Friday , October 25 2024

Editor

आगरा खड़ी बाइक बनी आग का गोला,आग लगने के कारणों का नही लगा पता

ब्रेकिंग

आगरा खड़ी बाइक बनी आग का गोला,

बाइक में आग लगने से दुकानदारों में मची अफरा तफरी,

आग पर काबू पाने में जुटे दुकानदार,

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं,

बाइक में आग लगने का वीडियो वायरल,

थाना कोतवाली क्षेत्र के सिंधी बाजार का मामला,

इटावा ,बकेवर महोत्सव मे दो दिवसीय विशाल दंगल के प्रथम दिन कई इनामी कुस्तियो का प्रदर्शन।

बकेवर महोत्सव मे दो दिवसीय विशाल दंगल के प्रथम दिन कई इनामी कुस्तियो का प्रदर्शन।
इटावा बकेवर महोत्सव मे विशाल दंगल आयोजन का शुभारंभ भाजपा नेता माननीय ए के शर्मा ( प्रदेश उपाध्यक्ष , एवम् एम एल सी )ने रिविन काट कर किया ।तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि ए के शर्मा जी का स्वागत माल्यार्पण एवं भगवान परशुराम जी की मूर्ती तथा गदा भेट कर श्री अशोक चौवे (पुर्व ब्लाक प्रमुख महेवा) राजेन्द्र तृपाठी, सोमेश अवश्थी , डा राजेश सिंह चौहान’ योगेन्द्र चौहान, मौनु उपाध्याय जयकरन सिंह आदि कमेटी के सदस्यों ने किया ।
दंगल मे दिल्ली, अयोध्या , दतिया मथुरा, महोवा आगरा हरियाणा पंजाब राजस्थान से आये बड़े बड़े पहिलवानो ने कुस्तियो का मनोरम , बीरता पुर्ण प्रदर्शन कर जनता का मन मोह लिया
इस अबसर पर कई इनामी कुस्तिया भी हुई ।जिसमे विजेत्ता पहिलवानो को 11000/ , 5000/ के इनामो से पुरुषकृत किया गया । कल 13 तारिख को भी बड़ी वडी कूश्तियो का आयोजन किया जायेगा।
इस अबसर पर बोलते हुये माननीय ए के शर्मा जी के कुश्ती के खेल को मनोरम स्वस्थ्य बर्धक और मनोरंजक बताया ये खेल प्रचीन काल से हमारे देश मे खेला जा रहा है और अव हमारी सरकार अब इस खेल को प्रोत्साहन भी दे रही हे। आज युवाओ को प्रोत्साहित कर इस क्षेत्र मे आगे बढाने की आवस्यकता है।
इस अवसर पर पुर्व विधायक के के राज, राहुल शुक्ला , पप्पन जी अनुज अवस्थी , अरुण तृपाठी पुरुषोत्तम मिश्रा, शिवकुमार , सुनील यादव , विवेक चौहान, अनुराग भदौरिया आदि गढ़मान्य व्यक्ति और भारी संख्या दर्शक मौजूद रहे।

मथुरा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*

मथुरा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*

मथुरा – आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा विवेक संगल जी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा के निर्देशन में आज दिनाँक 12.11.2021 को अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आज मथुरा जनपद में अक्षय नवमी के विशेष महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर पराविधिक स्वयंसेवकगण द्वारा जनपद में देश के विभिन्न राज्यों, शहरों से आये यात्रीगण, जनपद के स्थानीय नागरिकों, परिक्रमार्थियों को विधिक रूप से जागरूक किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत वृंदावन कुम्भ स्थल, हुनर हाट, केसी घाट, चीर घाट, सुदामा कुटी, बृज नगर, तपेश्वर मंदिर, शनिदेव मंदिर, गोविंद नगर, जी.आई.सी. कॉलेज चौराहा, रंगेश्वर मंदिर, डेम्पियर नगर, म्यूजियम, कंकाली मंदिर, भूतेश्वर, बी.एस.ए.कॉलेज, लक्ष्मी टॉकीज, क्वालिटी चौराहा, वृंदावन व मथुरा के अन्य परिक्रमा मार्गों, चौराहों पर उपस्थित परिक्रमार्थियों के विशाल जन समुदाय को विधिक विषयों से सम्बंधित व महिलाओं के अधिकारों से संबंधित पम्प्लेट्स वितरित कर राष्ट्रीय, राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों व सेवाओं के संबंध में जागरूक किया गया।

सूचना विभाग के माध्यम से दो एल.ई.डी. वैन द्वारा वृंदावन कुम्भ स्थल पर आयोजित हुनर हाट में आने वाले जनमानस, परिक्रमार्थियों को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा के कार्यों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

पराविधिक स्वयंसेवकगण, श्रीजी बाबा कॉलेज ऑफ लॉ छाता, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, विकास खंड अधिकारी आदि के माध्यम से जनपद के रेलवे जंक्शन, भूतेश्वर रेलवे स्टेशन, जिला कारागार, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर डोर टू डोर अभियान चलाया गया तथा विधिक जानकारी हेतु पम्पलेट्स का वितरण किया गया। महिलाओं के कानूनी अधिकारों से संबंधित पोस्टर रेलवे जंक्शन, बस स्टैंड, पेट्रोल पंपों व सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए गए व आम जनमानस में वितरित किए गए।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*

  • मथुरा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*

मथुरा – आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा विवेक संगल जी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा के निर्देशन में आज दिनाँक 12.11.2021 को अक्षय नवमी पर्व पर विभिन्‍न विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आज मथुरा जनपद में अक्षय नवमी के विशेष महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर पराविधिक स्वयंसेवकगण द्वारा जनपद में देश के विभिन्न राज्यों, शहरों से आये यात्रीगण, जनपद के स्थानीय नागरिकों, परिक्रमार्थियों को विधिक रूप से जागरूक किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत वृंदावन कुम्भ स्थल, हुनर हाट, केसी घाट, चीर घाट, सुदामा कुटी, बृज नगर, तपेश्वर मंदिर, शनिदेव मंदिर, गोविंद नगर, जी.आई.सी. कॉलेज चौराहा, रंगेश्वर मंदिर, डेम्पियर नगर, म्यूजियम, कंकाली मंदिर, भूतेश्वर, बी.एस.ए.कॉलेज, लक्ष्मी टॉकीज, क्वालिटी चौराहा, वृंदावन व मथुरा के अन्य परिक्रमा मार्गों, चौराहों पर उपस्थित परिक्रमार्थियों के विशाल जन समुदाय को विधिक विषयों से सम्बंधित व महिलाओं के अधिकारों से संबंधित पम्प्लेट्स वितरित कर राष्ट्रीय, राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे कार्यों व सेवाओं के संबंध में जागरूक किया गया।

सूचना विभाग के माध्यम से दो एल.ई.डी. वैन द्वारा वृंदावन कुम्भ स्थल पर आयोजित हुनर हाट में आने वाले जनमानस, परिक्रमार्थियों को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा के कार्यों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

पराविधिक स्वयंसेवकगण, श्रीजी बाबा कॉलेज ऑफ लॉ छाता, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, विकास खंड अधिकारी आदि के माध्यम से जनपद के रेलवे जंक्शन, भूतेश्वर रेलवे स्टेशन, जिला कारागार, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर डोर टू डोर अभियान चलाया गया तथा विधिक जानकारी हेतु पम्पलेट्स का वितरण किया गया। महिलाओं के कानूनी अधिकारों से संबंधित पोस्टर रेलवे जंक्शन, बस स्टैंड, पेट्रोल पंपों व सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए गए व आम जनमानस में वितरित किए गए।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सज़ा , लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई सज़ा

लखनऊ ब्रेकिंग

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को उम्रकैद की सज़ा

लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई सज़ा

चित्रकूट की महिला से गैंगरेप में उम्रकैद की सज़ा सुनाई

मामले में दोषी आशीष शुक्ला और अशोक तिवारी को भी उम्रकैद

तीनों दोषियों पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया

फिरोजाबाद अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी ,शहर के रेमंड शो रूम पर लम्बे समय से कर रहा था काम

फिरोजाबाद अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी ,

25 वर्षीय अमन रेमंड शोरूम पर काफी समय से कर रहा था नौकरी ,

शाम को सभी यार दोस्तों के साथ हुई थी बातचीत ,

शोरूम के अन्य कर्मचारियों ने जब गेट को खुलवाने की कोशिश की तो नहीं हुई कोई हलचल ,

गेट तोड़कर झांक कर देखा तो युवक लटका मिला फांसी पर ,

थाना दक्षिण के रेमंड शोरूम का मामला।

इटावा ,जसवन्त नगर तहसील स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा की महत्वपूर्ण बैठक आज को उप जिलाअधिकारी के कार्यालय में संपन्न हुई।

जसवन्त नगर ।तहसील स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को उप जिला अधिकारी नम्रता सिंह के कार्यालय में संपन्न हुई।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस स्पर्धा में कबड्डी बालक वर्ग खो-खो बालिका वर्ग वॉलीबॉल बालक वर्ग एवं एथलेटिक की प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद , माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा ओपन प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएंगी। साथ ही उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को वैक्सीन कार्यक्रम में अध्यापकों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग हेतु व जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नही कराया उनको प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया साथ ही मतदाता पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम में बताया कि ऑनलाइन युवा अब अपना मोबाइल से वोटर कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार , ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश यादव, युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

फ़ोटो- तहसील स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में भाग लेते अधिकारी।

इटावा। निलोई के राशन डीलर की तमाम शिकायतों पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार को निर्देशित कर राशन कोटा सीज करा दिया।

जसवंतनगर/इटावा। निलोई के राशन डीलर की तमाम शिकायतों पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार को निर्देशित कर राशन कोटा सीज करा दिया।
बताया गया है कि राशन डीलर संगूरी देवी के परिवार में 20 साल से अधिक समय से राशन कोटा चला आ रहा है। कभी पति तो कभी ससुर अब खुद उसके नाम से संचालित हो रहा है। संगूरी देवी का नाम सिर्फ कागजों में चल रहा है उसका पति सारा कामकाज देखता है पहले वह खुद भी राशन डीलर रह चुका है। तमाम शिकायतों के आधार पर ही उसे भी बर्खास्त किया गया था। अंगूरी देवी के ससुर के नाम भी कई वर्षों तक राशन कोटा रहा था उन पर भी राशन की करीब डेढ़ सौ बोरी गबन का मामला थाना कोतवाली जसवंतनगर में दर्ज हुआ था जिसके बाद ही अंगूरी देवी के नाम राशन डीलर का चयन दर्शाया गया। तब से लेकर अब तक गांव की जनता इस राशन डीलर परिवार से परेशान है। राशन डीलर का पति अब भी उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए घटतौली करता है। आए दिन इसकी तमाम शिकायतें होती रहती हैं। किंतु आपूर्ति विभाग में सांठगांठ के चलते अक्सर जांच कागजों में ही निस्तारित दर्शा दी जाती हैं।
तेजतर्रार एसडीएम नम्रता सिंह के पास इस राशन डीलर की तमाम शिकायतें पहुंची तो उन्होंने नायब तहसीलदार अविनाश चौधरी को एक टीम के साथ पहुंच कर जांच करने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार ने उपभोक्ताओं को राशन वितरित होने वाले राशन की तौल कराई तो वह निर्धारित मात्रा से काफी कम निकला। इस पर उन्होंने एसडीएम को अवगत कराया तो एसडीएम नम्रता सिंह ने तुरंत ही उस राशन दुकान को सीज करने के आदेश दिए और नायब तहसीलदार ने उस राशन कोटे को सीज कर दिया। अब देखना यह है क्या इस बार भी यह राशन डीलर परिवार अपने बचाव में कामयाब होता है! क्या इसकी सांठगांठ अधिकारियों पर भारी पड़ेगी!

मथुरा शेरगढ़ अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है शेरगढ़ पुलिस

मथुरा शेरगढ़ अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है शेरगढ़ पुलिस

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात कही जाती है वहीं थाना शेरगढ़ पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है हम आपको बता दें कि 2 दिन पहले थाना शेरगढ़ के कस्बा शेरगढ़ में वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला किया गया और उसके गले से सोने की चैन को लूट लिया गया लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया बल्कि शांति भंग के आरोप में दोनों तरफ से दो दो व्यक्तियों को बंद कर दिया गया और थाना इंचार्ज मुकेश कुमार मलिक द्वारा दोनों पक्षों से कह दिया गया कि आप दोनों बैठ कर इस मामले को सुलझा लो और आपकी सोने की चैन में दे दूंगा अब भला ऐसा कौन सा अधिकारी है कि जो अपराधियों पर अंकुश लगाने की वजह है घटना में लूटी गई चेन को खुद दे रहे हैं यह अधिकारी है हम आपको बता दें कि गांव जंघावली के रहने वाले सत्तार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शेरगढ़ कस्बे में वर्तमान प्रधान ने फर्जी तरीके से प्रधान पद की दावेदारी की है जिसकी जांच करने के लिए एडीओ प्रेम सिंह सेकेट्री आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की जा रही थी तभी बैठक में कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा वहां पर लड़ाई झगड़ा कर दिया गया और प्रधान प्रतिनिधि नीरज की चैन को भी लूट लिया गया इस घटना को देखते हुए वहां पर मौजूद कर्मचारी अपने रास्ते चले गए उसके बाद इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष को भी थाने में बैठा लिया गया जब एक समाज का प्रत्येक व्यक्ति भी ऐसे गुंडों का शिकार हो जाएगा तो आखिर आम जनता क्या करेगी इस बात से पूरे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के इस रवैये की घोर निंदा की जा रही है और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने दिया छाता बीडीओ को ज्ञापन

  • मथुरा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने दिया छाता बीडीओ को ज्ञापन

छाता /- शुक्रवार को आज अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले छाता क्षेत्र के बीडीसी मेंबरों ने मिलकर वीडियो विजय कुमार अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा छाता ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी समंदर सिंह के संरक्षण में यह ज्ञापन सौंपा गया जहां पर स्वाभिमान संघ के महामंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज हम क्षेत्र पंचायत सदस्यों को स्वाभिमान सम्मान बचाने के लिए 8 सूत्री अधिकारों के लिए संघर्षशील है। संग लगातार जिलों में ज्ञापन दे रहा है। किंतु अभी तक कोई भी सकारात्मक आश्वासन सरकार से नहीं मिला है। आज के दिन 75 जिलों में सभी ब्लॉकों पर बीडीसी मेंबर शांतिपूर्ण तरीके से स्वाभिमान बचाओ आंदोलन कर रहे हैं वही बीडीसी मेंबर ने कहा कि हमारी 8 सूत्रीय मांगों में हमें प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए का काम चाहिए शस्त्र लाइसेंस पेंशन जब भी हम किसी मीटिंग में आते है। तो ₹500 का मानदेय आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम आगे भी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे वीडियो विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज छाता क्षेत्र के सभी बीडीसी मेंबरों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। जिसे वह शासन तक पहुंचाएंगे इस दौरान चंचल भगत सिंह जमशेद प्रेमचंद शकील पूरन मूलचंद नारायण देशराज सिंह गोविंद राम राजकुमारी सिब्बो पिंकी अरविंद लक्ष्मण आदि बीडीसी मेंबर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट /-प्रताप सिंह