Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा शिखर जी की पवित्रता बनाएं रखने के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन

शिखर जी की पवित्रता बनाएं रखने के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन

विश्व जैन संगठन ने की ‘‘पवित्र धर्म स्थली क्षेत्र‘‘ घोषित करने की मांग

इटावा। विश्व जैन संगठन इटावा इकाई द्वारा झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले के मधुबन में स्थित श्री सम्मेद शिखर जी की पवित्रता बनाएं रखने के लिए प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से भेजा।
संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने भेजे गए ज्ञापन के विषय में बताया कि झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले के मधुबन में स्थित श्री सम्मेद शिखर जी पहाड़ी पौरोणिक काल से ही जैन धर्म के अनुयायिओं का सबसे बड़ा तीर्थ क्षेत्र रहा है। जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरों की निर्वाण स्थली होने के कारण संपूर्ण जैन समाज के लिये सम्मेद शिखर जी पहाड़ का कण-कण एक मंदिर परिसर के समान पूज्यनीय एवं वंदनीय है। साल के बारहों महीनें विश्व भर से लाखों जैन तीर्थयात्री बेहद श्रद्धाभाव के साथ व्रत धारण कर नंगे पैर और शुद्ध सूती वस्त्रों में शरीर को गला देने वाली ठंड या फिर झुलसा देने वाली गर्मी में झारखंड की सबसे उंची पहाड़ी की 27 किलोमीटर की इस बेहद कठिन चढ़ाई वाले पहाड़ पर वंदना करने जाते है। सभी जैन तीर्थयात्री पारसनाथ पहाड़ की पवित्रता अक्षुण्ण बनाए रखने को अपना सर्वाेच्च कर्तव्य समझते है।
महामंत्री राजीव जैन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से श्रद्धा के इस अक्षुण्ण तीर्थ स्थल की पवित्रता और सुचिता को सैर सपाटे व पिकनिक के नाम पर नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। पिकनिक, ट्रेकिंग या फिर मात्र मनोरंजन के लिये आने वाले यात्री इस पवित्र पहाड़ पर मांसाहार व शराब का सेवन करते पाए गए हैं जो अहिंसा व शान्ति प्रेमी जैन समुदाय के लिये बेहद पीड़ाजनक है साथ ही साथ कभी भी कोई छोटी सी चिंगारी इस पूरे क्षेत्र के साथ-साथ पूरे देश में एक बड़े विवाद व विरोध का कारण बन सकती है। कोषाध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि मधुबन सहित सम्पूर्ण पारसनाथ पहाड़ी को ‘‘पवित्र धर्म स्थली क्षेत्र‘‘ घोषित करते हुए क्षेत्र में मांसाहार व शराब के विक्रय के साथ-साथ सेवन के भी कड़े प्रतिबंध व दण्ड को लेकर राजाज्ञा जारी की जाएं।
ज्ञापन भेजने वालों में प्रवक्ता नितिन जैन, विकास जैन, विशाल जैन, आदित्य जैन, गौरवकान्त जैन, नीरज जैन, अर्पित जैन, मन्नू जैन, शेखर जैन आदि लोग प्रमुख है।

औरैया- बुजुर्ग दंपत्ति की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

औरैया- बुजुर्ग दंपत्ति की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

इंटर कॉलेज के प्रबंधक थे मृतक गंधर्व सिंह यादव।

बिधूना कस्बे में मकान के अंदर ही पति गंधर्व सिंह यादव और उनकी पत्नी कमला यादव का शव बरामद हुआ।

पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

एसपी अभिषेक वर्मा ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की।

इटावा कोहरे का सितम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर*

*कोहरे का सितम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर*

इटावा के रहने वाले जैतपुर बाह आगरा में ब्लॉक कोर्डिनेटर पद पर तैनात

सिरसा बीबामऊ गाँव के समीप कचौरा रोड जसवंतनगर थाना क्षेत्र की घटना

जसवंतनगर। बाइक से जैतपुर बाह आगरा में ड्यूटी करने जा रहे बाल विकास परियोजना कर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
दुर्घटना प्रातः 10:00 बजे के करीब कचौरा रोड पर सिरसा बीबामऊ गांव के निकट हुई जब इटावा शहर के शकुंतला नगर निवासी बाल विकास परियोजना में ब्लॉक कोर्डिनेटर के रूप में तैनात 35 वर्षीय बाइक सवार हरी राज सिंह पुत्र शिवराम सिंह जैतपुर में प्रतिदिन की भांति ड्यूटी करने जा रहे थे तभी ओवरटेक कर रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई और उनके बाएं पैर में फ्रैक्चर आया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी अनोज कुमार ने उन्हें ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार जारी है।

जसवंतनगर। कड़ाके की सर्दी के बावजूद 15 दिन से किसी मुसाफिर या बेघर ने सरकारी रैन बसेरे में शरण नहीं ली।

 

जसवंतनगर। कड़ाके की सर्दी के बावजूद 15 दिन से किसी मुसाफिर या बेघर ने सरकारी रैन बसेरे में शरण नहीं ली।
देर शाम 7 बजे हमारे संवाददाता ने जब हाईवे चौराहे के निकट नगर पालिका की तीन दुकानों में बनाए गए रैन बसेरा पहुंच कर हालात जाने। वहां एक दुकान में महिलाओं के लिए व दो दुकानों में पुरुषों के लिए तकिया चादर गद्दा रजाई डालकर मुसाफिरों व बेघरों को शीतलहर से बचने के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था कराई गई है किंतु कोई भी मुसाफिर या बेघर वहां रुका नहीं मिला। मौजूद कर्मचारी ने बताया कि 10 दिसंबर से 31 दिसंबर तक 20 दिनों में कुल 31 लोगों का रुकना हुआ था। 3 जनवरी को करीब आधा दर्जन लोग भी रुके थे लेकिन उसके बाद से कोई मुसाफिर या बेघर यहां रुकने नहीं आया है। कर्मचारी के मुताबिक यहां साफ सफाई के साथ स्वच्छ पेयजल, मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रुकने की व्यवस्था की गई है।
अब सवाल यह उठता है कि 15 दिन से आखिर कोई मुसाफिर या बेघर यहां रुकने क्यों नहीं आया! क्या वाकई किसी को जरूरत महसूस नहीं हुई! जागरूक नागरिकों का कहना है कि यदि इस रेन बसेरे का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाता तो मुसाफिर और बेघर रुकने जरूर आते।

इटावा नेशनल हाईवे पर फिरोजाबाद-मैनपुरी बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान*

*नेशनल हाईवे पर फिरोजाबाद-मैनपुरी बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान*

जसवंतनगर। नजदीक आते विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जिससे अराजक तत्वों में हड़कंप मच गया।
थाना कोतवाली जसवंतनगर के इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह के नेतृत्व में धरबार चौकी इंचार्ज सोमबीर सिंह व जौनई चौकी इंचार्ज अतिवीर सिंह चौहान ने तमाम पुलिसकर्मियों के साथ हाईवे स्थित जमुना बाग फ्लाईओवर के नीचे देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों दो पहिया व चार पहिया संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई तो जानकारी होते ही अराजक तत्व रास्ता बदल कर निकल गए। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध वाहनों की तलाशी का यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तहसील प्रसाशन ने शर्दी से वचाव के लिए जलवाए अलाव*

*तहसील प्रसाशन ने शर्दी से वचाव के लिए जलवाए अलाव*

जसवंतनगर। तहसील प्रशासन ने नगर के कई स्थानों पर अलाव जलाकर शीत लहर से आम जनमानस को राहत दी।
तहसीलदार अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में लेखपाल संघ के अध्यक्ष अनूप यादव की अगुवाई में नगर क्षेत्र के लेखपाल मनीष दुबे के साथ लेखपाल जहीर खान शमशेर बहादुर ने तहसील गेट, हाईवे चौराहा व रेलवे स्टेशन आदि कुल 9 स्थानों पर लकड़ी पहुंचाकर अलाव जलवाए। इससे राहगीरों समेत स्थानीय नागरिकों ने शीत लहर में राहत महसूस की है।

लखनऊ: अपर्णा यादव ने बीजेपी की सदस्यता ली बीजेपी में शामिल हुई मुलायम की बहू

लखनऊ: अपर्णा यादव ने बीजेपी की सदस्यता ली
बीजेपी में शामिल हुई मुलायम की बहू
दिल्ली बीजेपी आॅफिस में ली सदस्यता
स्वतंत्र देव सिंह,केशव प्रसाद मौर्या की मौजुदगी में ली सदस्यता मैं हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित रही हूँ और मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है , इसलिए मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूँ – अपर्णा यादव ( सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव का बयान भाजपा की सदस्यता लेते समय)*

लखनऊ *सूत्रों से खबर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

लखनऊ *सूत्रों से खबर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव नेताजी मुलायम सिंह की तरह दो जगह आज़मगढ़ एवं मैनपुरी से लड़ सकते है चुनाव पहली बार लड़ेंगे विधानसभा चुनाव*

कानपुर *कैबिनेट मंत्री सतीश महाना हुए कोविड पॉजिटिव

कानपुर *कैबिनेट मंत्री सतीश महाना हुए कोविड पॉजिटिव*

*सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी*

*हल्के लक्षणों के बाद मेरी कोविड जांच पॉजिटिव आई है*

*संपर्क में आये लोगो से जाँच कराने का किया निवेदन*

 

*जालौन -प्राइवेट कार से जा रहा 50 लाख रुपये का कैश पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा

*जालौन

*स्लग:-प्राइवेट कार से जा रहा 50 लाख रुपये का कैश पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा*

 

जालौन में आज चेकिंग के दौरान आटा पुलिस टीम को टोल टैक्स प्लाजा पर एक प्राइवेट कार से लाखों रुपये बरामद हुये। प्राइवेट कार में लाखों रुपये मिलने से पुलिस अलर्ट हो गई और तत्काल इस रुपये को जब्त कर लिया गया और इनकम टैक्स सहित उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी, सूचना मिलते ही इनकम टैक्स और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये कि प्राइवेट कार से रुपए कहां से कहां ले जाया जा रहा था। यह रुपए आटा पुलिस ने उकासा टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान बरामद किया।
बता दे कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर जालौन में जिला प्रशासन जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रहा हैं, जिससे चुनाव में किसी प्रकार से रुपयों का दुरुपयोग न हो सके। इसी के मद्देनजर आज आटा के पास स्थित उकासा टोल प्लाजा पर आटा थाना पुलिस के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप गौतम अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाए हुए थे, उसी दौरान एक प्राइवेट स्विफ्ट डिजायर गाड़ी यूपी 78 GU 5211 उकासा टोल प्लाजा से निकली जिसे देखकर पुलिस ने उस गाड़ी को रोका और उसकी सघन चेकिंग की और गाड़ी की डिग्गी खोली, जिसमें रखे बैगों में 100-500 की नोटों की गाड़ियां रखी थी। जिसे देख आटा थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप गौतम ने उस गाड़ी को जब्त कर लिया और अपने उच्च अधिकारियों के साथ इनकम टैक्स को सूचना दे दी, साथ ही कैश सहित गाड़ी को थाने ले आये, साथ ही इस कैश की जांच शुरू कर दी। वहीं इनकम टैक्स के अधिकारी भी सूचना पर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये, जब इनकम टैक्स के अधिकारियों ने रुपयों की जांच की तो रुपए 50 लाख बरामद हुआ। वही जिस गाड़ी से कैश जा रहा था, उसमें बैठे लोगों ने बताया कि यह रुपए बैंक का है ल, जिस पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कागज दिखाने की बात कही और बैंक अधिकारियों को बुलाने की बात कही, बाद में जब बैंक अधिकारी आए तो उन्होंने बताया कि इस प्राइवेट गाड़ी से जिला परिषद स्थित इंडियन बैंक से रुपए कदौरा ब्रांच जा रहा था, वाहन न होने के कारण इसे प्राइवेट वाहन से ले जाया जा रहा था, सारे दस्तावेज जांच करने के बाद इनकम टैक्स के अधिकारियों ने रुपए को रिलीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी, वही इस बारे में चेकिंग दस्ते के अधिकारी पीके तिवारी ने बताया कि उकासा टोल पर आटा थाने के प्रभारी नरेंद्र प्रताप गौतम चैकिंग कर रहे थे, तभी इस गाड़ी को पकड़ा था जो कैश इंडियन बैंक का था।