Tuesday , October 29 2024

Editor

औरैया,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छात्र कृष्णपाल उर्फ के.पी यादव नेनिकाली जनसंदेश रैली

औरैया,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छात्र कृष्णपाल उर्फ के.पी यादव नेनिकाली जनसंदेश रैली

जनपद औरैया के राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य छात्र सभा कृष्णपाल उर्फ के .पी ने आज औरैया जिले ककोर मुख्यालय से निकाली विशाल जनसंदेश रैली समाजवादी जागरूकता अभियान चलाया जिसमें शामिल रहे ।सुभाष चंद यादव वरिष्ठ सपा नेता ,राज मिश्रा पूर्व छात्र व नगर अध्यक्ष जिला सचिव युवजन सभा युवा नेता, माधव राजावत, अजय पाल जाटव, सर्वेश बाबू गौतम प्रवक्ता ,लाला यदुवंशी नगर अध्यक्ष अजीतमल ,अमित यादव अमन यादवअमित यादव मीडिया प्रभारी औरैया, घनश्याम यादव जिला सचिव औरैया, सत्यवीर यादव, राजेश फौजी प्रधान रुरुआ, शेर सिंह यादव डॉक्टर काकोर,मनोज यादव लखनपुर, सौरव यादव (मंत्री पुत्र)पूतन फौजी , मोहित यादव लखनपुर, आलोक यहुआगजेंद्र राजपूत काकोर , रामवीर सिंह एडवोकेट उमरसाना,सुदेश यादव उमरसाना, अनुज यादव, आलोक यादव ,प्रशांत यादव, शालू यादव
जोरदार नारों से गूंज उठा औरैया जिला,, पूरे उत्तर प्रदेश का आवाम चिल्ला चिल्ला कर कह रहा है बोल रहा यूपी अबकी प्रणाम बदलने वाला है बटन दबा दो साइकिल की सुल्तान बदलने वाला है,, बज गया ढंग का साइकिल वाला ढोंगी जाने वाले हैं पूरा यूपी कहता है अखिलेश जी आने वाले हैं जोरदार नारों विशाल रैली के साथ अजीतमल अनंतराम टोल पर कार्यक्रम का समापन हुआ।
ए,के,सिंह,संवाददाता

इटावा:-* शीत लहर के चलते यूपी में 31 दिसंबर 2021 से लेकर 14 जनवरी 2022 तक स्कूलों में किया गया अवकाश घोषित

*इटावा:-* शीत लहर के चलते यूपी में 31 दिसंबर 2021 से लेकर 14 जनवरी 2022 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश किया गया घोषित

इस दौरान प्राइमरी स्कूल, उच्च प्राथमिक स्कूल और जूनियर हाईस्कूल रहेंगे बंद।

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में आगामी बिधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीम ने तीन दिन की बैठक के बाद अहम फैसले लिए

चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तीन दिन की बैठक के बाद गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा, ”यूपी में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग सामान्य पोलिंग ही कराएगा। हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ मीटिंग की है, हमने जिलाधिकारियों के साथ भी बैठक की है, हमने आयकर विभाग, जीएसटी, एनसीबी, नोडल अफसरों के साथ भी चर्चा की है। हमारा प्रयास है कि प्रलोभन फ्री इलेक्शन हो। इस बारे में हमारी मुख्य सचिव, डीजी, आदि के साथ भी मीटिंग हुई है।”

मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जाएगा मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बताया है कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव कराए जाएं। चुनाव आयोग घनी आबादी वाले पोलिंग बूथों को खुले में लाएगा, महिलाओं की सुरक्षा और बुजुर्गों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा है कि पेड न्यूज पर भी चर्चा की गई है। साथ ही यह सूचना भी दी कि 5 जनवरी को मतदाता लिस्ट जारी की जाएगी।

इस बार के ​चुनाव में टोटल वोटर्स की संख्या 15 करोड़ के लगभग है, जिसमें 52.8 लाख नए मतदाता है। इसमें 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। कोविड को देखते हुए चुनाव में वोटिंग का वक़्त पूरे राज्य में एक घंटा बढ़ा दिया गया है। अब 8 से 5 के बजाय मतदान 8 से 6 बजे तक होगा।नेताजी को भीड़ चाहिए और कोरोना को भी!:5 महीने के पीक पर कोरोना, कारण सरकार ही; 1 दिन की 13 तस्वीरें इसकी गवाह

पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव टालने को लेकर सुझाव दिया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने तय किया कि राज्यों की रिपोर्ट के आधार पर फैसला किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पांच राज्यों के अधिकारियों के साथ चुनाव पर समीक्षा बैठक की थी।

ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारियों पर भी चर्चा
इस प्रेस कांफ्रेंस से पहले चुनाव आयोग ने यूपी के मुख्य सचिव से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की। यूपी के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा इस बैठक में शामिल थे। चुनाव आयोग की इस बैठक में देश में ओमिक्रॉन के मामले और टीकाकरण के बारे में जानकारी लेगा। केंद्र और राज्य सरकार एक साथ मिलकर ओमिक्रॉन को रोकने के लिए क्या और किस तरह की तैयारियां कर रहें है, इस बारे में भी जानकारी ली जाएगी।

लखनऊ में गुरुवार को चुनाव की आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विधानसभा चुनाव पर जानकारी देते मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा।
लखनऊ में गुरुवार को चुनाव की आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विधानसभा चुनाव पर जानकारी देते मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा।
जहां वोट प्रतिशत है वहां चलेगा जागरूकता अभियान
यूपी बड़ा प्रदेश है। 2017 में मतदान 61% और लोकसभा में 59% ही था, यह बेहद कम है। इसकी समीक्षा की गई और सभी अधिकारियों ने कहा कि जहां वोट प्रतिशत कम है। वहां पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें महिलाओं और युवाओं की भागीदारी जरूरी है ताकि मतदान प्रतिशत बढ़े।

चुनाव आयोग की बड़ी बातें

800 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जहां सभी सुरक्षा कर्मी और मतदान कर्मी सिर्फ महिला होंगी।
पहले 15 सौ लोगों पर एक बूथ होता था, इस बार कोविड को देखते हुए 1,250 लोगों पर बूथ होंगे। इससे 11 हजार बूथ बढ़ेंगे।
मतदाता पहचान पत्र के अलावा 11 और दस्तावेज ऐसे होंगे, जिन्हें पहचान पत्र की तरह इस्तेमाल करके वोट डाले जा सकेंगे।
एक लाख 73 हजार मतदान स्थलों में से कम से एक लाख मतदान स्थल की वेब कास्टिंग की जाएगी।
पोलिंग टाइम को 1 घंटे बढ़ेगा। राज्य, जिला स्तर पर हेल्थ नोडल ऑफिसर तैनात किए जाएंगे।
3 साल से एक ही जगह पर जमे अधिकारियों का तबादला किया जाएगा। 1 जनवरी तक ये काम हो जाएगा।
14 IPS और 39 PPS का ट्रांसफर हो चुका है। सभी सीमा चौकियों पर CCTV से निगरानी रखी जाएगी।
18 मार्च 2022 का चुनाव की डेडलाइन

2017 में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 4 जनवरी को जारी की गई थी। चुनाव सात चरणों में कराए गए थे। पहले चरण का नामांकन 17 जनवरी 2017 से शुरू हुआ था।
सात चरणों का मतदान 11 फरवरी 2017 से 8 मार्च 2017 के बीच कराया गया था और मतगणना 11 मार्च 2017 को हुई थी।
यूपी में सीएम योगी ने 19 मार्च 2017 में शपथ ली थी। इस तरह 2022 के 18 मार्च तक नई सरकार के मुख्यमंत्री शपथ लेनी है। नहीं तो राष्ट्रपति शासन लग जाएगा।
जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकती अधिसूचना

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकती है। 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव कराने की इस बार भी प्लानिंग है। माना जा रहा है कि 9 से 15 जनवरी के बीच कभी भी यूपी में आचार संहिता लग सकती है।

कासगंज पान मसाला की दुकान पर GST टीम की छापेमारी,

कासगंज

पान मसाला की दुकान पर GST टीम की छापेमारी,

4 घण्टे तक लगातार चली टीम की कार्रवाई,

दुकान और गोदाम से टीम ने दस्तावेजों को लिया कब्जे में,

दस्तावेजों को जांच की GST की टीम ने,

छापेमारी के बाद अन्य दुकानदारों में मचा हड़कंप,

शहर के गांधी मूर्ति इलाका स्थित प्रदीप पान मसाला की दुकान का मामला,

एली एवराम ने स्वीडन में मनाया क्रिसमस

 

कई महीनों की व्यस्तता के बाद, एली एवराम के लिए कुछ आवश्यक आराम और विश्राम का समय है, जो कि लम्बे समय से ‘गणपथ’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
एक्शन एंटरटेनर में दूसरी मुख्य भूमिका निभाने वाली तेजस्वी अभिनेत्री, टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग कर रही थी और कल ही उन्होंने स्वीडन में अपने होम टाउन के लिए उड़ान भरी।
एली स्वीडन में क्रिसमस के अपने यादगार क्षणों में रंग भर रही हैं, जिसमें उनके माता-पिता ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए क्रिसमस ट्री को सेट करके परिवार जनों का साथ तोहफे में दिया।
एली कहती हैं, “यह वर्ष का सबसे शानदार समय है और मैं परिवार की छाँव में काफी समय से रहना चाहती थी। मैं ‘गणपथ’ की शूटिंग से सीधे स्वीडन के लिए रवाना हुई और यहाँ आकर मैंने अद्भुत यादें समेटी हैं। मेरे पास इस वर्ष के लिए आभारी होने के लिए बहुत कुछ है और यह एक अविश्वसनीय याद के साथ समाप्त हो रहा है।”
महामारी के बावजूद अभिनेत्री का वर्ष काफी व्यस्त रहा है। उन्होंने सबसे पहले आमिर खान के साथ ‘हर फन मौला’ में अपने प्रदर्शन से धूम मचाई और ‘गुड बाय’ का पहला शेड्यूल पूरा किया। उन्होंने स्वीडिश शॉर्ट फिल्म ‘विद यू’ भी की, जो मानसिक स्वास्थ्य और बचपन के आघात के विषय पर प्रकाश डालती है। इसके लिए उन्हें स्टॉकहोम सिटी फिल्म फेस्टिवल में ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार भी मिला।

भूषण कुमार का ‘डांस मेरी रानी’ हुआ रिलीज़; गुरु रंधावा और नोरा फतेही कर रहे हैं दमदार अभिनय

 

हमें सुपरहिट ‘नाच मेरी रानी’ देने के बाद, जिसे यूट्यूब पर 700 मिलियन से भी अधिक व्यूज़ मिले हैं, भूषण कुमार अपने अगले सिंगल ‘डांस मेरी रानी’ के माध्यम से गुरु रंधावा और नोरा फतेही की हिट जोड़ी को वापस लेकर आए हैं।
‘नाच मेरी रानी’ के कम्पोज़र तनिष्क बागची ने ‘डांस मेरी रानी’ में एफ्रो बीट्स के साथ इसे एक नया फ्लेवर दिया है, जबकि रश्मि विराग ने इसके लिरिक्स दिए हैं। वर्सेटाइल सिंगर ज़ारा एस खान, जिन्होंने आखिरी बार नोरा फतेही का हिट ‘कुसु कुसु’ गाया था, ने इस सॉन्ग में भी अपनी आवाज दी है।
पॉपस्टार गुरु, अपने सिग्नेचर स्वैग के साथ दिखाई दे रहे हैं, जबकि नोरा बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा निर्देशित डांस ट्रैक के लिए मरमेड के रूप में नज़र आ रही हैं।
टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार कहते हैं, “इस पार्टी के मौसम में आप ‘डांस मेरी रानी’ की धुन पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएँगे। दर्शकों को ‘नाच मेरी रानी’ की धुन पर थिरकाने के बाद, जो कि एक बड़ी हिट थी, हम पॉप किंग, गुरु रंधावा और डांसिंग क्वीन, नोरा फतेही के साथ इस नए फुट टैपिंग नंबर को लेकर काफी रोमांचित हैं। ‘डांस मेरी रानी’ में एक नया जोश है, इसके बोल से लेकर एफ्रो स्टाइल बीट्स तक, यह जोशीला ट्रैक निश्चित रूप से सभी को पसंद आएगा।”
सॉन्ग के बारे में बात करते हुए गुरु रंधावा कहते हैं, “डांस मेरी रानी के साथ हम म्यूजिक के एक नए क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और लोगों को एफ्रो बीट्स से परिचित करा रहे हैं। यह एक फुट टैपिंग नंबर है जिसे बहुत ही दिलचस्प तरीके से फिल्माया गया है। दर्शकों के लिए यह निश्चित रूप से कुछ नया है। नोरा के साथ बहुत सारे ग्लिट्ज़ और ग्लैमर की उम्मीद की जा सकती है।”
नोरा फतेही कहती हैं, “एक कलाकार के रूप में, मैं हमेशा दर्शकों को प्रभावित करने वाला कॉन्टेंट देने का प्रयास करती हूँ। आज की पब्लिक बहुत जागरूक है, इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम उनके लिए हमेशा कुछ नया और दिलचस्प लेकर आएँ। मैं सभी की आभारी हूँ कि दुनिया भर के लोगों ने ‘नाच मेरी रानी’ को खूब प्यार दिया और इस बात ने मुझे अपने दर्शकों के लिए ‘डांस मेरी रानी’ को और भी बेहतर बनाने के लिए जिम्मेदार महसूस कराया और इसलिए हमने संस्कृतियों, सौंदर्यशास्त्र और थिरकाने वाली धुनों का समामेलन प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया है। सॉन्ग, ऑडियो के साथ-साथ बेहद सुंदर विज़ुअल्स भी लेकर आता है।”

बॉस्को लेस्ली मार्टिस कहते हैं, “सॉन्ग में विज़ुअल्स बेहद आश्चर्यजनक हैं। हम वास्तव में इसके माध्यम से विज़ुअल्स और कोरियोग्राफी के मामले में कुछ अलग करना चाहते थे। हमने ‘डांस मेरी रानी’ में एक नया डांस स्टाइल भी पेश किया है, इसलिए दर्शकों के पास इस ट्रैक में देखने के लिए बहुत कुछ है।”
गुरु रंधावा और नोरा फतेही द्वारा अभिनीत ‘डांस मेरी रानी’ को भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जिसमें गुरु रंधावा और ज़ारा एस खान ने आवाज दी है, तनिष्क बागची ने इसे कम्पोज़ किया है, रश्मि विराग ने लिरिक्स दिए हैं, और इसका निर्देशन बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने किया है। यह ट्रैक अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है।

सहारनपुर- ट्रैक्टर ट्राले ने दो बाइक पर सवार सहित तीन लोगों को कुचला दो की घटना स्थल पर मौत एक गंभीर रूप से घायल।

*सहारनपुर*

सीडकी झबरेड़ा मार्ग पर गन्ना से भरे ओवरलोडिंग ट्रैक्टर टराले ने दो बाइक पर सवार सहित तीन लोगों को कुचला दो की घटना स्थल पर मौत एक गंभीर रूप से घायल।

मृतकों की शिनाख्त उत्तराखण्ड के झबरेड़ा की अंबेडकर कालोनी निवासी सुनील 20 व प्रवीण 21 के रूप में हुई।

पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

नहीं रुक रहा है ओवरलोडिंग का धंधा।

थाना नागल क्षेत्र की घटना।

 

औरैया प्रधान प्रतिनिधि संतोष वर्मा के साथ ब्लाक गेट पर की दबंगो ने की मारपीट व लूट*

*बड़ी खबर औरैया से*

*प्रधान प्रतिनिधि संतोष वर्मा के साथ ब्लाक गेट पर की दबंगो ने की मारपीट व लूट*

*ब्लाक गेट पर पहले से ही घात लगाए बैठे दबंगों ने प्रधान प्रतिनिधि के साथ निकलते ही की मारपीट, 25ग्राम सोने की चैन व 5000रुपए भी लुटे साथ ही साथ गाड़ी में की तोड़ फोड़*

*प्रधान प्रतिनिधि के विरोध करने पर दबंगों ने लाइसेंसी असलाह की बट मारकर किया घायल व दी जान से मारने की धमकी*

*प्रधान प्रतिनिधि दौड़ापुर ने लगाई बिधूना पुलिस से न्याय की गुहार*

*बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक गेट का मामला*

इटावा 18 अक्टूबर 2021 को सुबह 8 बजे दुकान खोलने के लिए घर से निकला 34 वर्षीय राजीव सोनी हुए गुमशुदा,*

*इटावा 18 अक्टूबर 2021 को सुबह 8 बजे दुकान खोलने के लिए घर से निकला 34 वर्षीय राजीव सोनी हुए गुमशुदा,*

*पत्नी रंजना सोनी के द्वारा कराई गई गुमशुदा दर्ज,*

*सूत्रों के मुताबिर गुमशुदा व्यक्ति राजीव सोनी कई लोगो के रुपये लेकर है फरार,*

*इस पूरे मामले पर जल्द ही कोतवाली पुलिस करेगी बड़ा खुलासा,*

*अगर किसी व्यक्ति को इस गुमशुदा राजीव सोनी की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस का सहयोग करते हुए नीचे दिए गए नंबरों पर तत्काल संपर्क करें,*

पुलिस नम्बर पर जानकारी दें

*9454403276 -प्रभारी निरीक्षक कोतवाली*

*8299181662 -संजय दुबे(जाँच कर्ता)

फिरोजाबाद  *प्रियंका गांधी ने लड़की हूं लड़ सकती हूं शक्ति संवाद को सम्बोधित किया।*

*फिरोजाबाद 

*प्रियंका गांधी ने लड़की हूं लड़ सकती हूं शक्ति संवाद को सम्बोधित किया।*

*‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा बेटियों के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है।*

*प्रियंका गांधी जी के साथ मेरे बकेवर के कुडरिया की बेटी जनता कालेज बकेवर की मेधावी छात्रा रही प्रतिमा पाल जी*