Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई-नशे में टल्ली खाकीधारी का वीडियो वायरल,पुलिस ने कराया मेडिकल परीक्षण

हरदोई-नशे में टल्ली खाखीधारी का वीडियो वायरल, ऑन ड्यूटी नशे में टल्ली होमगार्ड कर्मी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
-नशे में धुत होमगार्ड कर्मी का राहगीरों ने बनाया वीडियो,शराब के नशे में धुत होमगार्ड लखनऊ चुंगी पर डियूटी के टाइम हंगामा करता दिखा राहगीरों ने नशेडी होमगार्ड का वीडियो बना कर वायरल कर दिया,वर्दी को शर्मसार कर के रख दिया इस नशेडी होमगार्ड ने पूरा मामला हरदोई के लखनऊ चुंगी का
जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेकर होमगार्ड का मेडिकल परीक्षण कराने के ट्रैफिक इंचार्ज को निर्देश दिए निर्देश के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा होमगार्ड का मेडिकल परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया है

बरेली 5 ट्रेनों का संचालन रुका बजह चोरों ने सिग्नल केबल काटकर बाधित किया,

बरेली ब्रेकिंग

 

5 ट्रेनों का संचालन रुका बजह चोरों ने सिग्नल केबल काटकर बाधित किया,

जिले में सिग्नल केबल काटने की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही,इस तरह चलता रहा तो घट सकती है बड़ी घटना,

रात नगरिया सादात के पास सिग्नल केबल काटने के बाद मंगलवार देर रात चोरों ने बंथरा और शाहजहांपुर के बीच सिग्नल केबल काटकर रेल संचालन बाधित कर दिया,

सिग्नल पैनल ठप होने से दो मालगाड़ी और तीन फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा,

आरपीएफ ने बंथरा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज,

हरदोई पार्टी से टिकट दिलवाने के लिए जनता से कर रहे है गुहार नेता टिकट दिलवाइये

  1. हरदोई 157 विधानसभा गोपामऊ के नौजवान साथियों मैं सर्वेश जनसेवा आपसे वादा करता हूं यदि पार्टी ने टिकट दिया और आप सभी लोगों अपने उज्जवल भविष्य हेतु भारी मतों से विजई बनाया तो मैं लिखकर के स्टांप पर पर दे रहा हूं पढ़ाई करने के बाद कोई भी भाई बहन बेरोजगार नहीं रहेगा सबको किसी न किसी प्रकार का काम दूंगा ताकि रोटी कपड़ा मकान शिक्षा और चिकित्सा संबंधी कोई समस्या आपके सामने ना आए साथी एक और वादा करता हूं हमारे परिवार का कोई सदस्य प्रधानी ग्राम पंचायत प्रमुख जिला पंचायत नहीं लड़ेगा क्योंकि परिवारवाद मुझे पसंद नहीं यहां पर दूसरे कार्यकर्ता युवा भाइयों को मौका दूंगा और दिन रात एक कर के एड़ी से चोटी का जोर लगा कर के पिहानी गोपामऊ टडियावा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत लघु और कुटीर उद्योग लगवाने के लिए तीनों जगह निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र खोलेंगेहर हाल में रोजगार देंगे प्रत्येक वर्ष पाई पाई का हिसाब जनता को एक मीटिंग बुला करके दूंगा किसी भी किसान भाई को उसके परिवार को शिक्षा चिकित्सा रोजगार फसल सुरक्षा गौ माता की रक्षा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा बस एक बार अपने भाई के लिए पार्टी से जोरदार मांग कीजिए

हमीरपुर:-जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,4 प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों को किया सीज

हमीरपुर:-जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,

नियमों को ताक पर रखकर कर रहे थे खनन पट्टाधारक,

4 प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों को किया सीज,

प्रतिबंधित मशीनों से नदी की जलधारा में किया जा रहा था खनन,

तहसीलदार,कानूनगो ने मौके पर जाकर पकड़ी मशीनें,

अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग को किया संज्ञान,

भारी मात्रा में अवैध खनन की भी संभावना,

बेरी खण्ड संख्या 10/33 का मामला,

गाजियाबाद , दिन निकलते ही पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़ 7 बदमाशों को लगी गोली 2 फरार,

गाजियाबाद दिन निकलते ही गौतस्करों से मुठभेड़
7 बदमाशों को लगी गोली 2 फरार,

गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़ सात घायल गिरफ्तार मौके से दो फरार 7 अवैध तमंचे व गाय काटने के उपकरण बरामद
आज सुबह 6:10 बजे थाना लोनी बॉर्डर को सूचना प्राप्त हुई के बेहटा हाजीपुर के पास वाले गोदाम में गाय कटान का काम चल रहा है उक्त सूचना पर थाना लोनी बॉर्डर गोदाम पर पहुंची तो देखा कुछ व्यक्तियों द्वारा गाय कटान का काम चल रहा है गाय काट रहे बदमाशों को समय करीब 06:30 बजे पुलिस ने घेर लिया बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पर करीब 7 राउंड फायर किया पुलिस ने भी अपने बचाव में करीब 13 राउण्ड फायर किये उक्त फायरिंग /मुठभेड़ के दौरान 7 बदमाश घायल हो गए जिनको गिरफ्तार कर इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। *02 अभियुक्त मौके से फरार हो गए हैं* जिनकी तलाश की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है
*गिरफ्तार/ घायल अभियुक्त का नाम पता*:-
1- मुस्तकीम पुत्र हनीफ निवासी इकराम नगर मुस्तफाबाद लोनी गाजियाबाद
2- सलमान पुत्र शौकीन निवासी मुस्तफाबाद पचेड़ा जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी लक्ष्मी गार्डन इंदापुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद
3- मोनू पुत्र पप्पू निवासी नईपुरा इंद्रपुरी लोनी बॉर्डर गाजियाबाद
4- इंतजार पुत्र यूनुस निवासी अशोक विहार 30 फुटा रोड कस्बा व थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद
5- नाजिम निवासी b,334 गली नंबर 2 मजदूर जनता कॉलोनी थाना वेलकम ,दिल्ली।
6- आसिफ पुत्र यूनुस निवासी बाबू होटल के पास वाली गली नंबर 3 मोहल्ला अशोक विहार लोनी गाजियाबाद
7- बोलर पुत्र इस्लाम निवासी 352 प्रेम नगर डबल टंकी के पास कस्बा व थाना लोनी गाजियाबाद।
*फरार अभियुक्त का नाम व पता:-*
1-भूरा निवासी जफराबाद दिल्ली
2- दानिश निवासी जफराबाद दिल्ली
*बरामदगी का विवरण:-*
1. 03 गौवंश कटे हुए। ( जिन का नमूना लेकर पशु चिकित्सक को बुलाकर डिस्पोजल कराया जा रहा है)
2- सात तमंचे,12 जिंदा कारतूस, 7 खोखे
3- दो कुल्हाड़ी
4- पांच छुरी
5- दो बंडल प्लास्टिक

इटावा बकेवर महोत्सव मे अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता का भव्य आयोजन।

इटावा बकेवर महोत्सव मे अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता का भव्य आयोजन।
×××××××××××××+×××××××××××××××
बकेवर श्री मती सत्या देवी विटटा कुँअर टृषट के तत्वधान मे आयोजित अन्तर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मा सांसद राम शंकर कठेरिया जी ने विधायक सावित्री कठेरिया और जिलाध्यक्ष भाजपा राजपूत जी की गर्मामयी उपस्थित मे फीता काट कर किया ।
इसके उपरांत अतिथियो का स्वागत माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेट कर श्री अशोक चौवे पुर्व ब्लाक प्रमुख ,डा राजेश सिंह चौहान, जगराम सिंह ,मौनु उपाध्याय ,योगेन्द्र सिंह चौहान ,अनुराग भदौरिया, पुरुषोत्तम मिश्रा,आदि टृषट के पदाधिकारियो ने किया । प्रथम मुकावला भिण्ड से आयी कबड्डी टीम और इकदिल इटावा की टीम मे हूआ जिसमे भिण्ड सेआयी टीम विजयी हुई।
सांसद जी कार्यक्रम मे बोलते हुये कहा कि यह मेला ऐतिहासिक है ।यहा अन्तराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगता प्रति वर्ष कराई जाती है।यहा का दंगल दुर दुर तक प्रशिद्ध है। इस दंगल मे हिन्द केशरी चंदगीराम और बड़े बड़े अन्तराष्ट्रीय पहलवान कुस्ती लड़ चुके है।कबड्डी हमारा प्राचीन खेल है जो भारत मे आदि काल से खेला जाता रहा है। ऐसी खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन से खेलो को प्रोत्साहन मिलता है।हमे ऐसे आयोजन करते रहिना चाहिये।
इस अबसर पर राजेन्द्र तृपाठी , सोमेश अवश्थी बिमल भदौरिया, गोपाल मोहन अरुण तृपाठी राहुल तिवारी सीपू चौहान विमलेश कुमारी जयकारन सिंह,सुरेन्द्र सिंह मुकेश कुमार बृजेश मिश्रा, रविन्द दीक्षित, सोनी आफिज चक आदि गढमान्य ब्यक्ति और बडी मात्रा मे जन समुदाय मौजूद रहा।

इटावा ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल पड़ा मिला मोबाइल लौटाया

इटावा ऑटो चालक की इमानदारी* कल रात्रि को एक मोबाइल सड़क पर गिर गया था जो एक गरीब ऑटो चालक को पड़ा मिला इसकी सूचना अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन को ऑटो चालक द्वारा दी गई जिस पर व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने मोबाइल स्वामी की जानकारी करते हुए रात्रि में ही खोया हुआ मोबाइल मोबाइल स्वामी की बेटी एवं उसके पिता को सौंपा ऑटो चालक गरीब होते हुए भी उसने मिला मोबाइल व्यापार मंडल के सहयोग से मोबाइल मालिक तक पहुंचाया ऐसे चालक की ईमानदारी को व्यापार मंडल साधुवाद देता है

सुल्तानपुर से मुगलसराय की तरफ जा रही मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे

*सुलतानपुर ब्रेकिंग*

 

सुल्तानपुर से मुगलसराय की तरफ जा रही मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे। श्री कृष्ण नगर और सराय हरखू स्टेशन के बीच हुआ डिरेलमेंट। फैजाबाद से घटनास्थल की तरफ रवाना हुई दुर्घटना राहत ट्रेन। लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेल खंड पर चलने वाली यात्री गाड़ियों का हुआ रूट डायवर्जन। हादसे से रेल प्रशासन में मचा हड़कंप।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह  स्वयं क्षेत्र में पैदल गस्त पर निकले।   

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह  स्वयं क्षेत्र में पैदल गस्त पर निकले।                                 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को प्रभावी, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने हेतु स्वयं क्षेत्र में निकल कर पैदल गस्त की गई ।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना बकेवर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा लखना स्थित सर्राफा बाजार मैं पैदल किस्त किया गया , गश्त के दौरान महोदय द्वारा व्यापारियों से बाजार में रहने वाली भीड़ तथा सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में भी वार्ता कर आपसी समन्वय से यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की गई एवं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित थाना पुलिस एवं उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया।

औरैया, महिलाओं ने छठ पूजा व्रत को धूमधाम से मनाया

औरैया, महिलाओं ने छठ पूजा व्रत को धूमधाम से मनाया

औरैया जनपद में छठ पूजा वुधवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। सुहागिन महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद पूजा-अर्चना कर व्रत तोड़ा। उनके साथ आए परिवारीजन भी भगवान सूर्य और छठ मइया की पूजा की। नहर आदि स्थानों पर वुधवार तड़के ही पूजा के लिए महिलाएं और उनके परिवारीजन एकत्र होने लगे।
इस दौरान हाली-हाली उठ ये आदिमतल तोहे अरघा दियाब… घटवा के आरी-आरी रोपब केरवा बोवब निबुआ… हथवा में फुलवा डलिया छठ पूजन जाय… जल्दी उग हो सूरजदेव आदि गूंजते रहे।

सुहागिन महिलाएं पानी के पास खड़ी होकर भगवान सूर्य के निकलने का इंतजार करती दिखी। उनके परिवारीजन भी आसमान की ओर टकटकी लगाए देखते रहे। आकाश में सूूर्य की लालिमा छाते ही छठ मइया के जयकारे लगने शुरू हो गए। इसके बाद पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। पूरे उल्लास के साथ भगवान सूर्य की आरती करने के साथ विधि-विधान के साथ पूजा की गई।
पूजा के दौरान कैमरों में तो कोई मोबाइल क्लिक करके हर पल को कैद करने में लगा रहा। छठ पूजा में महिलाएं चार दिन तक कठिन व्रत रखती हैं। इस दौरान किसी ने पुत्र प्राप्ति तो कोई सुख समृद्धि की छठ मइया से कामना की। मान्यता है कि छठ पूजा से परिवार की निरोगता, सुख और समृद्धि आती है। इसी के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया।
इस मौके पर प्रीति यादव, प्रेमा देवी ,सपना सैनी,नीलम,मालिन ताई,गौरव यादव,पवन यादव,संतोष यादव,अतवल यादव, अनिल यादव, सहोदरा यादव, रमेश प्रजापति,सुमित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट ए के सिंह