Thursday , October 24 2024

Editor

सावन सोमवार के व्रत में करें इन चीजों का सेवन, महादेव को भी लगाएं भोग

सावन के महीने में भगवान शिव शंकर की आराधना की जाती है। इस पूरे महीने लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं, अनुष्ठान करते हैं और बहुत से लोग तो कावड़ यात्रा पर भी जाते हैं। पूजा अर्चना के साथ-साथ कई लोग सावन में पड़ने वाले सोमवार का व्रत भी रखते हैं। इस व्रत में ज्यादातर लोग फलाहार का सेवन करते हैं।

अगर आप भी इस बात व्रत रखने का सोच रहे हैं लेकिन आपको यह संशय है कि आप खाने में क्या खा सकते हैं तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम आपको कुछ ऐसे पकवानों के बारे में बताएंगे, जिनका सेवन आप सोमवार के व्रत में कर सकते हैं। इन पकवानों के सेवन से आपको व्रत के दौरान भूख का एहसास नहीं होगा और आप पूरा दिन तरोताजा रहेंगे। यह सभी पकवान बनाने में भी काफी आसान हैं। ऐसे में आपको इसे तैयार करने के लिए ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कुट्टू के आटे की पूड़ी

कुट्टू के आटे से पूड़ी बनाना काफी आसान होता है। इसे आप आलू की सब्जी या दही के साथ खा सकती हैं। ये काफी कुरकुरी होती हैं, जिस वजह से इसका स्वाद और भी ज्यादा अच्छा लगता है।

साबूदाना खिचड़ी

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे साबूदाना की खिचड़ी खाने में पसंद न हो। आप अगर इसे बनाकर अपने बच्चों को भी खिलाएंगे, तो उनका पेट के साथ मन भी खुश हो जाएगा। ऐसे में बिना डरे इसे तैयार कर सकती हैं।

कुट्टू की पकौड़ी

बारिश का मौसम भी हो रहा है। ऐसे में व्रत वाले दिन आप कुट्टू की पकौड़ी भी तैयार कर सकती हैं। इसे बनाना काफी आसान होता है और ये खाने में भी स्वादिष्ट लगती है।

कटलेट

आप चाहें तो या तो आलू के या फिर साबूदाना के कटलेट भी व्रत के लिए तैयार कर सकती हैँ। इसे फलाहारी हरी चटनी के साथ ही परोसें। चटनी के इसका स्वाद कई गुना बढ़ जाएगा।

मखाने की खीर

अगर कुछ मीठा बनाने का सोच रही हैं तो मखाने की खीर एक बेहतर विकल्प है। इसका भोग आप महादेव को लगा सकती हैं। मखाने की खीर का भोग लगाना काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में बिना सोचे मखाने की खीर बनाएं।

राजगिरा पराठा

राजगिरा के आटे से बने पराठे, जिसे दही या फलाहारी सब्जी के साथ खाया जा सकता है। ये काफी हेल्दी भी होता है। ऐसे में आप व्रत के दिन खाने के लिए राजगिरा का पराठा भी तैयार कर सकते हैं।

ये रहे उत्तराखंड के प्राचीन शिव मंदिर, इस सावन माह में करें दर्शन

सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई 2024 के हो रही है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, सावन के महीने में भगवान शिव का विवाह माता पार्वती से हुआ था, इस कारण यह माह भोलेनाथ का अति प्रिय है। श्रावण मास में शिव जी की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं जल्द पूरी हो सकती हैं। ऐसे में सावन में लोग प्राचीन शिव मंदिरों, शिवालयों, ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए जाते हैं और मंदिरों में रुद्राभिषेक कराते हैं।

उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। यह प्रदेश प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मंदिरों का घर है। यहां 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम स्थित है, जो कि विश्व प्रसिद्ध है और उत्तराखंड के चार धामों में शामिल है। इसके अलावा भी इस राज्य में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं। सावन के महीने में उत्तराखंड के इन शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए जा सकते हैं।

केदारनाथ मंदिर

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर है। केदारनाथ मंदिर रुद्रप्रयाग में है। यह हिमालय की गोद में स्थित है। मान्यता है इसे पांडवों ने बनवाया था और आदि शंकराचार्य द्वारा पुनर्निर्माण कराया।

तुंगनाथ मंदिर

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तुंगनाथ मंदिर है, जिसे पंच केदार में से एक माना जाता है। यह दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है। मंदिर 3680 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर त्रिशूल, नंदा देवी और चौखंभा की पहाड़ियों के समीप स्थित है।

नीलकंठ महादेव मंदिर

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में नीलकंठ महादेव का मंदिर है। ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर की दूरी लगभग 32 किमी है। इस स्थान पर शिव जी ने समुद्र मंथन के दौरान विषपान किया था।

मंझा हुआ अभिनय और तीखे-तीखे बयान, यही है नसीरुद्दीन शाह की पहचान

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। नसीर ऐसे अभिनेता हैं, जिनके करियर का कैनवास काफी विस्तृत है। उन्होंने व्यवसायिक से लेकर आर्ट फिल्मों में काम किया है और परदे पर तरह-तरह के रोल किए हैं। आज नसीरुद्दीन शाह अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं।

नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई, 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के गुर सीखे और फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। नसीरुद्दीन ने साल 1982 में अभिनेत्री रत्ना पाठक से शादी की थी। दोनों तीन बच्चों- हीबा शाह, इमाद शाह और विवान शाग के माता-पिता हैं। उन्होंने फिल्म ‘निशांत’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो साल 1975 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ शबाना आजमी ने भी काम किया था।

वैसे तो नसीर ने अपने पूरे करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है, इसके बावजूद अगर उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों की बात करें तो उनमें ‘जाने भी दो यारों’, ‘मासूम’, ‘आक्रोश’, ‘निशांत’, ‘इजाजत’, ‘पार’, ‘अर्द्ध सत्य’, ‘कथा’, ‘मंडी’, ‘जूनून’, ‘द्रोह काल’, ‘बाजार’, ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘सरफरोश’, ‘मोहरा’, ‘आघात’, ‘इकबाल’, ‘परजानिया’, ‘इश्किया’ और ‘ए वेडनेसडे’ शामिल हैं।

नसीरुद्दीन शाह ने एक्शन, रोमांटिक से लेकर कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है और सभी किरदारों से अपने मंझे हुए अभिनय की छाप छोड़ी। नसीर ‘मासूम’ में पिता बने थे तो ‘सरफरोश’ में आतंकवादी, ‘जाने भी दो यारों में’ फोटोग्राफर तो ‘ए वेडनेसडे’ में आम आदमी, ‘आक्रोश’ में वकील तो ‘द डर्टी पिक्चर’ में अभिनेता। इस तरह वो अलग-अलग मिजाज के कई रोल कर चुके हैं।

नसीर के दिए बयान अक्सर विवाद का रुप ले लेते हैं। वो समाजिक घटनाओं, कला और राजनीति पर टिप्पणियां करते रहते हैं। एक बार एक साक्षात्कार में उन्होंने अमिताभ बच्चन के बारे में कहा था कि लोग दिलीप कुमार को याद रखेंगे और शायद अमिताभ बच्चन को भूल जाएंगे। नसीर ने लव जिहाद के मुद्दे पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि लव जिहाद के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है। क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर उन्होंने कहा था कि वो न केवल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, बल्कि दुनिया के सबसे खराब व्यवहार वाले खिलाड़ी भी हैं। नसीर उस वक्त भी सुर्खियों में आ गए थे, जब देश में सीएए और एनआरसी का विवाद चल रहा था। नसीर ने तब अभिनेता अनुपम खेर को जोकर बता दिया था।

‘रायन’ की रिलीज से पहले धनुष की नई फिल्म पर एसजे सूर्या ने दिया अपडेट, इस हिट फिल्म की तर्ज पर बनेगी

अभिनेता धनुष अपनी नई फिल्म ‘रायन’ के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से छाए हुए हैं। अब तक तो फिल्म के पोस्टर और फर्स्ट लुक ने ही दर्शकों की फिल्म देखने की उत्सुकता को बढ़ाया हुआ था और अब ट्रेलर ने उसे सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इसी बीच ‘रायन’ की रिलीज से पहले उनकी एक और आने वाली फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

‘रायन’ का निर्देशन और लेखन धनुष ने ही किया है। इसके अलावा वो फिल्म ‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ पर भी काफी समय से काम कर रहे हैं। ‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ को संक्षेप में ‘नीक’ नाम से जाना जाएगा। इस फिल्म की घोषणा 2023 में हुई थी।

‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ पर जो बड़ी जानकारी आई है, उसे अभिनेता एसजे सूर्या ने साझा किया है, जो ‘रायन’ में भी काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसजे सूर्या ने बताया कि ‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ को फिल्म ‘प्रेमालु’ की तरह बनाया जाएगा, जो लोगों का मनोरंजन करेगी।

‘प्रेमालु’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो 9 फरवरी 2024 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन गिरीश एडी ने किया था। इस फिल्म में कोई बड़ा कलाकार नहीं था और इसने सभी को चौंकाते हुए वर्ल्डवाइड 131.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था। हैरानी की बात तो यह है कि इसका बजट करीब 10 करोड़ रुपये का ही था। अब देखना होगा कि क्या ‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ भी ऐसा ही जादू चला पाएगी।

‘निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबाम’ में अनिका सुरेंद्रन, प्रिया प्रकाश वारियर, मैथ्यू थॉमस, पाविश, राबिया खातून, राम्या रंगानाथन और वेकंटेश मेनन अभिनय करते दिखाई देंगे। इसका संगीत जीवी प्रकाश कुमार तैयार कर रहे हैं, जो इससे पहले बैचलर, डियर, रेबेल, डार्लिंग, राजा रानी और थेरी का भी म्यूजिक बना चुके हैं। ‘रायन’ की बात करें तो इसका पहला गाना ‘ओह राया’ रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 26 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी।

लता मंगेशकर थीं गीता की आवाज की दीवानी, सोलह साल की उम्र में गाया था पहला गाना

गीता दत्त की आवाज के आज भी लाखों दीवाने हैं। गीता दत्त का असली नाम गीता घोष रॉय चौधरी था। गीता प्रसिद्ध भारतीय गायिका थीं। उनका जन्म 23 नवंबर 1930 को भारत के विभाजन से पहले फरीदपुर, बंगाल प्रांत, ब्रिटिश भारत (बांग्लादेश) में हुआ था। गीता को हिंदी सिनेमा में एक पार्श्व गायिका के रूप में विशेष पहचान मिली। 1972 में आज ही के दिन गीता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। आज गीता दत्त की पुण्यतिथी है। गीता भले ही आज अपने प्रशंसकों के बीच ना हो, लेकिन अपने गानों के जरिए वह हमेशा उनके जीवन का अहम हिस्सा रहेंगी।

1930 में जन्मीं हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री गीता ने केवल 41 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आज उनकी 52वीं पुण्यतिथी है। उनके गानों की लता मंगेशकर भी मुरीद हुआ करती थीं। अभिनेत्री ने कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी थी, जिसे आज भी दर्शक गुनगुनाते हैं। ‘जाने कहां मेरा जिगर गया जी’, ‘बाबू जी धीरे चलना’, ‘पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे’, और ‘ये लो मैं हारी पिया’ जैसे तमाम बेहतरीन गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गीता दत्त ने अपने करियर में 1417 गाने गाए थे। स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी उनकी बहुत बड़ी फैन रह चुकी हैं। गीता ने कई बेहतरीन गायकों के साथ गाना गाया। गीता ने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपने जीवन का पहला गाया गाया था। संगीतकार हनुमान प्रसाद ने उन्हें अपनी पौराणिक फिल्म ‘भक्त प्रह्लाद’ में कुछ पंक्तियां दीं। वहीं एस.डी. बर्मन, भी उनकी सिंगिंग से इतने प्रभावित थे, कि उन्होंने अभिनेत्री को ‘दो भाई’ फिल्म में गाने का मौका दिया था।

साल 1951 में आई फिल्म ‘बाजी’ में गीता ने कई गानों में अपनी आवाज दी थी। इसी फिल्म से गुरु दत्त ने निर्देशन में डेब्यू किया था। शूटिंग के दौरान गीता और गुरु दत्त एक दूसरे के करीब आये और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। बाद में साल 1953 में कपल ने शादी कर ली थी। शादी के कुछ साल काफी अच्छे बीते और उनके दो बेटे हुए। लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गीता के पति गुरु दत्त ना केवल उनकी प्रतिभा के प्रति असुरक्षित साबित हुए और उन्हें अपनी प्रस्तुतियों तक ही सीमित रखने की कोशिश की। गुरु दत्त का नाम वहीदा रहमान संग जुड़ा, जिसके बाद गीता संग उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई। पति की मौत के बाद वो पूरे दिन नशे में डूबी रहती थी। एक वक्त उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि वह अपने बच्चों को नहीं पहचान पाती थीं। आखिरकार, 41 साल की उम्र में उन्होंने 20 जुलाई 1972 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौत के 10 साल बाद उनके बड़े बेटे तरुण ने भी सुसाइड कर लिया था।

आज का राशिफल: 20 जुलाई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आप अपने मन में ईर्ष्या की भावना न रखें, नहीं तो समस्या में आ सकते हैं। इस दौरान आपको अपने कामों को लेकर टेंशन बनी रहेगी। परिवार में यदि किसी सदस्य की सेहत कमजोर चल रही थी, तो उसमें भी सुधार होने की संभावना है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों को लिखा पढ़ी करके निपटाना होगा। आप संतान के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। आप बिजनेस में कोई बड़ा जोखिम ना लें। आपको घर व बाहर लोगों से शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। माताजी से समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। प्रेम जीवन में कुछ तनाव तो रहेगा, लेकिन फिर भी आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई लड़ाई झगड़ा हो सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि उन्हें किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। आपकी कोई मूल्यवान वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको मिल सकती है। आपको अपनी इनकम को बढ़ाने के कुछ नए रास्ते मिलेंगे, जिन पर चलना आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आप कुछ निर्णय भी लेंगे। जीवनसाथी से बिना पूछे ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई भी लेनदेन ना करें, नहीं तो उससे आपके आपसी रिश्ते खराब होने की संभावना है।
सिंह राशि: 
आज सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने आसपास रह रहे लोगों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे। खान-पान से संबंधित यदि कोई समस्या आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो आप उसपर ध्यान दें। आप अपने घर किसी नई वस्तु को लेकर आ सकते हैं। आप अपने कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आप अपनी जीवनसाथी से संतान के करियर को लेकर बातचीत भी कर सकते हैं।

कन्या राशि: 
आज का दिन व्यापार के मामले में उतार चढ़ाव भरा रहेगा। आपकी रचनात्मक कार्यों पर पूरी रुचि रहेगी। आप अपने घर की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे। इस दौरान आपको गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से भी निजात मिलेगा। आपको बिजनेस में लाभ की योजनाओं पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। सहकारिता का भाव आपके मन में बना रहेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़नी है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए कुछ बेवजह की उलझने लेकर आएगा। आपअपने से ज्यादा औरों के कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे। भाग दौड़अधिक रहेगी। आपकी वाणी की सौम्यता बनी रहेगी, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का कोई पुराना साथी वापस आ सकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने जा सकते हैं। साख व सम्मान मे वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आपको किसी गलती को कार्यक्षेत्र में दोहराने से बचना होगा, नहीं तो आपके आपके प्रमोशन पर प्रभाव पड़ सकता है। परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे। वैवाहिक जीवन में आपको साथी की बातों को भी महत्व देना होगा, नहीं तो परेशानी हो सकती है।
धनु राशिः 
आज आप अपने सभी कार्यों पर पूरा फोकस बनाए रखेंगे। यदि आपने किसी से कर्ज लिया था, तो वह भी आपको वापस कर सकते हैं। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता से बातचीत आज्ञा लेकर जाएं। घर परिवार में सभी लोग आपका सम्मान करेंगे। आप किसी को धन से जुड़ी जानकारी साझा न करें।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपकी इनकम के सोर्स बनेंगे। व्यवसाय में आप अपनी सोच का लाभ उठाएंगे। यदि आपने कोई निर्णय जल्दबाजी में लिया, तो वह आपको परेशान कर सकता है। संतान को पढ़ाई लिखाई में समस्या बनी रहने के कारण उनके व्यवहार में कुछ बदलाव रहेगा, जिसकी आपको चिंता होगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा, क्योंकि ससुराल पक्ष से यदि आपने कोई धन संबंधित मदद मांगी थी, तो वह भी आपको मिलने की संभावना है। आपका मन इधर-उधर के कामों में लगेगा, लेकिन फिर भी इसका असर आपके कामों पर नहीं पड़ेगा। इनकम में वृद्धि होने की पूरी संभावना है। आप किसी प्रॉपर्टी में यदि हाथ डालेंगे, तो उसमें कुछ विघन तो आएंगे, लेकिन फिर भी वह आपको मिल सकती है। माताजी को कोई पैरों में दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए रहेगा। राजनीति में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा ताकि उन्हें कोई मजबूत पद मिल सके। किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, क्योंकि भाग्य आपका पूरा साथ देगा। गृहस्थ जीवन में प्रेम व सहयोग बना रहेगा।

एलएलबी की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, 10 हजार लेकर दे रहा था एग्जाम

अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा हो रही थी, जिसमें आंतरिक जांच दल ने एक मुन्ना भाई को पकड़ लिया। वह दूसरे छात्र की जगह पर परीक्षा दे रहा था। कॉलेज में राम शंकर सारस्वत महाविद्यालय हाथरस के एलएलबी के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे।

अलीगढ़: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से एलएलबी तृतीय वर्ष की परीक्षा श्री वार्ष्णेय कॉलेज में चल रही है। प्रवेश पत्र और पैन कार्ड लेकर परीक्षा देने आए युवक का चित्र नहीं मिल रहा था। शक होने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देने के बाद स्वीकार ली।

पकड़े गए मुन्नाभाई ने बताया कि वह अन्य की जगह परीक्षा दे रहा था। इसके लिए उसने 10 हजार रुपये लिए थे। पहला पेपर 16 जुलाई को दिया था। प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार ने बताया कि मुन्ना भाई के खिलाफ तहरीर दी जा रही है।

रफीक अंसारी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, इस दिन जेल से रिहा होंगे सपा विधायक

मेरठ:  समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी को जमानत मिल गई है। वह सोमवार की जेल से रिहा होंगे। विवादित टिप्पणी में चार्ज बनने के कारण रिहाई रुकी हुई थी। पुलिस अन्य मुकदमों का रिकॉर्ड नहीं दे पाई। उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिली है। जमानत ऑडर के बाद जमानती के दस्तावेज जमा होंगे, तभी रिहाई होगी।

27 मई को बाराबंकी से किए थे गिरफ्तार
हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने डीजीपी को निर्देश दिए कि रफीक अंसारी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट द्वारा पहले जारी किए गए गैर-जमानती वारंट की तामील सुनिश्चित करें। अगर वह अब तक तामील नहीं हुए हैं तो अगली तारीख पर अनुपालन हलफनामा दायर किया जाएगा।

अनुपालन हलफनामा दाखिल करने के सीमित उद्देश्य के लिए मामले को 28 मई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश कोर्ट ने दिए। पुलिस ने 27 मई को विधायक को बाराबंकी से गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। काेर्ट ने रफीक अंसारी को जेल भेज दिया था।

डिप्टी सीएम केशव ने अखिलेश पर किया पलटवार, मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर समेट देंगे

लखनऊ: यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा एक डूबता हुआ जहाज है और समाप्त होने वाला दल है जिसका भविष्य और वर्तमान खतरे में है। उन्होंने कहा कि मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर समेट देंगे।

उन्होंने एक्स पर कहा कि मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे। एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है परंतु पूर्ण नहीं हो सकता। 2027 में 2017 दोहरायेंगे, फिर कमल की सरकार बनायेंगे।

दरअसल, अखिलेश यादव ने लखनऊ में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद मची उथलपुथल के बीच बृहस्पतिवार को एक बयान दिया था जिसके बाद से ही वह भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ! जिसका जवाब डिप्टी सीएम केशव ने दिया है।

अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव एक-दूसरे पर अक्सर निशाना साधते रहते हैं। भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिल्ली गए थे और भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की थी जिस पर अखिलेश ने एक्स पर कहा था कि लौट के बुद्धू घर को आए! उनके इस बयान को डिप्टी सीएम केशव से जोड़कर देखा गया था।

लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी खुलकर भाजपाा पर निशाना साध रहे हैं। इन चुनाव में सपा ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में 37 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।

खाने में प्याज देख आगबबूला हुए कांवड़िए, ढाबे में तोड़फोड़, कारीगर फरार

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के छपार क्षेत्र के परेई चौराहे पर कांवड़ियां ने ढाबे पर खाने में प्याज डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। गुस्साए कांवड़ियों ने तोड़फोड़ कर दी। ढाबे का कारीगर फरार हो गया। पुलिस ने मामला संभाला। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर रवाना किया।

छपार में गांव परेई के चौराहे पर गांव निवासी प्रमोद कुमार का ढाबा है। शुक्रवार दोपहर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए एक दर्जन कांवड़ियां ढाबे पर पहुंचे और खाना खाने लगे।

आरोप है कि होटल कर्मचारी ने कांवड़ियों के मना करने के बावजूद भी खाने में प्याज डाल दी। खाना देखकर कांवड़िया नाराज हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान होटल की कुर्सी, फर्नीचर व फ्रीज आदि सामान तोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें: नेमप्लेट विवाद पर बहस जारी: पूरे यूपी में आदेश लागू कराने के फैसले से सहयोगी दल खफा, JDU व RLD ने जताई नाराजगी

कांवड़ियों को गुस्सा बढ़ने पर खाना बनाने वाला कारीगर ढाबे के पीछे वाले रास्ते से फरार हो गया। मौके पर भीड़ भी एकत्र हो गई । छपार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला। कांवड़ियों को शांत कराया। समझा बुझा कर उन्हें उनकी मंजिल के लिए रवाना करा दिया गया।

सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि कांवड़ियों ने हंगामा किया था। उन्हें समझा बुझा कर भेज दिया गया। अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है। उधर, ढाबा मालिक प्रमोद कुमार का कहना है कि भ्रम की स्थिति हुई थी। कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया गया है।