Friday , October 25 2024

Editor

कन्नौज: शहीदों की याद में जलाये विद्यालय में दीप

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज प्राथमिक विद्यालय आसकरन पुरवा, में अंग्रेजी माध्यम में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छात्र-छाaत्राओं में दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कक्षा 5,4 के बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर रंगोली बनाई। सभी बच्चों को पटाखे जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण ,ध्वनि प्रदूषण के बारे में बताया गया तथा अमर शहीदों की याद में दीपावली के पर्व पर एक दिया वीर शहीदों के लिए जलाने को कहा गया जिन्होंने देश के खातिर अपने को बलिदान कर दिया है। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता गौतम सहायक अध्यापक अमित श्रीवास्तव एवं सहायक अध्यापक पुष्पा ने बच्चों का सहयोग किया

जसवंतनगर।संस्कार वैली स्कूल मे धनतेरस पर छाश्रो ने जलाए दिए

जसवंतनगर। जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाये। इन प्रसिद्ध पंक्तियों का भावपूर्ण दृश्य दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल में उस समय साकार हो उठा जब विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के दियों को सजाकर प्रज्ज्वलित किया।
उक्त स्कूल में दिया सजाओ प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित की गयी थी जिसमें प्रथम ग्रुप कक्षा 1 से 3 और द्वितीय ग्रुप कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों का बनाया गया था। आयुष्मान, याशिका, वंशिका, परी, द्विज, देविका, सरस्वती, गौरी और श्रद्धा आदि छात्र- छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय में उत्साह पूर्वक दीपावली पर्व मनाया गया।
प्रबन्धक अरुण दुबे ने विद्यार्थियों को दीपावली पर्व का महत्व समझाया और पटाखे आदि चलाते समय हमें क्या- क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए इस पर प्रकाश डाला। विद्यालय की चेयरमैन रीना दुबे ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। प्रधानाचार्या कविता दुबे ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

बालाजी ग्लोबल अकैडमी अजीतमल में वन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एक वृहद कार्यक्रम आयोजित हुआ

बालाजी ग्लोबल अकैडमी अजीतमल में वन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एक वृहद कार्यक्रम आयोजित हुआ
ए, के, सिंह संवाददाता
औरैया, कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष प्रेम शंकर दुबे, फॉरेस्ट रेंजर श्री सुरेंद्र सिंह एवं फारेस्ट रेंजर श्री राजकुमार ने मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ प्रेम शंकर दुबे ने जन समुदाय से मां गंगा को निर्मल बनाने का आवाहन किया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रबंधक नीरज दुबे ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ शशि शेखर मिश्र ने मां गंगा को पतित पावनी बताते हुए छात्र-छात्राओं को गंगा की पवित्रता पुनः स्थापित करने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सक्रिय सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ आर सी दुबे ने इस अवसर पर गंगा के वर्तमान स्वरूप पर चिंता प्रकट की। श्री सुजीत त्रिपाठी ने सभी को प्रदूषण के दुष्प्रभाव से अवगत कराया। डॉ सुवृत्ता दीक्षित ने गंगा के बायोमास के प्रति बढ़ते संकट से सचेत किया। श्रीमती सुमन दीक्षित ने सभी से वृक्षारोपण का अनुरोध किया। श्री शिव शंकर प्रजापति भी वृक्षारोपण पर बल दिया। फॉरेस्ट रेंजर सुरेंद्र सिंह जी सभा को संबोधित करते हुए सभी को गंगा की निर्मलता का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। फॉरेस्ट रेंजर श्री राजकुमार ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाए और अपने समस्त जल स्रोतों को स्वच्छ रखें जिससे एक स्वस्थ पर्यावरण का विकास हो सके। कार्यक्रम के आरंभ में छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इस अवसर पर कु सात्विकी मिश्रा गंगा स्तुति प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय में गंगा क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सात्विकी मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में इच्छा चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गंगा क्विज में टीम कावेरी ने विजय प्राप्त की जिसके सदस्य अनुभव सिंह तथा ध्रुव थे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रितु दुबे ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार से शिवानी त्रिपाठी, अंशिका शुक्ला, कपिल चौहान, हेमलता तिवारी, पुष्पा शुक्ला, शिवानी दुबे, रूपाली सेंगर, रजनी कुशवाहा,नीतू आदि समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।

औरैया,रंगोली और दीया मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर

औरैया,रंगोली और दीया मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनरए के सिंह संवाददाता
औरैया दिबियापुर कस्बा स्थित न्यू लाइट कॉन्वेंट स्कूल में रंगोली व दीया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स्कूल प्रबंधक शोभित भारतीय की देखरेख में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा एक से नौ तक के बच्चों ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में बच्चों में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिला वही बच्चों ने तरह-तरह के दीपक व रंगोली बनाई स्कूल प्रबंधक शोभित कुमार भारतीय ने बच्चों को दीपावली में पटाखे न चलाने की सलाह दी इस मौके पर स्कूल प्रबंधक शोभित कुमार भारतीय प्रिंसिपल वैशनवी ,योगेंद्र राजपूत , विष्णु मिश्रा, नीरज कुमार, अनीता माम् ,कनिष्का शर्मा, अंजलि, प्रिया पोरवाल, प्रिया कुमारी, सपना संखवार, शिवम कुमार रूपाली आदि स्टाफ मौजूद रहा

157 विधानसभा गोपामऊ के किसी भी गांव में घुसते ही मिलता है

गोपामऊ/ हरदोई
157 विधानसभा गोपामऊ के किसी भी गांव में घुसते ही मिलता है आपके भाई सर्वेश जनसेवा को अपार प्यार दुलार मान सम्मान अबकी सबकी जुबान पर एक ही बात केवल टिकट लेकर के आओ इतिहास बना देंगे 157 विधानसभा गोपामऊ के सभी नागरिकों का मैं बहुत ही तहे दिल से मान सम्मान करता हूं और सभी को दीपावली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए दीपावली पर वादा करता हूं यदि पार्टी ने टिकट दिया और विधायक बना विधानसभा गोपामऊ के हर परिवार में खुशियां होगी हर युवा किसी न किसी प्रकार का रोजगार पाएगा और जब रोजगार मिल जाता है तो रोटी कपड़ा मकान शिक्षा चिकित्सा सब अपने आप हो जाता है वादा करता हूं यदि मैं एक कदम आगे भर लूंगा तो हमारे पूरे विधानसभा के हर युवा एक कदम आगे बढ़ेंगे यही हमारा प्रमुख उद्देश्य पुनः आप सभी को दीपावली की बहुत-बह हार्दिक शुभकामनाएं
प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
हरदोई

मथुरा में नाबालिग लड़के की हत्या, यमुना एक्सप्रेसवे के कंटीले तारों पर लटकाया शव

मथुरा में नाबालिग लड़के की हत्या, यमुना एक्सप्रेसवे के कंटीले तारों पर लटकाया शव

मथुरा के कोतवाली सुरीर क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक किशोर का शव यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे कंटीले तारों पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की उम्र 12 से 14 साल के बीच बताई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग की हत्या कर शव को यमुना एक्सप्रेसवे के कंटीले तारों पर लटकाया गया है। मृतक बच्चे की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। किशोर जींस और शर्ट पहने हुए हैं। पुलिस उसके शिनाख्त के प्रयास कर रही है। आसपास के थानों में सूचना दी गई है।  माइलस्टोन 78 के समीप लटका मिला शव
घटना यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 78 के समीप की है। सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी एक्सप्रेसवे किनारे लगाए गए कंटीले तारों में एक बच्चे का फंसा हुआ शव देखा। शव तारों में उल्टा लटका हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, बच्चे की किसी ने हत्या की और फिर उसका शव चलती गाड़ी से फेंका। जिसकी वजह से उसकी जींस कंटीले तारों में फंस गई। एसपी ग्रामीण श्रीशचंद ने बताया कि मृतक की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

बाढ़ पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री

बाढ़ पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री

हरदोई। सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आई भीषण बाढ़ के दौरान भाजपा नेता सूरज सिंह लगातार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। भाजपा नेता के प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह बाढ़ प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर ग्रामीणों को भोजन के पैकेट सहित अन्य सहायता पहुंचा रहे हैं।सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ से ग्रामीणों की फसलें नष्ट हो गई हैं, साथ ही संपर्क मार्गों के कट जाने और चारों तरफ पानी भरा होने से ग्रामीण घरों में ही कैद हो गए हैं। जिससे उनके आगे भोजन की समस्या भी खड़ी हो गई है, जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सूरज सिंह सोमवंशी द्वारा अपने प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह उप्पू के माध्यम से ग्रामीणों को नाव आदि से घर-घर खाने के पैकेट और अन्य सहायता पहुंचाई जा रही है।रविवार को भी भाजपा नेता सूरज सिंह सोमवंशी के प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में कटियारी के मड़ैया, प्यारीपुर, दुलारपुर, अलीशेर पुरवा, बेहटा लाखी, अदनिया गांव सहित कई अन्य गांवों में जाकर ग्रामीणों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए और उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया। बाढ़ राहत शिविर में मेडिकल की भी सुविधा उपलब्ध है, यहां दवाओं और एंबुलेंस के इंतजाम किए गए हैं।

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलाशा

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलाशा

अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेने वाले पति पत्नी सात जन्मों का साथ निभाने का एक दूसरे को वचन देते है। और हर दुखशुख में हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते है। अग्नि को साक्षी मानकर लिए गए वचनों को भूल कर अगर दोनों में से कोई एक बेवफा हो जाये और अपने ही जीवन साथी की जान का दुश्मन बन बैठे तो इस पवित्र रिस्ते कलंकित होते देर नही लगती। पति ने पत्नी को प्रेमी संग आपत्ति जनक स्तिथित में देख लेने पर पत्नी ने अपने प्रेमी व प्रेमी के दोस्त के संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार कर रास्ते से हटा दिया और शव को बाग में बने कुँए डाल दिया।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के है। जहाँ 29 अक्टूबर को कुँए में सर कटा शव पुलिस ने बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त देव राज उर्फ झूरी पासी गाजीपुर कस्बा निवासी के रूप में हुई थी। जिसकी दो दिन पूर्व पत्नी ने अपने प्रेमी व प्रेमी के दोस्त के संग मिलकर पति की हत्या कर शव को कुँए में डाल दिया था। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। आपको बताते चले की चार बच्चो की माँ अवैध शारीरिक संबंध बना रही थी तभी पति के घर पहुंचने पर पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था। जिसके बाद प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने पति के सर पर लोहे की रॉड मारकर बेहोश कर दिया और प्रेमी के दोस्त के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसका सर धड़ से अलग कर हत्या कर कुँए में धड़ को फेक दिया। और सर को पास के एक खेत मे गाड़ दिया था। जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेमी व उसके दोस्त व पत्नी को गिरफ्तार कर करते हुए निर्मम हत्या का खुलासा किया है।

दीपावली में मात्र 2 दिन शेष, बाजार में पसरा है सन्नाटा

दीपावली में मात्र 2 दिन शेष, बाजार में पसरा है सन्नाटा

मायूस दुकान दार
रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
बेनीगंज हरदोई:_दीपावली के उत्सव में कुछ ही दिन शेष है लेकिन कस्बे के बाजार अभी भी सूने नजर आ रहे हैं। इस बार दीपावली पर सारी दुकानें फीकी पड़ी हुई हैं। इतना ही नहीं आर्थिक मंदी और ऑनलाइन शॅापिंग के चलते इन दिनों लोग खरीददारी करने के लिए ज्यादा संख्या में घरों से बाहर निकलना चाह नहीं रहे हैं, जो बाजार कभी त्योहारों में गुलजार रहते थे, वो आज सूने वा सुस्त पड़े हैं। हिन्दू धर्म के कार्तिक मास में त्योहारों की श्रृंखला धनतेरस, गोवर्धन पूजा, दीपावली, भैया दूज, आदि प्रसिद्ध त्योहारों के अब मात्र चंद घण्टे ही शेष है। ऐसे में अपनी रोजी-रोटी मुनाफे के रूप में सपने संजोए बैठे छोटे व पटरी दुकानदारों के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है वो मायूस नजर आ रहे हैं। ऑनलाइन खरीददारी के बढ़ते क्रेज के कारण दुकानदारों का काम ठप्प पड़ा हुआ है। दीपावली के नजदीक, बाजारों में छाया सन्नाटा बाजार में रौनक की कमी का मुख्य कारण है, आर्थिक तंगी जब जेब में पैसे ही नहीं हो, तो कोई क्या खरीदे वैसे कुछ समय पहले हुई बरसात से किसानों की तैयार खरीफ की फसल तहस-नहस हो गई है किसान पहले से ही आर्थिक तंगी का बोझ झेल रहे थे कि अचानक चली हवाओं एवं बरसात में भी बाजारों में जाने से रोक सा दिया हो, जबकि किसानों के सर, पर रबी की बुवाई की चिंता मानो उनको चैन से सोने ना, दे रही हो ऐसे में त्योहारों में क्या खर्च करेंगे इसी आर्थिक तंगी के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है जिससे दुकानदार सुबह दुकान खोलकर कर शाम को वापस घर लौट जाते हैं। कई दुकानों की तो यह स्थिति है कि उनकी बोहनी भी नहीं हो पा रही स्टॅाक भरा पड़ा, खरीदने वाला कोई नहीं-त्योहारी सीजन में व्यापारी काफी दिन पहले ही सामान का अधिक स्टॉक लेकर आ जाते हैं क्योकिं उन्हें इस बात की उम्मीद रहती है कि इन त्योहारों के वक्त उनका बिजनेस अच्छा चलेगा, इससे वे अधिक मुनाफा कमा कर अपने परिवार की आर्थिक जरूरतें पूरी कर सकेंगे, यह आशा अब निराशा में बदलती जा रही है, माल का स्टॉक लेने के लिए कुछ व्यवसायियों ने बाजार से ब्याज पर रुपया उधार लिया हुआ है। इनका मानना है कि कोई ग्राहक वेराइटी की कमी के चलते खाली न लौट जाए इसलिए हम ऐसा करते हैं दीपावली सर, पर है लेकिन इस बार बाजार में उल्टा ही नजारा देखने को मिल रहा है जो बाजार नवरात्रि के आगमन के दिन से गुलजार हो जाया करते थे इन दिनों आलम ये होता था कि कस्बे के बाजारों में पांव रखने तक की जगह नहीं रहती थी अब ये खाली नजर आ रहे हैं। कुछ व्यापारियों का तो यहां तक कहना है कि पहले नोटबंदी उसके बाद जीएसटी फिर अब आर्थिक मंदी ने पूरे देश के साथ-साथ यहां के व्यापार की अर्थव्यवस्था को भी उलट-पुलट कर रख दिया है। हमारे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की दुकानों पर दशहरे के पहले से भारी भीड़ आसानी से देखी जाती थी, लेकिन इस वक्त काफी मंदी का दौर चल रहा है सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर ग्राहकों का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। अब उनको मुनाफा तो दूर, ब्याज तक भरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बकेबर दीपावली का त्योहार नजदीक है

बकेबर दीपावली का त्योहार नजदीक है। इस मौके पर शैक्षणिक संस्थाओं में भी दीपोत्‍सव पर्व से जुड़े कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कस्बा बकेवर की लखना रोड पर स्थित बाबू राम सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कालेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की पच्चीस छात्राओं ने भाग लिया छः ग्रुप बनाये गये जिसमें छात्राओं ने अपनी अपनी कला का‌ प्रदर्शन करते हुऐ अलग अलग रंगोली बनायी। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य बेनीराम पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
वहीं इस मौके पर शिक्षक कृपा शंकर दुबे, ओम प्रकाश, संदीप, अनुरुद्ध, राम दास द्विवेदी, मौके पर उपस्थित रहे।