Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा सेवाश्रम महिलामोर्चा ने सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए अलाव जलवाया

*सेवाश्रम महिलामोर्चा ने सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए अलाव जलवाया*
*इटावा* सेवाश्रम महिलामोर्चा इकदिल के द्वारा आमजनमानस को सर्दी से बचाने के लिए अलाव जलवाया गया।
सेवाश्रम महिलामोर्चा जिलामंत्री डिम्पल दुबे,नगर अध्यक्ष वी.के. साधना,सोशल मीडिया जिलाप्रभारी प्राची सक्सेना ने इकदिल में अलाव लगवाया और उसमें अग्नि प्रज्ज्वलित की।
अध्यक्ष वी के साधना ने कहा कि पूरी सर्दियों भर यहां पर सेवाश्रम महिलामोर्चा की टीम के द्वारा अलाव जलाया जाएगा,जिससे काफी लोगों को राहत मिलेगी।उन्होंने कहाकि सेवाश्रम जिला प्रशासन से जनपद के प्रमुख चौराहों और प्रमुख स्थानों पर  अलाव जलाने की माँग करता है।
उन्होंने कहाकि सेवाश्रम प्रमुख के निर्देशन में सेवाश्रम इटावा जिले में बुजुर्गों,सफाई कर्मियों,बेजुबान व जानवर आदि को सर्दी से बचाने के लिए अलाव जलाने का काम कर रहा है।
इस मौके पर ऊषा बाथम नगर महामंत्री,गिरजा देवी,पुष्पा,नगर उपाध्यक्ष,कुसुमा,रानी देवी नगर मंत्री मुस्कान दुबे व रेखा उपस्थित रहीं। जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राना ने महिला मोर्चा की टीम को इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

 

इटावा-समाजवादी पार्टी कार्यलय पर आज पूर्व भाजपा नेता मनीष यादव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सपा में शामिल होने पर आज जिलाध्यक्ष गोपाल यादव सभी को हार माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया,

नव नियुक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शफी अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शारिक अंसारी, छात्र सभा नगर अध्यक्ष शमशाद हुसैन का सपा जिलाध्यक्ष व युवा नेता कार्तिकेय यादव ने माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया,

जिलाध्यक्ष ने कहा समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए आज मनीष यादव सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए है इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनपद की तीनों सीटों पर सपा जीत का परचम लहरायेगी।

इटावा सपा नेता इंजीनियर हरी किशोर तिवारी ने दीप प्रज्वलित करके खिचड़ी भोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया

*सपा नेता इंजीनियर हरी किशोर तिवारी ने दीप प्रज्वलित करके खिचड़ी भोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया*

*मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर सपा नेता ने किया कवि सम्मेलन व खिचड़ी भोज का आयोजन?*

*इटावा:-* उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष/समाजवादी पार्टी नेता व इटावा की सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रबल दावेदार इंज. हरिकिशोर तिवारी ने मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट कॉलेज में द्वीप प्रज्जलित कर कवि सम्मेलन व खिचड़ी भोज का आयोजन किया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक कवियों समेत समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं का जमावड़ा नजर आया

इटावा पुलिस द्वारा अवैध रुप से बिक्री हेतु ले जायी जा रही 650 बोरी यूरिया खाद सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

*इटावा पुलिस द्वारा अवैध रुप से बिक्री हेतु ले जायी जा रही 650 बोरी यूरिया खाद सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।*
*जनपद में आगामी विधानसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में एसओजी टीम एवं थाना बढपुरा पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अवैध रुप से बिक्री हेतु ले जायी जा रही 650 बोरी यूरिया खाद (अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रुपये) सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय के आदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थाना में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । इसी क्रम में दिनांक 14/15.01.2022 की रात्रि को एसओजी इटावा एवं थाना बढपुरा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से उदी चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान पुलिस टीम को एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया , जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया ।


पुलिस टीम द्वारा ट्रक को उदी चौराहा पर रोक कर उसमें बैठे ट्रक चालक एवं परिचालक को ट्रक में लदे सामान के बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि उसमें यूरिया खाद लदा है । पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें 650 यूरिया खाद की बोरी लदी थी । जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रुपये है । जिसका लाइसेन्स मांगने पर ट्रक चालक द्वारा बताया कि यह खाद हम लोग अनूप गुप्ता निवासी शिकोहाबाद के यहॉ से लेकर आये है ।
उक्त यूरिया खाद की बोरियो को जिला कृषि अधिकारी द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है ।

इटावा भाजपा कार्यालय पर “यादव” नवयुवकों ने की भाजपा जॉइन*

*भाजपा कार्यालय पर “यादव” नवयुवकों ने की भाजपा जॉइन*

आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की होने वाली धमाकेदार जीत से आश्वस्त जनता ने अपना रुझान स्पष्ट कर दिया है । केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में विश्वास जताते हुए प्रदेश भर में विभिन्न पार्टियों से टूटकर पूर्व मंत्री, विधायक नेतागण बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।

इसी के तहत आज *भाजपा कार्यालय पर जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य* के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में जनपद की *सदर विधानसभा के ग्राम भदामई से जनचेतना समिति की ‘युवा इकाई’ के प्रदेश प्रभारी समाजसेवी व युवा किसान नेता कुलदीप यादव ‘धूमरे’* ने आज अपने *एक दर्जन* से अधिक लोगो के साथ भाजपा *जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत* की उपस्थिति में *भाजपा की प्राथमिकत सदस्यता* लेते हुए बीजेपी जॉइन की।

शामिल होने वाले नवयुवकों को भारतीय जनता पार्टी *जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बीजेपी का अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर* सदस्यता दिलवाई ।

जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने नवयुवकों को संबोधित करते हुए कहा कि *बीजेपी सर्व समाज एवं सर्वधर्म समभाव की पद्धति* पर चलने वाली पार्टी है यहां जमीन स्तर पर कार्य करने वाला कार्यकर्ता भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ सकता है ।

भारतीय जनता पार्टी *पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंत्योदय* से प्रेरित होकर कार्य करने वाली पार्टी है जिसमें अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन मे सुख समृद्धि लाना एवं अंतिम *व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना ही अंतिम लक्ष्य* है ।

बीजेपी एक परिवार के रूप में कार्य करने वाली पार्टी है अगर आपको अपने जीवन मे आगे जाना है तो ये पार्टी आपके लिए सबसे बेहतर पार्टी साबित होगी, क्योंकि यह पार्टी परिवारवाद व जातिवाद रहित पार्टी है ।

आगे बोलते हुए कहा आप सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है और पूरी पार्टी आपसे अपेक्षा करती है कि आप भाजपा के संविधान के अनरूप कार्य करते हुए भाजपा के ध्येय वाक्य देश को परम वैभव तक ले जाने में अपनी उपयोगिता सुनिश्चित करेंगे ।

ग्राम भदामई से अवधेश यादव, मनवीर यादव, जसवीर सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, अंकित यादव, हनी जाटव, आशीष जाटव, निर्देश जाटव,सतीश दुबे, अजित सविता, समथर से अनुज तिवारी, रसूलाबाद से आदेश कुमार खटीक, किल्ली से अदित्य राजपूत, सुब्रत राजपूत, नगला लायक से देवेंद्र यादव ‘योगी’, व भदवां सावरान से नीरज प्रजापति ने केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार में अपनी आस्था जताते हुए भाजपा जॉइन की ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, ओबीसी जिलाध्यक्ष मुनेश बघेल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजू चौधरी, सतेंद्र राजपूत, मुकेश यादव, पंकज कुशवाहा, आशीष चौहान, असनीत यादव, टिंकू यादव, सह-मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

लखनऊ-*पूर्व IAS रामबहादुर ने बीजेपी ज्वॉइन की,*

लखनऊ-*

*पूर्व IAS रामबहादुर ने बीजेपी ज्वॉइन की,*

*स्वतंत्रदेव सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई,*

*सपा MLC घनश्याम लोधी बीजेपी में शामिल,*

*पूर्व सपा MLA ओम प्रकाश बीजेपी में शामिल,*

*विजय प्रताप सिंह ने भी BJP की सदस्यता ली,*

*MLC शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भी BJP ज्वॉइन की।*

औरैया,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे सचिन रहा प्रथम

*औरैया,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे सचिन रहा प्रथम*

*मोहिनी,खुशी, गौरव, संदीप द्वितीय और जया,ऋषभ, शिवम, तृतीय स्थान*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा फफूंद में चौराहे पर स्थित सिद्दिकी कंप्यूटर एंड इंस्टीट्यूट के संथापक राहिल सिद्दीकी ने बच्चो को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया जिससे बच्चो में बहुत ही उत्साह दिखाई दिया सचिन कुमार ने प्रथम स्थान, मोहिनी d/o राम नाथ (60), खुशी सविता d/o संदीप कुमार(60)अंक,गौरव बाबू s/oरामाधार (60)अंक, द्वितीय स्थान जया सविता d/o राजू सविता (54)अंक,ऋषभ s/o राकेशकुमार (54)अंक,शिवाम कुमारs/oराजू कुमार (54)अंक तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को सील्ड, मेडल देकर सम्मानित किया वही अतिथि के रूप में आए पत्रकार आकाश उर्फ अक्की भईया को सील्ड देकर सम्मानित किया पत्रकार ने बच्चो से कहा की अपना भविष्य बनाए और अपने माता पिता का नाम रोशन करे। वाह फफूंद नगर के आसपास एवं ग्राम के सभी विद्यार्थियों को ज्ञान के प्रति शक्ति प्रदर्शन करने का सुझाव दिया वही छात्र छात्राओं ने भी काफी उत्साह के साथ जीवन में आगे बढ़ने की सपथ ली। वही समस्त स्टाफ के साथ साथ सभी विद्यार्थियों के साथ आये हुऐ पैरेंट्स उपस्थित रहे

*रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद*

इटावा सर्दी में हुई बारिश ने दी फसलों को संजीवनी

*सर्दी में हुई बारिश ने दी फसलों को संजीवनी*

*सर्दी बढ़ने से किसान खुश, गेहूं में नए (तनों)का होगा फुटाव*

जसवन्तनगर/इटावा। सर्दी के मौसम में कुछ दिनों से हो रही कोहरे की धुंध गेहूं की फसल के लिए संजीवनी साबित होगी और उपज रिकॉर्ड तोड़ होने की संभावना है।
विदित हो कि क्षेत्र में पिछले चार दिन से लगातार ठंड बढ़ रही है। सुबह शाम और रात भर घनी धुंध छाई रहती है। बीते दिवस दिनभर बर्फीली ठंडी हवा चली तो रात का तापमान तो 5 डिग्री तक पहुंच गया था। शनिवार की दोपहर तक सूरज दिन भर बादलों के बीच लुकाछिपी खेलता रहा। लगातार हुई ठंड से फसलों में फुटाव शुरू हो जाएगा। वैसे भी रबी की सभी फसलों के लिए ज्यादा से ज्यादा ठंड की जरूरत होती है। अब किसान रबी की बुआई करने के बाद से फसलों की देख रेख में लग चुके हैं। किसान अब खासतौर पर गेहूं में यूरिया डाल रहे हैं और सिचाई कर रहे हैं।
अभी तक मौसम गर्म होने के कारण गेहूं बढ़ रहा था। अब सर्दी होने से गेहूं बढ़ने से रुक जाएगा। पौधे में नए अंकुर यानी तना निकालना शुरू हो जाएगा। अब यूरिया भी मिल रहा है और ठंड भी बढ़ रही है यह फसल के लिए फायदेमंद है। दिन में धूप भी तेज होती है। ऐसे में सिंचाई करने से फसल अच्छी होगी। पिछले वर्ष की तरह अबकी बार भी कोहरा पड़ने के कारण क्षेत्र में गेहूं की फसल रिकॉर्ड तोड़ होने की संभावना है। किसानों के मुताबिक गेहूं की फसल के लिए लगातार कोहरा और सर्दी पड़ना अच्छा है।
जानकारों ने गेहूं की फसल में हल्के पानी की सिंचाई करने की सलाह दी है ताकि जो गेहूं के पौधे छोटे हैं वह जमीन से ऊपर आ सकें। बारिश अच्छी होने के कारण इस वर्ष ठंड भी अच्छी पड़ने की उम्मीद है। अच्छी ठंड होगी तो निश्चित तौर पर फसल भी अच्छी होगी। बूंदाबांदी हो जाने से तो सोने पर सुहागा हो गया। ओस की बूंदें रबी की फसल को नवजीवन देने वाली साबित होंगीं। कोहरे ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है। मौसम का बदला मिजाज गेहूं, सरसों, मटर आदि के लिए अमृत बन गया है। आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है जो रबी फसल के लिए फायदेमंद होगी।
*जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह के मुताबिक रबी की फसलों के लिए यह मौसम ठीक है। ठंड बढ़ने से फसलों काे लाभ ही होगा। बूंदाबांदी का फसलों पर कोई असर ज्यादा नहीं पड़ा है। मिट्टी में नमी रहेगी तो सिंचाई की ज्यादा आवश्यकता नहीं होगी।*

जसवंत नगर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों ने नगर व ग्रामीण अंचल में किया फ्लैग मार्च

*प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों ने नगर व ग्रामीण अंचल में किया फ्लैग मार्च*

जसवंतनगर: विधानसभा चुनाव से पहले आम लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए अर्धसैनिक बलों ने कमान संभाली हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों ने नगर व ग्रामीण अंचल में फ्लैग मार्च कर लोगों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। जसवंतनगर उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह व क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम परसौआ में बूथों का निरीक्षण करते हुए बताया है कि क्षेत्र की विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है। मतदान की प्रक्रिया से पहले सभी बूथों पर सुरक्षा के नियमों को परखा जा रहा है और अराजक तत्वों का खौफ आम लोगों के मन से निकालने के लिए अर्धसैनिक बलों की कंपनी लगाई गई हैं। चुनाव में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। किसी ने भी माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी रण बहादुर सिंह ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की।

जसवंत नगर अपहर्ता हुई किशोरी को पुलिस ने किया वरामद

*अपहर्ता हुई किशोरी को पुलिस ने किया वरामद*

जसवंतनगर। थाना क्षेत्र के गांव से17वर्षीय गायब हुई नाबालिग किशोरी के संबंध में आईपीसी की धारा 363 में 11जनवरी को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था।ओर खोजवीन में जुटी थी, मुखविर की सूचना पर अपहर्ता किशोरी को किया वरामद।

बताते हैं कस्बा प्रभारी नागेंद्र सिंह महिला कांस्टेबल कुमारी स्वीटी एंटी रोमियो अभियान के तहत क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे उसी समय मुखबिर ने सूचना दी के बस स्टैंड पर गुलाबी रंग का सूट पहने एक लड़की खड़ी हुई है साहब बो लड़की आपके यहां पर जो मुकदमा पंजीकृत हुआ है वह है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके बताए गए स्थान पर जब पुलिस टीम पहुंची और उस लड़की से उसका नाम पता पूछा तो जिस लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था वह वही लड़की थी मौके पर गायब हुई लड़की की मां को बुलाया गया जिसने शिनाख्त की यह मेरी बेटी है मां के साथ लेकर गायब हो गई थी को थाने में लाया गया और उसके बयान के आधार पर मेडिकल परीक्षण के लिए लड़की को भेजा गया।