Thursday , October 24 2024

Editor

दो माह में 23 हजार सिम बिके, मुरादाबाद मंडल में निजी कंपनियों के पांच हजार ग्राहकों ने कराया पोर्ट

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के तीन जिलों (मुरादाबाद, संभल और अमरोहा) में दो महीने के भीतर 23,022 ग्राहकों ने बीएसएनएल के नए सिम खरीदे हैं। जून के मुकाबले जुलाई में बीएसएनएल सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ी है। वहीं दो माह में निजी कंपनियों के 5,197 ग्राहकों ने अपने सिम को बीएसएनएल में पोर्ट कराया है।

मुरादाबाद मंडल (टेलीफोन) में तीन जिले मुरादाबाद, संभल और अमरोहा आते हैं। तीन जुलाई से निजी टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लान बढ़ा दिए हैं, तब से मुरादाबाद मंडल में बीएसएनएल सिम की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है। मुरादाबाद मंडल में जुलाई में 16,806 ग्राहकों ने बीएसएनएल के सिम खरीदे हैं।

वहीं जून महीने में 6,216 ग्राहकों ने बीएसएनएल के सिम खरीदे थे। करीब दो महीने में 23,022 नए ग्राहक बीएसएनएल से जुड़े हैं। बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बर्त्वाल ने बताया कि ग्राहक बीएसएनएल के नए सिम खरीदने के साथ-साथ निजी कंपनियों के सिम को पोर्ट भी करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस महीने बीएसएनएल के 24 हजार ग्राहक बढ़ने की उम्मीद है।

जुलाई में 20 गुना ग्राहकों ने बीएसएनएल में पोर्ट कराए सिम
करीब दो महीने में निजी कंपनी के 5197 ग्राहकों ने बीएसएनएल में सिम पोर्ट कराए हैं। मुरादाबाद मंडल में जुलाई में 4947 ग्राहकों ने बीएसएनएल में सिम पोर्ट कराए हैं, वहीं जून में निजी कंपनी के 250 ग्राहकों ने बीएसएनएल में सिम पोर्ट कराए थे। जून की अपेक्षा जुलाई में करीब 20 गुना ग्राहकों ने अपने सिम बीएसएनएल में पोर्ट कराए।

नए यमुना पुल से दो किशोरियों समेत तीन ने लगाई छलांग, एक बचाया, दो लापता, खोजबीन जारी

प्रयागराज:  नए पुल से बृहस्पतिवार दोपहर किशोरी सहित तीन लोगों ने यमुना में छलांग लगा दी। पुल के नीचे तैनात जल पुलिस एक ही युवती को बचा पाई, जबकि युवक और किशोरी गहरे पानी में समा गए। देर शाम तक खोताखोरों ने दोनों को खोजा, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

लालापुर थाना क्षेत्र के चिल्ला गौहानी गांव निवासी रमेश पटेल ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी वर्षा पटेल (15) 11वीं में पढ़ती थी। बृहस्पतिवार सुबह करीब 7:30 बजे वह स्कूल के लिए निकली थी। घर से वह एक किमी तक साइकिल से जाती थी। इसके बाद एक परिचित के घर साइकिल खड़ी करके बस से स्कूल जाती थी। सुबह करीब 10:30 बजे पुलिस ने फोन कर बताया कि वर्षा नए पुल से कूद गई है और निजी अस्पताल में भर्ती है।

अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि वहां घूरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा कल्बना गांव निवासी नम्रता पटेल (24) भर्ती है। इस दौरान जानकारी मिली कि उसके साथ एक और लड़की भी कूदी थी। उसका स्कूल बैग थाने में है। थाने पहुंचे पर रमेश को पता चला कि बैग उनकी बेटी वर्षा का है।

वहीं, जल पुलिस प्रभारी जनार्दन साहनी ने बताया कि नए यमुना पुल से वर्षा और नम्रता एक साथ कूदी थीं। इसके करीब एक घंटे बाद युवक ने भी पुल से छलांग लगा दी। नम्रता को निकालकर पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि युवक और किशाेरी का अब भी पता नहीं चल सका है।

सीमा विवाद में उलझी रही दो थानों की पुलिस

नए यमुना पुल से बृहस्पतिवार को नदी में छलांग लगाने वाली वर्षा पटेल का कुछ पता नहीं चल सका है। पिता रमेश पटेल ने बताया कि सूचना पर जब वह कीडगंज थाने पहुंचे तो उन्हें पुलिस वालों से बेटी का बैग मिला। जिस लड़की को जल पुलिस ने बचाया था वह उनकी दूर की रिश्तेदार है। वहीं, सीमा विवाद में दो थानों की पुलिस उलझी रही। रमेश का कहना है कि जब उन्होंने कीडगंज पुलिस से बेटी को खोजने के लिए कहा तो पुलिसकर्मियाें ने बताया कि जिस तरफ किशोरी ने छलांग लगाई है, वह नैनी क्षेत्र में लगता है, इसलिए नैनी पुलिस ही खोजबीन करेगी। वह नैनी थाने पहुंचे तो बताया कि वह उनके क्षेत्र में नहीं आता।

26 जुलाई को ही क्यों मनाते हैं कारगिल विजय दिवस? जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

कारगिल विजय दिवस भारत के सैन्य इतिहास में एक गौरवशाली दिन है। कारगिल वह क्षेत्र है, जहां भारत और पाकिस्तानी सेना ने युद्ध किया और पड़ोसी मुल्क के कब्जे से कारगिल द्रास क्षेत्र को आजाद कराया। इस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ विजय गाथा लिखी। भारत-पाकिस्तान की इस सैन्य जंग को इतिहास में विजय के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है और हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन, भारत वीर सैनिकों के साहस और बलिदान को याद करता है जिन्होंने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा की।

कब मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस?

कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है। 1999 में भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच कारगिल युद्ध हुआ था। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की विजय का प्रतीक है।

कारगिल युद्ध मई से जुलाई 1999 के बीच भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध जम्मू-कश्मीर राज्य के कारगिल जिले में हुआ। 1999 की शुरुआत में, पाकिस्तानी सैनिकों ने गुप्त रूप से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की और कारगिल की ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया था।

ऑपरेशन विजय

भारतीय सेना ने इस घुसपैठ का पता लगाने के बाद ऑपरेशन विजय शुरू किया। भारतीय सेना ने दुर्गम भूभाग और प्रतिकूल मौसम के बावजूद साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए धीरे-धीरे पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ना शुरू किया। भारतीय वायुसेना ने भी ऑपरेशन सफेद सागर के तहत हवाई हमलों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बारिश के मौसम में गलती से भी न करें ये पांच काम, वरना हो जाएंगे बीमार

मई- जून की उमस भरी गर्मी के बाद लोगों को मानसून आने का बेसब्री से इंतजार होता है। बरसात लोगों को अच्छी लगती है क्योंकि यह चिलचिलाती धूप और गर्मी से कुछ राहत दिलाती है लेकिन बारिश अपने साथ कई तरह के संक्रमण और बीमारियों का खतरा लेकर भी आती है। बरसात के मौसम में इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। पाचन तंत्र भी बिगड़ जाता है, ऐसे में लोग आसानी से और जल्दी बीमार पड़ने लगते हैं। ऐसे में इस मौसम में सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए।बरसात में इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह है, मौसम के मुताबिक जीवनशैली न अपनाना। बारिश का मौसम आते ही अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव लाएं और ऐसी गलतियां न करें जो नुकसान।

स्ट्रीट फूड न खाएं

अगर आपको स्ट्रीट फूड खाना पसंद है तो बरसात के मौसम में खुद के मन पर काबू पाएं। बारिश के मौसम में स्ट्रीट फूड का सेवन न करें। बारिश में तला भुना और स्पाइसी खाने का मन तो करता है लेकिन स्ट्रीट फूड गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं का कारण बन सकता है। बरसात में घर पर अच्छी तरह के पका भोजन ही करें।

सलाद न खाएं

कच्चा या बिना पका भोजन जैसे सलाद आदि का सेवन बरसात में नहीं करना चाहिए। इस तरह के भोजन में मौजूद पैथोजन्स शरीर में घुसकर कई तरह की बीमारियों का कारण बनते हैं। गंभीर संक्रमण या बीमारी होना का खतरा बढ़ जाता है। पके हुए खाने से हानिकारक बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। इसलिए बरसात में अच्छी तरह से पका भोजन ही खाएं।

सी-फूड न खाएं

इस मौसम में सी-फूड खाने से परहेज करें। बारिश में पानी दूषित हो सकता है। ऐसे में सी फूड में बैक्टीरिया का संक्रमण अधिक बढ़ने की आशंका होती है। इससे फूड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ सकता है।

दही से परहेज

बारिश के मौसम में दही जैसी ठंडी तासीर वाले डेयरी प्रोडक्ट के नियमित सेवन से बचना चाहिए। दही ठंडा होता है जो साइनसाइटिस को बढ़ावा दे सकता है। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को दही खाने से आसानी से सर्दी-खांसी या फ्लू हो सकता है।

दाढ़ी-मूंछ को प्राकृतिक रूप से काला करने के 5 आसान उपाय

हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में विक्की कौशल के लुक ने लोगों का दिल जीत लिया। हर लड़का अब विक्की की तरह की दाढ़ी और मूंछ रखना चाहता है। दाढ़ी मूंछ रखना तो आसान है लेकिन आज के समय में इसे मैंटेन करना काफी मुश्किल है।

दरअसल, आजकल के समय में तनाव और खराब लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर इसका काफी प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में कम उम्र में ही लड़कों के बालों के साथ-साथ दाढ़ी और मूंछ तक सफेद हो रही हैं। अपनी सफेद दाढ़ी और मूंछ को छिपाने के लिए उन्हें हेयर कलर इस्तेमाल करना पड़ता है। बहुत से लोगों को तो ये केमिकल वाले हेयर कलर पसंद भी नहीं आते हैं। ऐसे में यहां आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताया जा रहा है, जिनके इस्तेमाल से आप अपनी दाढ़ी और मूंछ को प्राकृतिक रूप से काला कर सकते हैं।

आंवला पाउडर और नारियल तेल

अगर आप अपनी दाढ़ी को प्राकृतिक रूप के काला करना चाहते हैं तो सबसे पहले आंवला पाउडर को एक कटोरी में लेकर नारियल तेल को इसमें मिलाएं। अब इस मिश्रण को दाढ़ी और मूंछों पर लगाकर 30-45 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।

मेहंदी और कॉफी पाउडर

मेहंदी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए मेहंदी में कॉफी पाउडर मिलाकर दाढ़ी-मूंछ पर काला रंग आता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 2-3 चम्मच मेंहदी पाउडर में 1-2 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को गर्म पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे दाढ़ी पर लगाएं। 1-2 घंटे के बाद दाढ़ी धो लें। इसका असर भी आपको तुरंत देखने को मिलेगा।

आंवला और मेथी पाउडर का मिश्रण

ये दोनों चीजें बालों के लिए काफी लाभदायक होती हैं। इनके इस्तेमाल से आप अपने बालों की भी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। अगर इसके इस्तेमाल से दाढ़ी मूंछ को काला करना चाहते हैं तो करना चाहते हैं तो 2 चम्मच आंवला पाउडर और 1 चम्मच मेथी पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को दाढ़ी पर लगाएं और 1 घंटे के बाद धो लें।

दही और नारियल का मिश्रण

अगर आप दही के इस्तेमाल से अपने दाढ़ी और मूंछ को काला करना चाहते हैं तो दही और नारियल को बराबर की मात्रा में एक कटोरी में मिक्स करें। इसके बाद उस घोल को सुबह-शाम दाढ़ी-मूंछ पर लगाएं। कुछ दिनों बाद ही आपके बाल काले होने शुरू हो जाएंगे।

जब ‘आयुष्मान की पत्नी’ के टैग से परेशान हो जाती थीं ताहिरा कश्यप, आज उसी नाम पर करती हैं गर्व

ताहिरा कश्यप खुराना अपनी फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ से चर्चा बटोर रही हैं। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। उनकी इस फिल्म में अलग-अलग उम्र की महिलाओं और लड़कियों के जीवन की कहानी को दिखाया गया है। अब हाल ही में, ताहिरा ने बताया कि एक समय में उन्हें आयुष्मान खुराना की पत्नी कहे जाने पर उन्हें परेशान होना पड़ा था। आइए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्यों कहा है।

ताहिरा ने हाल ही में अपनी फिल्म समीक्षाओं में आयुष्मान की पत्नी के टैग दिए जाने के बारे में बात की। हाल ही में, मिडडे के साथ एक साक्षात्कार के दौरान, ताहिरा कश्यप ने उन आलोचकों पर तंज कसा, जिन्होंने उन्हें ‘शर्माजी की बेटी’ की समीक्षाओं में आयुष्मान खुराना की पत्नी कहा था।

ताहिरा ने कहा, “मुझे आयुष्मान की पत्नी ताहिरा का टैग दिया गया है। मैंने एक फिल्म का निर्देशन किया है। यह बात मुझे बहुत समय पहले परेशान करती थी और मैं सोचती थी कि लोग मुझे एक व्यक्ति के रूप में क्यों नहीं देख सकते? मैं ताहिरा हूं। मैं ताहिरा कश्यप हूं, और मैं ताहिरा खुराना या श्रीमती खुराना नहीं हूं।” ताहिरा ने कहा कि पहले वह चिंतित हो जाती थीं और फिर यह उनके कॉन्फिडेंस का एक हिस्सा बन गया।फिल्म निर्माता ने आगे कहा, “ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं अभी खुद को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हूं। मुझे अपने बारे में इस हद तक कॉन्फिडेंट होने की जरूरत है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के मुझे संबोधित करने के तरीके का मुझ पर कोई प्रभाव न पड़े।”

ताहिरा ने कहा, “मुझे आयुष्मान की पत्नी ताहिरा का टैग दिया गया है। मैंने एक फिल्म का निर्देशन किया है। यह बात मुझे बहुत समय पहले परेशान करती थी और मैं सोचती थी कि लोग मुझे एक व्यक्ति के रूप में क्यों नहीं देख सकते? मैं ताहिरा हूं। मैं ताहिरा कश्यप हूं, और मैं ताहिरा खुराना या श्रीमती खुराना नहीं हूं।” ताहिरा ने कहा कि पहले वह चिंतित हो जाती थीं और फिर यह उनके कॉन्फिडेंस का एक हिस्सा बन गया है।

सितारों ने दी कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि, अनुपम खेर बोले- शूरवीरों को मेरा नतमस्तक नमन

आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया था और कारगिल की ऊंची चोटियों को पाकिस्तानी सेना के कब्जे से आजाद कराया था। इसके लिए कई सैनिकों ने अपना बलिदान दिया था। आज देशभर में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। फिल्म जगत की हस्तियां ने भी अपनी ओर से सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया।

अनुपम खेर ने शहीदों के प्रति अपने गहरे सम्मान को व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना को बधाई और युद्ध में शहीद हुए शूरवीरों को और उनके परिवार वालों को मेरा नतमस्तक नमन। जय हिंद!

अभिषेक बच्चन फिल्म ‘एलओसी: कारगिल’ में सैनिक की भूमिका निभा चुके हैं। यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। अभिषेक ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को याद करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों के लिए उनका सम्मान और प्यार बना हुआ है, जो हर दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि सेना हमारी देखभाल करने के लिए सीमाओं पर तैनात है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी ओर से सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस के 25 साल हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पल हैं। यह हमारे सैनिकों के बलिदान और उनकी बहादुरी का एक वसीयतनामा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता और निस्वार्थता हम सभी को प्रेरित करती रहती है। हमें अपने नायकों द्वारा किए गए बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। जय हिंद। सिद्धार्थ ‘शेरशाह’ फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभा चुके हैं।

उर्फी जावेद के निशाने पर आए फैशन इन्फ्लुएंसर सूफी मोतीवाला, अश्लील संदेश भेजने पर लगाई फटकार

सोशल मीडिया की जानी मानी इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी अंदाज और सतरंगी कपड़ों के लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अब, अभिनेत्री और बिग बॉस ओटीटी की पूर्व प्रतियोगी उर्फी जावेद ने फैशन कमेंटेटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सूफी मोतीवाला को इंस्टाग्राम पर उन्हें अश्लील और अपमानजनक संदेश भेजने के लिए फटकार लगाई है।

फैशनिस्टा होने के अलावा, उर्फी अपने मुखर व्यक्तित्व के लिए भी जानी जाती हैं और वह सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों का नाम लेने और उन्हें शर्मिंदा करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वह अक्सर उन लोगों पर पलटवार करती हैं, जो उनकी तस्वीरों और वीडियो के लिए उन्हें गाली देते हैं या ट्रोल करते हैं। उर्फी के निशाने पर फैशन इन्फ्लुएंसर सूफी मोतीवाला आ गए हैं।

हाल ही में, उर्फी ने अपने एक वीडियो के नीचे अपने अच्छे दोस्त ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी की टिप्पणी का स्क्रीनशॉट शेयर किया। ओरी ने लिखा, ‘मुझे ये काफी पसंद है।’ उर्फी को यह कमेंट काफी पसंद आया और उन्होंने इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया। पोस्ट करने के कुछ ही मिनटों बाद सूफी ने उर्फी को लेकर कुछ अश्लील कमेंट्स भी किए। हालांकि, उर्फी उनके कमेंट को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं थी और सूफी मोतीवाला के अकाउंट की रिपोर्ट कर दी।

उन्होंने एक स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि सूफी को यह संदेश किसी और को भेजना था। हालांकि, उन्होंने गलती से इसे उर्फी को भेज दिया। उर्फी की पोस्ट में लिखा था, “तो शायद वह अपने किसी दोस्त को यह जवाब भेज रहे थे, गलती से यह मुझे ही भेज दिया। दुर्भाग्य से मैं उस समय ऑनलाइन थी और मैंने तुरंत इसका स्क्रीनशॉट ले लिया। कोई आईडी हैक नहीं हुई है इसकी, 2 मिनट में आईडी वापस मिल गई।”इस बीच, सूफी की इंस्टाग्राम स्टोरी का एक और स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था। इसमें लिखा है, “मैंने उर्फी को मैसेज किया है, मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था और मैं किसी को ऐसा मैसेज नहीं भेजूंगा।”

आज का राशिफल: 26 जुलाई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नए अधिकार मिल सकते हैं, जिससे आपके कामों में भी वृद्धि होगी। आपको यदि अपने घर परिवार में चल रही किसी समस्या को लेकर चिंता सता रही थी, तो वह भी दूर हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप तरक्की की राह में आगे बढ़ेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए बिजनेस को लेकर कुछ नयी योजनाएं बनाने के लिए रहेगा। आपको अपने खर्चों का लेखा-जोखा करके आगे बढ़ाना बेहतर रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरत पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको झगड़ालू लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। आप किसी काम में बिना सोचे समझे हाथ ना डालें।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आपको अपने परिवार के सदस्यों का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको किसी काम के समय से पूरा न होने के कारण मन परेशान रहेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ बहुत मस्ती करने में कुछ समय व्यतीत करेंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। सरकारी नौकरी को लेकर आपको मेहनत अधिक करनी होगी, तभी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको शेयर मार्केट में निवेश सोच समझकर करना होगा।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए वैवाहिक जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। आपकी कला कौशल के प्रति रुचि जागृत होगी। परस्पर सहयोग की संभावना आपके मन में बनी रहेगी। ससुराल पक्ष की किसी व्यक्ति से लेनदेन बहुत ही सोच विचारकर करें। आपका जीवनसाथी से यदि कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो आप उसे बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे।
कन्या राशि:
आज के दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान दे सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहें और आपके स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन रहने के कारण इसका असर आपके कामों पर भी पड़ेगा। आपके व्यवहार से घर और बाहर के लोग भी परेशान रहेंगे। आपको पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत करने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ कामों के लिए खरी खोटी सुनने को मिल सकती है।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके कुछ पुराने अटके हुए काम पूरे होने की संभावना है। आपके घर किसी दूर रह रहे सदस्य का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। आपको नौकरी में बदलाव के बारे में सोचने की आवश्यकता है, जिससे आपके प्रमोशन मिलने की संभावना है। आप अपने किसी मित्र से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपने जल्दबाजी में किसी लिए गए फैसले के लिए पछतावा होगा, इसलिए आप किसी बात को लेकर धैर्य रखकर निपटाएं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी। आपको घर बाहर के कामों में तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपको प्रॉपर्टी की खरीदारी करना अच्छा रहेगा, लेकिन आप वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए व्यापार में ध्यान देने के लिए रहेगा, क्योंकि आपके खर्च बढ़ने से आपका बजट मिल सकता है। आपकी माताजी आपको यदि कोई जिम्मेदारी दे, तो आप उसे समय रहते पूरा करें। आपको शीघ्रता भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपके पास काम की अधिकता रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। आप किसी से कोई वादा करें, तो उसे समय रहते पूरा करें। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी के लिए विदेश जाना पड़ सकता है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामले में सावधान रहने के लिए रहेगा। आपके धन प्राप्ति में मार्ग सुलभ होंगे। संतान के मनमाने व्यवहार के कारण आपको चिंता सताएगी। आपको कार्यक्षेत्र में किसी बेवजह की बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आपके बॉस से आप किसी बात को लेकर तर्क-वितर्क में ना पड़े। आपको पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं पर ध्यान देना होगा, नहीं तो उनका असर उनके गृहस्थ जीवन पर पड़ सकता है।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए धन के मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपनी आय को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देंगे। आपको कुछ नए इनकम के सोर्स भी मिल सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ नया सीखने को मिलेगा, जो आगे उनके खूब काम आएगा। आप यदि कहीं निवेश करने की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी काम के चलते अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा, क्योंकि आपके कुछ काम धन के कारण अटकने की संभावना है। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके ही कुछ मुश्किलों से आसानी से बाहर निकाल सकेंगे। यदि आप नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बनाएंगे, तो उसके लिए आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आप किसी नए वाहन को लेकर धन खर्च कर सकते हैं। दान-पुण्य के कार्य में भी आपकी काफी रुचि रहेगी।

‘कमला हैरिस के चुनावी मैदान में आने पर डेमोक्रेट्स में उत्साह’, भारतवंशी सांसद ने जताई समर्थन की इच्छा

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक की तरफ से कमला हैरिस आमने-सामने हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारतवंशी हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के जो बाइडन के फैसले से पार्टी के भीतर ऊर्जा और उत्साह की लहर पैदा हो गई है। अब पार्टी के पास व्हाइट हाउस को फिर से जीतने का अवसर है।

चार दिन पहले लिया था बाइडन ने फैसला
गौरतलब है, राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को दोबारा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया था। साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया। इस पूरे मामले पर बाइडन ने बुधवार को सफाई दी। उन्होंने बताया कि पार्टी को एकजुट करने के लिए ऐसा किया। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई प्राथमिकी बहस में बाइडन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी में निराशा थी। लगातार विपक्ष की ओर से दबाव बनाया जा रहा था कि राष्ट्रपति बाइडन अपना नाम वापस ले ले।

‘यह काफी रोमांचक’
सांसद कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘यह काफी रोमांचक है। मेरा मतलब है, मैं सोचता हूं कि इसके लिए कोई और शब्द नहीं है। यह काफी रोमांचक है। इस कदम से डेमोक्रेटिक पार्टी ऊर्जा और उत्साह से भर गई है।’

हैरिस के लिए प्रचार करना चाहते हैं सांसद
इलिनोइस से डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद 51 वर्षीय कृष्णमूर्ति ने कहा कि वह शनिवार को हैरिस के लिए विस्कोन्सिन में प्रचार करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘वह मैदान में उतर गई हैं। उत्साही भीड़ ने उनका स्वागत किया है। मुझे लगता है कि लोगों को ऐसा लगता है, कुछ भी गारंटी नहीं है, लेकिन हमारे पास एक मौका है। हमारे पास अब व्हाइट हाउस वापस जीतने का मौका है और हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर दे सके। मैं अभी कमला हैरिस से बेहतर किसी और के बारे में नहीं सोच सकता।’

यह एक बहुत बड़ी बात
पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के तीन दिनों बाद हैरिस के प्रचार अभियान ने 13 करोड़ डॉलर से अधिक की धनराशि जुटा ली है। भारतीय-अमेरिकी सांसद ने कहा, ‘अगर आप हर तीन दिन में ऐसा करते हैं, तो यह बहुत अधिक रकम होगी। यह सच में एक शानदार रकम है। यह सब कहने के बाद, हम उन ताकतों के खिलाफ हैं जो असीमित मात्रा में धन प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि वह इतने सारे लोगों से इतना पैसा जुटाने में सक्षम है। याद रखें, ये जमीनी स्तर के समर्थक हैं जो पैसा लगा रहे हैं। मुझे लगता है कि यह एक बड़ी बात है।’