Friday , October 25 2024

Editor

इटावा (लखना) में धूम धाम से निकाली गई कलश यात्रा

*लखना में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
कस्बा लखना स्थित मुहाल ठाकुरान में विराजमान श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में मंगलबार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं विराट सत्संग समारोह का शुभारंभ हुआ।*

कलश यात्रा में श्रीमद् भागवत सप्ताह के कथावाचक डा संतोष दास जी महाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराधा कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट वृन्दावन सहित कस्बा की पीताम्बर बस्त्रधारण करके महिलाएं, पुरुषों व बच्चों ने शामिल होकर भगवान की महिमा का गुणगान किया।*

श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा स्थल से निकाली गई कलश यात्रा कालिका मंदिर,मातन मुहाल देवी मंदिर, होकर नगर भ्रमण करती हुई पंडाल में पहुंची।*

वहां पर पवित्र कलशों में सरोवर का जल भरा गया और कलशों को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह स्थल पर स्थापित किया गया।*

कथा सप्ताह के शुभारंभ मौके पर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति भी दी गई, जिसमें सर्व समाज कल्याण व हर तरफ शांति की प्रार्थना की गई।*

हवन यज्ञ में पूर्णाहुति देने के लिए स्थानीय श्रीमद् भागवत सप्ताह के आयोजक ने अपनी श्रद्धा की आहुति डाली।*

वहीं कथावाचक संत डा संतोषदास जी महाराज ने संगत को सत्य कथाओं का ज्ञान देने के साथ उनकी अहमियत भी समझाई।*

उन्होंने कहा कि जिस जगह पर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जाता है उसके कण-कण में पवित्रता आ जाती है। जहां तक कथा के ज्ञान के प्रसार की आवाज जाती है वहां का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है।*

वहीं जो लोग इन कथा का ज्ञान प्राप्त करते हैं उनका जीवन धन्य हो जाता है। कथा के ज्ञान से इंसान के मन को शांति मिलती है और मन में पैदा होने वाले दूषित विचारों का अंत हो जाता है।*

उन्होंने संगत से कथा का पूरा ज्ञान प्राप्त करने की पेशकश की और अपने भविष्य के मार्ग को साफ रखने की सलाह दी।*

श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन सौरभ त्रिपाठी उनके मां रमा त्रिपाठी व पिता कैलाश नाथ त्रिपाठी रिटायर्ड प्रधानाध्यापक ने किया।*

*इसे सफल बनाने में कृष्णदत्त त्रिपाठी, संजय कुमार त्रिपाठी (शिक्षक नेता)राजीव त्रिपाठी,संजीव त्रिपाठी,विवेक,अभिषेक प्रकाश,आयुष,अनिवेष,गोविन्द माधव,आनन्द दीक्षित,रुद्र त्रिपाठी,अमित द्विवेदी, लोकेन्द शुक्ला,अखिल द्विवेदी, शिक्षक नेता जितेन्द्र त्रिपाठी,आकाश दीक्षित,डा सुधीर पांडेय, रेनू दीक्षित सहित स्थानीय लोगों व युवाओं का अहम योगदान रहा।*

हरदोई नरेश अग्रवाल का बयान पाक जिंदाबाद कहने बालों को देश मे रहने का अधिकार नहीं

*हरदोई उत्तर प्रदेश*

भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा – पाक जिंदाबाद करने वालों को देश में रहने का हक नहीं

हरदोई में नरेश अग्रवाल की मौजूदगी में कई सपा नेता बीजेपी में शामिल हुए।
रिपोर्ट
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख
हरदोई

हरदोई में नरेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने उनको मंदिर जाना सिखा दिया, जो मंदिर नहीं जाते थे. जो भगवान राम में विश्वास नहीं रखते थे और जिन्ना को अपना नेता मानते थे. उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान जिंदाबाद करें, उनको इस देश में रहने का कोई हक नहीं. नरेश अग्रवाल ने जिन्ना प्रेमियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जिन्ना को नेता मानते हों, वह पाकिस्तान चले जाएं. जो भगवान राम के भक्त हैं, वह हिंदुस्तान चले आएं
हरदोई. भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने हरदोई में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनको मंदिर जाना सिखा दिया, जो मंदिर नहीं जाते थे. जो भगवान राम में विश्वास नहीं रखते थे और जिन्ना को अपना नेता मानते थे. जो कहते थे अयोध्या में शौचालय बना दिया जाए, उन सबको अब मंदिर याद आने लगा है.

नरेश अग्रवाल ने कहा कि पिछली सरकार में केवल उस जगह का विकास किया गया, जहां समुदाय विशेष के लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता था. श्मशान घाट का विकास नहीं किया गया. बीते दिनों पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वाला मामला काफी चर्चित रहा था, इस पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान जीतेगा और मुसलमान तुम पटाखा छोड़ोगे तो हिंदू तुम्हें कभी स्वीकार नहीं करेगा. तुम्हें देशद्रोही मानेगा. गुंडों के लिए जो कानून बनाया गया है, वही कानून उनके लिए लागू होना चाहिए, जो पाकिस्तान जिंदाबाद करें. उनको इस देश में रहने का कोई हक नहीं. नरेश अग्रवाल ने जिन्ना प्रेमियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जिन्ना को नेता मानते हों, वह पाकिस्तान चले जाएं. जो भगवान राम के भक्त हैं, वह हिंदुस्तान चले आएं।

सपा नेता श्यामसिंह व उनके सैकड़ों समर्थकों को भाजपा में शामिल कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि बसपा दलित सीट पर एक करोड़ व सवर्ण सीट पर दो करोड़ लेकर टिकट दे रही है. ऐसी पार्टियों को पैसा देकर टिकट लेने से अच्छा है कि वह पैसा जनता के बीच बांट दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो नेता व पार्टियां पैसे से बिक जाती हैं, उनका ईमान क्या होगा – यह जनता को समझना होगा.

बता दें कि नरेश अग्रवाल रविवार को हरदोई की सवाजपुर विधानसभा के लुधिया पुर गांव में एक सभा करने आए थे, जहां उन्होंने कई सपा नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया. कार्यक्रम में बीजेपी विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, बीजेपी जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, बीजेपी नेता पीके वर्मा सहित कई भाजपा समर्थक मौजूद थे।

हरदोई डेंगू का बढ़ता प्रकोप डॉक्टर भी नही बच पा रहे इससे महिला डॉक्टर की इलाज के दौरान हुई मौत है

हरदोई  तेज बुखार व डेंगू के प्रकोप से महिला चिकित्सक की हुई मौत,बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थी महिला चिकित्सक डॉक्टर सबा,5 नवंबर को उनकी अचानक तबीयत हुई थी खराब,शुरुआती जांच में डेंगू के लक्षण का पता चला था चल रहा था उपचार,लखनऊ के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम,डॉक्टर के निधन की खबर से चिकित्सा जगत में शोक की लहर।।

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने 10 नबम्बर को किया छठ महापर्व की छुट्टी का एलान

लखनऊ

राज्य सरकार ने 10 नवम्बर को छठ महापर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया।

19 नवम्बर को भी कार्तिक पूर्णिमा पर अवकाश।

सीएम ने डीएम को स्थानीय परंपरा व जरूरत के अनुसार निर्णय लेने का दिया निर्देश।

हरदोई ट्रेक्टर से कुचलकर हुई दो मजदूरों की मौत पर परिजनों ने लगाया जाम

हरदोई पिहानी में दो मजदूरों की ट्रैक्टर से दबकर मौत का मामला,परिजनों ने कार्यवाई की मांग को लेकर सड़क जाम करने का किया प्रयास,बालू खनन कराने वाले पर जबरिया ले जाने के है आरोप,मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्यवाई की परिजनों ने की मांग,सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाई का दिया भरोसा,पुलिस के समझाने के बाद मृतकों के परिजन हुए शांत,पिहानी थाना इलाके में ट्रेक्टर से दबकर कल दो मजदूरों की हुई थी मौत।

जैन आचार्य प्रमुख सागर ने चातुर्मास समाप्त कर किया भिण्ड की और विहार

जैन आचार्य प्रमुख सागर ने चातुर्मास समाप्त कर किया भिण्ड की और विहार

प्रवेश से परिवर्तन तक की यात्रा रही अविस्मरणीय प्रमुख सागर*

चातुर्मास कमेटी सहित विश्व जैन संगठन अध्यक्ष आकाश दीप जैन को किया सम्मानित*

इटावा। विगत चार माह से लालपुरा जैन धर्मशाला में चातुर्मास कर रहे इटावा गौरव जैन आचार्य प्रमुख सागर महाराज ने अपने चातुर्मास पूर्ण होने पर भिण्ड की और विहार करने से पूर्व धर्मसभा को सम्बोधित करते हुये कहा प्रवेश से परिवर्तन की यह यात्रा अविस्मरणीय है। जैन शास्त्रों के अनुसार साधु-साध्वी की अपनी मर्यादाएं हैं। इसके तहत चातुर्मास समापन के बाद स्थान परिवर्तन करना ही होता है। ये सृष्टि का भी नियम है कि परिवर्तन से ही व्यक्ति के गुण-दोषों की परीक्षा होती है। जैन शास्त्रों में राग को कसाया माना गया है। इसलिए किसी स्थान या व्यक्तियों से ज्यादा प्रेम नहीं करना। गुरुभक्ति में कमी भी नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अन्य जनपदों एवं प्रान्तों से आये हुये भक्तो को उन्होंने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों एवं विश्व जैन संग़ठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू को प्रतीक चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान करहल में चातुर्मास समाप्त कर इटावा आये जैन मुनि विहसन्त सागर महाराज ने आगामी पंचकल्याणक महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष संजू जैन, महेश चन्द्र रपरिया, आनन्द बाबा, मन्नू जैन, रजत जैन, नीरज जैन, संगीता जैन, राजू जैन, मिथुन जैन, सुशील जैन, चन्द्र प्रकाश जैन, सुनील वर्मा सहित सैकड़ों स्त्री पुरुष मौजूद रहे।

हरदोई भ्रष्ट अफसरशाही व विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते किसानों की रोटी रोजी पर लगा ग्रहण”

भ्रष्ट अफसरशाही व विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते किसानों की रोटी रोजी पर लगा ग्रहण”

बेनीगंज हरदोई/पिपरी गांव में विश्वबैंक परियोजना द्वारा संचालित राजकीय नलकूप संख्या_30 नलकूप वा विद्युत् विभाग की आंख मिचौली के खेल में बीते सन् 2014 से बंद पड़ा है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा कई बार दिए प्रार्थना पत्र के चलते इस नलकूप का रिबोर हुआ विद्युत लाइन खींची गई लेकिन बेनीगंज विद्युत् सबस्टेशन के कर्मचारियों द्वारा ऐसा कृत्य किया गया जिससे आज तक यह नलकूप संचालित नहीं हो सका जिसमें जिम्मेदार उच्चाधिकारियों सहित नजदीकी किसानों से बात करने पर पता चला कि नलकूप की बाधा कोई और नहीं इस पावर हाउस का लाइन मैन हरिनाम वर्मा ही है जिसने इस नलकूप से ट्रांसफार्मर को उतरवाकर बरगदिया स्थित नलकूप संख्या _24 पर लगा कर संचालित करा दिया वा नलकूप संख्या _30 के किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया नलकूप विभाग व विद्युत विभाग आज _7 वर्ष बीत जाने के बाद अपने विभाग का चोर पता नहीं कर पाया जिससे आज भी नलकूप संख्या _30 संचालित न हो पाया। वही लाइनमैन हरिनाम से फोन वार्ता पर जानकारी ली गई जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि बीते सन 2014 में, मैं लाइनमैन था ही नहीं मैं, तो लाइनमैन सीताराम का सहायक था मेरे सामने ट्रांसफार्मर उतारा गया पर विद्युत् ठेकेदारों द्वारा यह कार्य किया गया जिसके बारे में मैंने भी अपने तत्कालीन जेई से ट्रांसफार्मर रखवाने की बात कही पर उनके द्वारा अनसुना कर दिया गया। तो वहीं वर्तमान जेई महेंद्र सिंह पालीवाल के द्वारा यह कहकर मामले को अनसुना करने का प्रयास किया गया कि अब तो किसी प्रकार की मेरे पास एफ आई आर की कॉपी भी नहीं है जिसके तहत हम स्टीमेट बनाकर विभाग को भेज पाए। वहीं विश्वबैंक परियोजना के अवर अभियंता एवं विद्युत विभाग के अवर अभियंता द्वारा कहा गया है कि जल्द ही पुरानी फाइलों को देखते हुए ट्रांसफार्मर के बारे में पता लगाया जाएगा किसके द्वारा कहां पर गलती की गई है उसे दंडित किया जाएगा और इस नलकूप को संचालित कराए जाने का कार्य किया जाएगा। अफसोस है कि जिम्मेदार विभागीय अधिकारी किसान के ही टैक्स के पैसे से वेतन लेते हैं तथा उसे भूखा मारने के लिए अपने हाल पर छोड़ देते हैं देखना यह है कि रबी बुवाई के सीजन में इस नलकूप पर जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें खुलेगी या बंद रहेगी आने वाला वक्त बताएगा। वहीं भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने नलकूप स्थल पर जाकर निरीक्षण करते हुए नलकूप ऑपरेटर हरिद्वारी लाल से जानकारियां ली उन्होंने इसे जल्द संचालित न कराए जाने की दशा में सब स्टेशन बेनीगंज विद्युत पावर हाउस पर अनिश्चितकाल धरने की चेतावनी दी है। कहा किसानों से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं हो सकता किसानों को अगर कहीं पर कोई तकलीफ होगी तो उसको दूर कराने के लिए हम अपनी जान भी देने के लिए तैयार हैं।

क्या वैश्या भी गंगा को उल्टा बहा शक्ति है बिंदुमती गंगा नदी की धारा को उल्टा बहा दिया

एक बड़ी अनूठी कहानी है, अशोक के जीवन में घटी। कहनामुश्किल है कि कहां तक सच है। लेकिन बड़ी गहरी सचाई की
खबर देती है।एक संध्या, वर्षा के दिन हैं, पाटलीपुत्र में, पटना में अशोक गंगा
के किनारे खड़ा है। भयंकर बाढ़ आई है गंगा में। सीमाएं तोड़कर
गंगा बह रही है। बड़ा विराट उसका रूप है; भयंकर तांडव करता
उसका रूप है। न मालूम कितने गांव बहा ले गई। न मालूम कितने
खेतों को विनष्ट कर दिया; कितने पशु-पक्षी बहते चले जा रहे हैं।
अशोक खड़ा है अपने आमात्यों, अपने मंत्रियों के साथ। और
उसने कहा कि क्या यह संभव है, क्या कोई ऐसा उपाय है कि गंगा
उलटी बह सके? ऐसा अचानक उसको खयाल उठ आया कि क्या
कोई रास्ता है कि गंगा उलटी बह सके स्रोत की तरफ? आमात्यों ने
कहा, असंभव। और अगर चेष्टा भी की जाए, तो अति कठिन है।
एक वेश्या भी अशोक के साथ गंगा के किनारे आ गई है। वह
नगर की सब से बड़ी वेश्या है। उन दिनों में वेश्याएं भी बड़ी
सम्मानित होती थीं। वह नगरवधू है। उस वेश्या का नाम था,
बिंदुमति। वह हंसने लगी और उसने कहा कि अगर आप आज्ञा दें,
तो मैं इसे उलटा बहा सकती हूं।
अशोक चौंका। उसने कहा कि क्या ढंग है? क्या मार्ग है इसको
उलटा बहाने का? तेरे पास ऐसी कौन-सी कला है? तो उस वेश्या
ने कहा, मेरी निजता का सत्य।
बड़ी अनूठी कहानी है। उसने कहा, मेरी निजता का सत्य, मेरे
जीवन का सत्य मेरी सामर्थ्य है। मैंने उसका कभी उपयोग नहीं
किया। बड़ी ऊर्जा मेरे जीवन के सत्य की मेरे भीतर पड़ी है। अगर
आप कहें, तो यह गंगा उलटी बहेगी, मेरे कहने से बहेगी। इसका
मुझे पक्का भरोसा है। क्योंकि मैं अपने सत्य से कभी भी नहीं डिगी।
सम्राट को भरोसा न आया, पर उसने कहा, देखें। वेश्या ने
आंखें बंद कीं; और कहानी कहती है कि गंगा उलटी बहने लगी।
सम्राट तो चरणों पर गिर पड़ा वेश्या के। और उसने कहा, बिंद हमें तो कभी पता ही न चला कि तू वेश्या के अतिरिक्त भी कुछ
और है। यह राज, यह रहस्य तूने कहां सीखा? यह तो बड़े सिद्ध
पुरुष भी नहीं कर सकते हैं।
वेश्या ने कहा, मुझे सिद्ध पुरुषों का कोई पता नहीं। मैं तो सिर्फ
एक सिद्ध वेश्या हूं। और वहीं मेरे जीवन का सत्य है।
क्या है तेरे जीवन का सत्य, तू खोलकर कह, अशोक ने कहा।
उसने कहा, मेरे जीवन का सत्य इतना है कि मैं जानती हूं, वेश्या
होना ही मेरे जीवन की शैली है, वही मेरी नियति है। अन्यथा मैने
कभी कुछ और होना नहीं चाहा। अन्यथा की चाह ही मैंने कभी
अपने भीतर नहीं आने दी। मैं समग्र हूं; मैं सिर से लेकर पैर तक
वेश्या हूं। मेरा रो-रोआं वेश्या है। और मैंने वेश्या के धर्म से
कभी अपने को च्युत नहीं किया।
अशोक ने पूछा, क्या है वेश्या का धर्म? पागल, मैंने कभी सुना
नहीं कि वेश्या का भी कोई धर्म होता है। हम तो वेश्या को अधार्मिक
बहुआजगहथा. औहो गए:न के लिअठारहर अंतर्यात्क्या अंतगीता का
समझते हैं। और यही मैं मानता था कि तू कितनी ही सुंदर हो, लेकिन
तेरे भीतर एक गहरी कुरूपता है। क्योंकि तू शरीर को बेच रही है,
सौंदर्य को बेच रही है। इससे क्षुद्र तो कोई व्यवसाय नहीं!
वेश्या ने कहा, व्यवसाय क्षुद्र और बड़े नहीं होते, व्यवसायी पर
सब निर्भर करता है। मेरे जीवन का सत्य यह है कि मेरे गुरु ने,
जिसने मुझे वेश्या होने की शिक्षा और दीक्षा दी, उसने मुझे कहा कि
एक सूत्र भर को सम्हाले रखना, तो तेरा मोक्ष कभी तुझसे छिन नहीं
सकता। और वह सूत्र यह है कि चाहे धनी
चाहे शूद्र आए, चाहे ब्राह्मण आए; चाहे सुंदर पुरुष आए, चाहे
कुरूप पुरुष आए; चाहे जवान, चाहे बूढ़ा; कोढ़ी आए, -ओशोआए,चाहे गरीब आए;आए; जो भी तुझे पैसे दे, तू पैसे पर ध्यान रखना और व्यक्तियोंके साथ समान व्यवहार करना। न तो तू कोढ़ी को और रोगी घृणा करना, न सुंदर को प्रेम करना। वह वेश्या का काम नहीं है।
तू तटस्थ रहना। तेरा काम है पैसा ले लेना। बस, बात खतम हो गई। तेरा ध्यान पैसे पर रहे। ब्राह्मण आए, तो तू अतिशय भाव से
उसके पैर मत छूना। और शूद्र आए, तो तू उसे इनकार मत करना।
तेरा काम है पैसा। वेश्या का ध्यान पैसे पर। बाकी कोई भी आए,
तू सम-भाव रखना। वही तेरा सम्यकत्व है, वही तेरा सत्य है।
और मैंने उसे सम्हाला है। मैंने न तो कभी किसी के प्रति प्रेम
किया, लगाव दिखाया, आसक्ति बनाई, मोह किया, नहीं। न मैंने
‘कभी किसी को घृणा की, जुगुप्सा की, नहीं। मैंदूर तटस्थ खड़ी
रही हूं।
तब तो वेश्या भी संन्यस्त हो जाती है। कृष्ण ठीक कहते है।
स्वधर्मे निधनं श्रेय
ओशो गीता दर्शन

 

इटावा कलयुगी वेटे ने अपने पिता को पेट्रोल डालकर जलाकर मारने की कोशिश*

कलयुगी वेटे ने अपने पिता को पेट्रोल डालकर जलाकर मारने की कोशिश*

जसवंतनगर: बलरई थाना क्षेत्र के एक में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को पैट्रोल डालकर आग में जलाकर कर जान मारने की कोशिश की। यह घटना रविवार के रात की है।
ग्राम बहादुरपुर नसीरपुर निवासी राम दुलारे ने अपने पुत्र पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने घर पर सो रहा था। उसी रात्रि करीब 11 बजे उनका कलयुगी पुत्र हुकुम सिंह आया और बिना कुछ कहे उसने पैट्रॉल या मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी तो कुछ आहट होने पर वह जाग गए तो वह भाग गया। हालांकि वह झुलसने से बच गए मगर आग लगने से घर गृहस्थी का सामान सहित मोपेड बाइक जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है इतनी बड़ी घटना हो जाने की शिकायत पर पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही हैं।

छतीशगण में नक्सलियों का सेना पर हमला तीन की मौत कई घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) से बड़ी खबर आ रही है, जहां नक्सली क्षेत्र में तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां चला दी. हादसे में अब तक 4 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हैं. गोली चलाने वाले सीआरपीएफ जवान रितेश रंजन को हिरासत में ले लिया गया है और अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

गोलीबारी के कारणों का पता नहीं

घटना रात करीब 3.25 बजे की है और सुकमा जिले के मरईगुड़ा के लिंगनपल्ली में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन कैंप में जवान ने साथी जवानों पर ही गोली चला दी. फायरिंग करने वाले जवान का नाम रितेश रंजन बताया जा रहा है, जो रात की ड्यूटी पर तैनात थे. हालांकि अभी तक गोलीबारी के कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है.

गोलीबारी में चार जवानों की मौत
धनजी
– राजीब मंडल
– राजमणी कुमार यादव
– धर्मेंद्र कुमार

3 जवान घायल

धन्नंजय कुमार सिंह
धर्मात्मा कुमार
मलाया रंजन महाराना