Friday , October 25 2024

Editor

मथुरा – गोवर्धन की परिक्रमा लगाने आये इस्कॉन अनुयायियों के टेम्पो पलटने से हुई एक अनुयायी की मौत

गोवर्धन की परिक्रमा लगाने आये इस्कॉन अनुयायियों के टेम्पो पलटने से हुई एक अनुयायी की मौत

मथुरा। रविवार को देवोत्थान एकादशी पर गिरिराज जी की परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं का टेंपो पलट जाने से दिल्ली निवासी एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
गोवर्धन थाना क्षेत्र में आज गिरिराज जी की परिक्रमा करने आए इस्कॉन अनुयायियों का टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि तीन श्रद्धालु घायल हो गए।
बताया जाता है राधाकुंड छोटी परिक्रमा की ओर से टेंपो में सवार होकर श्रद्धालु आ रहे थे कि अचानक बंदर सामने आने के कारण टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेम्पो पलटते ही उसमें बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे में केवलकृष्ण शर्मा (64) पुत्र बिल्की राम निवासी द्वारिकापुरी दिल्ली की मौत हो गई। राधाकुंड चौकी प्रभारी राधाकुंड शिववीर सिंह के अनुसार टेंपो चालक को हिरासत में ले लिया है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

औरैया,टूटी पड़ी पुलिया से निकलना हुआ दुर्लभ

औरैया,टूटी पड़ी पुलिया से निकलना हुआ दुर्लभ

– कई महीनों से टूटी पड़ी छतिग्रस्त पुलिय

औरैया- जनपद औरैया के अजीतमल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीसलपुर मे सड़क की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है । यह पुलिया कई महीनों सेटूटी पड़ी हुई है। जिससे लोग निकल नहीं पा रहे। निकलते समय लोग रात्रि में गिर कर घायल हो जाते हैं। ट्रैक्टर भी इस पुलिया से होकर नहीं गुजर पाता है।ग्रामीणों ने बताया है। कि।प्रधान से कहने के बाद भी पुलिया का निर्माण कार्य नही कराया गया। क्षतिग्रस्त पुलिया होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस संबंध में प्रधान राज कुमार ने बताया है कि सड़क को कार्य योजना में डाल दिया गया है। बजट आने पर निर्माण कर करवा दिया जाएगा

ए, के, सिंह संवाददाता

मथुरा – शादी के कार्ड बाटकर आ रहे युवक की दोस्त के साथ सड़क हादसे में हुई मौत

  1. शादी के कार्ड बाटकर आ रहे युवक की दोस्त के साथ सड़क हादसे में हुई मौत

मथुरा। अपनी शादी के निमंत्रण पत्र बांट कर घर वापस लौट रहे युवक की दोस्त के साथ सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। मृतक का 15 दिन पश्चात विवाह होना था।

यमुनापार थाना क्षेत्र अंबेडकर नगर निवासी हाकिम सिंह का 29 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत सिंह अपने दोस्त कृष्णा पुत्र साहूकार सिंह निवासी तैया पुर जमुनापार के साथ हीरो ग्लैमर बाइक यूपी 85 बी ई 5723 से शादी के कार्ड बांट कर घर लौट रहा था । बीती रात रात्रि 10:00 बजे के लगभग सदर बाजार थाना क्षेत्र के तांगा स्टैंड और एनसीसी तिराहे के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही इंद्रजीत की मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल कृष्णा की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतक के पिता हाकिम सिंह के अनुसार इंद्रजीत का 1 दिसंबर को विवाह होना था। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मैनपुरी – मानव जीवन मे यज्ञ का बड़ा महत्व : अनिल गुरु जी महाराज

मानव जीवन मे यज्ञ का बड़ा महत्व : अनिल गुरु जी महाराज

मैनपुरी । महर्षि मार्कंडेय की तपोभूमि पर संवेदना फाउंडेशन द्वारा 51 कुंडीय संवेदना महायज्ञ का आज समापन हुआ। यज्ञ समारोह में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मंत्रोच्चारण से पूर्णाहुति दी।

समापन अवसर पर राष्ट्रीय जय मां काली सेना के अध्यक्ष अनिल गुरु जी महाराज ने भक्तों को दिए संदेश में कहा यज्ञ का महत्त्व वैज्ञानिकों ने भी माना है यज्ञ में प्रयोग की जाने वाली हवन सामग्री से के प्रयोग से शरीर में व्याप्त तमाम बीमारियों का समूल नाश होता है। वही यज्ञ से मानव को आत्मिक शक्ति मिलती है पुराने समय में ऋषि मुनि नियमित सुबह यज्ञ करते थे और इसी का प्रभाव था कि वह सालों जीवित रहते थे। संवेदना फाउंडेशन के चेयरमैन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मवीर सिंह राही द्वारा महर्षि मार्कंडेय की तपोभूमि पर आयोजित 51 कुंडीय संवेदना यज्ञ में तमाम ऋषियों ने भाग लिया और यज्ञ में पधारे भक्तों को आशीर्वाद दिया। संवेदना महायज्ञ में 131 वर्षीय तपस्वी स्वामी त्यागी जी महाराज ने पहुंचकर सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। और मंगल कामना की। स्वामी सुरेश जी महाराज आर्य गुरुकुल मथुरा स्वामी रामदेव महाराज राष्ट्रीय समाज सुधारक के निर्देशन में आयोजित एवं महायज्ञ का कार्यक्रम 2 दिन तक लगातार चला जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हवन में आहुति दी।

अनिल गुरु जी ने मार्कण्डेय ऋषि के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाभारत तथा रामायण काल की कई गाथाओं को समेटे महर्षि मार्कण्डेय की तपोभूमि पूरे भारत में प्रसिद्ध है। महर्षि मार्कण्डेय के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपने तप से भगवान शंकर से वरदान प्राप्त करके यमराज को भी परास्त कर दिया तथा अपनी 16 साल की अल्प आयु को दीर्घ आयु में परिवर्तित करने का काम किया। यही मार्कण्ड में माता सीता ने वनवास के दिन भी कुछ समय तक व्यतीत किया था। इसी जगह विधूना गांव में भगवान कृष्ण ने विदुर के घर जूठे साग का सेवन किया था। ऐसा भी माना जाता है कि पांडवो ने अपने अज्ञातवास के दिन यहीं गुजारे थे।

महर्षि मार्कण्डेय ऋषि की पावन तपोभूमि ग्राम विधूना घिरोर में 51 कुण्डीय संवेदना महायज्ञ-2021 का शनिवार को प्रातः 51 बेटियों द्वारा कलश यात्रा निकाल कर संवेदना फाउंडेशन के नेतृत्व में स्वामी रामदेव एवं स्वामी परमानन्द सरस्वती के सानिध्य में 51 कुण्डीय महायज्ञ का आचार्य नवीन शास्त्री,देवशरण आर्य, डॉ. कमलेश आर्य, शिव सिंह बानप्रस्थी के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ इस अवसर पर अनुजेश प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश जाटव, आलोक गर्ग,पं.रामचन्द्र तिवारी, डॉ.महेश गुप्ता,अरवेश मौला, जयवीर सिंह तोमर,अमर सिंह फौजी, डॉ. महेश शर्मा, सन्त ज्ञानदास, शशि यादव, उमाकान्त यादव उपस्थिति रहे-!!

जालौन में विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस*

जालौन में विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस*

देश भर 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया गया,बाल दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है,देश मे पहली बार साल 1959 में मनाया गया था,यह दिन बच्चों के लिए बहुत खास माना जाता है,
वही जालौन के नगर कोंच स्थित विवेकानंद द ग्लोबल स्कूल भी बच्चों के लिए नई सौगत देते हुए, विद्यालय का शुभारंभ किया और 14 नबम्बर को बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में बच्चों ने डांस, सिंगिंग ,दौड़ आदि की प्रतियोगिताए की, वही विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों को पुरुष्कृत भी किया गया,
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया है कि नगर कोंच में विद्यालय तो अनेक है, लेकिन विवेकानन्द द गलोबल स्कूल में जो व्यवस्थाएं है, पढ़ाने का तरीका है जो सबसे बेहतर है,
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों में सर्वांगीण विकास करना है, जिससे बच्चे भविष्य में अपनी रुचि अनुसार अपने उद्देश्यों को पाने में सबसे आगे रहे

बाइट- कशिश (छात्रा)

बाइट :- अमर कुमार प्रिंसिपल

फिरोजाबाद – भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा किया गया एक प्रेस वार्ता का आयोजन*

*भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा किया गया एक प्रेस वार्ता का आयोजन*

*उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में आगामी चुनावों को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा मोनार्क होटल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया*

जिसमें योगेश कुमार गौतम को उनके लगातार संगठन के लिए कार्यरत रहने पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष फ़िरोज़ाबाद बनाया गया और आगामी चुनावों को मध्य नजर रखते हुए बताया गया कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन ए. एस. पी. पार्टी से यूपी की समस्त सीटों पर अपनी पार्टी से प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगी और पूर्व दम के साथ चुनाव में जीत हासिल करेंगे ।

इस दौरान ससांक बौद्ध ने बताया की उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार के द्वारा छात्र छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और शिक्षा को एक अच्छी पहल नहीं दी जा रही है अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं की शिक्षा को महत्व दिया जाएगा

फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने मादक पादर्थ की तस्करी की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है

फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ पुलिस ने मादक पादर्थ की तस्करी की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ,पुलिस आरोपी के कब्जे से करीव 3 लाख रुपये से अधिक की कीमत की चरस को बरामद किया है

वीओ -पुलिस हिरासत में खड़ा नजमुल हशन है थानां रामगढ पुलिस BPL ग्राउंड स्थित एक मकान से तस्करी कर लायी गयी मादक पादर्थ की बड़ी खेप पर्दाफास किया है ,इस पुलिस ने नजमुल नामक शातिक तस्कर को गिरफ्तार किया है ,जिसकी निशानदेही पर करीव 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की है ,जिसकी कीमत 3 लाख से अधिक बताई जा रही है ,पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत घाराओ में जेल भेज दिया है ,गिरफ्त आया आरोपी पहले भी जेल भी हवा ले चुका हूं ,पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है

मथुरा – वृंदावन ब्रज रज उत्सव में आयोजित हुनर हाट में कूड़े कचरे से बन रही है। खाद

वृंदावन । कुंभ मेला स्थल पर ब्रज उत्सव में आयोजित “हुनर हाट” में कचरा प्रबंधन का ख़ास इंतज़ाम किया गया है। कूड़े से खाद बनाने की मशीन लगाई गई है जोकि 5 कुंटल कूड़े से रोज खाद बना रही है।

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि कूड़े के पहाड़ ख़त्म होने चाहिए। उनके स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखकर हुनर हाट में एक विशेष मशीन लगाई गई है जो यहां निकलने वाले सारे कूड़े-कचरे से खाद बना रही है। हुनर हाट “बावर्ची खाना सेक्शन” में लगे फूड स्टॉल्स से निकलने वाले फूड वेस्ट और ग्रीन वेस्ट को इस मशीन द्वारा कंपोस्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है। यह कंपोस्ट हुनर हाट में आने वाले दर्शकों को मुफ्त वितरित की जा रही है। इस मशीन की क्षमता प्रति दिन 5 क्विंटल कूड़े को खाद में बदलने की है। मशीन लगाने का उद्देश्य है “यहां का कूड़ा यहीं पर खत्म” किया जाए ताकि कूड़े को डंप में भेजने से बचा जाए और प्रदूषण को रोका जा सके।

इस तरह की मशीन से कूड़े के निपटारे का सबसे बड़ा फ़ायदा है कूड़े को ट्रकों में भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने वाले ट्रांसपोर्टेशन खर्चे में बचत और साथ ही कूड़े के पहाड़ का खात्मा। बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए वेस्ट मैनेजमेंट का ये अच्छा उदाहरण है। हुनर हाट में आए दर्शक वेस्ट से बनी खाद को घर ले जाकर अपने बगीचे और गमलों में लगे पौधों के लिए इस्तेमाल करते हैं। हुनर हाट मैनेजमेंट की तरफ से मुफ़्त खाद का वितरण खूब पसंद आ रहा है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

औरैया,उपखंड अधिकारी के नेत्रत्व मेँ बिधुत केम्प का किया आयोजन

औरैया,उपखंड अधिकारी के नेत्रत्व मेँ बिधुत केम्प का किया आयोजन

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया-उपखंड अधिकारी आईसी तिवारी व जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फतेहपुर करमपुर में विद्युत कैंप का आयोजन किया।साथ ही ताले पुर में 15 नवंबर को महा कैंप लगाए जाने की अपील की है।
उपखंड अधिकारी भगोतीपुर ईश्वरचंद्र तिवारी व जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फतेहपुर (करमपुर) में विद्युत कैंप लगा कर उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना में ओटीएस पंजीकरण करवाने की दी जानकारी।
साथ ही एक मुस्त समाधान योजना में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर इस योजना का लाभ लें ।ताकि सभी उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना में अधिभार में छूटमिल सके। साथ ही उपखंड अधिकारी आईसी तिवारी व अवर अभियंता आनेपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तालेपुर में महाकेम्प 15 नवंबर को लगाया जाएगा।
तालेपुर के आस पास के लोग महा कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर एक मुस्त समाधान योजना का लाभ लें। इस योजना में 2 किलो वाट भार तक के उपभोक्ता 6 मासिक किस्तों में भी बिल जमा कर सकते हैं। कैंप में12 ओटीएस पंजीकरण करवाए गए। साथ ही त्रुटिपूर्ण बिलों को मौके पर सही किया गया ।
इस अवसर पर आनेपुर अवर अभियंता जेई धीरेंद्र प्रताप सिंह,टीजी टू अनुज पाठक, कंप्यूटर आपरेटर राहुल तिवारी, मीटर रीडर विवेक मिश्रा, अजय मिश्रा, नीलेश तिवारी, अभिषेक सेंगर, बंटू लाइन मेन, पवन गुप्ता,सलिल पांडेय, सुरजीत कुमार, छत्रपाल सिंह, ऋषि मीटर सुपर वाइजर व अन्य स्टाप मौजूद रहा।

औरैया,अंत्येष्टि स्थलों पर चला 125 वें चरण का सफाई अभियान

औरैया,अंत्येष्टि स्थलों पर चला 125 वें चरण का सफाई अभियान

शहर के गंदे नालों के गिरने से आस्था की यमुना हो रही मैली ० यमुना नदी के जहरीले पानी से जलीय प्रजातियां हो रही विलुप्त ० स्नान के लिए नहीं कोई सुरक्षित स्थान, कैसे होगा यमुना तट पर कार्तिक पूर्णिमा का स्नान ० प्रदूषित पानी को निर्मल बनाने हेतु वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग
एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि.
औरैया द्वारा विगत 8 फरवरी 2015 प्रथम चरण से यमुना तट, औरैया के सौंदर्यीकरण व स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 7 वर्षों से अनवरत यमुना तट, औरैया पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत समिति के सदस्यों द्वारा संचालित 124 चरणों में लगभग 43 टन कचरा यमुना नदी में जाने से रोका गया, आज दिनांक 14 नवंबर 2021 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से समिति के सदस्यों द्वारा सर्द ऋतु के कोहरे में 125 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सफाई यंत्रों के सहयोग से लगभग दो कुन्तल कचरा अपशिष्ट एकत्रित कर आग द्वारा नष्ट किया गया, उसके उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में यमुना तट पर व्याप्त जन-समस्याओं पर बिंदुवार विचार विमर्श किया गया, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बैठक में बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के कई गंदे नाले यमुना नदी में अनवरत गिर रहे हैं, जिससे नदी का पानी लगातार काफी प्रदूषित होता जा रहा है, जिससे जलीय प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं, तथा अपनी धार्मिक आस्था के चलते पर्वो पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं, उन्होंने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग की है। बैठक में सभासद छैया त्रिपाठी ने बताया कि यमुना तट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं है, *जिस विश्रात पर श्रद्धालु धार्मिक पर्वो पर श्रद्धा से स्नान करते थे, उसके आसपास अभी भी बाढ़ के पानी की सिल्ट व पानी भरा हुआ है, जिसके चलते कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा*, तट पर स्थित बहु प्राचीन विश्रांत पर स्नान करते समय अनभिज्ञता के चलते कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं, गौरतलब है कि धार्मिक पर्वो पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों व महिलाओं को स्नान के उपरांत वस्त्र बदलने के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं है, उन्होंने यमुना तट पर प्राचीन विश्राम के निकट शेड युक्त बरामदा व स्नानागार बनवाने की मांग की हैं। समिति के संस्थापक ने करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र यमुना नदी की धार्मिक आस्था के चलते उसको स्वच्छ व निर्मल बनाने हेतु उसमें लोगों से गंदगी न डालने की अपील की है। यमुना तट पर मौजूद समिति के सदस्यों ने आस्था की यमुना को प्रदूषण व गंदगी मुक्त रखने की शपथ ली। अभियान व बैठक में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी तेज बहादुर वर्मा, शेखर गुप्ता, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता, भाजपा नेता दीपक सोनी, अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, हर्ष गुप्ता, रज्जन बाल्मीकि आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

ए, के, सिंह संवाददाता