Friday , October 25 2024

Editor

इटावा चकरनगर मे युवक पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर मरणासन्न हालत में किया

 

इटावा:- थाना चकरनगर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कन्धेसीघार निवासी सुबोध तिवारी पुत्र हरगोविंद तिवारी सार्वजनिक रास्ते से सुबह के समय पर जा रहा था तभी गांव के ही कुछ दंबग एक राय होकर आये और पीडित के साथ गाली गलौज करने गले पीडित ने जब इस बात का विरोध किया तो उक्त दंबग किस्म के युवक पीड़ित के साथ लाठी डंडो से मारपीट करने लगे इसी बीच दंबग ने पीड़ित के ऊपर दंबगों ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया,, जिससे पीड़ित व्यक्ति सुबोध तिवारी लहुलुहान हो गया,,, पीड़ित ने चकरनगर थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया,, लेकिन वहीं पीड़ित के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर अभी तक नहीं हुई है कोई कार्यवाही,, पीड़ित की हालत गम्भीर होने पर जिला मुख्यालय अस्पताल के लिऐ किया गया रिफर,,,,

हमीरपुर हाइवे N/H 34 खून से हुआ लाल सड़क हादसे में तीन की हुई मौत

हमीरपुर – खूनी हाइवे N/H 34 खून से हुआ लाल सड़क हादसे में तीन की हुई मौत

हमीरपुर जनपद में एन एच 34 पर एक बड़ा हादसा हुआ । प्राइवेट ऐंबुलेंस और बाइक की हुई जोरदार भिड़ंत । बाइक सवार तीन लोगों की मौक़े पर मौत । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
एबुलेंस चालक मौके से हुआ फरार। तीनों बाइक सवार युवक हमीरपुर मुख्यालय के कल्प वृक्ष के पास के रहने वाले हैं। मामला कानपुर नगर और सदर कोतवाली ईलाके के सीमा के बीच के दुर्गा मोड़ रोड का ।

हरदोई जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन के माध्यम से सत्यापन हेतु उपलब्ध करायें:- कंचन भारती

हरदोई
वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती ने जनपद के समस्त पेंशनर धारकों को अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन द्वारा जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन के माध्यम से सत्यापन की सुविधा प्रदान की गयी है। उन्होने कहा है कि पेंशनर अपने निवास के नजदीक किसी भी साइबर कैफे, जन सुविधा केन्द्र अथवा डाक घर के माध्यम से आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा पीपीओ संख्या के साथ कोषागार की वेबसाइट jeevanprmaan.gov.in  पर जीवन प्रमाण पर जमा करायें तथा पेंशनर अपना पीपीओ संख्या कोषवानी वेबसाइट www.koshvni.up.in  से प्राप्त कर सकते है।
उन्होने कहा है कि ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनते ही वह कोषागार में दिखने लगेगा और पेंशनरों को किसी प्रकार का प्रिंट या हार्डकापी कोषागार में जमा करने की आवश्यकता नहीं है और कोषागार की ओर से किसी पेंशनर से ओटीपी नहीं मांगा जाता है तथा किसी को भी फोन पर ओटीपी मांगने पर न बतायें एवं पेंशनर अपने बैंक के माध्यम से बैंक थम्स के साथ भी जीवित प्रमाण पत्र भेज सकते है। उन्होने कहा है कि पेंशनर कोषागार के सम्बद्व कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्ष, आहरण वितरण अधिकारी के माध्यम से भी जीवित प्रमाण पर प्रेषित करें तथा पेंशन से संबंधित कोई समस्या होने पर पेंशनर दूरभाष नम्बर-8765923771 या 05852-234732 पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक फोन पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इटावा वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को भोजन, दवा वितरण कर विश्व जैन संग़ठन ने मनाया जैन नव वर्ष

वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को भोजन, दवा वितरण कर विश्व जैन संग़ठन ने मनाया जैन नव वर्ष
इटावा। वीर निर्वाण सम्वत 2548 जैन नव वर्ष के शुभारंभ पर विश्व जैन संग़ठन इटावा के पदाधिकारियों ने भर्थना स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों को भोजन, मिठाई, फल एवं दवा वितरित कर एवं पटका पहना सम्मानित कर मनाया जैन नव वर्ष।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू, महामंत्री राजीव जैन रपरिया, कोषाध्यक्ष मनोज जैन एलआईसी, गौरव कांत जैन, विशाल जैन, मयंक जैन, विकास जैन पिंसू, सुनील जैन, सेतू जैन, अर्पित जैन, शेखर जैन आदि मौजूद रहे।

इटावा मैनपुरी फाटक पर लगी दुकानों में भीषण आग आधा दर्जन दुकाने और खोखे जलकर हुये राख

इटावा देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मैनपुरी फाटक पर लगी दुकानों में भीषण आग आधा दर्जन दुकाने और खोखे जलकर हुये राख सब्जी बिक्रेताओं की दुकानों में लगी थी आग दमकल ने आकर बुझाई आग, आग लगने के कारणों का नही लग रहा पता लोगो का ये भी कहना जानबूझकर लगाई गई आग

*Edited by : Praveen kumar*
https://m.facebook.com/104514671764553/posts/212226784326674/
*🌱✨🪔✨रिपोर्ट कश्मीर सिंह*

*Edited by : Praveen kumar*
https://m.facebook.com/104514671764553/posts/212226784326674/
*🌱✨🪔✨रिपोर्ट कश्मीर सिंह*

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम 1098 ने
मलिन बस्ती के बच्चों के बीच
मनाई सच्ची दीपावली
✨♦️✨
स्वच्छता व स्वास्थ्य का दिया संदेश

*🎋✨फिरोजाबाद : चिराग सोसायटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन फिरोजाबाद की 1098 टीम ने बुधवार को मलिन बस्ती के ऐसे परिवारों के बीच रहकर दीपावली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया* जिनके पास रहने को अपना घर मकान नहीं है जो, पुल के नीचे या शहर से हटकर झोंपड़ी बनाकर रहते हैं और जागरूकता, आर्थिक व जानकारी के अभाव में कभी भी अच्छे से त्यौहार नहीं मना पाते हैं। उन्हें, दीपावली सामग्री एवं पूजा के सामान के साथ साथ स्वच्छता किट भी प्रदान की गई जिससे वह स्वच्छ व स्वस्थ रहकर अपने बच्चों का बीमारियों से बचाव कर सकें।

*🌱✨इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद* मुकेश चंद्र मिश्र एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर हीरालाल कनौजिया, पार्षद प्रमोद राजौरिया सहित चाइल्डलाइन टीम के अन्य सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*🥦✨Forward by :*
प्रवीन कुमार शर्

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम 1098 ने
मलिन बस्ती के बच्चों के बीच
मनाई सच्ची दीपावली
✨♦️✨
स्वच्छता व स्वास्थ्य का दिया संदेश

*🎋✨फिरोजाबाद : चिराग सोसायटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन फिरोजाबाद की 1098 टीम ने बुधवार को मलिन बस्ती के ऐसे परिवारों के बीच रहकर दीपावली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया* जिनके पास रहने को अपना घर मकान नहीं है जो, पुल के नीचे या शहर से हटकर झोंपड़ी बनाकर रहते हैं और जागरूकता, आर्थिक व जानकारी के अभाव में कभी भी अच्छे से त्यौहार नहीं मना पाते हैं। उन्हें, दीपावली सामग्री एवं पूजा के सामान के साथ साथ स्वच्छता किट भी प्रदान की गई जिससे वह स्वच्छ व स्वस्थ रहकर अपने बच्चों का बीमारियों से बचाव कर सकें।

*🌱✨इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद* मुकेश चंद्र मिश्र एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर हीरालाल कनौजिया, पार्षद प्रमोद राजौरिया सहित चाइल्डलाइन टीम के अन्य सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*🥦✨Forward by :*
प्रवीन कुमार शर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहाँ आप अपना वोट डालते हैं वहाँ पर कल दिनाकं

_*बहुत ही जरुरी सूचना*_

*भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के POLLING बूथों पर जहाँ आप अपना वोट डालते हैं वहाँ पर कल दिनाकं*

*07-11-2021 रविवार*
*13-11-2021 शनिवार*
*21-11-2021 रविवार*
*27-11-2021 शनिवार*
*समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची में है, या नहीं, यदि है तो उसमें कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने के लिए फार्म भर सकते हैं*
*इसके अलावा नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरें जायेंगें ।*
*नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं ।*
👉(1) *दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो* ।
👉(2) *राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी* या
👉(3) *आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी* या
👉(4) *जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी* ।
*(उम्र 18 वर्ष की चाहिए)*
👉(5) *घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी*।
*आप सभी से ये गुज़ारिश है कि यह सूचना अपने सभी जानने वाले के नम्बरों पर व ग्रुप पर भेजें। पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे*

👉 *वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लीजिए , इस भरोसे में न रहें कि पिछले लोकसभा/विधानसभा चुनाव में हमने वोट डाला था, तो हमारा नाम लिस्ट में तो जरूर होगा । ऐसा नहीं है , जो अब नई लिस्ट आई है, उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं । यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है, तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर शामिल करवा लीजिए* ।

_*दिनेश तिवारी बाराबंकी ब्यूरो चीफ*_
👉 _*वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इन्हीं दिनों में अपने-अपने बूथों पर बीएलओ से सम्पर्क किया जा सकता है।*_

द्वापर में संदेश वर, दिया कृष्ण भगवान!*

*द्वापर में संदेश वर, दिया कृष्ण भगवान!*
*गो,गोधन पशुधन भले, कृषि किसान सम्मान !!*

*भारत कृषक प्रधान है, गोधन वर धन मान!*
*कृष्ण रूप सैनिक सभी, यह गोवर्धन ज्ञान!!*

*गिरि वन वन्य बचाइये, नीर नदी तालाब!*
*भू संरक्षण से बचे, यह प्राकृति नायाब!!*

*आप सभी को सपरिवार गोवर्धन पूजा की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं*
💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏

इटावा पुलिस द्वारा मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को पकड़ा

  1. इटावा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में अन्तरजनपदीय चैन लूट/ स्नैचिंग करने वाले 03 शातिर बदमाशों को लूटी हुई चैन, फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल, नगदी व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।*

*जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी/ सर्विलांस टीम व थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड में अन्तरजनपदीय चैन लूट/ स्नैचिंग करने वाले 03 शातिर बदमाशों को लूटी हुई चैन, फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल, नगदी व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
दीपावली एंव अन्य त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार अपने- अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर गश्त व संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 04.11.2021 को थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस एवं एसओजी/ सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत दतावली नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । चैकिंग के दौरान एक काली पल्सर पर सवार 03 व्यक्ति लोकासाई नहर पटरी की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को पीछो की ओर मोडकर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम को मोटरसाइकिल सवारों पर संदेह होने पर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उनका पीछा किया गया । पुलिस टीम से अपने आप को घिरता हुआ देखकर मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया जिसमें पुलिस टीम बाल- बाल बच गई । पुलिस टीम द्वारा स्वयं का बचाव करते हुए मोटरसाइकिल सवारों की घेरबंदी कर उन्हे दतावली नहर पुल से लोकासाई जाने वाली नहर पटरी पर हनुमान मंदिर के पास पकड लिया गया ।

पुलिस टीम द्वारा पकडे गये तीनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से असलहा, नगदी व पीली धातु की चैन बरामद की गई । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से मोटरसाइकिल, असलहा व बरामद चैन के संबंध में प्रपत्र मांगने पर उक्त व्यक्ति कोई भी प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर लगी नम्बर प्लेट की मोबाइल एप के माध्यम से जानकारी करने पर नम्बर प्लेट फर्जी पायी गयी । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि हम लोग इन्ही अवैध असलहों तथा इसी मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लूट/ चोरी आदि घटनाएं कारित करते है एवं लूटे हुए सामान को उचित दाम व ग्राहक मिलने पर बेचकर रूपयों को आपस में बांट लेते हैं ।
अभियुक्तों द्वारा लूट की निम्न घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया हैं-
1. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 20.10.2021 को थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत भरथना चौराहे के पास गली नं0 2 से एक महिला के गले से चैन की लूट की थी जिसके संबंध में थाना फ्रेंड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 407/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था । जिसे अभियुक्तों के पास से तलाशी के दौरान बरामद किया गया ।
2. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 02.11.2021 को थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत कोकपुरा के पास शगुन वाटिका वाली गली से एक महिला की चैन की लूट की गई थी जिसके संबंध में थाना फ्रेंडस कालोनी पर मु0अ0सं0 420/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 02.11.2021 की घटना में लूटी गई चैन को बेचकर रूपयों को आपस में बांट लिया गया था जिनमें से अभियुक्त अतेन्द्र व जगतनारायण के पास से पुलिस टीम द्वारा 5000/- रुपयों की बरामदगी की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अतेन्द्र यादव पुत्र राजेश निवासी आरटीओ ऑफिस काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा ।
2. जगतनारायण मिश्रा पुत्र वीरेन्द्र निवासी मोतीझीत अस्पताल परिसर थाना सिविल लाइन इटावा
3. अजय रावत पुत्र विजय निवासी सरैया तिराहा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा ।
*बरामदगी-*
1. 5000/- रूपये नगद
2. 01 चैन पीली धातु (लूटी हुई)
3. 02 अवैध तमंचा 315 बोर
4. 01 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर
5. 01 अवैध चाकू
6. 01 मोटरसाइकिल पल्सर रंग काला (फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई)
*आपराधिक इतिहास-*
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अजय रावत पुत्र विजय रावत निवासी सरैया तिराहा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा

आपराधिक इतिहास अभियुक्त जगत नारायन उर्फ बॉबी पण्डित पुत्र वीरेन्द्र मिश्रा निवासी चिकित्सालय परिसर मोतीझील थाना सिविल लाइन जनपद इटावा

आपराधिक इतिहास अभियुक्त अतेन्द्र यादव पुत्र राजेश यादव निवासी आरटीओ कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा