Friday , October 25 2024

Editor

बसपा ने छाता विधानसभा से ठा0 सोनपाल सिंह को किया प्रत्याशी घोषित

  • बसपा ने छाता विधानसभा से ठा0 सोनपाल सिंह को किया प्रत्याशी घोषित

छाता /- आगमी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज छाता तहसील में बहुजन समाज पार्टी ने एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया जिसमे हज़ारो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
कार्यक्रम में प्रदेश भर से कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।प्रदेश से आये बाबू मुनाद अली मुख्य सेक्टर प्रभारी ने बहन कु मायावती के निर्देश पर आज ठाकुर सोनपाल सिंह को छाता विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया।सम्मेलन में पहुंचे मांट विधान सभा विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छाता शुगर मिल को लेकर राजनाथसिंह आये योगी जी आये और वादा करके चले गए मगर अभी तक छाता शुगर मिल चालू नही हुई।
श्याम सुंदर शर्मा ने सभा मे कहा कि अगर बहन मायावती की सरकार बनती है तो में वादा करता हूँ कि छाता शुगर मिल को चालू कराएंगे अगर हम चालू नही करा पाए तो यमुना जी कूद कर अपनी जान दे देंगे।
मीडिया से बात करते हुए मुनाद अली ने बताया कि बहन मायावती के निर्देश पर आज ठाकुर सोनपाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है और आशा है कि ठाकुर सोनपाल सिंह बहन मायावती के विस्वास पर खरे उतरेगे पर छाता विधानसभा से भारी बहुमत से विजयी होकर छाता विधानसभा की जनता की सेवा करेंगे।
वही प्रत्याशी घोषित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए ठाकुर सोनपाल सिंह ने कहा कि बहन मायावती ने जो विस्वास मुझ पर किया है हम उसपे खरे उतरेंगे और उनके निर्देशो पर कार्य करेंगे।मीडिया से बात करते हुए ठाकुर सोनपाल ने कहा कि अगर छाता विधानसभा की जनता मुझे प्यार देगी तो मेरा सबसे पहला मुद्दा होगा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का।
सोनपाल सिंह ने कहा कि आज छाता विधानसभा मे कंपनी होते हुए युवा बेरोजगार है और जिनके पास रोजगार है उन हमारे युवाओ को दूसरे राज्य में नोकरी करने जाने पड़ता है।
इस मौके पर मौजूद रहे विधायक श्याम सुंदर शर्मा , पूर्व विधायक राजकुमार रावत , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसराम बसपा नेता गोरे लाल जाटव नगर पालिका चेयरमैन नरेंद्र गुर्जर लाखन सिंह एडवोकेट समेत पूरी प्रदेश की कार्यकारिणी मौजूद रहे

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने महिलाओं के लिए एक अलग घोषणापत्र तैयार किया है।

प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने महिलाओं के लिए एक अलग घोषणापत्र तैयार किया है।
संजय कुमार की रिपोर्ट
कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने महिलाओं के लिए एक अलग घोषणापत्र तैयार किया है।
प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की मेरी प्रिय बहनों, आपका हर दिन संघर्षों से भरा है। कांग्रेस पार्टी ने इसे समझते हुए अलग से एक महिला घोषणा पत्र तैयार किया है।’’ उन्होंने इसी ट्वीट में घोषणा पत्र में शामिल कुछ वादों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सालाना भरे हुए तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे। साथ ही प्रदेश की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का प्रबंध होगा।”
प्रियंका ने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी टैग की, जिसमें महिलाओं को लेकर कई वादों का जिक्र है। इनमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 10,000 रुपए मानदेय देने, नए सरकारी पदों पर आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार 40 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति, 1000 रुपये प्रतिमाह वृद्धा-विधवा पेंशन देने और उत्तर प्रदेश की वीरांगनाओं के नाम पर प्रदेश भर में 75 दक्षता विद्यालय खोलने के वादे शामिल हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस का खोया जनाधार वापस दिलाने की कोशिश में जुटीं प्रियंका गांधी अपने चुनाव अभियान के दौरान खास तौर पर महिलाओं को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। इससे पहले, वह उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत सीट पर महिला उम्मीदवार उतारने के ऐलान के साथ-साथ छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की भी घोषणा कर चुकी हैं।
संजय कुमार की रिपोर्ट

पी. डी. लाइट कम्पनी के सौजन्य से पुरस्कार वितरण*समारोह*

**********************
*पी. डी. लाइट कम्पनी के सौजन्य से पुरस्कार वितरण*समारोह*
*************************** पी, डी, लाइट कंपनी द्वारा महिला पॉलिटेक्निक गोरखपुर में विगत दिनों पेंटिंग का एक प्रोग्राम रखा गया था ।जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया। उसका पुरस्कार वितरण समारोह मेरी आशा ग्रुप के ऑफिस कार्यालय गीता वाटिका निकट शाहपुर, गोरखपुर में दिनाक 01/11/21दिन सोमवार को अनु सिंह के सहयोग से संपादित किया गया। पिडीलाइट कंपनी उच्च कोटि के पेंट का निर्माण करती है। पिडीलाइट कंपनी गोरखपुर की ऑर्गेनाइजर कोमल मद्धेशिया गोरखपुर में समय समय पर अपना सहयोग विभिन्न विद्यालयों में छात्रों को प्रशिक्षण के माध्यम से देती रहती हैं ,और बच्चों को लाभान्वित करती रहती है। मेरी आशा ग्रुप के फाउंडर अनु सिंह 2015 में इस फाउंडेशन की स्थापना किया। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समाज में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है। आज बच्चों ने पेंटिंग के द्वारा विभिन्न कलाकृतियों को निखारा। जिसमें मुख्य रुप से कपड़े पर पेंटिंग, शीशे पर पेंटिंग , वॉल हैंगिंग, मेजपोश पर दस्तकारी, गमले पर चित्रकारी, कुशन, दीपक रखने की थाली , कपड़े पर सुंदर-सुंदर कलाकृतियां आज पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया। आज आवश्यकता इस बात की है, कि इन छात्राओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाया जाए। जिससे ये छात्राएं समाज में कदम से कदम मिलाकर चल सके। और अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकें। हमें शासन, प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं से भी निवेदन है ,कि इन छात्राओं को समय-समय पर इनके हस्त निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करें ।
कोमल मद्धेशिया गोरखपुर के पिडीलाइट कंपनी की कोऑर्डिनेटर हैं, जो समाज में छात्राओं और बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह का प्रायोजित कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों, महिला पॉलिटेक्निक एव अन्य शिक्षण संस्थाओं में संपादित कराती रहती है। उन्होंने बताया कि, पिडीलाइट कंपनी अपने उच्च कोटि के गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है जो बच्चे विभिन्न माध्यमों से अपनी कलाकारी वॉल पेंटिंग, ग्लास पेंटिंग ,क्लॉथ पेंटिंग पर दर्शाते हैं।
इस अवसर पर अनु सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं के अंदर जोश ,जज्बा और जुनून का एक अच्छा माहौल बनता है ।और उनकी प्रतिभा को निखारने का भरपूर अवसर मिलता है ।हम और हमारी संस्था और शासन-प्रशासन के सहयोग से इन छात्राओं को निरंतर प्रोत्साहित करने का प्रयास करती रहतीं हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्मृति विश्वकर्मा, पल्लवी मिश्रा, सलोनी पांडे, साक्षी शर्मा, नेहा दत्ता ,साक्षी सिंह, नंदिनी गुप्ता , कंचन कुमारी, अर्पिता प्रजापति, नेहा सिंह, राधा रौनियार, रंजना ,आशी सिंह ,रचना गुप्ता ,मनीषा सिंह ,सुमन , साक्षी शर्मा एव सलोनी पांडेय उपस्थित थी।

संजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्‍न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*

*“आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्‍न विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन”*

मथुरा /- आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा विवेक संगल जी के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा के निर्देशन में आज दिनाँक 01.11.2021 को विभिन्‍न विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा सुश्री सोनिका वर्मा की अध्यक्षता में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सायँ 03.00 बजे से खजानी इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित दक्ष इंस्टिट्यूट, मसानी, मथुरा पर किया गया। इस अवसर पर संस्थान की संचालिका श्रीमती शिप्रा राठी, स्थायी लोक अदालत की सदस्या सुश्री प्रतिभा शर्मा, आर.सी.ए. गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीति जौहरी, लेक्चरार राज खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री सोनिका वर्मा द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया गया। कार्यकम को सम्बोधित करते हुए सचिव सुश्री सोनिका वर्मा ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया जिसमें मुख्यतः दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, सूचना का अधिकार क़ानून व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
स्थायी लोक अदालत की सदस्या सुश्री प्रतिभा शर्मा द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न से संरक्षण का अधिकार व साईवर कानून की जानकारी दी। आर.सी.ए की प्राचार्य डा. प्रीती जौहरी ने बालिकाओं से आह्वान किया कि बताये गये कानूनों का आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग अवश्य करें। लेक्चरार श्री राज खन्डेलवाल ने कहा कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है कि संस्थान आजादी के अमृत महोत्सव व विधिक जानकारी का हिस्सा बना।
संस्थान की संचालिका श्रीमती शिप्रा राठी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर सम्मानित करते हुए कहा कि विधिक सारक्षता कार्यक्रम की आज के युग में महती आवश्यकता है और समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।
इसी क्रम में आज मथुरा रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बूथ के माध्यम से पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा मथुरा जंक्शन पर उपस्थित यात्रियों तथा मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के अंदर बैठे हुए यात्रियों के समक्ष उपस्थित होकर विधिक जानकारी प्रदान की गई, विधिक जानकारी हेतु पम्प्लेट्स का वितरण किया गया तथा महिलाओं के कानूनी अधिकारों से संबंधित पोस्टर रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए गए।
सूचना विभाग के माध्यम से दो एल.ई.डी. वैन द्वारा दीपावली मेला में आने वाले जनमानस को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा के कार्यों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारीगण, पराविधिक स्वयंसेवकगण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों आदि के माध्यम से जनपद के विभिन्न ग्रामों, ग्राम पंचायतों, विकास खण्ड, तहसील, शहरी क्षेत्रों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर डोर टू डोर अभियान चलाया गया तथा विधिक जानकारी हेतु पम्पलेट्स का वितरण किया गया।
रिपोर्ट /- प्रताप सिंह

गोरखपुर मे आवास और दुकान मे विस्फोटक पदार्थ का भण्डारण

गोरखपुर मे आवास और दुकान मे विस्फोटक पदार्थ का भण्डारण

आगामी दीपावली/छठ पुजा त्यौहारों के सुरक्षा के दृष्टिगत बाजारों में पटाखो की बिक्री हेतु कतिपय व्यक्तियों द्वारा अवैध विस्फोटक पदार्थों की भण्डारण की सूचना विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने के कारण पटाखों के अवैध भण्डारण को रोकने हेतु *जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी कैण्ट, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज, प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल, प्रभारी निरीक्षक बेलीपार, प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल व राजस्व विभाग की संयुक्त रूप से टीम गठित की गयी थी । प्राप्त सूचना के क्रम में आज दिनांक 01.11.2021 को उपरोक्त टीम द्वारा सद्दन खाँ पुत्र बुद्धन खाँ निवासी म0नं0- 201, मियाँ बाजार दक्षिणी, बनकटी चक रोड, थाना कोतवाली, गोरखपुर के आवास व उसके पुत्र ओसामा खाँ की नखास स्थित दुकान की चेकिंग की गयी तो काफी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों का भण्डारण होना पाया गया है जिसकी वर्तमान समय में जिला प्रशासन द्वारा मौके पर जांच की जा रही है।
संजय कुमार की रिपोर्ट

कोर्ट में तारीख पर आई गर्भवती महिला का अचानक आया प्रसव, दिया बच्चे को जन्म*

*फिरोजाबाद अपडेट (LSJ)*

*कोर्ट में तारीख पर आई गर्भवती महिला का अचानक आया प्रसव, दिया बच्चे को जन्म

*सहयोग के लिए झाड़ियों में ले जाकर अन्य महिलाओ ने की पूरी सहायता*

*दहेज उत्पीडन के मामले में पुलिस पर कोई सुनवाई न करने का आरोप, इसलिये कोर्ट में डाला मुकदमा*

*अधिवक्ता अनुज चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुये बताया पूर्व में हुई पंचायत में इसके माता पिंता संग की गई थी बुरी तरह मारपीट*

*थाना शिकोहाबाद क्षेत्र वंशीधर निवासी महिला आरती जिसका ससुराल जसराना के मोहल्ला गाड़ीवान बताया गया*

*पूरी खबर देखें हमारे फेसबुक पेज लकी शर्मा जर्नलिस्ट पर*

*@Lucky Sharma Journalist*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

गोरखपुर मे आवास और दुकान मे विस्फोटक पदार्थ का भण्डारण आगामी दीपावली/छठ

गोरखपुर मे आवास और दुकान मे विस्फोटक पदार्थ का भण्डारण

आगामी दीपावली/छठ पुजा त्यौहारों के सुरक्षा के दृष्टिगत बाजारों में पटाखो की बिक्री हेतु कतिपय व्यक्तियों द्वारा अवैध विस्फोटक पदार्थों की भण्डारण की सूचना विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने के कारण पटाखों के अवैध भण्डारण को रोकने हेतु *जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी कैण्ट, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज, प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल, प्रभारी निरीक्षक बेलीपार, प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल व राजस्व विभाग की संयुक्त रूप से टीम गठित की गयी थी । प्राप्त सूचना के क्रम में आज दिनांक 01.11.2021 को उपरोक्त टीम द्वारा सद्दन खाँ पुत्र बुद्धन खाँ निवासी म0नं0- 201, मियाँ बाजार दक्षिणी, बनकटी चक रोड, थाना कोतवाली, गोरखपुर के आवास व उसके पुत्र ओसामा खाँ की नखास स्थित दुकान की चेकिंग की गयी तो काफी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों का भण्डारण होना पाया गया है जिसकी वर्तमान समय में जिला प्रशासन द्वारा मौके पर जांच की जा रही है।
संजय कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर मे चोरी व टप्पेबाजी के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर मे चोरी व टप्पेबाजी के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सोनम कुमार (आई0पी0एस0) पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व श्री विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में प्र0नि0 कोतवाली कल्यान सिंह सागर मय टीम के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 240/21 धारा 406,420, 411 भादवि व मु0अ0सं0 169/21 धारा 379,411 भादवि से संबंधित अभियुक्त को थाना क्षेत्र शास्त्री चौराहा नगर निगम गेट के पास से गिरफ्तार किया गया । उलेखनीय है कि दिनाँक 28.10.2021 को वादी जनपद महराजगंज के तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 240/2021 धारा 406,420 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त ने वादी के समक्ष बताया कि वादी द्वारा उसे रुपयो के लालच मे घटना के समय 500 रुपये बतौर पुरस्कार भी दिया गया था जब अभियुक्त द्वारा वादी को लालची प्रावृती का होना पाये जाने पर घटना को कारित किया गया । का0 देवेन्द्र यादव थाना राजघाट द्वारा अभियक्त का फोटो वादी मुकदमा को दिखाकर पहचान कराये जाने पर उक्त का0 को 1100 रुपया नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण निम्नवत है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. राघुवीर कुमार पुत्र तिलक कुमार निवासी लाल डिग्गी पार्क हरिजन बस्ती पुरानी जेल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 24 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान*- शास्त्री चौराहा नगर निगम गेट के पास
दिनांक 01.11.2021 समय 12.30 बजे
*विवरण बरामदगी* – घटना मे धोखा देकर देकर लिये गये रुपये 1700 नगद
*अभियुक्त राघुवीर कुमार का आपराधिक विवरण-*
मु0अ0सं0 240/21 धारा 406, 411, 420 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0 169/21 धारा 379, 411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 कल्यान सिंह सागरन – थाना कोतवाली, गोरखपुर ।
2.उ0नि0 दया शंकर यादव – थाना कोतवाली, गोरखपुर ।
3. का0 दुर्गेश सिंह – थाना कोतवाली, गोरखपुर ।
4. का0 शिवम राय – थाना कोतवाली, गोरखपुर ।
संजय कुमार की रिपोर्ट

आत्महत्या के दुष्प्रेरण व अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

आत्महत्या के दुष्प्रेरण व अपहरण के आरोप में वांछित अभियुक्त को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री अरुण कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी गोला श्री अंजनी कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक गोला श्री कृष्ण कुमार राणा के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री धर्मवीर सिंह द्वारा मय हमराह कर्मचारी के मु0अ0स0 413/2021 धारा 363/366/506 भादसं व मु0अ0स0 421/2021 धारा 306 भा0द0वि0 थाना गोला गोरखपुर मे वांछित चल रहे अभियुक्त श्रवण पुत्र भोला निवासी ग्राम गोपलापुर (चिलवा पुल के पास) थाना गोला गोरखपुर को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम पङौली के पास से समय करीब 08.25 बजे गिरफ्तारी करने मे सफलता हासिल की गयी । अभियुक्त उपरोक्त का चालान कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त-*
1. श्रवण पुत्र भोला निवासी ग्राम गोपलापुर चिलवा पुल के पास थाना गोला गोरखपुर

*थाने पर पंजीकृत अभियोग का विवरण –*
1.मु0अ0स0 413/2021 धारा 363/366/506 भादसं थाना गोला गोरखपुर
2.मु0अ0स0 421/2021 धारा 306 भा0द0सं0 थाना गोला गोरखपुर

*गिरफ्तारी का समय व स्थान-*
दिनांक 01/11/2021 समय 08.25 बजे गिरफ्तारी का स्थान- पङौली थाना गोला जनपद गोरखपुर

*गिरफ्तारी टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार राणा
2. उ0नि0 धर्मवीर सिंह
3.हे0का0 अंगद प्रेमी
4.आरक्षी दीपक कुमार
5.आरक्षी पिकेश गुप्ता
6.आरक्षी आशुतोष यादव
संजय कुमार की रिपोर्ट

गोरखपुर मे त्यौहारों के बाबत यातायात नियंत्रण हेतु अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया गोरखपुर में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने और बाज़ार में आ रही भीड़ के दृष्टिगत 10 अतिरिक्त उपनिरीक्षक, 50 अतिरिक्त आरक्षियों को नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस लाइन से लगाया गया है ।

गोरखपुर मे त्यौहारों के बाबत यातायात नियंत्रण हेतु अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया
गोरखपुर में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने और बाज़ार में आ रही भीड़ के दृष्टिगत 10 अतिरिक्त उपनिरीक्षक, 50 अतिरिक्त आरक्षियों को नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस लाइन से लगाया गया है ।

जनपद के सभी पुलिस अधिकारी भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगेंऔर दिवाली तक सभी को फ़ील्ड में रहने को निर्देशित किया गया है ।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* द्वारा भी नगर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था तथा नगर क्षेत्र में स्थापित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । ट्रैफ़िक नियंत्रण कक्ष को निरीक्षण करते समय वहाँ लगे CCTV कैमरा में रुस्तमपुर चौराहे पर तैनात यातायात नियंत्रण में लापरवाही बरतते हुए HC TP जितेंद्र और CTP राजेंद्र नज़र आए जिस पर उन्हें कंट्रोल रूम से चौराहे पर लगे PA सिस्टम के जरिये सचेत किया गया और उनका OR में दंडित करने के लिए निर्देशित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने आज रुस्तमपुर ,शास्त्री चोराहा , बेतियाहता, छात्रसंघ,असुरन, मोहाद्दीपुर, पादरी चोक, ख़ज़ांची चोरहा इत्यादि का भ्रमण कर तैनात फ़ोर्स से वार्ता की गयी और हाल चाल जान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

गोरखपुर से संजय कुमार की रिपोर्ट