Thursday , October 24 2024

Editor

पीड़ित परिवार से आज मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, बवाल में चली गई थी एक शख्स की जान

लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच हिंसा के पीड़ित परिवार से मंगलवार को मुलाकात करेंगे। मृतक रामगोपाल का परिवार मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ रवाना हो गया है। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह पुलिस और पीएसी टीम के साथ गांव पहुंचे थे। कुछ देर पहले परिवार विधायक के साथ लखनऊ रवाना हो गया है।

बता दें कि हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई थी, जिसके बाद सांप्रदायिक माहौल बिगड़ता चला गया और इसकी चपेट में ग्रामीण इलाके भी आ गए। योगी मंगलवार को पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगे।

हिंसा की आग में जला बहराइच
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और युवक की हत्या के बाद सोमवार को बहराइच जल उठा। शव गांव पहुंचने पर लोगों का गुस्सा और भड़क उठा। आक्रोशित भीड़ ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लाठी-डंडे लेकर कस्बे में घुसे लोगों ने बाइक के दो शोरूम, एक अस्पताल को आग के हवाले कर दिया। दूसरे समुदाय के गांव में जाकर दो घरों को फूंक दिया। डीएम, एसपी समेत आसपास के जिलों की फोर्स पहुंची। पीएसी के जवान भी पहुंचे, लेकिन दोपहर तक हालात काबू नहीं कर पाए।

तब एडीजी एलओ व एसटीएफ चीफ अमिताभ यश और गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता ने बहराइच पहुंचकर मोर्चा संभाला। आंसू गैस के गोले दागकर और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा गया। प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते रहे। अधिकारियों को निर्देश दिया कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला कोई भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए।

प्रतिमा विसर्जन को लेकर शुरू हुआ था विवाद
महराजगंज कस्बे में रविवार को विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय की आपत्ति के बाद शुरू हुए विवाद में रामगोपाल मिश्रा (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार सुबह रामगोपाल का शव घर पहुंचा, तो अंतिम यात्रा में 5 से 6 हजार लोग शामिल हुए। लाठी-डंडों के साथ आक्रोश से भरी भीड़ शव लेकर महसी तहसील पहुंची व शव सड़क पर रख प्रदर्शन शुरू कर दिया।

भीड़ के हाथ जो लगा, उसे आग के हवाले कर दिया
रामगोपाल की अंतिम यात्रा में जुटे लोगों में से करीब दो हजार लोग कस्बे और कबड़ियन पुरवा में घुस गए और तोड़फोड़-आगजनी की। कुछ घंटे तक पूरा इलाका भीड़ के कब्जे में रहा। भीड़ के हाथ जो लगा, उसे तोड़ दिया या आग के हवाले कर दिया। पुलिस लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर उनको खदेड़ रही थी, लेकिन लोग फिर जुटते रहे। पुलिस की और कंपनियों और उच्चाधिकारी के पहुंचने के बाद बवाल कुछ शांत हुआ।

भाजपा-शिवसेना-एनसीपी में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय; अजित गुट में शामिल हुए कांग्रेस विधायक

मुंबई:  महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन महायुति में सीटों का बंटवारा लगभग पूरा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में विभिन्न नेताओं से ऑफ रिकॉर्ड बातचीत के बाद यह जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर जो सहमति बनी है, उसके मुताबिक भाजपा राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 158 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि अभी तक गठबंधन या किसी नेता ने आधिकारिक तौर पर इसका एलान नहीं किया है।

सीएम चेहरे को लेकर बनी ये सहमति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को बंटवारें के तहत 70 सीटें मिल सकती हैं और अजित पवार की एनसीपी को 50 सीटें देने की पेशकश की गई है। अभी गठबंधन में सीएम चेहरे का एलान नहीं करने का फैसला किया गया है और चुनाव तक एकनाथ शिंदे ही चेहरा होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में हुई बैठक में यह फार्मूला तय किया गया है। इस बैठक में महाराष्ट्र कोर ग्रुप के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा भी शामिल हुए।

इस बैठक में महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े भी मौजूद रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीट बंटवारे के तहत शिवसेना ने 90 और एनसीपी ने 70 सीटों पर दावा किया था, लेकिन भाजपा में इसे लेकर आंतरिक प्रतिरोध था। वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी अभी सीटों के बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं और उनके बीच अंतिम सहमति अभी नहीं बनी है। खासकर मुंबई और नागपुर की कुछ सीटों को लेकर महाविकास अघाड़ी में खींचतान जारी है।

कांग्रेस विधायक एनसीपी में शामिल
महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। ऐसे में नेताओं का पार्टी बदलना भी शुरू हो गया है। कांग्रेस के एक विधायक ने सोमवार को अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का दामन थाम लिया। दरअसल नासिक की इगतपुरी सीट से कांग्रेस विधायक हीरामन भीका खोसकर ने सोमवार को अजित पवार की मौजूदगी में एनसीपी का दामन थाम लिया। एनसीपी ने खोसकर के पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया और कहा कि इससे नासिक क्षेत्र में पार्टी को मजूबती मिलेगी। हाल ही में मशहूर फिल्म अभिनेता सयाजी शिंदे ने भी एनसीपी ज्वाइन की थी।

‘गोली चली…गोली चली’, बाबा सिद्दीकी पर हमले के तुरंत बाद का वीडियो आया सामने

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की पिछले सप्ताह 12 अक्तूबर को मुंबई में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब बाबा सिद्दीकी पर हमले से तुरंत बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बाबा सिद्दीकी पर हमले में घायल हुआ व्यक्ति दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि जब बाबा सिद्दीकी पर हमला हुआ तो वहां मौजूद राज कनौजिया नामक व्यक्ति भी पैर में गोली लगने से घायल हो गया था।

क्या है वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है कि राज कनौजिया जमीन पर पड़ा हुआ है और उसके बाएं पैर से खून बह रहा है। खून बहने से रोकने के लिए उसके पैर पर कपड़ा बांधा गया था। इस दौरान एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना गया कि गोली चली..गोली चली। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार, शूटर बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी दोनों को मारने आए थे। खतरे को देखते हुए बाबा सिद्दीकी को वाई श्रेणी की पुलिस सुरक्षा भी दी गई थी। हमले के समय एक पुलिसकर्मी बाबा सिद्दीकी के साथ मौजूद था।

पुलिस के अनुसार, तीनों शूटर अपने साथ मिर्ची स्प्रे लेकर आए थे। हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मी पर मिर्च स्प्रे कर दिया और उसके बाद एनसीपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया और एक आरोपी शिवकुमार भीड़ में छिपकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह की संलिप्तता आई सामने
सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने दावा किया है कि वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी कराने का भी आरोपी है। सलमान खान और बाबा सिद्दीकी की गहरी दोस्ती थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी बीते कई दिनों से बाबा सिद्दीकी पर नजर रखे हुए थे और उनकी रेकी कर रहे थे। आरोपियों को हत्या के लिए 50-50 हजार रुपए एडवांस मिले थे और हत्या से कुछ दिन पहले ही उन्हें हथियार दिए गए थे।

अपनी बेटी आराध्या के लिए ऐसा सोचती हैं ऐश्वर्या राय, बोलीं- ‘वो मेरी दुनिया हैं’

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को अक्सर उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ स्पॉट किया जाता है। ऐश्वर्या अपनी बेटी के बेहद करीब हैं। ऐश्वर्या इन सभी जगहों पर लगभग हमेशा अपनी बेटी के साथ दिखाई पड़ती हैं। दोनों एक साथ एक दूसरे का हाथ पकड़े चलती नजर आती हैं। ऐश्वर्या अपनी बेटी को अपनी दुनिया मानती हैं। अपनी बेटी को लेकर ऐश्वर्या क्या सोचती हैं, आइए आपको बताते हैं।

अपनी बेटी के करीब हैं आराध्या
अपनी बेटी आराध्या को लेकर ऐश्वर्या ने कहा कि वह अपनी बेटी को लेकर काफी ज्यादा सोचती हैं। ऐश्वर्या ने कहा, आराध्या ही मेरे लिए सब कुछ हैं। वो ठीक हैं, तो मैं ठीक हूं। ये दुनिया खुशियों से भरी है। वह मेरी दुनिया है और मैं इससे काफी खुश रहती हूं। खुश होते हुए ऐश्वर्या ने कहा, आराध्या, आराध्या, आराध्या।

SIIMA 2024 में पहुंची थी मां-बेटी की ये जोड़ी
हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या दुबई के अवॉर्ड शो SIIMA 2024 में नजर आईं थीं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस अवॉर्ड शो में मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। अवॉर्ड फंक्शन के दौरान भी आराध्या काफी चर्चा में रही थीं। उन्होंने शिव राज कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद प्रशंसकों ने आराध्या के संस्कारों और परवरिश की तारीफ की।

अपनी बेटी को हमेशा साथ दिखेंगी ऐश्वर्या राय
एक बातचीत के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या से जब कहा गया कि वह सबसे अच्छी बातें सीख रही हैं, क्योंकि वो हमेशा आपके साथ रहती हैं। ऐश्वर्या ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘वो मेरी बेटी है, मेरे साथ ही रहेगी’। बता दें कि ऐश्वर्या इस अवॉर्ड शो में अपनी बेटी के साथ पहुंची थीं।

शादी में मस्ती करती नजर आईं परिणीति चोपड़ा, पति राघव चड्ढा संग साझा की तस्वीर

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा के साथ इन दिनों तुर्की में एंजॉय कर रही हैं। परिणीति ने अपनी इस यात्रा से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। परिणीति ने अपनी इन तस्वीरों में मस्ती करती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में लोग नाचते हुए दिख रहे हैं। वहीं, परी अपने पति के साथ कुछ खूबसूरत नजारों का आनंद ले रही हैं।

तुर्की शादी में पहुंची परिणीति चोपड़ा
परिणीति ने तुर्की में शादी के दौरान ली गई कई अन्य तस्वीरें भी साझा की हैं। परिणीति को इन तस्वीरों में लहंगा पहने हुए इंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। लाइट पिंक कलर के लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने इस लुक में परिणीति ने चोकर और काले चश्मे को शामिल किया है।

पति के साथ साझा की तस्वीर
परिणीति चोपड़ा ने अपने पति के साथ भी तस्वीर साझा की। इसमें लिखा है ‘माइन’। इन तस्वीरों ने प्रशंसकों को आकर्षित किया है। परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई है। इस खास दिन पर परिणीति ने अपने पति और नेता राघव चड्ढा के साथ फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही परिणीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें पति राघव के साथ साइकिल चलाते, साधना करते, केक काटते, बीच पर टहलते हुए देखा जा सकता है।

उदयपुर में रचाया था परी ने ब्याह
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने उदयपुर के लीला पैलेस में 24 सितंबर 2023 को शादी की थी। शादी से पहले दिल्ली में कपल ने इंगेजमेंट सेरिमनी की थी। परी ने एक इंटरव्यू में बताया कि राघव को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा नहीं पता है, लेकिन परी को पॉलिटिकल इंडस्ट्री के काम के बारे में पता है इसलिए उन दोनों के बीच बातें इंडस्ट्री की कम और जिंदगी की ज्यादा होती है जो परी को आइडियल कपल जैसा लगता है।

अतुल परचुरे के निधन पर अर्जुन कपूर से लेकर रेणुका शहाणे तक, इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता अतुल परचुरे का 57 साल की उम्र में 14 अक्तूबर निधन हो गया। अतुल पिछले कुछ सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। अतुल के निधन पर कई दिग्गज बॉलीवुड सितारों ने श्रद्धांजलि दी है। अतुल को बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

अर्जुन कपूर ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अतुल परचुरे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुझे कभी उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला। मुझे हमेशा उनके किरदार पसंद आते थे। वह की सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

रेणुका शहाणे ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने सोशल मीडिया पर अतुल परचुरे के साथ फोटो साझा की। उन्होंने लिखा, ‘अतुल मित्र’

सुप्रिया पिलगांवकर ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अतुल परचुरे को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, प्रिय मित्र ऐसा नहीं होना चाहिए था। तुमने लड़ाई लड़ी। तुमने बहुत कुछ झेला भी। मैं तुम्हें हमेशा याद करूंगी। तुम्हारी वो मुस्कान हमेशा याद आएगी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।

सीएम शिंदे ने भी दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने अतुल परचुरे को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, ‘हमेशा अंतर्मुखी रहने वाले क्लासिक अभिनेता अतुल परचुरे का असामयिक निधन दुखद है। अतुल परचुरे ने अपने शानदार अभिनय करियर की शुरुआत बच्चों के थिएटर से की थी। उन्होंने नाटक, फिल्म और धारावाहिक तीनों ही क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में भी बेहतरीन किरदार निभाए हैं। उनके जाने से मराठी ने एक क्लासिक अभिनेता खो दिया है। इस क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती। परचुरे के हजारों प्रशंसकों में से एक होने के नाते मैं परिवार के दुख में शामिल हूं। भगवान उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे। राज्य सरकार की ओर से मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’

आज का राशिफल: 15 अक्टूबर 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहना होगा। सरकारी कार्यों में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपको अपने कामों को लेकर संयम बनाए रखना होगा। यदि किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाएंगे, तो उसमें गड़बड़ी होने की संभावना है। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। बिजनेस में यदि आपका धन डूबा हुआ था, तो वह भी आपको मिल सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती है और आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आप अपने पिताजी से किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको अपनी सेहत में कुछ उतार देखने को मिलेंगे और विरोधी भी सतर्क रहेंगे।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए आलस्य को दूर करके आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपकी सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपको अपनी पेट संबंधित समस्याओं को नजर अंदाज नहीं करना है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती है। आपको अपने धन को लेकर कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपके मन में किसी बात को लेकर यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको लेनदेन के मामलों में थोड़ा सावधान रहना होगा, इसलिए आप कोई डील भी फाइनल थोड़ा सोच समझकर ही करें। आप अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आपको अपनी जेब का ख्याल भी अवश्य रखना होगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए किसी भी विपरीत पस्थितियों में धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। राजनीति में कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा सतर्क रहना होगा। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको अपने मित्रों का पूरा साथ मिलेगा।
कन्या राशि: 
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि और विवेक से काफी कुछ पा सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपका मन धार्मिक कामों हो करने में खूब लगेगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान-पुण्य के कार्य में भी लगा सकते हैं। आपकी प्रॉपर्टी को लेकर कोई डील यदि अटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है, जो आपको खुशी देगी।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपकी जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी। आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
वृश्चिक राशिः 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। आप अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुश होंगे। व्यस्त रहने के कारण आप अपनी पारिवारिक समस्याओं पर ध्यान थोड़ा काम देंगे। आपकी किसी गलती से पर्दा उठ सकता है, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे है, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सेहत पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको कामों में यदि कोई परिवर्तन करना पड़े, तो आप उसे समय पर पूरा ध्यान दें। परिवार के किसी सदस्य के व्यवहार का कारण आज आपको समस्या हो सकती है। आप अपनी सुख-सुविधाओं पर पूरा ध्यान देंगे। काम के चलते आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को सावधान रहना होगा।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी कोई अच्छी डील यदि लंबे समय से अटक रही थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है। आपको लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। धार्मिक कार्यों के प्रति आपका काफी रुझान रहेगा। आपको कामकाज के सिलसिले में किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको किसी जरूरी काम को लेकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप कहीं घूमने फिरने जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। आपको लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप आनंदमय समय व्यतीत करेंगे।
मीन राशिः 
मीन राशि के जातकों के लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको किसी काम को लेकर भागदौड़ अधिक करनी होगी। यदि आपका धन को लेकर कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी आप पूरा हो सकता है। आपकी कोई काम को लेकर यदि चिंता थी, तो वह भी समाप्त होगी। आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें, इसलिए आपको अपने खानपान में बदलाव लाने की आवश्यकता है।

छह दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार, पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के सभी भागों में आगामी छह दिनों के दाैरान माैसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, आज राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए हुए हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 20 अक्तूबर तक माैसम शुष्क बना रहने का पूर्वानुमान है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को शिमला में 11.8 डिग्री सेल्यिसय रहा। इसी तरह सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 13.1, भुंतर 11.1, कल्पा 5.4, धर्मशाला 14.6, ऊना 15.2, नाहन 17.8, केलांग 3.0, पालमपुर 11.2, सोलन 13.0, मनाली 7.9, कांगड़ा 13.8, मंडी 15.7, बिलासपुर 16.5, चंबा 14.0, डलहाैजी 13.4, कुकुमसेरी 1.9, धाैलाकुआं 18.4, समदो 6.1, कसाैली 14.1, पांवटा साहिब 21.0, सराहन 11.5, मशोबरा 11.9 व सैंज में 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश
पोस्ट मानसून सीजन में 1 से 14 अक्तूबर तक राज्य में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के दाैरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमाैर व सोलन जिले में बारिश हुई ही नहीं। जबकि कांगड़ा में सामान्य से 95, किन्नाैर 97, लाहाैल-स्पीति 99, मंडी 66 व ऊना में 31 फीसदी कम बारिश हुई।

दो डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज मिले फर्जी…दो भागे, चारों की नियुक्ति निरस्त

पौड़ी: डाक विभाग पौड़ी को मिले नवनियुक्त डाक सेवकों के दस्तावेजों की विभागीय जांच में दो डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी मिले हैं। दोनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि दो डाक सेवक जांच का नाम सुनकर भाग खड़े हुए। ये मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।

विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चयनित चारों डाक सेवकों की नियुक्ति निरस्त कर दी है। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न होने के बाद पौड़ी के डाक विभाग को 165 डाक सेवक मिले हैं। इनमें 77 नवनियुक्त डाक सेवकों ने पौड़ी मुख्यालय में आमद कराई। पदभार संभालने के लिए लिखे जाने वाले पत्र में नवनियुक्त डाक सेवक हिंदी भी ठीक से नहीं लिख पा रहे हैं।

दो डाक सेवक ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे
शैक्षणिक दस्तावेजों में उनके अंक 96-97 फीसदी हैं। विभाग ने नवनियुक्त डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच शुरू की, तो डाक विभाग पौड़ी को दो डाक सेवकों के शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी मिले हैं। दोनों यूपी के बिजनौर जिले के हैं, जबकि मध्य प्रदेश के रहने वाले दो डाक सेवक ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे।

उन्हें विभाग ने शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति देने और सभी दस्तावेजों की जांच की बात कही, तो वह दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराने की कहकर गए, लेकिन लौटकर नहीं आए।

केस नंबर एक

अनिल कुमार यूपी के बिजनौर जिले में बमनोला, चांदपुर का रहने वाला है। उसने वर्ष 2014 में यूपी बोर्ड से 10वीं परीक्षा 97 फीसदी अंकों से पास की है। जिस पर उसका चयन डाक सेवक पद पर हुआ है। जांच में पाया गया कि जिस रोल नंबर का अंकपत्र अनिल कुमार का है, वह किसी दूसरे छात्र का है, जो बोर्ड परीक्षा में फेल हुआ है, लेकिन दोनों का नाम एक है। हालांकि, माता-पिता का नाम व जन्मतिथि अलग-अलग है।

केस नंबर दो

अंकुर यादव यूपी के बिजनौर जिले के ग्राम हुसैनपुर खासा, बसंतपुर का निवासी है। वर्ष 2013 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा 97 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उसका चयन डाक सेवक के रूप में हुआ और सेवा के लिए पौड़ी डाक विभाग मिला। यहां शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच हुई, तो पाया गया कि चयन में जो अंकपत्र अंकुर ने विभाग को दिया, उस अंकपत्र में दर्ज रोल नंबर पर यूपी बोर्ड में वास्तविक तौर एक महिला पंजीकृत है और वह फेल हुई है।

‘पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भ्रष्टाचार में लिप्त’, खरगे परिवार को लेकर आरोपों पर BJP का कांग्रेस पर वार

नई दिल्ली:   भाजपा के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का पूरा शीर्ष नेतृत्व भूमि लेनदेन से संबंधित भ्रष्टाचार में शामिल है। इसी के साथ उन्होंने सुझाव दिया कि बेनकाब होने के बाद कांग्रेस नेताओं को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार ने हाल ही में कर्नाटक उद्योग क्षेत्र विकास बोर्ड (केआईएडीबी) को चिट्ठी लिखकर अपील की थी कि वह परिवार के ट्रस्ट को आवंटित की गई पांच एकड़ जमीन वापस ले ले। इसी को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को घेरा।

बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे राहुल खरगे इस ट्रस्ट के मालिक हैं। उन्होंने यह कदम कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती द्वारा 14 स्थलों को मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुदा) को लौटाने के बाद उठाया। मुदा घोटाने मामले में लोकायुक्त पुलिस ने सिद्धारमैया, उनकी पत्नी और भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

भाजपा ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को घेरा
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह निर्णय सीएजी रिपोर्टों और कानूनी कार्यवाही के कारण लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि यह इस बात का सबूत है कि इस मामले में लेनदेन गलत तरीके से किया गया था। भाजपा सांसद ने कहा कि अपमान से बचने के लिए ऐसा फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं को बेनकाब करना चाहिए। सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा, “पार्टी जो कभी महात्मा गांधी और विनोबा भावे के भू-दान से जुड़ी थी, वही अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी से प्रेरणा लेते हुए भू-हड़प (जमीन हड़पने) में लगी हुई है।”

भाजपा सांसद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों गांधी (सोनिया और राहुल गांधी) नेशनल हेराल्ड केस के आरोपी हैं। उन्होंने आगे कहा, “जमीन से जुड़े ऐसे आरोप अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ लगाए गए हैं। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस का पूरा शीर्ष नेतृत्व जमीन घोटाला समेत भ्रष्टाचार में शामिल है।” सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल करते हुए कहा, “क्या ऐसे नेताओं को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तथाकथित ‘मोहब्बत की दुकान किसी भू-माफिया की दुकान से कम नहीं लगती।