Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में वैकसिनेसन कैंप का हुआ आयोजन

औरैया,ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में वैकसिनेसन कैंप का हुआ आयोजन

दिबियापुर,औरैया बुधवार को ग्रीन वैली परिसर में कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरिक्षक के निर्देशानुसार और सीएचसी दिबियापुर के सहयोग से विद्यालय में पढने वाले 15 -18 आयु वर्ग के सभी छात्र – छात्रओं को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया। विध्यालय के प्राचार्य राजेश मिश्र ने शिक्षकों को बच्चों को टीकाकरण के फायदें बताने के लिए प्रेरित किया। सभी के प्रयासों के अनुरूप विद्यालय के 60 छात्र – छात्रओं का बुधवार को टीकाकरण किया गया जबकि लगभग 15 विद्यार्थियों ने पहले ही टीका लगा रखा था। स्वास्थ्य विभाग दिबियापुर की ओर से डॉ वीपी शाक्य अधीक्षक, सीएचसी दिबियापुर और डॉ विनीत कुमार मेडिकल पदाधिकारी का योगदान प्रशंसनीय रहा। टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान एडिशनल डायरेक्टर (बेसिक) कानपुर ने विद्यालय आकर समीक्षा की और बच्चों से बात कर विद्यालय प्रबंधन की सराहना की| स्कूल के डायरेक्टर नवनीत गुप्ता ने इस कार्य के लिए विद्यालय परिवार के प्रंशसा की तथा स्वास्थय विभाग दिबियापुर की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।
ए, के,सिंह संवाददाता

औरैया,सपा प्रदेश सचिव रामपाल व प्रदेश सदस्य अवधेश का हुआ जोरदार स्वागत

औरैया,सपा प्रदेश सचिव रामपाल व प्रदेश सदस्य अवधेश का हुआ जोरदार स्वागत

*औरैया संवाददाता।* समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रामपाल यादव एवं अखिल भारतीय मैथिल विश्वकर्मा महासभा के जिला महासचिव अवधेश शर्मा को
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर जनपद औरैया पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ की कार्यकारणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है। इसी तरह से अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के जिला महासचिव अवधेश शर्मा को भी समाजवादी पार्टी के द्वारा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारणी में प्रदेश सदस्य नामित किया गया है। बुधवार को दोनों पदाधिकारियों का पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शहर के एक प्रतिष्ठान पर फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया है। उपरोक्त दोनों नेताओं ने कहा है कि उन्हें जो समाजवादी पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है। उसका वह जन-जन तक समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार करते हुये संगठन को गतिशीलता प्रदान करेंगे।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा औरैया के तत्वाधान में शहर के एक प्रतिष्ठान पर नव नामित प्रदेश सचिव रामपाल यादव एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा औरैया के जिला महासचिव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश अवधेश शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी औरैया के जिला महासचिव ओम प्रकाश ओझा, जिलाउपाधयक्ष अवधेश भदौरिया के नेतृत्व मे स्वागत किया है। स्वागत करने वालों में जिलाअधयक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा औरैया रमेश चंद्र शर्मा , मुकेश शर्मा, पप्पू शर्मा, अभिनय शर्मा, रामजी शर्मा, ओमजी यादव, मुकेश कोरी, राजेंद सिह आदि लोग शामिल रहे।
ए, के,सिंह संवाददाता

भरथना एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने हॉटस्पॉट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भरथना

एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने हॉटस्पॉट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सोमवार को एसडीएम विजय शंकर तिवारी द्वारा नगर क्षेत्र भरथना में स्थित कोरोना हॉटस्पॉट मोहल्ला नेविलगंज का निरीक्षण करते हुए प्रतिदिन सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराए जाने एवं विशेष साफ सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए l

इसके अतिरिक्त उक्त हॉटस्पॉट में  कोरॉना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों से वार्ता की और आवश्यक जानकारी प्रदान कीl

जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र  कोरोना पॉजिटिव के दो मामले मिले वही पालिका परिसर में संचालित कैम्प में 70 लोगो का टीकाकरण किया गया।

 

इस दौरान अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, अरविंद सिंह रावत, रामकृष्ण वर्मा, अभिनव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे l

 

औरैया,श्री राम कुमार भारतीय महाविद्यालय में बच्चों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई,*

*औरैया,श्री राम कुमार भारतीय महाविद्यालय में बच्चों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई,*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा फफूंद में दिवियापुर रोड पर स्थित श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय फफूँद औरैया के प्रबंधक मुकेश कुमार भारतीय ने बच्चों को इकट्ठा कर कोविड-19 के बारे में बताया कोविड-19 से खुद को और दूसरों को बचाने के लिए आप कई कदम उठा सकते हैं और टीका लगवाना उनमें से एक प्रमुख है। इसके साथ ही चेहरे पर मास्क लगाने, दूसरों से दूरी बना कर रखने और बार-बार हाथ धोते रहने आदि सावधानियों को जारी रखने की सलाह दी । इससे खुद वायरस के संक्रमण में आने और दूसरों तक इसे फैलाने की आशंका कम हो जाती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर महाविद्यालय में सरकार की दिशा निर्देशन के अनुसार वैक्सीनेशन किया गया इस मौके पर मारुत चंद (कार्यालय अधीक्षक) ,बृजेश यादव ,अजीत विक्रम कटिहार, पुनीत पांडे, अश्वनी मिश्रा, अजय कुमार, रोहित ,मनीष दुबे ,सुनील कुमार, दिनेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बिजली पोल टूटा, बिजली ठप*

*औरैया,तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बिजली पोल टूटा, बिजली ठप*

*कस्बा सहित ग्रामीण इलाके के तीनों फीडर की बिजली ठप हो गई*

*अछल्दा,औरैया।* तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से विद्युत पोल टूटने से इलाके की बिजली ठप हो गई और बडा हादसा टल गया गलीमत रही अगर बिजली के खम्भे से टकराने के बाद पिकअप पलट गई और हादसा टल गया, जिससे अनहोनी होने बच गई।
बुधवार सुबह 9 बजे में तेजपुर पावर हाउस के सामने लगे बिजली के खंभे मे बिधूना की तरफ से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी और पिकअप मौके पलट गई , जिससे अछल्दा, रुरुगंज, मोहम्दाबाद तीनो फीडर की बिजली गुल हो गई। अछल्दा बिधूना रोड पर तेजपुर अड्डा के पास सडक़ के किनारे लगे बिजली के खंभे मे तेज रफ्तार पिकअप ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की बिजली का उखड़ कर जमीन पर गिर गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप सवार की गाड़ी पलट गई जिससे ड्राइवर को गम्भीर चोट आई। जिससे कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। वही जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली का पोल लगाया जा रहा। बिजली शाम 4 बजे तक विधुत आपूर्ति चालू कर दी जाएगी। पिकअप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,नहर पुल पर लगे जाम मे डेढ़ घंटा फसी रही रोडबेज बस

*औरैया,नहर पुल पर लगे जाम मे डेढ़ घंटा फसी रही रोडबेज बस*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी रेलवे क्रासिंग के बाद अब नहर पुल पार करने मे वाहनों के साथ पैदल राहगीरो को घन्टो का समय लगना आम बात हो गई है आज दोपहर बाद रसूलाबाद की तरह से आ रहे खाली डम्पर दूसरी तरफ से जा रहे लोड ट्रक मे फस जाने से लम्बा जाम लग गया जिसमे औरैया से लहरापुर जा रही प्रदेश परिवहन निगम की बस एक घन्टा से अधिक समय तक खडी रही जिस से दोनो तरफ लम्बा जाम लगा रहा जिसे कंचौसी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुल सका ।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,कोविड टीकाकरण में आगे आए युवा वर्ग- सीएमओ* *जिले 15-17 वर्ष

*औरैया,कोविड टीकाकरण में आगे आए युवा वर्ग- सीएमओ*

*जिले 15-17 वर्ष के 47.72 प्रतिशत का हुआ कोविड टीकाकरण*

*दूसरों को भी टीकाकरण के लिए करें प्रेरित : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी*

*औरैया।* जनपद में कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में स्कूलों में शिविर लगाएं जा रहे हैं वहीं युवाओं के बीच कोविड टीके के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एनसीसी सहित अन्य संस्थानों से मदद ली जा रही हैं। इसी बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बुधवार को अपील की है कि युवा वर्ग निःसंकोच टीकाकरण के लिए आगे आएं। साथ ही अपने आसपास के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनपद में 47.72 प्रतिशत युवाओं को कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ डी एन कटियार ने कहा कि जिन ब्लॉक में कोविड टीकाकरण की संख्या अच्छी है वहां यही तेजी बनाए रखना होगा। जहां कम है, वहां और काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 15-17 आयु वर्ग के युवा कोविड टीके की दूसरी डोज की नियत तारीख पर लगवा लें तभी पूरी सुरक्षा मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान व अन्य विभागों की मदद और सत्र विभाजन जैसे फार्मूले भी इस टीकाकरण को बढ़ाने में सार्थक भूमिका निभा रहे हैं। सभी के प्रयास से जागरूकता की लहर पैदा की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा ली है, जबकि 54.6 प्रतिशत से अधिक आबादी कोविड टीके की दोनों डोज ले चुकी है। वहीं 15-18 आयु वर्ग के लगभग 46,174 किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। 30.36 प्रतिशत पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,विज्ञापन चलवाने के लिए एमसीएमसी से लेनी होगी अनुमति

*औरैया,विज्ञापन चलवाने के लिए एमसीएमसी से लेनी होगी अनुमति*

*बिना अनुमति विज्ञापन चलवाने पर होगी कार्रवाई*

*एमसीएमसी कमेटी देगी विज्ञापन की अनुमति*

*औरैया।* चुनाव में उतारे गए उम्मीदवारों को अखबारों, इंटरनेट मीडिया और टीवी चैनलों पर चलाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए पहले मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की तरफ से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही प्रत्याशी विज्ञापन चलवा सकेंगे। यह बात एमसीएमसी कमेटी के चेयरमैन जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बैठक के दौरान कही। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ककोर मुख्यालय स्थित दूसरी मंजिल पर इसका कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से उम्मीदवार इसकी अनुमति ले सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार की टीवी न्यूज चैनल, पेपर और इंटरनेट मीडिया पर चलने वाली खबरें आदि पर पल-पल की नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम में 24 घंटे नजर रखने के लिए 11 मेंबरों का स्टाफ तैनात है। कंट्रोल रूम में इलेक्ट्रोनिक मीडिया न्यूज चैनल सेक्शन, न्यूज पेपर सेक्शन और इंटरनेट मीडिया सेक्शन बनाया गया है।विभिन्न टीवी चैनलों पर चलने वाली न्यूज देखी जा रही है। कंट्रोल रूम पर कंट्रोल रखने के लिए अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग की टीम इस बार खास तौर पर इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखे हुए है। इंटरनेट मीडिया पर जो भी विज्ञापन चलते हैं, उसकी निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया एवं नेटवर्किंग साइटों पर भी विज्ञापन चलाने के लिए कमेटी से अनुमति लेनी होगी। उम्मीदवारों को जो भी विज्ञापन चलाना होगा, वह चेक किया जाएगा और उसके बाद उसे चलाने की परमिशन दी जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो सम्बंधित पर कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

हमीरपुर-पुलिस ने 80 लाख के अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

हमीरपुर-पुलिस ने 80 लाख के अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

– यूपी के हमीरपुर ज़िले में चुनाव से पहले आज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बेचने को ट्रक से ले जाया जा रहा 8 कुंतल गांजे के साथ 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है ,इस गांजे की कीमत बाजार में 80 लाख रुपये बताई जा रही है.. जब कि चार आरोपी फरार हो गए है फिलहाल इतनी भारी तादात में में गांजा मिलने से जिले में हड़कम्प मच गया है !

मामला हमीरपुर जिले के बिवांर थाना कस्बे का है जहाँ पुलिस ने मुखबरी के आधार पर एक छत्तीसगढ़ के ट्रक को रोका जिसमे लोहे का स्कैप लदा था जिसकी तालाशी लेने पर स्कैप के पीछे 40 बोरियो में 8 कुन्तल गांजा छिपा कर रखा गया था फिलहाल पुलिस ने ट्रक में मौजूद दानिश खान और रईस खान को हिरासत में लिया और चार अभियुक्त मौका देख कर फरार हो गए, इतनी तादात में अवैध नशीला गांजा मिलने से पुलिस खुद सकते में आ गयी है ! मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने इस गैंग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का पुरुष्कार दिया है साथ ही साथ यह भी बताया है कि इस गैंग के लोग पूरे प्रदेश के कई जिलों में इस अवैध काम को कर रहे है ,यह प्रदेश स्तर के गांजा सप्लायर है जो 8 ट्रकों के माध्यम से उड़ीसा से गांजा की सप्लाई कर यूपी लाते है यह पकड़ा गया गांजा महोबा पहुँच ना था जिसके बाद पूरे प्रदेश में सप्लाई होना था लेकिन उससे पहले ही यह पुलिस के हत्थे चढ़ गये !

 

इटावा पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ शहर में निकाला फ्लैग मार्च,*

*इटावा पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ शहर में निकाला फ्लैग मार्च,*

इटावा सदर एसडीएम राजेश कुमार व सीओ सिटी अमित कुमार और शहर कोतवाल टी पी वर्मा ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आज शाम सीआरपीएफ जवानों के साथ स्थानीय पुलिस ने नगर के बाज़ारो व शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। विधानसभा चुनाव की नजदीकियों के चलते क्षेत्र में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम करने एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान जगह-जगह शहर में खुली शराब के ठेकों व बूथ और सभी केंद्र पर भी एसडीएम व सीओ सिटी के द्वारा चेकिंग की गई इस दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र के समस्त चौकी इंचार्ज फ्लैग मार्च में उपस्थित रहे।