Friday , October 25 2024

Editor

औरैया,दीपावली मिलन समारोह संपन्19 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा पर धूमधाम से होगा तुलसी विवाह

औरैया,दीपावली मिलन समारोह संपन्न19 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा पर धूमधाम से होगा तुलसी विवा।

औरैया,एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया महिला शाखा तुलसी द्वारा आज दिनांक 11 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को दोपहर एक बजे श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत महिला शाखा तुलसी की सदस्यों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर निरोग व सुख समृद्धि की मनोकामना की, समारोह के उपरांत महिला शाखा तुलसी की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शाखा की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने की, बैठक में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर तुलसी विवाह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ आयोजित करने पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया, शाखा की प्रभारी बबिता ने बताया कि कि दिनांक 19 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार प्रातः 10 बजे से श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में तुलसी विवाह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, जबकि तुलसी मैया की पैर पुजाई कार्यक्रम दोपहर 1 बजे संपन्न होगा, उन्होंने धार्मिक विचारधारा रखने वाली शहर की जागरूक महिलाओं से तुलसी विवाह के आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने की अपील की है। बैठक में प्रमुख रूप से सुनीता चौबे, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, सुमन पोरवाल, रिंकी शुक्ला, अनीता पोरवाल, शशि गुप्ता, उमा गहोई, शांति गुप्ता, प्रतिभा सोनी, विमलेश द्विवेदी, ममता विश्नोई, मीनाक्षी पोरवाल, कुमकुम वर्मा, बबीता गुप्ता, काव्या पांडे, संगीता भदौरिया, शांति गुप्ता, तृप्ति मिश्रा, अनीता पोरवाल, शकुंतला मिश्रा, मालती लक्षकार, एकता गुप्ता, अलीशा पुरवार आदि शाखा की सदस्या मौजूद रहीं।

  1. रिपोर्ट ए के सिंह

औरैया,दीपावली मिलन समारोह संपन्19 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा पर धूमधाम से होगा तुलसी विवाह

  1. औरैया,दीपावली मिलन समारोह संपन्19 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा पर धूमधाम से होगा तुलसी विवाह

औरैया,एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया महिला शाखा तुलसी द्वारा आज दिनांक 11 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को दोपहर एक बजे श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत महिला शाखा तुलसी की सदस्यों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर निरोग व सुख समृद्धि की मनोकामना की, समारोह के उपरांत महिला शाखा तुलसी की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शाखा की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने की, बैठक में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर तुलसी विवाह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ आयोजित करने पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया, शाखा की प्रभारी बबिता ने बताया कि कि दिनांक 19 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार प्रातः 10 बजे से श्री पोरवाल धर्मशाला, औरैया में तुलसी विवाह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, जबकि तुलसी मैया की पैर पुजाई कार्यक्रम दोपहर 1 बजे संपन्न होगा, उन्होंने धार्मिक विचारधारा रखने वाली शहर की जागरूक महिलाओं से तुलसी विवाह के आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने की अपील की है। बैठक में प्रमुख रूप से सुनीता चौबे, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, सुमन पोरवाल, रिंकी शुक्ला, अनीता पोरवाल, शशि गुप्ता, उमा गहोई, शांति गुप्ता, प्रतिभा सोनी, विमलेश द्विवेदी, ममता विश्नोई, मीनाक्षी पोरवाल, कुमकुम वर्मा, बबीता गुप्ता, काव्या पांडे, संगीता भदौरिया, शांति गुप्ता, तृप्ति मिश्रा, अनीता पोरवाल, शकुंतला मिश्रा, मालती लक्षकार, एकता गुप्ता, अलीशा पुरवार आदि शाखा की सदस्या मौजूद रहीं।

रिपोर्ट ए के सिंह

इटावा केपी सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष महेवा लोहिया वाहिनी ने भुलईपुर में रामलीला का फीता काटकर किया शुभारंभ

इटावा केपी सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष महेवा लोहिया वाहिनी ने भुलईपुर में रामलीला का फीता काटकर किया शुभारंभ

महेवा ब्लाक के ग्राम पंचायत निवाड़ी कला से समाजवादी लोहिया वाहिनी ब्लॉक अध्यक्ष केपी सिंह चौहान ने ग्राम भुलईपुर में रविवार को हुई पांच दिवसीय रामलीला के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे हर्षित पोरवाल ब्लॉक अध्यक्ष महेवा लोहिया वाहिनी के के पी सिंह चौहान के द्वारा फीता काटकर और राम दरबार की आरती करके किया रामलीला का शुभारंभ उसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जो सुबह भोर तक डटी रही
रात आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधित में के पी सिंह चौहान ने कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श है उनके आदर्शों पर चलने से ही हमारा जीवन सफल होगा कार्यक्रम लगातार पांच दिवसीय चलता रहा रामलीला देखने के लिए श्रेताओ की भारी भीड़ डटी रही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह यादव उपाध्यक्ष प्रवेन्द यादव शांति व्यवस्थापक शेरा यादव प्रधान जी कमेटी के सदस्य अंशुल यादव भुलईपुर मोहित पांडे कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ठ अतिथि चेयरमैन अछल्दा हर्षद पोरवाल सर्वेश प्रधान केपी सिंह चौहान ब्लॉक अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव नैन कुशवाहा निशांत से नितिन सविता आदि को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया

हरदोई- सपा नेताओं ने कराया कलक्ट्रेट में दवा का छिड़काव

हरदोई- सपा नेताओं ने कराया कलक्ट्रेट में दवा का छिड़काव
हरदोई प्रदेश में डेंगू महामारी के चलते कई लोगों की जानें जा चुकी हैं इसके बचाव को लेकर सपा नेता रामज्ञान गुप्ता द्वारा आज ज़िला कलेक्ट्रेट कचहरी में ज़िलाधिकारी कार्यालय के पास से दवा का छिड़काव कराया गया।
आज दवा छिड़काव अभियान को अधिवक्ता संघ हरदोई के पूर्व अध्यक्ष राम प्रताप सिंह यादव ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस सराहनीय पहल के लिए सपा नेता रामज्ञान गुप्ता को बहुत बहुत बधाई व आभार जिन्होंने हरदोई के नागरिक होने के नाते इस डेंगू जैसी बीमारी के लिए दवा का छिड़काव कराया। डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के चलते सरकार व हरदोई नगर पालिका द्वारा कहीं भी कोई दवा का छिड़काव या फाँगिग नहीं कराई जा रही है।
सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि डेंगू एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है जिसके बचाव के लिए मेरे द्वारा नगर के 26 वार्डो की हर एक गली में दवा का छिड़काव कराया जाएगा किसी की भी जान डेंगू से ना जाए। इसके के लिए मैं पूरा प्रयास करूँगा। मैं अपने संसाधनों से पूरे शहर में यह अभियान चलाया जा रहा है।

इस मौके पर सपा नेता मुकुल सिंह आशा,अतुल उपाध्याय एडवोकेट,चंद्रशेखर पाल एडवोकेट,राम प्रताप यादव एडवोकेट,विजय पांडेय एडवोकेट,कौशलेंद्र यादव एडवोकेट,कुलदीप यादव एडवोकेट,बलवीर सिंह एडवोकेट, अनूप दीक्षित एडवोकेट,अनुपम यादव एडवोकेट,देवेंद्र सिंह एडवोकेट,संजय सिंह यादव एडवोकेट,महेश गुप्ता एडवोकेट, अलंकार सिंह एडवोकेट,अंकित सिंह,मंजीत राठौर आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट
श्यामू राजपूत हरदोई

इटावा बहन को घर छोड़ने के बाद गायब हुए युबक का शव देर रात खेत मे मिला पुलिस पड़ताल में जुटी

इटावा बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नौधना में बहिन को घर छोड़ने के बाद युवक घर से मोटरसाइकिल लेकर बाहर चला आया उसके बाद काफी समय तक घर न पहुंचने पर स्वजनों को युवक की काफी चिंता होने लगी रात्रि में काफी समय तक युवक की खोज वीन की गयी,,  रात्रि के लगभग 2:30 बजे पर युवक का शव एक खेत में मिला शव से कुछ कदम की दूरी पर मिली युवक की मोटरसाइकिल स्वजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गयी है,,, जबकि इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की बाइक खम्बे से टक्करा गयी थी जिसके चलते युवक की मौत हुई है। और जो भी मामले तत्थ निकलकर आये उसके के अनुरुप कार्यवाही भी की जायेगी,,

औरैया, अन्ना मवेशी किसानों के लिए बने मुसीबत

औरैया, अन्ना मवेशी किसानों के लिए बने मुसीबत

औरैया,ग्रामीण क्षेत्रों में अन्ना मवेशी किसानों के लिए मुसीबत बने हैं। इन दिनों खेतों में खड़ी फसलों को दिन और रात मवेशी चट कर रहे हैं। खेतों में खड़ी फसल कैसे बचाई जाए, ये सोचकर किसान परेशान हैं।
क्षेत्र के तमाम गांवों में घूम रहे मवेशियों से किसान परेशान हैं। मवेशी खेतों में घुसकर अब तक सैकड़ों बीघे बाजरा, सरसों आदि की फसल चट कर चुके हैं। किसान पहले से ही फसलों की लेट बुवाई से परेशान हैं। ऊपर से मवेशियों ने उनकी फसलें बर्बाद कर कहीं का नहीं छोड़ा है।
फफूंद क्षेत्र के गांव सिंगलामऊ, रोशनपुर, लड़ैयापुर, द्वारिकापुर, नगला पाठक, खोयला, मुढ़ी, महतेपुर, सरैया, बमहौरि, देवरपुर समेत लगभग दो सौ गांव के किसान अन्ना मवेशियों से बेहाल हैं। कि उनके क्षेत्र में अन्ना मवेशियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। बाजरा की पकी खड़ी फसलों को चर रहे हैं। जिनसे रखवाली के लिए सर्द रातों में सारी रात खेतों पर रखवाली करनी पड़ रही है।
गोशालाओं से छोड़े जाते गोवंश
अन्ना घूम रहे मवेशियों के नुकसान से आक्रोशित किसान कुछ जगहों की गोशालाओं से तमाम मवेशी छोड़ दिए गए हैं। जिन्होंने आसपास डेरा जमा लिया है। रात-दिन फसलों को चरकर नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि मवेशियों की तादाद और बढ़ गई है।

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया,भागवत कथा को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाव

  1. औरैया,भागवत कथा को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाव

औरैया,भागवताचार्य के मुखारविंद से भगवान कृष्ण की बाल लीलाओ का वर्णन सुनकर श्रोता गढ़ हुए मंत्रमुग्ध

भगवान श्री कृष्ण ने अपनी बाल्यावस्था में किस तरह धर्म को हानि पहुंचाने वाले राक्षसों का विनाश कर धर्म की रक्षा की

भगवान श्री कृष्ण बचपन से ही बहुत ही नटखटी व चंचल स्वभाव के थे कृष्ण भगवान की बाल अवस्था में कई राक्षसों वदैत्यों के हाथों से मथुरा का राजा कंस ने भगवान कृष्ण को मरवाने के लिए कोशिश करवाई लेकिन भगवान कृष्ण की शक्ति के आगे सब राक्षसों व दैत्यों का नरसंहार कर यमलोक को पहुंचा दिया

जब जब धर्म को हानि पहुंचाने की कोशिश की गई जब जब पृथ्वी पर स्वयं भगवान ने जन्म लेकर धर्म की रक्षा की

औरैया जनपद मैं औरैया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वा दलपत हीरापुरमुरादगंज मेंश्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह एवं संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है
आचार्य श्री राघव दास जी महाराज श्री तुलसी वैजयंती धाम वृंदावन जनपद मथुरा

मूल पाठक करता पंडित संदीप पांडे वृंदावन मथुरा

निवेदन करता है रामवीर यादव किशन वीर यादव सुखबीर यादव राजवीर यादव धर्मवीर यादव ओमवीर यादव एवं समस्त यादव परिवार लखन दास पुजारी जी
इस भागवत कथा का आयोजन पिता स्वर्गी श्री मुंशी लाल यादव जी की स्मृति में किया जा रहा है

रिपोर्ट ए के सिंह

हरदोई-नशे में टल्ली खाखीधारी का वीडियो वायरल, पुलिस कप्तान ने किया सस्पेंड

हरदोई-नशे में टल्ली खाखीधारी का वीडियो वायरल, ऑन ड्यूटी नशे में टल्ली होमगार्ड कर्मी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
-नशे में धुत होमगार्ड कर्मी का राहगीरों ने बनाया वीडियो,शराब के नशे में धुत होमगार्ड लखनऊ चुंगी पर डियूटी के टाइम हंगामा करता दिखा राहगीरों ने नशेडी होमगार्ड का वीडियो बना कर वायरल कर दिया,वर्दी को शर्मसार कर के रख दिया इस नशेडी होमगार्ड ने पूरा मामला हरदोई के लखनऊ चुंगी का
जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेकर होमगार्ड का मेडिकल परीक्षण कराने के ट्रैफिक इंचार्ज को निर्देश दिए निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा होमगार्ड का मेडिकल परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया है

बरेली दिव्यांग को पीटते पुलिसकर्मियों के वीडियो हुआ वायरल,

*Bareilly big breaking*

 

बरेली एक वार फिर पुलिस अमानवीय चेहरा आया सामने बजह मजदूरी के आधे पैसे न देना,

चीता पर तैनात 2 सिपाहियों को दिव्यांग के साथ दबंगई दिखाना पड़ा भारी,

दिव्यांग किशोर मछली बेचने का काम करता है आरोप है उझसे आधे पैसे मांग रहे थे सिपाही न देने पर दिव्यांग मजदूर को पीटपीट किया अधमरा अस्पताल में भर्ती,

पीड़ित के परिजनों ने की कप्तान से शिकायत आनन फानन में दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश भी दे दिए,

थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव की घटना,

Byt- रोहित सजवाण, एसएसपी बरेली,

*संग्लन वायरल सीसीटीवी वीडियो*

हरदोई रामलीला का हुआ शुभारंभ भगवान शिव की बारात में भक्तों की उमड़ी भीड़*

  1. भगवान शिव की बारात में भक्तों की उमड़ी भीड़*  (हरदोई* बावन की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ मंगलवार को शिव की बारात से हुआ। प्रसिद्ध मठिया मंदिर के प्रांगण में ब्रह्मा विष्णु और महेश के स्वरूपों का पूजन ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह बावन के अधीक्षक डॉ पंकज मिश्रा,इंस्पेक्टर शेखर सिंह व राजेश सिंह नेवादा ने किया। इसके बाद बारात बावन कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर के रामलीला मैदान पहुंची ।इस दौरान जगह जगह कस्बे वासियों ने शिव की बारात का स्वागत पुष्प वर्षा ,पूजन और मिठाइयों से किया। शिव की बारात में भगवान शंकर, विष्णु, सरस्वती, गणेश ,राधा कृष्ण ,माता दुर्गा आदि स्वरूपों की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही तो वही बारात का अगवानी कर रहा हाथी बच्चों मैं कौतूहल पैदा करता रहा। सैकड़ों की संख्या में भक्त ढोल, बैंड बाजे और डीजे की धुन पर नाचते गाते बारात में शरीक हुए।इस दौरान रामलीला कमेटी पदाधिकारी लोनार कोतवाल इंद्रेश यादव वा बावन चौकी प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल बारात के साथ साथ सुरक्षा में लगा रहा।
    रिपोर्ट
    श्यामू राजपूत
    तहसील सवायजपुर हरदोई