Friday , October 25 2024

Editor

इटावा प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ पदाधिकारियो ने धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को नौ सूत्रीय ज्ञापन पत्र दिया।

  1. इटावा प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ पदाधिकारियो ने धरना प्रदर्शन कर बीडीओ को नौ सूत्रीय ज्ञापन पत्र दिया।

विकास खंड भर्थना कार्यालय में शुक्रवार को प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले ब्लॉक अध्यक्ष रामजनक के नेतृत्व में शांति पूर्वक ढंग के धरना प्रदर्शन किया गया,बाद में खंड विकास अधिकारी प्रतिमा शर्मा को नौ सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन पत्र दिया गया,ज्ञापन पत्र में प्रमुख रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रतिवर्ष विकास के लिए 10 लाख रुपए की निधि सुनिश्चित किए जाने, पांच हजार रुपये मानदेय निर्धारित करने,ब्लॉक कार्यालय आने-जाने के लिए पांच सौ रुपए,न्याय पंचायत में जनता से संवाद के लिए कार्यालय उपलब्ध कराये जाने,दुर्घटना बीमा व पेंशन दिलाए जाने आदि मांगे शामिल रही। इस दौरान  बीडीसी वीर सिंह,सुदीश दिवाकर,नवल किशार,दीपेंद्र कुमार,राघवेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार,रमाकांत कठेरिया,पुष्पा देवी,निशा देवी,सरिता देवी,नीरज यादव व पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

इटावा – प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधानपरिषद सदस्य श्री अरविंद कुमार शर्मा पहुँचे इटावा

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधानपरिषद सदस्य श्री अरविंद कुमार शर्मा का जनपद आगमन कार्यक्रम

आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधानसभा परिषद सदस्य अरविंद कुमार शर्मा का जनपद इटावा आगमन हुआ ।

सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अरविंद शर्मा का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया ।

भाजपा जिला पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओं की *”परिचयात्मक बैठक” सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस* में सम्पन्न हुई ।

बैठक को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार शर्मा ने कहा उनका एमएलसी बनने से पहले उन्होंने गुजरात कैडर में आईएएस के पद पर कार्य किया है उससे पहले उन्होंने केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के सचिव पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लिया।

आगे बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासनिक रूप से उन्होंने जनता के सेवा पूरी निष्ठा से की है । अपने प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान उन्होंने एक बात बहुत अच्छे से नोटिस की है कि *भाजपा का कार्यकर्ता बेहद संयमित एवं संस्कारवान होते है ।* कार्य न होने की स्थिति में भी भाजपा के कार्यकर्ता अपना संतुलन नही खोते है वो अपने से सीनियर पदाधिकारी के माध्यम से अपना काम करवाने का प्रयास करते है जबकि दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ता अक्सर गाली गलौज पर उतर आते है और प्रशासनिक अधिकारियों से बत्तमीजी कर बैठते है ।

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा असल मायने में देश को विकास के रास्ते पर तीव्रता से ले जाने वाली एवं *सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र से होते हुए पंक्ति के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली* भाजपा इकलौती पार्टी हैं ।

कोरोना काल मे जहाँ सारी विपक्षी पार्टियां डर की वजह से अपने घरों में दुबकी रही वही भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता ने अपनी जान के परवाह न करते हुए जरूरतमंदों तक राशन एवं राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया ।

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा *आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पुनः 300+ सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है* वर्तमान समय मे कोई भी विपक्षी पार्टी टक्कर देने की स्थिति में नही है क्योंकि अब जनता समझ चुकी है सभी पार्टियां केवल सत्ता प्राप्ति के लिए राजनीति करती है जबकि भाजपा जनता की सेवा करने कब लिए राजनीति करती है ।

बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी* ने किया

इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमाकांत शर्मा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, विक्रम अग्रवाल, हरनाथ सिंह, जिला मंत्री राहुल राजपूत, जितेंद्र गौड़, डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, चक्रेश जैन, सतेंद्र राजपूत बबलू, अरविंद दीक्षित, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजू चौधरी, ओबीसी जिलाध्यक्ष मुनेश बघेल, मण्डल अध्यक्ष अनुग्रह सेंगर, सुशान्त दीक्षित, रवि पाल सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता स्वागत सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता। 424.200 ग्राम सोना किया गया बरामद।

 

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता।

424.200 ग्राम सोना किया गया बरामद।

बरामद सोने की कीमत लगभग 21 लाख 66 हजार बताई जा रही ।

शारजाह की फ्लाइट 6E 1424 से लखनऊ पहुंचा था युवक।

मलाशय में छुपा कर की जा रही थी सोने की तस्करी ।

कस्टम विभाग ने सोने के दो पैकेट किया बरामद ।

इटावा हिंदूवादी संगठनों ने फूंका सलमान खुर्सीद का पुतला

इटावा कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा हिंदूवादी संगठनों की तुलना isis और बोको हरम से करने के विरोध में बजरंग दल इटावा की टीम के द्वारा
पुतले को जूतों की माला पहना कर पूर्ण सत्कार के साथ पक्का बाग तिराहा पर फूंका गया।

इस कार्यक्रम में जिला सह संयोजक बजरंग दल इटावा अनुज पुरोहित, जिला गोरक्षा प्रमुख सूर्य दीक्षित, जिला विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक कठेरिया, नगर संयोजक देवांग त्रिपाठी, नगर सह संयोजक नितिन भदोरिया, जीत चतुर्वेदी, संदीप, अर्जुन प्रजापति, ऋषभ, गौ सेवक सुभाष यादव, प्रियांशु यादव, एवं आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

भोपाल – सागर में ज्ञानोदय विद्यालय ने मनाया स्काउट गाइड स्थापना दिवस

सागर में ज्ञानोदय विद्यालय ने मनाया स्काउट गाइड स्थापना दिवस

रक्तदान कर मनाया भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस
स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

तिली क्षेत्र स्थित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय की गाइड कंपनी द्वारा संस्था प्राचार्य श्री अशोक कुमार असाटी एवं मैसेंजर ऑफ पीस स्टेट कोऑर्डिनेटर श्रीमती शालिनी जैन के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया।इस अवसर पर अलग अलग दिन विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। जिसमें 7 नवंबर को गाइड प्रभारी शालिनी जैन के द्वारा रक्तदान कर रक्तदान-महादान का संदेश दिया गया।
8नवंबर को स्काउटिंग का इतिहास विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें प्रथम स्थान मौसम अहिरवार ,द्वितीय स्थान अर्पिता अहिरवार और तृतीय स्थान प्रतीक्षा अहिरवार ने प्राप्त किया।9 नवंबर को लार्ड बेडेन पावेल की जीवन यात्रा पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें निधि अहिरवार प्रथम, निशा अहिरवार द्वितीय तथा संजना विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रही।10 नवंबर को संभागीय उपायुक्त कार्यालय सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों और छात्रों को स्थापना दिवस के स्टीकर लगाए।11 नवंबर को विद्यालय में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें ऋतु अहिरवार प्रथम,नैंसी अहिरवार द्वितीय एवं मुस्कान अहिरवार तृतीय स्थान पर रही।और अंतिम गतिविधि में गाइड कंपनी के द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संदेश के साथ विद्यालय परिसर की सफाई की गई।इन सभी गतिविधियों में रानी लक्ष्मी बाई कंपनी की गाइड्स के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में श्री महेश सोनी,मनीष भाईजी,शिवचरण अहिरवार,महेंद्र लोधी,सुरेंद्र विश्वकर्मा,उषा रोहित,प्रतिभा भट्ट,भारती परोचे,एकता तिवारी,अर्चना मौर्य,अभिलाषा अग्रवाल,श्रद्धांजलि उपाध्याय,संजीव जैन, देवेंद्र पटेल,अवधेश चतुर्वेदी,जितेंद्र जैन,शिवकुमार साकेत,स्मिता जैन,गीता कुशवाह,प्रीति अहिरवार का विशेष सहयोग रहा।

इटावा:- दो दिन पूर्व लापता हुई नाबालिग लड़की का शव नाले में पड़ा मिलने से सनसनी,

 

इटावा:- दो दिन पूर्व लापता हुई नाबालिग लड़की का शव नाले में पड़ा मिलने से सनसनी,

लड़की के गले मे रस्सी का फंदा मिलने से हत्या के बाद शव को नाले में फेंके जाने की जताई जा रही आशंका,

एसएसपी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर जांच पड़ताल में जुटे,

घटनास्थल पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम साक्ष्यों को इकट्ठा करने में जुटी,

पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा,

थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत करनपुरा मुहल्ले की घटना।

भोपाल ,समय-सीमा में करें जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारी – मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

भोपाल ,समय-सीमा में करें जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारी – मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह

नगरीय विकास एवं भोपाल जिला प्रभारी मंत्री ने लिया जायजा

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जंबूरी मैदान में 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। श्री सिंह ने कहा कि सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूरी करें। समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जनजातीय वर्ग के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समारोह में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से जनजातीय भाई-बहन आयेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था करें कि इन्हें कोई कठिनाई नहीं हो। श्री सिंह ने मंच व्यवस्था, बेरीकेटिंग, स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाये जाने वाले स्टॉल आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने समारोह के लिये की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ए. साई मनोहर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री इरशाद वली, नगर निगम कमिश्नर श्री के.वी.एस. चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आगरा खड़ी बाइक बनी आग का गोला,आग लगने के कारणों का नही लगा पता

ब्रेकिंग

आगरा खड़ी बाइक बनी आग का गोला,

बाइक में आग लगने से दुकानदारों में मची अफरा तफरी,

आग पर काबू पाने में जुटे दुकानदार,

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं,

बाइक में आग लगने का वीडियो वायरल,

थाना कोतवाली क्षेत्र के सिंधी बाजार का मामला,

इटावा ,बकेवर महोत्सव मे दो दिवसीय विशाल दंगल के प्रथम दिन कई इनामी कुस्तियो का प्रदर्शन।

बकेवर महोत्सव मे दो दिवसीय विशाल दंगल के प्रथम दिन कई इनामी कुस्तियो का प्रदर्शन।
इटावा बकेवर महोत्सव मे विशाल दंगल आयोजन का शुभारंभ भाजपा नेता माननीय ए के शर्मा ( प्रदेश उपाध्यक्ष , एवम् एम एल सी )ने रिविन काट कर किया ।तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि ए के शर्मा जी का स्वागत माल्यार्पण एवं भगवान परशुराम जी की मूर्ती तथा गदा भेट कर श्री अशोक चौवे (पुर्व ब्लाक प्रमुख महेवा) राजेन्द्र तृपाठी, सोमेश अवश्थी , डा राजेश सिंह चौहान’ योगेन्द्र चौहान, मौनु उपाध्याय जयकरन सिंह आदि कमेटी के सदस्यों ने किया ।
दंगल मे दिल्ली, अयोध्या , दतिया मथुरा, महोवा आगरा हरियाणा पंजाब राजस्थान से आये बड़े बड़े पहिलवानो ने कुस्तियो का मनोरम , बीरता पुर्ण प्रदर्शन कर जनता का मन मोह लिया
इस अबसर पर कई इनामी कुस्तिया भी हुई ।जिसमे विजेत्ता पहिलवानो को 11000/ , 5000/ के इनामो से पुरुषकृत किया गया । कल 13 तारिख को भी बड़ी वडी कूश्तियो का आयोजन किया जायेगा।
इस अबसर पर बोलते हुये माननीय ए के शर्मा जी के कुश्ती के खेल को मनोरम स्वस्थ्य बर्धक और मनोरंजक बताया ये खेल प्रचीन काल से हमारे देश मे खेला जा रहा है और अव हमारी सरकार अब इस खेल को प्रोत्साहन भी दे रही हे। आज युवाओ को प्रोत्साहित कर इस क्षेत्र मे आगे बढाने की आवस्यकता है।
इस अवसर पर पुर्व विधायक के के राज, राहुल शुक्ला , पप्पन जी अनुज अवस्थी , अरुण तृपाठी पुरुषोत्तम मिश्रा, शिवकुमार , सुनील यादव , विवेक चौहान, अनुराग भदौरिया आदि गढ़मान्य व्यक्ति और भारी संख्या दर्शक मौजूद रहे।

मथुरा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*

मथुरा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*

मथुरा – आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा विवेक संगल जी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा के निर्देशन में आज दिनाँक 12.11.2021 को अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आज मथुरा जनपद में अक्षय नवमी के विशेष महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर पराविधिक स्वयंसेवकगण द्वारा जनपद में देश के विभिन्न राज्यों, शहरों से आये यात्रीगण, जनपद के स्थानीय नागरिकों, परिक्रमार्थियों को विधिक रूप से जागरूक किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत वृंदावन कुम्भ स्थल, हुनर हाट, केसी घाट, चीर घाट, सुदामा कुटी, बृज नगर, तपेश्वर मंदिर, शनिदेव मंदिर, गोविंद नगर, जी.आई.सी. कॉलेज चौराहा, रंगेश्वर मंदिर, डेम्पियर नगर, म्यूजियम, कंकाली मंदिर, भूतेश्वर, बी.एस.ए.कॉलेज, लक्ष्मी टॉकीज, क्वालिटी चौराहा, वृंदावन व मथुरा के अन्य परिक्रमा मार्गों, चौराहों पर उपस्थित परिक्रमार्थियों के विशाल जन समुदाय को विधिक विषयों से सम्बंधित व महिलाओं के अधिकारों से संबंधित पम्प्लेट्स वितरित कर राष्ट्रीय, राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों व सेवाओं के संबंध में जागरूक किया गया।

सूचना विभाग के माध्यम से दो एल.ई.डी. वैन द्वारा वृंदावन कुम्भ स्थल पर आयोजित हुनर हाट में आने वाले जनमानस, परिक्रमार्थियों को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा के कार्यों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

पराविधिक स्वयंसेवकगण, श्रीजी बाबा कॉलेज ऑफ लॉ छाता, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, विकास खंड अधिकारी आदि के माध्यम से जनपद के रेलवे जंक्शन, भूतेश्वर रेलवे स्टेशन, जिला कारागार, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर डोर टू डोर अभियान चलाया गया तथा विधिक जानकारी हेतु पम्पलेट्स का वितरण किया गया। महिलाओं के कानूनी अधिकारों से संबंधित पोस्टर रेलवे जंक्शन, बस स्टैंड, पेट्रोल पंपों व सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए गए व आम जनमानस में वितरित किए गए।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह