Friday , October 25 2024

Editor

इटावा भट्टा एसोसिएशन ने जी एस टी के विरोध में दिया ज्ञापन

इटावा केंद्र सरकार द्वारा ईंट भट्टा उद्योग पर भी जी एस टी का शिकंजा कस दिया है पहले ईंट उद्योग पर एक परसेंट जी एस टी लगता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 12 परसेंट कर दिया गया है इसके विरोध में आज जनपद के ईंट भट्ठा व्यबसाई एक जुट हुए और एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमुदेस यादव के साथ इकठ्ठे होकर बढाई गई जी एस टी के विरोध में आज कलक्ट्रेट पहुँचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा अध्यक्ष कुमुदेश यादव का कहना है कि जिस तरह से जी एस टी बढ़ाई गई है उससे आम आदमी पर बहुत बोझ बढ़ जायेगा

इटावा डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

इटावा/ऊसराहार। जिला जेल परिसर इटावा में डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार।

जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना इटावा के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वर्ष 2019 में जेल परिसर इटावा में डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत समथर चैपला सड़क पर गाॅव नगला पछाया बम्बा पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि चैपला की तरफ से चोेरी की काली पल्सर पर 02 व्यक्ति आ रहे हैं, जिनके पास अवैध असलहा भी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद एक काली पल्सर पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा बाइक को पीछे की ओर मोड़ कर भागने का प्रयास किया गया, इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गयी जिससे उक्त दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गिर गये जिनमें से एक व्यक्ति रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागनें में सफल रहा एवं दूसरे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व गाड़ियों का लाॅक तोड़ने में प्रयुक्त होने वाली 01 मास्टर चाबी बरामद हुई एवं पल्सर मोटरसाइकिल सं यूपी 84 डी 1516 के जरूरी प्रपत्र मांगे जाने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा। पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है जिसे हम फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था। जिसे हम लोगों ने जनपद आगरा से चोरी किया था।
पुलिस पुछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019 में अभियुक्त एवं उसके अन्य साथियों द्वारा जेल परिसर इटावा में डिप्टी जेेलर सिपते हसन जाफरी पर हमला किया था जिसके सम्बन्ध में जनपद के थाना सिविल लाइन पर अभियोग पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त भी हम लोगो द्वारा अन्य चोरी/लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया जिनके सम्बन्ध में जनपद के विभिन्न थानों पर कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अभ्य्स्त अपराधी है।

*गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1. विश्राम सिंह यादव पुत्र सुल्तान सिंह निवासी दरियापुर, थाना-करहल, मैनपुरी।

*बरामदगीः-*
1. 01 मोटरसाईकिल(फर्जी नम्बर- यूपी 84 डी 1516, चोरी की हुई)
2. 01 तमंचा 315 बोर
3. 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. 01 मास्टर चाबी (गाड़ियों का लॉक तोड़ने के लिये)

*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु०अ०स० 225/21 धारा 411,413,414,420 भादवि0 व 41/102 द0प्र0संहिता थाना ऊसराहार जनपद इटावा
2. मु०अ०स० 226/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा
3. मु०अ०स० 30/13 धारा 307, 332, 353, 420, 468, 411,414 भादवि० थाना ऊसराहार जनपद इटावा
4. मु०अ०स० 32/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार इटावा
5. मु०अ०स० 119/12 धारा 394 भादवि० थाना ऊसराहार जनपद इटावा
6. मु०अ०स० 414/20 धारा 307, 411, 413, 414, 420 भादवि0 थाना फ्रैण्डस कालोनी इटावा
7. मु०अ०स० 415/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रैण्डस कालोनी इटावा
8. मु0अ0स0 104/10 धारा 302 भादवि थाना सैफई इटावा
9. मु०अ०स० 109/10 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सैफई, इटावा
10. मु०अ०स० 328/21 धारा 307, 34 भादवि० थाना कोतवाली मैनपुरी
11. मु०अ०स० 330/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोवाली मैनपुरी
12. मु०अ०स० 331/21 धारा 411,413 भादवि0 व 41/102 सीआरपीसी थाना कोतवाली मैनपुरी
13. मु0अ0स0 305/19 धारा 307, 323, 332, 353, 452, 504, 506 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

*पुलिस टीम मे* उ0नि0 गंगादास गौतम थानाध्यक्ष ऊसराहार, इटावा, उ0नि0 गीतम सिंह, मु0आ0 दीप कुमार, का0 राहुल वंसल थाना ऊसराहार इटावा प्रमुख रहे

*छठ समाज को जोड़ने वाला व्रत है*

*सूरज सबसे जुड़े हुए हैं, सबको सबसे जुड़े हुए हैं,सूरज सबसे जुड़े हुए हैं, सबकोसबको जोड़ते भी हैं।*

ए ,के, सिंह
इटावा,भारतीय पर्वो में दीपावली और छठ का अपना एक गुढ़ अर्थ और आध्यात्मिक महत्व रहा है। भगवान बुद्ध ने कहा “आत्म दीपो भवः” यानि अपना प्रकाश स्वंय बनो। संत कबीर साहब ने कहा “अपने घट दियना बारू रे” अर्थात अपने शरीर रुपी घट में प्रकाश रुपी दीप जलायें। इन संत महापुरुष का कहना है कि सांसारिक दीपावली के साथ- साथ पारमार्थिक दीपावली भी मनायें। अपने अंतर्मन में ज्ञान, वैराग्य, दया, प्रेम जैसे सदगुण रुपी दीप जलाकर खुद को और संसार को प्रकाशित करें।
हर साल दीपावली पर करोड़ों रुपयों के पटाखों का उपयोग होता है। यह सिलसिला कई दिन तक चलता है। कुछ लोग इसे फिजूलखर्ची मानते हैं तो कुछ उसे परम्परा से जोड़कर देखते हैं। पटाखों से बसाहटों, व्यावसायिक, औद्योगिक और ग्रामीण इलाकों की हवा में तांबा, कैलशियम, गंधक, एल्युमीनियम और बेरियम प्रदूषण फैलाते हैं। धातुओं के अंश कोहरे के साथ मिलकर अनेक दिनों तक हवा में बने रहते हैं। उनके हवा में मौजूद रहने के कारण प्रदूषण का स्तर कुछ समय के लिये काफी बढ़ जाता है। विभिन्न कारणों से देश के अनेक इलाकों में वायु प्रदूषण सुरक्षित सीमा से अधिक है। ऐसे में पटाखों से होने वाला प्रदूषण, भले ही अस्थायी प्रकृति का होता है, उसे और अधिक हानिकारक बना देता है। पटाखों के चलाने से स्थानीय मौसम प्रभावित होता है। आवाज के 10 डेसीबल अधिक तीव्र होने के कारण आवाज की तीव्रता दोगुनी हो जाती है, जिसका बच्चों, गर्भवती महिलाओं, दिल तथा सांस के मरीजों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। पटाखे से निकलने वाले धुएं, रसायन और गंध दमा के रोगियों के लिए घातक साबित होते हैं। इसलिए दिवाली के दिन और उसके बाद के कुछ दिनों में भी दमा के रोगियों को हर समय अपने पास इनहेलर रखना चाहिये और पटाखों से दूर रहना चाहिये। इन दिनों उनके लिये सांस लेने में थोड़ी सी परेशानी या दमे का हल्का आघात भी घातक साबित हो सकता है। पटाखों के कारण वातावरण में हानिकारक गैसों तथा निलंबित कणों का स्तर बहुत अधिक बढ़ जाने के कारण फेफड़े, गले तथा नाक संबंधी गंभीर समस्यायें भी उत्पन्न होती हैं। दिवाली से पहले अधिकतर घरों में रंग-रोगन कराया जाता है, घरों की सफाई की जाती है। पेंट के गंध एवं धूल-कण सांस के रोगियों के लिए आफत बन जाती है।
दिवाली खुशियों और उल्लास का त्योहार है। आप फूड वेस्टेज को कम करने में मदद कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं और गरीब बच्चों व परिवारों को मिठाईयां व कपड़े बांट सकते हैं। यह न सिर्फ आपकी दिवाली को खास बना देगा, बल्कि आसपास के माहौल को भी खुशनुमा बना देगा। खरीदारी करने में पर्यावरण के अनुकूल और प्राकृतिक संरक्षण को ध्यान रखना चाहिए।
आज के समय में विज्ञान ने कितनी तरक्की कर ली है। सरकार को पटाखा निर्माताओं को कम धुआं और आवाज करने वाले ‘एनवायरमेंट फ्रेंडली पटाखों’ के आविष्कार के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। सरकार और पर्यावरण प्रेमी पर्यावरण को बचाना चाहते हैं तो उन्हें पटाखों के निर्माण और उनकी गुणवत्ता पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है न कि पटाखे जलने से रोकने पर। वरना दीवाली अंधकार पर प्रकाश की नहीं, बल्कि प्रकाश पर धुएं की विजय का ही त्योहार बनी रहेगी। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उत्पादों को खरीदने से बचना चाहिए।
मनुष्य तो व्रत करता ही है, परंतु इस पर्व को उत्सव बनाने के लिए मनुष्य ने प्रकृति और पर्यावरण का ही सहारा लिया है। हम सब जानते हैं कि सूरज से ही जीवन है। प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा भी सूरज ही करता है। इसलिए कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी एवं सप्तमी 4 दिनों तक लगातार चलने वाला छठ पर्व भारत ही नहीं, अब तो इसके बाहर भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है। सभी लोग घाट पर सूर्य के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं और उनसे पुनः बहुत कुछ मांगते हैं क्योंकि पूरा जीवन देने वाला तो वही है। सूरज से बेटा के साथ-साथ बेटी भी व्रती महिलाएं मांगती हैं। वह एकमात्र देवता है जिनकी डूबते समय भी पूजा होती है।
छठ पर्व सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। यह पर्व बिहार वासियों का सबसे बड़ा पर्व है। ये उनकी संस्कृति है। स्वच्छता का प्रतीक है। इन दिनों लोग अपने घर के प्रत्येक सामान की साफ- सफाई करते हैं। साथ ही सार्वजनिक स्थलों को भी साफ करते हैं। बिहार और आसपास के राज्यों में सुर्योपासना का पर्व ‘छठ’ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। अंततः सूर्य के पूर्ण प्रकाश का दर्शन होता है। इस ईश्वरीय प्रकाश को पाकर साधक कृत-कृत्य हो जाता है।
छठ पर्व में भारतीय जीवन दर्शन भी समाहित है। यह समूचे विश्व को बताता है कि उगते हुये अर्थात उदीयमान सूर्य को तो संपूर्ण जगत प्रणाम करता है लेकिन हम तो उसी श्रद्धा और भक्ति के साथ ससम्मान डूबते हुये अर्थात अस्ताचलगामी सूर्य की भी उपासना और पूजा करते है। सूरज का समय अटल है। यह हमारे भारतीय समाज का आशावादी विश्वास है। छठ समाज को एक करने वाला व्रत है। सूरज सबसे जुड़े हुए हैं इसलिए वह सबको जोड़ देते हैं। जाति- वर्ग, अमीर-गरीब, स्त्री-पुरुष सब मिलकर एक घाट पर एक साथ सूरज को प्रणाम करते हैं।
बड़ा ही प्यारा और सुखद अनुभूति होती है। बिना सामूहिक हुए पर्वों का आनंद नहीं लिया जा सकता है किंतु कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए दो गज की दूरी बनाना जरूरी है।

*डॉ. नन्दकिशोर साह*
सफलता का सोपान : इंटरव्यू पुस्तक, उपकार प्रकाशन आगरा के लेखक हैं और समसामयिक मुद्दों पर लेखन में रूचि रखते है।

भरथना थाना क्षेत्र के गांव विरौंधी में साइड देने को लेकर वाद विवाद होने पर गांव

भरथना थाना क्षेत्र के गांव विरौंधी में साइड देने को लेकर वाद विवाद होने पर गांव के ही नामजद आरोपी ने गाली गलौज कर पति को मारा पीटा पीड़िता ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की
क्षेत्र के विरौंधी गांव की रामशखी पत्नी सुनील कुमार ने अपने ही गांव के एक नामजद पर आरोप लगाया है कि आज दिन रविवार समय करीब 12 बजे अपने खेत से बाजरा की करब साइकिल पर ले कर जा रहा था आरोपी रास्ते में मिल गया तो मेरे पति ने उससे साइड से होकर निकल जाने को कहा इसी बात को लेकर उसने गाली गलौज करते हुए मुझे व मेरे दिव्यांग पति को मारा पीटा जिससे हम दोनों लोगों को चोटें आईं हैं

गाली गलौज कर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए दोनों पक्षो द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की।

भरथना

गाली गलौज कर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए दोनों पक्षो द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला बरुआ (पाली खुर्द) निवासी उदयवीर पुत्र हाकिम सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि रविवार की दोपहर करीब 1 बजे जब वह घर से भट्टे की तरफ जा रहा था,रास्ते मे गांव के ही नामजद चार लोगों ने गाली गलौज करने लगे,रोकने पर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया,इसी मामले के दूसरे पक्ष के महेश चंद्र पुत्र दलेल सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि खेत से घर वापस आने के दौरान रास्ते मे नामजद तीन लोग बिना बात के गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर दी। पुलिस द्वारा दोनों पक्षो के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज कर मामले की जांच की जा रही है।

सूर्या कंपनी के बल्ब व ट्यूबलाइट से भरी डीसीएम चालक लेकर गायब हुआ डीसीएम मालिक से 25000

भरथना
सूर्या कंपनी के बल्ब व ट्यूबलाइट से भरी डीसीएम चालक लेकर गायब हुआ डीसीएम मालिक से 25000 रुपए की मांग की डीसीएम मालिक ने उसके विरुद्ध थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरथना के मोहल्ला गिरधारी पुरा के दीपेंद्र सिंह पुत्र किशन गोपाल ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरी डीसीएम जिसको हम ट्रांसपोर्ट ग्वालियर से चलवाते है 30 अक्टूबर को सैफई थाना क्षेत्र के मेरा चालक ने ग्वालियर से सूर्या कंपनी के बल्ब व ट्यूबलाइट कलकत्ता के लिए लोड करवाई थी लोड गाड़ी को वह अपने अज्ञात स्थान पर ले गया है और मुझसे अवैध तरीके से 25000 रुपए की मांग कर रहा है मुझे डर है कि उसमें लदा लाखों रुपए का माल कहीं बेंच न दे उस क्षेत्र के ड्राइवर इसी तरह के बाहर के गाड़ी मालिकों से अवैध तरीके से मालिकों से रुपया बसूलने का अवैध धंधा कर रहे है पीड़ित डीसीएम मालिक ने पुलिस से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है

मलेरिया के 33 टेस्ट में 02 मामले पॉजीटिव पाये गये:- जिलाधिकारी

मलेरिया के 33 टेस्ट में 02 मामले पॉजीटिव पाये गये:- जिलाधिकारी
02. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि आज 07 नवम्बर 2021 को जनपद में मलेरिया के कुल 33 टेस्ट किये गये जिसमें से आज 02 मामले पॉजीटिव पाये गये, तथा डेंगू के कुल 25 टेस्ट किये गये जिनमें से आज 5 मामले पॉजीटिव पाये गये। जनपद में कुल सक्रिय डेंगू मामलों की संख्या 127 है जिसमे से कुल 12 मरीज अस्पताल में भर्ती व 116 मरीज घर से ही उपचार ले रहे हैं। डेंगू के लिए जिला चिकित्सालय हरदोई में 10 बेड व सभी सामुदायिक केन्द्रों पर 05-05 बेड की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि टेस्टिग हेतु कुल 22 टीमों को लगाया गया, जिले में आवश्यक दवाओं की कोई कमी नहीं है और बाजारों में जमाखोरी कर कृत्रिम कमी पैदा करने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है तथा सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निरन्तर साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है। सोर्स रिडक्शन व इनडोर स्प्रे का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। आज जनपद के नगरीय क्षेत्रों में कुल 122 टीमों द्वारा 243 वार्डो में सफाई एवं 202 वार्डो में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। आज 01 गांव मे फॉगिंग करायी गयी। कुल 02 ग्राम/मोहल्ला को एंटीलार्वल कराया गया तथा सोर्स रिडक्शन कराए गए घरों की संख्या 185 है। इनडोर स्प्रे कराये गये घरों की संख्या 185 है। 05 लोगों को घर मे लार्वा पाए जाने पर नोटिस दिया गया। उन्होने जनपदवासियों से कहा है कि बुखार के सम्बन्ध में किसी भी सहायता व जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम नम्बर 9044007272 एवं 8318992863 पर तत्काल सम्पर्क करें।
——————————
03. एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि 07 नवम्बर 2021 को प्रातः 08.00 बजे से सायं 05 बजे तक लोगो की 1787 सैम्पलिंग की गयी। आज किसी भी व्यक्ति को होम आईसोलेट नही किया गया। कुल 10275 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। आज जनपद में निगरानी समितियों द्वारा 1357 गॉवो/वार्डो का भ्रमण किया गया। समस्त नगरीय निकायों की 122 टीमों द्वारा 202 वार्डो में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया। कोविड-19 की समस्याओं के निस्तारण से सम्बन्धित कन्ट्रोलरूम नम्बर 05852-237627 तथा 05852-234629 पर सम्पर्क कर सकते है।
—————————-

श्री महर्षि मोढ़ादेव मन्दिर के मेला का भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव ने फीता काटकार शुभारंभ किया।

भरथना

श्री महर्षि मोढ़ादेव मन्दिर के मेला का भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव ने फीता काटकार शुभारंभ किया।

क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बकेवर मार्ग किनारे स्थित मोढ़ादेव मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय मेला का भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव ने फीता काटकर सुभारम्भ किया गया, आयोजक श्री श्री 1008 शिवचरन दास महाराज व मेला समिति अध्यक्ष शिवनाथ यादव आदि के अनुसार मेला के दौरान धार्मिक अनुष्ठान व दंगल आदि का आयोजन किया जाएगा,इस मौके पर सभासद हरिओम दुबे, कप्तान चक ,महामंत्री मोना चौबे, गोविंद रावत,मंत्री  कृष्ण हरि दुबे छोटू,अरुण बघेल,अमित गुप्ता,सुमेध अवस्थी उपस्थित रहे।

फ़ोटो

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद रेलबे स्ट्रेशन से जीआरपी पुलिस ने 4 महिला आरोपियो को गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद रेलबे स्ट्रेशन से जीआरपी पुलिस ने 4 महिला आरोपियो को गिरफ्तार किया है ,जिसके कब्जे से चोरी किया हुआ रुपया भी बरामद किया है ,पुलिस की मॉने तो पकड़ी गई महिलाये ट्रेन में चोरी की बारदात को अंजाम देती है

वीओ -रविबार की दोपहर शिकोहाबाद जीआरपी पुलिस ने स्ट्रेशन से 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है ,पकड़ी गई महिलाओं के नाम है मंजू,कबिता रेखा ,आदि है ,जीआरपी पुलिस की मॉने तो आरोपी महिला बाबरिया गिरोह की सदस्य है जो ट्रेनों में यात्रियों के समान की चोरी की बारदात को अंजाम देती है ,पुलिस इनके कब्जे से 4 हजार रुपये जो चोरी की रकम बताई जा रही है वह बरामद की है ,पुलिस आरोपी महिलाओं को मेडिकल के सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है

घर-घर

घर-घर सर्वे कर चार दिन में चिन्हित लोगों के फार्म भरवाकर प्रेषित करें:- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
नाम मतदाता सूची में शामिल करायें और मतदान में अपनी भागीदारी तय करें:-
अजय शुक्ला

हरदोई,

, 07 नवम्बर 2021ः- 01 से 30 नवम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के दौरान जनपद में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक/ युवतियों आदि को मतदाता सूची में नाम शामिल करने आदि कार्यो का निरीक्षण जनपद भ्रमण के दौरान राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने विधान सभा सण्डीला के प्राथमिक विद्यालय तिलोईया खुर्द, तिलोईया कलां, नरायनपुर, रसूलपुर मीतो, सरायमरूफपुर तथा जूनियर हाई स्कूल बेगमगंज के बूथों का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी बन्दना त्रिवेदी तथा उप जिलाधिकारी सण्डीला के साथ किया।
इसके उपरान्त उन्होने ने हरदोई विधान सभा के सी0एस0एन0(पीजी कालेज), आई0टी0आई0, राजा टोडरमल भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, प्राथमिक विद्यालय लालपालपुर तथा कछौना के काम्पोजिट विद्यालय इंग्लिश मीडियम के बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बूथों पर उपस्थित बी0एल0ओ0 को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त युवक/युवतियों एवं गांव में नव विवाहित महिलाओं के फार्म भरवाकर प्राथमिकता पर मतदाता सूची में शामिल करायें और अपने निर्धारित दिन बूथ पर बैठने के अलावा घर-घर सर्वे कर चार दिन में चिन्हित लोगों के फार्म भरवाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करें।
उन्होने आम जनमानस से अपील की है कि जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपने बूथ लेबल बीएलओ से सम्पर्क कर प्राथमिकता पर फार्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करायें और मतदान में अपनी भागीदारी तय करें। इसके उपरान्त उन्होने निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा ईवीएम की जांच एवं उचित रखरखाब के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी को निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी बन्दना त्रिवेदी, ज्वाइंट मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ सीटी विकास जायसवाल सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
———————————

सर्वे कर चार दिन में चिन्हित लोगों के फार्म भरवाकर प्रेषित करें:- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
नाम मतदाता सूची में शामिल करायें और मतदान में अपनी भागीदारी तय करें:-
अजय शुक्ला

हरदोई,

, 07 नवम्बर 2021ः- 01 से 30 नवम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के दौरान जनपद में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक/ युवतियों आदि को मतदाता सूची में नाम शामिल करने आदि कार्यो का निरीक्षण जनपद भ्रमण के दौरान राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने विधान सभा सण्डीला के प्राथमिक विद्यालय तिलोईया खुर्द, तिलोईया कलां, नरायनपुर, रसूलपुर मीतो, सरायमरूफपुर तथा जूनियर हाई स्कूल बेगमगंज के बूथों का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी बन्दना त्रिवेदी तथा उप जिलाधिकारी सण्डीला के साथ किया।
इसके उपरान्त उन्होने ने हरदोई विधान सभा के सी0एस0एन0(पीजी कालेज), आई0टी0आई0, राजा टोडरमल भूलेख प्रशिक्षण संस्थान, प्राथमिक विद्यालय लालपालपुर तथा कछौना के काम्पोजिट विद्यालय इंग्लिश मीडियम के बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बूथों पर उपस्थित बी0एल0ओ0 को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले समस्त युवक/युवतियों एवं गांव में नव विवाहित महिलाओं के फार्म भरवाकर प्राथमिकता पर मतदाता सूची में शामिल करायें और अपने निर्धारित दिन बूथ पर बैठने के अलावा घर-घर सर्वे कर चार दिन में चिन्हित लोगों के फार्म भरवाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करें।
उन्होने आम जनमानस से अपील की है कि जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वह अपने बूथ लेबल बीएलओ से सम्पर्क कर प्राथमिकता पर फार्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करायें और मतदान में अपनी भागीदारी तय करें। इसके उपरान्त उन्होने निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा ईवीएम की जांच एवं उचित रखरखाब के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी को निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी बन्दना त्रिवेदी, ज्वाइंट मजिस्टेªट/उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, सीओ सीटी विकास जायसवाल सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
———————————