Friday , October 25 2024

Editor

मथुरा शेरगढ़ अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है शेरगढ़ पुलिस

मथुरा शेरगढ़ अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है शेरगढ़ पुलिस

जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात कही जाती है वहीं थाना शेरगढ़ पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है हम आपको बता दें कि 2 दिन पहले थाना शेरगढ़ के कस्बा शेरगढ़ में वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला किया गया और उसके गले से सोने की चैन को लूट लिया गया लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया बल्कि शांति भंग के आरोप में दोनों तरफ से दो दो व्यक्तियों को बंद कर दिया गया और थाना इंचार्ज मुकेश कुमार मलिक द्वारा दोनों पक्षों से कह दिया गया कि आप दोनों बैठ कर इस मामले को सुलझा लो और आपकी सोने की चैन में दे दूंगा अब भला ऐसा कौन सा अधिकारी है कि जो अपराधियों पर अंकुश लगाने की वजह है घटना में लूटी गई चेन को खुद दे रहे हैं यह अधिकारी है हम आपको बता दें कि गांव जंघावली के रहने वाले सत्तार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शेरगढ़ कस्बे में वर्तमान प्रधान ने फर्जी तरीके से प्रधान पद की दावेदारी की है जिसकी जांच करने के लिए एडीओ प्रेम सिंह सेकेट्री आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की जा रही थी तभी बैठक में कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा वहां पर लड़ाई झगड़ा कर दिया गया और प्रधान प्रतिनिधि नीरज की चैन को भी लूट लिया गया इस घटना को देखते हुए वहां पर मौजूद कर्मचारी अपने रास्ते चले गए उसके बाद इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष को भी थाने में बैठा लिया गया जब एक समाज का प्रत्येक व्यक्ति भी ऐसे गुंडों का शिकार हो जाएगा तो आखिर आम जनता क्या करेगी इस बात से पूरे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के इस रवैये की घोर निंदा की जा रही है और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने दिया छाता बीडीओ को ज्ञापन

  • मथुरा 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बीडीसी सदस्यों ने दिया छाता बीडीओ को ज्ञापन

छाता /- शुक्रवार को आज अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले छाता क्षेत्र के बीडीसी मेंबरों ने मिलकर वीडियो विजय कुमार अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा छाता ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी समंदर सिंह के संरक्षण में यह ज्ञापन सौंपा गया जहां पर स्वाभिमान संघ के महामंत्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज हम क्षेत्र पंचायत सदस्यों को स्वाभिमान सम्मान बचाने के लिए 8 सूत्री अधिकारों के लिए संघर्षशील है। संग लगातार जिलों में ज्ञापन दे रहा है। किंतु अभी तक कोई भी सकारात्मक आश्वासन सरकार से नहीं मिला है। आज के दिन 75 जिलों में सभी ब्लॉकों पर बीडीसी मेंबर शांतिपूर्ण तरीके से स्वाभिमान बचाओ आंदोलन कर रहे हैं वही बीडीसी मेंबर ने कहा कि हमारी 8 सूत्रीय मांगों में हमें प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए का काम चाहिए शस्त्र लाइसेंस पेंशन जब भी हम किसी मीटिंग में आते है। तो ₹500 का मानदेय आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम आगे भी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे वीडियो विजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज छाता क्षेत्र के सभी बीडीसी मेंबरों ने उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। जिसे वह शासन तक पहुंचाएंगे इस दौरान चंचल भगत सिंह जमशेद प्रेमचंद शकील पूरन मूलचंद नारायण देशराज सिंह गोविंद राम राजकुमारी सिब्बो पिंकी अरविंद लक्ष्मण आदि बीडीसी मेंबर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट /-प्रताप सिंह

मथुरा वृंदावन हुनर हाट में सुरेखा शर्मा और प्रेम भाटिया ने समां बाँधा

मथुरा वृंदावन हुनर हाट में सुरेखा शर्मा और प्रेम भाटिया ने समां बाँधा

वृंदावन। बृजरज उत्सव अंतर्गत लगाए गए हुनर हाट में ब्रजवासी जमकर खान पान के साथ स्थानीय और अंतराष्ट्रीय कलाकारों के कार्यक्रमों का सपरिवार आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। आयोजन में सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रम अपनी छटा बिखेर रहे हैं। इस कड़ी में गुरुवार को जानी-मानी गायिका सुरेखा शर्मा ने अपनी गायिकी से पंडाल में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने जब ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ गाया तो दर्शकों ने तालियाँ बजा कर उन्हें भरपूर दाद दी। ‘ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे’ भजन गाकर उन्होंने पंडाल में मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया।

सुरेखा शर्मा आम तौर पर लता मंगेशकर के गाये गाने और भजन गाती हैं। उनकी आवाज़ इतनी सुरीली है कि लोग उनकी गायिकी में लता मंगेशकर की आवाज़ का अक्स देखते हैं।

सुरेखा शर्मा के बाद बॉलीवुड के कलाकार प्रेम भाटिया ने अपनी आवाज़ का जादू दिखाया। प्रेम भाटिया कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं और अभिनय भी कर चुके हैं। फिल्मी गानों के अलावा भजन गायिकी पर भी उनकी अच्छी पकड़ है। ‘गोविंदा आला रे’ गाकर उन्होंने कार्यक्रम को बुलंदी पर पहुँचा दिया। प्रेम भाटिया की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पंडाल में ऐसा माहौल बना कि सांसद हेमा मालिनी भी गोविंदा आला रे गीत पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाईं।

इन दोनों की गायिकी से पहले वृंदावन की बाँसुरी सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों ने अपने अभिनय का मंचन किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। हुनर हाट में हर दिन शाम 6 से 10 बजे तक सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रमों का आयोजन होता है। 19 नवंबर तक चलने वाले हुनर हाट में कई बड़े कलाकार मंच पर दिखाई देंगे। 13 नंवबर को भजन सम्राट अनूप जलोटा, 14 को नामचीन गायक सुरेश वाडेकर, 15 को ‘महाभारत’ में दुर्योधन का किरदार निभा चुके पुनीत इस्सर, 16 को कैलाश खेर और 18 नवंबर को अन्नू कपूर अपनी कला का रंग जमाएंगे।

12 से 14 नवंबर तक मशहूर रैम्बो इंटरनेशनल सर्कस भी होगा। सर्कस से जुड़े 26 कलाकार तरह तरह के स्टंट दिखाएंगे। दोपहर 12 बजे से शाम 6:30 बजे तक तीन शो होंगे।

वृंदावन में बृजरज उत्सव के तहत हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान “आत्मनिर्भर भारत” और “वोकल फ़ॉर लोकल” को ज़मीन पर असरदार तरीके से उतारने के लिए केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय हुनर हाट आयोजित कर रहा है। इसका मक़सद देश भर के हुनरमंद दस्तकारों और शिल्पकारों की कला को एक बड़ा मंच और मार्केट मुहैया कराके उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करना है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा ,जिला जेल में कैदी की हुई जिला अस्पताल में मौत,जेल प्रशासन में हड़कंप

मथुरा जिला जेल कैदी की हुई अस्पताल में मौत

मथुरा। जिला जेल में एक माह से निरूद्ध युवा कैदी की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला जेेल में एक माह पूर्व मोबाइल चोरी में थाना कोसी के गांव गिडोह निवासी ३२ वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र लच्छी राम बंद था।
जेल प्रशासन का कहना है। कि १० नवम्बर को सायं ६.१० बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां ओमप्रकाश की बीती रात अचानक तबियत बिगडने लगी जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से जेल प्रशासन में हडकंप मच गया। घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा के अक्षय नवमी पर पंचकोसीय परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

मथुरा के अक्षय नवमी पर पंचकोसीय परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

मथुरा। अक्षय नवमी पर शुक्रवार को महानगर की पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। श्रद्धालुओं ने अक्षय पुण्य प्राप्ति के लिए नंगे पैर राधे-राधे के जयकारे लगाते हुए प्रभु भक्ति में लीन होकर परिक्रमा शुरू की। परिक्रमा मार्ग पर मानव श्रृंखला टूटने का नाम नहीं ले रही थी।

कोरोना वायरस का खौफ भी परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के कदम नहीं रोक सका है। कई श्रद्धालु बिना मास्क के परिक्रमा करते दिखाई दिए। अक्षय नवमी की परिक्रमा हल्की ठंड में गुरूवार आधी रात ही शुरू हो गई थी। भोर होते ही यह सिलसिला तेज हो गया। संकरे और कीचड़ भरे मार्ग भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रोक पा रहे थे। पूरे परिक्रमा मार्ग पर आस्था की डोर में बंधे श्रद्धालुओं पर श्रीकृष्ण और राधा का प्रेम रस बरस रहा था। टोलियों के रूप में कोई तीन वन, तो कोई मथुरा की परिक्रमा लगा रहा था। परिक्रमा से पहले श्रद्धालुओं ने मथुरा के विश्राम घाट पर यमुना स्नान कर पूजन किया। इस दौरान विश्राम घाट, बंगाली घाट, रंगेश्वर महादेव मंदिर, डेंपियर नगर, भूतेश्वर, पोतराकुंड, सरस्वती कुंड, चामुंडा, गायत्री तपोभूमि, गोकर्ण नाथ, मोक्षधाम, गऊघाट पर भारी भीड़ रही। नगर निगम ने परिक्रमा मार्ग को सुगम बनाने की कोशिश की थी, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं को गंदगी और कीचड़ से निकलना पड़ा। शहर की अंदर और बाहर की कॉलोनियों से लोग परिक्रमा में शामिल हुए। मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी तीन वन और मथुरा की परिक्रमा लगाई। जगह-जगह गन्ना, मूली, गाजर आदि खाने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही । कई स्थानों पर मेले जैसा नजारा रहा। समाज सेवियों ने प्याऊ लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की। ऐसी मान्यता है कि अक्षय नवमी पर वृंदावन, मथुरा और गरुड़ गोविंद (तीन वन) की 15 कोसीय परिक्रमा करने से भक्त को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इसी भावना के साथ भक्त परिक्रमा के लिए निकल पड़े। परिक्रमार्थियों में क्या बच्चे-बूढ़े और जवान सभी का उत्साह देखने लायक था। पूरा परिक्रमा मार्ग हरिनाम संकीर्तन और राधे-राधे के स्वरों से गुंजायमान होता रहा। सुबह से शुरु हुआ परिक्रमा का यह क्रम देर शाम तक अनवरत जारी रहेगा।

परिक्रमार्थियों की सेवा का पुण्य कमाने के लिए समाजसेवियों में भी होड़ सी लगी रही। छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण शरणम कॉलोनी के मुख्य द्वार पर राधा नाम प्रचार ट्रस्ट एवं गिर्राज ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में अक्षय नवमी पर परिक्रमार्थियों को पूड़ी-सब्जी,मिठाई एवं फल आदि का भंडारा चलाया गया जिसमें असंख्य परिक्रमार्थियों ने भोज प्रसाद ग्रहण किया। गिर्राज ग्रुप के चेयरमैन सन्दीप अरोड़ा ने बताया कि अक्षय नवमी के पावन पर्व पर नंगे पांव चल रहे परिक्रमार्थियों की भोजन प्रसादी सेवा वस्तुतः राधाकृष्ण की ही सेवा है। क्योंकि यह परिक्रमार्थी उनकी ही प्राप्ति हेतु इस मनोरथ को श्रद्धा व भक्ति के साथ पूर्ण करते हैं। ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी वैदिक व सनातन संस्कृति में भूखे को भोजन कराना अत्यंत पुण्य का कार्य माना गया है। इस अवसर पर कृष्ण कुमार अरोड़ा, सी.ए. कुलदीप अरोड़ा भागवताचार्य संजीवकृष्ण ठाकुर श्रीराधारमण मन्दिर के सेवायत चन्दन गोस्वामी राधावल्लभ शर्मा युवा साहित्यकार राधाकान्त शर्मा सोनू शर्मा दुर्गेश अग्रवाल, वसुधा चतुर्वेदी, रुचि अरोड़ा आदि की उपस्थिति विशेष रही।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

लखनऊ,UP में 9 जेल अधीक्षकों का तबादला ,रामधनी सिंह बनाये गए इटावा में नव निर्मित केंद्रीय कारागार के अधीक्षक

लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज़ — UP में 9 जेल अधीक्षकों का तबादला ,रामधनी सिंह बनाये गए इटावा में नव निर्मित केंद्रीय कारागार के अधीक्षक,फतेहगढ़ से इटावा केन्दिरय कारागार में किया गया स्थानांतरण

 

औरैया – पत्नी के वियोग में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

पत्नी के वियोग में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

औरैया कोतवाली क्षेत्र के औरैया फफूंद मार्ग स्थित शाला मंदिर जमुना वाटिका के समीप बीती रात एक युवक ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर पत्नी के वियोग में जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। इसके साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी एवं ससुराली जन मृतक के घर नहीं पहुंचे। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाला मंदिर मौजा फरीदपुर निवासी कुलदीप कुमार 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय उदयसिंह ने बुधवार की रात अपने घर के अंदर बरामदे में लगे सीलिंग फैन के हुक में चुन्नी से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह होने पर युवक की मां शकुंतला देवी ने उसे फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा। जिसकी जानकार उसने परिजनों एवं पास पड़ोस के लोगों को दी। इसके साथ ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। आपको बताते चलें कि युवक की शादी गत वर्ष माह जून में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताल्हेपुर निवासी अंजलि के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद पति पत्नी में अनवन हो गई। जिस पर वह अपने मारके चली गई। विगत 5 माह से वह अपने मायके में ही रह रही है। वह अपने पति की मृत्यु के बाद भी ससुराल नहीं आई और ना ही उसके मायके वाले पहुंचे। मृतक युवकों तीन भाई व तीन बहने हैं। जिनमें वह सबसे छोटा है। वह अपने घर पर जन सेवा केंद्र चलाता था। तथा उसका बड़ा भाई प्रदीप रसूलाबाद में रहता है।जबकि मझला भाई दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। मृतक के पिता की मृत्यु वर्ष 2003 में हो चुकी है। वह अपनी पत्नी से हमेशा क्षमा याचना करता रहता था , और घर चलने को कहता था। लेकिन वह घर नहीं आई। मृतक युवक की बहन ने बताया कि उसका भाई अपनी पत्नी की याद करके वियोग में रोता बिलखता रहता था। उसके भाई की पत्नी अंजलि गर्भवती है। उसका भाई होने वाली संतान का नाम अंश रखना चाहता था , और कहता था हमारा अंश आ जाएगा। युवक की मौत से परिजनों में करुण- क्रंदन गूंज रहा था।

ए, के, सिंह संवाददाता

फतेहपुर – कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने वरुण गांधी पर बड़ा बयान दिया ,अंगूर न मिलें तो खट्टे दिखाई देते है-

फतेहपुर

  1. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने वरुण गांधी पर बड़ा बयान दिया-

BJP सांसद वरुण गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि –

अंगूर ना मिलने पर अंगूर खट्टे दिखाई पड़ते है.

उनको मंत्री मंडल की चाहत थी जो उन्हें नहीं मिला उसी की वजह से इस तरह के बयान दे रहे हैं- स्वामी प्रसाद मौर्य.

औरैया, पुलिस लाइन मे पुलिस अधीक्षक ने ली सलामी

औरैया आज को शुक्रवार परेड में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस लाइन औरैया में सालामी ली गयी तत्पश्चात सम्पूर्ण परेड को व्यायाम व माक ड्रिल कराते हुए पुलिस अधि0/कर्म0गणों को शस्त्र प्रशिक्षण कराया गया तथा परेड में शामिल डायल-112 की चार पहिया व दो पहिया वाहनों के बॉडी प्रोटेक्टर, एलो टेप, मेडिकल किट व अन्य उपकरणों को चेक किया गया। द्वारा पुलिस लाइन की मेस का निरीक्षण कर बने खाने की गुणवत्ता को चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित पुलिस कर्मियों का अर्दली रूम किया गया।

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

उन्नाव – हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गजफ्फर नगर देसी शराब ठेका के पीछे महिला के शव मिलने से मचा हड़कंप

*ब्रेकिंग न्यूज़*

उन्नाव – हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गजफ्फर नगर देसी शराब ठेका के पीछे महिला के शव मिलने से मचा हड़कंप

महिला गजफ्फर नगर की बताई जा रही है

महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है*

लोगों ने महिला की पहचान गजफ्फर नगर निवासी रामपाल रावत की पत्नी के रूप में की पुलिस पड़ताल में जुटी