Friday , October 25 2024

Editor

इटावा कस्बा इकदिल में उ.प्र.उ.व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला इकाई का गठन किया गया,

इटावा आज कस्बा इकदिल में उ.प्र.उ.व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला इकाई का गठन किया गया, इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष डा ऐ के शर्मा, शहर अध्यक्ष आलोक दीक्षित, महिला शहर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता, वीके वर्मा, राजू पांडे, सुमन यादव,गोरखनाथ वर्मा, कामिल कुरैशी, सुमित सिंह चौहान ,रिंकू यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

इटावा – कक्षा 2 के छात्र को गिनती ना आने पर शिक्षक ने की मारपीट, शिक्षक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज*

*कक्षा 2 के छात्र को गिनती ना आने पर शिक्षक ने की मारपीट, शिक्षक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज*

उत्तर प्रदेश इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव दुगावली में एक निजी स्कूल में शानिवार के दिन सुबह करीब 10 बजे कक्षा 2 के छात्र को गिनती ना आने को लेकर शिक्षक के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें घायल 7 वर्षीय वियान पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नवाबपुर दुगावली ने अपने माता-पिता के साथ बसरेहर थाने पहुंचा जहां उसने अपने साथ हुई शिक्षक के द्वारा मारपीट के शरीर पर दिए हुए निशानों को दिखाया जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत उसका मेडिकल कराया और मामला 323 और दलित होने पर एससी एसटी एक्ट में दर्ज किया गया। थाना प्रभारी राजीव कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 वर्षीय बालक वियान दुगावली स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 2 का छात्र था जहां पर शिक्षक के द्वारा उसको खड़ा कर गिनती पूछे जाने पर जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसके साथ डंडों से जबरदस्त तरीके से मारपीट की गई जिसके उसके शरीर पर कई निशान थे मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए तुरंत मामला दर्ज किया गया।
वही आगे पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू का दी है। हालांकि इस मामले में पुलिस में बताया कि अभी आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नही हुई है। जल्द ही गिरफ्तारी कर कार्यवाही की जाएगी।

पीलीभीत- नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात,

पीलीभीत

नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात,

छात्रा की गैंगरेप के बाद की गई हत्या,

गन्ने के खेत में मिला नाबालिग छात्रा का शव,

कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी छात्रा,

मुंह में कपड़ा ठूंसकर नाबालिग से की गई दरिंदगी,

बरखेड़ा पुलिस ने गैंगरेप,हत्या में दर्ज किया मुकदमा,

वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा शव का पोस्टमार्टम,

एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की,

सपा के पूर्व राज्यमंत्री हेमराज वर्मा घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों से मिले,

पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के डंडियां राझें गांव की घटना,

दिल्ली एनसीआर में आज से फिर बढ़े CNG के दाम*

*दिल्ली एनसीआर में आज से फिर बढ़े CNG के दाम*

पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों के बीच दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.28 रुपये की वृद्धि हुई है. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 2.56 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है. पिछले 45 दिनों में तीसरी बार सीएनजी के दाम बढ़े हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट कर सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की जानकारी दी है।

अयोध्या- देवथानी एकादशी के मौके पर शुरू हुई अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा। राम जन्मभूमि मंदिर के 5 कोस की परिधि में होती है पंचकोसी परिक्रमा।

ब्रेकिंग अयोध्या

देवथानी एकादशी के मौके पर शुरू हुई अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा। राम जन्मभूमि मंदिर के 5 कोस की परिधि में होती है पंचकोसी परिक्रमा। आज सुबह 9:00 बजे श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ उठाया पंचकोसी परिक्रमा। लाखो लोगों ने किया था 14 कोस की परिक्रमा। पंचकोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट। संपूर्ण परिक्रमा मार्ग को किया गया श्रद्धालुओं के लिए सुगम। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिक्रमा पथ पर किए गए हैं व्यापक इंतजाम।

मेरठ खेतों में पराली जलाने के बाद और दिवाली पर पटाखे चलाने के बाद बढ़े प्रदूषण को कम करने में जुटा नगर निगम

 

मेरठ खेतों में पराली जलाने के बाद और दिवाली पर पटाखे चलाने के बाद के प्रदूषण से वेस्ट यूपी में भी आसमान में प्रदूषण की एक सफेद चादर नजर आती है ऐसे में बात अगर मेरठ जिले की करे तो प्रदेश के 10 मोस्ट पोल्यूटेड सिटीज में दसवें नंबर पर है। शनिवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 344 रहा। ऐसे में मेरठ के नगर निगम ने भी प्रदूषण कम करने के लिए कमर कस ली है जिसके चलते नगर निगम इन दिनों मल्टी फंक्शन वॉटर स्प्रिंकलर एप्लीकेशन का उपयोग कर रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से नगर निगम की टीम अलग-अलग चौराहों पर जाकर पानी का छिड़काव कर रही है ताकि मिट्टी और धूल को हवा में उड़ने से रोका जा सके।
शनिवार से पानी के छिड़काव नगर निगम के द्वारा शुरू कर दिया गया जिससे मिट्टी और धूल को हवा में उड़ने से रोका जा सके इसके लिए नगर निगम ने सभी जोनों में मशीनें भी लगा दी है। नगर निगम के सभी वार्डों में टैंकर और स्प्रिंकलर मशीन से छिड़काव किया जा रहा है।

किताबों के विवाद पर सलमान खुर्शीद ने दी सफाई,बोले:- हिंदू धर्म से कष्ट होता तो क्यो जाता धार्मिक कार्यक्रमो में

सम्भल- किताबों के विवाद पर सलमान खुर्शीद ने दी सफाई,बोले:- हिंदू धर्म से कष्ट होता तो नहीं जाता धार्मिक कार्यक्रमो में… विश्व शांति की बात करने वाला धर्म है हिंदू धर्म…

उतंत्र प्रदेश के संभल के ऐचोड़ा कम्बोह में चल रहे पांच दिवसीय कल्कि महोत्सव में पहुंचे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब को लेकर खड़े हुए विवाद के बाद आज कल्कि महोत्सव के धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने पर सफाई दी है। सलमान खुर्शीद ने किताब पर पाबंदी की बात करने वालों के लिए कहा कि उन्हें शायद संविधान की जानकारी नहीं है। मैं इस समय कल्कि महोत्सव में हूँ और कल्कि महोत्सव का मतलब मानवता और हिन्दू धर्म से है। मुझे हिंदू धर्म से कष्ट होता तो मैं आज कल्कि महोत्सव में नहीं होता। मैं यहां आया हूं और पहली बार नहीं आया हूं। हर साल आता हूं और इसलिए आता हूं क्योंकि मैं यह मानता हूं कि हिंदू धर्म एकउ व्यापक,एक हसीन,असीम,मन को शांति देने वाला और विश्व शांति की बात करने वाला धर्म है। मैं इसमें विश्वास रखता हूं तो किसी को मुझसे आपत्ति है तो इससे भी आपत्ति होगी। तो ऐसा व्यक्ति जो धार्मिक कार्यक्रमों में जाता है और हिंदू साथियों के साथ बैठता है और उनको सहयोग देता है और आशीर्वाद लेता है तो ऐसा व्यक्ति हिन्दू धर्म का दुश्मन नही हो सकता। लेकिन मुझे ऐसा लगता है हिंदू धर्म के कुछ दुश्मन बीच में घुस गए हैं जो हिंदू धर्म को प्रदूषित कर रहे हैं और हिंदू धर्म का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं। किताब में हिन्दुतत्व की तुलना आईएसआईएस से करने पर कहा कि आईएसआईएस और बोको हरम धर्म का दुरुपयोग करता है और वह धर्म इस्लाम धर्म है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैंने किताब में यह तुलना नहीं की कि बिल्कुल वैसे ही है और न ही मैंने यह लिखा है कि यह भी अरबी बोलते हैं और वह भी हर भी बोलते हैं…बल्कि मैंने सिमलर शब्द का प्रयोग करते हुए उनके जैसा कहा है… मैंने उसमें सेम शब्द नहीं कहा है। वही *सलमान खुर्शीद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे आज अफसोस है कि मैंने इस किताब को अंग्रेजी में लिखा है। मुझे बेचारे थोड़ा सा अंग्रेजी में कमजोर लगते हैं लेकिन मैं कहता हूं कि अगर समझ में नहीं आ रहा है तो अनुवाद करा लें।

 

हमीरपुर -बिछु गैंग का सरगना 25000 का इनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

हमीरपुर में 2 दिन पूर्व हुई पेट्रोल पंप में फायरिंग करने वाले बदमाश बिछु गैंग के लोग पुलिस मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने मुख्यालय के पुलिस लाइन सभागार में कर किया घटना का खुलासा।

पूरा मामला जरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पेट्रोल पंप का है, जहां पर 10 नवंबर को पेट्रोल पंप मालिक एवं उनके कर्मचारियों पर बिच्छू गैंग के सदस्यों ने फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था, और पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की थी, यह घटना बिच्छू गैंग के सरगना
25000 रुपये का इनामी एवं गैंगस्टर एक्ट का अपराधी वीरपाल, बंटा और उसके साथियों द्वारा की गई थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, वही पुलिस को जानकारी मिली कि 12 नवंबर को आरोपी रात में है, और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, सूचना मिलते ही सी ओ सरीला के नेतृत्व में गठित स्वाट टीम बजरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे एक सिपाही जख्मी हो गया पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई, जिसमे वीरपाल उर्फ बंटा के पैर में गोली लगी हैं, जिसके ऊपर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं, वही गैंग के दोनों सदस्य राज राजपूत और उसके साथी को जरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया, पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

भरथना:- थाना भरथना में थाना दिवस का आयोजन हुआ। तहसीलदार मोनालिसा ने पहले संमस्त लेखपालों, पुलिस कर्मियों की उपस्थिति चेक की। तहसीलदार भरथना मोनालिसा ने थाने की साफ- सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए तथा शिकायती पंजिका का निरीक्षण किया लंबित शिकायतों का तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसीलदार मोनलिसा जौहरी ने आई शिकायतो के मौके पर निस्तारण किया और अन्य के लिये जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इटावा के पूर्व जिलाधिकारी रहे है जे बी सिंह का सेवानिवृत्त होने के बाद मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, बाराबंकी में डायरेक्टर जनरल पद पर जुआइन किया

*मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस को बोधिसत्व विश्वविद्यालय में कन्वर्ट होने की चल रही है तैयारी।जे बी सिंह को मिलेगी वाइस चांसलर की जिम्मेदारी।