Friday , October 25 2024

Editor

जहां एक मन है वहां जीवन का सब कुछ है शांत भी है सुख भी है आनंद भी है और जहां एक मन है वहां सब कुछ है

जहां एक मन है वहां जीवन का सब कुछ है शांत भी है सुख भी है आनंद भी है और जहां एक मन है वहां सब कुछ हैऔर जहां एक मन है, वहां जीवन का सब कुछ है-शांति भी,
सुख भी, आनंद भी। जहां एक मन है, वहां सब कुछ है-शक्ति
भी, संगीत भी, सौंदर्य भी। जहां एक मन है, उस एक मन के पीछे
जीवन में जो भी है, वह सब चला आता है। और जहां अनेक मन
हैं, तो पास में भी जो है, वह भी सव बिखर जाता है और खो जाता
है। लेकिन हम सब पारे की तरह हैं-खंड-खंड, टूटे हुए, बिखरे
हुए। खुद ही इतने खंडों में टूटे हैं, कि कैसे शांति हो सकती है!
जोसुआ लिएवमेन ने अपने संस्मरण लिखे हैं। संस्मरण की
किताब को जो नाम दिया है, वह बहुत अच्छा है। और किताब के
पहले ही हिस्से में उसने जो उल्लेख किया है, वह कीमती है। कहा
कि जवान था, विश्वविद्यालय से पढ़कर लौटा था, तो मेरे मन में
हुआ कि अब जीवन का एक नक्शा बना लूं कि जीवन में क्या-क्या
पाना है! स्वभावतः, जीवन का एक नक्शा हो, तो जीवन को
सुव्यवस्थित चलाया जा सके।
तो उसने एक फेहरिस्त बनाई। उस फेहरिस्त में लिखा कि धन
चाहिए, सुंदर पत्नी चाहिए, यश चाहिए, सम्मान चाहिए, सदाचार बनाना है।
चाहिए…। कोई बीस-बाइस बातों की फेहरिस्त तैयार की। उसमें
जो आदमी चाह सकता है। जो भी चाह चाह सकती
सब आ गया,है, वह सब आ गया। जो भी विषय की मांग हो सकती है, वह सबआ गया। जो भी कामना निर्मित कर सकती है, वे सब सपने आगए। पर न मालूम, पूरी फेहरिस्त को बार-बार पढ़ता है, कि इसमें
और कुछ तो नहीं जोड़ा जाना है; क्योंकि वह जीवनभर का नक्शा
सब खोज लेता है, कुछ जोड़ने को बचता नहीं। सब आ गया,
फिर भी, समथिंग इज़ मिसिंग। कुछ ऐसा लगता है कि कोई कड़ी
खो रही है। क्यों लगता है ऐसा? क्योंकि रात सोते वक्त उसने
सोचा कि मैं देखू कि सब मुझे समझ लो कि मिल गया, जो-जो
मैंने फेहरिस्त पर लिखा है, सब मिल गया हो जाएगा सब ठीक?
तो मन खाली-खाली लगता है। मन में ऐसा उत्तर नहीं आता
आश्वासन से भरा, निश्चय से भरा, कि हां, यह सब मिल जाए,
जो फेहरिस्त पर लिखा है, तो बस, सब मिल जाएगा। नहीं, ऐसा
निश्चय नहीं आता; ऐसी निश्चयात्मक लहर नहीं आती भीतर।
तो गांव में एक बूढ़े फकीर के पास वह गया। उसने कहा कि
इस गांव में सबसे ज्यादा बूढ़े तुम हो, सबसे ज्यादा जिंदगी तुमने
देखी है। और तुमने जिंदगी गृहस्थ की ही नहीं देखी, संन्यासी की
भी देखी है। तुमसे बड़ा अनुभवी कोई भी नहीं है। तो मैं यह
फेहरिस्त लाया हूं, जरा इसमें कुछ जोड़ना हो तो बता दो
उस बूढ़े ने पूरी फेहरिस्त पढ़ी, फिर वह हंसा और उसने कलम
उठाकर वह पूरी फेहरिस्त काट दी। और पूरी फेहरिस्त के ऊपर
बड़े-बड़े अक्षरों में तीन शब्द लिख दिए, पीस आफ माइंड, मन
की शांति। उसने कहा, बाकी ये सब तुम फिक्र छोड़ो; तुम यह एक
चीज पा लो, तो यह बाकी सब मिल सकता है। और यदि तुमने
बाकी सब भी पा लिया, तो भी ये जो तीन शब्द मैंने लिखे, ये तुम्हें
कभी मिलने वाले नहीं हैं। और आखिर में निर्णय यही होगा कि यह
पीस आफ माइंड, यह मन की शांति मिली या नहीं!
तो लिएबमेन ने अपनी आत्मकथा लिखी है, उसको नाम दिया
है, पीस आफ माइंड। किताब को नाम दिया, मन की शांति। और
लिखा कि उस दिन तो मुझे लगा कि यह बूढ़े ने सब फेहरिस्त खराब
कर दी। कितनी मेहनत से बनाकर लाया हूं और इस आदमी ने सब
काट-पीट कर दिया। जंची नहीं बात कुछ उसकी। लेकिन जिंदगी
के अंत में लिएबमेन कहता है कि आज मैं जानता हूं कि उस बूढ़े
ने फेहरिस्त काटी थी, तो ठीक ही किया था। उसने फाड़कर क्यों न

फेंक दी! बेकार। आज जीवन के अंत में वे ही तीन शब्द पास घूम
रहे हैं। काश, उस दिन मैं समझ जाता कि मन की शांति ही सब
कुछ है, तो शायद आज तक पाया भी जा सकता था। लेकिन
जिंदगी उसी फेहरिस्त को परा करने में बीत जाती है सबकी।
ओशो
गीता दर्शन

दीपावली की संध्या पर समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने बुजुर्गों को सम्मानित किया।*

*करहल/मैनपुरी*

*दीपावली की संध्या पर समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने बुजुर्गों को सम्मानित किया।*

*पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।*

अंकित कुमार करहल

*करहल:-* वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति और संस्कारों का पतन युवाओं में जागरूकता की कमी नजर आ रही है। सरकार और शिक्षण संस्थानों को भारतीय संस्कृति और संस्कार बचाने के लिए विशेष प्रयास करना चाहिए। ऐसा न करने पर आने वाला समय देश को विभिन्न प्रकार के सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक संकट में डाल सकता है। बुजुर्गों और महापुरुषों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य दायित्व बनता है इसलिए हमें बुजुर्गों का सम्मान करें तभी संस्कृति बच सकती है। समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने करहल के अंबेडकर मोहल्ला में कही उन्होंने सर्व प्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर माला पहनाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को फूल मालाए पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फूल सिंह कठेरिया ने की इस दौरान राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार उर्फ बबलू नेता, लाखन सिंह , कमलेश, मोतीलाल, गुलाब सिंह, प्रताप सिंह, अरविंद यादव, ब्रजकिशोर मिश्रा, अंकित शाक्य, हर्षवर्धन यादव, आशु, दीपक, वीरपाल, चन्द्रभान, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

महोला गांव के पास बनी नवनिर्मित सैन्ट्रल जेल का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मंत्रोचारण

महोला गांव के पास बनी नवनिर्मित सैन्ट्रल जेल का
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मंत्रोचारण के बीच वैदिक रीति से नारियल तोड़कर किया नवनिर्मित केंद्रीय कारागार का उदघाटन

इटावा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पहुँचे इटावा

इटावा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पहुँचे इटावा ,पुलिस लाइन में उतारा मुख्य मंत्री का हेलीकाप्टर,सांसद राम शंकर कठेरिया और इटावा सदर और भरथना विधायक सरिता भदौरिया और सावित्री कठेरिया ने पुलिश लाइन पर किया मुख्य मंत्री का स्वागत

आगरा,बाह
दीपोत्सव त्योहार के भैया दूज पर चंबल नदी घाट पर भारी संख्या में उमड़ी महिलाओं और पुरुषों की भीड़

 

चंबल नदी स्ट्रीमर से पार करने के लिए सुबह से ही नदी के दोनों किनारों पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों की हुई भीड़

 

अपने भाइयों का भैया दूज पर टीका करने के लिए जाने वाली माता बहनों को हो रही भारी परेशानी

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते पेंटन पुल बनने में देरी के चलते जानवरों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना हादसे का डर

 

उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की महिलाओं और पुरुषों को चंबल नदी पार करने के लिए संचालित किया जा रहा स्ट्रीमर

 

पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत चंबल नदी उसेथ घाट का मामला।

आगरा अज्ञात कारणों से लगी आग

  1. आगरा अज्ञात कारणों से लगी आग

धू धू कर जल रही है ऑटो पार्ट्स की दुकान

मौके पर पहुंची पुलिस आग को बुझाने में लगी

लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया है

आग रामबाग चौराहा स्थित भाविक ऑटो पार्ट्स दुकान में लगी है

औरैया पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए

औरैया पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए

ए, के, सिंह संवाददाता

औरैया,चेकिंग सुरक्षा व्यवस्था में आज श्री योगी आदित्यनाथ, माननीय मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्तावित जनपद औरैया भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में औरैया पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम किये गये। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व यातायात ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों के पॉइंटों को चेक करते हुए मुस्तैद रहकर सतर्कता से ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

इटावा:-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष

इटावा:-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना सिविल लाइन में बैठाया,

जनपद की समस्याओं को लेकर सीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे मलखान सिंह यादव

वाराणसी में 125 वर्षीय साधु कोविड वैक्सीन लगवाकर बने सबसे उम्रदराज भारतीय*

*वाराणसी में 125 वर्षीय साधु कोविड वैक्सीन लगवाकर बने सबसे उम्रदराज भारतीय*
एक बुजुर्ग साधु ने टीका अनुपालन का एक उदाहरण स्थापित किया है। स्वामी शिवानंद ने इस साल की शुरुआत में वैक्सीन की अपनी दूसरी खुराक लेकर टीकाकरण अभियान आगे बढ़ाया है। 125 वर्षीय संत को अब भारत में वैक्सीन प्राप्त करने वाला सबसे पुराना प्राप्तकर्ता कहा जा रहा है

मुख्यमंत्री के जनपद दौरे से पहले आया सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव का बयान*

*मुख्यमंत्री के जनपद दौरे से पहले आया सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव का बयान*

*इटावा*। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज इटावा दौरे को लेकर टिप्पणी करते हुये कहा है कि, आज भाई दूज के पर्व पर ही मुख्यमंत्री जी इटावा क्यों आ रहे हैं हमारे मा0 अखिलेश जी के किए हुए कामों का ही उद्घाटन कर रहे है। आज भाई दूज भी है और आप तो परिवार का महत्व जानते ही नही हो क्यों कि, आप अपने पिता की मृत्यु पर भी अपने घर नही गए थे,लेकिन और लोगों का तो परिवार होता है, उन महिला शिक्षिकाओं , आंगनवाड़ी कार्यक़त्रियो,आशा बहनो,समूह की महिलाओं का क्या दोष है जिन्हें आपके कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए आज त्यौहार पर बुलाया गया है क्योंकि, आम जनता तो आपके कार्यक्रम में आएगी नहीं क्यों कि, आज का ये भाईदौज का पर्व सभी महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है लेकिन आप इन महिलाओं को आज त्यौहार भी नही मनाने दे रहे है। ये सभी माता बहने अब आने वाले चुनाव में ही जवाब देगी।