Friday , October 25 2024

Editor

बाहुबली सांसद ,विधायक डी पी यादव को हाई कोर्ट ने सभी मामलों से किया बरी

ब्रेकिंग

पूर्व मंत्री और लोकसभा,राज्य सभा सांसद डी पी यादव को माननीय हाई कोर्ट ने सभी मामलों की अंतिम सुनवाई करते हुए सभी मामलों से बरी किया

इटावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ाया जा रहा सही पोषण का पाठ

  1. आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ाया जा रहा सही पोषण का पाठ
  • अन्नप्राशन, गोदभराई जैसी गतिविधियों के जरिये समझाई जा रही है पोषण की प्रासंगिकता

पोषण अभियान के अंतर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं | इसके जरिये सही तरीके से बच्चों की देखभाल और गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण संबंधी पूरी जानकारी दी जा रही है । प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) सूरज सिंह का कहना है कि यदि निर्धारित दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की कोविड ड्यूटी रहती है तो वह अन्य दिवस पर केन्द्रों पर गतिविधियों को आयोजित कर महिलाओं और बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक बनाती हैं |
जनपद के सराय शेख आंगनबाड़ी केंद्र पर छह माह पूरे कर चुकी आयत का अन्नप्राशन मुख्य सेविका अंजू राठौर ने किया | इस मौके पर छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों के अन्नप्राशन के बाद बच्चों की सही देखभाल और उन्हें धीरे-धीरे तरल आहार से अर्ध तरल आहार के रूप में खीर, हलवा, दलिया, मसली सब्जी फल, दाल का प्रयोग किस प्रकार करें, इस बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

आयत की मां सीमा ने बताया – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने समय-समय पर सही पोषण और जरूरी टीकाकरण के बारे में जानकारी दी | उन्होंने बताया – अन्नप्राशन के बाद बच्चे को दाल, दलिया, दाल – चावल, दाल में रोटी मसलकर अर्ध ठोस मसले फल, सब्जियां दो से तीन भरे हुए चम्मच देना चाहिए | ऐसा ही 9 से 11 माह तक के बच्चों को प्रतिदिन तीन से चार बार और 12 माह से 2 वर्ष की अवधि में घर का पका पूरा खाना बच्चे को देना चाहिए | यह सारी जानकारी मुझे आंगनबाड़ी साधना दीदी से आज प्राप्त हुई है | इसी अनुसार मैं अपने बच्चे को भोजन दूंगी।

अन्नप्राशन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य सेविका अंजू राठौर ने बताया – आंगनबाड़ी केंद्रों पर समय-समय पर बच्चों की मॉनिटरिंग होती रहती है। नगरीय क्षेत्र में सितंबर माह की रिपोर्ट के अनुसार 786 बच्चे अल्प वजन और 266 बच्चे गंभीर अल्प वजन और 259 मध्यम कुपोषित (मैम) श्रेणी, 110 बच्चे गंभीर कुपोषित ( सैम) श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। इनकी देखभाल के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर – घर जाकर पौष्टिक आहार के संदर्भ में सभी को जानकारी दे रही हैं और उन बच्चों की काउंसलिंग भी कर रही है। सितंबर माह में उन्होंने तीन अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराया हैं। उन्होंने बताया सीडीपीओ उत्तम के निर्देशन में समय-समय पर सभी आंगनबाड़ियों को गतिविधियों को सफल बनाने के लिए विशेष निर्देश दिया जा रहा है।

हरदोई -चोरों ने नकब लगाकर लाखों का माल पार किया।
थाना क्षेत्र के ग्राम सेखौरा निवासी राधेश्याम पुत्र गोकरन खेती-बाड़ी करते हैं उन्होंने बताया मंगलवार की रात वह अपने पूरे परिवार के साथ बरामदे में सो रहे थे अज्ञात चोरों ने उनके कमरे में पीछे से नकब लगा दी जिससे कमरे में रखा सारा सामान चोरों ने पार कर दिया सुबह जब उनकी पत्नी बाहर निकली तो देखा नकब के पास कपड़े बिखरे पड़े थे तब तक सब परिजन आ गए फिर कमरे में जाकर देखा तो उनके बक्से मैं रखे जेवर जिसमें एक करधनी, कुंडल एक चैन व कंगन ,माला, बिछिया तथा बक्से में रखें ₹5000, पीतल के बर्तन आदि सामान गायब था इसके बाद उन्होंने थाने जाकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जानकारी ली कोतवाली प्रभारी वकील सिंह यादव ने बताया सूचना मिली है प्रार्थी की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है सूचना पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इटावा आधा दर्जन लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ

  1. इटावा आधा दर्जन लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता जिला अध्यक्ष के समक्ष भरे सदस्यता के फार्म
    आज आधा दर्जन लोगों ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत तिवारी के माध्यम से जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव तथा शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के समक्ष कांग्रेस पार्टी की और सदस्यता फॉर्म भरे। इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति लगातार रुझान बढ़ रहा है और जिस प्रकार प्रियंका जी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य किया है उससे आने वाले समय में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित है। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में महिलाओं को विशेष स्थान देने का एवं उनके लिए कई योजनाएं चलाने का वादा किया है जिससे देश की आधी आबादी को प्रियंका जी के नेतृत्व पर भरोसा हो रहा है। इस अवसर पर एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव प्रशांत तिवारी ने कहा कि हम लगातार कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं और क्षेत्र के लोग कांग्रेस की योजनाओं से प्रभावित हैं और जो कार्य कांग्रेस सरकार ने किए थे उन कार्यों को आज लोक सराह रहे हैं इस वजह से अभी कई और लोग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे।
    कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वालों में सूरज सिंह यादव, मोहम्मद शमसुद्दीन, मुलायम सिंह दोहरे, आनंद प्रजापति, इरम , सिमरन और उनके साथी गण प्रमुख रहे।
    इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष आलोक यादव कोषाध्यक्ष संजय तिवारी मयंक तिवारी आलोक शर्मा बबलू खान शैलेंद्र मिश्रा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे

हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए 4 लाख लोगों के पास सिर्फ छै दिन

लखनऊ-

*हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए 4 लाख लोगों के पास सिर्फ 6 दिन का समय।*

*प्लेट की इकाई नंबर शून्य या एक वाले लोगों के पास 6 दिन का समय।*

*परिवहन निगम विभाग ने वाहनों पर 15 नवंबर तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अंतिम तारीख रखी।*

*विशेष सचिव परिवहन ने 7 अक्टूबर को इस संबंध में जारी किया था शासनादेश।*

*अंतिम तिथि के बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगे होने पर वाहन मालिक से 5 हज़ार रुपए वसूला जाएगा।*

कासगंज थाने में बंद युबक ने नल की टोंटी से लटककर दी जान

कासगंज थाने में बंद युबक ने नल की टोंटी से लटककर दी जान
यूपी के कासगंज के थाने में अल्ताफ़ ने इसी टोटी से लटकर खुदकुशी कर ली….ऐसा दावा करते हुए SP कासगंज बताते हैं, जैकेट की डोरी से फांसी का फंदा अल्ताफ़ ने बनाया था

फिलहाल टोंटी दो फीट पर लगी है, लड़की को भगाने के आरोप में घर से खाना खाते समय पुलिस थाने ले गई थी

इटावा ड़ेंगू से एक्सिस बैंक मैनेजर की हुई मौत

इटावा ड़ेंगू से एक्सिस बैंक मैनेजर की हुई मौत

जसवंतनगर। एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक का गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे विनम्र व सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे उनके निधन की अचानक सूचना मिलने पर बैंक कर्मियों व ग्राहकों में शोक छा गया।
नेशनल हाईवे बस स्टैंड चौराहा स्थित एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक दिवाकर विक्रम सिंह को विगत 21 सितंबर को डेंगू बुखार होने पर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। बाद में मेडिकल जांच के दौरान किडनी फेल होना पाया गया। उनका नया ब्लड बनना बंद हो गया था और रक्त कोशिकाओं से रक्त स्राव भी जारी था। बीती शाम एक ऑपरेशन के बाद उनका निधन हो गया। उनका शव मैनपुरी स्थित उनके आवास पर देर शाम पहुंचेगा। नगर के तमाम लोगों ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।

अयोध्या 14 कोशीय परिक्रमा स्थल के अंदर मांस मदिरा की दुकानों को हटाने के लिए सन्त परमहंस ने दिया ज्ञापन

 

अयोध्या में बिक रहे मांस मदिरा के खिलाफ फिर उतरे संत परमहंस।संत परमहंस ने डीएम नीतीश कुमार को सौंपा ज्ञापन। 14 कोसी परिक्रमा परिधि के अंदर मांस मदिरा की दुकानों को हटाने की मांग।12 नवंबर को शुरू हो रही है 14 कोसी परिक्रमा। संत परमहंस का बयान। पूर्व के डीएम को दिया गया था ज्ञापन। नहीं हुई कार्रवाई। वर्तमान डीएम नीतीश कुमार को दिया गया ज्ञापन।परमहंस के अनुसार डीएम नीतीश कुमार ने दिया आश्वासन।24 घंटे के अंदर मांस मदिरा की दुकानों पर कार्रवाई का आश्वासन। काफी अरसे से 14 कोसी परिक्रमा परिधि के अंदर मांस मदिरा की दुकानों को हटाने के लिए संत परमहंस चला रहे हैं अभियान।

मैनपुरी स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी नींद की बजह से, मिढ़ावली के झोलाछाप डॉक्टर की चांदी

स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी नींद की बजह से, मिढ़ावली के झोलाछाप डॉक्टर की चांदी

पंकज शाक्य
कुरावली/मैनपुरी – एक तरफ पूरे जिले समेत आसपास के जिलों में डेंगू जैसी भयंकर बीमारी ने अपने पैर पसार रखे है। इस बीमारी में ना जाने कितनों ने अपनों को खो दिया है। लेकिन इस बीमारी से झोलाछाप डॉक्टरों की तो जैसे चांदी हो गई। जिले के जिम्मेदार अधिकारी लगातार जागरूक कर रहे हैं कि कोई भी परेशानी हो तो नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराएं। लेकिन ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड़ करके अपनी जेबें भरने में लगे हुए है। लेकिन इन झोलाछाप डॉक्टरों के ठिया ठिकाना पता होने के बाद भी जिम्मेदारों के द्वारा कार्यवाही ना करना जैसे झोलाछापों को एक विशेष बल जैसा मिल जाता है।
जी हां दरअसल हम बात कर रहे है जनपद मैनपुरी के विकासखंड कुरावली के ग्राम मिढ़ावली कलां की। जहां एक बिना डिग्रीधारक डॉक्टर बेंचेलाल गुप्ता ने तो समझो एक मिनी अस्पताल खोल रखा है। जिसकी पूरी जानकारी जिले के मुख्य चिकित्साधीक्षक को भी है। लेकिन इस मिनी अस्पताल पर कार्यवाही ना होना मतलब इसे एक तरीके से पूर्णतः बल मिला हुआ है। एक समाचार पत्र के पत्र के द्वारा इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जाता है। तब खबर से बौखलाए झोलाछाप के पुत्र कुलदीप गुप्ता द्वारा संबंधित पत्रकार को फोन कर कहा जाता है कि मैंने डी फार्मा कर लिया है। मेरा मेडीकल जायज है। भाई अब इन्हें कौन बताए कि मेडीकल जायज है या नाजायज ये तो जांच का विषय है। जिसके साथ ही गांव के जागरूक व्यक्तियों के द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग के उप मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉक्टर आर पी सिंह को फोन कर अवगत कराया जाता है। लेकिन जिम्मेदारों ने कोई भी कार्यवाही करना तो दूर की बता है मौके पर जाकर जांच करना भी मुनासिब नहीं समझा। ऐसे में इस झोलाछाप को एक तरह का बल मिल गया है। खैर अब देखना है कि इस खबर को देखकर जिम्मेदारों की आंखें खुलती है कि नही। यदि ये कुंभकर्णी नींद से जागते है तो वह कार्यवाही करेगी कि नही ये तो राम जाने।

क्या कहते हैं जिले के जिम्मेदार मुख्य चिकित्साधीक्षक

जब इस संबंध में मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉक्टर प्रेमपाल सिंह से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया। इस कारण उनकी कहिन नही लिखी जा सकती।

हरदोई क्षेत्रिय विधायक आशीष सिंह ने किया पूर्णिमा पर लगने वाले मेले का स्थलीय निरीक्षण

हरदोई क्षेत्रिय विधायक अशीष सिंह आशु विधानसभा क्षेत्र के बेरियाघाट (मल्लावां) में लोक_निर्माण_विभाग व प्रशासनिक_अधिकारियों के साथ पहुँचकर कार्तिक पूर्णि मा के अवसर पर लगने वाले भव्य मेला- स्थल का निरीक्षण किया

इस मौके पर उपजिलाधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा , एएसपी श्री अनिल कुमार यादव, एक्सईन श्री अखिलेश गौतम जी, सहायक अधिशाषी अभियंता श्री अभिषेक यादव, अधिशाषी अधिकारी कुरसठ देवांशी दीक्षित जी, क्षेत्राधिकारी बिलग्राम श्री विशाल यादव, बीडीओ मल्लावां श्री प्रमोद कुमार चंद्रोल, बीडीओ माधौगंज श्री नरोत्तम कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, ग्राम प्रधान श्री जगदीश राजपूत, श्री रामआसरे सिंह जी, श्री सी0 पी0 वर्मा जी, नामित सभासद श्री नंदकिशोर गुप्ता, ओपेन्द्र कुमार, समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।।

रिपोर्ट

प्रेम शंकर श्री वास्तब