित व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होगा।अतः आपसे अनुरोध है कि चुनाव के नाम पर मंडी परिसर स्थित दुकानों को खाली न कराया जाए फोर्स को ठहरने व मतों की गिनती व अन्य सभी चुनावी कामो के लिए सरकारी भवनों में व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन देने वालो में शहर अध्यक्ष रजत जैन, पावेन्द्र शर्मा, सैय्यद लकी, गौरव जोशी, सांध्य वर्मा, कामिल कुरैशी, ऋषि पोरवाल, सिपाही यादव आदि प्रमुख रहे।

इटावा बीहड़ी क्षेत्र के गांवों में अर्धसैनिक बलों और बलरई पुलिस ने किया फ्लैग मार्च*

*बीहड़ी क्षेत्र के गांवों में अर्धसैनिक बलों और बलरई पुलिस ने किया फ्लैग मार्च*

जसवंतनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत थाना बलरई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत एरिया डोमिनेशन किया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जनपद में लगातार की जा रही पैदल गस्त के क्रम में पो पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना बलरई पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा थाना बलरई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिजौरा, नगला विशुन, बाउथ, मढ़िया फकीरे, शांति नगर, प्रेम नगर, यादव नगर, बीबामऊ, महामई, विकास नगर में पैदल गस्त कर लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया तथा आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भय मुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक करने के लिए जनता के लोगों से संवाद किया गया।
इस पूरे पैदल गश्त के दौरान थानाध्यक्ष थाना बलरई, कंपनी कमांडर सीआरपीएफ के साथ भारी संख्या में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल शामिल रहा।

इटावा झीला गांव की एक गली तालाब बन कर रह गई। बीते कई साल से मोहल्ले वासी परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से समस्या निदान की गुहार लगाई है।

*झीला गाँव की गली वनी तालाब*

जसवंतनगर। झीला गांव की एक गली तालाब बन कर रह गई। बीते कई साल से मोहल्ले वासी परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से समस्या निदान की गुहार लगाई है।
विकासखंड जसवंतनगर की कैस्त ग्राम पंचायत के मजरा झीला गांव के पूर्वी मोहल्ले में एक गली पिछले कई साल से तालाब बन कर रह गई है। घरों का गंदा पानी हमेशा इस गली में ही भरा रहता है। धर्मेंद्र लोधी के दरवाजे पर लगे हैंडपंप के चारों ओर यह गंदा पानी जमा हो जाता है इस कारण पेयजल के लिए भी लोगों को परेशानी होती है। ओवरफ्लो होने पर यह सड़ांध छोड़ता पानी कभी घरों की ओर भी रुख कर जाता है तो बगल में खड़ी फसलों का नुकसान भी आए दिन होता रहता है। यही कारण है कि मोहल्ले के अधिकांश घरों में कोई ना कोई बीमार भी बना रहता है। रास्ता बंद होने से आवागमन भी बाधित है। बच्चे बुजुर्ग महिलाओं को इस गंदे पानी में घुसकर या फिर संभल कर निकलना पड़ता है आए दिन गिरकर चोट भी लग जाती हैं।
गली में जलभराव के कारण ही रामदीन, दीनदयाल व श्याम सिंह के घरों में भी पानी भर जाता है। दीनदयाल, पंकज राजपूत, पवन राजपूत व गंभीर सिंह का नुकसान भी आए दिन होता रहता है। इन सब का कहना है कि कई बार प्रशासन को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिए किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई और वे इस नर्क में जीवन जीने को मजबूर हैं।

इटावा 21वें वसंत उत्सव की शुरुआत कल 25 जनवरी दिन मंगलवार को कलश यात्रा से शुरू होगी*

*21वें वसंत उत्सव की शुरुआत कल 25 जनवरी दिन मंगलवार को कलश यात्रा से शुरू होगी*

जसवंतनगर/इटावा। नगर में 21 वें बसंत महोत्सव की शुरुआत खटखटा बाबा की कुटिया पर श्रीराम कथा से होगी।
यह जानकारी देते हुए कुटिया के महंत मोहन गिरी महाराज ने बताया कि कल 25 जनवरी दिन मंगलवार को कलश यात्रा से शुरू होने वाली इस श्रीराम कथा का शुभारंभ 26 जनवरी दिन बुधवार से होगा जिसका समापन 3 फरवरी दिन गुरुवार को सांय 6 बजे किया जाएगा इस हेतु लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रतिदिन दोपहर 2 से सांय 6 बजे तक होने वाली इस नौ दिवसीय श्रीराम कथा के बाद 11 वें दिन 5 फरवरी दिन शनिवार बसंत पंचमी को विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमें तीन हजार से अधिक साधु-संतों के अलावा नगर व ग्रामीण क्षेत्र के करीब 30 हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
महंत मोहन गिरी ने यह भी बताया कि कलश यात्रा खटखटा बाबा की कुटिया से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से वापस लौटेगी जिसमें करीब 3 घंटे का समय लगेगा और करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय होगी। उन्होंने धर्म प्रेमियों से मास्क प्रयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विशाल पंडाल में सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री श्री 1008 कोकिल पुष्प जी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा श्रवण कर जीवन धन्य करने की अपील की है।