Tuesday , October 29 2024

Editor

इटावा विधानसभा चुनाव-2022 की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत चुनावों को शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिलाधिकारीने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

इटावा-
आगामी विधानसभा चुनाव-2022 की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत चुनावों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी इटावा श्रीमती श्रुति सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के शहरी क्षेत्र एवं थाना जसवंतनगर क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले 09 मतदान केंद्रों के कुल 47 पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए ।

*मतदान केंद्र*
1- सेंट मैरी इंटर कॉलेज, थाना सिविल लाइन इटावा।
2- शिव नारायण इंटर कॉलेज थाना कोतवाली, इटावा।
3- सनातन धर्म इंटर कॉलेज थाना कोतवाली, इटावा।
4- कर्म क्षेत्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय थाना सिविल लाइन, इटावा।
5- वीणा वादिनी इंटर कॉलेज थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा।
6- बौद्ध विद्या मंदिर इंटर कॉलेज थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा।
7- कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय थाना जसवंतनगर इटावा।
8- प्राथमिक विद्यालय ग्राम सिसहट, थाना जसवंत नगर इटावा।
9- प्राथमिक विद्यालय ग्राम मलाजनी थाना जसवंतनगर, इटावा।

इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह की विदाई पर स्वागत किया

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह की विदाई पर स्वागत किया*

*इटावा* अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल,जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल,जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल *एस.पी. ग्रामीण ओमवीर सिंह* के बिजनौर जनपद में स्थानांतरण किये जाने पर विदाई स्वागत फूल-मालाओं,प्रतीक चिन्ह व पट्टा पहनाकर किया।
*एस.पी.ग्रामीण ओमवीर सिंह का कार्यकाल हमेशा याद किया जाएगा।* आपने व्यापारी समस्याओं को त्वरित सुना और अधिकतर समस्याओं का समाधान किया।
*विदाई समारोह* में जिलामंत्री इकरार अहमद,युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा,जिलामंत्री गणेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

औरैया,दुर्गम रोड मैप तैयार, रोमांचकारी होगा चंबल मैराथन, आयोजकों ने लिया रास्ते का जायजा

औरैया,दुर्गम रोड मैप तैयार, रोमांचकारी होगा चंबल मैराथन, आयोजकों ने लिया रास्ते का जायजा

आस पास के जनपदों के अलावा औरैया के खिलाड़ी भी दौड़ेंगे, चंबल परिवार करेगा पुरस्कृत

औरैया यूपी। जनपद औरैया के चंबल वैली पंचनद धाम पर चंबल परिवार प्रतिवर्ष चंबल मैराथन का आयोजन करता रहा है, इसी के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में यह आयोजन आगामी 16 जनवरी, 2022 को प्रातः 9 बजे से भिंड जिला तहसील अटेर में आयोजित हो रहा है,इसकी शुरुआत अटेर घाट चंबल किनारे से प्रारंभ होगी वहीं से नदी के प्राकृतिक छटाओं तथा प्रवासी पक्षियों के कलरव के बीच मन को मोह लेने वाले रेतीले किनारे हरी भरी घास की पगडंडियों तथा चंबल के बीहड़ों की भूल भुलैया दुर्गम रास्तों से होते हुए ,किशोरी एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर तथा घड़ियाल पॉइंट से होते हुए चंबल का पीला सोना यानी,सरसों के खेतों के बीच से निकलते हुए पुरातात्विक और ऐतिहासिक धरोहर अटेर किला के नीचे स्थित प्रांगण में समापन होगा।
चंबल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ‘चंबल नेचुरल टूरिज्म’ ‘स्प्रिट चंबल’ और ‘रन फॉर वेटर चंबल’ जैसी मुहिम से चंबल घाटी क्षेत्र का परिदृश्य और पहचान पूरे दुनिया को लगातार अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

चंबल मैराथन के संयोजक और कार्यक्रम प्रभारी राधे गोपाल यादव ने कहा कि आजादी आंदोलन में कंपनी राज के खिलाफ अंग्रेजों को सबसे बड़ी चुनौती चंबल के रणबांकुरों से ही मिली थी। ‘नर्सरी आफ सोल्जर्स’ के नाम से सुविख्यात चंबल वह क्षेत्र है जहां के लोग देश के लिए बलिदान हो जाने के जुनून के चलते सबसे ज्यादा संख्या में सेना और अन्य बलों में बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं। इस बड़े क्षेत्र में शांति के दिनों में भी किसी न किसी गांव में सरहद पर तैनात किसी जवान को तिरंगे में लपेटकर लाया जाता है। हम ऐसे शहीद गांवों को केंद्र में रखकर विभिन्न खेलो के जरिए एक सूत्र में पिरोने का प्रयास कर रहे हैं।

रूद्राक्ष मैन डॉ. रिपुदमन सिंह ने जोर देते हुए कहा कि गौरवशाली विरासत वाले चंबल घाटी में बिना देर किए उसकी प्राकृतिक संरचनाओं को सहेजते हुए प्रगति की गंगा बहाई जाए। चंबल क्षेत्र के युवाओं की शिक्षा, ऊर्जा और आवेश को रचनात्मक धरातल प्रदान करते हुए सृजनात्मक उपयोग होना आवश्यक है। बीहड़ी इलाके के लिए विशेष पैकेज जारी किए जाए। चंबल के उपेक्षित स्थलों को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र से जोड़कर घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाओं की राह खोली जाए इससे बड़े पैमाने पर स्वरोजगार का सृजन होगा।

चंबल के बीहड़ों की अकेले साइकिल से 2800 किमी से अधिक यात्रा कर दस्तावेजीकरण करने वाले क्रांतिकारी लेखक और फिल्मकार शाह आलम ने बताया कि चंबल, यमुना, सिंध, पहूज और क्वांरी नदियों की स्वच्छ जलधारा का कलकल नाद और उसके कूल – कछारों में दूर देश से आए प्रवासी पंछियों की चहचहाहट की आवाजें सभी खिलाड़ियों को आनंदित कर देगी, पीला सोना यानी सरसों के फूलों से लदे खेतो और बीहड़ के खाई- भरखा, नरिया – नाले चंबल मैराथन के दौरान चंबल नदी में मगरमच्छ, घड़ियाल और डॉल्फिनों के जीवंत दृश्य और चंबल के रेतीले तट सुकून का एहसास कराएंगे। चंबल मैराथन चंबल वैली (घाटी) की सांस्कृतिक ऊर्जा से विश्व को संदेश देने के साथ अब देश दुनिया के साथ कदमताल करने को बेताब है। चंबल मैराथन में आस-पास के प्रदेशों के खिलाड़ी दौड़ में प्रतिभागी बनेंगे। । । । । । । वहीं चंबल परिवार के मुखिया वीरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि मैराथन के बाद उन्हें चंबल परिवार की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा। मैराथन रूट का खाका तैयार करते समय उत्तम सिंह, गोविंद यादव, सागर कुमार, विमलेश यादव मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

औरैया,उद्योग व्यापार मंडल ने ठाना योगी सरकार को जगाना जिलाध्यक्ष

औरैया,उद्योग व्यापार मंडल ने ठाना योगी सरकार को जगाना जिलाध्यक्ष

*मंडी शुल्क समाप्त करने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा*

*औरैया।* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के आवाहन पर जनपद के उद्योग व्यापार मंडल द्वारा लगातार मंडी शुल्क समाप्त करने को लेकर क्रमसः मंडी समिति में धरना प्रदर्शन, मंडी बंदी के अलावा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा गया। इससे पूर्व पदाधिकारियों ने एक बैठक कर परस्पर विचारोंपरांत सर्वसम्मति से रणनीति बनाते हुए निर्णय लिये। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को जगाने के लिए ठान रखा है। मंडी समिति शुल्क समाप्त नही किए जाने तक आंदोलन की चेतावनी दी है
शुक्रवार को प्रातः 10 बजे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट )के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने जिला कार्यालय औरैया में एक बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश बाजपेई (बबलू ) ने करते हुए कहा कि आज मंडी समिति में गल्ला व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों की बंदी कैसे सफल की जाय। इसके तहत हम आप रणनीति बनाकर मंडी समित चलें, और व्यापारियों से मंडी अध्यक्ष शिवकांत पाठक के साथ अपील करें, कि मंडी शुल्क के विरोध में शुक्रवार को वह अपना व्यापार पूर्णतया बंद रखें। उनके इन विचारों को सुनने के उपरांत नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई ने कहा कि कल मंडी समिति अध्यक्ष ने मंडी समिति में घंटा बजाकर बंदी की घोषणा कर दी, और शुक्रवार को हम और आप सब लोग इस शुल्क के विरोध में भ्रमण कर व्यापारियों से शांतिपूर्ण बंदी रखने के लिए अपील करें। युवा जिला अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि गल्ला व्यापारियों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए हमें प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आंदोलन तब तक जारी रखना होगा, जब तक मंडी शुल्क वापस न लिया जाए। शुक्रवार को व्यापार मंडल की इस बैठक में जिला कोषाध्यक्ष राम कुमार विश्नोई , नगर कोषाध्यक्ष अजय अग्निहोत्री, वीरेंद्र पाठक, हरमिंदर सिंह सरदार, युवा नगर अध्यक्ष रानू पांडे, युवा नगर महामंत्री मोहित बाजपेई, निलय मिश्रा, मयंक शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, भानु राजपूत, जावेद, इकरार कुरैशी, शमी अहमद, समरान, नसीब ,रितेश गुप्ता व युवा नगर कोषाध्यक्ष मोहित पुरवार सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे। इसके उपरांत सभी व्यापारी मंडी समिति परिसर में पहुंचे और मंडी समिति अध्यक्ष शिव कांत पाठक के साथ मंडी समिति परिसर का भ्रमण किया, इसके अलावा व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि मंडी शुल्क के विरोध में आज भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। हालांकि सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व्यापारी अपनी स्वेच्छा से पहले ही बंद रखे हुए थे। फिर सभी व्यापारी मंडी सचिव कार्यालय पहुंचे वहां पर मंडी सचिव को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही मंडी सचिव से अपील करते हुए कहा कि वह उद्योग व्यापार मंडल की इन मांगों को प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का कष्ट करें। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ व्यापारी नेता विजय कांत पुरवार , उमेश वर्मा , गौरव, हरी मिश्रा, गजेंद्र सिंह, संजू वर्मा, सक्षम गुप्ता, पुनीत वर्मा, विजय शर्मा व शरीफ सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद

फिरोजाबाद ससुराल गये युवक की गोली मार हत्या केस का खुलासा, आरोपी ससुर और साला गिरफ्तार

*ससुराल गये युवक की गोली मार हत्या केस का खुलासा, आरोपी ससुर और साला गिरफ्तार*

*थाना मटसेना क्षेत्र आलमपुर आनन्दीपुर की है पूरी घटना*

*पत्नी को विदा कराने आया था विवाद में मार दी गई गोली, एसएसपी ने किया खुलासा*

फिरोजाबाद-तीन जनवरी 2021 की शाम थाना उत्तर क्षेत्र खेडा मौहल्ला निवासी 27 वर्षीय सत्यप्रिय पुत्र कृपाल सिंह उसकी ससुराल थाना मटसैना क्षेत्र आलमपुर आनन्दीपुर में गोली मार हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर एसएसपी अशोक कुमार के निर्देशन में थाना पुलिस ने ससुर व साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। मामले में ससुर और साले को गिरफतार कर लिया गया। इस संबंध में एसएसपी अशोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुये बताया कि सत्यप्रिय गौतम नामक युवक है दो साल पहले शादी हुई थी मटसेना क्षेत्र में, वह अपनी पत्नी को विदा कराने आया था, वहां उसका झगडा हो गया, तो लौटकर चला गया, फिर आया विवाद बढ गया, उसको गोली मार दी गई, वह मर गया, उसके घर वाले आये, शव का पोस्टमार्टम कराया गया। आरोपी राजेश पुत्र रामस्वरूप व उसका बेटा पवन निवासी आलमपुर आनन्दीपुर थाना मटसेना को गिरफतार कर जेल भेजा गया है।

कानपुर समाजवादी व्यापार सभा ने बाज़ारों में भाजपा की पोल खोलो व्यापारियों अब हल्ला बोलो अभियान के तहत किया प्रदर्शन

समाजवादी व्यापार सभा के बाज़ारों में भाजपा की पोल खोलो व्यापारियों अब हल्ला बोलो अभियान के तहत आज भाजपा की संवेदनहीन व्यापारी विरोधी सरकार द्वारा मंडी शुल्क व जूते चप्पल पर जीएसटी बढाने के विरोध में कानपुर बर्रा में पदयात्रा सत्याग्रह का आयोजन हुआ।पदयात्रा सत्याग्रह में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, प्रदेश सचिव कृपा शंकर त्रिवेदी,कानपुर महानगर अध्यक्ष मनोज चौरसिया, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप तिवारी के अलावा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव दीपा यादव,मिंटू यादव,पूर्व अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल,अश्वनी निगम, बृजेन्द्र यादव, ओम प्रकाश चौटाला,मो इरशाद आदि थे।

 

कांग्रेस पार्टी द्वारा तहसील इटावा पर शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के नेतृत्व में किया प्रदर्शन दिया ज्ञापन

आज कांग्रेस पार्टी द्वारा तहसील इटावा पर शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के नेतृत्व में सहारा ग्रुप तथा पर्ल इंडिया द्वारा लोगों के पैसे हडप किये जाने के विरोध में विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन कर राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार इटावा को सौंपा गया।


इस धरने को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि यह कंपनियां लोगों से उनकी बचत को लूटने का कार्य कर रही हैं और इन कंपनियों को सेबी तथा सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में उपभोक्ताओं के जमा पैसे लौटने का आदेश दिया है परन्तु यह कंपनियां लोगों का पैसा बापस नहीं कर रही हैं जिसमें सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए परन्तु यह पूँजीपतियों की सरकार आम आदमी का पैसा बापस नहीं करवा पा रही है।
धरने को संबोधित करते हुए।लोगों ने अपनी बचत के लिए पैसा इसलिए डाला था कि वह अपने बेटे बेटियों की पढाई, शादी कर कर सकें तथा अपना मकान आदि बनवाने का कार्य एवं रोजगार कर सकें लेकिन इन कंपनियों ने उनके सपनें तोड़ दिए हैं और आज ये लोग इन कंपनियों के चक्कर काट रहे हैं। वहीं सरकार इन लोगों की कोई मदद नहीं कर रही है सरकार को इन कंपनियों की संपत्ति जब्त कर लोगों का जल्द से जल्द भुगतान करना होगा बरना काँग्रेस पार्टी इन खाताधारकों के समर्थन में बडा आन्दोलन करेगी।
उन्होंने कहा कि खासकर महिलाओं ने अपना पेट काटकर छोटी छोटी बचत करनें का कार्य किया पर इन कंपनियों ने लोगों का धन फर्जी तरीके से लूटने का कार्य कर रही हैं। यह कंपनियां हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और सेबी के दखल के बाद भी लोगों का पैसा वापस नहीं कर रहीं हैं इसमें सरकार की नाकामी और पूँजीपतियों का बचाव साफ साफ नजर आ रहा है।
इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राशिद खान,कोमल सिंह कुशवाहा, आरबी सिंह पाल, प्रेम किशोर द्विवेदी, सरवर अली, चंद्र मोहन तिवारी, कुसुमलता उपाध्याय,करण सिंह राजपूत, सत्येंद्र महेश्वरी, आमिर खान, अवनीश बर्मा, पदम दुबे, आसिफ जादरान, राजेश कश्यप,सुमन कुशवाहा, सुशीला देवी,दीपक बुधौलिया, अंशुल यादव,मोहन लाल प्रजापति, आलोक दिवाकर, शुभम बुधौलिया, पंकज यादव, सत्यभान सिंह राजपूत, सलमान कुशवाहा सहित कई काँग्रेसजन एवं इन कंपनियों के खाताधारक उपस्थित रहे।

इटावा भूकम्प की सूचना से मचा हड़कंप, एनडीआरएफ की टीम ने किया राहत बचाव कार्य

भूकम्प की सूचना से मचा हड़कंप, एनडीआरएफ की टीम ने किया राहत बचाव कार्य*

*इटावा:-* अचानक आपदा आने पर किस प्रकार से राहत एवम बचाव कार्य करना चाहिए इसका रोमांचक और अद्भुत माक ड्रील कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज इटावा में एन डी आर एफ टीम वाराणसी द्वारा किया गया।

एन डी आर एफ कमांडेट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन तथा डिप्टी कमांडेंट श्री नीरज कुमार के मार्ग दर्शन एवं निरीक्षक धीरेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में भूकंप के ऊपर किया गया। जिसमे जिले के विभिन्न विभागों ने भाग लिया। भूकम्प की सूचना पर  25 सदस्यीय एन डी आर एफ टीम 10 मिनट के अंदर घटना कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज पर पहुंचकर तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरु किया तथा फसे हुए छात्रों सुरक्षित बाहर निकाला तथा प्राथमिक उपचार दिया व उच्च चिकित्सा हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

इटावा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत ने अपर पुलिस अधीक्षक इटावा ओमवीर सिंह को दी भावभीनी विदाई

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत ने अपर पुलिस अधीक्षक इटावा ओमवीर सिंह को दी भावभीनी विदाई

इटावा को जीवन भर नही भूलूँगा : ओमवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक इटावा

 

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की टीम के स्वागत से भावुक हो गए एसपी

(सुघर सिंह ब्यूरो चीफ इटावा)

इटावा। अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह का बिजनौर तबादला होने पर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक इटावा ओमवीर सिंह को भावभीनी विदाई दी। टीम ने उन्हें फूलमालाओं से लादकर विदा किया इस अवसर पर उन्हें प्रतीक चिन्ह व गीता भेंट की गयी। व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सुघर सिंह प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह, मंडल अध्यक्ष राजीव यादव, मंडल सचिव विनीत कुमार, ज़िला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाह, नेहा खान (जिलाध्यक्ष महिला विंग) गोविंद पाल, प्रेम किशोर, पवन सम्राट मौजूद रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा इटावा के पत्रकार व इटावा के लोग हमेशा याद रहेंगे ढाई साल में सभी से एक परिवार की तरह लगाव हो गया था।

इटावा प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने प्रसपा महासचिव अजेन्द्र गौर के यहाँ पर शोक संवेदना व्यक्त की

*प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने प्रसपा महासचिव अजेन्द्र गौर के यहाँ पर शोक संवेदना व्यक्त की*

जसवंतनगर/इटावा। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव खेड़ा धौलपुर गांव पहुंचे। उन्होंने पार्टी के जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर के चाचा स्व. शिवनाथ सिंह गौर के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।
इस दौरान पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, प्रसपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विनोद यादव, खन्ना यादव, बबलू गुप्ता, सुभाष गुप्ता, करु यादव इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।