Thursday , October 24 2024

Editor

वियनतियाने पहुंचे जयशंकर, आसियान की बैठक में भाग लेंगे; अन्य देशों के समकक्षों से भी कर सकते हैं मुलाकात

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आसियान बैठक के लिए गुरुवार को लाओस की राजधानी वियनतियाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दक्षिण पूर्वी राष्ट्रों के संगठन के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं। जयशंकर ने कहा कि भारत अपनी ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के 10 साल पूरे कर रहा है।

जयशंकर को लाओस के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सेलुमक्से कोमासिथ ने आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) और आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) के प्रारूप में आसियान ढांचे के तहत विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, “आसियान की बैठकों के लिए लाओस के वियनतियाने पहुंच गया हूं। हम आसियान के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं, क्योंक हम एक्ट ईस्ट नीति का एक दशक पूरा कर रहे हैं।”

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने उनकी यात्रा से पहले एक बयान में कहा, यह दौरा आसियान केंद्रित क्षेत्रीय वास्तुकला, आसियान एकता, हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर आसियान आउटलुक (एओआईपी) और आसियान-भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए भारत की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।एमईए ने कहा, इस दौरे का खास महत्व है, क्योंकि भारत अपनी एक्ट ईस्ट नीति के दस साल पूरे कर रहा है। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में नौवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में की थी।

अपने दौरे के दौरान जयशंकर आसियान से जुड़ी बैठकों के दौरान वियनतियाने में अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के विदेश मंत्री और अमेरिका व चीन जैसे प्रमुख साझेदार देशों के शीर्ष राजनयिक तीन दिवसीय बैठक के लिए यहां एकत्र हुए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी इसमें भाग लेने वालों में शामिल हैं।

जयशंकर और फिलीपींस के विदेश मंत्री के बीच बैठक, इंडो-पैसिफिक में साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरिक मनालो के साथ बैठक की और दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने और इंडो-पैसिफिक में साझेदारी पर चर्चा की। वहीं इस लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लिखा, आज वियनतियाने में फिलीपींस के अपने मित्र सेक मनालो से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमारे दोनों लोकतंत्रों के बीच मजबूत होते सहयोग और इंडो-पैसिफिक में साझेदारी, खासकर कानून के शासन और आसियान केंद्रीयता को बनाए रखने पर चर्चा की।

आसियान बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा
वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आसियान बैठकों के दौरान तिमोर लेस्ते के विदेश मंत्री बेंडिटो फ्रीटास के साथ भी बैठक की। दोनों नेताओं ने इंडो-पैसिफिक में साझा प्राथमिकताओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया। फ्रीटास के साथ अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी साझा करते हुए, विदेश मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आसियान बैठकों के दौरान तिमोर लेस्ते के विदेश मंत्री बेंडिटो फ्रीटास से मिलकर खुशी हुई। हमारी दिल्ली से दिली दोस्ती लगातार बढ़ रही है और गहरी हो रही है। साथ ही, हमने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपनी साझा प्राथमिकताओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

आसियान-तंत्र बैठक में शामिल होंगे विदेश मंत्री
बता दें कि इससे पहले, विदेश मंत्री दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण आसियान-तंत्र बैठकों में भाग लेने के लिए लाओस के वियनतियाने पहुंचे। उन्होंने आसियान देशों के साथ भारत के जुड़ाव को आगे बढ़ाने के बारे में आशा व्यक्त की, जो एक्ट ईस्ट पॉलिसी की दशक भर की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

भारत की एक्ट ईस्ट नीति के एक दशक पूरे- जयशंकर
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भारत की एक्ट ईस्ट नीति के एक दशक पूरे होने पर हम आसियान के साथ भारत के संबंधों को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं। वहीं विदेश मंत्रालय (एमईए) ने पहले एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जयशंकर 25 से 27 जुलाई तक वियनतियाने की यात्रा पर हैं, जहां वे आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) और आसियान क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) के प्रारूप में आसियान ढांचे के तहत विदेश मंत्रियों की बैठकों में भाग लेंगे।

नेपाल में हादसे का शिकार हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, जांच टीम को सौंपा गया; 45 दिन में आएगी रिपोर्ट

नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को दुर्घटना ग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स अधिकारियों ने बरामद किया। इससे घटना की जांच कर रही टीम को सौंपा गया है। टीम मामले की पूरी जांच करने के बाद 45 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं दुर्घटना में मृत 18 लोगों के शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। शवों की शिनाख्त की जा रही है। शुक्रवार से शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।

सौर्य एयरलाइंस के बॉम्बार्डियर सीआरजे-200 विमान में बुधवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) से उड़ान भरने के तुरंत बाद आग लग गई। इस दौरान विमान में दो चालक दल के सदस्य, एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी और एक बच्चा और उसकी मां समेत कुल 19 लोग सवार थे। हादसे में 15 की मौके पर और तीन की स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। विमान मरम्मत के लिए पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जा रहा था।

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप महानिदेशक हंस राज पांडेय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स् बरामद कर लिया गया। इससे आवश्यक कार्रवाई के लिए जांच टीम को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के लिए नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के पूर्व महानिदेशक रतीश चंद्र लाल सुमन के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है। आयोग को भविष्य में इसी तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा पोस्टमार्टम के बाद शवों की पहचान कराई जा रही है। शुक्रवार से शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

कैप्टन की हालत खतरे से बाहर
सौर्य एयरलाइंस के विमान में हुई दुर्घटना में घायल कैप्टन मनीष राज शाक्य का काठमांडू मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनको आईसीयू में भर्ती किया गया है। वह बोल सकते हैं। बता दें कि कैप्टन शाक्य को कंटेनर में फंसे विमान के कॉकपिट से बचाया गया था।

खेत से घर लाैटते वक्त नदी में अचानक बढ़ा पानी, तीन भाइयों की डूबने से माैत, एक साथ लिपटे मिले शव

बिजनाैर:  खेत पर मजदूरी करके लौट रहे गांव रफैतपुर निवासी तीन सगे भाई ओमप्रकाश सिंह (40), तेजपाल (25) और जयसिंह (21) पीली नदी में डूब गए। एकदूसरे को बचाने में तीनों की जान चली गई। करीब 8 घंटे बाद तीनों के शव एक साथ लिपटे हुए मिले।गांव रफैतपुर निवासी बिरेंद्र सिंह का खेत पीली नदी के पार है। गांव के ही ओमप्रकाश सिंह, तेजपाल व जयसिंह पुत्रगण बलबीर और जयपाल सिंह पुत्र हरकेश बुधवार सुबह छह बजे बिरेंद्र सिंह के साथ उनके गन्ने के खेत में निराई करने के लिए गए थे। सुबह जाते समय नदी में पानी नहीं था। मगर लौटते समय करीब 10 बजे नदी में पानी बढ़ गया।

नदी के पानी से निकलने पर जयसिंह डूबने लगा। ओमप्रकाश व तेजपाल ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वे भी डूब गए, जबकि जयपाल व बिरेंद्र पानी से किसी तरह से बाहर आ गए। दोनों ने गांव आकर युवकों के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। सभी लोग एकत्र होकर नदी पर पहुंचे और युवकों की तलाश की।

जानकारी मिलने पर जिलेभर के अफसर मौके पर पहुंच गए। स्थानीय और गांव मनोहरवाली के गोताखोर सलमान, दानिश, सद्दाम, काजिम, फैजान व इमरान तीनों की तलाश में जुटे। अग्निशमन व फ्लड यूनिट के गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। फ्लड यूनिट भी मोटरबोट के जरिए नदी में तीनों की तलाश में जुटी। आठ घंटे बाद तीनों के शवों को 150 मीटर आगे नदी से निकाला गया।

डूबते वक्त तीनों भाइयों ने एक दूसरे को पकड़ लिया था
पीली नदी में डूबे मृतक ओमप्रकाश अपने पांचों भाई में सबसे बड़ा था। दूसरे नंबर का भाई मलखान है। तेजपाल तीसरा, जय सिंह चौथे और दुष्यंत पांचवें नंबर का भाई था। ओमप्रकाश तैरना जानता था, बाकी दोनों भाई नहीं। जब जयसिंह डूबने लगा तो ओमप्रकाश ने उसे बचाने का प्रयास किया। बचाने के प्रयास के चलते दोनों भाई ओमप्रकाश से लिपट गए और बह गए। जब शव मिले तो तीनों लिपटे हुए थे। इसी स्थिति में तीनों की मौत हो गई।

पीली नदी में डूबे मृतक ओमप्रकाश अपने पांचों भाई में सबसे बड़ा था। दूसरे नंबर का भाई मलखान है। तेजपाल तीसरा, जय सिंह चौथे और दुष्यंत पांचवें नंबर का भाई था। ओमप्रकाश तैरना जानता था, बाकी दोनों भाई नहीं। जब जयसिंह डूबने लगा तो ओमप्रकाश ने उसे बचाने का प्रयास किया। बचाने के प्रयास के चलते दोनों भाई ओमप्रकाश से लिपट गए और बह गए। जब शव मिले तो तीनों लिपटे हुए थे। इसी स्थिति में तीनों की मृत्यु हो गई।

परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग
ग्रामीण चन्द्रवीर, अजीत, सौरभ, विपिन, सुरेन्द्र व सत्यप्रकाश आदि का कहना है कि पीली नदी में डूबने वाले युवकों के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। बड़ा भाई ओमप्रकाश विवाहित है और उसके तीन छोटे बच्चे भी है। वहीं अन्य दोनों भाई तेजपाल सिंह व जय सिंह अविवाहित है। तीनों भाई मजदूरी करके अपने परिवार का पालन करते है। तीन मौत के बाद पीड़ित परिवार के सामने आर्थिक संकट के साथ खाने पीने में भी परेशानी झेलनी होगी। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।

एक साथ लिपटे हुए थे तीनों भाई
पीली नदी में डूबे मृतक ओमप्रकाश अपने पांचों भाई में सबसे बड़ा था। दूसरे नंबर का भाई मलखान है। तेजपाल तीसरा, जय सिंह चौथे और दुष्यंत पांचवें नंबर का भाई था। ओमप्रकाश तैरना जानता था, बाकी दोनों भाई नहीं। जब जयसिंह डूबने लगा तो ओमप्रकाश ने उसे बचाने का प्रयास किया। बचाने के प्रयास के चलते दोनों भाई ओमप्रकाश से लिपट गए और बह गए। जब शव मिले तो तीनों लिपटे हुए थे। इसी स्थिति में तीनों की मृत्यु हो गई।

‘मोदी सरकार में किसानों के लिए सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन गया MSP’, राज्यसभा में बोले सुरजेवाला

नई दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) किसानों के लिए ‘सर्वाधिक परेशानी’ का सबब बन गया है। उन्होंने कहा कि 2024-25 का बजट कृषि गतिविधियों से जुड़े लोगों के मुद्दों का समाधान करने में विफल रहा है।

केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेगे हुए सुरजेवाला ने कहा, यह बजट गठबंधन सरकार को बचाने, सहयोगियों को खुश करने और हार का बदला लेने का प्रयास है। उन्होंने कहा, वित्त मंत्री ने जब तीन शब्दों किसानों, गरीबों और युवाओं के साथ बजट भाषण की शुरुआत की तो पूरा देश उम्मीदों से भर गया। लेकिन कुछ ही मिनटों में स्पष्ट हो गया कि यह बजट ‘कुर्सी बचाओ-सहयोगी दल बचाओ’ और ‘हार का बदला लेते जाओ’ बजट है।

कांग्रेस नेता ने पूछा कि बजट में किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए क्या है? उन्होंने इसे खेती और किसान विरोधी बजट बताया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीते दस वर्षों में किसानों को परेशानी हुई है। इसके लिए उन्होंने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का उदाहरण दिया। सुरजेवाला ने 2024-25 के खरीफ के सीजन में एक भी फसल के लिए ‘सी2+50%’ फॉर्मूले के आधार पर एमएसपी तय न करने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, वित्त मंत्री ने सदन के पटल पर एक गलत बयान दिया है कि सरकार ने उत्पादन लागत पर 50% पर एमएसपी दिया है। सुरजेवाला ने अपनी बात साबित करने के लिए कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) द्वारा शिफारिश की गई विभिन्न फसलों के एमएसपी की तुलना ‘सी2 + 50%’ के आधार और सरकार द्वारा घोषित वास्तविक एमएसपी के आधार पर की। ‘सी2 +50%’ का फॉर्मूला दिवंगत प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथ ने पेश किया था। इसके तहत सी2 में उत्पादन शामिल होनी चाहिए, जिसमें किसानों के स्वामित्व वाली भूमि और मशीनरी पर किराया और ब्याज शामिल है।

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सरकार घोषित एमएसपी पर किसानों से पर्याप्त मात्रा में फसलों की खरीद नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, वे एमएसपी की घोषणा करते हैं, लेकिन एमएसपी पर खरीद नहीं करते हैं। भाजपा और मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में एमएसपी किसानों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी की वजह बन गया है।

इंडेक्सेशन लाभ हटाने से रियल एस्टेट क्षेत्र में आएगा कालाधन: राघव चड्ढा
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने भी केंद्रीय बजट 2024-25 में भाग लेते हुए कहा कि पुरानी संपत्तियों की बिक्री पर इंडेक्सेशन लाभ हटाने के सरकार के फैसले से रियल एस्टेट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कालाधन आएगा। उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र में निवेश कम होगा। सरकार से प्रस्ताव वापस लेने की मांग करते हुए चड्ढा ने कहा कि लोग कभी अपने सपनों का घर नहीं खरीद पाएंगे।

200-250 सीटों पर अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना, राज ठाकरे ने किया

मुंबई: महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने एलान किया कि उनकी पार्टी 200-250 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने मौजूदा महायुति गठबंधन सरकार पर योजनाओं के बजट में कटौती करने का आरोप लगाया। बता दें कि 2019 के विस चुनाव में मनसे ने केवल एक सीट जीती थी। जबकि लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया था।

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार के पास गड्ढों की मरम्मत के लिए बजट नहीं है। ऐसे में लाडली बहन और लाडला भाई योजना के लिए बजट कहां से आएगा? एनसीपी में चल रहे आंतरिक संघर्ष पर उन्होंने कहा कि अगर लाडला भाई और बहन दोनों खुश होते ही एनसीपी का बंटवारा नहीं होता। इस समय कोई यह नहीं बता सकता कि कौन सा विधायक किस पार्टी का है?

ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि सुनने में आया है कि मेरी पार्टी के कुछ लोग किसी के साथ जुड़ना चाहते हैं। मैं उनके लिए रेड कारपेट बिछाता हूं, वे तुरंत जा सकते हैं। पार्टी इस बार टिकट केवल विश्वास और जीतने की क्षमता के आधार पर ही देगी।

उन्होंने पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर कहा कि पार्टी ने हर जिले में सर्वे शुरू कर दिया है। इसके लिए चार-पांच सदस्यों की टीम बनाई गई है। टीम ने हर क्षेत्र के प्रमुख लोगों से बात की है। अब दूसरे दौर में टीम कार्यकर्ताओं से बात करेगी। इसलिए टीम को सही प्रतिक्रिया दें। इसके साथ ही वे खुद एक अगस्त से महाराष्ट्र का दौरा शुरू करेंगे। ठाकरे ने कहा कि हम इस बार अकेले 200-250 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। किसी भी कीमत पर इस बार पार्टी के कार्यकर्ता को सत्ता पर बैठाना है। इसलिए अभी से मेहनत शुरू कर दें।

मुंबई में भारी बारिश के कारण उड़ान संचालन प्रभावित; पानी से लबालब भरा खाली हो चुका मंजारा बांध

मुंबई :महाराष्ट्र में मुंबई और उसके उपनगर में भारी बारिश के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। मुंबई की मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने बताया कि गुरुवार को यात्रा के लिए की गई बुकिंग के लिए वह यात्रियों को या तो पूरा रिफंड कर रहे या फिर एक बार यात्रा की तारीख बदलने का विकल्प दे रहे हैं। एयरलाइन ने एक लिंक साझा कर सभी यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले उड़ान की स्थिति की जांच करने का आग्रह किया।

एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “भारी बारिश के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। इसके कारण हमारी कुछ उड़ाने रद्द की जा रही है। एयर इंडिया यात्रियों को पूरा रिफंड या एक बार यात्रा की तारीख बदलने का विकल्प दे रही है।” एयरलाइन ने आगे कहा कि एयरपोर्ट जाने से पहले यात्रियों को उड़ान की स्थिति की जांच करनी चाहिए।

इससे पहले एयरलाइन ने एक पोस्ट कर कहा, “भारी बारिश के कारण मुंबई आने-जाने वाली उड़ाने प्रभावित हो सकती है। यात्रियों को आग्रह है कि वे एयरपोर्ट के लिए जल्दी निकलें, क्योंकि भारी बारिश के कारण यातायात में परेशानी हो सकती है।” जलभराव के कारण अंधेरी सबवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। रातभर हुई बारिश के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी बाधिक हुई। मौसम विभाग ने गिरिवार को महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया। बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।

भारी बारिश के कारण खाली हो चुके मंजारा बांध में भरा पानी
महाराष्ट्र के बीड जिले का मंजारा बांध जो सूख गया था, भारी बारिश के बाद इसमें फिर से पानी भर गया। एक अधिकारी ने बताया कि मंजारा बांध के अलावा नांदेड़ जिले में विष्णुपुरी बांध 83 फीसदी तक भर चुका है। पानी के प्रवाह को देखते हुए इसका भी द्वार खोला गया। बता दें कि यह जलाशय गोदावरी नदी पर बनाया गया है। सिंचाई अधिकारियों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि वे नीचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क करें। बांध में एक जून से अबतक 57.74 एमसीएम पानी भर चुका है। बता दें कि राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में आठ जिले- जालना, औरंगाबाद, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद और बीड शामिल है।

युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति के सदस्य बने आईआईएम इंदौर के मैनेजर नवीन कृष्ण राय

लखनऊ:  युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय ने आईआईएम इंदौर के मैनेजर नवीन कृष्ण राय को ‘युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति’ का आमंत्रित सदस्य नामित किया है। गौरतलब है कि प्रदेश के युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने एवं उनमें नेतृत्व की क्षमता और उद्यमिता आदि का विकास करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है।

इसी क्रम में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश ने वर्तमान परिपेक्ष्य में नित नए परिवर्तित हो रहे आयामों के दृष्टिगत युवाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जागरूक करने, उनमें कौशल, उद्यमिता एवं नेतृत्व विकास के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव देने हेतु एक सलाहकार समिति का गठन किया है।

निदेशालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में नई मांग के अंतर्गत स्वीकृत योजना ‘युवाओं को जागरूक बनाने हेतु आईईसी (सूचना, शिक्षा, संचार) गतिविधियों का संचालन’ के कार्यान्वयन के लिए मार्ग निर्देश एवं सुझाव देने हेतु संयुक्त निदेशक (प्रशासन) की अध्यक्षता में ‘युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति’ का गठन किया गया है।

इस समिति को मजबूती देने के लिए मैनेजमेंट एक्स्पर्ट के तौर पर नवीन कृष्ण राय को भी शामिल किया गया है। नवीन राय एक पब्लिक पालिसी व मैनेजमेंट एक्सपर्ट हैं जो विभिन्न राज्य व जिला-स्तर की विभिन्न समितियों के सदस्य हैं। उन समितियों में वह प्रबंधन क्षेत्र से संबंधित परामर्श प्रदान करते हैं। इसके अलावा वह भारतीय राजस्व सेवा, राज्य पुलिस सेवा, प्रशासनिक सेवाओं और न्यायिक सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं।

जब पार्थिव शरीर देख पत्नी ने पूछा-कुछ किया भी या ऐसे ही मर गए, फिर शैन्यकर्मियों ने सुनाई वीर गाथा

आगरा: पूरा देश कारगिल विजय दिवस के अवसर पर युद्ध में बलिदानी जवानों को याद कर रहा है। इसी कड़ी में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले आगरा के फतेहपुर सीकरी के रहने वाले रणबांकुरे वीर चक्र से सम्मानित बलिदानी हवलदार कुमार सिंह को याद कर रहे हैं।

जाट रेजीमेंट के जाबांज रणबांकुरे बलिदानी कुमार सिंह 40 वर्ष की आयु में बलिदान हो गए। उन्होंने द्रास सेक्टर मश्कोह घाटी में थ्री पिंपल्स चोटी को मुक्त कराते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। जब उनका पार्थिव शरीर उनके बसेरी काजी गांव पहुंचा था, तो उनकी पत्नी बलवीरी ने सैन्य अधिकारियों से यह पूछ कर हैरान कर दिया था कि ‘उन्होंने कुछ किया भी था… या ऐसे ही मर गए’। अपने पति के बलिदान से पत्नी बलवीरी गौरवान्वित थी। जब सैन्य अधिकारियों ने उनकी वीरता की गाथा बताई तो उनका सीना फक्र से चौड़ा हो गया।

पार्थिव शरीर लेकर आए सैन्य अधिकारी टीकम सिंह ने बताया था कि चार जुलाई को 18 हजार फीट ऊंची थ्री पिंपल्स चोटी को मुक्त कराने का आदेश उनकी बटालियन को मिला था। उस पर आक्रमण के लिए 10 घंटे की दुर्गम चढ़ाई के बाद उनकी बटालियन ने चोटी पर पहुंचकर गड्ढे खोदे। वहां बंकर बनाकर कई घंटे गुजारे। बताया कि पांच जुलाई की रात करीब 8 बजे उनकी बटालियन ने घुसपैठियों पर धावा बोल दिया। इसके जवाब में दूसरी तरफ से भी भारी गोलाबारी प्रारंभ हो गई।

बताया कि कुछ समय के बाद मात्र 20 गज की दूरी से आमने-सामने की गोलाबारी प्रारंभ हो गई। इतनी करीबी लड़ाई के बाद भारतीय सेना का मोर्चे पर कब्जा हो गया। किंतु इस लड़ाई के दौरान बंकर में छिपे बैठे एक घुसपैठिये ने कुमार सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस तरह वह मां भारती के लिए बलिदान हो गए। बताया था कि तीन घंटे की इस कार्रवाई में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हुए। जबकि, 50 घुसपैठिये मारे गए थे।

बताया था कि उनके पास से पाक सैनिकों के परिचय पत्र तीन AK-47 राइफल, चार राइफल, आठ आरपीजी भारी मात्रा में कारतूस एवं गोला बारूद बरामद हुए थे। बलिदानी को मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। उनके पुत्र सतेंद्र कुमार ने बताया कि हमने अपने पिता की याद में शहीद स्मारक गांव में जून 2021 में बनवाया है। इसका पूरा खर्च भी खुद ही वहन किया है।

किसान पर लाठी-डंडों से हमला कर किया अधमरा, हालत गंभीर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शामली :झिंझाना थानाक्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने पीड़ित पक्ष के किसान पर लाठी-डंडों से हमला कर किया। लाठी-डंडों से व्यक्ति की खूब पिटाई की गई। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। पीड़त पक्ष के लोगों ने पलायन की चेतावनी दी है।

गुरुवार की सुबह ओदरी गांव का आरिफ पुत्र जबरदीन किरयाना की दुकान का सामान लाने के लिए अपने साथियों के साथ शामली के लिए निकला था। पीड़ित के छोटे भाई शारिब ने बताया कि जब वह गांव के चौराहे पर पहुंचा तो गांव निवासी व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मेरे भाई तथा मासूम पुत्र इमामुद्दीन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

भाई को बेरहमी से पीटा गया तथा मरने की हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। परिजन दोनों घायलों को ऊन सीएचसी ले गए। जहां से घायलों की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

बताया कि तीन दिन पूर्व दूध के रुपए मांगने पर उनके नौकर को लाठी डंडों से पीटा गया था। घर की महिलाओं ने मारपीट का विरोध किया तो घायल आरिफ की पत्नी के पेट में भी लात मारने के बारे में तहरीर लेकर वह थाने पर आए थे । यहां पुलिस ने उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की थी और देर रात तक उन्हें थाने में बिठाए रखा था।परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पक्ष से साठ गांठकर मारपीट के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जाचं की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।