Tuesday , October 29 2024

Editor

Furo Sports Shoes का नया कैमपेन युवाओं को लभाते हुए

 

लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के स्पोर्ट्स फुटवियर ब्रांड Furo Sports ने हाल ही में पुरुष और स्त्री दोनों को लक्षित करते हुए एक नई पीढ़ी का विज्ञापन अभियान शुरू किया है।
विज्ञापन एजेंसी फ्लेमिंगो डिजिटत द्वारा परिकल्पित संगीत वीडियो युवाओं को यह संदेश देता है की अगर अपने जुनून को आगे लेकर जाना है तो हमे अपनी योग्यता और इरादों की “ग्रिप् को मजबूत करना होगा, उसी तरह जैसे Furo Sports Shoes अपनी टायर प्रेरित टेक्नॉलजी से मजबूत ग्रिप बनाये रखता है।
अपने विचार व्यक्त करते हुए राहुल शर्मा (जनरल मैनेजर मार्केटिंग) कहते हैं की यह नया कैमपेन हमारे शूज की उत्तमता को उजागर करता है और साथ ही हमारे ब्रांड की टैगलाइन गॉट फ्यूरो गॉट् ग्रिप को इस्थापित करता है।
यह कैमपेन देश के विभिन्न हिस्सों में शुरू किया जा रहा है। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से हो रही हैं। डिजिटत मीडिया, प्रिंट, सिनेमा, रेडियो इत्यादि में भी इससे प्रचारित किया जा रहा है और इस कैम्पेन की विजिबिलिटी हमारे डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स के दुकान पर भी बढ़ायी जा रही है।
Furo Sports Shoes पुरुष और स्त्री दोनों के लिए हमारे कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर, डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स और सभी प्रमुख ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

फिरोजाबाद – प्रधान मंत्री भारत देश के चौकीदार है,तो चौकीदारों की बात करें

फ़िरोज़ाबाद

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते है कि मैं भी चौकीदार हूं दरअसल वह भारत देश के चौकीदार है,तो चौकीदारों की बात करें तो गांव गांव भी अब चौकीदार हैं,आज फिरोजाबाद में चौकीदारों को लेकर ग्राम प्रहरी सम्मेलन 2021 का आयोजन किया गया जिसमें 960 चौकीदार मौजूद रहे यह कार्यक्रम फिरोजाबाद के एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस लाइन में किया गया इस कार्यक्रम में आईजी नचिकेता झा भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा नाट्य रूपांतर कार्यक्रम में किया गया ओर बताया गया कि चौकीदार का क्या कार्य रहता है।

आसफाबाद रेलवे फाटक बंद कराये जाने के निर्णय का व्यापारियों ने किया विरोध और प्रदर्शन*

*आसफाबाद रेलवे फाटक बंद कराये जाने के निर्णय का व्यापारियों ने किया विरोध और प्रदर्शन*

*कहना-इस मार्ग से कई गांव जुडे, हमारा व्यापार हो जायेगा खत्म, जायेंगे अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर*

*बोले-लंबा रास्ता पुल से तय कर कोई यहां नहीं आयेगा, नगर विधायक से भी समस्या को लेकर मिल चुके*

फिरोजाबाद-शहर के आसफाबाद रेलवे फाटक क्रासिंग जो कि ऊपरगामी नवर्मित पुल चालू होने के बाद बंद कराने का कार्य शुरू होने वाला है इसको लेकर क्षेत्रीय व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोध में प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना था कि जो ओवरब्रिज बन गया है उसके बाद ये फाटक बंद कराया जाना है। बताया कि इस मार्ग से कई गांव जुडे हैं साथ ही इसके बंद हो जाने से यहां के दुकानदारों का व्यापार खत्म हो जायेगा, क्योंकि कोई पुल पार कर लंबा रास्ता तय कर दुकानों पर नहीं आयेगा, यहां क्षेत्रीय बस्ती भी है। बताया कि अभी प्रदर्शन किया है अगर सुनवाई नहीं हुई तो
अनिश्चितकालीन भूख हडताल करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। साथ ही कहा इस संबंध में हम नगर विधायक मनीष असीजा से भी मिल चुके हैं उनका कहना था फाटक तो बंद होना ही है। व्यापारियों में रामलखन चौहान उपाध्यक्ष सर्राफा कमेटी आसफाबाद, हरिश्चंद्र यादव अध्यक्ष सर्राफा कमेटी आसफाबाद, मनीष गुप्ता, प्रमोद राजपूत, सोनू यादव, योगेंद्र यादव, विमल राजपूत, प्रवेश राजपूत, गोविंद चैहान, राजीव वर्मा, आकाश वर्मा, भगवती प्रसाद कुशवाहा, सुखबीर यादव, राजेश कुमार, कालीचरण वर्मा,

इटावा:-* 2022 का विधान सभा चुनाव सपा प्रसपा मिल कर लड़ेंगे,शिवपाल सिंह यादव

इटावा:-* 2022 का विधान सभा चुनाव सपा प्रसपा मिल कर लड़ेंगे,

प्रधानमंत्री मोदी को लगने लगा है कि बीजेपी की चुनाव में हार पक्की है- प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव

इटावा डिस्ट्रिक्ट को ऑपरेटिव बैंक की वार्षिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे शिवपाल सिंह यादव ने दिया वयान

उन्होंने कहा कि मैंने बहुत बार बोला है कि अखिलेश मुख्यमंत्री बने और जब हम दोनों लोग प्रदेश में घूमेंगे तो अलग बात होगी

पूरे प्रदेश की जनता कह रही है कि हम भारतीय जनता पार्टी से परेशान है। आयकर विभाग की छापेमारी पर कहा कि बीजेपी अब परेशान तो करेगी ही, अब बीजेपी की असली चरित्र सामने आ गया है

अखिलेश के फोन टेपिंग के आरोप पर कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से फोन टेपिंग चल रही है जबकि ये नही करना चाहिये था ये जुर्म है। ये सरेआम बेईमानी है।

औरैया,ऑनलाइन फ़्रॉड करने वाले अतर्राज्यीय गिरोह के मास्टर माइंड सहित तीन शातिर ठगों को किया गिरफ्तार

औरैया,ऑनलाइन फ़्रॉड करने वाले अतर्राज्यीय गिरोह के मास्टर माइंड सहित तीन शातिर ठगों को किया गिरफ्तार
ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया पुलिस की एसओजी/साइबर/सर्विलांस तथा थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा आमजनों को झांसे में लेकर ऑनलाइन फ्राॅड करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के मास्टर माइण्ड सहित 03 शातिर ठगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 08 अदद मोबाइल फोन, कई अदद फर्जी आई0डी0 पर ली गयी सिम, बलैनो कार व 9,770रू0 नगद बरामद किया गया।विगत कुछ समय से जनपद में लगातार ऑन लाइन ठगी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसमें पीड़ित को ऑनलाइन फ्राड करने वालों के द्वारा फोन काल करके रिश्तेदार/मित्र बताकर उनके खाते फोनपे व यूपीआई के माध्यम से रूपयों की ठगी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में साइबर सेल औरैया द्वारा प्राप्त हो रही षिकायतों के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही प्रचलित थी उत्तर प्रदेष शासन की मंषा के अनुरूप साइबर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही व जनता में साइबर अपराध के प्रंित जागरूकता हेतु चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों व कार्यषालाओं केे क्रम में पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री षिष्यपाल के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस/साइबर टीम व जनपदीय पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
गठित टीमों द्वारा विभिन्न इलैक्ट्रोनिक व मेनुअल साक्ष्यों को संकलित करने हुए कुछ लोगों को चिन्हित किया गया था। जिसके क्रम मे आज एसओजी/सर्विलांस/साइबर व थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आॅन लाइन ठगी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को चेकिंग के दौरान डीपीएस स्कूल के पास से गिरफ्तारी की गयी जिनकी जामा तलाषी से विभिन्न कम्पनियों के 08 अदद मोबाइल फोन, फर्जी आई0डी0 पर प्राप्त किये गये कई सिम कार्ड व 9,770रू0 नगद बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूछताछ में मुख्य अभियुक्त त्रिवेन्द्र शर्मा उर्फ तरन द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर पष्चिम बंगाल व असम के रिष्तेदारों व दलालों के माध्यम से फर्जी आई0डी0 पर सिम कार्ड 1000रू0 में लेते है एवं इन सिम कार्ड के द्वारा हम लोग रेण्डमली नम्बरों पर काॅल करते है तथा उन्हे रिष्तेदार/दोस्त बताकर उनसे बाते करते है फिर उन्हे भरोसे में लेकर उनके यूपीआई/फोनपे के माध्यम से पैसे भेजने की बात करते है। फिर एमजाॅन, फिलिपकार्ट एवं अन्य ई-काॅमस शाॅपिंग प्लेटफार्म के माध्यम से पेमेन्ट रिक्वेस्ट उनके फोनपे पर भेजते है तथा काॅल पर ही उक्त पेमेन्ट रिक्वेस्ट पर पे-बटन दबाने के लिये बोलते है। पे-बटन दबाने पर यूपीआई पिन डालते ही उनके खाते से पैसा हम अपने आॅनलाइन बैंक खाते (फैडरल बैंक, ए0यू0 बैंक, कोटक बैंक, पे-टीएम बैंक, सिटी बैंक) में डलवा लेते है। उक्त एकाउंट भी फर्जी आई0डी0 पर आॅनलाइन ही हमने खोल रखे है। इन पैसों को हम लोग अपने साथियों के एकाउंट, पेट्रोल पम्प, आॅन लाइन शाॅपिंग आदि के माध्यम से निकलवाकर प्रयोग करते है
अभियुक्तगणों से प्राप्त हुए मोबाइल फोन व सिम कार्ड के नम्बरों के सम्बन्ध में साइबर सेल के आॅन लाइन षिकायत पोर्टल पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों द्वारा अन्य राज्यों तथा उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदों में भी कई साइबर ठगी की घटना की गयी है

इटावा विद्युत पोल में उतरे करेंट से बंदर की हुई मौत, विभाग की लापरवाही से दर्जनों बेजुबान गवा चुके हैं जान।

जसवंतनगर: नगर के हाईवे ओवरब्रिज नीचे स्थित बैंक समीप विद्युत पोल में उतरे करेंट से बंदर की हुई मौत, विभाग की लापरवाही से दर्जनों बेजुबान गवा चुके हैं जान।

बिजली अफसरों की लापरवाही की वजह से बेजुबान जानवर मौत का शिकार हो रहे हैं।जसवंतनगर के हाईवे ओवरब्रिज के नीचे चौराहे पर एक बैंक समीप स्थित विद्युत के पोल पर आ रहे करंट की चपेट में आने से बंदर की मौत हो गई, वहीं बताया गया है कि इस पोल में करंट उतरने से दर्जनों बंदर मौत का शिकार हो गए। बिजली के पोल पर आ रहे करंट से जिम्मेदार विभाग के अफसरों को कोई सरोकार नहीं है। घनी आबादी में स्थित उक्त पोल से बड़ी जनहानि भी हो सकती है। लोगों में भय बना हुआ है।

मैनपुरी अंतर्जनपदीय चोर गैंग का सक्रिय सदस्य 10000 ₹ का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे भेजा जेल…

मैंनपुरी ब्रेकिंग

अंतर्जनपदीय चोर गैंग का सक्रिय सदस्य 10000 ₹ का इनामिया चढ़ा पुलिस के हत्थे भेजा जेल…

थाना करहल क्षेत्र के नगला प्रेमी में अपने गैंग के साथ चोरी की घटना को दिया था अंजाम…

साथियों के पकड़े जाने के बाद भी पुलिस को चकमा देकर चल रहा था फरार …

मुखविर की सूचना पर करहल थाना क्षेत्र के घिरोर चौराहे के पास गिरफ्तार हुआ शातिर अभियुक्त …

इटावा कांग्रेस पार्टी द्वारा इटावा विधानसभा में “लड़की हूं लड़ सकती हूं” कि नारे के साथ “शक्ति यात्रा” शहर की सड़कों पर निकाली

इटावा
आज कांग्रेस पार्टी द्वारा इटावा विधानसभा में “लड़की हूं लड़ सकती हूं” कि नारे के साथ महिला प्रतिज्ञा जन जन तक पहुंचाने के लिए “शक्ति यात्रा” शहर की सड़कों पर निकाली इस यात्रा में इटावा विधानसभा के ए.आई.सी.सी द्वारा प्रभारी पूर्व विधायक अमित काजी जी उपस्थित रहे इस यात्रा में कांग्रेस जनों ने लोगों को प्रतिज्ञाऐं वितरित कीं। इस कार्यक्रम में बोलते हुए प्रभारी हमीद काजी ने कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी जी ने महिलाओं के लिए जो प्रतिज्ञाऐं की हैं उससे देश की आधी आबादी को राजनीति में तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने में बहुत मदद मिलेगी और सभी लोग जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती हैं और अगर उत्तर प्रदेश में जनता हमारी सरकार बनती है तो इस महिला घोषणापत्र को पूरे तरीके से लागू किया जाएगा और महिलाओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बोलते हुए शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि आज देश की आबादी कांग्रेस पार्टी की ओर देख रही है क्योंकि हमारी नेता प्रियंका गांधी जी लगातार महिलाओं से जुड़े मुद्दों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं और जहां भी महिला सम्मान की बात आ रही है वहां प्रियंका जी उनके साथ खड़े होने का कार्य कर रहे हैं और आने वाले चुनाव में देश की आधी आबादी प्रियंका जी का पूरा सहयोग करेगी तथा कांग्रेस पार्टी को जिताने का कार्य करेगी।


इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राशिद खान, फजल युसूफ खान, कोमल सिंह कुशवाहा ,संजय तिवारी, वाचस्पति दुबे ,सत्येंद्र महेश्वरी, यासमीन बेगम, आमिर खान, सरवर अली, कुँअर रफत अली खान ,आर.बी. सिंह पाल,चंद्र मोहन तिवारी ,प्रशांत तिवारी ,प्रेम किशोर द्विवेदी ,अरुण यादव, करण सिंह राजपूत ,कुसुमलता उपाध्याय,, कमलेश वर्मा, सुशीला देवी, राजकुमारी बाथम, सुमन कुशवाहा, मानसी दीक्षित, अदिति दीक्षित, सुरेश शाक्य, पदम दुबे, महेश चंद कटारे, मुबारक अली ,यासीन रायन, देवेश तिवारी, सोनू राजपूत, श्याम सिंह कुशवाहा, रामजीवन कुशवाहा, मोहन लाल प्रजापति, आसिफ जादरान, अंशुल यादव, अमन यादव, मेहरवान सिंह यादव, शौजेव रिजवी, सोहेल खान, नासिर अंसारी ,शमशाद अंसारी, असलम अंसारी, अंसार अहमद, तालिब अंसारी आदि कांग्रेस जन सहित महिलाओं की प्रमुख रूप से भागीदारी रही।

हैप्पीा मील्स के साथ मिनट मेड 100% एप्परल ज्यूरस की पेशकश करने के लिये मैकडोनाल्ड्स इंडिया- नॉर्थ एंड ईस्ट् और कोका-कोला इंडिया ने भागीदारी की

 

नई दिल्लीय, 17 दिसंबर, 2021: मैकडोनाल्ड्स इंडिया- नॉर्थ एंड ईस्ट् ने मैकडोनाल्ड्सो के पसंदीदा हैप्पीर मील के साथ मिनट मेड 100% एप्प ल ज्यूपस की पेशकश के लिये कोका-कोला इंडिया के साथ रणनीतिक भागीदारी की है। यह भागीदारी अपने ग्राहकों के लिये संपूर्ण और संतुलित विकल्पोंू की पेशकश के लिये की गई है, जो कि मैकडोनाल्ड्स की प्रतिबद्धता का हिस्साल है और एक टोटल बेवरेज कंपनी बनने के लिये कोका-कोला के विकास के अनुसार है।

मैकडोनाल्ड्स अपने मेनू को विकसित कर रहा है, उसमें संपूर्ण और संतुलित आहार के विकल्पल जोड़े जा रहे हैं, ताकि ग्राहक और उनके परिवार हैप्पीन मील और मैकडोनाल्ड्स के विषय में अच्छाब अनुभव करें। मिनट मेड 100% एप्पाल ज्यूवस में अतिरिक्त् शुगर, प्रीजर्वेटिव्सा और रंग नहीं है और यह हैप्पीै मील के साथ परफेक्टड तरीके से जुड़कर उपभोक्तााओं को आनंदित कर सकता है। इसी प्रकार, कोका-कोला की ‘बेवरेजेस फॉर लाइफ’ रणनीति उपभोक्तापओं की विविधता को समझती है और उन्हेंप हर अवसर के लिये पानी, स्पाफर्कलिंग ड्रिंक्स’, ज्यू‍सेस और डेयरी से लेकर चाय, कॉफी, आदि तक विकल्पय देने में यकीन रखती है।

इस भागीदारी के बारे में मैकडोनाल्ड्स इंडिया- नॉर्थ एंड ईस्टर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजीव रंजन ने कहा, ‘’अपने ग्राहकों को खुशनुमा अनुभव उपलब्धर कराने और उनकी बढ़ती खाद्य तथा पेय से संबंधित आवश्यगकताओं एवं अपेक्षाओं को पूरा करने के अपने प्रयास में हम अपने मेनू को विशिष्टी ग्राहकों को मद्देनजर रखते हुए उसमें नयापन देते रहते हैं। हमारे हैप्पीक मील मिनू में मिनट मेड 100% एप्पषल ज्यू्स को जोड़कर हम अपने ग्राहकों के लिये फ्रूट ज्यूहस की प्राकृतिक अच्छा ई वाले पेय के एक विकल्पू की पेशकश कर रहे हैं। हमें उम्मीगद है कि इस भागीदारी से हमारे हैप्पीर मील के ग्राहकों का अच्छा और स्वातदिष्टक अनुभव और भी बेहतर होगा।‘’

इस भागीदारी के विषय में कोका-कोला इंडिया एंड साउथ वेस्टक एशिया में कस्टषमर एंड कमर्शियल लीडरशिप की वाइस प्रेसिडेंट ग्रीष्माग सिंह ने कहा, ‘’कोका-कोला में हम ऐसे मायने रखने वाले ब्राण्ड्स और ड्रिंक्सड की एक बड़ी रेंज बनाने के अपने उद्देश्यस से जुड़े रहते हैं, जिनका मजा उपभोक्ताव पूरे दिन ले सकें। मैकडोनाल्ड्सश दुनियाभर में कोका-कोला का लंबे समय से भागीदार है। मिनट मेड दुनिया का नंबर 1 ज्यू्स ब्राण्ड है, जो 200 से ज्यारदा देशों में उपलब्धं है। मैकडोनाल्ड्सन की पेशकशों में इसके जुड़ने से मिनट मेड के तहत आने वाले हमारे ज्यू्स-बेस्डल पेयों की पहुँच बढ़ेगी। इसमें अतिरक्ति शुगर, प्रीजर्वेटिव्स और रंग नहीं हैं और यह खुश कर देने वाले भोजन का सही पूरक है।‘’

कोका-कोला इंडिया ने मैकडोनाल्ड्से के हैप्पीस मील्सग में मिनट मेड 100% एप्प्ल ज्यूगस को शामिल कर इस रेस्टोारेन्टड चेन के साथ अपनी भागीदारी को मजबूत किया है। इसके साथ ही उपभोक्ता1ओं को फ्रूट ज्यूरस की अच्छाोई वाले पेय का विकल्पक मिल रहा है। यह उत्त र और पूर्वी क्षेत्रों में मैकडोनाल्ड्सक के सभी रेस्टोलरेन्ट्सो पर उपलब्धा होगा।

इंडिया 75’ का जश्न मनाने के लिए ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी, ज़ी लाइव के साथ मिलकर ला रहा है एक मनोरंजक समारोह

 

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई), गोवा के 52वे संस्करण में ‘इंडिया 75’ की थीम के साथ भारत की आज़ादी के 75 साल, इसकी विविधता और भारतीय सिनेमा की विकास यात्रा का जश्न मनाया जा रहा है। आज़ादी के इस अमृत महोत्सव में देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत को भारतीय सिनेमा के रंग-बिरंगे और असीमित नजरिए से दिखाया जाएगा। अग्रणी कॉन्टेंट कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजे़ज़ लिमिटेड अपने दर्शकों को विश्वस्तरीय मनोरंजन दे रहा है, जो अपने दर्शकों को देश के सबसे आंतरिक अंचलों की रोचक कहानियां दिखाने में यकीन रखता है। यह कंपनी आईएफएफआई गोवा के 52वें संस्करण से जुड़कर गर्व महसूस कर रही है, जहां वे सदाबहार भारतीय सिनेमा को एक स्पेशल ट्रिब्यूट दे रहे हैं। दर्शक भी सितारों से सजे इस समारोह का हिस्सा बन सकते हैं जहां ज़ी इस समारोह को ज़ी लाइफ के साथ मिलकर एक ही समय यानी 2 जनवरी 2022 को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी पर प्रसारित करने जा रहा है।

करण जौहर और मनीष पॉल इस शाम को होस्ट करेंगे, जहां भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने मिलेगी। चाहे भारत के जज्बे का जश्न मनाते हुए सलमान खान की ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस हो या भारतीय सिनेमा के अलग-अलग सुनहरे दौर को रणवीर सिंह का एक जबर्दस्त ट्रिब्यूट, या फिर रितेश एवं जेनेलिया देशमुख द्वारा महाराष्ट्रीयन संस्कृति और मराठी सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते हुए एक दिलकश डांस परफॉर्मेंस हो, दर्शकों के लिए यह कार्यक्रम एक विजुअल ट्रीट साबित होगा। इसके अलावा श्रद्धा कपूर की रोमांचक परफॉर्मेंस इस उत्सव का मजा दोगुना कर देगी, जहां वे भारतीय महिलाओं की ताकत और उपलब्धियों का जश्न मनाएंगे, वहीं मौनी रॉय एक जोरदार एक्ट के साथ भारत की विविध संस्कृतियों की झलक दिखलाएंगी।

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजे़ज़ लिमिटेड हमेशा अलग-अलग जॉनर्स और प्लेटफार्म्स पर दर्शकों को ऐसा मनोरंजन देता आया है, जिसमें उस दौर की झलक साफ नजर आती है। ज़ी इस जश्न का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा है, जहां भारत की आज़ादी के 75 गौरवशाली वर्षों का महोत्सव मनाया जा रहा है और भारतीय सिनेमा के शानदार जज़्बे को पेश किया जा रहा है, जहां टेलीविजन दर्शकों को सिनेमाई उत्कृष्टता को करीब से देखने का मौका मिलेगा।

इस अभियान के बारे में बात करते हुए ज़ी लाइफ के चीफ बिज़नेस ऑफिसर श्री स्वरूप बनर्जी ने कहा, “एशिया के सबसे खास फिल्म फेस्टिवल्स में से एक आईएफएफआई गोवा (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) के साथ जुड़ना यकीनन हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है। जहां आईएफएफआई गोवा आज़ादी के 75 वर्षों का जश्न मना रहा है और भारतीय संस्कृति और क्षेत्रीय सिनेमा की खूबसूरती दर्शा रहा है, वहीं हमारे लिए भी इस उत्सव को आगे बढ़ाना बहुत मायने रखता है। देशभर में अपनी बेमिसाल पहुंच के साथ हम भारतीय सिनेमा की शान और इंडस्ट्री के शानदार आर्टिस्ट्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस को टीवी दर्शकों के सामने लेकर आएंगे, जहां उन सभी को टीवी देखने का एक साफ सुथरा अनुभव मिलेगा। हम मानते हैं कि सिनेमा मनोरंजन का प्रमुख स्रोत है और हम आईएफएफआई, गोवा के साथ ऐसी ही और सफल साझेदारी करके अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।”

इस टेलीकास्ट को लेकर ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजे़ज़ लिमिटेड के हिंदी मूवी चैनल्स के क्लस्टर हेड रुचिर तिवारी ने कहा, “आईएफएफआई सिनेमा में बेस्ट का सेलिब्रेशन है। फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों की एक से बढ़कर एक शानदार परफॉर्मेंस एक यादगार ट्रिब्यूट यानी कि सिने सलाम देंगे, जिसके साथ होगा भारत की आज़ादी के 75 वर्षों का जश्न! ऐसे में हम भी दर्शकों को कुछ ऐसा दिखाना चाह रहे हैं, जिसमें भारतीय सिनेमा की भावनाएं साफ नजर आएंगी। हमारा उद्देश्य है कि हम इस प्रसारण के साथ अपने लगातार बढ़ते दर्शकों को एक भव्य समारोह दिखाएं और उनके टीवी स्क्रीन्स पर एक अल्टीमेट फैमिली एंटरटेनमेंट लेकर आएं।”

ज़ी टीवी की बिजनेस हेड सुश्री अपर्णा भोसले ने कहा, “जहां एक देश के रूप में हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए तैयार हैं, वहीं भारत की आजादी के 75 वर्षों और इस देश के सिनेमा को ट्रिब्यूट देने के लिए ज़ी टीवी को भी इंडिया 75 – 52वें आईएफएफआई से बेहतर मंच नहीं मिल सकता था। इस ‘सिने सलाम’ के जरिए हम इंडस्ट्री के कुछ सबसे चहेते सितारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस लेकर आएंगे। यह शाम मनोरंजन का एक आदर्श धमाल होगी, जहां दर्शक अपने नए साल की एक रोमांचक शुरुआत कर सकते हैं।”

तो आप भी इस भव्य समारोह का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए, जहां ज़ी सिनेमा और ज़ी टीवी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस का प्रसारण करने जा रहा है, 2 जनवरी को रात 8 बजे।