Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,चुनावी रंजिश में दबंगों ने तीन को मारपीट कर किया घायल

*औरैया,चुनावी रंजिश में दबंगों ने तीन को मारपीट कर किया घायल*

*मारपीट करने वालों रिश्तेदार पुलिसकर्मी पीड़ितों पर उल्टी कार्रवाई की रच रहा साजिश*

*बिधूना,औरैया।* भदसिया गांव में प्रधानी की चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए दो महिलाओं समेत तीन लोगों को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का भरोसा दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदसिया निवासी केदार सिंह पुत्र इंदल सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे उनके ही गांव निवासी शिव मंगल सिंह व संजीव सिंह पुत्रगण शिवराम सिंह , गोलू पुत्र शिव मंगल सिंह व धीर बहादुर सिंह पुत्र बलराम सिंह उनके दरवाजे पर आए, और चुनाव में वोट न देने की रंजिश में मां बहन की गालियां देने लगे। गालियां देने से मना करने पर उपरोक्त दबंगों ने उन्हें व उनकी पुत्रवधू पूजा देवी पत्नी चंद्रप्रकाश सिंह , प्रतिमा देवी पत्नी सूर्य प्रताप सिंह को लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है वहीं घायलों को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि जब घायलों द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया गया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मारपीट करने वालों का एक रिश्तेदार जो कानपुर में पुलिस में तैनात बताया जाता है। वह वहां पर पहले ही पहुंच गया था, जिससे अपने सहयोगी पुलिसकर्मी के मारपीट करने वाले रिश्तेदारों के पक्ष में पुलिस खड़ी होकर उनके माध्यम से भी उल्टा मुकदमा पीड़ितों पर भी लिखवाने का षड्यंत्र रचा गया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

*औरैया,डाक अधीक्षक ने कंचौसी डाकघर का किया औचक निरीक्षण

*औरैया,डाक अधीक्षक ने कंचौसी डाकघर का किया औचक निरीक्षण*

*डाक अधीक्षक ने डाकखाने में गंदगी व अव्यवस्थाओं को देख बड़े बाबू को लगाई फटकार*

*कंचौसी,औरैया।* आज कस्बा कंचौसी में स्थिति डाकघर में एक सप्ताह से पहले पहुंची रजिस्ट्री समय पर न देने की शिकायत पर जांच करने पहुंचे प्रधान डाकघर इटावा के अधीक्षक आर एन यादव ने कंचौसी डाकघर का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने डाकघर में गंदगी व अव्यवस्थाओं को देखकर कड़ी नाराजगी जताते हुए डाकघर के बड़े बाबू कौशल किशोर की फटकार लगाई। अधीक्षक ने किसी भी आगंतुक डाक की समय से डिलीवरी करने के निर्देश बड़े बाबू व डाकिया को दिये व दोबारा इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की बात कही वहीँ उन्होंने डाकघर में बनाये जा रहे आधार कार्डों की व्यवस्था की जानकारी की तो आज डाकघर में आधारकार्ड सेक्शन बन्द मिलने पर भी नाराजगी जतायी और बड़ेबाबू को सुचारू रूप से व्यवस्था करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने डाकघर में कागजों एवं फाइलों के रखरखाव की सही व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,गांवों में जीत-हार के गुणा भाग में लगे लोग*

*औरैया,गांवों में जीत-हार के गुणा भाग में लगे लोग*

*कंचौसी,औरैया।* जिले में दिबियापुर विधानसभा चुनाव को लेकर अब गांवों की चौपालों में लोग जीत हार के गुणा भाग में लग गए है। जिले में तीन विधानसभा की सीटें हैं। जिसमें दिवियापुर सीट को लेकर खेत, खलिहान से लेकर गांवों की चौपालों में तर्क और चर्चाएं भी गुलजार हैं। वहीं एसपी, बीएसपी और कांग्रेस समर्थक अपने-अपने दावे भी कर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने के बाद अब यहां गांवों की चौपालों में जीत हार के गुणा भाग में ग्रामीण जुट गए है। गांवों में गली और कूचों में चुनाव को लेकर राजनीति भी अब गर्म हो गई है। वहीं लोगों में कौन बनेगा विधायक दौर शुरू हो गया है। दिबियापुर विधानसभा की सीट पर भाजपा ने अपने पुराने प्रत्यासी को मैदान में उतार दिया है। वहीं सपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में न होने से कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। सर्द भरे मौसम में गांवों की राजनीति भी गर्म होने ने लगी है। कौन हारेगा और कौन बाजी मारेगा इसे लेकर ग्रामीणों की आपस में तर्क और कुतर्क भी सुनी जा रही है। किस दल में कौन मैदान में चुनाव का रुख बदलेगा इसे लेकर भी लोग गुणा भाग कर रहे है। गांवों की चौपाल में एसपी समर्थकों का कहना है। कि हमने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त किया था।जिसे लेकर बीजेपी सरकार ने ध्वस्त कर विकास का मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। लोग विकास की राह देख रहे है। बीएसपी समर्थकों का दावा है। कि इस सरकार में दलित, अति पिछड़ा और मुस्लिम वर्ग प्रताडि़त हुआ है। लोग बीएसपी सरकार को याद करके बीएसपी सरकार बनाने की मंशा पाले है। वहीं बीजेपी कार्यकर्ता मोदी और योगी की चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली,नहीं लगा मृत किशोरी का सुराग,पुलिस ने नहीं मानी हार

एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली,नहीं लगा मृत किशोरी का सुराग,पुलिस ने नहीं मानी हार।

पुलिस ने औरेया, बराउख से बुलाये10गोताखोर पानी बढ़ने के कारण नहीं मिली सफलता

अभी तक नहीं दी है किसी ने भी पुलिस को तहरीर

 

जसवंतनगर। 15 वर्षीय किशोरी की हत्या या आत्महत्या के संदिग्ध मामले की गुत्थी सुलझाने में बलरई पुलिस परेशान। लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद किशोरी का शव वरामद नहीं हो सका है।
विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व 13जनवरी की शाम को एक फोन कॉल पर बीहड़ी क्षेत्र के खंदिया गांव में किशोरी की हत्या कर शव यमुना में प्रवाहित करने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बलरई थाना पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ करते हुए एक सप्ताह से लगातार औरेया और बराउख से बुलाये नाविकों व गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में शव की तलाश की लेकिन यमुना नदी में 10फुट तक पानी बढ़ जाने से गोताखोरों को सफलता हाथ नहीं लगी खबर लिखे जाने तक शव वरामद नहीं हो सका था।
किशोरी के पिता जो अहमदाबाद गुजरात में कुछ काम करते थे अब वापस लौट आए हैं। किशोरी की मां अभी तक चुप्पी साधे हुए है हालांकि उसने किशोरी की मौत होना पहले ही स्वीकार कर लिया था। बताया था कि किशोरी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की थी, इस बात की जानकारी एस पी सिटी कपिल देव सिंह ने भी दी थी।
पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों के नाम प्रकाश में आने पर उनलोगों को पुलिस द्वारा पकड़ने के बाद उन लोगों द्वारा शव को यमुना नदी में फेंके गए स्थान को बताया गया तो उस स्थान से कई किलोमीटर दूर तक नदी में जाल डलवाकर, गोताखोरों से डुबकी लगवाकर लगभग एक सप्ताह से प्रयास कर रहें हैं लेकिन अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है, बलरई थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के मुताबिक जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा और शव बरामद कर लिया जाएगा, चाहे समय कितना भी लगे खोजवीन जारी रहेगी।

इटावा * विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च

*इटावा:-* विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च

एसएसपी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, इस दौरान एसडीएम सदर राजेश वर्मा, सीओ सिटी अमित कुमार, कोतवाल टी पी वर्मा ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय पुलिस बल के साथ नगर का भ्रमण किया

एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने लोगो से बात कर उनकी समस्याओं को सुना

पैदल गस्त के दौरान अंग्रेजी और देशी  शराब के ठेकों की चेकिंग की गई, एसएसपी ने बिक्री और स्टॉक रजिस्टर की जांच की और बियर के ठेकों के अंदर बैठ कर शराब पिलाने वालो को सख्त चेतावनी दी।

कोहरे के कारण दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, ड्राइवर और कंडक्टर को आई हल्की फुल्की चोटे*

*कोहरे के कारण दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, ड्राइवर और कंडक्टर को आई हल्की फुल्की चोटे*

जसवंतनगर। कोहरे की धुंध में कचौरा रोड स्थित नहर पुल के समीप दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई जिसमें एक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ जिसमें क्लीनर को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं। जबकि दूसरा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक चालक समेत फरार हो गया।
घटना सुबह 8 बजे करीब हुई जब बलरई की ओर मुड़ने वाली सड़क वाले चौराहे पर अस्पष्ट नंबर वाला एक अवैध मौरंगओवर लोडेड ट्रक सिरहौल की ओर से नहर पुल के पास कचौरा रोड पर चढ़ रहा था इसी दौरान कचौरा घाट की ओर से आ रहे किसी अज्ञात ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई जिससे अवैध मौरंग ओवर लोडेड ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और उसमें बैठे ड्राइवर क्लीनर को भी हल्की-फुल्की चोटें बताई गई हैं। और ट्रक छोड़कर मौके भाग गए,जबकि टकराने वाला दूसरा ट्रक चालक समेत फरार हो गया। घटनास्थल पर ही बंबे की पुलिया दोनों ओर टूटी हुई है गनीमत रही कि मौजूद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक लोडेड होने के कारण दुर्घटना के समय उसमें गिरा नहीं वरना बड़ा हादसा और ज्यादा नुकसान होने की संभावना थी। इस दौरान कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने यातायात सुचारू कराया और घटना की जानकारी ली।

इटावा *कोविड टीकाकरण में अहम जिम्मेदारी निभा रहीं एएनएम उपदेश*

इटावा *कोविड टीकाकरण में अहम जिम्मेदारी निभा रहीं एएनएम उपदेश*
*ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति कर रहीं जागरूक*
*शत प्रतिशत भागीदारी से निभायी टीकाकरण की जिम्मेदारी*

*इटावा* अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सभी कार्य करते हैं लेकिन कुछ लोग अपनी उत्कृष्ट कार्य शैली से अलग ही पहचान बनाते हैं।ऐसी ही पहचान बनायी है जनपद की एएनएम उपदेश ने।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाकर स्वास्थ्य विभाग में अपनी अलग पहचान बना ली है।जनपद में कोविड टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ चुका है और सभी स्वास्थ्यकर्मी उत्तम कार्य कर रहे हैं जिसमें एएनएम उपदेश का भी विशेष योगदान  है।उपदेश की कार्यशैली से प्रेरणा लेकर लोग शत-प्रतिशत योगदान प्रदान करें। *यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भगवान दास का।*
महेवा सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ.गौरव त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2007 से पिछले माह तक एएनएम उपदेश द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं महेवा सीएचसी और ग्रामीण क्षेत्रों में दी गई,उनका कार्य उत्कृष्ट रहा है।उनका विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण करवाने के लिए ग्रामीणों के साथ जिस तरह से समन्वय स्थापित किया गया वह तारीफ के काबिल है।उन्होंने बताया कि उपदेश के समझाने पर कई गांव में लोगों ने टीकाकरण कराया और महेवा ब्लाक के शेरपुर,नसीदीपुर,कोठी शेरपुर, मतरामपुर,कछपुरा,केशोपुर, कोठी गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण (प्रथम डोज) करवाया गया।
*एएनएम उपदेश बताती हैं* कि  वर्ष 2007 में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं देना शुरू किया और उनके द्वारा परिवार नियोजन व टीकाकरण के लिए दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जनपद व राज्य स्तर पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।एएनएम ने बताया कि जब कोविड टीकाकरण शुरू हुआ तब शुरुआत में टीकाकरण करवाने के लिए लोग तैयार नहीं हो रहे थे तो  ग्रामीण क्षेत्रों में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विशेष रणनीति तैयार की और गांव के सकारात्मक सोच वाले लोगों से संपर्क कर पहले उनका टीकाकरण कराया।क्षेत्र में जिन लोगों ने टीकाकरण करवाया उन लोगों के नाम को उदाहरण के रूप में जन-जन तक पहुंचाया।ग्रामीणों  को बताया कि उन लोगों ने भी टीकाकरण कराया है,उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई,फिर लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।उपदेश ने बताया शुरुआत में तो थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन हिम्मत नहीं हारी और धीरे-धीरे परिणाम सकारात्मक मिलने लगे और लोग समझाने के बाद टीकाकरण कराने लगे।


*उन्होंने बताया* सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनका भरपूर साथ दिया जो कहीं न कहीं हम लोगों के लिए सहायक सिद्ध हुआ।विशेषकर मैं कहना चाहूंगी गांव-गांव जाकर आशा कार्यकर्ता लेखा और संगिनी सरिता चौहान ने जिस तरह मेरा सहयोग किया,उसी का परिणाम हुआ कि लगभग महेवा ब्लाक के 6-7 गांव में हमने शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण किया।
*ब्यासपुर ग्राम* (महेवा ब्लाक) के श्यामलाल बताते हैं कि मुझे टीकाकरण करवाने में डर लग रहा था लेकिन एएनएम ने मुझे बताया टीकाकरण करवाने से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी और कोरोना से बचाव के लिए टीका आवश्यक है।उनके समझाने के बाद फिर मैंने टीकाकरण कराया और मुझे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई *इसलिए मैं सभी से अपील करूंगा टीकाकरण अवश्य करवाएं।*

लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस,*

*लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस,*

यश भारती सम्मान फिर से शुरु करेंगे-अखिलेश,

उत्कृष्ठ काम करने वालों को मिलता था सम्मान,

पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली करेंगे-अखिलेश,

BJP ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बंद की थी-अखिलेश

बीजेपी सरकार कर्मचारी विरोधी है-अखिलेश

यश भारती पेंशन योजना फिर से शुरु करेंगे

सपा सरकार बनने पर बुजुर्गों को पेंशन देंगे

नगर भारती सम्मान शुरु करेंगे-अखिलेश

कर्मचारियों की बात सरकार ने नहीं सुनी-अखिलेश

BJP सरकार ने शिक्षकों की फरियाद नहीं सुनी।

भरथना भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पंकज दुबे के पुत्र विश्वास दुबे का अमेरिकन मल्टी नेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर चयन हुआ

भरथना

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पंकज दुबे के पुत्र विश्वास दुबे का अमेरिकन मल्टी नेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर चयन हुआ।संभ्रांतजनों ने उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई है।

नगर के मोहल्ला मोतीगंज निवासी विश्वास दुबे का मल्टीनेशनल कंपनी कॉग्निजेट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर चयन होने पर पिता पंकज दुबे सहित सभी परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

चयनित विश्वास दुबे ने प् संत विवेकानंद स्कूल से  इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा से  इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन से बीटेक किया है।

बताते चले चयनित विश्वास दुबे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी व भरथना नगर पालिका के अध्यक्ष रहे स्व0  रामनाथ दुबे के पौत्र है।

उनकी सफलता पर क्षेत्रीय विद्यायक सावित्री कठेरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपक नाथ चौधरी बद्री,सभासद हरिओम दुबे, मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव,राजेश तिवारी,व्यापारी मंडल अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी, उपाध्यक्ष आशीष चौधरी सोनी,चंदन दुबे,कृष्ण हरि दुबे आदि बधाई दी।

फ़ोटो

चयनित विश्वास दुबे

इटावा जैन समाज के लोगों ने कचहरी पहुंचकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन*

*इटावा जैन समाज के लोगों ने कचहरी पहुंचकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन*

*जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी पहाड़ी की पवित्रता एवं अवैध अतिक्रमण न किए जाये सरकार लगाये रोक*

*इटावा-श्री दिगंबर जैन विकास समिति (रजि.) इटावा उत्तर प्रदेश एवम् समस्त अल्पसंख्यक इटावा जैनधर्म समुदाय द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री व अन्य के नाम ज्ञापन दिया गया*

*प्रधानमंत्री जी,पिछले कुछ महीनों से श्रद्धा के इस अक्षुण्ण तीर्थ स्थल शिखिरजी झारखंड प्रान्तकी पवित्रता और सुचिता को सैर सपाटे व पिकनिक के नाम पर नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। पिकनिक,ट्रेकिंग या फिर मात्र मनोरंजन के लिये आने वाले यात्री इस पवित्र पहाड़ पर मांसाहार व शराब का सेवन करते पाए गए हैं जो अहिंसा व शान्ति प्रेमी जैन समुदाय के लिये बेहद पीड़ाजनक है*

*अल्पसंख्यक जैन समाज इटावा केन्द्र सरकार से यह आग्रह करता है कि धर्मनिरपेक्ष देश भारत के संविधान की धारा 29 के अन्तर्गत जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ स्थल शिखर जी झारखंड प्रान्तकी पवित्रता व सुचिता को बनाये रखने हेतु केन्द्र सरकार अपना संरक्षण प्रदान करते हुये उचित कदम उठाये और पहाड़ पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को अति शीघ्र रोका जाए और अल्पसंख्यक जैन समाज की सुरक्षा एव विश्व भर से पहुंचने वाले अल्पसंख्यक जैन समुदाय के लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए।आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है माननीय प्रधानमंत्री जी इस पत्र का संज्ञान लेते हुए अति शीघ्र कानूनी कार्रवाई करते हुए अल्पसंख्यक जैन समाज को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान कराने में अपना पूर्ण योगदान देंगे पूरे भारतवर्ष का ही नहीं विश्व भर का जैन समाज हमेशा आपका आभारी रहेगा*

*ज्ञापन देने वालों में सुदर्शन जैन,धर्मेंद्र कुमार जैन,अजीत बाबू जैन,संजू जैन ठेकेदार,चक्रेश जैन,देवेंद्र जैन,टननू जैन, हिमांशु जैन,अनूप कुमार जैन,महेश कुमार जैन,ऋषभ जैन, अनुज जैन,अप्पू जैन,रविंद्र जैन,विजय कुमार जैन,बोबी जैन ,सुबोध कुमार जैन,धर्मेंद्र कुमार जैन गद्दा वाले,शैंकी जैन,महावीर जैन,अभिषेक जैन, अंकित जैन आदि जैन समुदाय के लोग उपस्थित रहे।*