Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई- महिला की गला रेतकर हत्या,खेत की तरफ गयी 28 वर्षीय महिला की हत्या,दे

ब्रेकिंग-हरदोई महिला की गला रेतकर हत्या,खेत की तरफ गयी 28 वर्षीय महिला की हत्या,देर तक घर न आने पर परिजनों ने शुरू की तलाश,गांव से बाहर खेत के पास बने अहाते में मिला रक्तरंजित शव,अज्ञात लोगों ने महिला की गला काटकर की हत्या,महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की कार्यवाई,महिला का पति कल ही गया है गैर प्रांत,मृतका के ससुर की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाई में लगी,कछौना कोतवाली क्षेत्र के बेरुआ गांव की घटना।।

इटावा – हाई कोर्ट ने दिए जनपद के 23 ईंट भट्टो को बंद करने के आदेश*

हाई कोर्ट ने दिए इटावा के 23 ईंट भट्टो को बंद करने के आदेश*

बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश समेत इटावा के 23 ईंट भट्ठों को बंद करने के आदेश माननीय जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारी क्षेत्र अधिकारी सहित फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दिए

*इटावा में बंद होने वाले ईंट भट्ठों को तहसील वाइज बांटा गया है*

*सबसे पहले इटावा सदर तहसील में कुल 12 बंद होने वाले ईट भट्टे की सूची इस प्रकार है*

*(1) बाबा ईंट उद्योग लालपुरा बसरेहर इटावा*

*(2) जय श्री बाबा ईट उद्योग मानिकपुर मोर इटावा*

*(3 )गुरु कृपा ईट उद्योग ग्राम पृथ्वीपुर इटावा*

*(4 )मैसेज सरस्वती ईट उद्योग राजौरा पृथ्वीपुर इटावा*

*(5)भगवती ईंट उद्योग अड्डा हरौली पृथ्वीपुर रोड इटावा*

*( 6 )वैशाली ईट उद्योग( पूर्व नाम मोहित दुबे ईट उद्योग) नगलागौर इटावा*

*(7 )श्री कैला देवी ईट उद्योग ग्राम रायपुरा इटावा*

*( 8 )हरि ओम ईट उद्योग मानिकपुर विशु इटावा*

*(9 )मंसाराम ब्रिक फील्ड (पूर्व नाम रोहित ब्रिक फील्ड) मानिकपुर विशु इटावा*

*( 10 )न्यू बाबा शिव ईंट उद्योग मानिकपुर विशु इटावा*

*( 1) शिव शक्ति इट भट्टा अड्डा निहाल इटावा*

*( 12 )वर्मा ब्रिक फील्ड सुंदरपुर रोड इटावा*

*तहसील भरथना*

*(1)बांके बिहारी ईट उद्योग समहो भरथना*

*(2)बाबा अमरनाथ ईट भट्टा ग्राम कोठी बकेवर*

*(3)शिव शक्ति उद्योग ग्राम उदयपुर कला पोस्ट करमपुर भरथना*

*(4 )पारस ईट उद्योग सुंदरपुर भरथना रोड इटावा*

*(5)राम प्रकाश दुबे ईंट निर्माता ग्राम मंडोली लखना इटावा*

*तहसील जसवंतनगर*

*(1)एसएस ईट उद्योग ग्राम दुदा जसवंतनगर*

*(2)कृष्णा ईट भट्टा ग्राम यादव नगर जसवंत नगर इटावा*

*(3)श्याम ब्रिक फील्ड पूर्व नाम राधेश्याम यादव ग्राम व पोस्ट केस्ट जसवंतनगर*

*तहसील चकरनगर*

*(1))जय काली मां ईट उद्योग ग्राम गंगदासपुर पोस्ट महेवा*

*(2)जय बजरंग ईट उद्योग ग्राम सब्दलपुर चकरनगर*

*(3)गुरु कृपा ब्रिक फील्ड ग्राम ईश्वरी पुर पोस्ट पृथ्वीपुर चकरनगर इटावा*
दिए गए ईट भट्टों पर इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा पूर्ण रुप से बंद करने के आदेश दिए गए हैं
*अब देखना यह है इटावा का प्रशासन निम्नलिखित ईट भट्टा पर क्या कार्रवाई करता है*

मथुरा – गऊ माता के इलाज के लिए पुलिस हेल्पलाइन 112 की तर्ज पर अभिनव एम्बुलेंस सेवा का जल्द होगा शुभारम्भ

मथुरा गौ माता के इलाज के लिए पुलिस हेल्पलाइन 112 की तर्ज पर अभिनव एम्बुलेंस सेवा का जल्द होगा शुभारम्भ

मथुरा। योगी सरकार राज्य में गायों को तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस की आपात हेल्पलाइन सेवा डायल 112 तर्ज पर अभिनव एंबुलेंस सेवा प्रदेश में जल्द शुरू करने जा रही है। यूपी के डेयरी, मत्स्य पालन एवं पशुपालन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने रविवार को बताया कि प्रदेश स्तर पर इस सेवा को शुरू करने के लिए 515 एंबुलेंस तैयार कर ली गई हैं। प्रत्येक एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक और पशु चिकित्सा स्टाफ के दो सदस्य तैनात रहेगें। उन्होंने बताया कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी तथा इसके लिए लखनऊ में एक कॉल सेन्टर बनाया जा रहा है। इस सेवा के लिए जो भी कॉल करेगा उसके पास 15 से 20 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाएगी। इस सेवा को अगले माह दिसंबर तक शुरू कर दिया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि गाय के नस्ल सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालकों को तीन बार मुफ्त गर्भाधान कराने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा गाय के शत प्रतिशत गर्भाधान को सुनिश्चित करने वाली अत्याधुनिक एब्रियो ट्रांसप्लांट तकनीक को भी अमल लाये जाने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि बाराबंकी में इस तकनीक के सफल प्रयोग के बाद इस तकनीक को मथुरा सहित सभी जिलो में चालू किया जा रहा है। चौधरी ने कहा कि इसके अन्तर्गत एक गाय के उन्नत सीमेन से तैयार कर 8-10 गायों में रख दिया जाता है। इसकी विशेषता यह है कि इससे गाय शतप्रतिशत गर्भवती होती है तथा इससे पैदा हुई बछिया कम से कम 20 किलो दूध देगी।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

इटावा-नुमाईश चौराहा स्तिथ खजले की दुकान में लगी अचानक भीषण आग,

 

इटावा-नुमाईश चौराहा स्तिथ खजले की दुकान में लगी अचानक भीषण आग,

आग लगने का कारण नही चल सका पता,

दुकानदार व आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,

फायर बिग्रेड मोके पर पहुचीं, स्थानीय लोगो व फायर बिग्रेड की मदद से आग पर पाया काबू,अभी आग लगने पर नुकसान का अभी नही जानकारी ।

बुलन्दशहर – बिना गठबंधन के 403 सीट पर लड़ेगी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा2022 चुनाव लड़ेगी कोंग्रेस,*

बुलन्दशहर प्रिंयका  गांधी ने बताया  जीत का  मंत्र-

बिना गठबंधन के 403 सीट पर लड़ेगी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा2022 चुनाव लड़ेगी कोंग्रेस,*

*बूथ कमेटी से बनाये कार्यकर्ता और सोशल मीडिया में एक्टिविटी करें प्रतिदिन पोस्ट 14*

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जीतने का दिया मंत्र

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिले के पदाधिकारियों को किया सम्भोधन,

प्रियंका गांधी ने कहा बिना गठबंधन के उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 403 विधानसभा सीट पर लड़ेगी कांग्रेस,

पदाधिकारियों की राय मांगने के बाद संबोधित करते जोर सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं को एक्टिव रहने पर भी दिया जोर,

बूथ कमेटी बनाने और सभी एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं पोस्ट करने की दी सलाह,

आजादी का असली मतलब समझाया, अधिकार की बात की,

*उत्तर प्रदेश की घटनाओं का जिक्र करते हुए सपा ,बसपा व भाजपा पर हमला बोला*

*सपा बसपा पर लगाया आरोप किसी के दुख दर्द में नही हुए शामिल।*

पदाधिकारियो से कहा करो या मरो के नारे को करें चरितार्थ।

मीडिया को समबोधन कवरेज से रोका कोंग्रेस ने।

बुलन्दशहर के अनूपशहर में 14 जिलों के पदाधिकारी प्रतिज्ञा संवाद के बाद किया सम्भोधन।

इटावा – अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जसवंतनगर की कमेटी घोषित*

*जसवंतनगर व्यापार मंडल के अनवर राना अध्यक्ष अनूप कुमार महामंत्री दीपक यादव कोषाध्यक्ष बने*

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जसवंतनगर की कमेटी घोषित*

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल
(बंसल गुठ ) राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देशन पर जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में आज जसवंतनगर व्यापार मंडल का गठन किया गया जिसमें अनवर राना को अध्यक्ष एवं अनूप कुमार को महामंत्री दीपक यादव कोषाध्यक्ष बनाए गए

कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए राकेश कुमार मेहंदी हसन आधार यादव विवेक यादव को नगर उपाध्यक्ष घोषित किया एवं त्रिलोकी नाथ गुप्ता शाहरुख जावेद विपिन को मंत्री बनाया एवं शिवम गुप्ता अनीस राना अतुल कुमार को सदस्य घोषित किया
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री संदीप बंसल के निर्देशन पर व्यापारी जोड़ो अभियान के अंतर्गत आज जसवंतनगर इकाई का गठन किया गया जिन व्यापारियों को आज जिम्मेदारी दी गई है वह तन मन धन से व्यापारी समाज की सेवा करेंगे एवं व्यापार मंडल को मजबूत करते हुए व्यापारियों की हर समस्या के लिए हमेशा तैयार रहेंगे
येजिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में व्यापारी पंचायत आयोजित की जा रही हैं जिसमें व्यापारियों की प्रमुख मांगों पेट्रोल डीजल रसोई गैस को जीएसटी में शामिल किया जाए 3 सितंबर व्यापारी दिवस घोषित किया जाए ऑनलाइन शॉपिंग पर नकेल कसी जाए व्यापारियों को राजनीतिक हिस्सेदारी देते हुए रजिस्टर्ड व्यापारियों को विधान परिषद में पहुंचाया जाए ईट भट्टा कपड़ा जूता पर बढ़ाए गए जीएसटी को वापस लिया जाए व्यापारी को टैक्स कलेक्टर की का सम्मान किया दिलाएगा
जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में लखनऊ के बाद 19 नवंबर को राम की नगरी अयोध्या में व्यापारी पंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में इटावा के व्यापारी शामिल होंगे
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जसवंत नगर विधानसभा अध्यक्ष रामवीर यादव विधानसभा महामंत्री डॉक्टर रामबरन यादव जिला संगठन मंत्री रंजीत सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी जिला मंत्री इकरार अहमद युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह युवा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर आकाशदीप गौर बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे

इटावा अज्ञात बदमाशों ने सड़क चलते बाइक सवार राहगीर को मारी गोली,

इटावा अज्ञात बदमाशों ने सड़क चलते बाइक सवार राहगीर को मारी गोली,
पुलिस ने घायल बाइक सवार को सैफई ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती,
घायल युवक की हुई पहचान, ग्राम पिसापुर थाना ऊसराहार का निवासी,
थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रिटोली के पास की घटना,

इटावा कांग्रेस नेताओं व हिंदूवादी संग़ठन में सलमान खुर्शीद की शव यात्रा न निकालने को लेकर

उत्तर प्रदेश इटावा कांग्रेस नेताओं व हिंदूवादी संग़ठन में सलमान खुर्शीद की शव यात्रा न निकालने को लेकर पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट गालीगलौज।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की शव यात्रा निकालने के विरोध में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसी बैठे धरने पर। पुलिस ने सभी कांग्रेस नेताओं को थाना कोतवाली भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सहित पुलिस बल कोतवाली पहुंचे।

आपको बताते चले जवाहर लाल नेहरू जयंती के अवसर आज कांग्रेस नेता नगरपालिका स्तिथ पार्टी कार्यलय पर जयंती मना रहे थे तभी नगरपालिका के सामने हिंदूवादी संगठन के नेता प्रदीप शर्मा अपने समर्थकों के साथ सलमान खुर्शीद की शव यात्रा की तैयारी कर रहे थे तभी कांग्रेस नेताओं की इस बात की भनक लगी और वह सभी मौके पर पहुंचे और सांकेतिक शव को छीनने लगे जिस पर हिंदूवादी संगठन और कांग्रेसियों मारपीट गालीगलौज शुरू होगई। नगरपालिका के गेट के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी सीओ सदर राजीव प्रताप पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और दोनों लोगों के लोगों को समझाने बुझाने लगे। तभी हिन्दूवादी संगठन के कार्यकता फिर से पुतला फूंकने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस के सामने फिर से दोनों पक्षों में मारपीट शुरू होगई। जिसके बाद सीओ ने सभी कांग्रेसीयो को थाने भेज दिया। उसके बाद हिन्दू सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करते हुए राहुल गाँधी, सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की।

थाने में बैठे कांग्रेस नेताओं ने हिन्दू सेवा समिति के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की और थाना कोतवाली प्रभारी के ऊपर आरोप लगाया कि पुलिस ने सलमान खुर्शीद का पुतला वापस दिलवाकर फुंकवा दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने पुलिस को एल्टीमेटम दिया कि अगर कार्यवाही नही हुई तो शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगह जगह पुतले दहन करेंगे।

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के बाद सम्बंधित पर कार्यवाही की जाएगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने कहा हमारे नेता की शव निकालने रहे है यह कैसे बर्दाश्त के बहार है। यह लोग चेलेंज के साथ कांग्रेस दफ्तर के सामने पुतला फूंकना चाह रहे थे। जब हम लोग पुतला फूंकते है तो प्रसाशन हम लोगों पर मुकदमा करता है लेकिन जब आज कांग्रेस नेता का पुतला फूंक रहे तब पुलिस प्रसाशन कोई मौजूद नही है।

हरदोई – यज्ञ मंडप में लगी भयंकर आग,लक्ष्मी महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भयंकर आग,

हरदोई – यज्ञ मंडप में लगी भयंकर आग,लक्ष्मी महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद भयंकर आग,आग लगने के बाद पंडाल में अफरा तफरी का माहौल,पाली थाना क्षेत्र के कस्बे में हो रही थी लक्ष्मी महायज्ञ,आग पर नियंत्रण का प्रयास लगातार जारी।।।

इटावा – बाल दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम हुआ*

  1. बाल दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम हुआ*

*भरथना,इटावा।बाल दिवस के अवसर पर तहसील भरथना में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन तहसीलदार भरथना मोनालिसा जौहरी द्वारा किया गया।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशानुसार दिनाँक 2/10/21 से 14/11/21 तक आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत तहसील क्षेत्र में विभिन्न ग्रामो में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,इसी के तहत तहसील मुख्यालय भरथना पर उक्त कार्यक्रम का समापन प्रभातफेरी निकालकर तहसीलदार भरथना मोनालिसा जौहरी ने किया।*

*इस अवसर पर तहसील का समस्त स्टाफ,पी एल वी व अन्य लोग उपस्थित रहे।*