Thursday , October 24 2024

Editor

वीकेंड पर बैड न्यूज और कल्कि 2898 एडी ने बटोरे दर्शक, जानें सरफिरा-इंडियन 2 का हाल

इन दिनों सिनेमाघरों में एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्में लगी हुई हैं। कई बड़े सितारों की फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। विक्की कौशल की बैड न्यूज ने हाल ही में सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी अभी भी खूब दर्शक बटोर रही है। इन दोनों फिल्मों के अलावा बॉक्स ऑफिस पर इंडियन 2, सरफिरा और किल लगी हुई है। कमाई के मामले में इन तीनों ही फिल्मों का बुरा हाल है। आइए जानते हैं कि रविवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया।

बैड न्यूज
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर बैड न्यूज दर्शकों को पसंद आ रही है। इस फिल्म में विक्की की कॉमेडी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने टिकट खिड़की पर जबर्दस्त ओपनिंग ली। इसके बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बैड न्यूज ने तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 11 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही इसने 29.55 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है।

इंडियन 2
कमल हासन की इंडियन 2 को लेकर दर्शकों में बिल्कुल उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है। इंडियन 2 की कहानी दर्शकों को अपनी ओर लुभाने में असफल रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इंडियन 2 ने 10वें दिन दो करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म की कुल कमाई 75.48 करोड़ रुपये हो गई है।

कल्कि 2898 एडी
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी ने 600 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पहले दिन से ही सफलता के झंड़े गाड़ रही है। हालांकि वक्त के साथ फिल्म की कमाई धीमी होती जा रही है। मगर वीकेंड पर फिल्म ने खूब दर्शक बटोरे हैं। कल्कि 2898 एडी ने 25वें दिन 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 616.70 करोड़ रुपये हो गई है।

सरफिरा और किल
अक्षय कुमार की सरफिरा की भी उम्मीदें खत्म होती दिख रही हैं। ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर करा उतरने में फेल रही है। वीकेंड पर फिल्म ने ठीक ठाक कलेक्शन किया है। सरफिरा ने 10वें दिन 1.25 करोड़ की कमाई के साथ अब तक कुल 21.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, निखिल नागेश भट के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म किल ने 17वें दिन एक करोड़ की कमाई के साथ 20.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

संगीतकार जेरी मिलर का 81 वर्ष की आयु में निधन, संगीत के धुरंधरों में होती थी गिनती

सैन फ्रांसिस्को की संगीत के दुनिया के 1960 के दशक के सबसे प्रभावशाली संगीतकारों में से एक जेरी मिलर का शनिवार रात 81 वर्ष की आयु में वाशिंगटन के टैकोमा में निधन हो गया। हालांकि, उनकी मौत का कारण नहीं पता चला है। उनकी मृत्यु की सूचना मोबी ग्रेप फेसबुक फैन पेज और पत्रकार एरिक ब्रेनर ने दी है।

फैन पेज पर दी जानकारी
फैन पेज के पोस्ट में कहा गया, ‘दुख की बात है कि जेरी मिलर का कल रात निधन हो गया। ‘जो’ और परिवार सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि कृपया उन्हें कुछ गोपनीयता और सम्मान दें। ‘‘जो’ ने लोगों से अनुरोध किया कि वे फिलहाल फोन कॉल करना बंद कर दें। धन्यवाद।’

नॉर्थवेस्ट डांस-रॉक बैंड से की थी शुरुआत
जेरी मिलर का करियर 1950 के दशक के अंत में शुरू हुआ, जब वे लोकप्रिय नॉर्थवेस्ट डांस-रॉक बैंड के साथ बजाते और रिकॉर्डिंग करते थे। उन्होंने बॉबी फुलर फोर के हिट रिकॉर्ड ‘आई फाइट द लॉ’ के शुरुआती संस्करण में गिटार बजाया। बता दें कि मिलर जिमी हेंड्रिक्स और लैरी कोरियल के समय के थे और वह अक्सर सिएटल क्षेत्र में आने वाले टूरिंग बैंड के लिए एक साथ मिलते थे।

‘मोबी ग्रेप’ में मुख्य गिटारवादक थे मिलर
‘मोबी ग्रेप’ बैंड का गठन 1966 में सैन फ्रांसिस्को में हुआ था, जिसमें मिलर तीन-गिटार बैंडों में मुख्य गिटारवादक थे। ग्रेप ने कोलंबिया के साथ अनुबंध किया और साल 1967 और 1969 के बीच लेबल के लिए चार एल्बम रिकॉर्ड किए। बता दें कि मिलर ने डॉन स्टीवेन्सन के साथ मिलकर मोबी ग्रेप के तीन सबसे प्रसिद्ध गाने, ‘हे ग्रैंडमा’ और ‘8.05’ और ‘मर्डर इन माई हार्ट फॉर द जज’ लिखे। हाल ही में, ‘हे ग्रैंडमा’ को 2005 की सीन पेन और निकोल किडमैन की फिल्म, ‘द इंटरप्रेटर’ के साउंडट्रैक में शामिल किया गया था।

एरिक क्लैप्टन ने उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा गिटार वादक कहा था
मोबी ग्रेप ने अमेरिका और यूरोप का दौरा किया, लेकिन 1970 में इसे भंग कर दिया गया। साल 1971 में एक एल्बम के लिए सभी सदस्य फिर से एकत्र हुए और कई जगहों पर रिकॉर्ड किया। मोबी ग्रेप के बाद, मिलर ने ऑर्गेनिस्ट बिल चैंपलिन के साथ मिलकर ‘द रिदम ड्यूक्स’ बैंड का गठन किया। मिलर के गिटार वादन की प्रशंसा उनके समकालीनों ने भी की। एरिक क्लैप्टन ने उन्हें “दुनिया का सबसे अच्छा गिटार वादक” कहा था, जब वे पहली बार अमेरिका आए थे।

इस दिन धमाल मचाएगा ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का ट्रेलर, विजय की फिल्म के तीसरे गाने पर भी मिला बड़ा अपडेट

साउथ सुपरस्टार विजय इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गोट: ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच अभी से छाया हुआ है। फिल्म के बारे में दर्शकों को आए दिन नई जानकारियां मिल रही हैं, जो उनका उत्साह बढ़ा रही है। हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना जारी किया गया था, जिसके जरिए दिवंगत गायिका भवतारिणी को श्रद्धांजलि भी दी गई थी। वहीं, अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है, जिसके बारे में नई जानकारियां सामने आई हैं।

अब निर्माता फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने ट्रेलर रिलीज करने की तारीख भी तय कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बहुप्रतीक्षित ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का ट्रेलर अगस्त में भारत के 67वें स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर अपनी भव्य रिलीज के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि ‘द गोट’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर 15 अगस्त, 2024 की सुबह को दिखाया जाएगा। हालांकि, निर्माता आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया गया है। चर्चा है कि ट्रेलर रिलीज की तारीख और अन्य विवरणों की घोषणा निर्देशक वेंकट प्रभु और उनकी टीम द्वारा ट्रेलर संपादन को पूरा करने के बाद ही किया जाएगा।

इस बीच अटकलें यह भी हैं कि निर्माता बहुत जल्द ‘द गोट’ का तीसरा गाना रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, जिसे युवान शंकर राजा ने कंपोज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले तीसरे गाने में थलपति विजय के साथ मीनाक्षी चौधरी भी नजर आने वाली हैं, जो फिल्म में मुख्य महिला किरदारों में से एक हैं। हालांकि गाने की रिलीज की तारीख की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का तीसरा सिंगल 1 अगस्त, 2024 को रिलीज होगा।

‘द गोट’ विजय की 68वीं फिल्म है। यह फिल्म एजीएस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। कहा जा रहा है कि यह एक एक्शन-आधारित विज्ञान-फाई फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग तेजी से चल रही है। युवान शंकर राजा ने गाने और मूल स्कोर की रचना की है। सिद्धार्थ नूनी फोटोग्राफी के निर्देशक हैं। वेंकट राजन ने संपादन का काम संभाला है।

वहीं कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में विजय के अलावा माइक मोहन, प्रशांत, प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू जैसे कलाकारों की टोली भी शामिल है। फिल्म में वेंकट प्रभु के भाई प्रेमगी, वैभव, अरविंद आकाश और अजय राज हैं। यह फिल्म पांच सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आज का राशिफल: 22 जुलाई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए अधिकारों में वृद्धि लेकर आएगा। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती हैं। आपको अपने साथी की बातों को अहमियत देनी होगी, नहीं तो आप दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा बढ़ सकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह को लेकर कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आपको परिवार में लोगों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा, जिसे किसी लड़ाई झगड़े को सुलझाने में भी आसानी होगी। आपको अपने कामों को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी और आपको श्रेष्ठ मार्ग दिखाएंगे। आपको साझेदारी में किसी काम की शुरुआत करने से पहले साथी की पूरी जांच पड़ताल करनी होगी।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। यदि आपने किसी से कुछ धन उधार लिया था, तो आप उसे भी आसानी से उतार सकेंगे। आपको कुछ पुराने शेयरों से आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने जूनियर से यदि किसी काम को मदद लेनी होगी, तो वह भी आसानी से मिल जाएगी। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। पारिवारिक बिजनेस में कामों में जीवनसाथी आपका पूरा साथ देगी।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपने परिजनों के साथ मिलकर कुछ पुरानी यादों को साझा करेंगे। आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण डिसीजन लेना पड़ सकता है। संतान से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से आज एक नई पहचान मिलगी। आपके अंदर ऊर्जा रहने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप इनकम के सोर्स पर पूरा ध्यान देंगे, जिनमें वृद्धि भी होगी। आपकी अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर यदि कोई चिंता थी, तो वह भी समाप्त होगी। संतान कामों में ढील देने के कारण समस्या में आ सकते हैं। आपको अपने परिवार के सदस्यों से कोई भी बात बहुत ही सोच विचारकर कहना होगी, नहीं तो वह कोई गलत मतलब निकाल सकते हैं।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपसे कोई लापरवाही के कारण गलती हो सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर सतर्क रहेंगे और व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। यदि आप किसी संपत्ति का सौदा करें, तो जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई गड़बड़ी होने की संभावना है।
तुला राशिः 
आज आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं को निपटाने में वरिष्ठ सदस्यों का पूरा सपोर्ट मिलेगा, जिससे जीवन खुशमय रहेगा। जीवनसाथी आपकी केयर करेंगे। आपको किसी सहयोगी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिल सकता है। यदि आप जल्दबाजी में कोई निर्णय लेंगे, तो वह भी आपके आपके लिए समस्या बन सकता है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनें लेकर आएगा। प्रेम जीवन में आपका साथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में भी अपने कामों पर फोकस थोड़ा कम कर पाएंगे और आपको अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। आप अपनी सेहत को लेकर सचेत रहेंगे। यदि कोई छोटी-मोटी समस्या भी हो, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आपके मन में किसी बात को लेकर भ्रम बना रहेगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आप अपने गृहस्थ जीवन में सुखद समय व्यतीत करेंगे, क्योंकि आप लंबे समय से समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे थे। यदि आपने किसी काम को लेकर कोई लोन आदि लिया था, तो आप उसे भी आप उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको कहीं से रुका हुआ धन हाथ लग सकता है, जो आपके कामों को आसानी से पूरा कराएगा। आप अपने भविष्य को लेकर धन संचय का कोई अच्छा प्लान ले सकते हैं।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए अपने खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसी से धन उधार ले सकते हैं, जिसे मिलने में आपको समस्या आएगी। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने माता-पिता से आज्ञा लेकर जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होती दिख रही है। जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में प्रमोशन मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी साजिश का शिकार किया जा सकता है, इसलिए उन्हें अपने कामों पर पूरा फोकस रखना होगा। विद्यार्थी कुछ नए-नए कामों को करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको बिजनेस की दीर्घकालीन योजनाओं से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आपकी किसी मित्र से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य को कोई त्वचा से संबंधित समस्या हो सकती है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो आपको पदोन्नति दिलाने में मदद करेंगी। बिजनेस कर रहे लोगों को अपने कुछ कामों को लेकर उलझन रहेगी और वह किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं। आपका किसी मकान, दुकान आदि की खरीदारी का सपना सच हो सकता है। आप अपने परिवार में सदस्यों से कुछ पारिवारिक मुद्दों को लेकर बातचीत करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।

फिलीपींस और चीन के बीच हुआ अहम समझौता, सबसे विवादित द्वीप पर खत्म हो सकता है टकराव

चीन और फिलीपींस के बीच एक समझौता हुआ है, जिससे दक्षिण चीन सागर में एक द्वीप के सबसे विवादित इलाके ‘सेकंड थॉमस शोल’ में टकराव खत्म होने की उम्मीद है। फिलीपीन सरकार रविवार को यह बात कही।

विवादित इलाके में किसी बड़े संघर्ष की बनी रहती है आशंका
‘सेकंड थॉमस शोल’ फिलीपींस के कब्जे में है, लेकिन चीन भी इस पर दावा करता है। यह दक्षिण चीन सागर के स्प्रैटली द्वीप समूह में एक जलमग्न चट्टान है। इसके चलते दोनों देशों के बीच शत्रुतापूर्ण झड़पें होती रही हैं। इस विवाद के चलते दोनों के बीच किसी बड़े संघर्ष की आशंका बनी रहती है, क्योंकि अमेरिका भी इस संघर्ष में शामिल हो सकता है।

दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ
फिलीपींस और चीनी राजनयिकों के बीच कई बैठकों और राजनयिक नोट के आदान-प्रदान के बाद आज मनीला में यह महत्वपूर्ण समझौता हुआ। इसका उद्देश्य किसी भी पक्ष के क्षेत्रीय दावों को स्वीकार किए बिना ऐसी व्यवस्था बनाना है, जो दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य हो। दोनों देशों के बीच वार्ता की जानकारी रखने वाले फिलीपींस के दो अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर इस सौदे की पुष्टि की। बाद में सरकार ने विवरण प्रदान किए बिना सौदे की घोषणा की और एक बयान जारी किया।

फिलीपींस के विदेश मंत्रालय ने बयान में क्या कहा
फिलीपींस के विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों पक्ष दक्षिण चीन सागर में तनाव कम करने और मतभेदों को बाचतीव व विचार-विमर्श के जरिए सुलझाने की जरूरत को समझते हैं। मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि यह समझौता दक्षिण चीन सागर में एक-दूसरे के रुख पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालेगा।

सरकारी कर्मचारी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में हो सकेंगे शामिल, हटा प्रतिबंध

गृह मंत्रालय ने नौ जुलाई को एक आदेश जारी करते हुए सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की गतिविधियों में शामिल होने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। इस आदेश में केंद्र सरकारों के द्वारा 1966, 1970 और 1980 के उन आदेशों में संशोधन किया गया है, जिनमें कुछ अन्य संस्थाओं के साथ-साथ आरएसएस की शाखाओं और अन्य गतिविधियों में शामिल होने पर सरकारी कर्मचारियों पर कड़े दंडात्मक प्रावधान लागू किए गए थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस आदेश का स्वागत किया है।

दरअसल, आरोप है कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने समय-समय पर सरकारी कर्मचारियों की संघ के कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक लगा दी थी। आरएसएस की गतिविधियों में शामिल होने पर कर्मचारियों को कड़ी सजा देने तक का प्रावधान लागू किया गया था। सेवानिवृत होने के बाद पेंशन लाभ इत्यादि को ध्यान में रखते हुए भी अनेक सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में शामिल होने से बचते थे।

हालांकि, इस बीच मध्यप्रदेश सहित कई राज्य सरकारों ने इस आदेश को निरस्त कर दिया था, लेकिन इसके बाद भी केंद्र सरकार के स्तर पर यह वैध बना हुआ था। इस मामले में एक वाद इंदौर की अदालत में चल रहा था, जिस पर अदालत ने केंद्र सरकार से सफाई मांगी थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने नौ जुलाई को एक ऑर्डर जारी करते हुए उक्त प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा कर दी।

संसद में हंगामा होने के आसार
जिस तरह का इस समय माहौल चल रहा है, लोकसभा चुनावों में मजबूत होकर उभरा विपक्ष इस आदेश को लेकर केंद्र पर हमलावर रुख अपना सकता है। सोमवार 22 जुलाई से ही संसद का सत्र आगे बढ़ाया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष के लिए बजट भी पेश किया जाने वाला है।

प्रतिबंध बिल्कुल गलत- आरएसएस
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजीव तुली ने अमर उजाला से कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश के निर्माण में लगा हुआ संगठन है। यह पूरे देश में हर एक जगह पर काम करता है और समाज के किसी भी वर्ग से किसी प्रकार के भेदभाव के बिना इसमें सब के शामिल होने और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने की आजादी रहती है। संगठन समाज के सभी वर्गों को केवल भारतीय होने की दृष्टि से देखता है और सब की भलाई के लिए एक समान रूप से कार्यरत रहता है।

ऐसे संगठन पर गलत मानसिकता से पूर्व की कांग्रेस सरकारों द्वारा लगाया गया प्रतिबंध बिल्कुल गलत था। यह जनभावनाओं का भी अपमान था। लोगों ने इसे अपने स्तर पर पहले ही अस्वीकार कर दिया था, अब गृह मंत्रालय ने इस तरह का आदेश देकर उन लोगों की मनोभावनाओं का सम्मान किया है, जो सरकारी सेवाओं में रहते हुए भी आरएसएस के साथ जुड़कर राष्ट्र निर्माण की अपनी इच्छा पूरी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों के लिए द्वार खुल गया है।

रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल व ड्रोन के जरिए रिहंद डैम की मैपिंग व आइडेंटिफिकेशन सर्वे कराएगी योगी सरकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में प्रयासरत योगी सरकार जल्द ही सोनभद्र के पिपरी स्थित रिहंद डैम की क्रैक्स मैपिंग व आइडेंटिफिकेशन सर्वे कराने जा रही है। बांध के अबव वॉटर व अंडर वॉटर क्रैक्स के आंकलन और चिन्हांकन की प्रक्रिया को रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल (आरएवी) व ड्रोन (अंडर वॉटर यूएवी) के जरिए पूरा किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड के अंतर्गत उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा एजेंसी निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इस पूरी प्रक्रिया द्वारा रिवर बेड के 35 हजार स्क्वेयर मीटर की वीडियोग्राफी कराई जाएगी और 2डी व 3डी डाटा कैप्चरिंग तकनीक के जरिए आंकड़ों का संकलन किया जाएगा। अपस्ट्रीम सर्फेस को मैप करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और इसी के आधार पर डैम की स्थिति को लेकर एक डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया को एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन के उपरांत 3 महीने की समयावधि में पूरा किया जाएगा तथा इस मद में 76.50 लाख रुपए का व्यय किया जाएगा।

स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी का होगा सर्वे कार्य में प्रयोग
अपनी अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य के लिए न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार व मध्य प्रदेश के पर्यटकों में प्रसिद्ध रिहंद डैम में क्रैक्स आइडेंटिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा उसे स्टेट ऑफ द आर्ट फैसिलिटी की संज्ञा दी जाती है। रिहंद बांध की अपस्ट्रीम दीवार पर पानी के ऊपर और पानी के नीचे वीडियोग्राफी आयोजित कर इसके माप (लंबाई, चौड़ाई और गहराई), निर्माण सामग्री के नुकसान और गिरावट जैसे मानकों की पहचान की जा सके।

निरीक्षण किया जाने वाला क्षेत्र जलाशय तल तक पानी के स्तर से नीचे (लगभग 35,000 वर्ग मीटर क्षेत्र) और पानी के ऊपर (लगभग 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्र) है। यह निरीक्षण कार्य आरओवी (रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल) का उपयोग करके किया जाएगा, जिसमें डाटा कैप्चरिंग उपकरण, कम रोशनी वाले एचडी कैमरे, डेप्थ सेंसर, अल्टीमीटर, पानी के अंदर के लिए लेजर और यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) के 2डी, 3डी डाटा कैप्चरिंग की जाएगी।

प्रत्येक फ्रेम की होगी जियो टैगिंग
सर्वे द्वारा जुटाए गए डाटा में से सॉफ्टवेयर का उपयोग करके दोषों को चिह्नित किया जाएगा और दोषों के विवरण को निर्धारित करने के लिए पानी के ऊपर के लिए माप की रिपोर्ट की जाएगी। बांध के मुख पर मार्किंग ग्रिड के संदर्भ में बांध के शीर्ष पर प्रत्येक फ्रेम और डिस्प्ले स्क्रीन की पोजिशनिंग/जियोटैगिंग की जाएगी। प्रभारी अभियंता (अधिशासी अभियंता रिहंद कॉलोनी सिविल अनुरक्षण प्रभाग पिपरी, सोनभद्र उ.प्र.) कार्य के निष्पादन के लिए नोडल प्राधिकारी होंगे और कॉन्ट्रैक्टर एजेंसी द्वारा की किए गए कार्यों के प्रत्येक चरण को प्रभारी अभियंता उत्तरदायित्व व निरीक्षण में पूरा किया जाएगा।

20 रुपये की पर्ची में निकले 100 रुपये, फिर लगवा ली सोने की अंगूठी; बोले-दांव खाली…

आगरा:उत्तर प्रदेश के आगरा में पालीवाल पार्क में टहलने आने वाले लोगों को टप्पेबाज गैंग शिकार बना रहा है। शनिवार को गांधीनगर के मुरारीलाल खंडेलवाल को गैंग ने ठग लिया 20 रुपए में पर्ची निकालने का झांसा देकर सात ग्राम सोने की अंगूठी लेकर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है।

मुरारीलाल खंडेलवाल ने बताया कि शनिवार सुबह वह टहलने के लिए पालीवाल पार्क में आए थे। रास्ते में उन्हें बाइक पर पैंट शर्ट पहने एक युवक मिला। वह विकास नगर जाने का रास्ता पूछने लगा। उन्होंने उसे बताया कि विकास नगर कमला नगर में है। तभी पैदल एक व्यक्ति आया। उसने बाइक सवार को 20 रुपए दिए।

बाइक सवार ने भी रुपए लेने के बाद एक पर्ची दी। पर्ची देखने के बाद 100 रुपए निकाल कर दे दिए। फिर से यही किया। मुरारीलाल से भी बाइक वाला कहने लगा कि रुपए लगाओ तो ज्यादा पैसा कमा लोगे। उन्होंने 20 रुपए निकाल कर दे दिए। मगर, पर्ची खाली निकली। इस पर फिर से पैसे लगाने की कहने लगा।

मुरारी लाल ने मना किया तो कहा कि सोने की अंगूठी लगा दो। यह व्यक्ति भी अपनी सोने की अंगूठी दे रहा है। उन्होंने सात ग्राम सोने की अंगूठी लेने के बाद खाली पर्ची दिखा दी। अचानक दोनों युवक बाइक पर बैठकर भाग निकले। उन्होंने घर जाकर जानकारी दी। तब पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, चेहरे पर थे चोट के निशान; घरवाले बोले-हत्या की गई

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार की सुबह युवक का शव गांव से करीब 300 मीटर दूर सड़क किनारे पड़ा मिला। जानकारी मिलने के बाद परिजन में चीख पुकार मच गई। युवक के चेहरे से खून बह रहा था। परिजन ने हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की। फोरेंसिक की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बिछवां थाना क्षेत्र के गांव नगला देवगंज निवासी कुछ ग्रामीण रविवार की सुबह गांव के बाहर जा रहे थे। तभी सड़क किनारे गांव निवासी धर्मेंद्र राजपूत (34) का शव देख रुक गए। पास जाकर देखा तो धर्मेंद्र के चेहरे से खून बह रहा था। ऐसा लग रहा था कि किसी ने चेहरे पर वार कर उसकी हत्या की हो। जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। उधर थाना पुलिस भी मौके पर आ पहुंची।

फोरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूने एकत्र किए। उधर परिजन की ओर से हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई है। मृतक के भाई रविंद्र ने बताया कि गले पर निशान हैं और चेहरे पर किसी भारी वस्तु से मारने के भी निशान है। किसी ने भाई की हत्या की है। हत्या का आरोप लगाने के बाद मौत का सही कारण जानने के लिए स्थानीय पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भेजा है।

शनिवार की शाम युवक खेत पर था। परिजन उसको बुलाने गए तो झगड़ा भी हुआ था। युवक की हत्या हुई है या कुछ और इसकी सत्यता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी। रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।

लक्ष्मण ने संभाल लिया गुलजार का ढाबा… नाम प्रदर्शित करने के मामले में बढ़ी बेचैनी

मुजफ्फरनगर: कांवड़ मार्ग पर नाम प्रदर्शित करने के फैसले से दिल्ली-दून हाईवे के दुकानदारों में बेचैनी पसरी है। खतौली के ढाबा संचालक गुलजार ने किसी भी परेशानी से बचाव के लिए दस दिन के लिए संचालन की जिम्मेदारी मथेडी के लक्ष्मण सिंह को दी है। ढाबे पर कारीगरों की पहचान चस्पा कर दी गई है।कांवड़ मार्ग पर अल्पसंख्यक समाज के दुकानदार ऊहापोह की स्थिति में आ गए हैं। किसी ने ढाबा किराए पर दिया और कोई यात्रा के दौरान बंद रखेगा। कुछ लोग अभी भी माहौल को भांप रहे हैं।

सरधन के लोकेश कुमार के साक्षी टूरिस्ट ढाबे को अब तक आसिफ चला रहा था। लेकिन प्रकरण के तूल पकड़ते अब लोकेश खुद बैठ रहा है। ढाबे पर अल्पसंख्यक समाज का कोई कर्मचारी नहीं है।शिवा टूरिस्ट पंजाबी ढाबा के मालिक विश्वजीत चौधरी ने बताया कि उनका ढाबा गांव मुझेडा निवासी मोहम्मद इनाम संचालित कर रहा था। वह ढाबा छोडकर चला गया है।

कांवड़ियों के बढ़ते ही बंद हो जाएंगे ढाबे
एसवी पंजाबी ढाबा के संचालक खतौली निवासी मोनू, शुएब ने बताया कि उन्होंने ढाबे पर अपने नाम का फ्लेक्स लगाया हुआ है। कांवड़ के दौरान रोड बंद होने पर वह भी अपना ढाबा बंद कर देंगे। प्रिंस ढाबा संचालक खतौली निवासी आदिल ने बताया कि उन्होंने अपने नाम का बोर्ड ढाबे पर लगाया है।
कांवडियों के आने से पूर्व ही वह ढाबा बंद कर देंगे। वीर जी ढाबा संचालक खतौली निवासी पूर्व सभासद इसरार अहमद ने बताया कि ढाबे पर अपने नाम का फ्लेक्स लगाया गया है। वह 22 जुलाई को कांवड़ यात्रा पूरी होने तक ढाबा बंद कर देंगे।

सरकार के फैसले से बढ़ेगी हीन भावना
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि कांवड़ मार्ग की दुकानों पर नाम प्रदर्शित करने का आदेश दुखद है। इस कदम से सामाजिक भेदभाव वह हीनभावना को बढ़ावा मिलेगा। हिंदू मुस्लिम व सभी धर्म के लोगों ने इस देश की आजादी की लड़ाई एक साथ लड़ी और देश को आजाद कराया था।

भाजपा सरकार का आदेश पीडीए विरोधी : मलिक
सपा नेता शमशेर मलिक ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी वर्गों के लोग मिलकर सेवा करते हैं। 2024 के चुनाव में पीडीए यानी पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज ने यूपी में बड़ा झटका देकर बीजेपी को चुनाव हरा दिया है। कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों व प्रतिष्ठानों पर पहचान चस्पा करने का आदेश पीडीए विरोधी है, ये आदेश तुरंत वापस होना चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने फैसले पर जताई नाराजगी
आम आदमी पार्टी ने कांवड़ मार्ग की दुकानों पर नाम प्रदर्शित करने के फैसले पर नाराजगी जताई। सदर स्थित कार्यालय पर जिला प्रभारी डाॅ. अरूण सिंह की मौजूदगी में बैठक हुई। जिला प्रभारी ने कहा कि जब से भाजपा आम चुनाव में अधिक सीटें हारी है, तब से भाजपा हताशा में है। जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने नाराजगी जताई। जिला महासचिव अजय चौधरी, संजीव मान, सुशील अहलावत, केशर अली, प्रेमपाल सिंह, अजय बरवाला, आलोक कुमार, अलीम रोशन मौजूद रहे।

सरकार के फैसले की सराहना की
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला इकाई ने डिप्टी कलेक्टर परमानंद झा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखित मांगपत्र सौंपा। सरकार के फैसले की सराहना की। इस मौके पर देशराज चौहान, अनुज विश्वकर्मा, अभिषेक गर्ग, बृजेश कुमार, संदीप धीमान, रविंद्र गोयल, बालेंद्र सिंह, अंकित कुमार, अभिषेक त्यागी, पवन पांचाल, पारस कुमार और राहुल सिंह उपस्थित रहे।