Friday , October 25 2024

Editor

मथुरा युबती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

युवक युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

मथुरा। जनपद में दो अलग अलग स्थानों पर युवक युवती के शव मिले है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। थाना हाइवे क्षेत्र स्थित धनगांव में एक युवती का शव गांव के ही पास कुएं में पड़ा होने की सूचना से सनसनी फैल गई । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका की शिनाख्त हो गई है।
पुलिस हत्या और आत्महत्या की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह थाना हाईवे क्षेत्र के धनगांव के ग्रामीण गांव के नजदीक स्थित कुएं पर पानी लेने गए तो उन्होंने देखा कि उसमें किसी युवती का शव पड़ा हुआ हैं। कुएं में शव मिलने की सूचना गांव वालों ने स्थानीय पार्षद को दी। पार्षद ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना पर सीओ रिफायनरी संदीप कुमार थाना प्रभारी अनुज कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने करीब 30 फीट गहरे कुएं से शव को बाहर निकाला। शव के बाहर आने पर उसकी पहचान गांव के रहने वाले मानसिंह की 19 वर्षीय बेटी रीना के रूप में हुई। रीना का शव मिलते की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और वह शव देखकर विलाप करने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। सीओ रिफायनरी सन्दीप कुमार ने बताया की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा कि युवती की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है। परिजनो ने बताया कि करीब 19 वर्षीय रीना और उसकी बड़ी बहन का 2016 में वृंदावन के गौरा नगर के रहने वाले दो भाइयों के साथ शादी हुई थी। बड़ी बहन को तो परिजनों ने उस समय बालिग होने के कारण विदा कर दिया लेकिन रीना को उस समय विदा नहीं किया गया। अब रीना जब बालिग हुई तो उसने अपने पति के साथ जाने की जिद की। गांव में चर्चा है कि रविवार की रात इसी बात को लेकर रीना के घर कुछ कहासुनी भी हुई है। बताया जा रहा है कि बड़ी बहिन भी सुसराल में गृहक्लेश के चलते वो भी मायके मे रह रही थी। फिलहाल रीना ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है यह तो पुलिस जांच में ही पता चलेगा।

उधर थाना जमुनापार क्षेत्र के ईसापुर गांव के समीप दुर्वासा ऋषि मंदिर के सामने रात से घर से गायब युवक का शव मिला है । समझा जा रहा है युवक की कही अन्य स्थान पर हत्या कर शव यहाँ फेंका गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जमुनापार क्षेत्र अंतर्गत गांव इशापुर स्थित दुर्वासा ऋषि मंदिर के सामने प्लॉट में गांव विशन का गंज निवासी 20 वर्षीय सोनू पुत्र विजय का शव मिला है सोनू कल रात से घर से गायब था। शव के समीप से नशे का इंजेक्शन और ताश की गड्डी पड़ी मिली है। प्रारंभिक जांच में सभंवत युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। घटना की सूचना पर थाना जमुनापार प्रभारी शशि प्रकाश मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि युवक निषाद समाज का है और वो गोता खोर और नाव चलाने का कार्य करता था।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मुख्यमंत्री आगमन के दौरान काले झंडे दिखाने की शंका को लेकर सपा जिलाध्यक्ष को किया हाउस अरेस्ट

  • मुख्यमंत्री आगमन के दौरान काले झंडे दिखाने को लेकर सपा जिलाध्यक्ष को किया हाउस अरेस्ट

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल मथुरा आगमन के दौरान कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित काले झंडे दिखाने वालों को हिरासत में ले लिया गया है। निषाद समाज के नेता कुंवर सिंह निषाद पर भी पुलिस नजर रखे हुए है। उन्होंने भी काले झंडे दिखाने का आव्हान किया है।

वृन्दावन में बृजरज उत्सव का उद्घाटन करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी को कुछ कतिपय संगठन एवं लोगों द्वारा काले झंडे विरोध करने की खुफिया जानकारी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लोकमणिकान्त जादौंन आदि को जिले के अलग-अलग स्थानों पर कैद कर लिया है । डीएपी खाद की कमी को लेकर सपा छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र ठाकुर ने ज्ञापन देने का ऐलान किया था।
मुख्यमंत्री के विरोध की संभावना को देखते हुए उनके आने जाने वाले मार्गो पर पुलिस की कडी सुरक्षा व्यवस्था-बैरिकेटिंग की जा रही है। खुफिया विभाग की रिर्पोट को देखते हुए विरोध प्रदर्शन करने वालों को हिरासत में लिया जा रहा है। ये कार्यवाही आज व कल दोपहर चलती रहेगी।

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

मथुरा मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर प्रशासन चौकन्ना

मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर प्रशासन चौकना मथुरा वृंदावन नगर निगम ने मार्ग को चमकाया

मथुरा। वृन्दावन में कल 10 नव को बृजरज उत्सव का उदघाटन करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मुख्य आयोजक बृज तीर्थ विकास परिषद और नगर निगम प्रशासन के अधिकारी दिनरात एक किये हुए है। इसके अलावा भी जिले के अधिकांश प्रशासनिक अधिकारियों को आज वृन्दावन में बृजरज उत्सव की तैयारियों के लिए कुछ न कुछ कार्य करते देखा गया। इस दौरान सड़क को गड्डा मुक्त करने के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

श्रीकृष्ण जन्म भूमि से लेकर वृन्दावन कार्यक्रम स्थल तक सड़क पर पेचवर्क का कार्य आज युद्व स्तर पर चल रहा है वहीं सफाई अभियान के तहत मार्गो के दोनों साइट से धूल हटाकर धुलाई की जा रही है साथ ही पेड-पौधों पर जमी धूल को भी पानी के पाइपों से हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते आज पूरा मार्ग बदला-बदला सा नजर आ रहा है। वहीं पुलिस विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर लगने वाली ढकेल-खौमचों को हटवाया जा रहा है जिससे बिडला मंदिर के पास प्रायः जहां ढकेलों का जमाबडा लगा रहता था आज वहां मैदान साफ हो गया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने कामना की है कि प्रत्येक माह योगी जी मथुरा-वृन्दावन मार्ग पर आते रहे तो यह सड़क मथुरा में देखने दिखाने की स्थिति में आ जायेगी।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

इटावा बायु प्रदूषण से बचने के लिए डॉ सूर्यकांत ने दिये टिप्स

*वायु प्रदूषण से बचने को मास्क,भाप व प्राणायाम जरूरी : डॉ.सूर्यकान्त*

  1. *वायु प्रदूषण के चलते सांस की तकलीफ से जूझ रहे लोग बरतें सावधानी*

    *मास्क लागाकर ही बाहर निकलें,संक्रामक रोगों की चपेट में आने से बचें*

    *इटावा* तापमान में गिरावट के साथ ही दीपावली में पटाखों के इस्तेमाल के कारण प्रदेश के अधिकतर जिले इस वक्त खतरनाक वायु प्रदूषण की गिरफ्त में हैं।ऐसे में सांस की तकलीफ के मरीजों की तादाद एकाएक बढ़ गयी है।अस्पतालों की ओपीडी में भी इस समस्या का सामना कर रहे लोग बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं।इसलिए इस वक्त सेहत का खास ख्याल रखने के साथ ही बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है।इसके अलावा नियमित भाप लेना,प्राणायाम व योग सांस की तकलीफ को दूर करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। *यह कहना है किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ.सूर्यकान्त का*
    डॉ.सूर्यकान्त का कहना है कि वायु प्रदूषण का असर फेफड़ों को ही नहीं बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित करता है।गिरते तापमान व धुंध (स्मॉग) के चलते धूल के कण ऊपर नहीं जा पाते और नीचे ही वायरस व बैक्टीरिया के संवाहक का कार्य करते हैं,ऐसे में अगर बिना मास्क लगाए बाहर निकलते हैं तो वायरस व बैक्टीरिया साँसों के जरिये शरीर में प्रवेश करने का मौका पा जाते हैं। वायु प्रदूषण में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 माइक्रान यानि बहुत ही महीन धूल कण ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकते हैं क्योंकि वह सांस मार्ग से फेफड़ों तक पहुँच सकते हैं जबकि 10 माइक्रान तक वाले धूल कण गले तक ही रह जाते हैं जो गले में खराश और बलगम पैदा करते हैं।वायु प्रदूषण के कारण सांस मार्ग में सूजन की समस्या पैदा होती है और सूजन युक्त सांस मार्ग कई बीमारियों को आमन्त्रण देता है।इसलिए घर से बाहर निकलने पर मास्क से मुंह व नाक को अच्छी तरह से ढककर वायरस व बैक्टीरिया से जुड़ी बीमारियों जैसे-कोरोना,टीबी व निमोनिया ही नहीं बल्कि एलर्जी,अस्थमा व वायु प्रदूषण जनित तमाम बीमारियों से भी सुरक्षित रह सकते हैं।इस समय बढ़ता प्रदूषण व सर्दी इन बीमारियों को और भी गंभीर बना सकता है,ऐसे में अभी किसी भी तरह की ढिलाई बरतना खुद के साथ दूसरों को भी मुश्किल में डालने वाला साबित हो सकता है।
    *इन बातों का रखें ख्याल*
    – सांस के रोगी जहां तक हो सके घर के अन्दर ही रहें,पानी व पेय पदार्थो का भरपूर सेवन करें तथा भाप लें।
    – बाहर निकलने पर मास्क से नाक व मुंह को अच्छी तरह ढककर रखें,जहां वायु में प्रदूषकों का घनत्व ज्यादा हो वहां तो मास्क का प्रयोग बहुत ही जरूरी है।
    – दमा के रोगी अपनी दवाएं नियमित रूप से लेते रहें और जरूरत पड़ने पर तुरन्त चिकित्सक से सलाह लें।
    *कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर*
    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के कोविड टीकाकरण के ब्रांड एम्बेसडर डॉ.सूर्यकान्त का कहना है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर आज एक ज्वलन्त मुद्दा बना हुआ है। यह हम सभी पर निर्भर करता है कि कोरोना की तीसरी लहर आयेगी या नहीं आयेगी,दरवाजा खटखटायेगी और दूसरे दरवाजे से वापस चली जायेगी।हम तीन तरीकों से कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से खुद के साथ समुदाय को सुरक्षित बना सकते हैं।
    – बायोलाजिकल वैक्सीन : देश ने बहुत कम समय में 100 करोड़ टीकाकरण की गौरवशाली उपलब्धि हासिल कर ली है,जो कि गर्व की बात है लेकिन हर्ड इम्यूनिटी प्राप्त करने के लिए लगभग 188 करोड़ डोज लगना बहुत जरूरी है । अतः अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवायें ।
    – सोशल वैक्सीन : टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल (मास्क, उचित दूरी, हाथों की स्वच्छता) का पालन करें
    – इम्यूनिटी वैक्सीन : ताजा और स्वास्थ्यवर्धक भोजन करें
    क्या कहते हैं आंकड़े :
    *डॉ.सूर्यकांत का कहना है* कि स्टेट ऑफ़ ग्लोबल एयर /2020 की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के छह शहर शामिल हैं।उनका कहना है कि देश में वायु प्रदूषण से हर साल होने वाली मौतों का आंकड़ा भी 12 लाख से बढ़कर 16 लाख पर पहुँच गया है।ऐसे में हमें वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के बारे में भी गंभीरता से सोचने की जरूरत है।

इटावा जसवंतनगर डी सी एम ऑटो की भिड़ंत में चालक समेत दो घायल

जसवंतनगर। डीसीएम की टक्कर से ऑटो क्षतिग्रस्त हुआ उसमें चालक समेत एक सवारी को चोट आई है जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घटना बलरई रोड पर अलख सुबह नगला रामसुंदर मोड़ के निकट घटित हुई। ऑटो चालक 22 वर्षीय देवेश पुत्र विश्राम सिंह निवासी मलूपुरा जसवंतनगर से अपनी सवारी 18 वर्षीय सोनू पुत्र वीरेंद्र को नोएडा से लौटने पर उसके गांव न. राम सुंदर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह गांव की मोड़ पर बने गेट के पास पहुंचा तभी धुंध में आ रही एक डीसीएम ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे चालक देवेश का एक हाथ पैर फैक्चर हुआ है जबकि सिर में गंभीर चोट आई है। इसी तरह ऑटो में सवार सोनू को भी चोट आई हैं। सूचना पर पहुंची बलरई पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया है।

औरैया डेंगू  टेस्ट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल औरैया में उमड़ी भीड़ नहीं हो रहा कोरोना और डेंगू जैसी महामारी का पालन।

औरैया डेंगू  टेस्ट के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल औरैया में उमड़ी भीड़ नहीं हो रहा कोरोना और डेंगू जैसी महामारी का पालन।

कमरा नंबर 8 में मौजूद संतोष कुमार LT पीड़ित मरीजों से कर रहे अभद्रता की बात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं है साफ-सफाई का इंतजाम जिससे डेंगू जैसी महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है जगह-जगह कूड़े का ढेर बना हुआ है और उसी जगह पर मरीजों का आबागमन है। कोबिट टेस्ट करने के बाद यूजलेस सामग्री को खुले में डाल रखा है जिसका कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है जिससे पैथोलॉजी संचालक की लापरवाही के चलते अन्य व्यक्तियों मे कोविड फैलने की संभावना है।

बाराबंकी:पुष्प वर्षा आतिशबाजी के साथ धूमधाम से निकली जैन रथयात्रा*

बाराबंकी:पुष्प वर्षा आतिशबाजी के साथ धूमधाम से निकली जैन रथयात्रा*

*भारी तादाद में जुटे श्रदालु पूरा माहौल हुआ भक्तिमय*

*रिपोर्ट कृष्ण कुमार शुक्ल बाराबंकी*
माधव संदेश:जैन धर्म के अतिशय क्षेत्र कस्बा त्रिलोकपुर में श्री 1008 भगवान नेमिनाथ रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बैंड बाजा की धुन पर आतिशबाजी के साथ भव्य जुलुश यात्रा निकाली गयी जो सभी चौराहों होते हुए मुख्य बाजार से गुजर कर पार्श्वनाथ मंदिर पहुच कर सम्पन्न हुई।

*पुष्प वर्षा के बीच माहौल हुआ भक्तिमय*

दोपहर बाद भगवान नेमिनाथ मंदिर से दुल्हन की तरह सजा कर सैकड़ो श्रद्धालुओ महिलाओं के साथ रथ यात्रा रवाना हुई । जैन पाठशाला के बच्चो की अगुवाई में बैंड बाजा आतिशबाजी के साथ रथ जिधर से भी निकला पूरा माहौल अपनी आगोश में समेट लिया । गगनभेदी जयकारों के साथ स्थानीय जैन समाज के घर की छतों से पुष्प वर्षा हुई। आगंतुकों के लिए जगह जगह जलपान की शानदार व्यवस्था की गई थी । जुलुश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एल आई यू से राम उप्रेश चौधरी के साथ जहँगीरबाद ,देवा,रामनगर बदोसराय, मोहम्मदपुर खाला व मसौली थाना प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम साथ व कई थानों से भारी तादाद में पुलिस लगी थी । भगवान नेमिनाथ का अभिषेक , नित्य पूजन 8 बजे झंडारोहण, 11 बजे जुलुश व अभिषेक संबंधी बोलिया हुई किया। भगवान श्री 1008 नेमिनाथ का पंचामृत अभिषेक कार्यक्रम में जनपद के दूर दराज के जिलों से बड़ी शंख्या में सुबह से ही लोग आ गए थे।

*ग़ैरजनपद से आने वाले जैन श्रादलुओ*
के लिए विशेष वाहन गोंडा बहराइच मुख्य मार्ग के बिंदौरा और रानीबाजार चौराहों पर लगाये गए थे। कमेटी ने बताया कि पैतेपुर के विकास जैन द्वारा सभी मेहमानों के लिए सामूहिक प्रीतिभोज का इन्तिजाम किया गया। सभी धार्मिक कार्यक्रम विधानचार्य पंडित प्रिंश जैन शास्त्री द्वारा सम्पन्न कराए गए।

*अहिंसा परमो धर्म: के मार्ग को अपनाएं*

रामनगर विधायक शरद अवस्थी व रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी मंदिर पहुच कर माथा टेका इस मौके पर कहा कि
कि जीवन में प्रत्येक मनुष्य को अहिंसा परमोधर्म का मार्ग अपनाना चाहिए। इससे प्राणी व जीव मात्र सभी का कल्याण है। वर्तमान समय में मनुष्य जरा सी बात पर हिंसा पर उतारू हो जाता है। जिससे सामाजिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है। सामाजिक संतुलन में स्थिरता को यथावत बनाए रखने के लिए अहिंसात्मक रवैया अपनाकर दूसरों को भी अहिंसात्मक का पाठ पढ़ाना चाहिए मन्दिर अध्यक्ष रामगोपाल जैन मंत्री विजय कुमार जैन ,कोष अध्यक्ष कल्याण कुमार जैन रथवस्थाप ऋषभ जैन ,के सी जैन ,नमन जैन, सन्दीप जैन, श्री चन्द जैन, मुकेश जैन, रितेश जैन ,विपुल जैन, विमल जैन व आप पास से मसौली, फहतेपुर , महमूदाबाद ,लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच ,टिकैतनगर ,गणेशपुर से जैन समाज के लोग का बड़ा योगदान रहा। मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर श्री 1008 भगवान नेमिनाथ रथयात्रा के कार्यक्रम को सुरक्षा व्यवस्था थाना प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव, एसआई महेश सिंह अनुज मिश्रा व जनपद के सात थानों की फोर्स कार्यक्रम के स्थल पर डटे रहीं।

बाराबंकी:भारत निर्वाचन आयोग के तहत बी एल ओ व सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण

बाराबंकी:भारत निर्वाचन आयोग के तहत बी एल ओ व सुपरवाइजर को दिया गया प्रशिक्षण

जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर के अंतर्गत महादेवा के ऑडिटोरियम में अपर जिलाधिकारी उप निर्वाचन अधिकारी बाराबंकी व रामनगर उपजिलाधिकारी के डी शर्मा तहसीलदार सुरेंद्र कुमार व खंड अधिकारी अमित त्रिपाठी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर सरकार के निर्देश पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बी एल ओ एवं सुपरवाइजर प्रशिक्षण कार्यक्रम 2021- 2022 के तहत प्रशिक्षण दिया गया।
ऑडिटोरियम में आये बी. एल. ओ. को सबसे पहले तहसीलदार ने प्रशिक्षण दिया।उसके उपरांत नवागत उपजिलाधिकारी के डी शर्मा ने स्त्री पुरूष लिंगानुपात पर कहा कि रामनगर तहसील में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कम है।सभी बी एल ओ घर घर जाकर जिनकी आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की हो गई हो उनका मतदाता सूची में नाम नही है तो बढ़ाना है किसी का छूटना नही चाहिए उनके कर्तव्यो को बताकर प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 268 बी एल ओ व 27 सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। सुपरवाइजर आदित्य के कुल बीएलओ 11 योगेश कुमार के कुल बीएलओ 10 गिरीश के कुल बीएलओ 11 विनीत के कुल बीएलओ 11 राजेंद्र प्रसाद के कुल बेलो 11 राकेश कुमार के कुल बीएलओ 7 अविनाश कुमार कुल बीएलओ नूर मोहम्मद कुल बीएलओ 10 भूपेंद्र के कुल बीएलओ 10 पवन पांडे के कुल बीएलओ 12 रवि प्रकाश के कुल बीएलओ 10 अभय वर्मा के कुल बीएलओ 11 अजीत कुमार के कुल बीएलओ अंशुमान के कुल बीएलओ 10 चंदन के कुल बीएलओ 10 नंदलाल के कुल बीएलओ 10 रामसुफल के कुल बीएलओ 10 दिलीप कुमार के कुल बीएलओ 10 सौरभ के कुल बीएलओ 9 वीर सिंह के कुल बीएलओ 12 अभिषेक के कुल बीएलओ 12 संतोष कुमार के कुल बीएलओ 10 आशुतोष के कुल बीएलओ 10 विकास के कुल बीएलओ 10 राहुल के कुल बीएलओ 8 है।इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी बी एल ओ को प्रशिक्षण दिया सभी से सवाल जवाब किया 100 में से 5% ही अपने पद के प्रति जागरूक दिखे जो सवाल का जवाब दे सके।उप निर्वाचन अधिकारी ने कहा भारत निर्वाचन आयोग के हिसाब से जहाँ 1200 से ज्यादा वोटर है वहाँ दो बूथ बनता है।सभी को गरुड़ ऐप्प के विषय मे बताया कि इसको मोबाइल में होना चाहिए।घर घर जाकर जिसका वोटर लिस्ट में नाम न हो जिसकी आयु 18 वर्ष हो गई हो या अधिक हो उसको तुरंत फॉर्म भरके सभी बी एल ओ घर घर जा कर मतदाता सूची में जोड़ना है।सभी को बूथों पर बैठना ही नहीं है जितने भी डीडीसी ग्राम प्रधान रोजगार सेवक गांव में है सभी से मिलना है और महिला की वोट बहुत कम है इस पर ध्यान देना है जिनका नाम छूट गया हो उनका नाम बढ़ाना होगा।राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सपथ भी दिलाना एक कर्तव्य भी है सबका,मकान सूची करना मृतक को हटाना,जो बाहर रह रहे जिनका नाम अन्य अगल बगल ग्राम सभा मे हो उनका नाम हटाना है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी आदर्श सिंह अनुपस्थिति रहे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी के डी शर्मा रामनगर, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, खंड अधिकारी अमित त्रिपाठी, अनिल मौर्य,अखिलेश दुबे,मोहम्मद अजहर,राम आसरे, सुनील यादव ये सभी लोग भारत निर्वाचन आयोग बी एल ओ एवं सुपरवाइजर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट कृष्ण कुमार शुक्ल

जौनपुर 74 हजार के नकली नोटों के साथ नौ लोग गिरफ्तार

जौनपुर

नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफास, नौ गिरफ्तार, 74 हजार रूपये और लाईसेंसी रिवाल्वर बरामद
जिले की पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली नोट का कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफास किया है। पुलिस ने मौके से नौ जालसाजों को गिरफ्तार किया है। तलासी में सौ-सौ के रूपये कुल 74 हजार एक सौ नकली करेसी व एक लाईसेंसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद हुआ है। ये लोग नेपाल से नकली नोट लाकर जिले में चलाने का काम करते थे।
पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि आज भोर में करीब सवा तीन बजे स्वाट टीम व नेवढ़ियां थाने की पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर जवंसीपुर पार्क के पास घेराबंदी करके नौ बदमाशो को गिरफ्तार किया है। तलासी लेने पर 74 हजार एक सौ रूपये नकली नोट बरामद हुआ। एक लाईसेंसी रिवाल्वर व पांच कारतूस और 10 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

पुलिसिया पुछताछ में सभी आरोपियों ने बताया कि हम लोग नेपाल से नकली नोट लाकर यहां चलाने का काम करते थे।

हरदोई सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बड़ा बयान बी जे पी विषैला सांप

हरदोई सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बड़ा बयान बी जे पी विषैला सांप
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किरनमय नंदा ने हरदोई में विधानसभाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि बीजेपी विषैला सांप है जो समाज में विष घोलने का काम करती है। बीजेपी वालों के मुँह से विकास की बात नही केवल धर्म, सम्प्रदाय में लड़ाने की बात निकलती है। सत्ता मोह में पगलाई भाजपा सरकार लोकतंत्र को गाड़ी के टायरों तले कुचल रही। संसार में कभी ऐसा नहीं हुआ जो निरंकुश बीजेपी सरकार में हुआ।
श्री नंदा ने कहा कि किसान जो भारत का अन्नदाता है वह स्वयं दाने-दाने को मोहताज है। उर्वरक, बीज व महंगाई उसके बाद छुट्टा मवेशी से किसान तिल-तिल कर मर रहा है। बाढ़ की विभीषका ने किसान की फसलों को बर्बाद कर दिया है। लेकिन भाजपा की सरकार ने इन सभी को इनके हाल पर छोड़ दिया है, जनता का कोई पुरसाहाल नही है।
श्री नंदा ने कहा कि लखीमपुर की घटना किसी से छुपी नही है, किसान अपना हक मांग रहे थे। शांतिपूर्वक विरोध दर्ज करा रहे थे लेकिन सत्ता के नशे में चूर बीजेपी के लोगों ने उन्हें रौंद दिया। इस जघन्य व दिल दहलाने वाली घटना से पूरा देश दहल गया। ऐसा तो अंग्रेजो ने कभी नही किया। इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा। जनता बीजेपी को खत्म कर न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि सपा के पक्ष में आंधी चल रही है। लोग विकास के लिए अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सरकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन न देने वाली सरकार का डेथ सर्टिफिकेट जनता बनाकर रख चुकी है।
श्री नंदा ने जिले की आठ विधानसभा के ब्लाक, सेक्टर, बूथ के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी की जीत के लिए पांच गुप्त मंत्र बताए और सभी कार्यकर्ताओं को अखिलेश यादव की अगुवाई में सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। सभी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की सभी सीटों को सपा को जीत कर देने का वादा किया।
इस अवसर पर युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास यादव, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष श्री जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल, महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह यादव वीरे, श्री शेखर यादव, श्री बबलू सहित हजारों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे