Friday , October 25 2024

Editor

चकरनगर कच्चे मकान की दीवार ढ़हने से 7वर्षीय बच्ची दवी,मौके पर ही मौत

कच्चे मकान की दीवार ढ़हने से 7वर्षीय बच्ची दवी,मौके पर ही मौत

भरेह/चकरनगर। आज सुवह 8वजे ग्राम पंचायत गढा़ कासदा के पुरा मल्लाहन के राकेशवावू की नातिन शुभि कुमारी पुत्री हरिशचंद्र उम्र करीब 7साल जो घर की दीवार ढ़हने से दब गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनांक मौत हो गई।

चकरनगर सर्किल के थाना भरेह में गांव गढ़ाकास्दा मैं आज सुबह 8वजे दर्दनाक घटना हुई कि घर की दीवार ढहने से (जो कच्ची थी) 7 वर्षीय बालिका अपने नाना के यहां वचपन से रह रही थी सुबह खेलते समय दीवाल मै दवगई जबतक लोगों ने मौके पर पहुच कर निकाला तबतक शुभी की जांन जा चुकी थी इस घटना से घर वालो का रोरो के वुरा हाल है। घटना की खबर मिलते ही महिला पुलिस के और अन्य हमराही फोर्स के साथ दरोगा भगवत स्वरूप ने ग्राम प्रधान राजकुमार राठौर और ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस इटावा भेज दिया।

इटावा सागर महाराज ससंघ के आशीर्वाद से गोदभराई और विनौली यात्रा कार्यक्रम संपन्न किया

इटावा-श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर लालपुरा मे इटावा गौरव अहिंसा तीर्थप्रेणता आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ बालयोगी आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर महाराज ससंघ के आशीर्वाद से गोदभराई और विनौली यात्रा कार्यक्रम संपन्न किया सांयकाल श्री दिंगबर जैन मंदिर पचायती पंसारी टोला मे ब्र देशना दीदी ब्र चौ सतीश भैया जी की मंदिर के पदाधिकारी ने गोद भराई फल मेवा आदि से भरी गई जिसमे महिलाएं पुरूष नृत्य मे झूम उठे इसके विनौली यात्रा पंसारी टोला जैन मंदिर से प्रस्थान की गई दोनो दीक्षार्थियों को बाघी पर दुल्हे दुल्हन के बैठया गया जगह जगह लोगों गोद भराई की अकांल गज पचराहा , राजागंज चौराहे, रंगलाल चौराहे महावीर मार्ग होते हुऐ जैन धर्म शाला लालपुरा पहुंची जहां मंदिर कमेटी के पदाधिकारी और महिलाएं मंडल के दीक्षार्थी की आरती उतारक आगवानी की । दोनो दीक्षार्थियों ने इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज के चरणों मे नरियल भेट आशीर्वाद लिया आचार्य श्री के सांनिध्य मे गोद भराई की गई जिसमे भाजपा की जिला मंत्री डा ज्योति वर्मा ने दीक्षार्थियों की गोद भराई और महिलाएं और पुरूषों ने डाडिया नृत्य किया दोनो दीक्षार्थियों की धूमधाम से गोद भराई की गई आचार्य श्री ने दीक्षार्थियों को विशेष आशीर्वाद दिया चौ अभिनंदन जैन(नंदू) ने बताया कि 6 नंबर दिल्ली की राजधानी अहिंसा स्थल महारोली मे बाल योगी आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर महाराज जी के मंत्रोच्चार के साथ दोनो दीक्षार्थियों को दीक्षा प्रदान करेंगे जिसमे मौजूद परिवार चौ प्रमोद जैन चौ स्वदेश जैन चौ प्रशांत जैन चौ अभिनंदन जैन(नंदू) चौ सम्यक जैन अमन जैन उमेश जैन महिलाएं सरोज जैन त्रिशला जैन सरिका जैन मीनू जैन मंजू जैन दीक्षा जैन प्रतीक्षा जैन और सकल दिंगबर जैन समाज मौजदू रहा।

संकीर्णताओं को तोड़ो

सूफी का अर्थ होता है-जो स्वच्छ हो गया, जिसके मन का सारा मैल धुलगया-वह सूफी। फिर तुम्हारी जो मौज हो, नाम दे लेना। नाम से कुछफर्क नहीं पड़ता। कब तक बच्चों जैसे उलझे रहोगे-माटी के खिलौनों से!माटी के खिलौनों से बहल जाते हैं लोग!
जागो। थोड़ा देखो विस्तार । संकीर्णताओं को रोज-रोज तोड़ते चलो।
कितनी ही पीड़ा हो, मगर संकीर्णताएँ तोड़न तभी तुम जान सकोगे
जीवन का परम सत्य। उसे जाने बिना कोई मुक्ति नहीं है, कोई मोक्ष नहींहै।सुना है कि एक पैगम्बर इस्माईल अलैहिस्सलाम भोजन करते समयकिसी-न-किसी को अपने साथ बिठाकर भोजन करवाते थे। कभी अकेलेनहीं खाते थे। एक दिन वे खाना खाने बैठे। दस्तरख्वान सजाया। लेकिनसाथ खाने के लिए कोई न था। इन्तजार करते रहे। और तभी उनकी नजरएक सत्तर वर्ष के बूढ़े पर पड़ी। खुशी से दौड़े। उसे बुलाया। वजू करवाया।वजू करके जब खाना खाने बैठे, तो उस बूढ़े ने बिस्मिल्लाह कहे बिना ही
खाना शुरू कर दिया।इन पैगम्बर ने उसके हाथ को रोक दिया मुँह में जाने के पहले ही।कहने लगे, “बिस्मिल्लाह कहे बिना खाना नहीं खाने दूंगा। अल्लाह का नामलेकर शुरू करो।”लेकिन उस बूढ़े ने इंकार कर दिया बिस्मिल्लाह करने से। वह बोला,
“मैं तो आतिश-परस्त, अग्नि-पूजक पारसी हूँ। मैं नहीं मानता इस्लाम को।इसलिए आप चाहें, तो खिलाएँ या न खिलाएँ। मैं बिस्मिल्लाह नहीं बोलूंगा!”तभी आकाश से एक आयत (गद्य) नाजिल हुई–’ऐ पैगम्बर, इसआदमी को हम सत्तर वर्ष से खाना दे रहे हैं। हमने इसे कभी नही कि हमारा नाम लो। न कभी इसने बिस्मिल्लाह किया। फिर तुम क्यों इसकोखाने से रोक रहे हो? सिर्फ एक दिन खिलाने में भी तुम शर्त लगा रहेहो।”यह आवाज सुनी, तो पैगम्बर रोने लगे और उस व्यक्ति से बोले,”मुझे क्षमा कर दो और खाना खाओ।”
धर्म की कोई शर्त नहीं, कोई सीमा नहीं । राम कहो, रहीम कहो, अल्लाहकहो, ओंकार कहो; कुछ न कहना हो, कुछ न कहो-मौन रहो। अग्नि कोपूजो यह भी उसका प्रतीक है। जल को पूजो वह भी उसका प्रतीक है।सब उसके प्रतीक हैं, क्योंकि वही है और तो कुछ भी नहीं है।
ओशो संकलन कर्ता राम नरेश यादव
राष्ट्रीय अध्यक्ष
दिव्य जीवन जागृति मिशन इटावा
उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर8218141639

जसवंतनगर/इटावा। बचपन प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने दीपावली बनाई

जसवंतनगर/इटावा। बचपन प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने दीपावली
के अवसर पर मनमोहक रंगोली बनाकर सबका दिल मनमोह लिया।
स्कूल के प्रबंध निदेशक राहुल दीक्षित के निर्देशन में शिक्षिकाओं ने बच्चों को पटाखों से दूर रहने का संकल्प दिलाया। बच्चों को स्टैंड व कलश की सजावट आदि के तरीके सिखाए गए और रंगोली के साथ-साथ दीप भी जलाए गए। शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को प्रकाश पर्व के महत्व के बारे में बताया गया। वहीं रंग-बिरंगी रंगोली के माध्यम से जीवन में आनेवाली समृद्धि व खुशहाली का संदेश बच्चों को दिया गया।

इटावा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डी सी एम और बस की भिड़ंत डी एम, एस एस पी पहुँचे मौके पर

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डी सी एम और बस की भिड़ंत डी एम, एस एस पी पहुँचे मौके पर
रात्रि को लगभग 10:00 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 119 पर पहले से दुर्घटनाग्रस्त डीसीएम सं0 UP83T 5116 में पीछे से आ रही एक बस सं0 RJ 14PE 7215 टकरा गई। बस मे लगभग 121 सवारियां थी, बस में पीछे से आ रही एक कार और टकरा गई।
दुर्घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना चौबिया पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य किया गया, घायलों को चिकित्सीय सहायता हेतु सैफई पीजीआई भिजवाया गया।
दुर्घटना की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह एवं जिलाधिकारी इटावा श्रीमती श्रुति सिंह द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया घायलों के उपचार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए।

हरदोई गरीबों और जरूरतमंदों के साथ दीपावली की खुशियां बाट रही हरदोई पुलिस

गरीबों और जरूरतमंदों के साथ दीपावली की खुशियां बाट रही हरदोई पुलिस

लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने की अपील

हरदोई – क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में कछौना पुलिस ने धनतेरस व दीपावली त्योहार के चलते बाजार का सघनता से निरीक्षण किया। सभी से दीपों के पर्व दीवाली को शांति व सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की। किसी प्रकार की अनहोनी घटना न होने दें, कानून व्यवस्था कायम रखें। इसके साथ ही कछौना पुलिस ने गांवों में पहुंचकर गरीबों, असहाय व बेसहारा लोगों को मिष्ठान वितरित कर उनके चेहरे पर एक अलग मुस्कान लाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बघौली, कछौना कोतवाली इंचार्ज सुनील कुमार सिंह, एसएसआई धर्मेंद्र सिंह के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हरदोई व्यापारी की सजगता से पकड़ा गया चोर

व्यापारी की सजगता से पकड़ा गया चोर

इस दुकान को पूर्व में भी चोर दो बार बना चुके थे निशाना

कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य चौराहे के पास में टीन शेड में वर्षों से गुप्ता मोबाइल शॉप स्थित है। जिसमें सोमवार की रात में एक चोर चोरी करने की फिराक में था। इस घटना को प्रतिष्ठा के पीछे लगे खुफिया कैमरे में देखकर शॉप ऑनर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर चोर दुकान के पीछे मौके पर ही को पकड़ लिया है।
बताते चलें कोतवाली क्षेत्र में कस्बे के मुख्य चौराहे के पास टीन शेड में अमित कुमार गुप्ता उर्फ शालू पुत्र श्रवण गुप्ता की मोबाइल शॉप है। जिसमें एक वर्ष के अंदर पीछे से टीन शेड की चादर को काटकर दो बार नगद धनराशि व दुकान से लाखों रुपये सामान की चोरी हो चुकी है। एक माह के अंदर इसी शाप से हजारों रुपये के समान की चोरी हो गई थी। परन्तु दानों बार पुलिस ने व्यवसायी की रिपोर्ट दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा। पूर्व में दो बार हुयी चोरियों सके बाद व्यापारी सजगता व सूझबूझ का परिचय देते हुए दुकान के भीतर व दुकान के पीछे एक वाईफाई से कनेक्ट खुफिया कैमरा लगा दिया। जिससे इन कैमरों की मदद से घर पर भी वह दुकान के आसपास दुकान में हो रहीं गतिविधियों को देख सकें। इसी के चलते सोमवार की रात में एक युवक मास्क लगाकर मुंह बांधकर चोरी करने की फिराक में दुकान के पीछे पहुंच गया। तब तक चोर की नजर कैमरे पर पड़ गई। चोरों ने कमरे पर काला कपड़ा डालकर चोरी करने का जुगाड़ लगा रहा था। यह सब नजारा दुकान मालिक शालू अपने मोबाइल में देख रहे थे। उन्होंने तत्काल कछौना पुलिस को सूचना दी। ड्यूटी पर हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने मौके पर जाकर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए चोर ने अपना नाम आशू पुत्र महावीर निवासी ग्राम अटुका थाना कासिमपुर बताया है। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया पकड़े गए चोर से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट
विवेक कुमार यादव

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने क्षेत्र में निकल कर की पैदल गस्त

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा स्वयं शहर क्षेत्र में निकल कर की गई पैदल गस्त।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के त्योहारों के दृष्टिगत स्वयं क्षेत्र में निकल कर पैदल गस्त की गई । इसी दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आगामी दीपावली एवं अन्य त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत लोगों से वार्ता कर सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपेक्षा की गयी। बाजारों में रहने वाली भीड़ तथा सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में भी वार्ता कर आपसी समन्वय से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की गई एवं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित थाना पुलिस एवं उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया। पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा उपस्थित रहे।

इटावा- गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत सदर विधायक सरिता भदौरिया ने यमुना नदी पर दीप प्रज्वलित कर की गंगा आरती

इटावा- गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत सदर विधायक सरिता भदौरिया ने यमुना नदी पर दीप प्रज्वलित कर गंगा आरती
कर सदर विधायक ने गंगा उत्सव कार्यक्रम मनाया विधायिका ने कहा कि गंगा और यमुना हमारी धार्मिक नदियां हैं जिन की आरती एवं पूजा कर हमारी धार्मिक भावनाओं की पूर्ति होती है पीएम नरेंद्र मोदी जी ने गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए जो महत्वकांक्षी योजना चलाई है वह बहुत ही सराहनीय है

इटावा 23वीं अन्तरजनपदीय कानपुर जोन हॉकी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर पुलिस टीम पैनाल्टी शूट आउट में 5-4 से विजयी

23वीं अन्तरजनपदीय कानपुर जोन हॉकी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर पुलिस टीम पैनाल्टी शूट आउट में 5-4 से विजयी ।

महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोट्स स्टेडियम इटावा में 23वीं अन्तरजनपदीय कानपुर जोन की 03 दिवसीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इटावा श्रीमती श्रुति सिंह इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोट्स स्टेडियम में सांय 04 : 00 बजे किया गया ।
इस 23वीं अन्तरजनपदीय कानपुर जोन पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में कानपुर जोन की सभी 09 जनपदों की टीमों द्वारा भाग लिया गया । जिसमे पहले व दुसरे दिन खेले गये मुकाबलो के आधार पर सेमीफाइनल मैच जनपद इटावा व जनपद झांसी की टीम के बीच खेला गया । जिसमे मेजबान टीम इटावा द्वारा 4-0 से विजय प्राप्त कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया । जबकि दुसरा सेमीफाइनल मैच जनपद कानपुर नगर व जनपद फतेहगढ के बीच खेला गया । जिसमे जनपद कानपुर नगर की टीम 3-0 से विजयी होकर अपना फाइनल में स्थान पक्का किया ।
प्रतियोगिता का अन्तिम व फाइनल मुकाबला जनपद इटावा व जनपद कानपुर नगर की टीमो के मध्य खेला गया । फाइनल मैच मे जिलाधिकारी इटावा श्रीमती श्रुति सिंह द्वारा सभी खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर मैच का आयोजन किया गया ।
फाइनल मैंच में जनपद कानपुर नगर की टींम पैनाल्टी शूट आउट में जनपद इटावा की टीमं से 5-4 से विजयी रही । विजयी टीम को ट्रॉफी व सभी खिलाडियो को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा इसके उपरान्त प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा,क्षेत्राधिकारी जसवंनतगर व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।