Friday , October 25 2024

Editor

प्रयागराज महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले के आरोपी आनंद गिरी की जमानत अर्जी खारिज,

प्रयागराज

  1. महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले के आरोपी आनंद गिरी की जमानत अर्जी खारिज,

जिला न्यायालय ने आनंद गिरी की जमानत अर्जी की खारिज,

बुधवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा था,

आनंद गिरी पर महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का है आरोप,

22 सितंबर से प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है आनंद गिरी।

इटावा बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया हनुमन्तपुरा चौकी के भवन का उद्घाटन

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा थाना सहसों क्षेत्र की पुलिस चौकी हनुमंतपुरा के भवन का किया गया उद्घाटन।

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा पुलिस सुधार की दिशा में कार्य करते हुए कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए थाना सहसों क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी हनुमंतपुरा के नवीनीकरण एवं चौकी कार्यालय व कर्मचारी बैरिक भवन के जीर्णोद्धार का उद्घाटन किया गया।

इटावा मिख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को बाटे 32 करोड़ पचास लाख ,ध्यान चंद के नाम पर बनेंगी यूनिवर्सिटी मेरठ में इटावा के गौरव टोक्यो पैरालंपिक पदक विजेता श्री अजीत सिंह को सम्मानित करते CM योगी एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, 1 करोड़ की राशि भी प्रदान की.

बाराबंकी के बिहारी लाल डिग्री कॉलेज में छात्राओं को यहां के टीचर अश्लील और भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं। वीडियो हुआ वायरल

 

बाराबंकी के बिहारी लाल डिग्री कॉलेज में छात्राओं को यहां के टीचर अश्लील और भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं। विरोध करने पर यहां के स्टाफ के लोग डंडा निकाल लेते हैं और पिटाई भी कर देते हैं। यहां से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विद्यालय के टीचर छात्रा को अश्लील गालियां दे रहे हैं। छात्रा के साथ मौजूद परिजन ने जब इसका विरोध किया तो यहां कॉलेज के प्रबंधक ने डंडा निकाला और उसके साथ मारपीट करने को तैयार हो गए।

100 रुपए कम होने पर नहीं जमा किया फॉर्म

दरअसल, पूरा मामला बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। यहां के बिहारी लाल डिग्री कॉलेज के टीचर और प्रबंधक का दुर्व्यवहार इतना है कि यहां पढ़ने आने वाले छात्र और छात्राओं को अश्लील गालियां दी जाती हैं। इस बार इस विद्यालय से एक छात्रा को अश्लील गालियां देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। छात्रा ने एडमिशन फीस जमा की थी जिसमें 100 रुपए कम थे इसी मामूली बात से कॉलेज के टीचर और प्रबंधक छात्रा को अश्लील और भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं।

डंडा लेकर पहुंच गए स्कूल के प्रबंधक

कॉलेज में छात्रा के साथ उसके परिजन भी मौजूद हैं। लेकिन इससे विद्यालय के टीचरों पर कोई फर्क नहीं। दबंग टीचर उस छात्रा के साथ उसके परिजन को भी अश्लील गालियां दे रहे हैं। और पिटाई के लिए प्रबंधक डंडा निकाले हुए खड़े हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है की टीचर छात्रा और उसके परिजन को गाली दे रहे हैं। कॉलेज में मौजूद छात्र और छात्राएं यह सब देख डरे और सहमे हुए दिख रहे हैं।

इटावा बकेवर महोत्सव मे अन्तर रास्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता जीवाजी क्ल्व भिण्ड ने बाजी मारी

इटावा बकेवर महोत्सव मे अन्तर रास्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता जीवाजी क्ल्व भिण्ड ने बाजी मारी
उपविजेता सुरपुरा क्ल्व भिण्ड टीम रही। सभी टीमो को किया गया पुरुष्कृत।

इटावा बकेवर महोत्सव मे आयोजित अन्तराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता मे जीवाजी क्ल्व भिण्ड ने फाइनल मैच मे सुरपुरा क्ल्व भिण्ड को 27-21 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।चारो और गगनचुम्मी जयकारो और तालियो की गडगड़ाहट सए दर्शको ने विजेता टीम जीवाजी क्ल्व के खिलाडियो का स्वागत किया।
वताते चले कबड्डी पृतियोगता मे कुल 8 टीमो ने भाग लिया था ।प्रत्येक टीम ने 4 -4 मेच खेले ।विजेता 4 टीमो के बीच सेमी फाइनल मैच कराया गया जिसमे प्रथम सेमी फाइनल इटावा क्ल्व और सुरपुरा क्ल्व के बीच हूआ ।सुरपुरा क्ल्व ने इटावा क्ल्व को 49– 9 से हराकर फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली।वही द्वतीय मैच जीवाजी क्ल्व भिण्ड और जसवंतनगर क्ल्व टीम के बीच हूआ ।जहा जीवाजी क्ल्व भिण्ड ने 26–9 से जसवंतनगर को मात दी।
इस प्रकार फाइनल मैच जीवाजी भिण्ड और सुरपुरा भिण्ड के बीच हूआ ।जो बड़ा ही संघर्ष शील रहा।अन्त मे जीवाजी क्ल्व भिण्ड 27-21 से सुरपुरा क्ल्व भिण्ड को सिकस्त देकर विजेता बनी और उप विजेता सुरपुरा क्ल्व भिण्ड रही।विजेता टीम को 11000/_ और उपविजेता टीम को 5100/ रुपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी टीमो को पुरुष्कृत किया गया।
इस अबसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक चौवे जी ने बताया की मेले मे 12 और 13 नवम्बर को विशाल दंगल का आयोजन किया जायेगा । जिसमे दूर दुर से आये हुये पहिलवानो के बीच इनामी कुस्ती होगी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे वी के शर्मा भाजपा नेता सिरकत करेगे।उन्होने जनता से अपील की ।कि अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाये।
इस अबसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौवे ( पुर्व ब्लाक प्रमुख महेवा), राजेन्द्र कुमार तृपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सोमेश अवश्थी ,डा राजेश सिंह चौहान उपाध्यक्ष ,अनुराग भदौरिया उपाध्यक्ष , मौनु उपाध्यायसचिव ,पुरुषोत्तम मिश्रा सचिव,राहुल शुक्ला , सह मंत्रि योगेन्द्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, जयकरन सिंह,विमलेश कुमारी संरक्षक,सुरेश सिंह मुकेश सिंह आदि पदाधिकारी और बड़ी गढ़मान्य ब्यक्ति और जनसमुदाय मौजूद रहा।

मेरठ योगी ने पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को बाटे 32 करोड़ पचास लाख,ध्यान चंद के नाम पर मेरठ में बनेंगी यूनिवर्सिटी 

मेरठ योगी ने पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों को बाटे 32 करोड़ पचास लाख,ध्यान चंद के नाम पर मेरठ में बनेंगी यूनिवर्सिटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मेरठ की जब बात आती है तो स्पोर्ट्स आइटम के लिए जाना जाता है, लेकिन उसे वह पहचान नहीं मिली थी. जब हमारी सरकार ने ODOP का आरंभ किया तो मेरठ के खेल उपकरणों को एक नई पहचान मिली. आज मेरठ में खेल यूनिविर्सिटी बन रही है जो प्रदेश के साथ देश भर के खिलाड़ियों के लिए नई दिशा तय करेगा. यह यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद के नाम पर बनेगी पूर्व में प्रदेश व देश में पदक जीतने पर सामान्य खिलाड़ियों को ही सम्मान दिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने प्रदेश समेत देश के पैरा खिलाड़ियों को भी सम्मान देने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि भारतीयों खिलाड़ियों ने जो प्रदर्शन किया है वो बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है मेरठ की बात होती है तो स्पोर्ट आइटम में भी नाम आता है
मेरठ स्पोर्ट आइटम के लिए चयन हुआ हौ मेरठ में स्पोर्ट यूनिवर्सिटी बनाने का काम शुरू होने जा रहा है
शासन स्तर पर मदद नही मिलती थी देश की खिलाडीयो की मदद शुरू की है टोकियो में भारत के 54 खिलाडीयो ने 19 पदक हासिल की
पहले में प्रदेश में कुछ ही खिलाडीयो का सम्मान हॉता था लेकिन अब दियांग खिलाडीयो को भी सम्मानन्ति किया जा रहा है 72 खिलाडीयो को सम्मानन्ति किया गया लखनऊ में आयोजित प्रोग्राम में 31 करोड़ रुपये के इनाम वितरित किये गए है पदक विजेताओ को दिये इसके अलावा प्रशिक्षण देने वालो को भी 10 10 लाख देने का काम सरकार काम कर रही है ओर
Paraiolmpik में भाग लेने वालों खिलाडीयो को 25 25 लाख का इनाम दिया है

इसके अलावा पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि उनका जो सम्मान हुआ है वो गर्व की बात है ये अच्छा प्रयास भी है

 

हरदोई सण्डीला रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने भीषण गंदगी

हरदोई सण्डीला रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने भीषण गन्दगी

हरदोई।सण्डीला में रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने भीषण गंदगी व जलभराव,आसपास बैठते है तमाम वकील,प्रतिदिन यहां आते है सैकड़ों की संख्या में लोग,गंदगी व जलभराव से जूझने को विवश लोग,संक्रामक रोगों के दौर में भी नगर पालिका परिषद नही दे रही इस ओर ध्यान।

रिपोर्ट प्रेम शंकर श्रीवास्तव

इटावा पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया ।

इटावा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों को उनके प्रशिक्षण एवं कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन तथा जनता से मधुर व्यवहार के संबंध में जानकारी दी गई । इस सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा उपस्थित रहे ।

इटावा बकेवर थाना छेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,दो घरों से लगभग एक करोड़ के चोरी करने में कामयाब हुए चोर

 

इटावा बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव के दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना।जिसमे दोनों घरों से लगभग एक करोड़ की चोरी करने में चोर सफल रहें।

 

वर्तमान ग्राम प्रधान के भाई के घर से कटर मशीन से ताला काट कर आलमारी के लॉकर तोड़कर लाखों की चोरी कर ले गए चोर।,

घर की छत के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश हुए चोर, सास और बहू एक कमरे में सो रही थी उसी कमरे की कुण्डी को रस्सी से बांध कर और जिंगले पर बैंड सीट लगाकर चोरो ने दिया अंजाम तथा घर के परिजन बाहर सो रहे थे।

परिजन सुबह 5:00 बजे जागे तो देखा घर के कमरों की कुंडी कटी मिली चोरी की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए।

गांव में दो घरों से एक करोड़ की चोरी की जानकारी होने पर गांव के लोगों में दहशत

*स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद की जयंती पर किया याद* *भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद का शिक्षा के क्षेत्र में किया कार्य प्रशंसनीय है* इटावा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एवं समाजसेवियों ने उनके चित्र पर माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पण कर साबितगंज चौराहा स्थित कामिल कुरैशी के प्रतिष्ठान पर गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने कहा मौलाना आजाद की जयंती हम शिक्षा दिवस के रूप में मनाये क्योंकि उनके द्रारा ही देश मे आईआईटी, आईआईएम जैसी शिक्षा संस्थाएं उनके प्रयासों से ही आज स्थापित है। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू ने कहा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एक प्रसिद्ध भारतीय मुस्लिम विद्वान कवि, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही वे महात्मा गांधी के सिद्धांतो का समर्थन करते थे। प्रसपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा मौलाना आजाद दुनिया के गम्भीर विचारको में एक थे दुनियाभर में उनके द्रारा किये गये कार्यो की प्रशंसा आज भी होती है। प्रबुद सभा के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा मौलान अबुल कलाम आजाद न केवल आपसी भाईचारे के प्रतीक थे बल्कि राष्ट्रीय सौहार्द का जीता जागता उदाहरण थे। गोष्ठी में प्रसपा जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता, विक्की गुप्ता, जैनुल आब्दीन, सैय्यद लकी, अनवार हुसैन, फैज आलम, शिवपाल शाक्य ने अपने विचार रखे। संचालन करते हुये कार्यक्रम संयोजक कामिल कुरैशी ने सभी वक्ताओं को तिरंगा पटका पहनाकर सम्मानित किया।

*स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद की जयंती पर किया याद*

*भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद का शिक्षा के क्षेत्र में किया कार्य प्रशंसनीय है*

इटावा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एवं समाजसेवियों ने उनके चित्र पर माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पण कर साबितगंज चौराहा स्थित कामिल कुरैशी के प्रतिष्ठान पर गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने कहा मौलाना आजाद की जयंती हम शिक्षा दिवस के रूप में मनाये क्योंकि उनके द्रारा ही देश मे आईआईटी, आईआईएम जैसी शिक्षा संस्थाएं उनके प्रयासों से ही आज स्थापित है। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन बेटू ने कहा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एक प्रसिद्ध भारतीय मुस्लिम विद्वान कवि, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ ही वे महात्मा गांधी के सिद्धांतो का समर्थन करते थे। प्रसपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने कहा मौलाना आजाद दुनिया के गम्भीर विचारको में एक थे दुनियाभर में उनके द्रारा किये गये कार्यो की प्रशंसा आज भी होती है। प्रबुद सभा के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा मौलान अबुल कलाम आजाद न केवल आपसी भाईचारे के प्रतीक थे बल्कि राष्ट्रीय सौहार्द का जीता जागता उदाहरण थे। गोष्ठी में प्रसपा जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता, विक्की गुप्ता, जैनुल आब्दीन, सैय्यद लकी, अनवार हुसैन, फैज आलम, शिवपाल शाक्य ने अपने विचार रखे। संचालन करते हुये कार्यक्रम संयोजक कामिल कुरैशी ने सभी वक्ताओं को तिरंगा पटका पहनाकर सम्मानित किया।