Friday , October 25 2024

Editor

मेरठ- महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कंगना रनोत का पुतला फूंका

मेरठ
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कंगना रनोत का पुतला फूंका
कंगना रनोत के बयान पर पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पदम श्री वापस लेने की मांग की
मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर फूंका गया पुतला

इटावा सैफई महोत्सव के संस्थापक स्वर्गीय रणवीर सिंह यादव जी की 19वीं पुण्यतिथि पर उनके गांव सैफई में हवन का आयोजन किया गया

इटावा सैफई महोत्सव के संस्थापक स्वर्गीय रणवीर सिंह यादव जी की 19वीं पुण्यतिथि पर उनके गांव सैफई में हवन का आयोजन किया गया ,इस कार्यक्रम में स्वर्गीय रणवीर सिंह के पुत्र मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह उनकी पत्नी और माता जी के अलावा परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

मेरठ में आज नहीं होगी ओवेसी की चुनावी सभा नौचंदी मैदान में होनी थी सभा, नहीं मिली अनुमति, देर रात तक चला बखेड़ा, पुलिस ने उखाड़ा टेंट

मेरठ में आज नहीं होगी ओवेसी की चुनावी सभा
नौचंदी मैदान में होनी थी सभा, नहीं मिली अनुमति, देर रात तक चला बखेड़ा, पुलिस ने उखाड़ा टेंट

मेरठ में आज होने वाली AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवेसी की चुनावी सभा कैंसिल हो गई है। देर रात तक पार्टी जिलाध्यक्ष और हैदराबाद के पूर्व मेयर ओवेसी की सभा के लिए नौचंदी थाने में चक्कर काटते रहे। पुलिस, प्रशासन ने अनुमति नहीं दी और देर रात सभा कैंसिल कर दी।
शहर के प्रमुख नौचंदी मैदान में ओवेसी जनसभा करने वाले थे। आवेदन के बाद भी सभा की अनुमति न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने इसे प्रशासन की साजिश बताया है। अब ओवेसी आएंगे और लोगों से मिलेंगे।

7 दिन से अनुमति के लिए भटक रहे थे कार्यकर्ता
पार्टी के जिलाध्यक्ष नौशाद ने बताया कि पिछले 7 से 10 दिनों से पार्टी कार्यकर्ता जनसभा की अनुमति के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे। जिलाध्यक्ष ने कहा हमने परमिशन के लिए लेटर भी दिया था। पहले नगर निगम के पास नौचंदी मैदान में सभा की अनुमति लेने गए तो वहां से जिला पंचायत भेज दिया। जिला पंचायत गए तो उन्होने नौचंदी थाने जाने को कह दिया। हमें बेवजह घुमाया गया और अंत तक भी अनुमति नहीं दी गई। परमिशन के लिए 10हजार रुपए की राशि भी जमा कर दी, लेटर भी दे दिया फिर भी अनुमति नहीं दी गई। प्रशासन, पुलिस पता नहीं किसके दवाब में है जो फार्मेलिटी पूरी करने पर भी सभा की अनुमति नहीं दी गई है।

देर रात थाने में धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष
सभा की अनुमति लेने के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष और हैदराबाद के पूर्व मेयर मजीद हुसैन कार्यकर्ताओं के साथ नौचंदी थाने में थाने पर बैठे रहे। पुलिस ने एनओसी न होने के कारण आयोजन कैंसिल करा दिया। मैदान में जनसभा के लिए लगा टेंट भी उखाड़ दिया। लगभग 7 दिन पहले ही ओवेसी का 13 नवंबर को मेरठ आना तय हो गया था। वेस्ट यूपी के 3 जिलों में ओवेसी को सभाएं करनी थी। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम इलाकों में होर्डिंग, बैनर भी लगा दिए थे। सभा की तैयारियां कराने हैदाराबाद से आए पूर्व मेयर मजीद का कहना है कि दूसरे राजनीतिक दलों के दवाब में हमारे अध्यक्ष को सभा करने से रोका जा रहा है।

2017 में भी यहीं हुई थी सभा
पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को बताया 2017 में भी ओवेसी साहब की जनसभा यहीं नौचंदी मैदान में हुई थी। इस बार अनुमति क्यों नहीं दी जा रही।

बरेली ब्रेकिंग

 

गांवों में डेंगू बुखार का कहर जारी 1 की मौत दर्जनभर चपेट में ,

शाही क्षेत्र के गांव प्रेमपुर खजुरिया में डेंगू बुखार से एक व्यक्ति की मौत हो गई,

जबकि दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित इससे लोगों में दहशत,

तीन दिन पहले नंदकिशोर पुत्र कुंवरसेन 17 वर्षीय की डेंगू बुखार से मृत्यु हो गई,

Breaking – कुशीनगर – पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विजय यात्रा के तहत आज आयेंगे कुशीनगर – दो दिनों तक जिले में निकालेंगे विजय यात्रा – सभी सातों विधानसभा में निकलेगी यात्रा – मतदाताओं की नब्ज टटोलेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव – जिले में तीन स्थानों पर जनसभा भी करेंगे अखिलेश यादव

Breaking – कुशीनगर

– पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विजय यात्रा के तहत आज आयेंगे कुशीनगर
– दो दिनों तक जिले में निकालेंगे विजय यात्रा
– सभी सातों विधानसभा में निकलेगी यात्रा
– मतदाताओं की नब्ज टटोलेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
– जिले में तीन स्थानों पर जनसभा भी करेंगे अखिलेश यादव
– सुबह 11:30 बजे कुशीनगर की सीमा में प्रवेश करेंगे अखिलेश यादव
– जोलहिनिया चौराहे पर सपाई करेंगे स्वागत
– हाटा विधानसभा के झांगा में करेंगे जनसभा
– हाटा , रामकोला, खड्डा और पडरौना विधानसभा में होगा स्वागत
– झांगा,कप्तानगंज के डीसीएफ चौक,खड्डा के नौरंगिया,और पडरौना के बावली चौक पर करेंगे जनसभा
– कुशीनगर में रात्रि विश्राम करेंगे पूर्व सीएम अखिलेश यादव
– कल कुशीनगर , फाजिलनगर और तमकुही विधानसभा में निकालेंगे विजय यात्रा
– तमकुही के किसान पीजी कॉलेज और कसया के मालती पाण्डेय इंटर कॉलेज में करेंगे जनसभा
– विजय यात्रा के लिय सपाइयों ने की है खूब तैयारी

हमीरपुर:-पुलिस के लिए चैलेंज बने शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार,

हमीरपुर:-पुलिस के लिए चैलेंज बने शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार,

25 हजार का इनामी पुलिस की नाक का बाल बना हुआ था,

दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

सरीला क्षेत्र में घटनाओं को दे रहा था अंजाम,

मुठभेड़ में अपराधी समेत एक पुलिस कर्मी हुआ घायल,

दोनों को उपचार हेतु सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती,

जरिया,जलालपुर पुलिस,स्वाट टीम समेत क्षेत्राधिकारी का सयुंक्त ऑपरेशन,

जरिया थाना क्षेत्र का मामला l

अयोध्या-देश विदेश के पत्रकारों के ठहरने के लिए मुख्यमंत्री ने बनवाया बातानुकुलित मीडिया सेंटर

अयोध्या-देश विदेश के पत्रकारों के ठहरने के लिए मुख्यमंत्री ने बनवाया बातानुकुलित मीडिया सेंटर

अयोध्या मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से देश विदेश के पत्रकारों को रुकने ठहरने के लिए वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण पूरा करवाने पर अयोध्या जानकी घाट बड़ा स्थान के रसिक पीठाधीश्वर महन्थ जनमेजय शरण महराज ने प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी की भूरी भूरी प्रसंसा कर पत्रकारिता जगत में नाम रोशन करने के लिए किशोरी जी का तिलक लगा कर अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रेमचंद जैन का आज रात निधन हो गया है, उनके निधन की खबर से पूरा शहर शोकाकुल है उ.प्र,उ.व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से श्री जैन को भावभीनी श्रद्धांजलि

फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के ट्रामा के समीप फ़ायनेश की क़िस्त बकाया पर रास्ते मे बाइक छिनने पर बीच रॉड पर हुई जमकर मारपीट,

फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर के ट्रामा के समीप फ़ायनेश की क़िस्त बकाया पर रास्ते मे बाइक छिनने पर बीच रॉड पर हुई जमकर मारपीट,मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी

बीच रॉड हो रही मारपीट की तस्वीर है थानां उत्तर के ट्रॉमा सेंटर के समीप सर्विस रोड की , शुक्रबार की दोपहर दो पक्षो में उस समय लात घुसे ओर चप्पलों से मारपीट हो गयी ,जब बजाज फ़ायनेश कंपनी के कुछ कर्मचारीयो ने बाइक सवार श्यामबीर को रोकर बाइक की चाबी निकाल ली ,फिर क्या था ,सर्विस रोड मल्ल युद्ध का मैदान बन गया ,मामले को लेकर करीव 20 मिनट तक हंगामा होता रहा ,मौके पर पहची पुलिस ने दोनों पक्षो को हिरासत में लेकर तफ्तीश में जुट गई है ,बताया जाता है मटसेना निबासी गौतम सिंह ने बजाज फ़ायनेश बाइक को लिया था ,जिसकी क़िस्त न चुकाने पंर फायनेंस कंपनी के कर्मचारियो ने गुंडई के दम पर बाइक छिनने की कोशिश कर डाली ,पुलिस मामले की जांच कर रही है

मेरठ शादीशुदा प्रेमी से शादी की ज़िद करने पर प्रेमी ने कर डाली युवती की हत्या,शव बागपत में फेंका, पुलिस ने प्रेमी हत्यारे को किया गिरफ्तार

मेरठ शादीशुदा प्रेमी से शादी की ज़िद करने पर प्रेमी ने कर डाली युवती की हत्या,शव बागपत में फेंका

मेरठ में अंजली हत्याकांड का आज खरखौदा थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया । हत्यारोपी अभिषेक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एक मिस कॉल के जरिये मृतका और उसकी की बात हुई और बाद में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। आरोपी ने बताया कि 8 नवंबर को अंजली अपने घर से मेरे साथ जाने के लिए आई थी। अंजली ने मुझ पर शादी करने का दबाव बनाया। लेकिन पहले से ही शादीशुदा होने के चलते आरोपी अंजली से शादी नही करना चाहता था और उसने अंजली को रास्ते से हटाने के लिये खौफ़नाक साजिश रच डाली ।

आरोपी ने बताया कि वो अपनी पत्नी व बच्चों को नहीं छोड़ सक सकता था। अंजली ने पत्नी व बच्चों को छोड़ने का दवाब बनाया, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद अंजली पुलिस से शिकायत करने की बात कहने लगी। आरोपी ने बताया कि वो आठ नवंबर की रात को ही अंजली को अपने साथ गांव बधौली के जंगल में ले गया और एक खेत में ले जाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। वो शव को वहीं छोड़कर अपनी बाइक से वापस आ गया। इसके बाद वो गाड़ी लेकर पहुंचा और शव को अपने साथ ले जाकर बागपत क्षेत्र में फेंक दिया।

वहीं पुलिस ने घटनास्थल से युवती की बैंक की पासबुक व शैक्षिक प्रमाण पत्र भी बरामद करने का दावा किया है। आरोपी ने इस हत्याकांड में किसी और के शामिल होने से इंकार किया है। आरोपी अभिषेक एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है और हाल में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गाजियाबाद में रह रहा है ।

बता दें कि खरखौदा थाना क्षेत्र के बधौली गांव निवासी मुनेंद्र की बेटी अंजली का शव मंगलवार 8 नवंबर को बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में गन्ने के खेत में मिला था।
मेरठ पुलिस ने बागपत जिले के चांदी नगर के चमरावल गांव निवासी अभिषेक को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभिषेक ने बताया कि दो साल पहले अंजली के मोबाइल पर मिस कॉल लग गई थी। अंजली ने वापस कॉल की। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग हो गया। अभिषेक त्यागी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। इसकी जानकारी अंजली को नहीं थी।

अंजली ने शादी करने का दबाव बनाया, तभी अभिषेक की पोल खुली। अभिषेक अब युवती से पीछा छुड़ाना चाह रहा था। 8 नवंबर को युवती और अभिषेक खरखौदा में मिले। दोनों के बीच विवाद हुआ, तभी अभिषेक ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। युवती का शव बागपत जिले के खेकड़ा थाना इलाके के गांव मुबारिकपुर में एक खेत में फेंककर फरार हो गया था। आरोपी का कहना है कि युवती बार-बार शादी के लिए दबाव बना रही थी। वो पत्नी व बच्चों को छोड़ने को तैयार नहीं था।

बाइट -चंद्रकांत मीणा, सीओ किठौर