Tuesday , October 29 2024

Editor

(इटावा)।जसवंत नगर फ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रेक पर बड़ा हादसा

जसवन्तनगर(इटावा)। फ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रेक पर बड़ा हादसा

तीन लोग आए मालगाड़ी की चपेट में, दो की मौत,एक घायल

जसवंतनगर में बिहारीपुर गॉव के पास
खम्भा नम्बर 652/8-652-10
की घटना

शैलेन्द्र कुमार 26 और सतीश कुमार 20 की हुई है मौत

रामखिलाड़ी 16 घायल हो गया है जिसको आगरा ऊपचार के लिए ले जाया गया है।

तीनो शौच क्रिया के जा रहे थे तभी हुआ है दर्दनाक हादसा।

निरीक्षक रण बहादुर सिंह मौके पर, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जालौन शराब के नशे में भिड़े दो सगे भाई,विवाद में छोटे ने बड़े भाई को मारी गोली,

जालौन

शराब के नशे भिड़े दो सगे भाई,
विवाद में छोटे ने बड़े भाई को मारी गोली,
गोली लगने से घायल हुआ युवक,
गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में कराया भर्ती,
चिकित्सकों ने प्रथम उपचार के बाद झाँसी मेडिकल कॉलेज किया रेफर,
गोली मारकर छोटा भाई हुआ मौके से फरार,
सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस,
मामले की जाँच में जुटी,
उरई कोतवाली के बजरिया इलाके का मामला।

इटावा आज से शुरू हो गया किशोरों का कोबिड टीकाकरण

*कोरोना से बचाब के लिए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अपने पुत्र को कोवेक्सिन टीका लगवाने केंद्र पहुंचें और अपील की सभी अपने किशोर बच्चों को टीका लगवाएं।*

*इटावा* कोरोना से बचाब के लिए किशोरो को टीका लगाए जाने की शुरुआत में ही जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव स्वयं अपने 17 वर्षीय पुत्र केंद्रीय विद्यालय इटावा में कक्षा 12 के छात्र ईशान यादव को लेकर कोवेक्सिन का टीका लगवाने मेडिकल केयर यूनिट पहुंचकर प्रथम टीका लगवाया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने सम्मानित जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर शपथ लें कि हम अपने परिवार के सभी सदस्यों को टीकाकरण कराएं और कोरोणा से बचाब के लिए अभी से बिना मास्क के कोई भी अपने आप एवं अपने *परिवार* के सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने देंगे हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो हमारा परिवार सुरक्षित हो सकता है .. ऐसे ही एक कदम बढ़ाते हुए हमारा घर, आस पड़ोस, मोहल्ला पूरा शहर, जनपद इटावा सुरक्षित होना शुरू हो जाएगा।
जो भी बिना मास्क के मिले उसको हाथ जोड़कर प्रार्थना,निवेदन जरूर करें
कि कृपया मास्क पहने ।

औरैया कृषि राज्यमंत्री ने मुक्ति धाम निर्माण का किया भूमिपूजन

कृषि राज्यमंत्री ने मुक्ति धाम निर्माण का किया भूमिपूजन

जौरा गांव में एक सड़क मार्ग का किया लोकार्पण

औरैया अजीतमल विकासखंड की ग्राम पंचायत बीघेपुर में रविवार को पंचायत भवन के लिए मंत्रोच्चार के साथ उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री व दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक लाखन सिंह राजपूत ने भूमि पूजन किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित समारोह में उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व जिले के विकाश कार्यों को विस्तार से बताकर कहा कि इतना विकाश पहले की सरकारों ने नहीं किया जितना विकास मोदी व योगी जी ने करवाया । राज्यमंत्री ने कहा कि बीघेपुर गांव में ई ग्राम स्वराज योजना के अन्तर्गत 17 लाख 46 हजार की लागत से भवन निर्माण का कार्य करवाया जायेगा। इसमें आप सभी लोगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं कहा कि आप लोगों के लिए जो भवन बन रहा है इसे अपने घर की तरह सार-संभाल करें। वहीं संबन्धित अधिकारियों से कहा कि भवन निर्माण का गुणवत्ता पूर्वक काम कराएं, जिससे भवन निर्माण में गुणवत्ता आएगी और ग्राम पंचायत भवन अच्छा बनेगा। इससे पूर्व कार्यकम आयोजक प्रधान लोकेंद्र सिंह , प्रेम सिंह आदि ग्रामवासियों ने मुख्यातिथियों का मालार्पण व शालारप्रन व स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रांतीय कार्यकरिणी सदस्य आशाराम राजपूत,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,अवधेश सिंह पिंकी ,सतेंद्र भदौरिया, जितेन्द्र राजावत , अर्जुन सिंह राजपूत ,किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अवनीश राजपूत आदि गांवों के प्रधान उपस्थित रहे। वहीं औरैया ब्लाक की ग्राम पंचायत जौरा में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने मुक्ति धाम के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया व एक सड़क का लोकार्पण किया। इससे पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने ग्रामवासियों को सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरित किए। इस दौरान कार्यकम आयोजक
प्रधान प्रेम बाबू त्रिपाठी ,डाक्टर नरेंद्र त्रिपाठी , श्याम राजपूत , कुलदीप दुबे आदि लोग उपस्थित रहे। व लोगो ने राज्यमंत्री का मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
ए,के,सिंह संवाददाता,

नए साल के पहले रविवार को इटावा सफारी पार्क में आई हजारो की भीड़

इटावा- नए साल के दूसरे दिन भी इटावा सफारी पार्क घूमने पहुँचे हज़ारों की संख्या में पर्यटक आगरा  कानपुर ग्वालियर से सफारी घूमने पहुंचे पर्यटक साल के पहले रविवार को भी  इतनी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने से सफारी का दृश्य देखने लायक लग रहा था

नए साल के पहले रविवार को सफारी घूमने के लिए पहुँचे पर्यटको में नही दिखा कोविड संक्रमण का कोई डर बिना मास्क के 2 हजार से ज़्यादा की संख्या में पहुँचे पर्यटक सफारी की बढ़ती  भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि इटावा का सफारी पार्क  लोकप्रियता के चलते पहली बार इतनी बड़ी संख्या में  पर्यटक पहुँचे सफारी प्रशासन को नये साल के दूसते दिन 2 हजार सात सौ चार  पर्यटकों ने सफारी का आनंद लिया  और सफारी प्रसाशन को 5 लाख 4 हज़ार 530 रुपये की आमदनी हुई

सफारी में पर्यटको की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डिप्टी डायरेक्टर ए के सिंह से लेकर रेंजर विनीत सक्सेना के साथ ही सफारी प्रशासन रहा पूरी तरह एलर्ट,

इटावा भरथना घर के कमरे में फांसी से नवविवाहिता की मौत हुई,पुलिस जांच में जुटी।

भरथना

घर के कमरे में फांसी से नवविवाहिता की मौत हुई,पुलिस जांच में जुटी।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहारपुरा गांव में रविवार की दोपहर करीब एक बजे घर के कमरे में दुपट्टा के फंदे से नवविवाहिता मेघा 22 पत्नी दीपक का शव फाँसी पर लटका देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया,पति दीपक के अनुसार रविवार को जब वह खेत की तरफ गया था,पिता भी बाजार गए थे,जबकि मां घर के बाहर चबूतरे पर बैठी थी,पिता जब घर पहुचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था,नही खोलने पर सूचना पर घर पहुचने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोलने पर पत्नी फांसी पर लटकी दिखी।वही घटना की सूचना पर थाना जसवंतनगर के जारीखेड़ा निवासी मृतिका के पिता संजय कुमार आदि परिजन मौके पर पहुँचे,उन्होंने बताया कि  मेघा की शादी बीती 22 मई को की थी,तब से उसका पति व परिवार के अन्य सदस्य उत्पीड़न करते आ रहे है।

 

घटना की सूचना पर एसएसआई दीपक कुमार,एसआई अवधेश कुमार आदि पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुचकर शव को उतारकर पंचनामा भर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।

एसएसआई दीपक कुमार के अनुसार प्रारंभिक तौर पर घटना की वजह घरेलू क्लेश माना जा रहा है,फिर भी मृतिका के मायके पक्ष से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

फ़ोटो

मृतिका मेघा की फ़ाइल फ़ोटो

औरैया,ओमीक्रान के बचाव के तहत शिविर में किया गया निशुल्क 300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

औरैया,ओमीक्रान के बचाव के तहत शिविर में किया गया निशुल्क 300 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

औरैया। बाबा मेडिकोज के तत्वाधान में के सदर बाजार होमगंज में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 300 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र सिंह तोमर ने फीता काटकर किया इस मौके पर श्री तोमर ने आये हुए डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है जो समय समय पर निशुल्क शिविर लगाना अति आवश्यक है जिससे गरीबों का पैसों के अभाव के कारण इलाज हो सकता है वही आए हुए लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया।
सुबह 10 बजे से अपराहन दो बजे तक चले शिविर में 300 लोगों ने अपनी निशुल्क जांचें कराईं। डॉक्टर गोपाल कृष्ण सोनी ने बताया कि शिविर में मरीजों की ईसीजी, शुगर, बीपी और वजन आदि की जांच की गई। उनका कहना था कि लोग असंतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से इस तरह के रोगों की चपेट में आते हैं। इनसे बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांचें करानी चाहिए। अधिक उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है मुख्य अतिथि की मौजूदगी में 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर गोपाल जी वर्मा, आशुतोष वर्मा, ऋषभ वर्मा, महेश वर्मा, कुलदीप सोनी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ए,के,सिंह संवाददाता

इटावा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का नववर्ष मिलन समारोह लखना में आयोजित हुआ

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का नववर्ष मिलन समारोह लखना में आयोजित हुआ

*इटावा।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इटावा इकाई की ओर से नववर्ष मिलन समारोह लखना स्थित सिया गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश महामंत्री सर्वेश सिंह चौहान उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता बालमुकुंद सिंह चौहान व कुशल संचालन जिला अध्यक्ष शिव कुमार सिंह चौहान (संजू भैया )ने किया।*

*कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सर्वेश सिंह चौहान ने कहा कि नववर्ष हम सभी को कल्याणकारी साबित हो,नव वर्ष में हम सभी एक दूसरे के सुख दुख में भागीदार बने और तन मन धन से  अपने संगठन और परिवार को मजबूत प्रदान करें।क्षेत्रपाल सिंह तोमर ने कहा कि क्षत्रिय स्वावलंबी बने इसके लिए हमें सतत प्रयास करने चाहिए।*

*कार्यक्रम को चित्रा परिहार प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) व युवा जिला अध्यक्ष राहुल पवार,के साथ युवा भाई शिवम चौहान (डिभौली )ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रभातफेरी निकालने वाले जन सेवकों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया,जिसमें कमांडर रविंद्र सिंह राजावत,राम महेश त्रिपाठी,शिव बहादुर सिंह,कैप्टन सुरेश सिंह राजावत,सुरेंद्र सिंह परिहार,सेवाराम सिंह राजावत,रण सिंह सेंगर,बबलू चौहान,बाबूराम राठौर,साधु सिंह राजावत सहित अन्य लोग भी शामिल थे।*

*जिला अध्यक्ष शिव कुमार सिंह चौहान संजू भैया ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की,जिसमें उन्होंने लखना निवासी शिवेंद्र सिंह राठौर (मन्नू दद्दा )को जिला उपाध्यक्ष, तेजिंदर सिंह चौहान उपाध्यक्ष,संजीव भदौरिया फतेहपुर जिला महामंत्री, महेंद्र सिंह चौहान को जिला संगठन मंत्री,गजेंद्र सिंह सेंगर सह महामंत्री, सत्येंद्र सिंह (सोनू राजावत)पिपरौली गढ़िया संगठन मंत्री,धर्मेंद्र सिंह सेंगर पत्रकार चक्रपूरा सह महामंत्री, कृष्णजीत सिंह भदोरिया संगठन मंत्री,  प्रमोद सिंह चौहान,अरविंद सिंह चौहान को जिला कार्यकारिणी सदस्य, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह चौहान (डिभौली) संगठन मंत्री,जितेंद्र सिंह गौर संगठन मंत्री,अश्वनी सिंह राजावत कार्यकारिणी सदस्य व धनंजय सिंह राजावत कार्यकारी सदस्य नियुक्त किए गए।*

*कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह परिहार महामंत्री,शिव भूषण सिंह चौहान (छोटे भैया) उपाध्यक्ष,सुनीत सिंह चौहान उपाध्यक्ष,विकास कठेहरिया, लला चौहान,दीपक दुबे,सुभाष यादव, अंकित परिहार,सोनू इटावा सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।अंत में जिला अध्यक्ष शिव कुमार सिंह चौहान (संजू भैया) ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी आगंतुक बंधुओं का आभार व्यक्त किया।*

औरैया,बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी ने जिला कार्यालय पर बैठक कर की अहम मुद्दों पर चर्चा

औरैया,बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी ने जिला कार्यालय पर बैठक कर की अहम मुद्दों पर चर्चा

औरैया/औरैया में बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय औरैया में कानपुर मंडल कोऑर्डिनेटर से लेकर सेक्टर प्रभारी तक की सभी पदाधिकारियों ने बैठक कर प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारियों को गांव गांव बूथ बूथ जाकर वोटरों को बसपा शासनकाल में किए गए विकास कार्यों को लेकर भटके हुए वोटरो को समझाने का काम करेंऔर जिले की सभी पदाधिकारियों से श्री संघ प्रिय गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल ने अहम मुद्दों पर चर्चा की और सभी पदाधिकारियों से मनमुटाव एवं एकजुट होकर चुनाव में सहयोग करने की अपील की है कुछ पदाधिकारियों ने बसपा प्रमुख से क्षेत्रीय उम्मीदवार को उतारने की अपील की है बाहरी प्रत्याशी को न उतारने की अपील की है
आज की बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुए श्री गौतम जी मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल महेंद्र पाल द्वारे मुक्त सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल जगमोहन दोहरे सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल कमलेश गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष औरैया विपिन त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष औरैया चंद्रशेखर सोनी जिला महासचिव औरैया रोहित दोहरे जिला सचिव औरैया धर्मेंद्र दोहरे जिला सचिव औरैया चंद्रप्रकाश दोहरे जिला सचिव औरैया मुन्ना पाल विधानसभा अध्यक्ष औरैया रामरतन दोहरे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विमल कुमार विधानसभा महासचिव जितेंद्र गुर्जर सलमान खान हरिश्चंद्र अकबर सिंह मनीष दोहरे रामसेवक आदि लोग प्रमुख रूप से बैठक में शामिल
ए,के,सिंह संवाददाता,जनपद औरैया

औरैया,प्रोजेक्ट नई किरण के तहत हुए 5 समझौता*

औरैया,प्रोजेक्ट नई किरण के तहत हुए 5 समझौता*

*औरैया।* प्रोजेक्ट नई किरण का रविवार को महिलाथाना में आयोजन हुआ। जिसमें कुल 14 फाइलें लगाई गई। उपरोक्त फाइलों में 5 दंपतियों का आपसी सुलह समझौता हो गया। जिस पर हंसी खुशी के वातावरण में दंपति एक दूसरे के साथ रहने को राजी होकर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गये। शेष नौ दंपतियों को अग्रिम तिथि 9 जनवरी 2022 दी गई है।
रविवार को महिला थाना में प्रोजेक्ट नई किरण के तहत दिव्या पुत्री स्वर्गीय सिद्ध गोपाल पत्नी अनीश कुमार निवासी रामगढ़ थाना शिवली जनपद कानपुर देहात का अपने पति अनीश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी उपरोक्त से सुलह समझौता हो गया। जबकि ज्योति पुत्री राजेश बाबू पत्नी सुधीर कुमार निवासी लोहिया नगर अटसू कोतवाली अजीतमल औरैया का भी अपने पति सुधीर कुमार पुत्र राजेंद्र बाबू निवासी सैनपुर बखरिया कोतवाली औरैया से परस्पर समझौता हो गया है। इसी तरह से ममता देवी पत्नी सुशील कुमार निवासी ग्राम चिरकुंआ कोतवाली बिधूना जनपद औरैया का अपने पति सुशील कुमार पुत्र राम सिंह निवासी उपरोक्त से सुलह समझौता हुआ है। इसी प्रकार से हरिओम गुप्ता की पुत्री मिथिलेश कुमारी गुप्ता निवासी बनारसी दास औरैया का भी अपनी पत्नी आरती गुप्ता निवासी उपरोक्त से सामंजस्य के साथ सुलह समझौता हुआ है। इसी तरह से हरि ओम पुत्र रामसेवक निवासी हरचंदपुर चांद खां थाना फफूंद जनपद औरैया का भी अपनी पत्नी ललिता निवासी उपरोक्त के साथ परस्पर मतभेद भुलाकर सुलह समझौता कराया गया। उपरोक्त दंपति ने एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई, तथा भविष्य में किसी प्रकार का झगड़ा व विवाद नहीं करने के लिए कहा। महिला थाना पुलिस व मौजूद टीम ने हंसी खुशी के वातावरण में सभी दंपतियों को सुलह समझौता के लिए सराहना की है। पांचो दंपति हंसी खुशी के माहौल में अपने- अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गये। इसके अलावा शेष 9 दंपतियों को सुलह समझौता के लिए अग्रिम तिथि 9 जनवरी 2022 की तिथि निश्चित की गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से महिला थानाध्यक्ष प्रीति सिंह सेंगर, समन्वयक दिलीप गुप्ता, संजू तिवारी, छाया तिवारी व मंजू शर्मा के अलावा थाना स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्टर :-: आकाश उर्फ अक्की भईया फफूंद