Thursday , October 24 2024

Editor

भागवत प्रवक्ता इंद्रदेव महाराज ने रामलीला के किरदारों पर की ऐसी टिप्पणी, मच गया बवाल

मथुरा: मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र निवासी 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ 55 वर्षीय व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी छात्रा का पड़ोसी है। उसकी शर्मनाक हरकत का भेद छात्रा के पांच माह की गर्भवती होने के बाद खुला। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इधर, छात्रा के परिजनों ने गर्भपात के लिए कोर्ट से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि आगरा-दिल्ली हाईवे से सटे एक इलाके की 16 वर्षीय किशोरी, जोकि 8वीं की छात्रा है। उसके पिता ने हाईवे थाने में आकर तहरीर दी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले 55 वर्षीय राजेश ने उनकी 16 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर बार-बार धमकाकर दुष्कर्म किया। छात्रा की बुधवार को तबीयत खराब हुई। उसके पिता डॉक्टर के पास लेकर गए। वहां जांच हुई तो पता लगा कि छात्रा पांच माह की गर्भवती है।

यह जानकर पिता के होश उड़ गए। उसने बेटी से पूछताछ की। इसके बाद राजेश की घिनौनी हरकत का भेद खुला। सीओ के अनुसार पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया। उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी शादीशुदा है। उसके परिवार में पत्नी के साथ ही बच्चे भी हैं। मजदूरी करता है। इधर, पीड़िता के पिता भी मजदूर हैं।

कोर्ट से गर्भपात की अनुमति लेगा परिवार
पीड़िता का परिवार गर्भपात कराने के लिए कोर्ट से अनुमति पाने की प्रक्रिया में जुट गया है। नियमानुसार इस मामले में पहले मेडिकल बोर्ड का गठन होगा। यह बोर्ड जांच के बाद कोर्ट को अपनी रिपोर्ट देगा। उसके आधार पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।

कान्हा की नगरी में अजब हाल, सड़क पर बैठकर पढ़ते हैं ‘बाल गोपाल’…हैरान कर देगी ये तस्वीर

मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। यहां बाल गोपाल सड़क पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। मामला उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय नगला बूढ़ा मांट ब्लॉक का है।

यह तस्वीर उस कहानी की सच्चाई को बयां करती है जो सरकारी व्यवस्था को आइना दिखाती है। मांट ब्लॉक में उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय नगला बूढ़ा है। विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की क्लास संचालित की जाती है। रोजाना विद्यालय में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। इन बच्चों को विद्यालय में क्या सुविधा दी जाती है। तस्वीर इसे बयां कर रही है। यहां आने वाले बच्चों को क्लासरूम न होने की वजह से स्कूल के अंदर चलने के लिए बनाई गई रास्ते की सड़क पर बैठाकर पढ़ाया जाता है।

प्रधानाध्यापक हरी निवास ने बताया कि विद्यालय का भवन 2009 में बना था। इसके कुछ साल बाद इसमें बने कक्ष जर्जर हो गए। अक्तूबर 2023 में जर्जर कक्षों की नीलामी हुई। इसके बाद नवंबर महीने में नीलामी में चिन्हित किए गए जर्जर कमरों को ध्वस्त कर दिया गया। जिन 4 कमरों को ध्वस्त किया गया था उनमें कक्षा 6, 7 और 8 की क्लास लगती थी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि अब विद्यालय में केवल दो कमरे शेष बचे हैं, जिसमें प्राइमरी स्कूल का संचालन किया जा रहा है।

बताया कि नीलामी में 1 लाख 78 हजार की धनराशि मिली थी। जो विद्यालय में कक्ष निर्माण के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए धनराशि विभागीय खाते में ही जमा है। बीएसए सुनील दत्त का कहना है कि छात्रों के लिए जल्द ही वैकल्पिक इंतजाम किया जाएगा। भवन के निर्माण के लिए पत्र भेजा जाएगा। वहीं आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत ने बताया कि ‘हम अमर उजाला की इस मुहिम का समर्थन करते हैं। अधिकारियों को इस समस्या का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना चाहिए।’

बिना तैयारी के ध्वस्त कर दिए कक्ष
बिना तैयारी के कक्षों को ध्वस्त तो कर दिया गया। तब से अब तक इसका खामियाजा कक्षा 6, 7 और 8 में पढ़ने वाले करीब 62 छात्रों को उठाना पड़ रहा है। छात्रों के पास बैठने के लिए क्लास नहीं है। कोर्स पूरा कराने के लिए शिक्षक इन्हें सड़क पर बैठाकर पढ़ाते हैं। बारिश और तेज धूप होती है तो बच्चों की पढ़ाई बंद हो जाती है। बच्चे भाग कर छत के नीचे चले जाते हैं। जब तक बारिश बंद नहीं होती, बच्चों की पढ़ाई चालू नहीं होती।

राजकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, अंतिम तिथि चार अगस्त

लखनऊ: सत्र 2024-25 के लिए राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं। यह आवेदन आईटीआई में नियमित चलने वाले कोर्स तथा टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से संचालित 149 राजकीय संस्थानों में 11 दीर्घकालीन व्यवसायों के प्रशिक्षण सत्र के लिए किया जा सकता है, जो अगस्त 2024 से प्रारंभ होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी एससीवीटी की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें आईटीआई के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये युवाओं के पास विभिन्न कोर्सेस में हुनरमंद होने का अवसर है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की त्रुटियों के संशोधन हेतु अभ्यर्थियों को दो दिन (48 घंटे) का समय दिया जाएगा। प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप से या आवश्यकता अनुसार किसी भी भाग को प्रिंट कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2024 की रात्रि 12 बजे तक है।

पंजीकरण शुल्क
– सामान्य और पिछड़ा वर्ग: 250 रुपये
– अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति: 150 रुपये

यहां संपर्क कर लें सहायता
ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी इन संपर्क सूत्रों का उपयोग कर सकते हैं:-
– हेल्प डेस्क नम्बर: 0522-4150500, 7897992063
– दूरभाष:0522-2336115
– वाट्सअप:9628372929
– ई-मेल: [email protected]

गगनयान मिशन से पहले ही अंतरिक्ष जाएगा भारत का एक गगनयात्री, केंद्रीय मंत्री का खुलासा

नई दिल्ली: भारत के गगनयान मिशन की तैयारियां जोरों पर हैं। अब केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि गगनयान मिशन के चार गगनयात्रियों में से एक गगनयात्री को अगस्त में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (ISS) भेजा जाएगा। भारत के गगनयात्री को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा साथ मिलकर अगस्त में आईएसएस भेजेंगे।

लोकसभा में गगनयान मिशन को लेकर पूछा गया सवाल
गुरुवार को टीएमसी सांसद सौगत राय ने संसद में एक सवाल किया था, जिसमें सौगत राय ने लोकसभा में गगनयान मिशन के बारे में जानकारी मांगी थी। इस सवाल के जवाब में केंद्रीय विज्ञान और तकनीक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने बताया कि गगनयान मिशन के क्रू के एक सदस्य को इसरो और नासा के बीच एक साझा अभ्यास के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र भेजा जाएगा। इस मिशन में दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ ही एक निजी कंपनी एक्सिओम स्पेस भी शामिल है। हाल ही में इसरो ने एक्सिओम स्पेश के साथ अंतरिक्ष उड़ान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

फरवरी में गगनयान के अंतरिक्षयात्री हुए थे सार्वजनिक
इसरो-नासा और एक्सिओम के साझा मिशन को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। गगनयात्री अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे। फरवरी में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गगनयान मिशन के चार गगनयात्रियों को सार्वजनिक रूप से पेश किया था। चारों गगनयात्री भारतीय वायुसेना के शीर्ष पायलट हैं, जिनमें ग्रुप कैप्टन बालाकृष्णन नायर, अजित कृष्णन, अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं। अब इन चारों में से ही एक गगनयात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र भेजने के लिए चयन किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने ये भी बताया कि गगनयान मिशन के तहत अंतरिक्ष जाने वाले चारों गगनयात्रियों की इसरो के बंगलूरू स्थित एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग सुविधा केंद्र में ट्रेनिंग चल रही है और वे तीन सेमेस्टर में से दो की ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं। गगनयान मिशन अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

‘सिर काटकर चौराहे पर लटका दूंगा’, आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान को मिली धमकी

बरेली :  बरेली में आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिर काटकर चौराहे पर लटकाने की धमकी दी गई है। निदा खान ने मुख्यमंत्री व बरेली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।अदालत ने बृहस्पतिवार को निदा की अपील पर घरेलू हिंसा के मामले में किराये के मद में शीरान रजा की तरफ से दिए जाने वाले चार हजार रुपये को बढ़ाकर दस हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया था। इसके अलावा जुर्माने के तौर पर तीन लाख की जगह एकमुश्त दस लाख रुपये देने के आदेश दिए थे।

निदा का कहना है कि इस आदेश के बाद शुक्रवार को उन्हें एक्स पर धमकियां मिल रही हैं। धमकी देने वाले ने लिखा है कि तेरा सिर काटकर चौराहे पर लटका दूंगा। अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

पुलिस पर लगाया ये आरोप
निदा ने भी एक्स पर लिखा है कि जब भी वह अपने हक की लड़ाई लड़ती हैं, तब उन्हें इस तरह के धमकियां मिलती हैं और बरेली पुलिस खामोश रहती है। निदा का कहना है कि शीरान के खिलाफ गुजारा भत्ता न देने पर गिरफ्तारी वारंट जारी है। पुलिस का काम है या तो गुजारा भत्ता दिलाए या शीरान को गिरफ्तार करे, लेकिन पुलिस जानबूझकर शीरान को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

निदा ने अपनी जान का खतरा भी जताया है। इससे पहले भी निदा को इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं। उन्होंने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज कराया था। निदा का कहना है कि पुलिस ने उनके मुकदमों में कोई कार्रवाई नहीं की।

लौकी से बनाएं ये 5 लजीज व्यंजन, बड़ों के साथ बच्चे भी चाव से खाएंगे

बारिश और गर्मी के मौसम में खाने के ज्यादा विकल्प नहीं रहते। जिस तरह से सर्दी के मौसम में गाजर, पालक, मूली, मटर, गोभी जैसी सब्जियां बाजार में उपलब्ध रहती हैं, उस तरह से गर्मी में आपको सिर्फ लौकी, तोरई, भिंडी जैसी गिनी-चुनी सब्जियां ही देखने को मिलती हैं।ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन महिलाओं के सामने आ खड़ी होती है, जिनके घरों में बच्चे रहते हैं। बच्चों के खाने को लेकर काफी नखरे रहते हैं। उन्हें हर रोज लौकी खिलाना आसान नहीं होता।

अगर आपके घर का बच्चा भी लौकी खाने से कतराता है तो उसके लिए लौकी से ही खास अलग तरह के पकवान बनाएं। यहां हम आपको लौकी की साधारण सब्जी के अलावा कई ऐसे पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका स्वाद काफी अच्छा रहता है। इन पकवानों को बनाकर आप अपने घर के बड़ों के साथ-साथ बच्चों का मन भी खुश कर सकती हैं।

लौकी के कोफ्ते

ये सब्जी तो हर किसी ने खाई होगी। लौकी के कोफ्ते पराठे और चावल दोनों के साथ खाए जाते हैं। हर किसी को इसका स्वाद काफी पसंद होता है। ऐसे में आप भी बिना सोचे आसान विधि से लौकी के कोफ्ते बना सकती हैं।

लौकी का पराठा

आपने आलू का, पनीर का, सत्तू का पराठा तो खाया ही होगा, पर क्या आपने लौकी का पराठा खाया है। ये भी खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है। इससे बनाने के लिए लौकी को घिसने के बाद हल्का सा उबाल लें और फिर इसे आटे के साथ गूंथ लें। इस पराठे को आप दही और चटनी के साथ खा सकते हैं।

भरवां लौकी

इस तरह की भरवां लौकी खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। इसमें भरने के लिए मसाले वाले आलू तैयार करें। आप चाहें तो इसमें आलू की जगह पनीर भी भर सकते हैं। पनीर से इसका स्वाद कई गुना बढ़ सकता है। जरूरी नहीं कि इसके साथ ग्रेवी भी परोसें, ये ऐसे भी खाने में स्वादिष्ट लगती है।

लौकी का रायता

रायता बनाने में भी लौकी का इस्तेमाल किया जाता है। इसे बनाने के लिए साधारण तरह से रायता बनाएं। बस इसमें लौकी को उबाल कर डालें, ताकि ये कच्ची न लगे। लौकी के रायते में जीरे और लाल सूखी मिर्च का तड़का अवश्य लगाएं। इस से रायते का स्वाद बढ़ जाएगा। इसके ऊपर से धनिया पत्ती जरूर डालें।

लौकी का हलवा

लौकी से मिठाई भी बन सकती है। खासतौर पर अगर आप लौकी का हलवा बनाएंगी, तो ये हर कोई काफी मन से खाएगा। ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है। अगर हलवे का स्वाद बढ़ाना चाहती हैं तो इसमें मेवा हल्का भून कर डालें। इससे स्वाद कई गुना बढ़ जाता है।

हेपेटाइटिस से हो सकता है लिवर फेलियर, जानिए संक्रमण के लक्षण और बचाव के तरीके

लिवर से संबंधित बीमारियों का खतरा कम उम्र के लोगों में भी देखा जा रहा है। हेपेटाइटिस ऐसी ही लिवर की एक संक्रामक बीमारी है। आमतौर पर वायरल संक्रमण के कारण होने वाली हेपेटाइटिस की समस्या लिवर में सूजन का कारण बनती है। ये कई अन्य कारणों जैसे ऑटोइम्यून रोगों की वजह से भी हो सकती है, इस स्थिति में आपका शरीर लिवर के स्वस्थ ऊतकों को क्षति पहुंचाने लगता है।

हेपेटाइटिस मुख्यरूप से पांच प्रकार- हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई का होता है। प्रत्येक प्रकार के वायरल हेपेटाइटिस के लिए एक अलग वायरस जिम्मेदार होता है। कुछ मामलों में, हेपेटाइटिस से लिवर डेमैज, लिवर फेलियर, सिरोसिस, लिवर कैंसर या मृत्यु का भी खतरा हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का अनुमान है कि वर्तमान में दुनियाभर में 354 मिलियन (35.4 करोड़) से अधिक लोग क्रोनिक हेपेटाइटिस बी और सी से पीड़ित हो सकते हैं।

हेपेटाइटिस के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने और इस रोग से बचाव को लेकर लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। आइए इस रोग के बारे में जानते हैं।

हेपेटाइटिस की समस्या

हेपेटाइटिस ए, बी और सी के मामले सबसे ज्यादा रिपोर्ट किए जाते रहे हैं।
हेपेटाइटिस ए- हेपेटाइटिस ए वायरस (HAV) के संक्रमण के कारण होती है। दूषित भोजन या पानी के कारण ये संक्रमण होता है।
हेपेटाइटिस बी की समस्या के लिए हेपेटाइटिस बी वायरस (HBV) को जिम्मेदार माना जाता है। हेपेटाइटिस बी का संक्रमण आमतौर पर अल्पकालिक होता है।
इसी तरह से हेपेटाइटिस सी वायरस (HCV) के कारण हेपेटाइटिस सी संक्रमण होता है। शरीर के तरल पदार्थों जैसे रक्त या वीर्य के संपर्क में आने से ये हो सकता है।

कैसे जानें कहीं आप भी तो नहीं हैं संक्रमित

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, क्रोनिक हेपेटाइटिस जैसे हेपेटाइटिस बी और सी के संक्रमण में आपमें तब तक लक्षण नहीं दिखते हैं जब तक कि ये लिवर को गंभीर रूप से न प्रभावित कर दे। वहीं एक्यूट हेपेटाइटिस की स्थिति में संक्रमण के तुरंत बाद लक्षण दिख सकते हैं।

आमतौर पर हेपेटाइटिस की स्थिति में थकान, फ्लू जैसे लक्षण, पेशाब का रंग गहरा होने, पीला मल होने, पेट में दर्द, भूख न लगने और अकारण वजन कम होने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। लिवर की समस्याओं के कारण अक्सर त्वचा और आंखों का पीला पड़ने (पीलिया) का खतरा बना रहता है।

हेपेटाइटिस का क्या इलाज है?

हेपेटाइटिस के प्रकार और संक्रमण की स्थिति के आधार पर उपचार के विकल्प अलग-अलग हो सकते हैं। हेपेटाइटिस ए के लिए आमतौर पर उपचार की आवश्यकता नहीं हो सकती है। अगर आपको उल्टी या दस्त का अनुभव होता है, तो आपका डॉक्टर हाइड्रेशन और पोषण को बनाए रखने की सलाह देते हैं।

एक्यूट हेपेटाइटिस बी के लिए भी कोई विशिष्ट उपचार नहीं है। कुछ लोगों को एंटीवायरल उपचार की आवश्यकता हो सकती है। इसी तरह से हेपेटाइटिस सी में भी एंटीवायरल दवाओं को प्रयोग में लाया जाता है।

चाय बनाने के बाद फेंक देते हैं टी बैग? इन पांच कामों में करें इस्तेमाल

टी बैग एक छोटा सा पैकेट होता है, जिसमें चाय या उबली व भिगोई हुई चाय की पत्तियां भरी होती हैं। इसे पानी में भिगोकर चाय बनाई जा सकती हैं। बाजारों में कई प्रकार और फ्लेवर के टी बैग्स मिल जाते हैं, जिनका उपयोग आप आसानी से चाय बनाने में कर सकते हैं। खासकर यात्रा या ऐसी जगहों पर जहां आप गैस स्टोव का उपयोग नहीं कर सकते हैं, टी बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है।

हालांकि टी बैग केवल चाय बनाने के काम नहीं आते बल्कि कई कामों में उपयोग में लाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत अधिक टी बैग्स की जरूरत नहीं होती। एक बार प्रयोग में लाए गए टी बैग्स को अक्सर लोग फेंक देते हैं। इस्तेमाल हो चुके टी बैग्स बहुत काम में ला सकते हैं। यहां आपको बेकार टी बैग्स के अन्य उपयोगों के बारे में बताया जा रहा है।

फ्रिज की गंध करें दूर

कई बार फ्रिज में रखें किसी सामान या बहुत देर तक फ्रिज बंद रखने के कारण उसमें से महक आने लगती है। रेफ्रिजरेटर की बदबू को दूर करने के लिए उस के किसी कोने में टी बैग्स रख दें। दुर्गंध चली जाएगी।

बर्तन साफ करना

अक्सर बर्तनों पर गंदे दाग या निशान आ जाते हैं। गंदे बर्तनों को साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन टी बैग के उपयोग से गंदे बर्तनों को चमकाया जा सकता है। इसके लिए गर्म पानी में गंदे बर्तनों को डालें और उसमें टी बैग्स डालकर रातभर छोड़ दें। सुबह बर्तन साफ करें। सारे दाग साफ हो जाएंगे।

एयर फ्रेशनर

टी बैग्स का उपयोग एयर फ्रेशनर की तरह भी कर सकते हैं। इस्तेमाल किए हुए टी बैग्स को धूप में सुखा लें। अब इसमें पसंदीदा महक वाले तेल की कुछ बूंदे मिलाएं और कमरे, बाथरूम जहां चाहें टांग दें।

छाले की समस्या

मुंह में छालों की समस्या को टी बैग दूर कर सकता है। टी बैग को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। फिर उसे छाले वाली जगह पर लगाएं।

मुंजा के निर्माता ने नहीं कैंसल की बर्थडे पार्टी, वरुण, राजकुमार समेत पहुंचे ये सितारे

फिल्म निर्माता दिनेश विजन ने फिल्मी हस्तियों को अपने जन्मदिन की पार्टी दी। इसमें बॉलीवुड के की सितारे शामिल हुए। हालांकि, देर रात तक कलाकारों के बीच असमंजस की स्थिति भी बनी रही। वे इस बात का पता लगाते रहे कि कहीं निर्देशक फराह खान की मां के निधन के बाद दिनेश की पार्टी रद्द तो नहीं हो गई।

दिनेश विजन की पार्टी में अभिनेता राजकुमार राव और अभिषेक बनर्जी को देखा गया। दोनों ही 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म ‘स्त्री’ 2 में नजर आएंगे। इसका निर्माण दिनेश विजन द्वारा ही किया गया है।

अभिनेता वरुण धवन भी दिनेश विजन की जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे। उन्हें नीले रंग की टी-शर्ट और जींस में देखा गया। वरुण धवन मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘भेड़िया’ में काम कर चुके हैं।

पार्टी में बुलाए गए मेहमान कलाकारों के अलावा खुद दिनेश विजन को भी पार्टी के लिए जाते हुए देखा गया। मालूम हो कि दिनेश विजन मैडॉक फिल्म्स के मालिक है। उनकी यह कंपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म बनाने के लिए जानी जाती है। दिनेश अभी तक 30 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।

अभिनेत्री निमरत कौर भी दिनेश विजन की पार्टी में नजर आईं। निमरत भी मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो फिल्म में काम कर चुकी हैं। यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। इन सभी के अलावा कार्तिक आर्यन, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, सनी कौशल और वामिका गब्बी को भी दिनेश की पार्टी में पार्टी में देखा गया।

रवि तेजा की ‘मिस्टर बच्चन’ का टीजर तैयार, निर्देशक हरीश शंकर बोले- यादगार होने वाला है

हाल ही में, बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ के निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख का एलान करते हुए दर्शकों के इंतजार को खत्म करने का काम किया था। अब ‘मिस्टर बच्चन’ की टीम एक और चीज का इंतजार खत्म करने का इरादा कर चुकी हैं। दरअसल, फिल्म के टीजर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

मास महाराजा रवि तेजा अपनी इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, उनके प्रशंसकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है, लेकिन उससे भी पहले वे सभी टीजर की बाट देख रहे हैं। इसी बीच, ‘मिस्टर बच्चन’ के निर्देशक हरीश शंकर ने बता दिया है कि टीजर का काम पूरा हो चुका है।

हरीश शंकर ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि अभी-अभी टीजर का काम पूरा हुआ। उज्जवल के आउटपुट और क्रिस्प कट से बहुत संतुष्ट हूं। उन्होंने आगे लिखा कि एक यादगार टीजर आने वाला है। हरीश के इस ट्वीट ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है।

अभी तक ‘मिस्टर बच्चन’ का पोस्टर, एक शो रील और दो गाने जारी हो चुके हैं और अब टीजर के आने की बारी है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में रवि तेजा के अलावा भाग्यश्री बोरसे, सुभलेखा सुधाकर और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

‘मिस्टर बच्चन’ अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ का रीमेक है, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें इलियाना डिक्रूज ने भी अभिनय किया था। इसके दूसरे भाग पर भी काम किया जा रहा है। ‘मिस्टर बच्चन’ का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद द्वारा पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले किया गया है। मालूम हो कि यह रवि तेजा और हरीश शंकर की साथ में तीसरी फिल्म है।