Friday , October 25 2024

Editor

लखनऊ रामगोपाल यादव का बयान भाजपा ने देश अर्थ व्यबस्था और सामाजिक ताने बाने को नष्ट किया

लखनऊ रामगोपाल यादव का बयान भाजपा ने देश अर्थ व्यबस्था और सामाजिक ताने बाने को नष्ट किया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा है कि भाजपा ने देश की अर्थ व्यवस्था और सामाजिक ताने बाने को नष्ट कर दिया है। महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से सभी परेशान हैं। आए दिन लोग आत्महत्याएं कर रहे हैं।
प्रो0 रामगोपाल यादव ने उक्त विचार श्री मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। इसकी अध्यक्षता श्री सिद्धार्थ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड ने की।
श्री यादव ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाने के बाद घटाना भाजपा की चालबाजी है। खाद्य वस्तुओं के भाव आसमान छूने से गरीबों और मध्यम वर्ग को भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। प्रोफेसर साहब ने युवाओं को सलाह दी कि वे अपने जनपदों में गांव-गांव घर-घर जाकर भाजपा की कुनीतियों और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें। वोटर लिस्ट में समाजवादी समर्थकों के नाम खासकर जांच लें, उनके नाम कटने न पाएं।
श्री सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि श्री मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का विभिन्न प्रांतों में भी संगठन बन गया है। इसको सक्रिय एवं जीवंत बनाने के लिए कार्यक्रमों की योजना बन रही है। संगठन उत्तर प्रदेश के चुनावों में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। हर बूथ पर मतदान के दिन हमारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तैनात रहेंगे।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता

इटावा इकदिल छेत्र के लोगो ने कहा कि क्षेत्र के साथ सांसद विधायक ने किया अन्याय

इटावा-सांसद व विधायक ने क्षेत्र की जनता से किया विश्वासघात-दीपक राज

इधौआ गाँव ग्राम पंचायत में चुनाव बहिष्कार,9 नवम्बर से फिर से शुरू हिला आंदोलन,आंदोलनकारियों ने बनाया नया नारा ‘ब्लाक नही तो वोट नही,,

इटावा सांसद,इटावा सदर व भर्थना विधायक ने मुख्यमंत्री के जनपद में आगमन के समय किसी ने इकदिल को ब्लाक बनाने की नही करी बात,सांसद व विधायक ने क्षेत्र की जनता के साथ किया है बहुत बड़ा विस्वासघात,चुनाव से पहले सदर विघायक ने इकदिल की जनता को ब्लाक बनवाने का दिया था आस्वाशन लेकिन विधायक बनने के बात अपने वादे को भूल गई सदर विधायका,इस बार जनता तिरस्कार का बदला तिरस्कार से देगी,दीपक राज ने मीडिया को दी जानकारी

इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया का बयान 2022 के बाद मायावती की राजनीति खत्म

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी से इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया का बड़ा बयान

प्रेसवार्ता में बोले प्रो. रामशंकर कठेरिया

बसपा सुप्रीमो मायावती की राजनीति 2022 विधानसभा चुनाव के बाद हो जायेगी खत्म, मायावती को राजनीति से लेना पड़ेगा सन्यास

चुनाव के नाम पर माया एकत्रित करती है मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती का अपने उम्मीवादवारो से करोड़ो रूपये बसूलने का 2022 विधानसभा का अंतिम चुनाव होगा।

बसपा को पहले से कम सीटे 2022 विधानसभा चुनाव में मिलेगी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को राजनीति की कोई समझ नही है, बेशक वह मुख्यमंत्री बन चुके हो

अपने कुछ युवा साथियों से घिरे रहने वाले अखिलेश की पार्टी सपा केवल टिवटर पर चलती है जमीन पर उसका कोई आधार नही है।

2022 में एक बार फिर यूपी में भाजपा की बनेगी सरकार।

  1. इस मौके पर ज़िलाध्यक्ष संजीव राजपूत, एवं पूर्व विधान सभा प्रत्याशी विमल भदौरिया मौजूद रहे

इटावा वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पोषाहार वितरित किया

वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने पोषाहार वितरित किया

पोषाहार वितरण में सरकार ने सभी वर्गों का रखा ध्यान : शरद बाजपेयी

इटावा, आँगनबाडी केन्द्र पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने पोषाहार वितरित किया।
पोषाहार वितरित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि पोषाहार वितरण में सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है, और सभी को पोषाहार वितरित किया गया है। शरद बाजपेयी ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने जो पोषाहार वितरित किया है पहले की सरकारों में इतना कभी नहीं किया गया, लाभार्थियों को दाल, दलिया, घी, रिफाइंड, दूध, आदि वितरित किया जाता है, आज गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व सात माह से तीन वर्ष तक एवं तीन वर्ष से छ: वर्ष के बच्चों को पोषाहार वितरित किया है। शरद बाजपेयी ने कहा कि मेरा सभी गर्भवती महिलाओं, धात्रियों से निवेदन है कि वह स्वयं व अपने बच्चों व परिवार के संतुलित भोजन का ध्यान रखें, सरकार भी आपका ध्यान रख रही है।
पोषाहार वितरण में आँगनबाडी कार्यकत्री पूनम शुक्ला, सहायिका मंजू सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।

कन्नौज में एमएलसी पम्मी जैन ने समाजवादी पार्टी का इत्र का किया लोकार्पण, ।

कन्नौज : एमएलसी पम्मी जैन ने समाजवादी पार्टी का इत्र का किया लोकार्पण, 22 प्राकृतिक इत्रों का इस्तेमाल किया गया । पम्मी जैन ने कहा की जब लोग इसे इस्तेमाल करेंगे तो उन्हे इसमें समाजवाद की खुशबू आएगी। समाजवादी इत्र 2022 में नफ़रत को खत्म करेगी।

रामपुर  व्यापार मंडल ने व्यापारियो के साथ बढ़ती महंगाई के विरोध में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

रामपुर उद्योग व्यापार जिला रामपुर अंकित गुप्ता
प्रतिनिधि मंडल के मुख्य कार्यालय पर तहसीलों से अध्यक्ष, पदाधिकारी गण एवं व्यापारी गण एकत्रित हुए। इस अवसर पर व्यापार मंडल के मुख्य कार्यालय से व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में काफिले के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी महोदय को पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में कटौती कराने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा बताया गया। कि लगातार पिछले 1 वर्ष से पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस में लगातार भर्ती की तो से पूरे देश की जनता व व्यापारी समाज में ट्राई ट्राई मच गई है। इस भयंकर महंगाई से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आम जनता का जीवन यापन करना असंभव महसूस हो रहा है। इस संबंध में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में 25% की कमी होना जनहित में अत्यंत अनिवार्य है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया। कि लगातार अनुरोध के बावजूद भी प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्रालय आम जनता की सुविधा को देखते हुए व आम जनता की तड़प व परेशानी को देखते हुए दरें कम करने को तैयार नहीं है जिससे आम जनता में कोहराम मच गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया। कि पहले से ही भयंकर आर्थिक मंदी व तबाही झेल रहे व्यापारी समाज व आम जनता परेशान होकर अब आंदोलन करने पर मजबूर हो गई है। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में 25% दरें कम करने के लिए प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम मंत्रालय से मांग की। इस अवसर पर राज बहादुर यादव, राजीव शर्मा, अरविंद गुप्ता, बाबर खान, आनंद प्रकाश शर्मा,अनवर अली स्वार, हाजी मुनव्वर टांडा, सरदार सुरमीत सिंह छाबड़ा, राजू गुप्ता मिलक, सरदार सुजीत सिंह, प्रकाश गुप्ता मसवासी, फारूक अली समोदिया, महबूब अली मुर्सेना, सुदेश यादव ज्वालानगर, निलेश वर्मा टांडा, तबरेज अली कैमरी, नफीस कादरी स्वार, सलविंदर विराट, महफूज हुसैन, पुलकित अग्रवाल, अतुल शर्मा आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मोबाइल नंबर 9759134338

इटावा भरथना में आज महंगाई के बिरोध में दिया ज्ञापन

इटावा भरथना में आज महंगाई के बिरोध में दिया ज्ञापन

आम आदमी मंहगाई से परेशान है,दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है डीजल-पैट्रोल और रसोई गैस के दाम लगातार बढते जा रहे हैं सरकार तत्काल प्रभाव से इस पर काबू करते हुए जनता को राहत दे।

यह बात आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भरथना द्वारा मंहगाई विरोधी दिवस के मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मण्डल के सदस्य का अनिल दीक्षित ने कही।

उन्होंने कहा कि क आम जनता को महंगाई से त्रस्त है, केंद्र सरकार द्वारा नए कृषि कानून बनाकर किसान और खेती का कारपोरेटीकरण किया जा रहा है।

मंहगाई बढ़ने से गरीब भुखमरी का शिकार हो रहा है। बिजली महँगी होने से जनता त्रस्त है। डीएपी व यूरिया के अभाव ने किसान की अगली फसल के लिए संकट खड़े कर दिये हैं। का0अनिल दीक्षित ने 14नवम्बर को भरतिया कोठीपर होने वाली रैली में भाग लेने की अपील की। सभा को शिवराम सिंह, दुर्ग विजय सिंह शाक्य, सुरेश सिंह यादव , रामप्रकाश यादव,इतवारीलाल ने भी सम्बोधित किया।

सभा के बाद प्रधानमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को दिया गया।

फ़ोटो

इटावा:-बसपा को लगा एक और झटका पूर्व महासचिव साथियों सहित सपा में शामिल

इटावा:-बसपा को लगा एक और झटका

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व महासचिव दिनेश दोहरे अपने 2 दर्जन समर्थकों समेत समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने फूल माला पहनाकर दिनेश दोहरे और उनके समर्थकों का पार्टी में किया स्वागत

दिनेश दोहरे ने कहा बसपा में नही होता जमीनी कार्यकर्ताओ का सम्मान

गोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में जनता त्रस्त है और आस लगाकर अखिलेश जी की ओर देख रही है।

इटावा पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मॆं दिनांक 09.11.2021 को थाना भरथना पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी क्रम में थाना भरथना पर मु0अ0स0 300/21 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त बब्लू पुत्र वीरेन्द्र को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।

सुल्तानपुर नवजात शिशु मिलने से परसीपुर गांव में मचा हड़कंप

नवजात शिशु मिलने से परसीपुर गांव में मचा हड़कंप

  1. सुल्तानपुर- स्थानीय कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत परसीपुर गांव के बाहर रोड़ के किनारे एक अज्ञात नवजात शिशु पड़ा मिला।परसीपुर ग्राम प्रधान योगेंद्र तिवारी ने कुड़वार थाना पर सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान योगेंद्र तिवारी की तहरीर पर मृतक नवजात शिशु का पंचनामा भरकर परीक्षण हेतु पीएम के लिए भेजा जा रहा है