Friday , October 25 2024

Editor

पुलिस ने चेकिंग के दौरान ईको कार से तम्बाकू पकड़ी

पुलिस ने चेकिंग के दौरान ईको कार से तम्बाकू पकड़ी

जसवंतनगर। पुलिस चेकिंग के दौरान ईको कार से हस्तनिर्मित केसरिया तंबाकू पकड़ी गई जिस पर सेल टैक्स की टीम ने तीस हजार रूपए का जुर्माना लगाया।
बीती शाम पुलिस गश्त के दौरान कचौरा बाईपास की ओर फिरोजाबाद नंबर की ईको कार संख्या यूपी 83 बीडी 5503 को संदिग्धावस्था में देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने जब घेराबंदी करते हुए उसे रोक कर चेक किया तो गाड़ी से करीब आधा कुंटल हस्त निर्मित केसरिया तंबाकू बरामद हुई। इस दौरान कार चालक विकास कुमार निवासी सिरसागंज जिला फिरोजाबाद को हिरासत में लिया गया। पुलिस की सूचना पर पहुंची सेल टैक्स की टीम ने ₹30 हजार का जुर्माना लगाया है।

सुभासपा अध्यक्ष ओ॰पी॰ राजभर का बयान–

सुभासपा अध्यक्ष ओ॰पी॰ राजभर का बयान–

सरकार हमारी हत्या कराना चाहती है-राजभर

मुख़्तार अंसारी से मुलाकात की- ओपी राजभर

‘मुलाकात करके निकले तो गाड़ी की चेकिंग हुई’

चेकिंग के दौरान अपराधी जैसा बर्ताव-राजभर

‘जब मैं मंत्री था तब भी मुख्तार से मिलने जाता था’।

तब तो बीजेपी को कोई एतराज नहीं था- राजभर

सपा से गठबंधन का मुख्तार ने समर्थन किया-राजभर

‘मुख्तार अंसारी को भी जेल में मारने की कोशिश हुई’

मुख्तार के खाने में जहर मिलाया गया- ओपी राजभर

बीजेपी में जो भी पिछड़े,दलित नेता हैं सब लोडर-राजभर।

औरैया श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज प्रशांत कुमार द्वारा मुख्यालय ककोर मे सलामी ली गयी

औरैया श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज प्रशांत कुमार द्वारा मुख्यालय ककोर मे सलामी ली गयी

ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया,आगामी प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद औरैया भ्रमण के दृष्टिगत मे आज कानपुर मंडल आयुक्त डॉ0 राजशेखर एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर प्रशांत कुमार द्वारा कोकर मुख्यालय में सलामी ली गयी तत्पश्चात श्रीमान जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया श्री अभिषेक वर्मा को कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

निवेदक – माधव संदेश समाचार पत्र और वेलकम इंडिया समाचार पत्र*

*निवेदक – माधव संदेश समाचार पत्र और वेलकम इंडिया समाचार पत्र*

राष्ट्रहित का गला घोंटकर,

छेद न करना थाली में…
मिट्टी वाले दीये जलाना,
अबकी बार दीवाली में…
देश के धन को देश में रखना,
नहीं बहाना नाली में..
मिट्टी वाले दीये जलाना,
अबकी बार दीवाली में…
बने जो अपनी मिट्टी से,
वो दिये बिकें बाज़ारों में…
छुपी है वैज्ञानिकता अपने,
सभी तीज़-त्यौहारों में…
चायनिज़ झालर से आकर्षित,
कीट-पतंगे आते हैं…
जबकि दीये में जलकर,
बरसाती कीड़े मर जाते हैं…
कार्तिक दीप-दान से बदले,
पितृ-दोष खुशहाली में…
मिट्टी वाले दीये जलाना…
अबकी बार दीवाली में…
मिट्टी वाले दीये जलाना…
अब की बार दिवाली मे …
कार्तिक की अमावस वाली,
रात न अबकी काली हो…
दीये बनाने वालों की भी,
खुशियों भरी दीवाली हो…
अपने देश का पैसा जाये,
अपने भाई की झोली में…
गया जो दुश्मन देश में पैसा,
लगेगा रायफ़ल गोली में…
देश की सीमा रहे सुरक्षित,
चूक न हो रखवाली में…
मिट्टी वाले दीये जलाना…
अबकी बार दीवाली में…
*मिट्टी वाले दीये जलाना..*
*अबकी बार दीवाली में…*

🌸🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌸

अब हर उस घर में दस्तक दी जाएगी जहां

अब हर उस घर में दस्तक दी जाएगी जहां अब तक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ नहीं लगी है। अब हर घर टीका, घर-घर टीका इस जज्बे के साथ हम सबको घर-घर पहुंचना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सभी धर्मगुरु वैक्सीन के हिमायती हैं। कोई धर्मगुरु वैक्सीन का विरोध नहीं करते हैं। दो दिन पहले मेरी वैटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाक़ात हुई। वैक्सीन पर धर्मगुरूओं के संदेश को भी हमें जनता तक पहुंचाने पर विशेष जोर देना होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आपके सामने एक चुनौती अफवाह और लोगों में भ्रम की स्थिति भी है। इसका समाधान है कि लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा जागरुक किया जाए। आप धर्मगुरुओं के छोटे वीडियो बनाएं ताकि धर्मगुरु उन्हें समझाएं। मैंने वैक्सीन के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए धर्मगुरुओं से मदद की अपील की थी: PM मोदी

अपने जिलों में एक-एक गांव, एक-एक कस्बे के लिए अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वह भी बनाएं। आप क्षेत्र के हिसाब से 20-25 लोगों की टीम बनाकर भी ऐसा कर सकते हैं। जो टीमें आपने बनाई हों, उनमें एक हेल्थी कंपटीशन हो, इसका भी प्रयास हम कर सकते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कम टीकाकरण वाले ज़िलों के प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस दौरान समीक्षा बैठक में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी मौज़ूद हैं।

सपा प्रमुख पहुँचे सैफई मिल रहे कार्यकर्ताओ से और दे रहे है दीपावली की शुभकामनाएं

सपा प्रमुख पहुँचे सैफई मिल रहे कार्यकर्ताओ से और दे रहे है दीपावली की शुभकामनाएं

इटावा दीपावली पर अखिलेश यादव का चाचा शिवपाल को बड़े तोहफे का ऐलान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान, आगामी विधान सभा चुनाव में चाचा के दल से भी होगा गठबंधन

सभी छोटे और क्षेत्रीय दलों से होगा गठबंधन

चाचा का पूरा सम्मान होगा, हम ज्यादा से ज्यादा चाचा का सम्मान करेंगे

बीजेपी सरकार में महगांई से सब परेशान है, हर चीज में महंगाई है

किसानों नौजवान सब परेशान है, किसानों को खाद तक नही दे पा रही बीजेपी सरकार

सपा सरकार के कामो का उद्घाटन कर रहे है मुख्यमंत्री

लखीमपुर की घटना पर कहा कि सरकार के लोग किसानों को गाड़ियों के नीचे कुचल रहे है

लखीमपुर घटना में मारे गए किसानों की याद में स्मृति दिवस मनाएगी सपा,

सपा का हर कार्यकर्ता मृतक किसानों की याद में एक दीपक जलायेगा।

CMO कानपुर का बयान–

CMO कानपुर का बयान–

हर रोज़ जीका वायरस के 300-400 सैंपल की टेस्टिंग हो रही है। कल तक जीका वायरस के 11 मामले थे, आज यह आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है। हमने टीमें रवाना कर दी हैं। किसी को डरने की ज़रुरत नहीं है। जीका वायरस से अब तक 2 गर्भवती माताएं संक्रमित पाई गईं।

लखनऊ। जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर चल रहे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह

लखनऊ। जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर चल रहे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के धरना कार्यक्रम में आज चौथे दिन सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम,पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी पहुंचे। प्रेस कांफ्रेंस में श्री उत्तम एवं श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार जनप्रतिनियों के जनहित की मांगो की भी उपेक्षा कर रही है।सरकार सदन में आश्वासन के बावजूद उनकी मांगो के अनुरुप कार्य नहीं कर रही है।दोनो नेताओं ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस धरने का समर्थन किया है।लोकतंत्र में भाजपा की आस्था नहीं।सदन में दिए आश्वासन का भी सम्मान नहीं कर रही।किसानो धोखा,जनता से धोखा कर रही भाजपा सरकार। जनप्रतिनियों की उपेक्षा।राकेश प्रताप सिंह की मांगो को सपा का पूरा समर्थन। सपा की 2022 में सरकार बनेगी तो इन मांगो पर कार्रवाई होगी।लखीमपुर खीरी घटना में दिवंगत हुए किसानों की याद में सपा का कार्यकर्ता एक-एक दिया जलाएंगे।सपा की सरकार बनते ही किसानो, जनता, युवाओं को न्याय मिलेगा।दमन रुकेगा। जो अधिकारी विधानसभा में दिए आश्वासनों को अमल में नहीं ला रहे। सपा की सरकार बनते ही ऐसे अधिकारियों की जांच कर दंडित किया जाएगा।
नरेश उत्तम ने कहा कि सरकार की कार्य प्रणाली से किसान नौजवान हताश हैं आक्रोशित हैं।भाजपा सरकार तो विपक्ष के विधायको की तो छोडिए भाजपा के विधायकों सांसदो की भी नहीं सुनी जा रही।
इससे पूर्व अनवरत धरने पर बैठे विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगो को नहीं पूरा करेगी तो कल 4नवंबर से आमरण अनशन को बाध्य होंगे।

इटावा-श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर लालपुरा

इटावा-श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर लालपुरा मे इटावा गौरव अहिंसा तीर्थप्रेणता आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ बालयोगी आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर महाराज ससंघ के आशीर्वाद से गोदभराई और विनौली यात्रा कार्यक्रम संपन्न किया सांयकाल श्री दिंगबर जैन मंदिर पचायती पंसारी टोला मे ब्र देशना दीदी ब्र चौ सतीश भैया जी की मंदिर के पदाधिकारी ने गोद भराई फल मेवा आदि से भरी गई जिसमे महिलाएं पुरूष नृत्य मे झूम उठे इसके विनौली यात्रा पंसारी टोला जैन मंदिर से प्रस्थान की गई दोनो दीक्षार्थियों को बाघी पर दुल्हे दुल्हन के बैठया गया जगह जगह लोगों गोद भराई की अकांल गज पचराहा , राजागंज चौराहे, रंगलाल चौराहे महावीर मार्ग होते हुऐ जैन धर्म शाला लालपुरा पहुंची जहां मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और महिलाएं मंडल के दीक्षार्थी की आरती उतारक आगवानी की । दोनो दीक्षार्थियों ने इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज के चरणों मे नरियल भेट आशीर्वाद लिया आचार्य श्री के सांनिध्य मे गोद भराई की गई जिसमे भाजपा की जिला मंत्री डा ज्योति वर्मा ने दीक्षार्थियों की गोद भराई और महिलाएं और पुरूषों ने डाडिया नृत्य किया दोनो दीक्षार्थियों की धूमधाम से गोद भराई की गई आचार्य श्री ने दीक्षार्थियों को विशेष आशीर्वाद दिया चौ अभिनंदन जैन(नंदू) ने बताया कि 6 नंबर दिल्ली की राजधानी अहिंसा स्थल महारोली मे बाल योगी आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर महाराज जी के मंत्रोच्चार के साथ दोनो दीक्षार्थियों को दीक्षा प्रदान करेंगे जिसमे मौजूद परिवार चौ प्रमोद जैन चौ स्वदेश जैन चौ प्रशांत जैन चौ अभिनंदन जैन(नंदू) चौ सम्यक जैन अमन जैन उमेश जैन महिलाएं सरोज जैन त्रिशला जैन सरिका जैन मीनू जैन मंजू जैन दीक्षा जैन प्रतीक्षा जैन और सकल दिंगबर जैन समाज मौजदू रहा।

कन्नौज चलती स्कूली बस में लगी भीषण आग धू धू कर जली बस

कन्नौज चलती स्कूली बस में लगी भीषण आग
धू धू कर जली बस
बच्चों ने कूद कर किसी तरह से बचाई अपनी जान
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेरारब्बू गांव के पास की घटना