Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,मीडिया अधिकार मंच भारत का मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस

औरैया,मीडिया अधिकार मंच भारत का मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस

औरैया, नगर तिलक महाबिद्यालय के इंद्रा सभागार में मीडिया अधिकार मंच भारत का स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप बॉलीबुड अभिनेत्री सिमरन निशा जी के साथ पूर्व न्यायाधीश अंचल द्विवेदी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि कार्यक्रम के संचालक डा. सक्षम सेंगर एडवोकेट ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ को दीप प्रज्वजिल कर किया गया, स्थापना दिवस में जिले के पत्रकारों सहित समाज सेवियों का भव्य सम्मान किया गया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेंगर ने कहा मीडिया अधिकार मंच भारत देश की बिगड़ी व्यवस्थाओं की ठीक करने के लिये बना है जोकि पत्रकारों को उनके अधिकारों को दिलाने से लेकर सम्पूर्ण समाज एवं देश हितों में कार्य कर रहा है, सतेन्द्र सेंगर ने कहा हैकि हम सबका दुर्भाग्य हैं कि प्रदेश में एक गौरक्षक की सरकार में गाय सुरक्षित नही है कहीं मार्ग दुर्घटना तो कहीं भूख, प्यास से मर रही है, निराश्रित गायों दयनीय दशा जिम्मेदार कोई और नही हम सब है, हम सबको एकजुट होकर देश के इतिहास को बदलना होगा,
कार्यक्रम की अध्यक्षता में श्री अंचल द्विवेदी जी जज पूर्व न्यायाधीश/मानवाधिकार परवेक्षक, संयुक्त राष्ट्र संघ पूर्वांचल बुंदेलखंड आंदोलन अग्रदूत ने कहा हैं इस संगठन सम्पूर्ण देश और दुनियां मजबूत कर ऊंचाइयों तक पहुंचाना है जिससे समाज की युवा पीढ़ी के भविष्य उज्ज्वल हो
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने श्री अंचल द्विवेदी जी जज पूर्व न्यायाधीश को चांदी का मुकट फूलमाला पहिनाकर स्वागत किया वहीं पर पूजा सेंगर ने बॉलीबुड अभिनेत्री सिमरन निशा जी को चांदी का मुकट फूलमाला पहिनाकर स्वागत किया
कार्यक्रम के मंचाशीन बिशिस्ट अतिथि, मा. कौशल किशोर पाण्डेय जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय गोरक्षक दल/प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उ.प्र.दिनेश चंद मिश्रा, राष्ट्रीय गौरक्षा दल प्रदेश अध्यक्ष, मनोज पाण्डेय जी “मडल प्रभारी” राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन, को बिनोद सेंगर प्रमोद सेंगर आदि ने सॉल फूलमाला द्वारा स्वागत किया, इतना ही नही जिले में सम्पूर्ण भाव से समाज सेवा करने वाले संवेदना सेवा ग्रुफ के संस्थापक संजीव पोरवा अनुपम पोरवाल को भी संगठन के पदाधिकारियो ने सॉल उढ़ाकर फूलमाला पहिना कर, सम्मानपत्र
देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में आमंत्रित उदय प्रताप जी, मुंबई बॉलीबुड एक्टर, बलवंत सिंह जी, शिवम शर्मा जी मुंबई बॉलीबुड एक्टर, का सीनरी देकर फूलमाला सम्मान सतेन्द्र सेंगर रवि कठेरिया, डा. नसीम, आंसू कटियार, बिक्रम सिंह आदि लोग सीनरी देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सिमरन निशा जी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर की सराहना की है, कार्यक्रम में दिलीप गुप्ता जी बरिष्ठ पत्रकार, संजीव तिवारी जी राष्ट्रीय सहारा जोकि औरैया नई किरण की पहल महिला थाना औरैया,में कीमती समय देकर उजड़े हुये घरों को बसाने का कार्य करते आ रहे है को भी सम्मानपत्र सील्ड देकर सतेन्द्र सेंगर रवि कठेरिया, डा. नसीम, भूपेंद्र यादव, आंसू कटियार, बिक्रम सिंह, ने सम्मानित किया है
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से संगठन की कार्यकारिणी टीम जिनमें सुशील तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष इटावा, जिला अध्यक्ष कन्नौज, जिला अध्यक्ष जालौन हरदोई कानपुर देहात जिनमें मुस्कू खान मीडिया अधिकार मंच भारत, समील अहमद रुरुगंज, विमल कुमार एडवोकेट “दद्दा” औरैया जिला जजी/राष्ट्रीय बिधिक सलाहकार मीडिया अधिकार मंच भारत, को सम्मानित पत्र सील्ड देकर सतेन्द्र सेंगर सम्मानित किया गया, महेन्द्र वर्मा जी औरैया अजय कुमार जी “राष्ट्रीय त्याग पत्र/जिला महासचिव औरैया मीडिया अधिकार मंच भारत, बिकास सक्सेना “दैनिक अमन यात्रा, कमल गुप्ता, यूपी आजतक को स्वागत सॉल फूलमाला पहिनाकर स्वागत किया,
ए, के,सिंह संवाददाता

बीजेपी किसी भी सिटिंग एमपी को विधानसभा चुनाव नही लड़वाएगी

बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर-

बीजेपी किसी भी सिटिंग एमपी को विधानसभा चुनाव नही लड़वाएगी।

बीजेपी में- जो पहले से विधायक है उनके नाम पर तो विचार करेगी लेकिन एक परिवार से दो टिकट देने की संभावना न के बराबर हैं।

बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी से बीजेपी का कोई गठबंधन नही होगा।

अपर्णा यादव बीजेपी जॉइन करेंगी वो लेकिन सीट देने या नहीं देने या कौन सा सीट देना है इसका फैसला बीजेपी करेगी।

पार्टी को जीताने की गारंटी देने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट देगी बीजेपी।

बीजेपी उत्तर प्रदेश के बाक़ी बचे सीटों की घोषणा अगले दो चरणो के भीतर घोषित देगी.

आरक्षण के मुद्दे पर बाग़ी नेता जो मुद्दे उठा रहे हैं वे झूठ है ना तो किसी पिछड़े का आरक्षण रोका गया और ना ही आरक्षण से जुड़ा मुद्दा पेंडिंग हैं. बीजेपी इस मुद्दे पर उन्हें एक्सपोज करेगी।

इटावा कोविड टीका लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाएं : डॉ.सूर्यकांत

*बताता है एक साल का अनुभव – टीकाकरण से ही कोविड से बचाव संभव*

*कोविड टीका लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाएं : डॉ.सूर्यकांत*

*संक्रमण रोकने को टीकाकरण के साथ पांच जरूरी मंत्र भी अपनाएं*

*इटावा* कोविड टीकाकरण के एक साल पूरे होने पर जनपद निवासी व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के कोविड टीकाकरण के ब्रांड एंबेस्डर व केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ.सूर्यकान्त ने अपना अनुभव साझा किया।उन्होंने कहा कि साल भर के अनुभव और दुनिया के आ रहे अध्ययन से यह साफ पता चलता है कि कोविड-19 के संक्रमण से अगर खुद के साथ घर-परिवार व समुदाय को सुरक्षित रखना है तो कोविड टीकाकरण कराना सभी पात्र लोगों के लिए बहुत जरूरी है। टीकाकरण के साथ जरूरी प्रोटोकाल (पाँच मंत्र) का पालन भी सभी की भलाई के लिए आवश्यक है।ज्ञात हो कि 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए कोविड टीकाकरण के पहले दिन पहला टीका डॉ.सूर्यकान्त ने लगवाया था।
*डॉ.सूर्यकान्त का कहना है* कि कोविड की पहली लहर में तो बचाव का कोई टीका था ही नहीं लेकिन दूसरी लहर में ज्यादातर वही लोग गंभीर रूप से कोरोना की चपेट में आए जिन्होंने टीका नहीं लगवाया था।देश में इस बीच कोरोना एक बार फिर तेजी से पाँव पसार रहा है।ऐसे में अभी हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल से आए आँकड़े बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती होने वाले 95 फीसद कोरोना संक्रमित ने टीके की दोनों डोज नहीं लगवा रखी थी।इसलिए सभी से यही अपील है कि संक्रमण को रोकने के लिए जब जिसकी बारी आए टीकाकरण जरूर कराएं।टीका कोरोना से सुरक्षा तो प्रदान ही करेगा और अगर उसके बाद भी कोरोना की चपेट में आते हैं तो ऐसी गंभीर स्थिति नहीं बनेगी की अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आए।
*डॉ.सूर्यकान्त का कहना है* कि देश के साथ ही प्रदेश ने एक साल के भीतर अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का कीर्तिमान बनाया है।इसे अभी आगे भी जारी रखना है ताकि कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने में देश कामयाब बन सके।उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की बात करें तो 18 साल से अधिक उम्र के करीब पौने पंद्रह करोड़ लोगों को टीका लगाना था जिसमें से करीब 13.71 करोड़ (93 फीसद) को पहली डोज लगाई जा चुकी है और 8.56 करोड़ (58 फीसद) को दोनों डोज लग चुकी है। 10 जनवरी से फ्रंट लाइन और हेल्थ केयर वर्कर के साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित बुजुर्गों को प्री काशन डोज (एहतियाती डोज) लगाई जा रही है, जिसके तहत अब तक करीब 3.84 लाख लोगों ने इस डोज को भी अपनाया है। 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों का भी टीकाकरण भी इसी माह तीन जनवरी से शुरू हुआ है।प्रदेश में इस श्रेणी के करीब 1.40 करोड़ बच्चों को टीका लगना है,जिसमें से 12 दिन में लगभग 50 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। 12 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण अभी नहीं चल रहा है,ऐसे में घर के सभी बड़ों की जिम्मेदारी है कि वह अपने साथ उन छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए टीके की निर्धारित डोज जल्दी से जल्दी लगवा लें।
*पाँच जरूरी मंत्र अपनाएं – कोरोना से समुदाय को सुरक्षित बनाएं :*
डॉ.सूर्यकान्त का कहना है कि यह बात शुरू से बताई जा रही है कि कोरोना को मात देना है तो दो काम हाथों के लिए बहुत जरूरी हैं और दो काम पैरों के लिए,इसके तहत सबसे पहले तो किसी से भी हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करना है और दूसरा हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धुलते रहना है,तीसरा मंत्र यह है कि पैरों को भीड़भाड़ में जाने से रोकना है और चौथा एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखनी है,पाँचवाँ और आखिरी सबसे जरूरी मंत्र है कि मास्क से परेशान हुए बगैर उसका पालन करें क्योंकि कोरोना हर जगह और हर वक्त ताक लगाए बैठा है।जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए सार्वजनिक जगहों पर हमेशा मास्क लगाकर रखें।यह कोरोना ही नहीं बल्कि वायु प्रदूषण व टीबी-निमोनिया समेत कई अन्य संक्रामक बीमारियों से भी बचाएगा

मैनपुरी एसपी अशोक कुमार राय के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बल और बड़ी संख्या में पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च

मैनपुरी

एसपी अशोक कुमार राय के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बल और बड़ी संख्या में पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च।

एसपी ने पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल के साथ शहर में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया।

एसपी अशोक कुमार राय ने लोगों से वार्ता कर आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की।

कोतवाली क्षेत्र में एसपी अशोक कुमार राय ने नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च

भरथना भारत विकास परिषद ब्रहमावर्त प्रान्त (स्वामी विवेकानन्द शाखा) भरथना के गुरूवंदन, छात्र अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं,शिक्षकों आदि को प्रतीक चिन्ह्र व प्रशस्त्रि पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

भरथना

भारत विकास परिषद ब्रहमावर्त प्रान्त (स्वामी विवेकानन्द शाखा) भरथना के गुरूवंदन, छात्र अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं,शिक्षकों आदि को प्रतीक चिन्ह्र व प्रशस्त्रि पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

नगर के मोहल्ला सिन्धी कालोनी स्थित पंचवटी में रविवार को भारत विकास परिषद के तत्वाधान् में आयोजित गुरूवंदन, छात्र अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री शशिभूषण गुप्ता, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मंत्री भाविप राधेश्याम अग्रहरी व नेल्स फाउण्डेशन इटावा के अध्यक्ष रंजीत सिंह यादव ने परिषद के शाखा अध्यक्ष अंकुर पुरवार, सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव व कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव के साथ भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा परिषद के पदाधिकारियों ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया।

समारोह के दौरान हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में नगर के शिक्षण संस्थान आर्य श्यामा बालिका इंटर कालेज,प्रकाश इ0का0, जनसहयोगी इ0का0, होली प्वाइण्ट एकेडमी, पेरामाउण्ट स्कूल, माँ अम्बे पब्लिक स्कूल, एम0एस0के0 स्कूल, बसन्त वैली स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व परिषद द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में विगत दिनों सम्पन्न करायी गई चित्रकला, मेंहदी, थाल सजाओ, निबन्ध, एकल गायन प्रतियोगिताओं के आधा सैकडा से अधिक मेधावियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतीक चिन्ह्र, प्रशस्त्रि पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर प्रभाकर गुप्ता, ब्रहमप्रकाश श्रीवास्तव,प्रदीप पांडेय, गिरजानन्दन पुरवार, शिवाकान्त शुक्ला, रूद्रपाल सिंह भदौरिया, निशान्त पोरवाल, कुलदीप चौहान, सौरभ भारती, पुनीत पाण्डेय, सर्वेश राठौर, चन्द्रोदय, सतीश चन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र पोरवाल, टी0पी0 माथुर, पुनीत पाण्डेय, अजय सिन्धी, नीरजा पाण्डेय, अनुराधा पाठक, माधुरी श्रीवास्तव, निशी पाण्डेय, जया वर्मा, कामिनी पोरवाल, मंजू वर्मा, आरती पुरवार आदि की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन रामप्रकाश पाल ने किया।

फोटो

भर्थना 20 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर एसडीएम विजय शंकर तिवारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम  के नेतृत्व में किया फ्लैग मार्च

भरथना

विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर एसडीएम विजय शंकर तिवारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम  के नेतृत्व में भरथना  पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में फ्लैग मार्च कर आम जनता से निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया।

रविवार को प्रशासनिक -पुलिस अधिकारियों सहित अर्धसैनिक बलों द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत जवाहर रोड, आजाद रोड, गिरधारीपुरा आदि प्रमुख मार्गों सहित क्षेत्र अंतर्गत झिदुआ,देवरासई,तुरैया, जबरपुरा,ऊमरसेन्डा आदि में फ्लैग मार्च कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल,एसएसआई दीपक कुमार,कस्बा चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह,एसआई राजेश कुमार,ओमप्रकाश,अवधेश कुमार,सुदेश कुमार आदि की मौजूदगी रही।

फ़ोटो

औरैया,भाजपा बूथ अध्यक्ष ने बिधूना के बागी भाजपा विधायक के भाई पर धमकी का मढ़ा आरोप

*औरैया,भाजपा बूथ अध्यक्ष ने बिधूना के बागी भाजपा विधायक के भाई पर धमकी का मढ़ा आरोप*

*बिधूना,औरैया।* पुर्वामके के भाजपा के बूथ अध्यक्ष ने बिधूना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के बागी हुए विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य व उनके किसी कार्यकर्ता पर फोन पर मां बहन की गालियां देने व देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर जान माल की सुरक्षा व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं भाजपा के बागी विधायक के भाई देवेश शाक्य ने शिकायतकर्ता पर ही फोन पर गाली गलौज करने के साथ सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल कर उनकी छवि धूमिल करने के षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता के आरोप को बेबुनियाद बताया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा मके निवासी आलोक सिंह पुत्र बृम्हपाल सिंह ने रविवार को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह भाजपा का बूथ अध्यक्ष है। 14 जनवरी 2022 को उसके मोबाइल नंबर पर बिधूना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के बागी हुए विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य की फोन कॉल आई और मुझे फोन पर मां बहन की गालियां देते हुए देख लेने की धमकी दी। बाद में 16 जनवरी को सुबह लगभग साढे 10 बजे उनके किसी कार्यकर्ता का एक दूसरे नंबर से उसके मोबाइल पर फोन कॉल आई जिस पर उसके द्वारा भी उसे घर में घुसकर मारने और नेतागिरी दूर कर देने की धमकी दी गई। शिकायतकर्ता भाजपा बूथ अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि उपरोक्त लोग दबंग बाहुबली है उसकी जान माल को गंभीर खतरा पैदा है उसकी जान माल की सुरक्षा किए जाने के साथ मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। वही इस संबंध में पूछे जाने पर भाजपा के बागी हुए विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए शिकायतकर्ता द्वारा उनको ही फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने और उनकी राजनैतिक छवि को धूमिल करने के षड्यंत्र का आरोप लगाया है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,ट्रक का एक्ससल टूटने से सड़क के दोनों तरफ लगा रहा जाम*

*औरैया,ट्रक का एक्ससल टूटने से सड़क के दोनों तरफ लगा रहा जाम*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी कस्बे से निकले औरैया से रसूलाबाद जाने वाले खस्ताहाल मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढों में अक्सर ओवरलोड वाहन फंसकर आवागमन में बाधा उत्पन्न करते हैं। ऐसी ही स्थिति रविवार सुबह 9 बजे कंचौसी पूर्वी क्रासिंग से पहले बनी। मोरंग लादकर औरैया से रसूलाबाद जा रहा एक ट्रक का एक्सल टूट जाने से जाम लग गया,क्रासिंग मार्ग पर स्थिति बेहद गंभीर हो रही है। 8 दिन पहले भी इसी जगह ट्रक का एक्सल टूटा था। तब भी जाम से राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ी थी। राहगीर समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। रविवार को भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई। देखते ही देखते वाहनों का लंबी कतारें लग गईं। सैकड़ों वाहन व राहगीर घण्टो जाम में फंसे रहे। चौकी पुलिस ने काफी मशक्कत करके ट्रक को सड़क के साइड में लगवा दिया।फिर जाकर जाम खुल सका, कस्बावासियों ने जिला प्रशासन से खस्ताहाल सड़क पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद करने की मांग की है। जिससे कि उन्हें आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिल सके।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,नमन कर समाजसेवियों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

*औरैया,नमन कर समाजसेवियों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन*

*औरैया।* डीएम सुनील कुमार वर्मा के पिता के निधन पर शनिवार को रायबरैली के खुशी गेस्ट हाउस में शांतिभोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में औरैया से भी पी लोगों ने व रायबरेली के डीएम,एसपी सहित कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया।साथ ही डीएम के दिवंगत पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
शनिवार को रायबरैली के खुशी गेस्ट हाउस में आयोजित शांति भोज में बड़ी संख्या में औरैया से जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने ने हिस्सा लिया। साथ ही श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक जताया। कार्यक्रम में शामिल होने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ,औरैया रत्न मखलू पांडेय, औरैया रत्न हरि तिवारी, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राणा, अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, एडवोकट व जनपद के अधिकारी , कर्मचारी सहित डीएम रायबरेली वैभव श्रीवास्तव, एसपी रायबरेली श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली प्रभात कुमार, उपजिलाधिकारी राएबरेली जीतलाल सैनी आदि शामिल रहे। बता दें कि जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के 65 वर्षीय पिता राम प्रसाद का बीते बुधवार रात हृदय गति रुकने से लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया था। जिलाधिकारी औरैया को पितृ शोक होने से जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई थी। मालूम हो कि वे इंडियन टेलीफोन इंड्रस्ट्रीज रायबरेली से इंजीनियर पद से रिटायर हुए थे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,सड़क खस्ताहाल होने के कारण धान लदी ट्रैक्टर की ट्राली पलटी

*औरैया,सड़क खस्ताहाल होने के कारण धान लदी ट्रैक्टर की ट्राली पलटी*

*ड्राइवर व किसानों ने ट्राली से कूदकर बचाई जान दुर्घटना टली*

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी ककोर प्लास्टिक सिटी मार्ग की सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि आने जाने वाले वाहन सड़क पर झूलते नजर आते हैं, और प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है। जबकि अधिकारियों द्वारा दो तीन बार सड़क की पैमाइश कराई गई, और इस मार्ग को यूपीएसआईडीसी ने दो वर्ष पहले करोङों रुपये खर्च करके इस मार्ग को बनवाया था। एक वर्ष पूर्व जिलाधिकारी ने प्लास्टिक सिटी के अधिकारियों के साथ मार्ग का निरीक्षण किया था औऱ मार्ग को दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे , लेकिन अभी तक सड़क की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।लेकिन खस्ताहाल सड़क का निर्माण नही करवाया,जबकि ऐसा ही हादसा इसी मार्ग पर एक माह पूर्व पहले हो चुका है। रविवार को जब कंचौसी से औरैया जा धान लदा ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क खस्ताहाल होने से पलट गई थी,रविवार सुबह 11 बजे प्लास्टिक सिटी चौकी के पास झीझक से औरैया मंडी जा रही धान के बोरो से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, ड्राइवर व किसानों ने कुदकर अपनी जान बचाई, ट्राली पलटने से धान से भरे बोरे भी फट गये, जिससे मंडी धान बेचने जा रहे किसानों को काफी नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मार्ग को दुरुस्त करवाये जाने की मांग की है।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद