Friday , October 25 2024

Editor

कुशीनगर- मालखाने से गायब हुई शराब के मामले में पुलिस कप्तान हुए शख्त दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित मुकद्दमा दर्ज करने के दिये आदेश

Breaking- कुशीनगर- मालखाने से कुछ शराब गायब होने पर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने की सख्त कार्यवाही…दोषी दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर मुकदमा दर्ज कराने का दिया निर्देश…एसपी कुशीनगर के इस कार्यवाही से सम्बंधित पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप…जांच होने के बाद हुआ ये कार्यवाही.तरयासुजान थाने के मालखाने से गायब हुई थी शराब..

इटावा बकेवर चकरनगर मार्ग के बीच यमुनापुल पर हुआ भीषण सड़क हादसा जिसमें एक बाइक व ओमनी की हुई आपस में टक्कर क‌ई लोग हुऐ गम्भीर रुप से घायल,,,

इटावा बकेवर चकरनगर मार्ग के बीच यमुनापुल पर हुआ भीषण सड़क हादसा जिसमें एक बाइक व ओमनी की हुई आपस में टक्कर क‌ई लोग हुऐ गम्भीर रुप से घायल,,,

मौके पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही हादसे में घायल हुऐ सभी घायलों को उपचार के लिऐ एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है,

अयोध्या आज 10.22 पर चौदह कोशी परिक्रमा होगी प्रारंभ लाखों लोग के कदम होंगे परिक्रमा मार्ग पर

अयोध्या आस्था के पथ पर लाखो कदम ,आज 10.22 पर चौदह कोशी परिक्रमा होगी प्रारंभ लाखों लोग के कदम होंगे परिक्रमा मार्ग पर

इटावा बकेवर थाना क्षेत्र में युबक की सन्देह जनक स्थित में हुई मौत के मामले में परिजन अंतिम संस्कार न करने पर अड़े इंसाफ न मिलने तक नही करेंगे अंतिम संस्कार

इटावा थाना बकेवर के अन्तर्गत ग्राम नौधना में युवक की संदेह जनक स्थिति में हुई हत्या के मामले में स्वजनों ने कहा कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक मृतक के शव का नहीं करेगे अंतिम संस्कार,जबकि पुलिस लगातार स्वजनों से अंतिम संस्कार करने को समझा रही है,

वहीं आज सुबह के समय पर नगला खादर का नामजद आरोपित आया और मृतक के घर पर धावा बोला और मृतक के स्वजनों को धमकी देने लगा इतने में ग्रामीणों ने उक्त आरोपित को पकड़ा वहीं पुलिस ने आरोपित को अपनी हिरासत में लेकर थाने में भेजा,
जबकि काफी समय तक पुलिस व ग्रामीणों के बीच बहस भी देखने को मिली वहीं ग्रामीण का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक युवक का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा

सुल्तानपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज सुल्तानपुर के दौरे पर

*#BreakingNews*

आज सुल्तानपुर के दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा, 16 नवंबर* पीएम सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का करेंगे उद्घाटन*

पीलीभीत-शराब के नशे में घरेलू बिबाद के चलते युबक ने चचेरे भाई की चाकुओं से गोदकर की हत्या आरोपी मौके से हुआ फरार

 

पीलीभीत जिले के गांव रौतापुर में देर शाम घरेलू विवाद के चलते शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पर पहुंची थाना बिलसंडा पुलिस ने शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है चाकू गोदकर हत्या के बाद में सनसनी फ़ैल गई हैआपको बता दे थाना बिलसडा क्षेत्र के गांव रौतापुर निवासी वेदपाल कश्यप का अपने तेहेरे भाई कल्लू से घरेलू विवाद चल रहा था। देर शाम शराब के नशे में धुत कल्लू ने वेदपाल को घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। उधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद की वजह से आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। मृतक वेदपाल और कल्लू के मकान एक दूसरे से मिले हुए हैं। दिन में दोनों परिवारों की महिलाओं के बीच झगड़ा होने का मामला भी प्रकाश में आया है। जिसको लेकर घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि घटना के पीछे असली वजह क्या है , इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया। बहरहाल स्थिति जो भी होगी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लखनऊ 3 आई पी एस अफसरों के ट्रांसफर

लखनऊ

ब्रेकिंग न्यूज़ — यूपी में 3 IPS अफसरों के ट्रांसफर

IPS संजीव सुमन को लखनऊ कमिश्नरेट से निकालकर SP लखीमपुर खीरी बनाया गया

SP लखीमपुर खीरी विजय ढुल को हटाकर SP PHQ (प्रतीक्षा में) डाला गया

  1. अमित कुमार आनंद को मुरादाबाद से लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया ।

जन्म से सभी शुद्र की तरह पैदा होते हैं जिसने ब्रह्म को जाना वह ब्राह्मण होता है

स दूसरी बात ध्यान रखो कि इनका जन्म से कोई भी संबंधनहीं है। जन्म से तुम ब्राह्मण के घर में पैदा हो सकते हो, इससे
तुम्हारे ब्राह्मण होने का कोई संबंध नहीं है। जन्म से तुम क्षत्रिय के
घर में पैदा हो सकते हो, लेकिन इससे तुम्हारे क्षत्रिय होने का कोई |
संबंध नहीं है। तुम डरपोक क्षत्रियों को खोज ही लोगे। और ब्राह्मण |
के घर में पैदा होने से कोई ब्रह्मज्ञान को थोड़े ही उपलब्ध हो जाता
है। और शूद्र के घर में पैदा होने से ही कोई शूद्र थोड़े ही होता है।
। अब डाक्टर अंबेदकर थे, वे शूद्र के घर में पैदा हुए। लेकिन उन
जैसा कानून का पंडित तुम मुल्क में खोज ही न सकोगे। भारत को
अपना विधान बनाना पड़ा, तो कोई ब्राह्मण पंडित न खोज सके वे
अंबेदकर से श्रेष्ठ,
जो उस विधान को बनाता। अंबेदकर शास्त्र का
विधि का ज्ञाता। ब्राह्मण के घर में पैदा नहीं हुआ है।
जीवन का कोई संबंध जन्म से बहुत ज्यादा नहीं है। जन्म से तो
केवल संभावना मिलती है।
श्वेतकेतु घर लौटा शिक्षित होकर। गुरुकुल से वापस आया।
बाप नेपूछा कि तू सच में ही ब्राह्मण होकर लौटा है? क्योंकि तुझे
मैं एक बात कह दूं, हमारे कुल में नाम से ब्राह्मण कभी भी कोई
तो तू उस एक को जानकर लौटा है, जिसको जानने से
सब जान लिया जाता है? अगर न जानकर लौटा हो उस एक को,
तो अभी तू नाम-मात्र को ब्राह्मण है। और हमारे कुल में कभी कोई
नाम-मात्र का ब्राह्मण नहीं हुआ। हम सदा ही वस्तुतः ब्राह्मण होते
रहे हैं। यह हमारे कुल की धारा है, प्रतिष्ठा है। तो तू जा।
उसने उसको तो मैं जानकर नहीं लौटा। जो भी सिखाया
गया है, वह सब जानकर लौटा हूं। लेकिन मेरे गुरु ने उसकी तो
कोई बात ही नहीं की, उस एक की, जिसको जान लेने से सब जान
लिया जाए! उस एक की तो बात ही नहीं उठी। और मैं ऐसा नहीं
को उसका पता होता और वे छिपाते। उन्हें पता
ही न होगा, क्योंकि उन्होंने तो अपनी पूरी मुट्ठी खोल दी और जो
भी था, मुझे दिया है।
तो उद्दालक ने कहा, फिर ? फिर मैं ही तुझे उस एक की शिक्षा
दूंगा। लेकिन उस एक को जाने बिना कभी भूलकर अपने को
ब्राह्मण मत कहना।
तो ब्राह्मण के घर में तो कोई नाम का ब्राह्मण हो सकता है। जब
तक ब्रह्म को न जान लो, तब तक अपने को ब्राह्मण थोड़ा
सोच-समझकर कहना।
कोई शूद्र के घर में पैदा होने से शूद्र नहीं हो जाता। हमारी मुल्क
की परंपरा तो यह है कि सभी शूद्र की तरह पैदा होते हैं। क्योंकि
सभी आलस्य से पैदा होते हैं, गहन तमस से आते हैं।
मां के पेट में नौ महीने बच्चा सोया रहता है। अब इससे बड़ा
और आलस्य कुछ खोजोगे। नौ महीने पड़ा ही रहता है तमस,
अंधकार में। सभी अंधकार में से आते हैं, आलस्य और तमस से
पैदा होते हैं। सभी शूद्र हैं।
। सब शूद्र की तरह पैदा होते हैं और सब ब्राह्मण की तरह मरने
चाहिए। यह तो जीवन की कला होगी। लेकिन जिसने ब्राह्मण के
घर में पैदा होकर समझ लिया, मैं ब्राह्मण हो गया, वह चूक
जाएगा। वह नाम-मात्र का ब्राह्मण था। उसने लेबल को असलियत
समझ लिया। क्षत्रिय के घर में पैदा होने से कोई क्षत्रिय नहीं होता।
समझने की कोशिश करें उन तीनों के लक्षण।
शम अर्थात अंतःकरण का निग्रह…।
जिसके भीतर एक गहरी शांति की अवस्था आ गयी है, जिसके
भीतर कोई उत्तेजित लहरें नहीं हैं, अंतःकरण विक्षिप्त नहीं रहा, मौन
हो गया है। आंख बंद कर लो, तो भीतर सन्नाटा, और सन्नाटा, और
सन्नाटा खुलता जाता है। स्वर की व्यर्थ गूंज नहीं होती; शब्द
अकारण नहीं तिरते; विचार यों ही नहीं घूमते रहते। भीतर एक परम
शांति है। अंतःकरण निगृहीत हो गया। अब अंतःकरण पागल की
तरह नहीं दौड़ रहा है। जब जरूरत होती है, तब चलता है। जब
जरूरत नहीं होती, तब विश्राम करता है। तुम मालिक हो गए हो
अपने अंतःकरण के
दम…।
जिसकी इंद्रियां अब मालिक नहीं रहीं; जिसका होश मालिक हो
गया है।
ओशो गीता दर्शन
सौजन्य से दिव्य जीवन जागृति मिशन इटावा उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर8218141639

इटावा नाबालिक किशोरी के अपहरण कर्ता को किया गिरफ्तार*

इटावा नाबालिक किशोरी के अपहरण कर्ता को किया गिरफ्तार*

जसवंतनगर: नाबालिग किशोरी का अपहरण करने के आरोप में बलरई थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुत्री को 20 हजार की नगदी सहित करीब डेढ़ लाख रुपये का जेबर ले जाने का मामला दर्ज था।
पुलिस ने गत 1 अक्टूबर को मुकद्दमा दर्ज के बाद से आरोपी की तलाशी शुरू की थी। किशोरी की मां ने पुलिस को दी तहरीर में 20 हजार रुपए व करीब डेढ़ लाख रुपये के कीमत के जेबर सहित किशोरी को संजीव कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उसी आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इटावा तिराहे से अभियुक्त संजीव कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम पटेल नगर थाना सिविल लाइंस इटावा को आईपीसी की धारा 363,366 भादवि के तहत
उ0नि0 विवेक चौधरी थानाध्यक्ष बलरई, उ0नि0 श्री सनत कुमार ,का0 अकुंल कुमारगिरफ्तार किया है।

इटावा ,जावन्त नगर थाना क्षेत्र में कार और लोडर की भिड़ंत सो यूबक घायलल

जसवंतनगर।नेशनल हाईवे पर सराय भूपत रेलवे फाटक के समीप फिरोजाबाद से औरैया जिले के रुरूगंज के रहने वाले दो युवक कार और लोडर की आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए।

विवरण के अनुसार फिरोजाबाद से लोडर द्वारा अपने गांव रुरूगंज औरैया जा रहे 24वर्षीय शिवम गुप्ता और 22वर्षीय सचिन जैसे ही जसवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सराय भूपत रेलवे फाटक समीप पहुंचे वैसे ही इटावा की तरफ से तेज गति से आ रही अल्टो कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में आ गई और लोडर में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें लोडर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया जिससे लोडर में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें घायल अवस्था में पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर शिवम गुप्ता का पैर फैक्चर हुआ है और साथी के भी चोटे आई।