Thursday , October 24 2024

Editor

इस दिन घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘किल’, नोट कर लें तारीख

एक्शन-सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है। हालिया रिलीज फिल्म ‘किल’ अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है, लेकिन कुछ खास शर्तों के साथ।

निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशत फिल्म किल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल स्टारर इस फिल्म को दर्शकों से भी मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब इसे उन दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है, जो सिनेमाहाल की बजाए घर बैठे इस फिल्म को एंजॉय करना चाहते हैं।

निखिल नागेश भट के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म ‘किल’ में लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल का लाजवाब अभिनय देखने को मिला। दोनों स्टार्स ने ही फिल्म में बेहतरीन काम किया है। 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। वहीं, इस मूवी में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल के अलावा तान्या मानिकताला, अभिषेक चौहान, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और अद्रिजा सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है।

एक्शन-पैक थ्रिलर ‘किल’ ने शानदार समीक्षाओं के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘किल’ 23 जुलाई, 2024 को अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है, लेकिन यह केवल अमेरिका के लिए होगा। लेकिन आप वीडियो ऑन डिमांड के जरिए आप इसे एप्पल टीवी, अमेजन प्राइम वीडियो और गुगुल प्ले पर देख सकेंगे। हालांकि, फिल्म मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

फिल्म ‘किल’ में लक्ष्य ने मुख्य हीरो का किरदार निभाया है। बता दें कि यह लक्ष्य की डेब्यू फिल्म है। राघव जुयाल ने खलनायक फणी के रोल में बेहतरीन काम किया है। उनके अलावा फिल्म में तान्या मानिकतला हैं, जो लक्ष्य की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आईं। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से है, एनएसजी कमांडो अमृत राठौड़ (लक्ष्य) को अपनी प्रेमिका (तान्या मानिकतला) की सगाई होने की खबर मिलती है। वह प्रेमिका भगाने के लिए रांची भागता है। साथ में दोस्त विरेश (अभिषेक चौहान) है। लड़की अपने परिवार के साथ रांची से राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना होती है। इसी ट्रेन में प्रेमी अमृत भी अपने दोस्त के साथ है। ट्रेन कुछ आगे चलती है तो इसमें 40 डकैतों का गिरोह चढ़ जाता है। बस यही से शुरू होती है ‘किल’ की कहानी।

बचपन से इन्हें अपना गुरु मानती हैं कंगना रणौत, गुरु पूर्णिमा पर अभिनेत्री ने साझा कीं तस्वीरें

पूरे देश गुरु पूर्णमा का उत्सव मनाया जा रहा है। अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी सोशल मीडिया पर इस खास मौके पर अपने प्रशंसकों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर कई तस्वीरें के जरिए अपने गुरु की भी झलक साझा की है।

गुरु पूर्णमा की दीं शुभकामनाएं
रविवार (21 जुलाई) को कंगना ने एक्स पर रामकृष्ण मठ की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा, “बचपन से जो मेरे गुरू रहे हैं, जिन्होंने अपने आशीर्वाद और शिक्षाओं से सदा मेरा मार्गदर्शन किया है, आज उन्हीं स्वामी विवेकानंद जी के रामकृष्ण मठ में सुबह सुबह उनका आशीर्वाद लिया। गुरुओं के बारे में मैं क्या ही कहूं, ये नरक समान जीवन गुरु के चरण मात्र दर्शनों से स्वर्ग बन जाता है, गुरुओं की कृपा सब पर बनी रहे, गुरुपूर्णिमा की सबको हार्दिक शुभकामनाएं।”

लोकसभा सांसद बन चुकी हैं कंगना
इन तस्वीरों में कंगना को साड़ी में देखा जा सकता है। बता दें कि कंगना रणौत अभिनेत्री होने के साथ अब सांसद भी हैं। हाल ही मे उन्होंने लोकसभा 2024 में मंडी से चुनाव लड़ा था। यहां से जीतकर अब वह सांसद बन चुकी हैं।

इमरजेंसी में आएंगी नजर
उनके फिल्मी करियर की बात करें तो कंगना जल्द ही इमरजेंसी नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। अभिनय के साथ उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इसमें उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की भी अहम भूमिका है।

नताशा से दूर होते ही इस अभिनेत्री के करीब आ गए हार्दिक? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया फॉलो

सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा के तलाक के चर्चे अभी बंद नहीं हुए थे कि एक और अफवाह ने जन्म ले लिया है। दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे और टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अब आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक साथ डांस करने के बाद एक- दूसरे को फॉलो किया है। उनके डांस का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। अब सोशल मीडिया यूजर इन दोनों को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर इन दोनों को लेकर क्या चर्चा हो रही है?

डांस करते हुए वीडियो हुआ था वायरल
अनंत अंबानी की बारात के दौरान साथ में घूमने और दिल खोलकर डांस करने के कुछ दिनों बाद, अनन्या और हार्दिक अब इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। दोनों का डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें हार्दिक और अनन्या रणवीर सिंह, शनाया कपूर, अनिल कपूर और अन्य के साथ ‘लड़की आंख मारे’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नेटिजन्स दावा करने लगे कि अनन्या और हार्दिक के बीच कोई केमिस्ट्री बन रही है। हालांकि, दोनों की ओर से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

नताशा ने हार्दिक से अलग होने की घोषणा की
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर नताशा स्टेनकोविक ने अपने और हार्दिक के अलग होने की घोषणा की थी। आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद से ही उनकी शादी में परेशानी की खबरें आ रही थीं। आपको बता दें कि नताशा 16 जुलाई को अपने पैरेंट्स के घर निकल गई थीं। सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने इसकी जानकारी भी साझा की थी। नताशा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था। नताशा के साथ उनके बेटे अगस्त्य को भी देखा गया था।

अनन्या का भी हो चुका है ब्रेकअप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे भी इस साल मार्च में आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप कर चुकी हैं। दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में काफी सार्वजनिक रूप से बात की, लेकिन अलग होने के बाद से ही एक-दूसरे के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

आज का राशिफल: 21 जुलाई 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए मेहनत से भरा रहने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य उनकी आवभगत में लगे रहेंगे। छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपको किसी काम की चिंता सता सकती हैं, लेकिन फिर भी आप किसी के सामने उसे जाहिर नहीं करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी आपकी जिम्मेदारियों को बढ़ाएंगे, जिन्हें आप खुशी-खुशी पूरी करेंगे।
वृष राशिः 
आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा, क्योंकि उनके बिजनेस को टक्कर देने के लिए कोई नई कंपनी खड़ी हो सकती है। विद्यार्थियों में कुछ नया करने का जोश व जुनून उत्पन्न होगा। आपको अपने खर्चो को लेकर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपको धन से संबंधित समस्याओं को झेलना पड़ सकता है। आपने यदि कहीं से कोई लोन अप्लाई किया था, तो वह भी आपको मिल सकता है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप बिजनेस के कामों में कुछ उलझनों में लगे रहेंगे और कुछ नए एक्सपेरिमेंट भी अपने बिजनेस में कर सकते हैं। आप अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। माताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या यदि चली आ रही थी, तो उनके कष्टों में कमी होगी। आप अपने किसी काम के समय से पूरा न होने के कारण परेशान रहेंगे। किसी प्रॉपर्टी में यदि आपने पहले निवेश किया था, तो वह आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आपकी संतान को पढ़ाई के लिए कोई स्कॉलरशिप मिल सकती है। आपकी कुछ पारिवारिक समस्याएं आपके काम में विघ्न डालेंगी, लेकिन फिर भी आप अपनी मेहनत जारी रखेंगे। यदि आपने किसी को बिजनेस से संबंधित कोई जरूरी जानकारी शेयर की, तो वह उसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपकी कोई इच्छा यदि लंबे समय से अधूरी थी, तो उसके पूरे होने की संभावना है। यदि आपने नौकरी में बदलाव करने का सोचा है, तो उसे आप कर सकते हैं। आपके विरोधी प्रबल रहेंगे, लेकिन आप उनकी चालों को आसानी से समझ पाएंगे, इसलिए उनके इरादे नाकामयाब रहेंगे। माता-पिता के साथ आप कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मलेगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप बिजनेस में यदि कुछ समय से मंदी को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपके लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह कामयाब रहेगी। आप अपने घर परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे और अपनी जिम्मेदारियों को भी निभाएंगे। परिवार के सदस्यों से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी होने की संभावना है। संपत्ति को लेकर कोई बटवारा आपके पारिवारिक रिश्तों को खराब कर सकती है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। आप कुछ नए लोगों से संपर्क बनाने में कामयाब रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आपको अपने किसी परिजन की सेहत की चिंता सता सकती है। आप अपने परिजनों के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके कामों से कार्यक्षेत्र में आपकी वाहवाही होगी और आपको तरक्की मिलने की भी पूरी संभावना है।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप यदि कोई लेनदेन करेंगे, तो वह आपके लिए कोई समस्या भी लेकर आ सकता है। आपको अपने कामों में अपने जूनियर से कुछ मदद लेनी पड़ सकती है, जो आपको आसानी से मिल जाएगी। गृहस्थ जीवन में आज कुछ गलतफहमियां बढ़ सकती है, जो उनके रिश्ते में समस्याओं को बढ़ाएगी। आपको किसी पर अधिक भरोसा करने की आदत परेशान कर सकती है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपको अपने परिजनों का सुख और सहयोग मिलेगा। भाई बहनों से आपकी खूब पटेगी और आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में भी लगा सकते हैं। संतान के विवाह को लेकर आपको चिंता होगी, जिसके लिए आप अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं। आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देंगे।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने के पूरी संभावना है, इसलिए आप अपने प्रयासों को जारी रखें। आप किसी के कहने में आकर कार्यक्षेत्र में किसी बात का विरोध ना करें। आप अपने बिजनेस को आगे तक ले जाने में कामयाब रहेंगे। आपकी खानपान की आदत के कारण आप अपने पेट संबंधित समस्याओं को बढ़ा सकती हैं। जीवनसाथी से आप अपने बिजनेस को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए कुछ पुराने शेयरों से अच्छा लाभ लेकर आएगा। आपके कुछ अटके हुए काम पूरे होने में आपको अपने किसी परिजन की मदद लेनी पड़ सकती है और रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। आप परिवार के सदस्यों को लेकर किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं। आप जीवनसाथी को आज कुछ कमियां बताएंगे, जो आपके रिश्ते में लड़ाई झगड़े की वजह बन सकती हैं।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। आप अपने कर्जो को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो आपको उनसे राहत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको कठिनाइयों के बावजूद एक अच्छा मुकाम हासिल होगा। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौजमस्ती करने मे व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन का बोझ थोड़ा कम होगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में पूरी मेहनत करेंगे और किसी परीक्षा में जीत मिलने की भी संभावना है। आप मंदिर जाकर पूजा पाठ आदि कर सकते हैं।

इंडिया गठबंधन की खुल चुकी पोल, टकाटक पैसे देने के नाम पर बेवकूफ बनाया

इटावा: इंडिया गठबंधन की पोल खुल खुल चुकी है। उन्होंने टकाटक पैसे देने के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाया है। यह बात शनिवार को कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। कहा कि चुनाव खत्म होते ही कर्नाटक में पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ा दिए हैं।

अब वहां जनता से टकाटक रुपये वसूले जा रहे हैं। कहा इंडिया गठबंधन ने आरक्षण और संविधान को लेकर जो भ्रम फैलाया था अब वह जनता का भ्रम खत्म हो गया है। अखिलेश यादव के मानसून ऑफर वाले बयान 100 विधायक लाओ सरकार बनाओ पर पलटवार करते हुए कहा कि मुंगेरी सिंह के सपने देख रहे हैं। वहीं उप चुनाव में 10 सीटें भाजपा के जीतने का दावा किया। कहा कि पांच सीट पहले से भाजपा की थी उन्हें तो भाजपा जीतेगी ही बाकी की पांच सीटें भी जीतने के लिए रणनीति बना ली गई है।

उमस से हृदयाघात का खतरा बढ़ा, दो ने तोड़ा दम; हालत बिगड़ने पर तीन मरीजों को किया गया रेफर

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पिछले चार दिन से जिले में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। उमस भरी गर्मी के कारण हार्ट के मरीजों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। जिला अस्पताल पहुंचे दो मरीजों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में तीन मरीजों को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है।

शनिवार को सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 655 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। फिजीशियन के पास हार्ट की बीमारियों के मरीज पहुंचे। वहीं इमरजेंसी में हार्ट अटैक के पांच मरीज भर्ती कराए गए। इनमें से तीन मरीजों को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।

शहर के मोहल्ला करहल रोड निवासी 54 वर्षीय अनिल कुमार को शनिवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक पड़ा। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर निवासी रघुवीर सिंह की 74 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी को पिछले कुछ दिनों से उमसभरी गर्मी के कारण ब्लड प्रेशर और शुगर की दिक्कत थी।

परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि दोनों मरीजों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।

सत्संग कांड की दो आरोपी महिलाओं की जमानत अर्जी खारिज, नहीं हैं बेल के लिए पर्याप्त आधार

हाथरस: हाथरस के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जय हिंद कुमार सिंह के न्यायालय ने सिकंदराराऊ के फुलरई-मुगलगढी मामले में दो आरोपी महिलाओं की जमानत खारिज कर दी।

न्यायालय ने कहा कि अभियुक्ता पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर साकार विश्वहरि भोलेबाबा के सत्संग आयोजन में अनुमति से अधिक भीड़ एकत्रित करने तथा उसमें अधिक भीड़ के कारण भगदड़ मचने से पुरुष, महिला व बच्चों की मृत्यु हो जाने का आरोप है। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए जमानत के लिए आधार पर्याप्त नहीं है, इसलिए जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव फुलरई-मुगलगढ़ी में साकार विश्व हरि भोले बाबा का 2 जुलाई को सत्संग का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में चरण रज लेने के लिए भगदड़ हो गई। इसमें 121 लोगों की मौत हो गई। यह मामला पूरे प्रदेश व देश भर में खूब छाया रहा। इस कांड से देश भर की सियासत गरमा गई थी। हाथरस में कई दिनों तक सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं का दौरा जारी रहा था।

सहायक अभियोजन अधिकारी आशीष जायसवाल ने बताया कि इस प्रकरण की आरोपिका मंजू यादव व मंजू देवी के जमानत प्रार्थना पत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में दाखिल हुए। न्यायालय ने जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए अपराध की गंभीरता को देखते हुए जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिए।

केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की तीन गाड़ियां टकराईं, सड़क पर गड्ढे के कारण हुआ हादसा

पीलीभीत: पीलीभीत से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसा शनिवार को उस वक्त हुआ, जब केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला मझोला जा रहा था। इसी दौरान एस्कॉर्ट ने गड्ढा आने पर अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही तीन गाड़ियां टकरा गईं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को संसदीय क्षेत्र पहुंचे। शहर में प्रेसवार्ता के बाद वह मझोला इलाके में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए जा रहे थे। बिरहनी जाने वाले मार्ग पर जितिन प्रसाद के काफिले में चल रही एस्कॉर्ट ने गड्ढा आने की वजह से अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रहीं तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है, लेकिन तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद दूसरी गाड़ी में सवार होकर रवाना हुए।

उपमुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर आया उदयनिधि स्टालिन का बयान, बताया कौन सा पद है पसंद

चेन्नई: तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री पद पर पदोन्नति की अफवाहों को मंत्री और डीएमके युवा विंग के सचिव उदयनिधि ने पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में हम सभी मंत्री ही उपमुख्यमंत्री हैं। उन्होंने अपने पद की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पद उनका पसंदीदा पद है।

पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन जो कि डीएमके युवा विंग के सचिव भी हैं, उनके उपमुख्यमंत्री के पद पर पदोन्नति होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में शनिवार को उन्होंने बताया कि हमारे सीएम और पार्टी अध्यक्ष की मदद करने के लिए कार्यभार संभालने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया है। मुझे पता है कि आप में से कुछ ने यह सुनिश्चित करने के लिए यह प्रस्ताव पेश किया गया। वहीं अपनी पदोन्नति की मीडिया रिपोर्ट पर उदयनिधि ने कहा कि हमारी सरकार में सभी मंत्री उपमुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पद हो, मेरे हिसाब से युवा विंग सचिव का पद मेरा पसंदीदा पद है।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उदयनिधि ने कहा कि 2026 का चुनाव हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमें काम करना है, और मिलकर काम करना है, पिछले चुनावों की तरह इस चुनाव में भी हमें जीत हासिल करना है। उन्होंने कहा कि जो भी गठबंधन आएगा, हमारे पार्टी के नेता जीत जाएंगे। हमारे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन फिर से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले चुनाव में हमारा गठबंधन फिर से चुनाव जीतेगा।

युवा विंग के कार्यकर्ताओं से सक्रिय रहने का आग्रह
युवा विंग के सचिव उदयनिधि ने कहा कि युवा विंग के सभी कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे सुबह शाम 10 मिनट का समय दें। उदयनिधि ने समर्थकों से सोशल मीडिया पर अपनी भागीदारी बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने युवा विंग के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य भी निर्धारित किया। जिसमें हर घर से एक युवा कैडर को शामिल करने का आग्रह किया गया।V

दुकान पर नाम लिखने के यूपी सरकार के आदेश को संजय राउत ने कहा गलत; बोले- ये एकता तोड़ने वाला फरमान

शिवसेना सांसद संजय राउत ने उत्तर प्रदेश में जारी आदेश को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। दुकानों के बाहर नेमप्लेट लगाने के आदेश के पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे आदेश के माध्यम से देश को विभाजित करने का प्रयास कर रही है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर एक आदेश जारी किया गया। जिसमें सभी दुकानदारों से दुकान के बाहर मालिक का नाम बताते हुए नेमप्लेट लगाने का आदेश दिया गया। जिसको लेकर अलग-अलग पार्टी के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने इस आदेश की जमकर आलोचना की भी की। शनिवार को शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने इस आदेश को देश की एकता को छिन्न-भिन्न करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को ऐसे आदेशों के माध्यम से देश को विभाजित करने से कोई लाभ नहीं होगा।

संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आप खाद्य पदार्थों की दुकानों को जाति और धर्म के आधार पर नेमप्लेट लगाने का आदेश दे रहे हैं? क्या देश को विभाजित करना चाहते हैं? इससे आपको लाभ नहीं होने वाला। आप देश की एकता तोड़ रहे हैं?

संजय राउत ने कहा कि शिवसेना पार्टी अपने हिंदुत्व के आदर्शों के प्रति प्रतिबद्ध है, लेकिन वह समाज में विभाजन पैदा करने का समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि अयोध्या, काशी, मथुरा गर्व की बात है। हमने हिंदुत्व के लिए भाजपा से भी संघर्ष किया। उन्होंने सवाल किया कि कब तक हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान का यह खेल जारी रहेगा? शिवसेना यूबीटी सांसद ने भाजपा के गठबंधन सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सत्ता के गुलाम हैं।

उन्होंने नीतीश कुमार, चंदबाबू नायडू और चिराग पासवान की भूमिका पर सवाल उठाए। संजय राउत ने कहा कि यह देखना होगा कि नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, अपना दल, चिराग पासवान भाजपा की फूट डालो और राज करो का समर्थन करेंगे या नहीं।

संजय राउत ने यह भी कहा कि गठबंधन में नीतीश कुमार, चंदबाबू नायडू और चिराग पासवान की भूमिका क्या है? गठबंधन के सहयोगी सत्ता के गुलाम है, अगर हिम्मत है तो उन्हें आगे आना चाहिए। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा को पहले भी लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। लोग देश को बांटने वालों को वोट नहीं देंगे। यह कौन सा नया खेल है?