Friday , October 25 2024

Editor

हमीरपुर :- जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का बयान ! बुन्देखण्ड के विकास के लिए यूपी और केंद्र की बीजेपी सरकार किया काम!

हमीरपुर :- जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का बयान !

बुन्देखण्ड के विकास के लिए यूपी और केंद्र की बीजेपी सरकार किया काम!

अर्जुन सहायक बांध के निर्माण से हमीरपुर,बाँदा और महोबा जिले के किसानों का होगा भला इसी बांध के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी 19 को पहुचे महोबा !

कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर मंत्री जी ने कहा कि जो राष्ट वादी सोच के लोग है वो बीजेपी में जुडना चाहते है,चाहे वो किसी भी क्षेत्र से जुड़े हों !

वही कांग्रेसी नेता रसीद अल्वी द्वारा जय श्री राम बोलने वालों को राक्षस कहने पर मंत्री जी ने कहा कि इस मानसिकता के लोग ही ऐसा बोल सकते है अनादि काल से जय श्री का नारा लग रहा है जिनको कष्ट हो वो अपना स्थान कही ढूढ लें !

इटावा – मठ,मंदिर मुक्ति आंदोलन 21 नवंबर 2021 को-महामंडलेश्वर*

  • *मठ,मंदिर मुक्ति आंदोलन 21 नवंबर 2021 को-महामंडलेश्वर*

इटावा* विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा देश के लगभग चार लाख से अधिक मंदिरों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने हेतु विश्व हिन्दू महासंघ भारतवर्ष के संविचारक व सिद्ध योग मठ अखाड़ा के महामंडलेश्वर हेतराम नाथ जी महाराज ने एक बैठक अपने कार्यालय में आयोजित की।
*इस मौके पर* श्री महामंडलेश्वर हेतराम नाथ जी महाराज ने कहा कि भारत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सरकार जरूरत पड़ने पर किसी भी मठ या मंदिर को 6 महीने से अधिक अधिग्रहण नहीं कर सकती, सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के चिदंबरम के नटराजन मंदिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने वाले आदेश में कहा था कि मंदिरों का संचालन और व्यवस्था भक्तों का काम है,सरकार का काम नहीं,सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में यह भी साफ कह दिया है कि राज्य सरकारें मंदिरों का प्रबंधन हिंदुओं को सौंप दें,क्योंकि सरकारों का काम मंदिर चलाना नहीं है।
*महामंडलेश्वर हेतराम नाथ जी महाराज ने कहा* कि मठ मंदिरों के अधिग्रहण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।सरकार जर्जर व उपेक्षित मठ,मंदिरों के विकास पर ध्यान देने की बजाय वैष्णो देवी,केदारनाथ,बद्रीनाथ जैसे मंदिर जहां चढ़ावा अधिक आता है पर अधिक ध्यान देती है,मंदिर मुक्ति आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि वह संत समाज के साथ हैं,महामंडलेश्वर हेतराम नाथ जी महाराज ने कहा कि देशभर के संत समाज को एकजुट कर मठ मंदिर मुक्ति आंदोलन को मजबूत किया जाएगा,राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे मठ, मंदिरों के अधिग्रहण के खिलाफ 21 नवंबर 2021 से शुरू हो रहे आंदोलन में देश भर के हजारों संत महापुरुष दिल्ली स्थित कालका जी मंदिर में शामिल होंगे।

*इस मौके पर* ज्योतिषाचार्य राजीव अग्रवाल, महेंद्र भारती दुबे, त्र्यम्बकं विश्व ज्योतिष परिषद की राष्ट्रीय महासचिव शिखा अग्रवाल, पंडित मनोज शास्त्री, प्रदीप यादव अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

दिल्ली – प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लॉकडाउन लगाने के बाद केजरीवाल सरकार का फैसला*

*दिल्ली में एक हफ्ते के लिए सभी स्कूल बंद*

*एक हफ्ते तक ऑनलाइन क्लासेस होगीं*

*सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे*

*प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लॉकडाउन लगाने के बाद केजरीवाल सरकार का फैसला*

*दिल्ली में लॉकडाउन लगाने पर जल्द फैसला लिया जाएगा*

*दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल अति गंभीर स्तर पर*

*दिल्ली के अलावा एनसीआर के अन्य शहरों में भी लग सकता है लॉकडाउन*

*केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी*

औरैया मालगाड़ी से टकराये आधा दर्जन से अधिक गोवंश

मालगाड़ी से टकराये आधा दर्जन से अधिक गोवंश

आधा घंटा बाधित रहा दिल्ली हावड़ा रूट उपजी समस्य

*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी में छुट्टा गोवंश रेल यातायात तक के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं। दिल्ली हावड़ा रूट पर गुरुवार देर रात लगभग एक बजे आधा दर्जन गोवंश कंचौसी रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर पूर्व की ओर बलरामपुर गांव के पास अप लाइन पर आ रही मालगाड़ी से कट गए, अवशेष अप और डाउन दोनों ट्रैक पर गिरने से करीब तीस मिनट तक दिल्ली हावड़ा रूट पर यातायात ठप हो गया। अप लाइन पर कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी से देर रात लगभग एक बजे बलरामपुर गांव के पास से गुजर रही थी। गांव के पास छुट्टा आधा दर्जन से अधिक गोवंश पटरी पर आ गया। मालगाड़ी की चपेट मे आने से गोवंश कट गए और उसके अवशेष अप और डाउन दोनों ट्रैक पर फैल गए।मालगाड़ी के लोको पायलट ने हादसे की सूचना स्टेशन मास्टर शैलेन्द्र कुमार को दी। उन्होंने स्टेशन से कर्मचारियों को मौके पर भेजा,कर्मचारियों ने गोवंश के शवों को ट्रैक से हटकर वही गांव के किनारे छोड़कर चले गए, जिससे शवो से बदबू उड़ने से ग्रामीण का जीना दूभर हो रहा है, ग्रामीण ने रेलवे कर्मचारियों से गांव के किनारे पड़े शवो को हटाने की मांग की है।गोवंश टकराने से करीब तीस मिनट बाद दोनों ट्रैक साफ हो पाए। इसके बाद यातायात बहाल हो सका। स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि अप लाइन पर मालगाड़ी से गोवंश टकराने से हादसा हुआ जिससे आधा घंटे तक ट्रैक बाधित रहा, लेकिन पीछे कोई ट्रेन ना होने से यातायात पर ज्यादा असर नही पड़ा।

औरैया स्कूल से पढ़कर घर जा रही साइकिल सवार छात्रा को टैंकर ने मारी टक्कर

स्कूल से पढ़कर घर जा रही साइकिल सवार छात्रा को टैंकर ने मारी टक्कर

थाने के सामने की घटना,पुलिस ने अपनी गाड़ी से कराया अस्पताल में भर्ती।

आसपास के लोगो ने घायल छात्रा को उठाया,परिजनों को दी सूचना।

ए के सिंह संवाददाता
फफूंद/औरैया नगर में स्थित एक विद्यालय से पढ़ कर अपने घर जारही साइकिल सवार छात्रा को थाने के सामने एलपीजी लोड करके जा रहे टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया है थाना क्षेत्र के गांव हज्जीका पुरवा निवासी ग्यारह वर्षीय छात्रा महक पुत्री हनीफ नगर में स्थित डॉ0 जाकीर हुसैन इस्लामिया इंटर कालेज में कक्षा सात की छात्रा है। शनिवार को विद्यालय की छुट्टी होने पर साइकिल से अपने घर जारही थी, जैसे ही औरैया मार्ग पर थाने के सामने पहुची तभी पाता प्लांट से एलपीजी गैस लोड करके उन्नाव जा रहे टैंकर ने पीछे से छात्रा के टक्कर मार दी जिससे छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। आस पास के लोगो ने किसी तरह टैंकर के ड्राइवर को पकड़ लिया तथा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने अपनी गाड़ी से छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बहार के लिए रिफर कर दिया गया।

मथुरा ब्रज रज उत्सव मंच पर हुआ नृत्य गायन का अद्भुत संगम

  1. ब्रज रज उत्सव मंच पर हुआ नृत्य गायन का अद्भुत संगम

वृंदावन। ब्रज रज उत्सव के सांस्कृतिक मंच पर शुक्रवार को विविध कलाओं की सप्तरंगी छटा दिखायी दी। जहां मंच पर नृत्य गायन का अद्भुत संगम हुआ। सर्कस के कलाकारों ने अपने करतबो से दर्शकों को जमकर रिझाया।

कुंभमेला क्षेत्र में आयोजित ब्रजरज उत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक मंच विविधताओं का संगम दिखाई दिया। देश से लुप्तप्राय हो रहे सर्कस को लोगो के बीच लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से तीन शो सर्कस के आयोजित किये गये जिसमे कलाकारों ने अपने रोमांचक करतबो से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

इसके बाद मंच पर उतरे कथक नर्तक सदानन्द विश्वास ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ लय ताल की संगत से दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। प्रख्यात भजन गायक विपिन सचदेवा की सुमधुर गायकी ने श्रोताओं को जमकर रिझाया। श्री सचदेवा की भजन प्रस्तुतियों से लोग झूमने पर मज़बूर हो गए।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

औरैया ,नबागुंतक अजीतमल कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय को पत्रकारों ने भगबान श्रीकृष्ण की प्रतिमा देकर स्वागत किया

नबागुंतक अजीतमल कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय को पत्रकारों ने भगबान श्रीकृष्ण की प्रतिमा देकर स्वागत कि

औरैया/अजीतमल जनपद औरैया के थाना अजीतमल मैं आज कोतवाल प्रभारी को पत्रकारो ने भगबान श्री कृष्ण की प्रतिमा देकर सम्मान किया।हम सभी साथी भाई पत्रकार संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे अमर उजाला ,व उपाध्यक्ष धुरुब पोरवाल, विनय सोनी, सुरेश राजपूत , ने भगबान श्री कृष्ण की प्रतिमा देकर आम जनता को न्याय दिलाने की उपेक्षा की ।कोतवाल प्रभारी संजय पाण्डेय बहुत ही सरल सुभाव के ब्यक्ति है।उन्होंने क्राइम को जड़ से उखाड़ने का बड़ा फैसला लिया और कहा कोई भी निर्दोष व्यक्ति नही फसेगा अगर कोई निर्दोष व्यक्ति को फसाने की साजिश करेगा उसे विल्कुल बक्सा नही जाएगा चाहे बो कोई पुलिस बाला ही क्यो न हो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यबाही करूँगा।
कोतवाली प्रभारी ने पत्रकारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कोतवाली प्रभारी से पत्रकारों ने आम जनमानस से पुलिस के सहयोग की करने की अपील की
पुलिके के स्वागत करने से पुलिसकर्मियों का बढ़ता है मान सम्मान

ए, के, सिंह संवाददाता

मथुरा जेनर्म बस में सॉर्टशर्किट से लगी आग

जेनर्म बस में सॉर्टशर्किट से लगी आग

गोवर्धन (मथुरा)। मामला गोवर्धन मथुरा रोड का है, जहां केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जेनर्म बस में अचानक शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई।

आग इतना विकराल का रूप ले लिया की देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई जब इसकी सूचना थाना गोवर्धन को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉल करके फायर ब्रिगेड को बुलाया मार्केट में आकर आग पर बमुश्किल कंट्रोल किया इतने बड़े हादसा हो जाने के बावजूद कोई भी जनहानि नहीं हो पाई।

सभी यात्री आग को देख बस को छोड़ भाग खड़े हुए तथा अपनी जान बचाई। आला अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देने से मना कर दिया।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा मतदाता जागरूकता रैली से महावन में लोगो से वोट बढ़वाने का किया आग्रह

मतदाता जागरूकता रैली से महावन में लोगो से वोट बढ़वाने का किया आग्रह

महावन । स्थानीय श्री के एचडी इंटर कॉलेज के प्रांगण से शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ तहसीलदार महावन अजीत कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य डा संजय शर्मा एवं मतदाता जागरुकता अभियान के जिला नोडल प्रभारी डॉ अखिलेश यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके पश्चात रैली महावन में बीएलओ को साथ लेकर मोहल्ले गली एवं बाजार में होकर वापस विद्यालय में जाकर समाप्त हुई।

इस रैली के सफल आयोजन में स्काउट मास्टर विनोद शुक्ला एवं मतदाता जागरूकता क्लब के नोडल प्रभारी विश्वंजय सिंह के साथ-साथ जितेंद्र मिश्रा शिव कुमार निगम संजय वर्मा डॉक्टर विकास वर्मा संग्राम सिंह दीवान सिंह ललित शर्मा विपिन कुमार सचिन शर्मा पंकज शर्मा शिरोमणि शर्मा कु. भारती मिश्रा कु. प्रीति पांडे कु. दिव्या त्रिपाठी विष्णु कानोरिया संदीप शर्मा मुकेश अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ संजय शर्मा ने छात्र छात्राओं को अपने माध्यम से वोट बनवाने का आह्वान किया। तहसीलदार अजीत कुमार ने आम नागरिकों से वोट बनवाने का अनुरोध किया।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह