Friday , October 25 2024

Editor

आगरा- भाजपाइयों ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला,

आगरा- भाजपाइयों ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला,

मोहम्मद अली जिन्ना की प्रशंसा करने पर जताया रोष,

अखिलेश यादव मुर्दाबाद के लगाए नारे,

अखिलेश यादव को बताया देश विरोधी मानसिकता का व्यक्ति,

देश को बांटने का काम कर रहे अखिलेश यादव-

कानपुर में सपा का अनोखा दीवाला प्रदर्शन

कानपुर में सपा का अनोखा दीवाला प्रदर्शन

भाजपा ने दीवाली में निकाला दीवाला
कमरतोड़ महँगाई ने सबको रुला डाला
भाजपा ने छीना साधन छीना निवाला
पेट्रोल,डीज़ल,सिलिंडर ने मार डाला

आज धनतेरस के पर्व पर (2 नवम्बर , 2021 ) पेट्रोल,डीज़ल,कॉमर्शियल सिलिंडर,रसोई गैस की रिकॉर्ड तोड़ कीमतों व महँगाई के विरोध में समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में ” दीवाला ” प्रदर्शन।

जब से भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई है

हरदोई मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मलिहामऊ में लगाया गया शिविर।मतदान और मतदाता की उपयोगिता को लेकर उपजिलाधिकारी सदर ने किया संबोधित

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मलिहामऊ में लगाया गया शिविर।मतदान और मतदाता की उपयोगिता को लेकर उपजिलाधिकारी सदर ने किया संबोधित

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी सदर व जिला विद्यालय निरीक्षक की मौजूदगी में मंगलवार को सुरसा विकास खंड के मलिहामऊ डिग्री कालेज में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें लोगों और छात्र छात्राओं को मतदाता बनने और मतदान करने की उपयोगिता के विषय में बताया गया।
शिविर में छात्र-छात्राओं ने वोट फोर बेटर इंडिया की मनमोहक रंगोली सजाई।उपजिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन ने बताया की देश के लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व है।इसी के लिए ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा,जिसके माध्यम से अठारह वर्ष पूर्ण कर चुके सभी युवक युवतियों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा की आज के दौर में सामने आया है की अधिकतर शिक्षित व्यक्ति ही मतदान करने में रूचि नहीं रखते है।सभी व्यक्तियों का मतदान समाज और देश के हित में होता है। शिविर में जिला विद्यालय निरीक्षक बी के दुबे ने एक कहावत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।उन्होंने बताया की लोग मतदान के समय यही समझते हैं की एक उनके मतदान ना करने से ही कुछ नहीं होगा‌।जबकि यही विचार अधिक तर मतदाता करते हैं।जिस कारण चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम रहता है।हम सभी को जागरूक होकर खुद भी मतदान करना हो और अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करना है।इस प्रकार विद्यालय प्रबंधक धनंजय मिश्रा और जी प्राचार्य व प्रधानाचार्य रवि नरायण मिश्र ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर प्रमुख रूप से प्राचार्य नफीज अहमद आशीष दीक्षित, अध्यापक वी एल वर्मा प्रशांत शुक्ला,आदर्श दीक्षित आदि मौजूद।

जसवंतनगर/इटावा। कालका एक्सप्रेस के तीन कोचों में धुआं उठते देख सवारियों में अफरा-तफरी मची

जसवंतनगर/इटावा। कालका एक्सप्रेस के तीन कोचों में धुआं उठते देख सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि धुआं ब्रेक बाइंडिंग के चलते हुआ था। इस कारण आधे घंटे तक रेलवे यातायात प्रभावित हुआ।
घटना प्रातः 11:22 की है जब दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर कालका एक्सप्रेस 02312 कुछ संख्या ए 1 बी 2 व डी 2 में ब्रेक वाइंडिंग के चलते काफी तेजी से धुआं उठने लगा इस कारण ट्रेन में बैठी सवारियों में अफरी तफरी मच गई और ट्रेन जसवंतनगर रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई। आधे घंटे के अंदर ब्रेक बाइंडिंग से उठे धुएं को बुझा कर ब्रेक रिलीज किया गया और 11:48 मिनट पर कालका एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए भेजा गया। इसी बीच पीछे आ रही ट्रेनों को भी रोका गया और कॉशन के चलते तीन महत्वपूर्ण ट्रेन नीलांचल व उड़ीसा संपर्क क्रांति और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस भी प्रभावित हुईं।

हरदोई अपर पुलिस अधीक्षक ने बघौली चौराहा चौकी का सौदंरीकरण किया उद्घाटन

*

बघौली -हरदोई लखनऊ हरदोई मार्ग पर स्थित बघौली चौराहा पर चौकी का सौदंरीकरण का कार्य कराया गया जिसका उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव व हेमंत उपाध्याय के द्वारा संपन्न हुआ जिसमें पुलिस चौकी में डामरीकरण चारों तरफ से बाउंड्री वाल नया ऑफिस टाइल पत्थर पुट्टी पेंट आदि खेलने के लिए बैडमिंटन मैदान आदि व्यवस्था की गई जिसे देख कर के अपर पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी संजय सिंह की पीठ थपथपाई और शाबाशी दी अपर पुलिस अधीक्षक सीओ बघौली हेमंत उपाध्याय थाना अध्यक्ष सोमपाल गंगवार चौकी प्रभारी संजय सिंह की मौजूदगी में सबसे पहले अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने चौकी प्रभारी ऑफिस का उद्घाटन किया उसके बाद क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र की जनता का सहयोग अगर इसी प्रकार से पुलिस का करते रहे और अपराधियों पर शिकंजा पुलिस कसती रहेगी उन्होंने बताया है कि जनपद में मेरा यही प्रयास रहेगा कि सभी थानों में साफ सफाई और सुंदरता बनी रहे जिससे रहने वाले कोई भी असुविधा व बीमारी का सामना ना करना पड़े इस मौके पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान अजय प्रताप सिंह लोधी जगदीप सिंह बन्नापुर राजेश प्रधान अक्षरामाऊ अब्दुल रफी रामनारायन ओमप्रकाश मिश्रा बाबी पांडे पिंकू सिंह राजेंद्र गौतम कोटेदार व गणमान्य लोग मौजूद रहे पूर्व में रहे जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पर्यावरण चौराहा बनवाया था उसी प्रकार से चौकी प्रभारी ने पुलिस चौकी का सौदंरीकरण कराकर चौकी का कायाकल्प कर दिया है जिसमें सभी क्षेत्रीय लोगों का बड़ा योगदान व सहयोग रहा है

हमीरपुर :- ओवर टेकिंग के दौरान दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग खलासी की जलकर मौत

हमीरपुर में ओवरटेकिंग के दौरान दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत के बाद लगी आग

आग की चपेट में आकर एक ट्रक के खलासी की जिंदा जलकर मौत !

घटना की जानकारी मिलते ही में मौके में पहुची पुलिस और फायर सर्विस ने बेकाबू आग पर पाया काबू !

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंगोहटा नेशनल हाइवे 34 का मामला !

कन्नौज: गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा कला उत्सव का आयोजन

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। छात्र छात्राओं में कला, संगीत व गायन के क्षेत्र में परिपक्वता परखने व लोकनृत्य व लोकगायन तथा परंपरागत संगीत से नई पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से आज जिले में भारत सरकार के निर्देश के अनुपालन में कला उत्सव ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कालेज में आज सम्पन्न किया गया।
कला उत्सव के अंतर्गत विभिन्न विधाओं में लोकगीत, लोक गायन व कला समेत कई प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। इन प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती दिव्या शर्मा को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया। नोडल अधिकारी बनाई गई प्रधानाचार्या श्रीमती दिव्या शर्मा ने प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन और कुशल निर्णयन के लिए एक समिति का गठन किया। समिति में संगीत विधा के लिए एसबीएस कॉलेज के शिक्षक शरद दीक्षित तथा श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कालेज की शिक्षिका स्नेहलता भदौरिया तथा कला विधा के लिए के लिए सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका श्रद्धा शुक्ला तथा श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका मीना यादव को नोडल अधिकारी द्वारा समिति में नामित किया गया।
कार्यक्रम में जिले के श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज, कन्नौज, सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, कन्नौज, रानी देवी जी० ई० कालेज, के के सी इन इंटर कॉलेज कन्नौज, राजकीय अभिनव मॉडल ई० कालेज, जेपी ग० ई० कालेज, सेठ वासुदेव सहाय ई० कालेज, के एस हायर सेकेंडरी स्कूल, लाला श्याम लाल इंटर कॉलेज, श्यामलाल खंडेलवाल ई० का०, विशुनगढ़ द्वारा प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को नोडल अधिकारी श्रीमती दिव्य शर्मा द्वारा गठित निर्णायक समिति द्वारा भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रा को चुना गया।
कार्यक्रम में संगीत विधा में लोक गीत में भारतीय शिक्षा सदन की कक्षा से की छात्रा कु० रक्षा, संगीत लोकनृत्य में कक्षा 12 की गोमती देवी गर्ल्स ई० कालेज की शिल्पी दुबे, तथा शास्त्रीय संगीत गायन में आदेश कुमार कक्षा 12 रानी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा इसी क्रम में कु० अंशिका कटियार कक्षा 12 श्रीमती गोमती देवी ग० ई० कालेज, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कन्नौज। गंगा रन व श्रमदान द्वारा मनाया गया गंगा उत्सव कार्यक्रम

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जिला गंगा समिति कन्नौज के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र कन्नौज के सहयोग से गंगा उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन गुगरापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत राजुपुर में गंगा घाट के किनारे गंगा दूत एवम स्वयं सेवियों के द्वारा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसके बाद गंगा ग्राम राजूपुर में गंगा रन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा व गुगरापुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अमित सिंह, एवं नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी व मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के जिला समन्वयक विवेक कुमार सैनी भी मौजूद रहे।
आयोजित गंगा रन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में गोविंद महादेव सेवा समिति इंटर कॉलेज के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कॉलेज के प्रबंधक महेश चंद्र यादव ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवी प्रदीप कुमार व प्रतीक्षा कटियार का योगदान सराहनीय रहा।

कन्नौज: शहीद जवान के पुत्र को मिली नौकरी

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में 2 सितंबर को राजौरी जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद वीरपाल सिंह के आश्रित पुत्र चमन प्रताप निवासी ग्राम भग्गी पुरवा मौजा खड़कपुर बिलंदापुर पोस्ट नादेमऊ तहसील तिर्वा को शासन के निर्देशों के अनुपालन में गठित समिति की संस्तुति के उपरांत नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने चमन प्रताप की नियुक्ति कलेक्ट्रेट रेगुलर अधिष्ठान में कनिष्ठ सहायक पद पर 20000 ग्रेड पर की एवं चमन प्रताप को पूर्ण तन्मयता व ईमानदारी से कार्य किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र कम्प्यूटर टाइपिंग में दक्षता हासिल करने हेतु प्रयास करते हुये अपने उत्तरदायित्वों का अपने पिता के अनुरूप पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से पालन करते हुए करें।

कन्नौज: स्कूल बस में अचानक लगी आग ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा बाल बाल बचे बस में सवार बच्चे

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कन्नौज जनपद के तालग्राम थाना क्षेत्र के तेरा रब्बू गांव के पास आशा पब्लिक स्कूल की बस जो बच्चों को छोड़ने जा रही थी, स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस से लपटें उठने लगी।
इस बीच चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और आनन-फानन में किसी तरह बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यदि जरा सी लापरवाही हो जाती तो कई बच्चों की जान जा सकती थी। हालांकि बच्चों के निकल आने के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। तालग्राम थाने का पुलिस फोर्स भी तत्काल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की भीड़ ने भी आग बुझाने के प्रयास में सहयोग किया।