Friday , October 25 2024

Editor

औरैया बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण व केक काटकर बाल दिवस मनाया

बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण व केक काटकर बाल दिवस मनाया

औरैया की जूनियर शाखा अनमोल द्वारा आज दिनांक 14 नवंबर 2021 दिन रविवार को श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया, शाखा के अध्यक्ष शिक्षक शिवम गुप्ता ने बताया कि आधुनिक भारत के निर्माता व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर हर वर्ष 14 नवंबर को संपूर्ण भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि नेहरू जी को बच्चों से अपार स्नेह था, बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे, खास तौर पर यह दिन बच्चों के सम्मान के रूप में मनाया जाता है, नेहरू जी जब भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता बच्चों की उत्तम शिक्षा के लिए समर्पित रही, उन्होंने युवाओं के विकास, रोजगार व उनको आगे बढ़ाने के लिए को कई तकनीकी शैक्षिक संस्थानों की स्थापना की, जबकि देश को आधुनिक बनाने में नेहरू जी की अहम भूमिका रही, उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, इनके कैरियर के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। जूनियर अनमोल शाखा के सदस्यों ने बाल दिवस पर चाचा नेहरू जी की जयंती के अंतर्गत उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं केक काटकर उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया व जरूरतमंद बच्चों को बिस्कुट चॉकलेट आदि सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीपक सोनी, मनीष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, रजत बिश्नोई, अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, दीपक बिश्नोई एवं तमाम बच्चे मौजूद रहे।

ए के सिंह संवाददाता

फिरोजाबाद क्राइम ब्रांच व थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 36 घंटे के भीतर लूट की घटना का अनावरण

फिरोजाबाद क्राइम ब्रांच व थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा 36 घंटे के भीतर लूट की घटना का अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लूट के माल को किया बरामद दो अज्ञात बुलेट मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर नगला सदा सुख चौराहे पर भारत माइक्रोफाइनेंस इन्वलयूजियन लिमिटेड का 154145 रुपये एक टेबलेट एक बायोमेट्रिक मशीन मय बैग को छीनकर भाग गए थे इस सूचना पर थाना लाइनपार में धारा 392 भदावी पंजीकृत किया गया उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को घटना के शीघ्र अनावरण गिरफ्तारी बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा घटना के संबंध में धरातलीय व सीसीटीवी फुटेज तथा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर घटना का अनावरण अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर किया गया बरामदगी किया हुआ सामान एकलाख पचास हजार छह सौ पैंतालिश रुपये ,1 बायोमैट्रिक मशीन,1 नकली पिस्टल ,बुलेट मोटर साईकल ,3 मोबाइल फोन सामान किया बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का अनावरण कर गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने पर टीम को नगद पुरुष्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा की

फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा के दादन पुर में दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट वीडियो हुआ वायरल

फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा के दादन पुर में दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट ,एक ही पक्ष के 3 लोग हुए घायल ,मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ,

वीओ -शनिबार को थाना फरिहा दादानपुर में जमकर मारपीट की घटना हुई ,जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर बायरल हुआ है ,आरोप जगरानी नामक महिला की पट्टे की जमीन को गोरेलाल नामक ब्यक्ति कब्जा को लेकर घर मे घुशकर मारपीट कर दी ,थी वीडियो बनाने और पुलिस से शिकायत करने पर परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया ,पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है ,घायलो को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया है ,

इटावा कोतवाली थाना क्षेत्र के करनपुरा इलाके में 15 वर्षीय नाबालिक की हत्या का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

*इटावा:-* कोतवाली थाना क्षेत्र के करनपुरा इलाके में 15 वर्षीय नाबालिक की हत्या का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

घटना में प्रयुक्त रस्सी और चाकू समेत अभियुक्त गिरफ्तार

मोहल्ले का रहने वाला युवक बहला फुसलाकर नाबालिक को अपने घर ले गया, इसके बाद नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया

लड़की के विरोध करने पर गला घोंट कर हत्या कर दी, चाकू से भी किये बार

हत्यारे ने दिन में हत्या कर देर रात शव को बोरे में भर नाले में फेंका

उक्त मामले में लापरवाही को लेकर एसएसपी ने टीटी चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के त्रिलोक पुर में एक ब्यक्ति को कथित लोगो ने मारी गोली ,जिसमे ब्यक्ति गम्भीर रूम से घायल हुआ है ,घटना के पीछे शादी कराने के लिये दिए रुपये का मामला

 

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के त्रिलोक पुर में एक ब्यक्ति को कथित लोगो ने मारी गोली ,जिसमे ब्यक्ति गम्भीर रूम से घायल हुआ है ,घटना के पीछे शादी कराने के लिये दिए रुपये मांगने को लेकर बताया जा रहा है थानां टूंडला के गाव त्रिलोकपुर में शनिबार की देरशाम उस समय सनसनी फैल गयी ,जब अमरपाल नामक ब्यक्ति को कथित चार लोगों ने गोली मार दी ,जिसमे अमरपाल के टाँग में गोली लगने से घायल हुआ है ,घायल को ऊपचार के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है मौके पर पहुची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है ,बताया जाता है आरोपी भिखारी लाल को 2 साल पहले अपने बेटे की शादी कराने के लिये 35 हज़ार रुपये दिए थे,शादी न कराने पर बीते दो दिन पहले रुपये मांगे थे ,इसी बात को लेकर भिखारी लाल ने आने 3 साथियो के साथ मिलकर बारदात को अंजाम द दिया ,

हरदोई जंगल ढाक की जमीन पर दबंग ने किया अवैध निर्माण। संबंधित लेखपाल अवैध निर्माण रोक अतिक्रमण हटाने का नोटिस किया चस्पा

हरदोई जंगल ढाक की जमीन पर दबंग ने किया अवैध निर्माण।

संबंधित लेखपाल अवैध निर्माण रोक अतिक्रमण हटाने का जारी किया नोटिस।

टड़ियावां।हरदोई
उत्तर प्रदेश की सूबे सरकार ने उपजिलाधिकारी और तहसीलदार (न्यायिक) को ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे हटाने और ऐसे मामलों का निस्तारण करने के लिए कानूनी तौर पर अधिकृत किया है। किंतु कुछ विभागीय अधिकारी की हीलाहवाली के चलते दबंग भूमाफिया जंगल ढाक की जमीन पर अवैध निर्माण करने से नहीं थक रहे। ताजा प्रकरण थाना क्षेत्र टड़ियावां से संबंधित ग्राम पंचायत जपरा का है। जहाँ दबंग भूमाफिया बब्बी पुत्र महेश निवासी जपरा को सम्बन्धित लेखपाल राजीव शुक्ला के द्वारा जंगल ढाक की सुरक्षित भूमि पर निर्माण कार्य मना करने के बाबजूद भी उसने विकास खण्ड टड़ियावां के ग्राम पंचायत जपरा में जंगल ढाक की जमीन पर रातो-रात अवैध निर्माण करा कर दरवाजा रख दिया था। जिसकी सूचना जब ग्रामीणो ने लेखपाल को दी तो तत्काल सूचना पर पहुंचे लेखपाल राजीव शुक्ला ने नोटिस जारी कर बब्बी पुत्र महेश द्वारा कराए गए अवैध निर्माण के दरवाजे पर चस्पा कर 3 दिवस के अन्दर अवैध निर्माण रोक कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते कहा, समय रहते यदि जंगल ढाक की सुरक्षित भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया तो एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अवैध निर्माण को बलपूर्वक हटाने की अमल में लाई जाएगी कार्रवाई।

लखनऊ जीका वायरस का केस मिलने पर 400 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन बनाकर होगी जांच

लखनऊ

जीका वायरस का केस मिलने पर 400 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन बनाकर होगी जांच

मरीज के घर के बाहर भी होगी बैरिकेडिंग

स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस दायरे में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग के साथ ही लक्षण वाले लोगों के लेंगे नमूने

लखनऊ में आठ अस्पतालों में जीका पीड़ितो के लिए वार्ड होंगे आरक्षित

ग्रामीण क्षेत्रों कि सीएचसी में 25-25 लोगों की बनाई जाएगी टीमें

टीमें गांव गांव जाकर स्क्रीनिंग व बुखार के मरीजों के नमूने लेगी

जीका वायरस के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए 500 सुपर सर्विलांस टीमें बनी

कंटेनमेंट जोन में 100 सर्विलांस टीमें सुबह 8:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक करेंगी काम

सर्विलांस टीमें रोजाना शाम 5:00 बजे देगी ब्रीफिंग

शाम 6:00 बजे रोजाना जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में सीएमओ टीमों के प्रतिदिन की रिपोर्ट के साथ बैठक में होंगे उपस्थित।

लखनऊ – दरोगा भर्ती परीक्षा में 2 नकलची समेत 4 गिरफ्तार एसएसबी जवान दिनेश चंद्र जाट भी पकड़ा गया

लखनऊ

दरोगा भर्ती परीक्षा में 2 नकलची समेत 4 गिरफ्तार

एसएसबी जवान दिनेश चंद्र जाट भी पकड़ा गया

गूगल पर सर्च करके करा रहे थे नकल

अलीगढ़ के रहने वाले हैं चारो आरोपी

जानकीपुरम विस्तार स्थित कॉस्मो फाउंडेशन परीक्षा केंद्र में आयोजित थी दरोगा भर्ती परीक्षा।

अयोध्या। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल आज अयोध्या के दौरे पर।2 बजे पहुचेगी गोसाईगंज।

 

अयोध्या।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल आज अयोध्या के दौरे पर।2 बजे पहुचेगी गोसाईगंज। रामबली नेशनल इंटर कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का करेंगी शुभारंभ। जनसभा को करेंगी संबोधित। अपना दल नेता प्रमोद सिंह है कार्यक्रम के आयोजक। 4:20 पर स्व राम गोपाल पटेल के आवास मुहतसिमपुर में करेगी शोक संवेदना व्यक्त। 4:45 पर मसौधा के हीरा पैलेस का करेंगी उद्घाटन। 5:10 पर नाका के कल्याण एजेंसी पहुंचकर करेंगी शोक संवेदना व्यक्त।5:30 पर सर्किट हाउस में वरिष्ठ सामाजिक संगठन व पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगी मुलाकात। 6:15 पर पिलखावा रौनाही में स्वर्गीय विनोद वर्मा के आवास पर करेगी शोक संवेदना व्यक्त। 6:25 पर मिर्जापुर के लिए होंगी रवाना।

कुशीनगर – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस -सरकार पर साधा निशाना

कुशीनगर –
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस –

– जनता जो निकलकर आई है जनता से मिलने का मौका मिला है
– जो संदेश जा रहा है वो यह है की जनता बदलाव चाहती है
– पिछले साढ़े चार साल में बीजेपी ने अपना वायदा पूरा नहीं किया
– बीजेपी उन कानूनों को लागू करना चाहती है जिससे खेती छीन जायेगी
– इन कानूनों के खिलाफ कई किसानों की जान गई लेकिन बीजेपी को कोई परवाह नहीं
– भाजपा के मंत्री उनके बेटे पर आरोप
– कोर्ट ने भी सरकार को दोषी बताया
– बीजेपी को और मौका मिला तो संविधान को भी कुचल देंगे
– सरकार ने महंगाई बढ़ाई है
– सरकार कह रही थी निवेश आयेगा लेकिन कोई निवेश नहीं आया
– सरकार ने प्रदेश को बर्बाद किया
– जमीन पर विकास का कोई काम नहीं
– सपा के कार्यों का फीता काट रहे हैं
– कुशीनगर एयरपोर्ट सपा का कार्य है
– यूपी की बड़ी परियोजना का उद्घाटन होने का रहा है लेकिन वो भी सपा की देन है
– बस ठेकेदार बदल दिया
– पटेल की प्रतिमा बनाने , राममंदिर बनाने में उसी कंपनी को याद किया
– हमें कोई पिछड़ा कहे लेकिन हम विचार से आगे हैं
– हम पिछड़े होकर भी विकास सोचते हैं और वो अगड़े होकर बैकवर्ड सोचते हैं।
– आज कस्टोडियल डेथ में यूपी सबसे आगे
– ठोको राज चल रहा है
– आज सेंसटिव पुलिस की जरूरत है
– बाबा को लैपटॉप चलाना आता नहीं तो स्मार्ट पुलिसिंग कैसे करेंगे
– स्मार्ट पुलिसिंग की जरूरत है
अभी JAM की बात करके गए हैं
– डायबिटीज में jam काम नहीं करता
– आजमगढ़ का विकास छीना
– आजमगढ़ में एक संस्था बननी थी उसे बाबा छीन ले गए
– लखनऊ में अटलबिहारी जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनना था वो बाबा ने नहीं बनाई
– आजमगढ़ में जाते जाते यूनिवर्सिटी दे रहे लेकिन बजट कहां है
– jam की परिभाषा दे गए
– बीजेपी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता
– समाजवादियों ने jam की परिभाषा बनाई है j फॉर झूठ , a फॉर अहंकार और m फॉर महंगाई ।
– भाजपा को अपने अहंकार का अपनी झूठ का जवाब देना चाहिए
– उन्होंने jam भेजा और हम बटर भेजेंगे
– बटर आ रहा है उनके लिए
– सही से पढ़ाई हो सही से नौजवानों को ऊर्जा का प्रयोग हो
– जरूरत ये की रोजगार कैसे मिले
इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए
– बीजेपी वाले कुशीनगर एयरपोर्ट को बेचने वाले हैं इसलिए इसे देखने आए थे
– समाजवादियों ने गरीबों को राशन दिया था इस पैकेट में सबकुछ था
– लोग पोर्ट भेज रहे हैं वो लोग तेल बेच रहे हैं।
– हमारे मुख्यमंत्री कमाल के हैं
– cm को बिजली बनाने वाले प्लांट के नाम बताने चाहिए
– सुनने में ये आ रहा है की आजकल मुख्यमंत्री जी अकेले में बोलने का प्रैक्टिस कर रहे हैं
– नाम और रंग बदलने वाली सरकार को बदलने जा रही है
– आजमखान साहब पर दर्ज सारे मुकदमे झूठे हैं
– बीजेपी सरकार में कुछ भी हो सकता है
– अब चुनाव करीब आ गया है लेकिन कोई निवेश नहीं आया
– आज डॉलर की कीमत रुपए से अधिक है
– समाजवादियों ने पूर्वांचल के लिए लखनऊ से जोड़ा
– आगरा एक्सप्रेस पर लड़ाकू विमान उतारा
– सबसे भारी जहाज उसपर उतारा गया
– पूर्वांचल एक्सप्रेस भी समाजवादियों का काम है उसका उद्घाटन करने जा रहे हैं
– ये समाजवादियों ने 5 साल पीछे चल रहे हैं
– चुनाव में जितने वाली महिलाओं को टिकट देंगें कांग्रेस हारने वाली महिलाओं को दे रही है।
-पूर्वांचल एक्सप्रेस जिस सुरक्षा मानक के साथ बनना चाहिए था वो नहीं बनी
– इस देश के नौजवान नौकरी का इंतजार कर रहे हैं
– भाजपा से पूछना चाहिए था की रोजगार कहां गया